Reactions on Rakesh Jhunjhunwala Death: शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. वह 52 साल के थे. झुनझुनवाला पिछले कुछ दिनों से खराब सेहत से जूझ रहे थे. कल ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कहा जा रहा है कि उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
राकेश झुनझुनवाला की मौत से जहां शेयर बाजार में शोक की लहर दौड़ गई है तो वहीं, राजनीतिक गलियारे में उनके दुनिया छोड़ने पर आंखें नम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई सियासी दिग्गजों ने झुनझुनवाला की मौत पर शोक जताया है. लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
पीएम मोदी ऐसे जताया दुख
पीएम मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के साथ वाली एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ''राकेश झुनझुनवाला कभी हार न मानने वाले थे, जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं. भारत की तरक्की के लिए वह बहुत जज्बाती थे. उनका जाना दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. शांति.''
Rakesh Jhunjhunwala was indomitable. Full of life, witty and insightful, he leaves behind an indelible contribution to the financial world. He was also very passionate about India’s progress. His passing away is saddening. My condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/DR2uIiiUb7
— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2022
अमित शाह और नितिन गडकरी ने शोक संवेदना में ये लिखा
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, ''राकेश झुनझुनवाला जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है. उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. शांति शांति.''
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, ''एक बहुत अच्छे निवेशक, व्यापारी और व्यापार धुरंधर राकेश झुनझुनवाला के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. वह भारत की विकास गाथा का हिस्सा रहे हैं और उभरते हुए निवेशकों के लिए एक प्रेरणा हैं. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, शांति.''
निर्मला सीतारमण ने यह कहा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिखा, ''राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे. निवेशक, बेधड़क जोखिम लेने वाले, स्टॉक मार्केट को महारत के साथ समझने वाले, संवाद में स्पष्ट- खुद में एक नेता, हमारे बीच कई यादगार सप्रेम मुलाकातें रहीं. उन्हें भारत की ताकत और क्षमताओं में दृढ़ विश्वास था. उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.''
जेपी नड्डा ने जताया दुख
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, ''दिग्गज निवेशक, व्यापार धुरंधर और स्टॉक व्यापारी राकेश झुनझुनवाला के सुबह हुए निधन की भयानक खबर से दुखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और प्रभु राम उनके परिवार के सदस्यों और चाहने वालों को इस दुख को झेलने की शक्ति दें. ओम शांति.''
वीरेंद्र सहवाग ने यह लिखा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धुरंधर बल्लेबाद वीरेंद्र सहवाग ने राकेश झुनझुनवाला की मौत पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''दलाल स्ट्रीट के बिग बुल के रूप में एक युग का अंत. राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया. उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदना हैं. ओम शांति.''
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा समेत कई दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. हर क्षेत्र के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें
राकेश झुनझुनवाला के निधन से नम हुई आंखें, पीएम मोदी से अमित शाह तक, सियासी दिग्गज - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment