Rechercher dans ce blog

Wednesday, October 27, 2021

भास्कर LIVE अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर के डोडा में मिनी बस खाई में गिरी; 8 लोगों की मौत, कई घायल - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates | Dainik Bhaskar Breaking News Headlines Today, India And World Latest Pictures Videos

कुछ ही क्षण पहले

मिनी बस जब सुई गोवारी इलाके में पहुंची तो ड्राइवर वाहन से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। थाथरी से डोडा जा रही एक मिनी बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। मौके पर रेस्क्यू चल रहा है। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने डोडा के DC विकास शर्मा से बात की है। घायलों को GMC डोडा शिफ्ट किया जा रहा है। जिस तरह की भी मदद की जरूरत पड़ेगी, उसे मुहैया कराएंगे।

आज की अन्य खबरें...

महाराष्ट्र के गृहमंत्री कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वल्से पाटिल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। वल्से ने लिखा कि हल्के लक्षण देखने के बाद मैंने कोविड का टेस्ट कराया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी हालत स्थिर है और मैं अपनी डॉक्टर की सलाह मान रहा हूं। नागपुर और अमरावती के दौरे पर जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुराध है कि वे अपना टेस्ट करा लें।

मंदसौर में सुसाइड से पहले का VIDEO
मध्यप्रदेश के मंदसौर में प्रेम-प्रसंग में युवक ने फांसी लगा ली। युवक ने सुसाइड से पहले मोबाइल से वीडियो बनाया। वीडियो में उसने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता और उसके रिश्तेदार पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने युवक को रेप केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी थी। इसके साथ ही युवक ने वीडियो में दोस्तों से कहा की कि उसके मरने के बाद गर्लफ्रेंड की शादी मत होने देना। वीडियो बनाने के बाद युवक ने इसे दोस्तों को भेजा और फंदे पर झूल गया। घटना मंदसौर जिले के सांदलपुर गांव की है। सुनील पाटीदार का किसी दूसरे गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग था। पूरी खबर यहां पढ़ें...

लखीमपुर हिंसा के 25 दिन पर DM हटाए गए

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। लखीमपुर हिंसा के 25 दिन बाद डीएम डॉक्टर अरविंद चौरसिया को हटा दिया गया है। उनकी जगह IAS महेंद्र बहादुर सिंह को नया डीएम बनाया गया है। महेंद्र सिंह 2010 बैच के IAS अफसर हैं। वे मूलत: फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। 6 दिन पहले लखीमपुर हिंसा की जांच कर रहे DIG उपेंद्र अग्रवाल का भी ट्रांसफर लखनऊ से देवीपाटन मंडल किया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

बारामूला में सैन्य कार्रवाई में एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने सेना और पुलिस की टुकड़ी पर गोलीबारी की। सुरक्षाबलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। उसके पास से 1 बंदूक, गोलियों से भरा एक मैगजीन और एक पाकिस्तानी ग्रेनेड बरामद हुआ है। कश्मीर के IG विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकी की पहचान जावेद अह वानी के तौर पर हुई है। उसने आतंकी गुलजार के साथ मिलकर वानपोह में दो बिहारी मजदूरों को मार डाला था। गुलजार को 20 अक्टूबर को मार गिराया गया था। जावेद बारामूला में एक और व्यापारी को मारने की तैयारी कर रहा था।

क्रूज ड्रग्स केस में NCB की विजलेंस टीम आज गवाहों से करेगी पूछताछ
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में 25 करोड़ की रिश्वतखोरी का आरोप लगने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की विजलेंस टीम की जांच का आज दूसरा दिन है। टीम CRPF कैंप में आज इस केस से जुड़े कुछ अन्य सदस्यों और गवाहों (पंचों) के बयान दर्ज करेगी। आज समीर वानखेड़े को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। वानखेड़े से कल साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ की गई थी, जहां 7 पेज पर वानखेड़े ने अपने लिखित बयान विजिलेंस टीम को दिए थे। किरण गोसावी से पूछताछ करने के लिए टीम पुणे जाएगी। आज ही उसे पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

आर्यन के साथ सेल्फी लेने वाला केपी गोसावी पुणे से गिरफ्तार

मुंबई के क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उसके साथ सेल्फी लेने वाले किरण गोसावी को पुणे से गिरफ्तार किया गया है। उसे तीन साल पुराने ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। ड्रग्स केस में गवाह बनाए जाने के बाद से ही गोसावी फरार था। उसके बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल ने गोसावी पर करोड़ों रुपए की डील करने के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। आर्यन के साथ किरन गोसावी की यह सेल्फी काफी वायरल हुई थी। तस्वीर NCB दफ्तर की है, जब आर्यन को क्रूज रेव पार्टी से हिरासत में लाया गया था।

आर्यन की जमानत पर होगी सुनवाई
क्रूज ड्रग्स केस में आरोपी आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को बुधवार को भी जमानत नहीं मिली। 8 अक्टूबर से आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन के मामले में अब बॉम्बे हाईकोर्ट में गुरुवार दोपहर 2.30 बजे सुनवाई होगी। बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि यदि एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह गुरुवार को एक घंटे में जवाब दे देते हैं तो वे गुरुवार को ही मैटर खत्म करने की कोशिश करेंगे। आर्यन की बेल एप्लिकेशन 2 बार रिजेक्ट हो चुकी है। वो 8 अक्टूबर से जेल में हैं। आर्यन को 2 अक्टूबर को क्रूज से पकड़ा गया था।

श्रीलंका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से
टी-20 WC में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का 22वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक एक ही मैच खेला है, जबकि युवा खिलाड़ियों से सजी श्रीलंकाई टीम क्वालिफायर को मिलाकर कुल चार मुकाबले खेल चुकी है और सभी में जीत भी दर्ज की है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


भास्कर LIVE अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर के डोडा में मिनी बस खाई में गिरी; 8 लोगों की मौत, कई घायल - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...