Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 17, 2021

अफगानिस्तान पर PM मोदी की बड़ी बैठक, काबुल से चार्टर प्लेन से भारतीयों को लाने की तैयारी! - News18 हिंदी

नई दिल्ली. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर वहां फंसे भारतीयों को निकालने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. अफगानिस्तान के हालातों को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद हैं. बैठक में अफगानिस्तान के हालात पर और वहां फंसे भारतीयों को कैसे सुरक्षिच निकाला जाए इस बात पर भी बातचीत हो रही है.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब से इस पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं. पीएम मोदी अफगानिस्तान में भारतीयों की स्थिति को लेकर अधिकारियों के संपर्क में हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कल देर रात पूरी स्थिति की समीक्षा की. उन्हें फ्लाइट के अफगानिस्तान से उड़ान भरने की जानकारी भी दी गई. पीएम मोदी ने निर्देश दिए कि जामनगर लौटने वाले सभी लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए.

वहीं सूत्रों की ओर से जानकारी मिली है कि काबुल से भारतीयों को वापस लाने के लिए निकासी के लिए, भारत ने अपना C-17 ताजिकिस्तान के अयनी एयर बेस पर खड़ा किया क्योंकि अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर भारी भीड़ थी. इसलिए भारतीय विमान अयनी एयर बेस पर स्टैंडबाय पर थे और काबुल हवाई अड्डे को नियंत्रित करने वाले अमेरिका द्वारा मंजूरी मिलने पर उन्होंने काबुल के लिए उड़ान भरी.

सूत्रों ने बताया कि भारत, अफगानिस्तान से अधिक भारतीयों को निकालने के लिए चार्टर विमानों को किराए पर लेने के विकल्प भी तलाश रहा है. सूत्रों ने बताया कि भारत इंतजार करेगा और देखेगा कि सरकार का गठन कितना समावेशी होगा और तालिबान कैसे आचरण करेगा. भारत यह भी देखेगा कि अन्य लोकतंत्र तालिबान शासन पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं.

वहीं अफगानिस्तान पर विदेश मंत्रालय ने कहा अफगानिस्तान से जुड़े लोगों के लिये वीज़ा की सुविधा ई इमरजेंसी वीज़ा फैसिलिटी के तहत जारी रहेगी. मंत्रालय ने कहा उसे अफगान सिख और हिन्दू समुदाय के नेताओं से अनुरोध हासिल हुआ और वह इनके संपर्क में है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि  यात्रा करने में सबसे बड़ी चुनौती काबुल एयरपोर्ट की ऑपरेशनल स्टेट्स है. मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार भारतीयों की वापसी के लिये प्रतिबद्ध है, सिर्फ काबुल एयरपोर्ट को खोले जाने का इंतजार किया जा रहा है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


अफगानिस्तान पर PM मोदी की बड़ी बैठक, काबुल से चार्टर प्लेन से भारतीयों को लाने की तैयारी! - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...