Rechercher dans ce blog

Saturday, March 19, 2022

Bihar Politics: मुकेश सहनी के प्रति जीतन राम मांझी ने दिखाया 'प्रेम', समर्थन में उतरे, कहा- - ABP न्यूज़

गयाः बिहार में एक सीट पर उपचुनाव होने वाला है और इसको लेकर एनडीए (NDA) में बवाल मचा है. इस एक सीट के लिए बीजेपी और मुकेश सहनी की पार्टी में आर-पार की लड़ाई हो रही है. बीजेपी ने बोचहां से बेबी कुमारी को टिकट देकर इस बात की घोषणा कर चुकी है कि वो किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाली नहीं है. इधर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मुकेश सहनी के प्रति प्रेम दिखाया है.

गया के महकार स्थित अपने पैतृक आवास पर सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि मुकेश सहनी ने जब यूपी विधानसभा में 53 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी तो हमें पहले ही आशंका हो चुकी थी. सहनी ने मुझे बताया था कि वो बीजेपी की मदद से चुनाव लड़ रहे हैं. वह सोच रहे थे कि बीजेपी की तरफ से आग्रह किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें यूपी चुनाव में हार मिली. 

यह भी पढ़ें- Bihar News: 'सेनारी नरसंहार' में मारे गए लोगों को MP विवेक ठाकुर ने बताया 'शहीद', ट्वीट कर कही बड़ी बात

'बीजेपी का अंदरूनी मामला'
बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की ओर से बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाए जाने पर मांझी ने कहा कि यह परंपरा है कि जिस पार्टी के प्रतिनिधि की मृत्यु होती है टिकट उसी पार्टी के उम्मीदवार को दिया जाता है. बीजेपी ने यह परंपरा तोड़कर अपनी पार्टी के उम्मीदवार को टिकट दिया. यह बीजेपी का अंदरूनी मामला है. शायद यूपी चुनाव के बाद दोनों के बीच कटुता बढ़ी है जिसका परिणाम बोचहां में देखने को मिल रहा है. जीतन राम मांझी ने बताया कि एनडीए में कोई खटपट नहीं है. एनडीए में बीजेपी बहुसंख्यक है, इसलिए वह जो फैसला लेगी उसके साथ सब रहेंगे.

बता दें कि बोचहां विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है. बीजेपी ने अपने पार्टी की उम्मीदवार बेबी कुमारी को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है. मुकेश सहनी भी अपनी पार्टी से उम्मीदवार उतारने वाले हैं. क्योंकि इस सीट से पहले उनकी ही पार्टी के विधायक थे. मुसाफिर पासवान के बेटे को टिकट दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Bihar News: बोचहां सीट पर BJP ने क्यों उतारा कैंडिडेट? पार्टी ने बताई वजह, मुकेश सहनी के बारे में बड़ा बयान देकर खोला पोल

Adblock test (Why?)


Bihar Politics: मुकेश सहनी के प्रति जीतन राम मांझी ने दिखाया 'प्रेम', समर्थन में उतरे, कहा- - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...