Rechercher dans ce blog

Wednesday, October 19, 2022

आर्यन खान ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े का आरोप: विजिलेंस टीम के हेड मेरा उत्पीड़न कर रहे, आयोग से की शिकायत - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Aryan Khan Drug Case; Sameer Wankhede Allegations On Dnyaneshwar Singh Over Harassment

मुंबई2 घंटे पहलेलेखक: आशीष राय

ज्ञानेश्वर सिंह का दावा है कि समीर वानखेड़े (तस्वीर में) ने आर्यन को ड्रग केस में रिहा करने के लिए 25 करोड़ रुपए की डील की थी।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने वाले मुंबई NCB के पूर्व चीफ समीर वानखेड़े ने ​उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने IPS अधिकारी और विजिलेंस टीम के हेड ज्ञानेश्वर सिंह पर यह आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय उत्पीड़न और अत्याचार आयोग से शिकायत की है।

दरअसल, ज्ञानेश्वर सिंह ने आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में 7-8 अधिकारियों पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था। इस दौरान उन्होंने समीर वानखेड़े पर भी आरोप लगाए गए थे। उनका दावा है कि वानखेड़े ने आर्यन को ड्रग केस में रिहा करने के लिए 25 करोड़ रुपए की डील की थी।

नेशनल कमीशन को भेजी थी 50 पेज की अर्जी
समीर वानखेड़े ने दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव बात करते हुए बताया कि उन्होंने दो महीने पहले उनके खिलाफ जो भी जांच चल रही थी, उसे रोकने के लिए नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट के पास 50 पेज की एक अर्जी भेजी थी। इस पर जांच के बाद अब आदेश आया है कि उनके खिलाफ चल रही जांच पर रोक लगाई जाए। वानखेड़े ने बताया कि जांच करने के नाम पर जांच अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह ने बाबासाहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया था।

जांच के नाम पर मुझे और परिवार को प्रताड़ित किया गया
वानखेड़े ने आगे बताया कि जांच अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह ने एक दलित परिवार (वानखेड़े का परिवार) को काफी प्रताड़ित किया। उन्होंने कहा, 'मैंने आयोग को सभी सबूत दिए हैं और इन पर (ज्ञानेश्वर) SC/ST एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। मैंने यह शिकायत सितंबर में की थी।

इन्होंने (ज्ञानेश्वर ने) जांच के नाम पर मेरे डिटेल, मेरी पत्नी के पर्सनल डिटेल, उनके बैंक डिटेल और जांच के पॉइंट्स जानबूझ कर मीडिया में लीक कर दिए। यह सिर्फ मेरी बेइज्जती करने और मुझे प्रताड़ित करने के लिए किया गया। यह सब लीक करने के बाद हमें समाज में बहुत कुछ झेलना पड़ा।

आर्यन केस में जांच कमीशन के फैसले का इंतजार
वानखेड़े ने आगे कहा, ' जांच अधिकारी ने हमारे भगवान बाबासाहेब का मजाक उड़ाया है और हम उन्हें कानूनी रूप से जवाब देंगे।' आर्यन केस से हटाए जाने के सवाल पर वानखेड़े ने कहा- मुझे जांच कमीशन पर पूरा भरोसा है और देश की न्याय व्यवस्था का पूरा सम्मान करते हुए मैं उसके फैसले का इंतजार करूंगा। इसके बाद जो भी कानूनी कदम है वह उठाया जाएगा।

जांच में लापरवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है, कमीशन अभी जांच कर रहा है और वह सही निर्णय लेगा।

NCSC ने अपने आदेश में क्या कहा?
वानखेड़े की शिकायत पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) ने कहा कि उन्हें समीर दयांडे वानखेड़े से 17 अक्टूबर को एक शिकायत मिली और आयोग ने मामले की जांच करने का निर्णय लिया है। याचिकाकर्ता ने आयोग के अध्यक्ष से भी मुलाकात की है और अपने मामले पर विस्तार से चर्चा की है।

आयोग ने पाया है कि याचिकाकर्ता के साथ भेदभाव और उत्पीड़न हुआ है, इसलिए आयोग चाहता है कि जब तक यहां मामला लंबित है, तब तक इसमें आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाए।

इसलिए वानखेड़े के खिलाफ हो रही है विजिलेंस जांच
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद समीर वानखेडे की भूमिका को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक और मामले में गवाह रहे प्रभाकर सइल ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। दोनों ने वानखेड़े पर आर्यन को छोड़ने के बदले शाहरुख खान के मैनेजर से पैसे की डिमांड के आरोप लगाए थे। इसके बाद NCB के डायरेक्टर एस.एन. प्रधान ने IPS अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक SIT बनाई थी।

इस SIT टीम का काम आर्यन केस सहित मुंबई से जुड़े करीब आधा दर्जन केसों की फिर से जांच करना था। साथ ही IPS अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस टीम का गठन भी किया गया था। इसका काम NCB की मुंबई यूनिट पर लगे आरोपों की जांच करना था।

संजय कुमार सिंह की SIT ने कुछ महीने पहले कॉर्डिला क्रूज शिप केस में अपनी चार्जशीट दायर की थी, उसमें आर्यन खान का नाम नहीं था यानी आर्यन को SIT ने क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद इस केस को लीड कर रहे समीर वानखेड़े को भी NCB से हटा DRI में चेन्नई भेज दिया गया।

आर्यन केस में NCB की इंटरनल रिपोर्ट की ये खबर भी पढ़ें...

आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच ठीक से नहीं हुई; NCB की स्पेशल टीम की रिपोर्ट में दावा, अफसरों पर भी उठाए सवाल

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच ठीक से नहीं की गई थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की स्पेशल टीम की जांच के बाद दिल्ली मुख्यालय भेजी गई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि इस केस में 7-8 अफसरों की भूमिका संदेहास्पद मिली है, जिसकी विभागीय जांच शुरू हो गई है। पढ़ें पूरी खबर...

SIT ने कहा- लगता है आर्यन को जानबूझकर फंसाया गया, गैरकानूनी तरीके से उनकी वॉट्सऐप चैट पढ़ी गई

क्रूज केस में रिश्वतखोरी का विवाद खड़ा होने के बाद यह केस NCB की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंप दिया गया था। SIT ने अपनी एक इंटरनल रिपोर्ट में केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर पर सवालिया निशान लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, SIT ने कहा, 'ऐसा लगता है कि जांच अधिकारी किसी भी तरह अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में फंसाना चाहते थे।' पढ़ें पूरी खबर...

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


आर्यन खान ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े का आरोप: विजिलेंस टीम के हेड मेरा उत्पीड़न कर रहे, आयोग से की शिकायत - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...