Rechercher dans ce blog

Saturday, June 17, 2023

Nehru Museum Renamed: 'सरफ एक परधनमतर क नम ह कय'? नहर सगरहलय क नम बदलन - ABP नयज

Nehru Memorial Museum And Library: केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर में मौजूद नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी (NMML) का नाम बदलकर 'प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्कालय सोसायटी' कर दिया है. इसे लेकर अब विपक्ष पूरी तरह से मोदी सरकार पर हमलावर है. दोनों दलों के बीच एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है. ऐसे में अब केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने विपक्ष की तरफ से की गई आलोचना पर पलटवार किया है. 

नेहरू संग्रहालय और पुस्तकालय का नाम बदलने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, "1947 के बाद कितने प्रधानमंत्री आए हैं. पंडित जवाहर लाल नेहरू का योगदान है, लेकिन उसके बाद लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, नरसिम्हा राव जी, मनमोहन सिंह का भी योगदान रहा तो सिर्फ एक प्रधानमंत्री का नाम ही क्यों? मैं विपक्ष के बयान पर क्या कहूं. वे गैर जिम्मेदाराना बयान देते हैं."

कांग्रेस ने क्या कुछ कहा?

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नेहरू स्मारक संग्रहालय का नाम बदले जाने पर कहा, ''जिनका कोई इतिहास ही नहीं है वो दूसरों के इतिहास को मिटाने चले हैं! नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी का नाम बदलने के कुत्सित प्रयास से, आधुनिक भारत के शिल्पकार और लोकतंत्र के निर्भीक प्रहरी, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की शख्सियत को कम नहीं किया जा सकता. इससे केवल बीजेपी-आरएसएस की ओछी मानसिकता और तानाशाही रवैये का परिचय मिलता है.''

नेहरू का आधिकारिक आवास

तीन मूर्ति भवन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का आधिकारिक आवास था. यही कारण है कि कांग्रेस में इसका नाम बदलने को लेकर रोष है. दरअसल, संस्कृति मंत्रालय ने शुक्रवार (16 जून) को कहा कि एनएमएमएल (NMML) की एक विशेष बैठक में इसका नाम बदलने का फैसला किया गया था. सोसायटी के उपाध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की थी. 

ये भी पढ़ें: 

West Bengal Violence: 'संविधान की करेंगे रक्षा', हिंसा पर बोले बंगाल के राज्यपाल तो TMC ने कहा- BJP कार्यकर्ता की तरह कर रहे रिएक्ट

Adblock test (Why?)


Nehru Museum Renamed: 'सिर्फ एक प्रधानमंत्री का नाम ही क्यों'? नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...