Rechercher dans ce blog

Sunday, September 4, 2022

Heavy Rain in Karnataka: कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई तेज बारिश, शहर के कई इलाके पानी में डूबे... - India TV हिंदी

Heavy Rain in Karnataka- India TV Hindi News
Image Source : ANI Heavy Rain in Karnataka

Highlights

  • कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई तेज बारिश
  • शहर के कई इलाकों में हुआ जलभराव

Heavy Rain in Karnataka: कर्नाटक के बेंगलुरू में हुई तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब चुकी हैं। लोगों के घरों में भी पानी पहुंच गया। लोगों को कही आने-जाने में के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे घरेलू सामान सड़कों पर भरे पानी में गोते लगा रहे हैं। घर के दरवाजे तक पानी भरा हुआ है। ये तस्वीरें शहर के कोरमंगला की हैं। ऑटो और स्कूटर या बाइक से सवारी करते समय भी लोग काफी परेशान हो रहे हैं। 

 

सितंबर में भी मॉनसून सक्रीय

देश में कई स्थानों पर सितंबर महीना शुरू होने के बाद भी मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है। हालत यह है कि राजस्थान, एमपी, सहित उत्तराखंड से लेकर दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु तक बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। दक्षिण भारत में वैसे तो नवंबर और दिसंबर महीने में ज्यादा बारिश होती है। लेकिन इस बार मॉनसूनी सीजन में भी खूब बारिश हो रही है। केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश का दौर फिलहाल 6 सितंबर तक जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने पहले ही बताया था

दो दिन पहले भारतीय मौसम विभाग ने बताया था कि देश में मानसून के सक्रिय रहने से अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश और असम व मेघालय में भी गरज के साथ बिजली गिरने और तेज वर्षा की चेतावनी दी गई थी। 

Latest India News

Adblock test (Why?)


Heavy Rain in Karnataka: कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई तेज बारिश, शहर के कई इलाके पानी में डूबे... - India TV हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...