स्टोरी हाइलाइट्स
- UPSC की तैयारी कर रही है पीड़िता
- महिला ने मारपीट का भी आरोप लगाया
दिल्ली के तिमारपुर इलाके में एक छात्रा ने साहित्य अकादमी अवार्ड विनर पर रेप का आरोप लगाया है. छात्रा की शिकायत पर तिमारपुर थाने की पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. 32 साल की पीड़िता उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली है.
पुलिस को दी गई शिकायत में छात्रा ने बताया है कि वह पिछले 10 साल से दिल्ली के मुखर्जी नगर में किराए पर रह रही है. वह यहां UPSC की तैयारी कर रही है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर पिछले 10 सालों से लेखक नीलोत्पल मृणाल मेरा रेप कर रहे हैं. पीड़िता ने तिमारपुर थाने में पिछले महीने 6 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी.
10 साल पहले फेसबुक से हुई थी जान-पहचान
पीड़िता के मुताबिक, करीब 10 साल पहले उसकी जान-पहचान झारखंड के लेखक नीलोत्पल मृणाल से फेसबुक के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और फिर मुलाकात भी होने लगी. पीड़िता का आरोप है कि साल 2013 में वह AIIMS अस्पताल में आंखों का इलाज कराने गई थी. इलाज के बाद लौटने में देर होने पर नीलोत्पल ने मुझे डांटा. जब मैं रोने लगी तो उसने चुप कराने के बजाए मेरे साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए देता रहा शादी का झांसा
पीड़िता ने बताया कि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए नीलोत्पल मृणाल मुझे शादी का झांसा देता रहा. वो लगातार शादी को लेकर बहाने बनाता रहा. पीड़िता का आरोप है कि पिछले साल उसके व्यवहार में अचानक बिल्कुल बदलाव आ गया और वो उस से दूरी बनाने की कोशिश करने लगा. वह अपना मोबाइल देकर कुछ दिन में लौटने की बात कह कर चला गया. इस दौरान उसके मोबाइल फोन से पता चला कि कई लड़कियों से उसके रिश्ते हैं.
आरोपी लेखक पर एक तलाकशुदा महिला पुलिस अधिकारी से शादी करने का आरोप भी है. जब लड़की ने FIR दर्ज कराने की बात की तो लेखक ने महिला पुलिस अधिकारी से उसके पिता के पास फोन कराकर धमकी भी दी और ब्लैकमेल करने लगा.
ये भी पढ़ें
दिल्ली: साहित्य अकादमी अवॉर्ड विनर नीलोत्पल मृणाल पर रेप का आरोप, पीड़िता बोली- पुलिस से धमकी भी दिलवाई - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment