Rechercher dans ce blog

Tuesday, November 29, 2022

Aaj ka Panchang, 30 November 2022: आज बुधवार को बन रहे हैं ये शुभ मुहूर्त, करें कोई भी शुभ कार्य - News24 Hindi

Aaj ka Panchang, 30 November 2022: आज बुधवार को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है। यह तिथि 9.00 बजे तक रहेगी, उसके बाद अष्टमी आरंभ होगी। आज सुबह 7.11 बजे तक धनिष्ठा तथा अगले दिन (1 दिसंबर 2022 को) सुबह 6.13 बजे तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा। चन्द्रमा पूरे दिन कुंभ राशि में रहेगा। आज सूर्योदय सुबह 6.55 बजे होगा तथा सूर्यास्त का समय शाम 5.23 बजे रहेगा। चन्द्रोदय 12.48 बजे होगा और चन्द्रास्त 24.11 बजे होगा।

आज का पंचांग इस प्रकार रहेगा (Aaj ka Panchang)

शक संवत – 1944
विक्रम संवत – 2079
कलि संवत – 5123
मास – मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष

यह भी पढ़ेंः Love Life Rashifal: वर्ष 2023 में ऐसी रहेगी सभी राशियों की लव लाइफ, जानिए किसमें क्या खास है?

शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)

आज पंचांग (Aaj ka Panchang) के अनुसार  दुष्ट मुहूर्त दोपहर 11.48 बजे से 12.30 बजे तक रहेगा। कुलिक योग दोपहर 11.48 बजे से 12.30 बजे तक तथा कंटक योग दोपहर 2.35 बजे से 3.17 बजे तक रहेगा। आज कालवेला/ अर्द्धयाम दोपहर 4.00 बजे से 4.41 बजे तक रहेगा। यमघण्ट योग सुबह 9.00 बजे से 9.42 बजे तक तथा यमगंड सुबह 8.13 बजे से 9.32 बजे तक रहेगा। आज राहुकाल दोपहर 12.09 बजे से दोपहर 1.28 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित है।

यह भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर से निकलते ही दिखें ये पक्षी तो हर कार्य में मिलेगी कामयाबी

आज का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya)

आज सुबह 6.55 बजे से 9.32 तक क्रमशः लाभ और अमृत के चौघड़िया रहेंगे। इसके बाद सुबह 10.51 बजे से दोपहर 12.09 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। दोपहर 4.05 बजे से 5.23 बजे तक लाभ, एवं सायं 7.05 से 10.28 बजे तक क्रमशः शुभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। इन चौघड़ियों में राहुकाल को टाल कर सभी शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

Adblock test (Why?)


Aaj ka Panchang, 30 November 2022: आज बुधवार को बन रहे हैं ये शुभ मुहूर्त, करें कोई भी शुभ कार्य - News24 Hindi
Read More

सबसे बड़े मुस्लिम देश के उलेमाओं को दिल्ली बुलाया और जिहाद-आतंकवाद पर कह दी बड़ी बात, NSA डोभाल के मन में चल क्या रहा है? - Navbharat Times

Monday, November 28, 2022

'कश्मीर फ़ाइल्स' को 'भद्दा और प्रोपेगेंडा' बताने वाले नदाव लपिड कौन हैं? - BBC हिंदी

नदाव लपीड

इमेज स्रोत, PIB

गोवा में 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह (आईएफ़एफ़आई) में तब एक बड़ा विवाद पैदा हो गया जब फ़ेस्टिवल के ज्यूरी चेयरमैन इसराइली फ़िल्म मेकर नदाव लपिड ने 'कश्मीर फ़ाइल्स' को 'प्रोपेगेंडा और भद्दा' क़रार दिया.

सोमवार को 53वें इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल ऑफ़ इंडिया का समापन समारोह था और चुनी हुई फ़िल्मों की घोषणा से पहले नदाव लपिड को मंच पर बुलाया गया.

लपीड ने कहा, "हमने डेब्यू कंपटीशन में सात फ़िल्में और इंटनेशनल कंपटीशन में 15 फ़िल्में देखीं. इनमें 14 फ़िल्में सिनेमैटिक क्वालिटी की थीं और इन्होंने बहुत शानदार बहस छेड़ी. 15वीं फ़िल्म 'कश्मीर फ़ाइल्स' को देख हम सभी विचलित और हैरान थे. यह एक प्रोपेगैंडा और अश्लील फ़िल्म जैसी लगी. जो कि इस तरह के प्रतिष्ठित फ़िल्म फ़ेस्टिवल के कलात्मक कंपटीशन के अयोग्य थी."

अपने भाषण में उन्होंने कहा, "इस मंच से खुलकर अपनी भावनाएं साझा करते हुए मैं पूरी तरह खुद को सहज पा रहा हूं. क्योंकि इस फ़ेस्टिवल की आत्मा गंभीर बहस को निश्चित रूप से स्वीकार कर सकती है, जोकि कला और ज़िंदगी के लिए ज़रूरी है."

अपना भाषण शुरू करने से पहले लपिड ने कहा कि वो आम तौर पर लिखित भाषण नहीं देते हैं, लेकिन इस बार वो 'लिखा हुआ भाषण पढ़ेंगे क्योंकि वो सटीकता' के साथ अपनी बात कहना चाहते हैं.

इस समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे.

समारोह से पहले अनुराग ठाकुर ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं अच्छी से अच्छी फ़िल्में देखना पसंद करता हूं और अच्छी से अच्छी फ़िल्में बनें इसका प्रयास करता हूं."

काशमीर फ़ाइल्स

इमेज स्रोत, @ANUPAMPKHER

सोशल मीडिया पर हंगामा

लपिड के भाषण को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

ज्योत जीत नाम के एक यूज़र ने ट्वीट किया है, "उनकी टिप्पणी, जेनोसाइड के पीड़ितों का अपमान है और भारतीयों की भावनाएं आहत करने वाली है."

टीआरएस के सोशल मीडिया कन्वीनर वाई सतीश रेड्डी ने ट्वीट कर कहा है, "वैश्विक स्तर पर भारत के ब्रांड को धूमिल करने में बीजेपी सफल हो गई."

कौन हैं नदाव लपिड?

नदाव लपिड इसराइली फ़िल्म मेकर हैं और उन्हें ज्यूरी का चेयरमैन बनाया गया था.

1975 में इसराइल के शहर तेल अवीव में पैदा हुए नदाव लपिड ने तेल अवीव यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र की पढ़ाई की है. सैन्य सेवा में जाने के बाद लपिड कुछ समय के लिए पेरिस चले गए थे.

बाद में लपिड ने इसराइल वापस लौटकर यरूशलम के फ़िल्म एंड टेलीविजन स्कूल से डिग्री ली.

गोल्डन बीयर और कान ज्यूरी प्राइज हासिल करने वाले लपिड की चर्चित फ़िल्मों में पुलिसमैन, किंडरगार्टन टीचर शामिल हैं.

अपने बयानों से हमेशा विवाद में रहने वाले विवेक अग्निहोत्री ने 'कश्मीर फ़ाइल्स' को डायरेक्ट किया है, जिसमें अनुपम खेर ने मुख्य भूमिका निभाई है. मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी भी इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं.

कश्मीर फाइल्स का पोस्टर

इमेज स्रोत, The Kashmir Files

'कश्मीर फ़ाइल्स' अपने रिलीज़ से ही विवादों के घेरे में रही है और कई फ़िल्म क्रिटीक इसे प्रोपेगैंडा फ़िल्म क़रार दे चुके हैं.

यह फ़िल्म कथित रूप से 1990 के दशक में कश्मीर पंडितों के पलायन और हत्याओं पर आधारित है.

यह फ़िल्म 11 मार्च को रिलीज़ हुई है. कई थियेटरों में फ़िल्म हाउसफ़ुल रही. देश के चार राज्यों ने फ़िल्म को टैक्स-फ्री घोषित कर दिया.

संयोग से ये चारों राज्य (हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात) बीजेपी शासित हैं.

दावा ये भी है कि इस साल रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों में इसने सबसे अधिक कमाई की.

रिलीज़ के एक दिन बाद ही तब विवाद पैदा हो गया जब विवेक अग्निहोत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर वायरल हो गयी.

फ़िल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर किया जिसे विवेक अग्निहोत्री ने रि-ट्वीट किया था.

Adblock test (Why?)


'कश्मीर फ़ाइल्स' को 'भद्दा और प्रोपेगेंडा' बताने वाले नदाव लपिड कौन हैं? - BBC हिंदी
Read More

चीन में जिनपिंग के खिलाफ विरोध की आवाज, एक साल में 22 बार सड़क पर उतरी जनता - Aaj Tak

शी जिनपिंग के चीन में जनता के पास विरोध करने के कोई अधिकार नहीं होते हैं. आंख बंद कर हर बात को मानना, कभी किसी बात पर विरोध दर्ज ना करवाना, चीन की राजनीति में लोगों से सिर्फ इसी रवैये की उम्मीद की जाती है. लेकिन समय के साथ चीन की जनता जागरूक भी हुई है और अपने अधिकारों के प्रति सजग भी. कोरोना काल में तो जमीन पर लोग अपनी ही सरकार के खिलाफ सक्रिय हो गए हैं. पहली बार राष्ट्रपति भी निशाने पर आ रहे हैं और वहां की सरकार पर भी सवाल दागे जा रहे हैं.

आंकड़े बताते हैं कि अकेले 2022 में ही 22 ऐसे मौके सामने आए हैं जब चीन सरकार के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. ज्यादातर मौकों पर सरकार की कोरोना नीति को लेकर प्रदर्शन किए गए. जीरो कोविड पॉलिसी कई लोगों को समझ से परे लग रही है, इस समय क्योंकि मामले भी फिर विस्फोटक रफ्तार से बढ़ने लगे हैं, ऐसे में गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. सरकार जरूर इन विरोध प्रदर्शन को स्वीकार करने से मना करती है. कई मौकों पर तो इन्हें छिपाने की भी पूरी कोशिश की जाती है, लेकिन इसी साल 22 ऐसे मामले सामने आ गए हैं जहां शी जिनपिंग को भी जनता ने आईना दिखाने का काम किया है

1 जून, 2022

चीन के सनहे में कई लोगों ने सड़क पर उतर सरकार की कोरोना नीति का विरोध किया था. चीन में क्योंकि सख्त लॉकडाउन लगा रहा, इस वजह से लोग काम करने के लिए बीजिंग में भी एंट्री नहीं ले पा रहे थे. गुस्सा इतना ज्यादा था कि सड़क पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हो गई थी. बाद में सरकार को ही नियमों में छूट देनी पड़ी.

5 जून, 2022

इसी तरह पांच जून को भी Guang में चीन की कोरोना नीति को लेकर लोगों का आक्रोश देखने को मिला था. हिंसक प्रदर्शन तक शुरू हो गए थे. तब मांग की गई थी कि उन्हें खुला छोड़ दिया जाए, उन पर लगाई जा रहीं पाबंदियों को खत्म किया जाए. वहां भी सरकार को ही लोगों के सामने झुकना पड़ा था और कुछ पाबंदियों से मुक्ति देनी पड़ी.

13 जून, 2022

शंघाई में हुए विरोध प्रदर्शन से व्यापार पर काफी असर पड़ा था. इसी वजह से Qipu Road पर कई व्यापारियों ने सरकार को घेरने का काम किया था. तब सड़क पर उतर मांग की गई थी रेंट को कम किया जाए. लेकिन उनकी मांग मानने के बजाय तब पुलिस ने उन पर बल का इस्तेमाल किया था और मार्च को रोकने का काम किया गया.

6 अगस्त, 2022

कोरोना की वजह से Hainan में लॉकडाउन लगा हुआ था. कई लोग जो एयरपोर्ट पर थे, वे वहीं पर फंस गए. उनकी तरफ से प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. तब पुलिस मौके पर पहुंची थी. सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया कि लोगों को फ्री में खाना दिया जाएगा और रहने की व्यवस्था भी की जाएगी.

4 अक्टूबर, 2022

Yunnan Xishuangbanna Airport पर एक ऐसी स्थिति पैदा हो गई थी जहां पर यात्रियों को फ्लाइट में चढ़ने का ही मौका नहीं मिला. उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया. कारण ये था कि सरकार की तरफ ऐन मौके पर कोरोना से जुड़े कुछ नियम बदल दिए गए. इस वजह से वहां पर लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, पुलिस को भी मौके पर पहुंच कुछ लोगों को हिरासत में लेना पड़ा.

16 अक्टूबर, 2022

बीजिंग के Sitong Bridge पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया गया था. एक युवक ने खुलकर अपनी आवाज बुलंद की थी. उसके बाद उस युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई जिस वजह से चीन के अलग-अलग इलाकों में उस लड़के के समर्थन में प्रदर्शन शुरू हो गए. इसी तरह Shaanxi में सुबह के वक्त चार अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किए गए. बैनरों के जरिए कहा गया कि जिपनिंग तुम्हारे पिता चाहते हैं कि तुम इस स्टेशन पर उतर जाओ.

इसी तरह चीन में समय-समय पर कई और विरोध प्रदर्शन देखने को मिले. शी जिनपिंग के लिए ये स्थिति असहज बन सकती है क्योंकि आज से पहले उनके खिलाफ कोई भी आवाज बुलंद नहीं करता था, लेकिन अब वहां के नागरिक ही उनकी नीतियों के खिलाफ खुलकर बोलने लगे हैं.

(बिदिशा साहा की खबर)
 

Adblock test (Why?)


चीन में जिनपिंग के खिलाफ विरोध की आवाज, एक साल में 22 बार सड़क पर उतरी जनता - Aaj Tak
Read More

'धर्म का प्रचार करना एक मौलिक अधिकार, लेकिन...', धर्मांतरण पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम - ABP न्यूज़

Sunday, November 27, 2022

कांग्रेस की यात्रा में युवकों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे: राहुल बोले- बुलाओ उन्हें तो भाग गए - Dainik Bhaskar

इंदौर9 मिनट पहले

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुई। सांवेर रोड मॉडर्न चौराहे के पास यात्रा में 2 युवकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। राहुल गांधी रुके और कहा- बुलाओ उन्हें। तब तक दोनों युवक भाग चुके थे।

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक बड़ा गणपति से यात्रा जिंसी चौराहा से किला मैदान होते हुए मरीमाता चौराहे पहुंचेगी। इसके बाद यात्रा विधायक संजय शुक्ला के घर के सामने से होते हुए बाणगंगा से होते लवकुश चौराहा जाएगी। लवकुश चौराहे से अरविंदो हॉस्पिटल होते हुए चौराहे से आगे विधायक संजय शुक्ला के फॉर्म हाउस पर लंच ब्रेक के लिए रुकेगी। रविवार को भारत जोड़ो यात्रा महू-राऊ के रास्ते इंदौर पहुंची थी। सोमवार को यात्रा सांवेर में नाइट स्टे करेगी।

अपडेट्स...

- राहुल गांधी का पहला पड़ाव पूरा हुआ। सांवेर रोड पर पेट्रोल पंप पर रुकी यात्रा। कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे।

- राहुल गांधी रेवती रेंज पर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों से मिले।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर में बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुई। यात्रा ने रास्ते में होटल मेरी मर्जी पर टी ब्रेक लिया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर में बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुई। यात्रा ने रास्ते में होटल मेरी मर्जी पर टी ब्रेक लिया।

इंदौर के अरविंदो अस्पताल के सामने भारत जोड़ो यात्रा का ड्रोन से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

इंदौर के अरविंदो अस्पताल के सामने भारत जोड़ो यात्रा का ड्रोन से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी इन खबरों से भी गुजर लाइए

इंदौर के राजबाड़ा पर राहुल की सभा

एमपी की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर में राहुल गांधी का फोकस व्यापारियों और उनसे जुड़े मुद्दों पर रहा। उन्होंने राजबाड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती है, वो काम इन दोनों पॉलिसियों कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें

महू में राहुल गांधी का शायराना अंदाज

इंदौर के महू में राहुल गांधी ने एक बार फिर से RSS और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि RSS और बीजेपी के लोग पीछे से संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि सामने से ऐसा करने की उनमें हिम्मत नहीं है। ये डर, नफरत और हिंसा का माहौल पैदा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में कहा कि - मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते। डरने वाले कभी मोहब्बत नहीं करते... पूरी खबर पढ़ें...

जब राहुल गांधी ने थामा संन्यासी का हाथ:डेढ़ किलोमीटर तक धर्म, अध्यात्म और शिव पर की लंबी बात

यूं तो राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा घेरे के अंदर तेज चाल से चल रहे है, लेकिन यात्रा के दौरान जब कभी कोई प्रशंसक या कार्यकर्ता उनसे मिलने या फोटो खिंचवाने की जिद करता है तो वे कभी-कभार मान भी जाते है। मोरटक्का से बड़वाह के बीच यात्रा के दौरान पीले कपड़े पहने एक संन्यासी को राहुल ने न सिर्फ सुरक्षा घेरे के अंदर बुलाया, बल्कि काफी देर तक वे हाथ पकड़कर साथ में चलते रहे। इस तरह राहुल करीब एक से डेढ़ किमी तक उनके साथ चले। पूरी खबर पढ़ें...

वो 1 मिनट...जब राहुल गांधी भीड़ में घिरे:अचानक गाड़ी से उतरे, प्रियंका ने वापस बैठाया

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जब राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए जवानों को भारी मशक्कत करना पड़ी। राहुल गांधी अचानक कार से उतरे और भीड़ ने उन्हें घेर लिया। यही नहीं, एक शख्स भीड़ को चीरते हुए उनके नजदीक तक भी पहुंच गया। सिक्योरिटी ने उसे पीछे धकेला। 1 मिनट का यह वाकया वहां हुआ, जहां उनकी सभा सुरक्षा कारणों से रद्द कर दी गई थी। पूरी खबर पढ़ें...

ओंकारेश्वर में राहुल-प्रियंका ने की नर्मदा आरती:मां रेवा को चढ़ाई चुनरी; ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन

मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी ओंकारेश्वर पहुंचे। यहां वह नर्मदा आरती में शामिल हुए। राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी ने नर्मदा आरती की। राहुल गांधी ने मां नर्मदा को चुनरी भी चढ़ाई। दोनों भाई-बहन ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए। वे करीब 5 मिनट तक मंदिर में रहे। पूरी खबर पढ़ें...

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


कांग्रेस की यात्रा में युवकों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे: राहुल बोले- बुलाओ उन्हें तो भाग गए - Dainik Bhaskar
Read More

'मैं स्वार्थी नहीं हूं...' अखिलेश-शिवपाल के साथ आने की बात पर क्यों हंस पड़े मैनपुरी से BJP कैंडिडेट शाक्य - Navbharat Times

Haryana Panchayat Poll Results: सिरसा में INLD की बढ़त, AAP को भी सीटें, पंचकूला में बीजेपी को झटका - Jansatta

Haryana panchayat poll Results: पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने रविवार को हरियाणा के सिरसा जिले की 24 जिला परिषद सीटों में से 10 सीटों पर जीत हासिल की। जिले की छह सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत दर्ज की है। इनेलो ने कुल 74 सीटों पर चुनाव लड़ा था। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी ने अन्य जिलों में भी कुछ सीटों पर जीत हासिल की है।

इस बीच सत्तारूढ़ भाजपा को पंचकूला में झटका लगा है। जहां उसने जिला परिषद की सभी दस सीटों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा, लेकिन सभी हार गई। कुरुक्षेत्र के भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी भी अंबाला जिला परिषद के वार्ड-4 में निर्दलीय उम्मीदवार राजेश देवी से 236 मतों के अंतर से हार गईं।

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता अभय चौटाला के बेटे करण चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीता। उन्होंने हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को 699 मतों के अंतर से हराया। सिरसा में आप उम्मीदवार मनजीत कौर ने भी जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीता है। रविवार को 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के निर्वाचित सदस्यों के लिए हुए मतदान की मतगणना जारी है और परिणाम सामने आ रहे हैं।

हरियाणा में 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के चुनाव के लिए 22 नवंबर को हुए थे। वहीं 25 नवंबर को सभी ग्राम पंचायतों के पंचों और सरपंचों के चुनाव संपन्न हुए थे। रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने के साथ ही जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3081 सीटों के लिए नतीजे के रुझान आने भी शुरू हो गए थे। शुरुआती नतीजे में आम आदमी पार्टी के लिए अच्छे संकेत सामने आए हैं। अंबाला में कई सीट पर आप के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

सत्तारुढ़ बीजेपी (BJP) के लिए अच्छी नहीं रही शुरुआत

केंद्र और हरियाणा में सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी के लिए पंचायत चुनाव के शुरुआती नतीजे अच्छे नहीं रहे। मतगणना (Vote Counting) की शुरुआत में ही कई जिलों के कई वार्डों में भाजपा उम्मीदवारों की हार सामने आई। पंचकूला में जिला परिषद के 9 वार्डों में बीजेपी के उम्मीदवार हार गए। वहीं, हिसार के बीजेपी के विस्तारक सत्य रावल फतेहाबाद के वार्ड नंबर 5 से चुनाव हार गए। रेवाड़ी जिला परिषद के वार्ड नं 11 से कांग्रेस के समर्थन वाले उम्मीदवार मनीराम ने जीत दर्ज की।

EVM में खराबी को लेकर इंजीनियर्स तैनात

इससे पहले हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने शनिवार को कहा था कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी । उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा था कि रविवार को मतगणना में शामिल सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कोई खराबी पाई जाती है, तो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर स्थिति से निपटेंगे।

मतगणना केंद्रों ( Counting Stations) पर वीडियोग्राफी

धनपत सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतगणना केंद्र पर अधिकतम 14 मतगणना टेबल और न्यूनतम 10 मतगणना टेबल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पूरी मतगणना प्रक्रिया पर पुलिस और सामान्य पर्यवेक्षक पैनी नजर रख रहे हैं। इसके अलावा सभी मतगणना केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी की जा रही है।

Adblock test (Why?)


Haryana Panchayat Poll Results: सिरसा में INLD की बढ़त, AAP को भी सीटें, पंचकूला में बीजेपी को झटका - Jansatta
Read More

Maharashtra Bridge collapse: चंद्रपुर में रेलवे ब्रिज ढहा, 20 लोग घायल - Aaj Tak

[unable to retrieve full-text content]

Maharashtra Bridge collapse: चंद्रपुर में रेलवे ब्रिज ढहा, 20 लोग घायल  Aaj Tak
Maharashtra Bridge collapse: चंद्रपुर में रेलवे ब्रिज ढहा, 20 लोग घायल - Aaj Tak
Read More

Gujarat Election दो भाइयों से मिले PM नरेंद्र मोदी जनसभा में लेट आने की वजह सुनकर लोगों ने बजाई ताली.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Jagran NewsPublish Date: Sun, 27 Nov 2022 09:21 PM (IST)Updated Date: Sun, 27 Nov 2022 09:21 PM (IST)

भरूच, संकेत पारेख। गुजरात चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रही है। रविवार (27 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नेत्रंग में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधन करने के लिए पीएम मोदी थोड़ी देर से पहुंचे। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपनी देरी की वजह बताई। देरी की वजह जानने के बाद जनसभा में मौजूद सभी लोगों ने पीएम मोदी की तारीफ में ताली बजाई।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं यहां दो मिनट लेट हो गया, क्योंकि मैं दो आदिवासी भाइयों अवि और जय से मुलाकात करना चाहता था। बता दें कि अवि नौवीं और जय छठी कक्षा में पढ़ता है। इन दोनों भाइयों के माता-पिता की 6 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उस समय एक भाई की आयु 8 वर्ष तथा दूसरे की आयु दो साल होगी।

दिल्ली में बैठकर मैंने दोनों के लिए मुहैय्या करवाई कुछ सुविधाएं: पीएम मोदी

पीएम ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने दो बच्चों (अवि और जय) का एक वायरल वीडियो देखा था। इसमें वे दोनों एक-दूसरे की देखभाल करते हैं और आपस में मदद करते हुए जी रहे हैं। इनके माता व पिता का छह साल पहले निधन हो गया था। ये दोनों बदहाली में रहते हुए एक-दूसरे के सहायक बनकर जी रहे थे।

पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल से अवि व जय का जिक्र करते हुए उनकी मदद की बात कही थी। आज इन बच्चों के पास घर है, घर में टीवी, कंप्यूटर, पंखा आदि सब सुविधाएं हैं। उन्होंने बताया कि इन बच्चों में से एक को कलक्टर तो दूसरे को इंजीनियर बनना है।

एक कलेक्टर तो दूसरा भाई बनना चाहता है इंजीनियर 

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आज मैंने उनसे पूछा, अगर हम आपको वहां ले जाएं जहां आप पढ़ना चाहते हैं तो क्या करें। जिसके जवाब में एक बच्चा कहता है कि मुझे कलेक्टर बनना है, तो दूसरा कहता है कि मुझे इंजीनियर बनना है। जिन बच्चों के माता-पिता नहीं होते और 6 साल की उम्र में जीवन शुरू करते हैं, आज देश के प्रधानमंत्री के बगल में खड़े होने का सपना देखते हैं, मुझे भी खुद को ऐसा करने में मजा आता है। आज मुझे दोनों बच्चों से मिलने का सौभाग्य मिला।

यह भी पढ़ें: गुजरात के खेड़ा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाती है सवाल

यह भी पढ़ेंFact Check : छत्तीसगढ़ के कोरबा में घटी घटना की पुरानी खबर को अभी का समझकर किया गया वायरल

Edited By: Piyush Kumar

जागरण फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

Adblock test (Why?)


Gujarat Election दो भाइयों से मिले PM नरेंद्र मोदी जनसभा में लेट आने की वजह सुनकर लोगों ने बजाई ताली.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Saturday, November 26, 2022

बिहार: सारण में तेरहवीं का भोज खा रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 18 लोग जख्मी - Aaj Tak

बिहार (Bihar) के सारण में बड़ा हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार कार ने डेढ़ दर्जन लोगों को कुचल दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, सारण में तेरहवीं का भोज खा रहे 18 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. टक्कर मारने के बाद कार भी पलट गई. घटना में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें गंभीर चोट आई है. तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और एंबुलेंस बुलाई गई.

मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. बताया गया है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है. पुलिस कार चालक के बारे में जानकारी लगा रही है.

कार की टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त दुकान.

पहले मारी दुकान में टक्कर फिर लोगों को कुचला

घटना के चश्मदीदों ने बताया कि पहले तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे एक दुकान में टक्कर मारी. उसके बाद भोज खा रहे लोगों पर चढ़ गई. सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं सका.

(अधिक जानकारी ली जा रही है).

Adblock test (Why?)


बिहार: सारण में तेरहवीं का भोज खा रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 18 लोग जख्मी - Aaj Tak
Read More

Friday, November 25, 2022

पायलट के विरोध में किस हद तक जाएगा गहलोत गुट: विवाद बढ़ा तो विधानसभा भंग भी हो सकती है, आजाद से तुलना का जवा... - Dainik Bhaskar

जयपुर16 घंटे पहलेलेखक: गोवर्धन चौधरी

50 साल के राजनीतिक करियर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक नया रूप देखने को मिल रहा है। 2020 में पायलट खेमे की बगावत के बाद उन्होंने पहली बार अपने धुर विरोधी सचिन पायलट पर खुलकर हमला बोला है। इस हमले से राहुल गांधी की यात्रा के राजस्थान आने से 10 दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सियासी खींचतान का नया चैप्टर शुरू कर दिया है।

अब तक पायलट पर जो हमले गहलोत के समर्थक विधायक और मंत्री बोल रहे थे, अब खुद गहलोत ने उन पर मुहर लगा दी है। गहलोत ने समर्थक विधायकों की 25 सितंबर की बगावत को क्लीन चिट देकर खुद की सियासी लाइन को क्लीयर कर दिया है। इससे हाईकमान के फैसले पर भी सवालिया निशान लग गया है।

इस पूरे मामले के बाद राजस्थान के सियासी भविष्य को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं। आइए समझते हैं कि अब राजस्थान में सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा?...

गहलोत ने 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक के बहिष्कार के समर्थक विधायकों के कदम का पहली बार खुलकर समर्थन करके उसे पायलट के खिलाफ बगावत करार देकर नई लड़ाई का ऐलान कर दिया है। अब तक गहलोत बैठक के बहिष्कार पर नपा-तुला जवाब ही देते आए थे। अब गहलोत ने हाईकमान की राय के खिलाफ जाकर बागी तेवर दिखाने वाले विधायकों-मंत्रियों का खुलकर बचाव करने के साथ ही इस घटना के बाद हुए फैसलों पर भी सवाल उठा दिए हैं।

गहलोत के बयान से यह साफ संकेत है कि उन्होंने अपने समर्थक नेताओं के खिलाफ 25 सितंबर की घटना को लेकर किसी तरह का एक्शन नहीं लेने की चेतावनी दी है। उस घटना को पायलट के खिलाफ बगावत करार देकर जस्टिफाई करने का मतलब है कि जरूरत पड़ी तो खुलकर टकराव भी हो सकता है।

बगावत को लीड करने वाले नेताओं पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज राजस्थान प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे को भी गहलोत ने इशारों में गलत ठहराया है। अजय माकन पर गहलोत समर्थक मंत्रियों ने पक्षपात करने और पायलट के समर्थन में विधायकों को फोन करने के आरोप लगाए थे।

गहलोत ने उन आरोपों को सही बताकर माकन की भूमिका पर भी सवाल उठा दिए हैं। अब मौजूदा हालात में माकन के लिए प्रदेश प्रभारी बने रहने के आसार कम हैं, ऐसे में राजस्थान प्रभारी की जिम्मेदारी किसी दूसरे नेता को दी जा सकती है।

25 सितंबर को हुई बगावत के वक्त गहलोत खुद अलग थे और उनके समर्थक विधायक आगे थे, इस बार पायलट पर हमले की कमान खुद गहलोत ने संभाली है। यह भी साफ है कि गहलोत और पायलट खेमों के बीच मतभेद मनभेद में बदल चुके हैं, जिन्हें मिटाना अब आसान नहीं है।

इस्तीफे ही बने प्रेशर पॉलिटिक्स का सबसे बड़ा हथियार
25 सितंबर को गहलोत समर्थक 90 विधायकों ने पायलट के विरोध में स्पीकर सीपी जोशी को इस्तीफे दे दिए थे। स्पीकर जोशी के पास अब भी गहलोत समर्थक विधायकों के इस्तीफे रखे हुए हैं। माना जा रहा है कि ये इस्तीफे ही प्रेशर पॉलिटिक्स का सबसे बड़ा हथियार हैं।

गहलोत पर अगर प्रेशर बढ़ा तो समर्थक विधायक इस्तीफे मंजूर करवा सकते हैं। ऐसे हालात में विवाद और बढ़ने पर बात विधानसभा भंग कराने तक पर जा सकती है, इस्तीफों का सियासी मकसद यही माना जा रहा है। बताया जाता है कि हाईकमान इसी वजह से राजस्थान को लेकर जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है।

सचिन पायलट को लेकर अशोक गहलोत अचानक अलग तेवरों में आए हैं, इसके पीछे सियासी जानकार कई तरह के कयास लगा रहे हैं। एक संभावना यह भी है कि राजस्थान को लेकर हाईकमान आगे बड़ा फैसला करने वाला हो और इसकी भनक गहलोत को लग गई हो। गहलोत के इंटरव्यू की टाइमिंग और पायलट को किसी भी रूप में लीडरशिप पोजिशन पर स्वीकार नहीं करने की बात हाईकमान के लिए भी एक चेतावनी के तौर पर मानी जा रही है।

गुलाम नबी आजाद से तुलना का जवाब गद्दार
1 नवंबर को मानगढ़ धाम के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम गहलोत एक मंच पर थे। पीएम ने गहलोत को मुख्यमंत्रियों में सबसे सीनियर बताते हुए गहलोत की तारीफ की थी।

सचिन पायलट ने 2 नवंबर को जयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा था कि मानगढ़ में जिस तरह पीएम तारीफ कर रहे थे, ऐसी ही तारीफ गुलाम नबी आजाद की भी की थी। उसके बाद क्या हुआ, गुलाम नबी कहां हैं, यह सब जानते हैं। इस तारीफ को हलके में नहीं लेना चाहिए। गहलोत ने गुलाम नबी आजाद से उनकी तुलना का अब गद्दार कहकर पायलट को जवाब दिया गया है।

2 नवंबर को गहलोत ने गाइडलाइन का हवाला दिया था, अब खुद तोड़ा
पायलट ने जब 2 नवंबर को गहलोत पर तंज कसते हुए गुलाम नबी आजाद से तुलना की थी, उस वक्त गहलोत ने कहा था कि ऐसे बयान नहीं देना चाहिए। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गाइडलाइन जारी कर रखी है, उस अनुशासन का पालन करना चाहिए। अभी BJP का मुकाबला ही मकसद होना चाहिए। उसके 20 दिन बाद ही गहलोत ने पायलट को गद्दार कहकर किसी भी हालत में सीएम नहीं बनने देने की चुनौती देकर खुद गाइडलाइन तोड़ दी।

गहलोत और पायलट विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

गहलोत बोले-पायलट ने गद्दारी की, सीएम कैसे बन सकता है:कहा- उसके पास 10 विधायक नहीं; सचिन बोले- कोई हमेशा एक पद पर नहीं रहता

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आने से पहले कांग्रेस में एक बार फिर भारी खींचतान शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि पायलट को कैसे सीएम बना सकते हैं। जिस आदमी के पास 10 विधायक नहीं हैं, जिसने ​​बगावत की हो, जिसे गद्दार नाम दिया गया है, उसे लोग कैसे स्वीकार कर सकते हैं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)

4 दिन से मिल रहे थे इस बवंडर के संकेत:जानिए- कैसे बदलते गए एक के बाद एक घटनाक्रम, क्यों पायलट पर हमलावर हुए गहलोत?

बढ़ती ठंड के बीच राजस्थान का सियासी पारा चढ़ गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर जो डायरेक्ट हमले बोले, उससे आने वाले दिनों में राजस्थान का सियासी ड्रामा निर्णायक मोड़ पर आने के संकेत मिल रहे हैं। सब कुछ इस बात पर निर्भर होगा कि गहलोत के इस बयान को सोनिया गांधी समेत कांग्रेस हाईकमान किस रूप में लेते हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


पायलट के विरोध में किस हद तक जाएगा गहलोत गुट: विवाद बढ़ा तो विधानसभा भंग भी हो सकती है, आजाद से तुलना का जवा... - Dainik Bhaskar
Read More

'अब तुम्हें जेल में एहसास होगा,' जज को 'आतंकी' कहने वाले याचिकाकर्ता पर सुप्रीम कोर्ट नाराज - Aaj Tak

सुप्रीम कोर्ट के जज को 'आतंकवादी' कहने वाला याचिकाकर्ता मुश्किल में फंस गया है. शीर्ष अदालत ने ना सिर्फ नाराजगी जताई, बल्कि रजिस्ट्री विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया है और सख्त टिप्पणी की है. SC ने कहा- क्यों ना उस पर जज का 'अपमान' करने के लिए आपराधिक अवमानना ​​​​का मुकदमा चलाया जाए.

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने याचिका कर्ता के आरोपों की निंदा की और कहा- 'आपको कुछ महीनों के लिए जेल के अंदर भेजना होगा, तब आपको एहसास होगा.' बेंच ने फटकार लगाते हुए कहा- 'आप सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ यूं ही कोई आरोप नहीं लगा सकते.' 

बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक पेंडिंग केस की जल्द सुनवाई की मांग को लेकर याचिका पर सुनवाई की. याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने फाइल देखने के बाद बेंच को बताया कि उसने याचिकाकर्ता से इस तरह के बयान देने के लिए बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. वकील ने कहा कि वह उसका प्रतिनिधित्व तभी करेगा, जब वह व्यक्ति बिना शर्त माफी मांगेगा. वहीं, याचिका कर्ता ने कहा- 'मैं माफी मांगता हूं.' उसने कहा कि जब मैंने याचिका के लिए आवेदन किया था, तब 'जबरदस्त मानसिक आघात' से गुजर रहा था. इस पर बेंच ने नाराजगी जताई और कहा- 'ये निंदनीय है.'

एक जज के खिलाफ आरोप लगाने का ये कौन सा तरीका है?

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा- 'हम आपको कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे और पूछेंगे कि क्यों ना आप पर आपराधिक अवमानना ​​का मुकदमा चलाया जाए.' जज का इस कार्यवाही से क्या लेना-देना है? आप उन्हें आतंकवादी और अन्य चीजें कह रहे हैं. क्या ये एक न्यायाधीश के खिलाफ आरोप लगाने का तरीका है? बेंच ने पूछा- सिर्फ इसलिए कि वह आपके राज्य से ताल्लुक रखते हैं? चौंका देने वाला है.

क्यों ना आपके खिलाफ आपराधिक केस चलाए जाए

बेंच ने कहा- 'हम जल्द सुनवाई के लिए आवेदन पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं. आवेदन खारिज कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कहा- रजिस्ट्री याचिकाकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी कि इस अदालत के एक जज को बदनाम करने के लिए उस पर आपराधिक अवमानना ​​​​का मुकदमा क्यों ना चलाया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने मामले को तीन सप्ताह के बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.

तीन सप्ताह में हलफनामा दायर करने का समय दिया

बेंच ने दर्ज किया कि याचिकाकर्ता ने बिना शर्त माफी मांगी है. अदालत को यह आकलन करने में सक्षम बनाने के लिए कि माफी वास्तविक है या नहीं, वह याचिकार्ता को अपने आचरण को समझाने के लिए हलफनामा दायर करने के लिए तीन सप्ताह का समय दे रही है.

Adblock test (Why?)


'अब तुम्हें जेल में एहसास होगा,' जज को 'आतंकी' कहने वाले याचिकाकर्ता पर सुप्रीम कोर्ट नाराज - Aaj Tak
Read More

25 नवंबर 2022 की बड़ी खबरें: न्यूजीलैंड ने भारत को पहले वनडे में हराया, बीजेपी ने जारी किया संकल्प... - TV9 Bharatvarsh

The liveblog has ended.

  • 25 Nov 2022 11:31 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित, कांग्रेस ने जताई आशंका

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अंतिम मतदाता सूची शुक्रवार को प्रकाशित कर दी गई, जिसमें 11 लाख नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि सूची से मतदाताओं के नाम हटाए भी गए हैं. इस लिहाज से सूची में कुल 7.72 लाख मतदाताओं का इजाफा हुआ है. जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने अंतिम मतदाता सूची में बाहरी मतदाताओं के शामिल होने की आशंका जताई है.

  • 25 Nov 2022 09:42 PM (IST)

    AIIMS का सर्वर पिछले 50 घंटे से ठप, ऑनालाइन काम रुके

    AIIMS का सर्वर पिछले 50 घंटे से ठप है, जिसके कारण सभी ऑनलाइन काम ठप हैं. सबसे ज्यादा असर ओपीडी रजिस्ट्रेशन पर पड़ रहा है. एम्स की टेक्निकल टीम के साथ-साथ इंडिया कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम सर्वर को ठीक करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, सीबीआई के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

  • 25 Nov 2022 09:39 PM (IST)

    चोटिल नेमार विश्व कप में ब्राजील का दूसरा मैच नहीं खेलेंगे

    विश्व कप में सर्बिया पर ब्राजील की 2-0 की जीत के दौरान मैच के आखिरी क्षणों में नेमार के दाहिने टखने में चोट लग गई और वह दूसरा मैच नहीं खेल सकेंगे. ब्राजील टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लैसमर ने कहा कि उनके दाहिने टखने के टेस्ट कराए गए हैं और चोट की वजह से वह सोमवार को स्विटजरलैंड के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे.

  • 25 Nov 2022 09:14 PM (IST)

    अदालत ने मीसा भारती को पिता के इलाज के लिए सिंगापुर जाने की इजाजत दी

    दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पुत्री और एक धनशोधन मामले में आरोपी मीसा भारती को अपने पिता के इलाज के लिए सिंगापुर जाने की इजाजत दे दी है. यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया जाना है. विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने भारती के पति और सह-आरोपी शैलेश कुमार को भी 25 नवंबर, 2022 से एक जनवरी, 2023 के बीच विदेश यात्रा की अनुमति दी. अदालत ने कहा कि इस अवधि के दौरान आवेदकों की प्रत्यक्ष उपस्थिति की आवश्यकता वाली कोई कार्यवाही नहीं होनी है.

  • 25 Nov 2022 08:11 PM (IST)

    कल देश भर के राज्यों में राजभवन का घेराव करेगा संयुक्त किसान मोर्चा

    संयुक्त किसान मोर्चा कल देश भर के राज्यों में राजभवन का घेराव करेगा. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन की 26 नवंबर को दूसरी वर्षगांठ है. किसान संगठनों का कहना है कि अभी भी उनकी कई मांगें केंद्र सरकार द्वारा पूरी नहीं की गई है. शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा तमाम राज्यों में राजभवन तक मार्च निकालेगा और राज्यपालों को ज्ञापन सौंपेगा.

  • 25 Nov 2022 07:20 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा की ओमकार रॉयल नेस्ट सोसायटी के फ्लैट में लगी आग

    ग्रेटर नोएडा की ओमकार रॉयल नेस्ट सोसायटी के फ्लैट में आग लगने की जानकारी मिली है. ऐसी जानकारी मिली है कि सोसाइटी के टावर 5 की आठवीं मंजिल पर आग लगी है. खबर है कि किचन में रखे रेफ्रिजरेटर के कंप्रेशर फटने से आग लगी है. परिवार वालों ने फ्लैट से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

  • 25 Nov 2022 06:50 PM (IST)

    आफताब का पॉलीग्राफ़ी टेस्ट पिछले 2 घंटे से जारी, अधिकारी बोले- कल भी होगी पूछताछ

    आफताब का पॉलीग्राफ़ी टेस्ट पिछले 2 घंटे से जारी है. एफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने कहा कि आज पॉलीग्राफ टेस्ट सामान्य रूप से चल रहा है. आफ़ताब की तबीयत ठीक है. जरूरत पड़ेगी तो आगे भी टेस्ट जारी रहेगा. बता दें कि पॉलीग्राफ टेस्ट के आज तीसरा दिन है. हो सकता है आज ही प्रक्रिया पूरी हो जाए लेकिन यदि नहीं हुई तो शनिवार और रविवार भी पूछताछ होगी.

  • 25 Nov 2022 06:09 PM (IST)

    बॉर्डर के गांवों में ऑपरेशन सैनिटाइजेशन चला रही जम्मू-कश्मीर पुलिस

    पिछले 15 दिन में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों की छह बड़ी साजिशों को विफल किया है. जम्मू संभाग में सुरक्षाबलों ने 2 अलग-अलग जगहों पर ना सिर्फ IED को डिफ्यूज किया, बल्कि हथियारों की बड़ी खेप साथ में ड्रग्स और 5 लाख रुपए बरामद किए. ऐसे में जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से जम्मू से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा के ग्रामीण इलाके में ऑपरेशन सैनिटाइजेशन शुरू किया गया है. चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा है और देखा जा रहा है कि कहीं यहां पर ड्रोन के जरिए हथियार तो नहीं ड्रॉप किए गए.

  • 25 Nov 2022 05:55 PM (IST)

    खेरसॉन से बड़ी संख्या में सैनिकों को हटा रहा यूक्रेन

    यूक्रेन अब खेरसॉन से सेना को हटाकर खारकीव, डोनेट्स्क और जेपोरिजिया इलाक़े में भेज रहा है. यूक्रेन को लग रहा है कि रूसी सेना अभी खेरसॉन में निपर नदी के इस पार नहीं आएगी इसलिए यूक्रेन खेरसॉन में थोड़े सैनिकों को रखकर बाक़ी रिज़र्व सेना को दूसरे फ़्रंट लाइन पर भेज रही है. खेरसॉन में रूसी सेना के पिछले हटने से ठीक पहले यूक्रेन ने खेरसॉन में काफ़ी सेना और हथियार देखे गए थे.

  • 25 Nov 2022 05:47 PM (IST)

    शंकर सिंह वाघेला का विवादित बयान, बीजेपी ने बेवकूफ बनाने के लिए बनाया राम मंदिर

    गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने राम मंदिर पर विवादित बयान दिया है. टीवी9 से बातचीत के दौरान वाघेला ने कहा, राम मंदिर बनने से क्या फर्क पड़ता है. क्या राम मंदिर बनने से किसी को नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बेवकूफ बनाने के लिए मंदिर बनाया था. राम मंदिर का मामला मार्केटिंग की चीज नहीं है.

  • 25 Nov 2022 05:29 PM (IST)

    40 दिन की पैरोल खत्म होने के बाद गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल पहुंचे

    40 दिन की पैरोल खत्म होने के बाद गुरमीत राम रहीम रोहतक के सुनारिया जेल पहुंच गया है. गुरमीत राम रहीम ने अपनी 40 दिन की पैरोल बरवाना आश्रम में काटी थी. राम रहीम 15 अक्टूबर को सुनारिया जेल से बाहर आया था. पैरोल के दौरान राम रहीम ने वर्चुअल सत्संग भी किया था.

  • 25 Nov 2022 05:15 PM (IST)

    देहरादून रणवीर एनकाउंटर के दोषी पुलिसकर्मियों को SC से मिली जमानत

    देहरादून के चर्चित रणवीर एनकाउंटर के दोषी पुलिसकर्मियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर संतोष कुमार जायसवाल, एसओजी प्रभारी नितिन चौहान, जीडी भट्ट, नीरज यादव और कांस्टेबल अजीत को जमानत दे दी है. इस मामले में कुल 17 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी.

  • 25 Nov 2022 04:45 PM (IST)

    जम्मू के रामबन में एक बस से संदिग्ध पैकेट मिला, IED होने का शक

    जम्मू के रामबन में एक बस से संदिग्ध पैकेट बरामद किया गया है. बस डोडा से रामबन जा रही थी. नाके पर चेकिंग के दौरान बस से यह संदिग्ध पैकेट मिला. संदिग्ध पैकेट में आईडी होने का शक है. पैकेट की जांच के लिए बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर पहुंच गया है और पैकेट की जांच की जा रही है.

  • 25 Nov 2022 04:05 PM (IST)

    भीमा कोरेगांव केस के आरोपी आनंद तेलतुंबडे की जमानत के खिलाफ NIA की याचिका खारिज

    भीमा कोरेगांव मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोपी आनंद तेलतुंबडे को जमानत देने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ NIA की याचिका खारिज हो गई है. NIA ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने 18 नवंबर को भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी आनंद तेलतुंबडे को जमानत दे दी थी.

  • 25 Nov 2022 03:32 PM (IST)

    सत्येंद्र जैन की खाने वाली याचिका पर फैसला कल दोपहर 2 बजे आएगा

    दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जेल में बंद AAP मंत्री सत्येंद्र जैन की खाने की याचिका पर फैसला टाल दिया है. कोर्ट अब इस मामले में कल दोपहर 2 बजे आदेश पारित करेगा. बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील राहुल मेहरा ने कहा था कि 6 नवंबर के बाद से व्रत का कुछ भी खाना नहीं दिया गया.

  • 25 Nov 2022 03:02 PM (IST)

    गोरखपुरः छात्रों ने बनाई झटके देने वाली स्मार्ट जैकेट

    गोरखपुर के निजी कॉलेज के बीटेक छात्रों ने महिला सुरक्षा के लिए कैमरा और बिजली के झटके देने वाली एक स्मार्ट जैकेट बनाई. एक छात्र ने बताया, "हमने महिला सुरक्षा की दृष्टि से यह जैकेट बनाई है. अगर जैकेट पहनी हुई हो तो किसी के छूते ही उस व्यक्ति को बिजली का झटका लगेगा." उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दूसरा व्यक्ति ज़बरदस्ती पकड़ने की कोशिश करेगा तो उसे 200-4000 वोल्ट की बिजली का झटका लगेगा. अगर कुछ अप्रिय घटना किसी के साथ होती है तो उसके लिए बच्चों ने जैकेट में कैमरा भी लगाया है जिससे आरोपी की पहचान की जा सके.

  • 25 Nov 2022 02:59 PM (IST)

    CM सोरेन से फिर पूछताछ कर सकती है ED

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय दोबारा पूछताछ कर सकती है. ईडी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एजेंसी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समन भेजने की तैयारी कर रही है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री से 7 दिसंबर को पूछताछ हो सकती है. झारखंड में हुए 1000 करोड़ से ज्यादा के अवैध खनन मामले में 17 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तकरीबन 10 घंटे तक ईडी कार्यालय में पूछताछ की गई थी.

  • 25 Nov 2022 02:49 PM (IST)

    IND vs NZ: विलियमसन और लैथम की 200 रनों की साझेदारी

    चहल ने अपने आखिरी ओवर में 14 रन लुटा दिए. ओवर की तीसरी गेंद पर पहले चहल ने लॉन्ग ऑन पर चौका लगाया. वहीं अगली गेंद पर फाइन लेग पर बाउंड्री जमाई. ओवर की आखिरी गेंद पर लैथम ने चौका लगा दिया और ठाकुर गेंद रोक नहीं पाए. इस ओवर के साथ ही दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है.

  • 25 Nov 2022 02:40 PM (IST)

    अभिनेत्री आम्रपाली के चोरी के सामान जब्तः पुलिस

    अयोध्या के ASP मधुबन सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली नगर में शाने अवध होटल में भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दूबे के जेवरात और मोबाइल चोरी हो गया था. सूचना के बाद जांच के लिए टीम का गठन किया गया. कुछ CCTV फुटेज देखने के बाद 2 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया और चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया.

  • 25 Nov 2022 02:20 PM (IST)

    Yes बैंक के पूर्व CEO राणा कपूर को मिली जमानत

    यस बैंक के पूर्व MD और CEO राणा कपूर को दिल्ली हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने राणा कपूर को कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है. ईडी ने राणा कपूर को 466.51 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. ईडी का आरोप है कि राणा कपूर ने अपने परिवार और रिश्तेदारों को जुड़ी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए लोन बांटा था, जिसके चलते यस बैंक को 466.51 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. राणा कपूर के खिलाफ सीबीआई ने मार्च 2022 में धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र के मामले में मुकदमा दर्ज किया था. राणा पर पद का दुरुपयोग कर अपने परिवार को लाभ पहुचाने का आरोप है.

  • 25 Nov 2022 02:09 PM (IST)

    50 घंटे से ज्यादा समय से AIIMS का सर्वर हैक, रिकवरी का काम जारी

    दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) का सर्वर हैक हुए 50 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है. अब तक रिकवरी की कार्रवाई चल रही है. सर्वर और पहले बैकअप सर्वर की फाइलें करप्ट हो गई हैं, दूसरे बैकअप सर्वर को इंटरनेट की पहुंच से दूर रखा गया है. एम्स में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं कल रात से बंद हैं, सिर्फ मोबाइल पर इंटरनेट जारी है. हालांकि मरीजों संबंधी सेवाएं मैनुअल रखी गई है. सूत्रों के अनुसार, CERT-IN ने IT मंत्रालय को बताया है कि यह आम हैकिंग नहीं है.

  • 25 Nov 2022 01:57 PM (IST)

    भीलवाड़ा मर्डर केसः दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में

    राजस्थान के भीलवाड़ा के SP आदर्श सिद्धू ने बताया कि भीलवाड़ा हत्याकांड के दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्होंने कहा कि कल गुरुवार को थाना कोतवाली में 2 बाइक सवार युवकों पर 2 स्कूटी सवार युवकों ने फायरिंग की थी. इसमें एक युवक की मृत्यु हो गई और एक की हालत स्थिर है. दोनों आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ जारी है. मामले में अगर अन्य लोगों की संलिप्तता हुई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. (ani)

  • 25 Nov 2022 01:42 PM (IST)

    कर्नाटक HC के फैसले के खिलाफ याचिकाः SC का केंद्र को नोटिस

    सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार की एक अपील पर सुनवाई की, जिसमें फैसला सुनाया गया था कि उन संगठनों की "जिहादी बैठकों" में भाग लेना, जो सरकार द्वारा प्रतिबंधित नहीं हैं. एक "आतंकवादी कार्य" के बराबर है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार समेत अन्य पक्षकारों को जारी नोटिस किया और चार सप्ताह में जवाब भी तलब किया है.

  • 25 Nov 2022 01:39 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी केसः आशीष टेनी पर सुनवाई 12 तक टली

    लखीमपुर खीरी में किसान हत्या मामले में आशीष मिश्रा टेनी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 12 दिसंबर तक के लिए टल गई है. वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने टेनी की ओर से सुप्रीम कोर्ट से कहा कि जिस प्राथमिकी में मेरा नाम है. वह किसी चश्मदीद गवाह की नहीं, बल्कि सुनी सुनाई बातों पर आधारित है. ट्रायल कोर्ट को निर्देश दिया गया है. वह उस दिन या एक सप्ताह के भीतर आरोप तय करने के लिए मामला निर्धारित करें.

  • 25 Nov 2022 01:38 PM (IST)

    रूसः नई पहचान के साथ आएगी KFC

    मैक्डोनाल्ड के बाद अब KFC कंपनी भी रूस में अपने नई पहचान के साथ बाजार में उतरेगी. रूस के खाद्य विभाग ने इस पर मुहर भी लगा दी है. यूक्रेन के साथ युद्ध के बाद बहुत सी कंपनी रूस से चले गए. हालांकि KFC अभी भी यहीं पर है और यह कंपनी KFC के लोगो को बदलकर नए ब्रांड नाम से अपनी रूसी कंपनी फिर से लॉन्च कर रही है. खाना और टेस्ट वही होगा, बस अमेरिकन की जगह रूसी मालिक होगा. रूस में कुल 1100 KFC आउट्लेट हैं.

  • 25 Nov 2022 01:32 PM (IST)

    15 साल बाद सरकारी गाड़ियां भी हटेंगीः गडकरी

    महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि 15 साल बाद भारत सरकार या उसके उपक्रमों की गाड़ियां हटानी होंगी, सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी. भारत सरकार ने यह नीति सभी राज्यों को भेजी है. राज्य सरकारों को भी अपने दायरे में आने वाले विभागों में 15 साल पुरानी गाड़ियों को बंद कर देना चाहिए. (ANI)

  • 25 Nov 2022 01:28 PM (IST)

    दिल्लीः शराब नीति मामले में चार्जशीट दाखिल

    केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल के समक्ष राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया गया है. आज दोपहर 2 बजे मामले में आगे की सुनवाई होगी.

  • 25 Nov 2022 01:08 PM (IST)

    समलैंगिक शादी को लेकर केंद्र को नोटिस

    समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए 4 हफ्ते में जवाब मांगा है. अटार्नी जनरल को भी नोटिस जारी की गई है.

  • 25 Nov 2022 01:06 PM (IST)

    समलैंगिक विवाह को लेकर SC में सुनवाई शुरू

    समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई कर रही है. हैदराबाद के रहने वाले एक समलैंगिक जोड़े ने अपनी याचिका में कहा है कि समलैंगिक विवाह को भी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत लाया जाना चाहिए.

  • 25 Nov 2022 12:58 PM (IST)

    लाचित, शिवाजी जैसी कई कहानियांः CM हिमंत

    असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि जब औरंगजेब ने देश पर शासन किया तब छत्रपति शिवाजी, दुर्गादास राठौड, गुरु गोविंद सिंह, लाचित बरफूकन जैसे योद्धाओं ने उनको टिकने नहीं दिया. भारत में सिर्फ औरंगज़ेब, बाबर, जहांगीर, हुमायूं की कहानी नहीं बल्कि लाचित बरफूकन, छत्रपति शिवाजी, दुर्गादास, गुरु गोविंद सिंह की भी है.

  • 25 Nov 2022 12:56 PM (IST)

    जम्मू के रामबन में बस में मिला संदिग्ध पैकेट

    जम्मू के रामबन में एक बस से संदिग्ध पैकेट मिला. बस डोडा से रामबन जा रही थी. नाके पर चेकिंग के दौरान बस से यह संदिग्ध पैकेट मिला. संदिग्ध पैकेट में आईडी होने का शक जताया जा रहा है. पैकेट की जांच के लिए बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर पहुंच गया है.

  • 25 Nov 2022 12:36 PM (IST)

    चुनौती का मुकाबला करने हर बार विभूति अवतरित हुईः PM मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कोई मुश्किल दौर, चुनौती खड़ी हुई तो उसका मुकाबला करने के लिए कोई न कोई विभूति अवतरित हुई. हमारी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान बचाने के लिए संत और मनीषी आए. भारत को तलवार की जोर से कुचलने का मंसूबा पाले, आक्रमणकारियों का मां भारती की कोख से जन्मे वीरों ने सामना किया. उन्होंने कहा कि लाचित बारफूकन भी ऐसे वीर थे. उन्होंने दिखाया कि कट्टरता और आतंक के हर आग का अंत हो जाता है, लेकिन भारत की जीवन ज्योती अमर बनी रहती है.

  • 25 Nov 2022 12:35 PM (IST)

    दिल्लीः पूर्व मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम को कोर्ट से राहत

    आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली में मंत्री रहे राजेन्द्र पाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत मिल गई है. कोर्ट ने गौतम और पार्टी के दूसरे नेता आदिल खान को एक मामले में बरी कर दिया है. आम आदमी पार्टी के इन नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया था. दिल्ली पुलिस ने विधायक और उनके समर्थको के खिलाफ FIR दर्ज किया था.

  • 25 Nov 2022 12:33 PM (IST)

    PNB का नाम बदलने की याचिका SC में खारिज, कहा- यह नीतिगत मामला

    पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का नाम बदलने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यह तुच्छ है. इस पर सुनवाई नहीं हो सकती क्योंकि यह नीतिगत मामला है. पंजाब नेशनल बैंक के नाम को बदलने की मांग को लेकर यह याचिका दायर की गई थी. याचिका पर सुनवाई के दौरान सीजेआई ने याचिकाकर्ता से पूछा कि पंजाब नेशनल बैंक का क्या नाम दिया जाए. आप कल की बड़ौदा या बैंक ऑफ बड़ौदा के नाम बदलने की मांग कर सकते हैं.

  • 25 Nov 2022 12:24 PM (IST)

    ऐतिहासिक नायकों को गर्व से याद कर रहा देशः PM मोदी

    लाचित बरफूकन की 400वीं जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें वीर लाचित की 400वीं जन्म जयंती मनाने का सौभाग्य उस कालखंड में मिला है जब देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. यह ऐतिहासिक महोत्सव असम के इतिहास का एक गौरवशाली अध्याय है. उन्होंने कहा कि आज देश गुलामी की मानसिकता को छोड़ अपनी विरासत पर गर्व करने के भाव से भरा हुआ है. आज भारत न सिर्फ अपनी सांस्कृतिक विविधता को मना रहा है बल्कि अपनी संस्कृति के ऐतिहासिक नायक-नायिकाओं को गर्व से याद भी कर रहा है. (ANI)

  • 25 Nov 2022 12:21 PM (IST)

    लाचित की 400वीं जयंती पर PM मोदी ने किया किताब का विमोचन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को अहोम जनरल लाचित बरफूकन की 400वीं जयंती के अवसर पर उन पर लिखी किताब का विमोचन किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, राज्यपाल जगदीश मुखी, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अन्य ने दिल्ली में लचित बरफुकन की 400वीं जयंती समारोह में भाग लिया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • 25 Nov 2022 12:09 PM (IST)

    हाईकोर्ट में लाइव स्ट्रीमिंग व्यवस्था को लेकर अगली सुनवाई जनवरी में

    सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मैंने सभी हाईकोर्ट में लाइव स्ट्रीमिंग विकसित करने के लिए ई-समिति परियोजना के रूप में कुछ हाईकोर्ट न्यायाधीशों की एक समिति बनाई थी. अब मेरे द्वारा पदभार संभालने के बाद हमने एनआईसी से सहायता लेने का निर्णय लिया है, ताकि लाइव स्ट्रीम कार्यवाही करने के लिए हमारे पास अपना मंच हो सके. सुप्रीम कोर्ट मामले पर जनवरी के तीसरे सप्ताह मामले पर अगली सुनवाई करेगा.

  • 25 Nov 2022 11:47 AM (IST)

    SSC भर्ती घोटाले में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

    सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें सरकारी स्कूलों में कई करोड़ के भर्ती घोटाले में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) की जांच करने के लिए सीबीआई को आदेश देने वाले एकल पीठ के आदेश को बरकरार रखा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एकल न्यायाधीश के दिनांक 23 नवंबर के आदेश पर रोक रहेगी. हलफनामा दायर करने वाले की सीबीआई जांच सहित एकल न्यायाधीश के आदेश के अनुपालन में कोई कदम नहीं उठाया जाएगा और 24 नवंबर के आदेश पर भी रोक लगा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पश्चिम बंगाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी मनीष जैन की व्यक्तिगत पेशी पर भी रोक लगाई.

  • 25 Nov 2022 11:43 AM (IST)

    लचित बारफुकन की 400वीं जयंती पर पीएम मोदी सम्मानित

    असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने लचित बारफुकन की 400वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के तहत दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

  • 25 Nov 2022 11:36 AM (IST)

    AIIMS में साइबर अटैक: तीसरे दिन भी मैनुअल मोड में हो रहे काम, मरीज परेशान

    दिल्ली एम्स में साइबर अटैक के बाद तीसरे दिन भी सर्वर डाउन है। इसकी वजह से हॉस्पिटल में स्मार्ट लैब, बिलिंग, जांच रिपोर्ट और अपॉइंटमेंट का काम प्रभावित है. अभी हॉस्पिटल में मैन्युअल मोड से काम हो रहा है, लेकिन उसकी गति बहुत धीमी है. राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी है. कई मरीजों के टेस्ट नहीं हो रहे, जांच रिपोर्ट नहीं मिल रही अपॉइंटमेंट नहीं मिल रही, इसलिए मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा.

  • 25 Nov 2022 11:19 AM (IST)

    बड़ा दावा: यूक्रेन में बायो लैब चला रहा अमेरिका!

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. Judicial watch ने प्रेस रिलीज़ जारी करके कहा है कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के दस्तावेज़ों से साबित हो रहा है कि अमेरिका यूक्रेन में बायोलैब चला रहा था. यूक्रेन में बायो वेपन बनाने का अमेरिका पर रूस ने आरोप लगाया था. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के इन दस्तावेज़ों से अब अमेरिकी सरकार बुरी तरह फंस गई है.

  • 25 Nov 2022 11:07 AM (IST)

    उमर खालिद की अंतरिम जमानत पर सुनवाई टली

    दिल्ली के कड़कड़डुमा कोर्ट में दंगे के आरोपी उमर खालिद की जमानत पर सुनवाई टल गई. कड़कड़डूमा कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी. उमर खालिद के वकील ने कहा कि उमर खालिद की बहन की दिसंबर में शादी है, जिसके लिए अंतरिम जमानत की मांग की है. दिल्ली पुलिस के वकील की अनुपलब्धता के चलते मामले की सुनवाई टली.

  • 25 Nov 2022 10:51 AM (IST)

    धार्मिक नाम-चिह्न वाली पार्टियों का पंजीकरण रद्द करने के खिलाफ चुनाव आयोग

    चुनाव आयोग ने धार्मिक नाम और प्रतीक चिन्ह प्रयोग करने वाले राजनीतिक दलों के पंजीकरण को रद्द करने की याचिका का विरोध किया है. चुनाव आयोग ने कहा कि कोई भी नियम धार्मिक संदर्भ या अर्थ वाले संघों को खुद को राजनीतिक दलों के रूप में पंजीकृत करने से नहीं रोकता है. चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 2005 के बाद से किसी भी राजनीतिक दल के नाम में धार्मिक संदर्भ नहीं दिया गया है. ECI ने यह भी कहा कि पंजीकरण के लिए आवेदन करने वाली पार्टियों को संविधान और समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के सिद्धांतों का पालन करना होता है.

  • 25 Nov 2022 10:44 AM (IST)

    अपनी आवाज के इस्तेमाल के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे अमिताभ बच्चन

    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बिना अनुमति उनकी आवाज, नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करने के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया है. उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. सिंगल जज जस्टिस नवीन चावला मामले की सुनवाई करेंगे.

  • 25 Nov 2022 10:41 AM (IST)

    PM मोदी की सभा में ड्रोन उड़ाने पर 3 पर मामला दर्ज

    पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में ड्रोन उड़ाने की घटना पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तीन लोगों से पूछताछ में पता चला कि वह फोटोग्राफी का काम करता था. बीडीएस द्वारा ड्रोन की भी जांच की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि माइक्रो ड्रोन का इस्तेमाल केवल फोटोग्राफी के लिए किया जाता था. ड्रोन को मोदी की सभा से 2 किमी दूर एक सार्वजनिक सड़क से उड़ाया गया था. सूत्र बताते हैं कि प्राइवेट फोटोग्राफर को बीजेपी ने ही हायर किया था.

  • 25 Nov 2022 10:38 AM (IST)

    मनोज तिवारी को गिरफ्तार करे पुलिसः सिसोदिया

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी नेता मनोज तिवारी पर हमला करते हुए कहा कि मनोज तिवारी ने केजरीवाल को धमकी दी है. उन्होंने जिस तरह से बात की वो साफतौर पर धमकी ही है. बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या की धमकी दे रही है. हम चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत देंगे. मनोज तिवारी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जानी चाहिए.

  • 25 Nov 2022 10:38 AM (IST)

    सूरजकुंड में मिले शव की जांच के लिए पहुंची महरौली पुलिस

    श्रद्धा मर्डर केस मामले में लगातार दिल्ली पुलिस की जांच का दायरा बढ़ता चला जा रहा है और यह दायरा बढ़कर फरीदाबाद तक भी पहुंच गया है. दरअसल, गुरुवार को फरीदाबाद पुलिस को सूरजकुंड थाना इलाके के जंगलों से सूटकेस के अंदर एक बॉडी मिलने की जानकारी मिली थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है. शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसा लग रहा है ये बॉडी का टुकड़ा कमर के नीचे का हिस्सा हो सकता है. बॉडी के पास से कुछ महिला के कपड़े भी बरामद किए गए हैं.

  • 25 Nov 2022 10:30 AM (IST)

    श्रद्धा मर्डर केसः 2 दोस्तों के बयान दर्ज

    श्रद्धा मर्डर केस में सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा और आफताब के 2 दोस्तों के बयान दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में दर्ज कराए हैं. सीआरपीसी 164 के तहत बयान दर्ज किया गया है. दोनों ने बताया था कि आफताब श्रद्धा को मारता पीटता था और जान से मारने की धमकी भी दिया करता था.

    साथ ही जो जबड़ा बरामद हुआ है उसमें कुछ बाल मिले हैं. ये बाल महिला के बताए जा रहे हैं और डीएनए जांच के लिए भेजे गए हैं. श्रद्धा और आफताब का एक कॉमन फ्रेंड जो बेंगलुरू में है दिल्ली पुलिस उससे संपर्क साधने की कोशिश कर रही है.

  • 25 Nov 2022 10:27 AM (IST)

    ये सब बीजेपी का षड्यंत्रः ईसूदान गढ़वी

    दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर गुजरात आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईसूदान गढ़वी ने खंभालिया में कहा कि अरविंद केजरीवाल और सबको बदनाम करने के लिए ये बीजेपी का षड्यंत्र है जो 8 दिसंबर तक चलेगा... असल में वे बीमार हैं और उनके पास डॉक्टर का सर्टिफिकेट भी है. अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अमित शाह जिस तरह से यहां VVIP ट्रीटमेंट ले रहे थे, वो (सत्येंद्र जैन) नहीं ले रहे हैं.

  • 25 Nov 2022 10:17 AM (IST)

    दिल्लीः स्कूल में कमरों के निर्माण में घोटाले पर बीजेपी का AAP पर हमला

    दिल्ली के 193 स्कूलों में 2 हजार कमरों के निर्माण में कथित घोटाले को लेकर विजिलेंस विभाग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में तकरीबन 1300 करोड़ रुपये की अनियमितता का जिक्र है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने रिपोर्ट को लेकर दिल्ली सरकार पर हमला बोला है.

  • 25 Nov 2022 10:09 AM (IST)

    बाडमेरः दलित मूक-बधिर युवती से गैंगरेप

    राजस्थान के बाडमेर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में दलित मूक-बधिर युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. बोलेरो गाड़ी में आए बदमाशों ने युवती को सुनसान जगह ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए चार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है.

  • 25 Nov 2022 09:53 AM (IST)

    गाजियाबादः पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश- पुलिस

    गाजियाबाद के CO सिटी-1 अंशु जैन ने बताया कि क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कराई जा रही चेकिंग में एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया. उसने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया. उन्होंने आगे बताया कि इसका नाम शिविन शर्मा है जो 25 हजार का इनामी बदमाश है. ये नंदीग्राम में एक 11 वर्षीय बच्ची के अपहरण और हत्या में वांछित चल रहा था. इसके पास से एक चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

  • 25 Nov 2022 09:47 AM (IST)

    UP में 3 और पुलिस कमिश्नरेट बनाने की कवायद

    उत्तर प्रदेश में 3 और पुलिस कमिश्नरेट बनाने की कवायद शुरू होने जा रही है. कैबिनेट बैठक में तीन नए पुलिस कमिश्नरेट बनाने का प्रस्ताव पेश हो सकता है. कमिश्नरेट बनने के बाद बेहतर कानून व्यवस्था, क्राइम कंट्रोल, जनता की समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा होगी. इस बार प्रयागराज, गाजियाबाद और आगरा को कमिश्नरेट बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

  • 25 Nov 2022 09:25 AM (IST)

    पुरानी पेंशन योजना पर राज्यों को झटका

    पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने पुरानी पेंशन योजना पर लिए गए नए फैसले से राज्यों को बड़ा झटका लगा है. पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) का कहना है कि नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension Scheme) के तहत की गई बचत के पैसे को राज्यों के लिए ट्रांसफर करना संभव नहीं है. राजस्थान और पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से एनपीएस के तहत कर्मचारियों के जमा पैसों की मांग कर कहा था कि वह पुरानी पेंशन व्यवस्था शुरू करेंगे और उन्हें एनपीएस के तहत जमा कर्मचारियों का पैसा लौटाया जाए.

  • 25 Nov 2022 09:11 AM (IST)

    कल से 3 दिन के गुजरात दौरे पर होंगे अरविंद केजरीवाल

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 3 दिन गुजरात के दौरे पर जाएंगे. केजरीवाल कल से 3 दिन गुजरात के भावनगर, जामनगर और सूरत के दौरे पर रहेंगे. वह 26 नवंबर को भावनगर रोड शो में हिस्सा लेंगे. फिर 27 नवंबर को जामनगर रोड शो करेंगे. 28 नवंबर को केजरीवाल सूरत में रोड शो और जनसभा में हिस्सा लेंगे.

  • 25 Nov 2022 09:03 AM (IST)

    दिल्लीः AAP नेता ने की खुदकुशी

    दिल्ली पुलिस ने बताया कि आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने कल अपने आवास पर खुदकुशी कर ली है. सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है. वह AAP ट्रेड विंग, दिल्ली के सचिव थे और राजौरी गार्डन में भारद्वाज मार्बल्स के मालिक थे.

  • 25 Nov 2022 08:52 AM (IST)

    चीन में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले

    चीन में शुक्रवार को जारी नए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 32,695 नए मामले सामने आए. एक दिन पहले 31,144 नए मामले सामने आए थे. कोरोना के 32,695 नए मामलों में से 29,654 मामले अस्पेटोमैटिक हैं जबकि 3,041 मामले सिम्पटोमैटिक हैं.

  • 25 Nov 2022 08:33 AM (IST)

    भारत जोड़ो यात्रा: राहुल के साथ लगातार दूसरे दिन प्रियंका गांधी

    कांग्रेस के उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में अपने पति और बेटे के साथ लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को शामिल हुईं. मध्य प्रदेश में इस यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी ने खरगोन जिले के खेरदा से पैदल चलना प्रारंभ किया. यात्रा में प्रियंका गांधी के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान भी पैदल चलते दिखाई दिए. मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा शुक्रवार शाम भगवान शिव के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचेगी. (भाषा)

  • 25 Nov 2022 08:03 AM (IST)

    छत्तीसगढ़: भिलाई में डायरिया से दो की मौत, 70 अस्पताल में भर्ती

    छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में दूषित पानी पीने के कारण डायरिया से ग्रस्त दो लोगों की मौत हो गई और 70 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. दुर्ग मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जेपी मेशराम ने बताया कि पिछले दो दिनों में बीमार होने के कारण 91 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जिनमें से दो लोगों एम. माधवी (12) और कुश दहाड़िया (31) की मौत हो गई है. उन्होंने बताया, बीमारों को बैकुंठ धाम के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सदर अस्पताल, बीएम शाह अस्पताल और भिलाई के एसएस अस्पताल और पावर हाउस इलाके के अम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • 25 Nov 2022 07:53 AM (IST)

    चीनः शिनजियांग में अपार्टमेंट में आग लगने से 10 की मौत

    उत्तर पश्चिमी चीन के शिनजियांग क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी. क्षेत्रीय राजधानी उरुमकी में गुरुवार रात आग लग गई, जहां अंधेरा होने के बाद तापमान हिमांक से नीचे चला गया है. आग को बुझाने में करीब तीन घंटे लगे. स्थानीय सरकार ने कहा कि सभी घायलों के बचने की उम्मीद है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. इससे पहले पिछले दिनों मध्य चीन में एक औद्योगिक व्यापारिक कंपनी में आग लगने से 38 लोगों की मौत हो गई थी.

  • 25 Nov 2022 07:48 AM (IST)

    नागपुरः तेज रफ्तार कार ने भीड़ को मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत

    महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार नियंत्रण से बाहर होकर एक दुर्घटनास्थल पर जमा लोगों से टकरा गई, जिसमें ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह भयावह घटना बुधवार रात परसिवनी थाना क्षेत्र के नया कुंड में हुई. मृतक पुलिसकर्मी की पहचान परेसोनी पुलिस थाने से जुड़े कामठी निवासी जयंत विष्णु शेरेकर (42) के रूप में हुई है. (भाषा)

  • 25 Nov 2022 07:47 AM (IST)

    कर्नाटक के CM के खिलाफ शिंदे को बोलने की हिम्मत नहीं

    शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कल गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलने का साहस नहीं है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के इस दावे के बाद यह विवाद पैदा हो गया है कि महाराष्ट्र के कई सीमावर्ती गांव कभी उनके राज्य का हिस्सा बनना चाहते थे. ठाकरे ने शिंदे पर कटाक्ष करते हुए कहा, क्या हमने अपना साहस खो दिया है क्योंकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री आसानी से महाराष्ट्र के गांवों पर दावा कर रहे हैं. (भाषा)

Adblock test (Why?)


25 नवंबर 2022 की बड़ी खबरें: न्यूजीलैंड ने भारत को पहले वनडे में हराया, बीजेपी ने जारी किया संकल्प... - TV9 Bharatvarsh
Read More

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...