Rechercher dans ce blog

Monday, December 20, 2021

दिल्ली में ओमिक्रॉन: केजरीवाल बोले- हर कोरोना मरीज की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग, बूस्टर डोज की इजाजत दे केंद्र - अमर उजाला - Amar Ujala

सार

सोमवार को हुई दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में मुफ्त राशन वितरण की योजना को छह महीने तक बढ़ाने को भी मजूरी दे दी गई है, इस तरह अब दिल्ली में 31 मई तक मुफ्त राशन वितरण होगा।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल - फोटो : फोटो ग्रैब

ख़बर सुनें

विस्तार

दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार को कैबिनेट और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(डीडीएमए) की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि ओमिक्रॉन के खतरे से लड़ने के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र से गुजारिश की है कि वह राजधानी में बूस्टर डोज लगाने की इजाजत दे। केजरीवाल ने मुफ्त राशन वितरण को लेकर किए गए बड़े फैसले और टीचर्स यूनिवर्सिटी पर भी जानकारी दी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि आज एलजी साहब की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई जिसमें कई विशेषज्ञ मौजूद थे। उन्होंने ओमिक्रॉन के बारे में कई बातें बताईं जैसे कोरोना का यह वैरिएंट बहुत तेजी से फैलता है लेकिन इसके लक्षण बेहद हल्के होते हैं। इसमें बहुत कम मामलों में अस्पताल जाना पड़ता है और मौतें भी बहुत कम होती हैं।

'हमने कर रखे हैं पूरे इंतजाम'

सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपको अस्पातलों और दवाओं की जरूरत पडे़गी तो दिल्ली सरकार ने पूरे इंतजाम कर रखे हैं। हमने बेड से लेकर दवाओं तक सभी इंतजाम कर रखे हैं। केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन के मामलों से निपटने के लिए हमें अपने होम आइसोलेशन प्रोग्राम को सुदृढ़ करने की जरूरत होगी जिसके लिए हम 23 दिसंबर को बैठक करेंगे। 

हर केस की होगी जीनोम सिक्वेसिंग

सीएम ने कहा कि दूसरा फैसला ये लिया गया है कि दिल्ली में अब जितने भी कोरोना के मामले आएंगे उन सबको जीनोम सिक्वेसिंग के लिए लैब भेजा जाएगा। इससे यह पता लगाया जा सके कि दिल्ली में ओमिक्रॉन और अन्य वैरिएंट के कितने केस हैं ताकि उस हिसाब से आगे की रणनीति बनाई जा सके।

मास्क ही सबसे बड़ा बचाव

कोरोना के हर वैरिएंट से लड़ने में मास्क सबसे जरूरी हथियार है, यही वजह है कि केजरीवाल ने भी लोगों ने मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की। उन्होंने कहा कि मास्क हर हाल में लगाएं वरना कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहेगा।

केंद्र से की बूस्टर डोज लगाने की इजाजत देने की अपील 

केजरीवाल ने ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र से अपील की है कि वह दिल्ली को लोगों को बूस्टर डोज लगाने की इजाजत दे। सीएम बोले कि दिल्ली में बूस्टर डोज लगाने के लिए पूरी आधारभूत संरचना है ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाने की इजाजत दी जाए।

सोमवार को ओमिक्रॉन के चार नए मामले आए सामने

राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से अपने पांव पसार रहा है। सोमवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन के एक साथ चार मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 26 हो गई है। बताया जा रहा है कि यह चारों मरीज दिल्ली के निजी अस्पताल मैक्स में भर्ती हैं। हालांकि चिंताजनक खबरों के बीच राहत की बात ये है कि कुल 26 मरीजों में से 12 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 14 का इलाज अभी जारी है।

छह माह बाद रविवार को सामने आए 100 से ज्यादा केस
राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को करीब छह माह बाद नए केस तीन अंकों में पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 107 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। वहीं, 50 रोगी स्वस्थ हो गए। इससे पहले 25 जून को 115 मरीज मिले थे। दिल्ली में इस समय संक्रमण दर 0.17 फीसदी पर बनी हुई है। बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 157 हो गई है।

Adblock test (Why?)


दिल्ली में ओमिक्रॉन: केजरीवाल बोले- हर कोरोना मरीज की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग, बूस्टर डोज की इजाजत दे केंद्र - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...