Rechercher dans ce blog

Sunday, August 22, 2021

Weather Updates: हरियाणा, यूपी और राजस्थान समेत देश के इन हिस्सों में आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, जारी हुआ अलर्ट - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, एएनआइ। पिछले दो दिन से देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। दिल्ली में शनिवार को 138.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव और यातायात बाधित हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक यह 14 साल में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश थी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को भी देश के कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में हरियाणा के रोहतक, महम, झज्जर व उत्तर प्रदेश के खतौली, बड़ौत में तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से राजस्थान के राजगढ़ जिले के आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है।

वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच, आगर, शाजापुर, झाबुआ, बैतूल, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिलों में रविवार को तेज बारिश हो सकती है। साथ ही ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

दक्षिण के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु और पुडुचेरी में रविवार को जोरदार बारिश होगी। केरल, माहे और आंध्र प्रदेश में शनिवार को भारी बारिश दर्ज की गई। अगले 5 दिनों तक पूरे दक्षिणी प्रायद्वीप में भारी बारिश होने की संभावना है।

पूर्वोत्तर के इन राज्यों में 200 मिमी से अधिक हो सकती है बारिश

मौसम के जानकारों के अनुसार मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर अपनी सामान्य जगह के करीब है, लेकिन पूर्वी छोर सामान्य से अधिक दक्षिण में स्थित है। जैसे-जैसे पूर्वी छोर धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ेगा, पूर्वोत्तर भारत में अगले सप्ताह बारिश तेज होगी। अगले पांच दिनों के लिए, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 200 मिमी से अधिक वर्षा होने की संभावना है।

Adblock test (Why?)


Weather Updates: हरियाणा, यूपी और राजस्थान समेत देश के इन हिस्सों में आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, जारी हुआ अलर्ट - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...