MP News: फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) में IAS नियाज खान (IAS Niyaz Khan) के ट्वीट के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की भी एंट्री हो गई है. नियाज खान ने फिल्म से कमाए गए पैसों को कश्मीरी ब्राह्मण बच्चों और उनके लिए घरों के निर्माण में डोनेट करने की मांग की. जिस पर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा कि 25 मार्च को भोपाल (Bhopal) आ रहा हूं, अपना अपॉइंटमेंट दीजिए. हम मिलकर बातचीत करते है कि आपकी आईएएस की पावर मुझे कैसे मदद करती है.
क्या था आईएएस का ट्वीट
मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस नियाज खान ने 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर फिर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म की कमाई से कश्मीरी ब्राह्मण की मदद जाए, ये एक महान दान होगा. कश्मीर फाइल्स की कमाई 150 करोड़ तक पहुंची. लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है. मैं फिल्म निर्माता का सम्मान करूंगा कि वह सारी कमाई ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके लिए घरों के निर्माण में स्थानांतरित कर दें.
क्या दिया जवाब
नियाज खान के ट्वीट पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर जवाब दिया है. विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है कि 25 मार्च को भोपाल आ रहा हूं, अपना अपॉइंटमेंट दीजिए. हम मिलकर बातचीत करते हैं कि आपकी आईएएस की पावर मुझे कैसे मदद करती है. हमें मिलकर अपने विचार जरूर एक दूसरे को बताना चाहिए.
ओवैसी पर क्या बोले
इसके अलावा द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर असदुद्दीन ओवैसी की चुप्पी पर नियाज खान ने उन्हें घेरा है. ट्वीट कर लिखा है कि ओवैसी जी इस मुद्दे पर चुप हैं, कृपया केवल चुनाव के दौरान ही नहीं, मानवीय मुद्दों पर भी बोलें. हमें हिंदू भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक मजबूत देश बनाना है. अरब हमारा मॉडल नहीं है. भारत हमारा मॉडल है. यह भूमि हमारी मातृभूमि है.
ये भी पढ़ें-
The Kashmir Files: ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर IAS नियाज खान के ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री का जवाब, - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment