Rechercher dans ce blog

Monday, January 16, 2023

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुना जोशीमठ केस: याचिकाकर्ता ने कहा था- केंद्र को मदद के निर्देश दें...SC ने कहा- चाह... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Joshimath Landslide Update | Joshimath Hotel Demolition Latest News| Supreme Court Hearing

देहरादून2 घंटे पहले

रविवार को जोशीमठ के होटल मलारी इन और माउंट व्यू को गिराने का काम शुरू हो गया।

जोशीमठ संकट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत दखल से इनकार कर दिया। CJI डी वाई चंद्रचूड़,जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जे बी पारदीवाला की पीठ ने कहा कि संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का मामले में याचिकाकर्ता चाहें तो उत्तराखंड हाईकोर्ट जा सकते हैं।

इस मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वारानंद सरस्वती ने याचिका लगाई थी। याचिका में मांग की गई थी कि केंद्र सरकार से कहा जाए कि वह संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे और मरम्मत के काम में मदद करे। साथ ही जोशीमठ के रहने वालों को तुरंत राहत दी जाए।

उधर,उत्तराखंड के जोशीमठ में दो और होटल एक-दूसरे की तरफ झुक गए हैं। इनका नाम स्नो क्रेस्ट और कॉमेट है। दोनों होटलों के बीच करीब 4 फुट की दूरी थी, जो अब कम होकर सिर्फ कुछ इंच रह गई है। इन दोनों होटलों की छत एक-दूसरे से लगभग टकरा रही है। यानी ये होटल कभी भी एक-दूसरे से टकरा सकते हैं।

सुरक्षा को देखते हुए इन दोनों होटलों को खाली करा दिया गया है। ये दोनों होटल उस जगह से 100 मीटर दूर हैं, जहां होटल मलारी इन और माउंट व्यू हैं। इन दोनों होटलों को गिराने की प्रक्रिया रविवार को शुरू हुई है।

दोनों होटलों को गिराने के लिए मौके पर पहुंची स्टेट डिजास्टर मैंनेजमेंट अथॉरिटी की टीम।

दोनों होटलों को गिराने के लिए मौके पर पहुंची स्टेट डिजास्टर मैंनेजमेंट अथॉरिटी की टीम।

जोशीमठ-औली रोपवे के पास दीवार में 20 फीट लंबी दरार उभरी
जोशीमठ-औली रोपवे के पास बड़ी दरारें उभर आई हैं। इस रोपवे के ऑपरेशंस एक हफ्ते पहले बंद कर दिए गए थे। रोपवे इंजीनियर दिनेश भाटी ने बताया कि इस रोपवे परिसर के पास एक दीवार पर चार इंच चौड़ी और 20 फीट लंबी दरार आ गई है।

इस इलाके में दरार पड़े घरों की संख्या भी 723 से बढ़कर 826 हो गई है। इनमें से 165 घर असुरक्षित इलाके में हैं। राज्य आपदा प्रबंध संस्थान ने बताया कि अब तक 233 परिवारों को रिलीफ सेंटर्स में शिफ्ट किया जा चुका है।

4.5 किमी लंबा यह रोपवे जोशीमठ और औली को जोड़ता है। यह एशिया के सबसे बड़े रोपवे में शामिल है।

4.5 किमी लंबा यह रोपवे जोशीमठ और औली को जोड़ता है। यह एशिया के सबसे बड़े रोपवे में शामिल है।

हाथों से तोड़े जा रहे होटल मलारी इन और माउंट व्यू
रविवार से शुरू हुआ होटलों को गिराने का काम सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CBRI) रुड़की की निगरानी में हो रहा है। CBRI के चीफ साइंटिस्ट डीपी कानूनगो ने कहा कि होटल को रिपेयर नहीं किया जा सकता। दोनों होटलों के आसपास मकान हैं, इसलिए इन्हें गिराना जरूरी है। होटल और ज्यादा धंसे तो गिर जाएंगे, जिससे ज्यादा नुकसान होगा। इसलिए इन्हें जल्द से जल्द गिराया जाएगा। इसके लिए मैकेनिकल डिस्मेंटलिंग तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हम यहां किसी भी प्रकार की भारी वाइब्रेटिंग मशीन का उपयोग नहीं कर सकते हैं। हमें जमीन को बचाना है। इसके लिए मजदूरों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि जमीन के अंदर कम से कम या कोई कंपन न हो।

होटल मलारी इन के मालिक ठाकुर सिंह राणा ने कहा था- अगल-बगल की होटल की इमारत से इतना दबाव है कि मेरा होटल ढहने वाला है। मैं बेबस हूं, मैं कुछ नहीं कह सकता। क्या कोई खुश हो सकता है अगर उनका होटल गिराया जा रहा है? अब तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मुआवजे के बारे में कोई बात नहीं हुई है, मुझे मुआवजे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

जोशीमठ के धंसने से जुड़ी भास्कर की ये खास खबरें भी पढ़ें...

तेजी से धंसने लगे हैं उत्तराखंड के पहाड़, देश के सबसे लंबे जोशीमठ-औली रोप वे पर खतरा

उत्तराखंड के जोशीमठ में पहाड़ धंस रहे हैं। जोशीमठ और मशहूर स्की रिसोर्ट औली के बीच देश के सबसे लंबे 4.15 किमी के रोप-वे पर खतरा मंडरा रहा है। रोप-वे के टावरों के पास भूस्खलन शुरू हो चुका है। पहाड़ खिसकने से डेढ़ सौ से ज्यादा रिहायशी मकानों में दरारें आ गई हैं। जोशीमठ में 36 परिवारों को शिफ्ट किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

उत्तराखंड के जोशीमठ पर डूबने का खतरा, बद्रीनाथ के प्रवेश द्वार के कई घर-दुकानों और होटलों में दरारें

चार धाम के प्रमुख धाम बद्रीनाथ के प्रवेश द्वार कहलाने वाले उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशी मठ के शहर पर डूबने का खतरा है। यहां एक साल में करीब 500 घरों, दुकानों और होटलों में दरारें आई हैं। इस वजह से यह रहने योग्य भी नहीं बचे हैं। शहर के लोगों की आंदोलन की चेतावनी के बाद मंगलवार को प्रशासन ने भूवैज्ञानिक, इंजीनियर और अफसरों की 5 सदस्यीय टीम ने दरारों की जांच की। पढ़ें पूरी खबर...

जोशीमठ में 700 से ज्यादा घरों में दरारें, एशिया का सबसे लंबा रोपवे बंद

जोशीमठ में बने 700 से ज्यादा घरों में दरारें आ चुकी हैं। अब तक 66 परिवार पलायन कर चुके हैं। सुरक्षा के मद्देनजर 38 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जमीन धंसने के बाद जोशीमठ में एशिया का सबसे लंबा रोपवे बंद करने का फैसला लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुना जोशीमठ केस: याचिकाकर्ता ने कहा था- केंद्र को मदद के निर्देश दें...SC ने कहा- चाह... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...