Amritpal Singh Arrest Operation: खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इससे पता चल रहा है कि वह अपना लुक (हुलिया) बदलकर भागता फिर रहा है. मर्सडीज और ब्रेजा कार के बाद, अब वह एक बाइक पर दिखा है, जिसमें उसने गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी हुई है.
अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 18 मार्च को ऑपरेशन शुरू किया था. पुलिस लगातार उसकी धरपकड़ की कोशिश कर रही है. पुलिस ने अमृतपाल के संगठन वारिस पंजाब दे जुड़े 150 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार (21 मार्च) को पंजाब इंटेलिजेंस की टीम भी अमृतपाल के घर पहुंची. अमृतपाल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर ने रविवार और सोमवार को पुलिस को सरेंडर कर दिया था.
बाइक से भागते हुए दिखा अमृतपाल सिंह
अमृतपाल के भागने का नया CCTV वीडियो आया सामने
भारत की बात, @ShobhnaYadava के साथhttps://t.co/smwhXUROiK@jagwindrpatial | @upadhyayabhii
— ABP News (@ABPNews) March 21, 2023
#BharatKiBaatOnABP #Punjab #AmritpalSingh #OprationA #PunjabPolice pic.twitter.com/PL6KtIhOl8
इस तरह फरार हुआ अमृतपाल सिंह
अब तक की जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल सिंह शनिवार (18 मार्च) को एक मर्सिडीज कार में देखा गया था, जिसे वह शाहकोट में सकड़ किनारे छोड़कर भाग गया था. पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह के मुताबिक, अमृतपाल सिंह ने नंगल अंबियन गांव में गुरुद्वारा में कपड़े बदले और वहां से वो मोटरसाइकिल पर निकला था.
एक क्लिप में वह कार से बाहर आते हुए दिख रहा है, जहां कुछ लोग बाइकों के साथ उसकी मदद के लिए मौजूद थे. पुलिस ने शक जताया है कि अमृतपाल ने फरार होने के दौरान कई बार लुक बदला.
सीसीटीवी वीडियो
#WATCH | Locals of a Jalandhar village claim Khalistan sympathiser Amritpal Singh's presence in their village on March 18.
CCTV video sourced from local villagers in Jalandhar. Punjab police have not officially confirmed this. pic.twitter.com/752p6sL7n1
— ANI (@ANI) March 21, 2023
पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल की ओर से इस्तेमाल की गई ब्रेजा कार को जब्त कर लिया गया है और उसको भगाने में मदद करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें मनप्रीत मन्ना, गुरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह और गुरभेज सिंह शामिल हैं. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने लोगों से अपील है कि अमृतपाल सिंह को पकड़ने में सहयोग करें. अधिकारी ने कहा कि अमृतपाल सिंह की कुछ पुरानी तस्वीरें जारी की जा रही हैं ताकि लोग उसे पहचान सकें. उन्होंने कहा कि अबतक 154 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि सरपंच मनप्रीत को गन प्वाइंट पर रखकर उससे शरण ली गई थी. उन्होंने कहा कि अभी तक एनआईए इस जांच में पंजाब पुलिस के साथ शामिल नहीं हुई है.
गांव के एक चश्मदीद ने अमृतपाल के बारे में दी ये जानकारी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जालंधर में एक स्थानीय चश्मीद ने बताया, ''पुलिस के आने पर हमें आज सुबह जानकारी हुई कि अमृतपाल सिंह अपने सहयोगियों के साथ 18 मार्च को इस गांव में था. उसने स्थानीय गुरुद्वारा में कपड़े बदले थे, भोजन किया था और मोटरसाइकिल से चला गया था. जिन बाबाजी से पुलिस पूछताछ कर रही थी, उन्होंने स्वीकार किया है कि अमृतपाल यहां आया था.''
बता दें कि जालंधर के ग्रामीण इलाकों के लोगों से मिले सीसीटीवी फुटेज को लेकर पुंजाब पुलिस ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.
यह भी पढ़ें- खालिस्तान आंदोलन का इतिहास और मांग, क्या इंदिरा की तरह मोदी के सामने है बड़ी चुनौती, जानिए सब कुछ?
मर्सडीज से ब्रेजा और फिर बाइक: ऐसे लुक बदलकर भागता रहा अमृतपाल सिंह, देखें वीडियो - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment