Rechercher dans ce blog

Sunday, August 8, 2021

उज्ज्वला 2.0 का आगाज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को योजना की शुरुआत करेंगे, 1 करोड़ गैस कनेक्शन बांट... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Prime Minister Narendra Modi, Ujjwala 2.0, Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, PMUY, LPG Connections, Uttar Pradesh, Self declaration, Under Ujjwala 1.0

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण (PMUY 2.0) का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में लाभार्थियों को गैस करनेक्शन भी वितरित करेंगे। प्रधाननमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वालों से बात करेंगे। इसके बाद वे देश को संबोधित करेंगे। उज्ज्वला 2.0 में LPG कनेक्शन के अलावा पहले सिलेंडर की रीफिलिंग भी फ्री होगी। इसके अलावा गैस चूल्हा भी मुफ्त में दिया जाएगा। साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पेपर वर्क को भी कम कर दिया गया है।

एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि उज्ज्वला 2.0 का लाभ लेने के लिए प्रवासियों को राशन कार्ड और एड्रेस प्रूफ जमा करने की जरूरत नहीं होगी। जरूरतमंद परिवार अब खुद के द्वारा सत्यापित आवेदन देकर भी इस योजना का लाभ ले सकेगा। इससे प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

जो पहले चरण में शामिल नहीं, उन्हें मिलेगा मौका
2021-22 वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 1 करोड़ LPG कनेक्शन बांटने के लिए अलग से फंड जारी किया गया है। यह कनेक्शन कम आय वाले उन परिवारों को दिए जाएंगे, जो उज्ज्वला योजना के पहले चरण में शामिल नहीं हो सके थे।

2016 में हुई थी योजना की शुरुआत
उज्ज्वला योजना 1.0 का शुभारंभ 2016 में किया गया था। इसके तहत 5 करोड़ गरीब परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य रखा गया था। इसके बाद 2018 में इस योजना को आगे बढ़ाते हुए सात और कैटेगरी की महिलाओं को इसका लाभ देना शुरू किया गया था। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अंत्योदय अन्न योजना, अति पिछड़ा वर्ग, चाय बगान वर्कर, वनवासी और द्वीपों में रहने वाले लोगों को भी शामिल कर लिया था।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


उज्ज्वला 2.0 का आगाज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को योजना की शुरुआत करेंगे, 1 करोड़ गैस कनेक्शन बांट... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...