Rechercher dans ce blog

Sunday, August 8, 2021

PM Kisan: 9 अगस्त को पीएम मोदी किसानों के खाते में भेजेंगे 2000 रुपये, यहां चेक करें अपना नाम - Zee News Hindi

नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi Scheme Latest Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 9 अगस्त को किसान सम्‍मान निधि के तहत किसान 9वीं किस्त रिलीज करेंगे. मतलब अब किसानों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है. 9 अगस्त को दिन में 12: 30 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में 9वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Scheme 9 th Installment) रिलीज करेंगे. माई गॉव. इंडिया (MyGovIndia) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई है.

9वीं किस्त का इंतजार 

केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए सालाना 2000 की तीन किस्त (PM Kisan Yojana Benefits) यानी 6000 रुपये किसानों के खाते में सीधे भेजती है. अब तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की 8 किस्तों का पैसा आ चुका है. अब किसानों के खाते में अगली यानी 9वीं किस्त का पैसा आने वाला है. आपको बता दें कि इससे पहले 8वीं किस्त 14 मई को जारी हुई थी.

अपनी किस्‍त का स्‍टेटस चेक करें 

1. अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं.
2. इसके बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
3. अब आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
5. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
6. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- सोना खरीदने का सुनहरा मौका! आखिरी दिन बंपर सस्ता हुआ गोल्ड, जानें 10 ग्राम के रेट

क्या है योजना का उद्देश्य 

इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों की आमदनी को बढ़ाना और सीधे तौर पर उनकी आर्थिक मदद करना है. अगली किस्त के लिए इंतजार कर रहे किसानों को अगस्त में फिर से खुशखबरी मिलने वाली है. अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया है तो अपना नाम इस तरह से लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

इन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा

बता दें नए नियमों के मुताबिक सरकारी कर्मचारी या इनकम टैक्स देने वाले किसानों को इसका पात्र नहीं माना गया है. इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, सीए और 10 हजार रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले कर्मचारी भी इस योजना में शामिल नहीं हो सकते.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Adblock test (Why?)


PM Kisan: 9 अगस्त को पीएम मोदी किसानों के खाते में भेजेंगे 2000 रुपये, यहां चेक करें अपना नाम - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...