Rechercher dans ce blog

Monday, August 23, 2021

इंदौर में हुई चूड़ी वाले की पिटाई का वीडियो देख Kumar Vishwas ने जताई नाराजगी, CM शिवराज से बोले- उम्मीद है आप खामोश नहीं रहेंगे - Jansatta

Kumar Vishwas on Indore Video: मध्य प्रदेश के इंदौर में चूड़ी बेचने वाले शख्स की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर कवि कुमार विश्वास ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सवाल पूछे हैं।

Kumar Vishwas on Indore Video: मध्य प्रदेश के इंदौर में चूड़ी बेचने वाले शख्स की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सवाल पूछे हैं। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि एक चूड़ी बेचनेवाले को घेरकर लतियाते ये दर्जन भर लोग अगर इतने ही वीर हैं तो जरा सीमा पर जाकर दुश्मन के आगे ज़ोर दिखाएं। विश्वास ने आगे लिखा कि आशा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस अराजकता पर खामोश नहीं रहेंगे। बकौल कुमार (Kumar Vishwas), कानून-संविधान के खिलाफ जाने वाले किसी धर्म-मजहब के हों देशद्रोही हैं। कानून सब पर लागू हो।

घटना रक्षाबंधन के दिन यानी कि 22 अगस्त की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इंदौर के बाणगंगा इलाके में एक शख्स जमीन पर दुकान लगाकर चूड़ियां बेच रहा था। तभी वहां तीन-चार की संख्या में लोग पहुंचे और उसकी चूड़ियां निकालकर फेंकने लगे। उन लोगों ने नाराजगी जताई कि वह गैर समुदाय का होते हुए भी हिंदू इलाके में चूड़ियों की बिक्री कर रहा है।

पिटाई करने वाले लोगों ने वहां तमाशबीन लोगों से अपील की कि युवक की पिटाई करें, तभी वहां धीरे-धीरे लोग जुटने लगे और उस चूड़ी वाले पर लात घूसों और थप्पड़ो की बरसात होने लगी। इस दौरान एक शख्स लगातार अपने मोबाइल में इस सारी घटना को कैद कर रहा था। वहां मौजूद एक शख्स लोगों से कह रहा था कि यहां मौजूद सभी लोग युवक को एक एक थप्पड़ मारें ताकि मुंबई बाजार की घटना का बदला लिया जा सके।

गृहमंत्री का बयान: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मामले की पड़ताल में सामने आया है कि पीड़ित युवक हिंदू नाम रखकर चूड़ियां बेच रहा था। उसके पास से दो आधार कार्ड भी मिले हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में भी कानून हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसे सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए। अगर कोई आदमी अपना नाम, जाति और धर्म छुपाता है तो इसके खिलाफ नाराजगी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां सावन के दौरान चूड़ियां पहनती हैं और मेंहदी लगाती हैं। ऐसे में उसकी ID देखकर भ्रम की स्थिति पैदा हुई। वहीं एसपी इंदौर आशुतोष बागड़ी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इनके खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जंगल में आग की तरह फैल गया। कई लोगों द्वारा इस पर नाराजगी जताए जाने के बाद पुलिस ने मामले पर खुद संज्ञान लिया। स्थानीय पुलिस के अनुसार अभी तक हमारे पास किसी तरह की शिकायत नहीं आई हैं लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता जावेद अशरफ खान ने बताया कि सोशल मीडिया के दबाव के चलते इंदौर पुलिस ने मुस्लिम युवक की मॉब लिंचिंग घटना का संज्ञान लिया है, उन्होंने कहा कि हम पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।

Adblock test (Why?)


इंदौर में हुई चूड़ी वाले की पिटाई का वीडियो देख Kumar Vishwas ने जताई नाराजगी, CM शिवराज से बोले- उम्मीद है आप खामोश नहीं रहेंगे - Jansatta
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...