Rechercher dans ce blog

Monday, February 7, 2022

संसद में मोदी की स्पीच: लताजी को याद कर भावुक हुए; राहुल का बिना नाम लिए बोले- कुछ लोग अपने सांसदों को फंसा... - Dainik Bhaskar

नई दिल्ली6 घंटे पहले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर संसद में हुई बहस का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमक बरसे। पीएम एक तरफ जहां लता मंगेशकर को याद कर भावुक हुए, वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लिए बिना खूब चुटकी ली।

पीएम ने संसद में हुई बहस का जवाब स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने से शुरू किया। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी बात बतान से पहले, कल जो घटना घटी, उसके लिए दो शब्द जरूर कहना चाहूंगा। देश ने आदरणीय लता दीदी को खो दिया।

इतने लंबे कालखंड तक जिनकी आवाज ने देश को मोहित किया, देश को प्रेरित भी किया, देश को भावनाओं से भर दिया।' पीएम ने कहा कि लता दीदी ने अहर्निश देश की सांस्कृतिक एकता की मसाल जलाए रखी। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।

राहुल की गैर मौजूदगी पर मोदी का तंज
जब प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में बोल रहे थे, उस समय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे। इस पर मोदी ने तंज कसते हुए कहा- कुछ लोग बोलकर भाग जाते हैं, झेलना इन बेचारों (कांग्रेस के अन्य नेताओं) को पड़ता है। (इस पर सत्ता पक्ष के सांसद हंसने लगे।)

अंध विरोध को लोकतंत्र का अनादर बताया
इसके पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा था कि देश को 'शहंशाह' की तरह चलाने की कोशिश हो रही है। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आलोचना को जीवंत लोकतंत्र का 'आभूषण' और 'अंध विरोध' को लोकतंत्र का अनादर बताया।

दादा उम्र के इस पड़ाव पर भी बचपन का मजा लेते हैं
प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान कांग्रेस की तरफ से टोका-टोकी शुरू हुई, तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें रोका। इस पर PM ने चुटकी लेते हुए कहा, 'दादा उम्र के इस पड़ाव पर भी बचपन का मजा लेते हैं।'

इसके बाद दोबारा टोके जाने पर वे कांग्रेस लीडर अधीर रंजन चौधरी से बोले- आपने अपना CR सुधार लिया है। इस सत्र से आपको कोई नहीं निकालेगा। मैं आपको गारंटी देता हूं। इसके बाद वे अधीर रंजन चौधरी से बोले- ये एक पल मेरे बिना नहीं बीता पाते, इसके जवाब में अधीर रंजन ने कहा- मोदी प्रधानमंत्री हैं, इसलिए उन्हें याद किया जाता है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


संसद में मोदी की स्पीच: लताजी को याद कर भावुक हुए; राहुल का बिना नाम लिए बोले- कुछ लोग अपने सांसदों को फंसा... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...