स्टोरी हाइलाइट्स
- मोदी बोले- 3.2 लाख करोड़ का निवेश करेगा जापान
- 'जापान संग आर्थिक साझेदारी और ज्यादा मजबूत हुई'
जापान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पीएम नरेंद्र मोदी संग अहम मुलाकात पूरी हो चुकी है. उस बातचीत में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. निवेश पर मंथन हुआ, रिश्ते मजबूत करने पर जो रहा और कोरोना से उबरने को लेकर रणनीति बनाई गई.
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत-जापान के बीच जारी आर्थिक साझेदारी और ज्यादा मजबूत हो गई है. जापान भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है. भारत-जापान मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर 'वन टीम-वन प्रोजेक्ट' के रूप में काम कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने इस बात का भी जिक्र किया कि जापान के प्रधानमंत्री उनके पुराने दोस्त हैं. उन्होंने बताया कि जब फुमियो किशिदा जापान के वित्त मंत्री हुआ करते थे, तब उन्होंने उनसे मुलाकात की थी. ऐसे में मोदी मानते हैं कि भारत-जापान की साझेदारी सिर्फ दो देशों के लिए जरूरी नहीं है बल्कि इससे Indo-Pacific क्षेत्र और पूरे विश्व के स्तर पर भी शांति, विकास और स्थिरता मिलेगी.
बातचीत के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना का मुद्दा भी उठाया था. उन्होंने कहा कि विश्व अभी भी Covid-19 और उसके दुष्प्रभावों से जूझ रहा है. वैश्विक Economic recovery की प्रक्रिया में अभी भी अडचनें आ रही हैं. Geo-political घटनाएं भी नई चुनौतियां प्रस्तुत कर रही हैं.
अब जिस बैठक में पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर रोशनी डाली है, उसी बैठक में जापान के प्रधानमंत्री ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि रूस का यूक्रेन पर हमला करना गंभीर मामला है. इस एक घटना ने अंतरराष्ट्रीय नियमों को हिला कर रख दिया है. बलपूर्वक किए जा रहे किसी भी बदलाव को हमे रोकना चाहिए. हर कीमत पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन होना चाहिए. अब क्या पीएम मोदी ने भी रूस-यूक्रेन पर कोई बात की है या नहीं, इसको लेकर अभी तक पीएमओ की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
वैसे इससे पहले जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर बात की है उन्होंने हमेशा कूटनीति के जरिए समाधान पर जोर दिया है. उनके मुताबिक सिर्फ बातचीत के जरिए ही कोई हल निकाला जा सकता है. उनकी तरफ से सलाह दोनों पुतिन और जेलेंस्की को दी गई है.
ये भी पढ़ें
जिस बुलेट ट्रेन को बनाने में जापान कर रहा मदद, PM Modi ने दिया उस पर अपडेट - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment