शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता काफी निराशाजनक रहा। 5 में से 4 कारोबारी दिन बाजार घाटे के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) इस हफ्ते करीब 2.7% लुढ़के। वहीं BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स तो क्रमश: करीब 4.75% और 7.62% तक गिर गए। इस गिरावट के साथ शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में पिछले हफ्ते करीब 19 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। बाजार में इस गिरावट को दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ने और केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखने के संकेत से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके साथ ही कुछ एक्सपर्ट ही इसे हर साल नए साल से पहले देखी जाने वाली पारंपरिक बिकवाली से भी जोड़ रहे हैं।
IIFL Securities के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा, "आम तौर पर हर साल हमने नए साल से पहले फंड हाउसों को मुनाफावसूली करते हुए देखा है। हमारे विचार में शेयर बाजार में गिरावट महज एक मुनाफावसूली है क्योंकि इंडेक्स ओवरबॉट जोन में ट्रेड कर रहे थे।"
पिछले हफ्ते निफ्टी में 2.53% की गिरावट आई और यह 17806 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी 3.59% की गिरावट के साथ 41,668 के स्तर पर बंद हुआ। गुप्ता ने कहा, "RSI टेक्निकल इंडेक्सों पर रीडिंग के मुताबिक दोनों इंडेक्स अब ओवरसोल्ड जोन में हैं। दूसरी ओर क्रूड ऑयल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर कमजोर हो गए हैं जो भारत और अन्य उभरते बाजारों के लिए भी एक अच्छा संकेत है। इस साल FII शुद्ध रूप से बिकवाल रहे हैं और DII खरीदार रहे हैं।"
यह भी पढ़ें- Stocks to BUY: साल के आखिरी हफ्ते कर रहे निवेश की प्लानिंग? इन शेयरों में है 40% तक की कमाई का मौका
उन्होंने कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम अगले हफ्ते या नए साल में इंडेक्स में रिकवरी देख सकते हैं। निफ्टी को 17,700 और फिर 17,500 के स्तर पर सपोर्ट है। रेजिस्टेंस 18,200 पर और फिर 18,500 स्तर दिख रहा है। बैंक निफ्टी को 41,000 और फिर 40,400 के स्तर पर सपोर्ट, वहीं 42,200 पर और फिर 43000 के स्तर पर रेजिस्टेंज है। अगले सप्ताह से सूचकांकों में समर्थन स्तर से रिकवरी की उम्मीद है।"
अगले हफ्ते रुपये की कैसी रहेगी चाल?
अनुज गुप्ता ने बताया, "पिछले हफ्ते रुपये में 0.12% की गिरावट आई और यह 82.76 के स्तर पर बंद हुआ। इक्विटी बाजार में कमजोरी ने भारतीय रुपये पर दबाव डाला, हालांकि डॉलर में सुधार से रुपये में तेजी से गिरावट पर अंकुश लगा। डॉलर के अभी आगे और गिरने की उम्मीद है। ऐसे में हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले सप्ताह में रुपये में मजबूती आ सकती है। रुपया 82.30 से 83 के स्तर के बीच कारोबार कर सकता है।"
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Market Outlook: शेयर बाजार में अगले हफ्ते आएगी तेजी या जारी रहेगी गिरावट? जानें एक्सपर्ट्स की क्या ह - मनी कंट्रोल
Read More
No comments:
Post a Comment