02:18 PM, 30-Dec-2022
Rishabh Pant Accident Live: बीसीसीआई का अपडेट
बीसीसीआई ने बताया कि ऋषभ पंत के सिर पर दो कट लगे हैं। उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। साथ ही उनकी पीठ पर घर्षण की चोट लगी है। पंत की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें अब मैक्स अस्पताल, देहरादून में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं उनकी चोटों का पता लगाने और उनके आगे के उपचार के लिए एमआरआई स्कैन किया जाएगा।बीसीसीआई ऋषभ के परिवार से लगातार संपर्क में है, जबकि मेडिकल टीम ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों से लगातार संपर्क में है। बोर्ड यह देखेगा कि ऋषभ को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल मिले और उसे इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए हर संभव सहायता मिले।
02:14 PM, 30-Dec-2022
Rishabh Pant Accident Live: हादसे के बाद पुलिस की गाड़ी से अस्पताल पहुंचीं पंत की मां
पंत की मां को भी इसकी जानकारी दी गई और वह आननफानन में अपने बेटे से मिलने अस्पताल पहुंचीं। पुलिस ने इस मामले में पूरी तत्परता दिखाई। पुलिस को परिवार से संपर्क साधने के निर्देश दिए गए। हादसे के बाद अस्पताल जाते वक्त पंत ने मां का नंबर दिया। वे चाहते थे कि मां उनके पास जल्द से जल्द पहुंचें, लेकिन नंबर स्विच ऑफ था।रुड़की में सिविल लाइन थाने को पुलिस ने सूचित किया। वहां से चेतक पुलिस को पंत के घर भेजा गया। सुबह सवा छह बजे पुलिस उनके घर पर पहुंच गई। काफी देर बाद दरवाजा खुला। पुलिस ने उनकी मां को जगाया। इसके बाद थाने की गाड़ी से ही पंत की मां को रुड़की के अस्पताल लाया गया। पूरे रास्ते पुलिस ने पंत की मां से संपर्क जारी रखा। पंत को ठंड लग रही थी तो उनकी मां से कपड़े लाने के लिए भी कहा गया था। ऐसे में पंत की मां कार्डिगन लेकर आईं जो आगे से खुला हो ताकि इलाज में दिक्कत न आए।
12:19 PM, 30-Dec-2022
Rishabh Pant Accident Live: एसपी ग्रामीण, हरिद्वार ने घटना के बारे में क्या कहा?
एसपी ग्रामीण, हरिद्वार एसके सिंह ने पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया- सुबह करीब साढ़े पांच बजे हमें सूचना मिली थी कि क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है। उन्हें रुड़की के सक्षम अस्पताल ले जाया गया और बाद में देहरादून स्थानांतरित कर दिया गया। वह कार चला रहे थे और अकेले थे। वह अपने रिश्तेदारों से मिलने रुड़की जा रहे थे। हादसा इसलिए हुआ क्योंकि वह नारसन से एक किलोमीटर आगे रुड़की की ओर जाते वक्त उन्हें नींद आ गई थी।Amar Ujala Exclusive: जलती कार से खुद ही बाहर आए थे ऋषभ पंत, लड़खड़ाकर गिरे और तड़पने लगे
12:12 PM, 30-Dec-2022
Rishabh Pant Accident Live: जय शाह ने पंत के जल्द ठीक होने की कामना की
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया- मैंने उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है। ऋषभ की हालत स्थिर है और उनका स्कैन चल रहा है। हम उनकी प्रगति पर करीब से नजर रख रहे हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।11:28 AM, 30-Dec-2022
Rishabh Pant Accident Live: बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जल्द ठीक होने की कामना की
राजीव शुक्ला ने लिखा- पंत के हादसे और चोट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। वह टीम के लिए एक होनहार क्रिकेटर और संपत्ति हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्हें बहुत जल्द पिच पर वापस आना चाहिए।11:14 AM, 30-Dec-2022
Rishabh Pant Accident Live: मैक्स अस्पताल किया गया शिफ्ट
क्रिकेटर ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मैक्स अस्पताल देहरादून शिफ्ट किया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। देहरादून के मैक्स अस्पताल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने बताया- पंत हड्डी रोग विशेषज्ञ और प्लास्टिक सर्जन की निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है। उनकी जांच के बाद उनका विस्तृत मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। इसके बाद हम अगला कदम उठाएंगे।#WATCH | Uttarakhand: Cricketer Rishabh Pant shifted to Max Hospital Dehradun after giving primary treatment at Roorkee Civil Hospital. His car met with an accident near Roorkee pic.twitter.com/YTvArj8qxc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 30, 2022
11:09 AM, 30-Dec-2022
Rishabh Pant Accident Live: पंत की हालत स्थिर, जान को खतरा नहीं
पंत कार से अपने घर जा रहे थे और हादसे के वक्त अकेले थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी मर्सीडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई और पलट गई। कार में जैसे ही आग लगी उन्हें शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। उनके सिर और घुटने में चोट आई है। हालांकि, जान को कोई खतरा नहीं है।11:07 AM, 30-Dec-2022
Rishabh Pant Accident Live: मां को सरप्राइज देने जा रहे थे घर
ऐसा बताया जा रहा है कि पंत मां को सरप्राइज देने घर जा रहे थे। वह गुरुवार को ही दुबई से लौटे थे। नए साल पर पंत का परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान था।11:02 AM, 30-Dec-2022
Rishabh Pant Accident Live: बीसीसीआई का अपडेट, पंत के सिर-कलाई और पैर में लगी गंभीर चोट, मां मिलने पहुंचीं
नमस्कार अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारतीय क्रिकेट के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार हादसे का शिकार हो गए हैं। रुड़की के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई और उसमें आग लग गई। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।Rishabh Pant Accident Live: बीसीसीआई का अपडेट, पंत के सिर-कलाई और पैर में लगी गंभीर चोट, मां मिलने पहुंचीं - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment