Rechercher dans ce blog

Monday, November 1, 2021

आठ नवंबर से बहाल हो जाएगी सभी स्तर के कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्र सरकार ने आठ नवंबर से सभी स्तर के कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी बहाल करने का फैसला लिया है। कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि विभाग प्रमुख बायोमीट्रिक मशीन के पास सैनिटाइजर और उपस्थिति दर्ज कराने से पहले और बाद में सभी कर्मचारियों द्वारा हाथों को सैनिटाइज करना सुनिश्चित करेंगे।

कोरोना वायरस महामारी के कारण इससे पहले सभी कर्मचारियों को बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने से मुक्त कर दिया गया था। केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को भेजे गए आदेश में कार्मिक मंत्रालय ने कहा, 'उपस्थिति दर्ज कराते समय सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से छह फीट की दूरी बनाए रखेंगे। भीड़ से बचने के लिए जरूरत होने पर अतिरिक्त बायोमीट्रिक मशीनें लगाई जा सकती हैं।'

सभी कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना या पूरे समय चेहरे को ढंके रखना जरूरी होगा। यहां तक कि उपस्थिति दर्ज कराने की प्रतीक्षा करते समय भी उन्हें इसका पालन करना होगा। वीडियो कांफ्रेंस से बैठकें जारी रहेंगी और जनहित के अनिवार्य मुद्दों को छोड़ आगंतुकों के साथ मुलाकात पर रोक रहेगी।

हस्ताक्षर करके लगाई जा रही थी हाजिरी

बता दें कि मार्च 2020 में कोरोना से बचने के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी पर तुरंत रोक लगा दी थी। इसके बाद से सरकारी कर्मचारी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके हाजिरी लगा रहे थे। हालांकि, कुछ सरकारी विभागों में बाद में यह नियम लागू किया गया था। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अनेक लोगों के संपर्क में आने वाली चीजों के प्रयोग से बचने और बचाने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया था।

देश में पिछले 24 घंटों के अंदर आए 12 हजार से अधिक मामले 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 12,514 ताजा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना के​ कुल मामले 3 करोड़ 42 लाख 85 हजार 814 तक पहुंच गए हैं। वहीं, एक्टिव कोरोना के मामलों की संख्या अब 1 लाख 58 हजार 817 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय केस 248 दिनों में सबसे कम दर्ज हुए हैं।

Adblock test (Why?)


आठ नवंबर से बहाल हो जाएगी सभी स्तर के कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...