Rechercher dans ce blog

Monday, September 11, 2023

सुप्रीम कोर्ट में पट्टी बांधे पहुंचा वकील, CJI के सामने उठा आवारा कुत्तों का मामला, सॉलिसिटर जनरल ने रखी ये... - News18 हिंदी

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में हाल ही में एक बच्चे की मौत से एक बार फिर उजागर हुई कुत्ते के काटने की समस्या सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अप्रत्याशित तरीके से उठी जब एक वकील कुत्ते के हमले के बाद पट्टी बांधकर अदालत पहुंचा. सुनवाई के दौरान वकील को पट्टी बांधे देख चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने वजह पूछी. वकील ने जवाब में कहा, ‘मुझे पांच कुत्तों ने घेर लिया और काट लिया.’

इसके बाद सीजेआई ने पूछा, “कहाँ, तुम्हारे घर के पास?”. वकील ने ‘हां’ में उत्तर दिया. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने तुरंत सहायता की पेशकश की और पूछा कि क्या वकील को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, “हम आपको तुरंत अस्पताल ले जाने की व्यवस्था कर सकते हैं.”

वकील ने शीर्ष न्यायालय से कहा कि इस गंभीर मामले पर सुप्रीम कोर्ट को कोई डायरेक्शन देना चाहिए क्योंकि अलग अलग हाईकोर्ट ने अलग-अलग फैसले दे रखे हैं. कोर्ट मे मौजूद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी कहा कि ये एक गंभीर मामला है.

सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान लिए जाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद मे कुत्ते के काटने से 14 साल के बच्चे की रैबीज से हुई दर्दनाक मौत का मामला भी सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा गया.

सॉलिसिटर जनरल ने कहा, “यह एक गंभीर खतरा है. हाल ही में, उत्तर प्रदेश में एक बच्चे पर कुत्तों द्वारा हमला किए जाने का एक वीडियो सामने आया. हम आमतौर पर इन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. रेबीज संक्रमण होने के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने कहा कि कुछ नहीं किया जा सकता और बच्चा अपने पिता की गोद में ही मर गया.”

चीफ जस्टिस ने एक और घटना भी साझा की. शीर्ष न्यायाधीश ने कहा, “दो साल पहले, मेरे लॉ क्लर्क अपनी कार पार्क कर रहे थे और सड़क के कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया था.” वरिष्ठ वकील विजय हंसारिया ने न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ से सड़क पर कुत्तों के हमलों की समस्या पर कार्रवाई करने का आग्रह किया. मुख्य न्यायाधीश ने जवाब दिया, “हम इस पर गौर करेंगे.” फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर कोई आदेश नहीं दिया है.

Tags: Supreme Court

Adblock test (Why?)


सुप्रीम कोर्ट में पट्टी बांधे पहुंचा वकील, CJI के सामने उठा आवारा कुत्तों का मामला, सॉलिसिटर जनरल ने रखी ये... - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...