देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं, मौसम वभाग ने ओडिशा में आज यानी 13 अप्रैल से हीटवेव की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पांच दिनों के दौरान देशभर के ज्यादातर राज्यों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त देखी जाएगी. IMD के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल (Gangetic West Bengal) में कल से हीटवेव की शुरुआत हो गई है.
हीटवेव पर क्या है अपडेट?
मौसम विभाग के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल में 12 अप्रैल से हीटवेव की शुरुआत हो चुकी है. ये स्थिति 16 अप्रैल तक जारी रह सकती है. वहीं, अगर ओडिशा की बात करें तो यहां आज से हीटवेव की शुरुआत होगी. ओडिशा में 15 अप्रैल तक हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल भी छाए रह सकते हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में बढ़त देखी जाएगी. रविवार तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.
दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज आंशिकतौर पर बादल भी छाए रह सकते हैं.
उत्तर पश्चिम भारत के मौसम का हाल
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 और 16 अप्रैल को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में 16 अप्रैल को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, आज हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं.
इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग की मानें तो कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा में अगले पांच दिनों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण के कुछ हिस्सों में आज ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो केरल के दक्षिणी हिस्सों में आज गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
Weather Today: इन दो राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, दिल्ली में बढ़ेगा तापमान, जानें मौसम का हाल - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment