Rechercher dans ce blog

Sunday, August 8, 2021

यूपी की सियासत में उज्ज्वला से रोशन हुई थी बीजेपी की तकदीर, अब फिर लगाई मुफ्त गैस कनेक्शन से आस - News18 हिंदी

नई दिल्‍ली. एक मुफ्त एलपीजी कनेक्‍शन (LPG Connection) और फ्री या सब्सिडी वाले सिलेंडर (LPG Cylinder) का सियासी समर में क्‍या महत्‍व होता है? उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी से अगर ये पूछा जाए तो जवाब होगा बहुत ही ज्यादा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की ओर से 2016 में उत्‍तर प्रदेश के बलिया में पीएम उज्‍ज्‍वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर देने की योजना लॉन्‍च की गई थी. 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जबरदस्‍त जीत और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी की बड़ी सफलता के पीछे इस उज्जवला योजना का खास महत्‍व रहा.

उज्जवला योजना के तहत यूपी में 1.47 करोड़ से अधिक परिवारों यानी कि राज्य की लगभग आधी आबादी को 2019 तक रसोई गैस कनेक्शन मिल गए थे. अब इस योजना के दूसरे संस्‍करण के रूप में इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 अगस्‍त को उत्‍तर प्रदेश के महोबा में फिर से आगे बढ़ाया जाएगा. इस योजना का दूसरा संस्‍करण 2022 में होने वाले यूपी चुनाव से करीब 6 महीने पहले लॉन्‍च किया जा रहा है.

केंद्र सरकार की ओर से पिछले साल घोषणा की गई थी कि कोविड महामारी के दौरान देश भर में उज्ज्वला योजना के प्रत्येक लाभार्थी को तीन मुफ्त सिलेंडर रीफिल मुहैया कराए जाएंगे. मतलब कि लाभार्थी तीन बार मुफ्त में सिलेंडर भरवा सकते हैं. उज्ज्वला लाभार्थियों को देश भर में दिए गए 14 करोड़ मुफ्त रीफिल में से 1.47 करोड़ लाभार्थियों द्वारा पिछले एक साल में यूपी में कुल 2.71 करोड़ मुफ्त रीफिलिंग कराया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई, 2016 को उत्‍तर प्रदेश के बलिया का दौरा करके देश की जनता को इस योजना समर्पित की थी. इसके तहत 8 करोड़ लोगों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए गए. यह 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही हुआ था, जिसका चुनाव नतीजों में बीजेपी को सीधा लाभ दिखा.

2019 के लोकसभा चुनावों में भी इस योजना ने पार्टी के आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार उत्तर प्रदेश में मतदाताओं को लुभाने में इस योजना में बड़ा योगदान था. उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में सबसे ज्यादा फ्री एलपीजी कनेक्शन उत्‍तर प्रदेश में ही दिए गए थे. यूपी में करीब 1.47 करोड़ एलपीजी कनेक्‍शन दिए गए थे.

2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अब फिर से यूपी को चुना है, जहां से 10 अगस्त को उज्ज्वला योजना का दूसरा संस्करण लॉन्च किया जाएगा. इस विस्तारित योजना के तहत देश भर में एक करोड़ और एलपीजी कनेक्शन जारी किए जाएंगे. साथ ही यूपी में फिर से सभी राज्यों के बीच सबसे अधिक कनेक्शन दिए जाने की उम्मीद है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी योजना के दूसरे संस्करण के शुभारंभ के लिए महोबा में होंगे, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्यम से इसे शुरू करेंगे. प्रधानमंत्री से उम्मीद की जाती है कि वह अपने संबोधन में इस बात का जिक्र करेंगे कि उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के साथ यूपी में जीवन कैसे बदल गया है और कैसे उनकी सरकार ने मुफ्त राशन के साथ-साथ कोविड महामारी के दौरान लाभार्थियों को मुफ्त रीफिल देकर जरूरतमंदों की मदद की.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


यूपी की सियासत में उज्ज्वला से रोशन हुई थी बीजेपी की तकदीर, अब फिर लगाई मुफ्त गैस कनेक्शन से आस - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...