Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने मंदिरों में विशेष पूजा आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं. इस फैसले को लेकर कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है कि आखिरकार हम सभी हिंदू हैं.
रामचंद्रन फाउंडेशन पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचे शिवकुमार ने कहा कि राम मंदिर कोई निजी संपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘वे (बीजेपी) नेताओं के चयन में चुनिंदा रवैया अपना रहे हैं. देश में बहुत सारे नेता और मुख्यमंत्री हैं. यह कोई निजी संपत्ति नहीं है. यह सार्वजनिक संपत्ति है. कोई भी धर्म और प्रतीक किसी व्यक्ति का नहीं है.’’
शिवकुमार ने कहा, ‘‘हम सभी लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं.’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और हिंदू धर्म के लिए विभाग हैं.
कर्नाटक सरकार ने क्या कहा?
कर्नाटक सरकार ने रविवार (7 जनवरी) को कहा कि मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश जारी किए हैं. मुजरई मंत्री (हिंदू धार्मिक बंदोबस्ती) रामलिंगा रेड्डी ने कहा, “22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. मैंने हिंदू धार्मिक बंदोबस्ती विभाग से कहा है कि वह उस दिन अपने नियंत्रण वाले सभी मंदिरों में विशेष प्रार्थनाएं आयोजित करे.”
#WATCH | Bengaluru: Karnataka Minister Ramalinga Reddy says, "A circular has been issued to 34,000 temples to organise a special pooja on January 22 (on the occasion of Ram Temple consecration in Ayodhya)..." pic.twitter.com/OpPiAIOTf4
— ANI (@ANI) January 7, 2024
उन्होंने बीजेपी के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग हिंदुइज्म का राजनीति के लिए इस्तेमाल करते हैं.
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी नेता सीटी रवि ने तंज कसते हुए कहा कि जो भी हो रहा अच्छा हो रहा है. हम चुनाव के लिए राम भगवान का इस्तेमाल नहीं करते. मेरी प्रार्थना है कि राम भगवान कांग्रेस को ज्यादा सद्बुद्धि दें.
VIDEO | "We will not use Lord Ram for elections. May Lord Ram bless everyone with wisdom, specially Congress," says BJP leader @CTRavi_BJP on #Congress performing special pooja on Jan 22 across Karnataka. pic.twitter.com/zcR5lXz1Rd
— Press Trust of India (@PTI_News) January 8, 2024
ये ऐसे समय में सामने आ रहा है जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है.
तीनों ही नेताओं ने समारोह में जाने को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है. हाल ही में पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि हम सही समय आने पर बताएंगे कि तीनों नेता शामिल होंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें- ‘मुस्लिम वोट वैंक के लिए राम मंदिर पर सवाल खड़े कर रहे’, आरजेडी नेताओं पर बीजेपी नेता निखिल आनंद का हमला
'आखिरकार हम सभी हिंदू हैं', प्राण प्रतिष्ठा के दिन कर्नाटक के मंदिरों में विशेष - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment