02:07 PM, 10-Mar-2023
स्टेट एक्साइज में 45 फीसदी की बढ़ोतरी
बजट के बाद प्रेस कांफ्रेंस में वित्तमंत्री ने कहा कि पंजाब के स्टेट एक्साइज में पहली बार 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि फर्जी बिल को विभाग के पास पहुंचाने पर सरकार बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के तहत उपभोक्ता को पुरस्कार देगी। स्टेट एक्साइज में 2007 से लेकर 2012 तक केवल 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 2016-17 में 8.14 फीसदी का घाटा रहा। आबकारी राजस्व 8800 करोड़ रुपये पार कर गया है। चीमा ने कहा कि सरकार सभी गारंटियों पर काम कर रही है, बाकी गारंटियों को जल्द पूरा किया जाएगा।01:58 PM, 10-Mar-2023
सीएम मान ने की तारीफ
सीएम भगवंत मान ने बजट के बाद ट्वीट किया-आज हमारी सरकार ने आम जनता का बजट पेश किया है जिसमें जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है.. बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, रोजगार और व्यापार पर विशेष ध्यान दिया गया है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा को जनहितैषी बजट बनाने के लिए बधाई। रंगला पंजाब बनाने की ओर अग्रसर..01:27 PM, 10-Mar-2023
बजट भाषण समाप्त
बजट भाषण समाप्त हो गया है।01:16 PM, 10-Mar-2023
वन और वन्य जीव
विभाग में 258 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन का प्रस्तावइस वित्तीय वर्ष में वन विभाग एक करोड़ पौधे लगाएगा
ग्रीन पंजाब मिशन के तहत 'नानक बगिचियां' और पवित्र वन विकसित होंगी
01:10 PM, 10-Mar-2023
कृषि और किसान कल्याण क्षेत्र
वित्तमंत्री चीमा ने कहा कि मैं डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन के शब्द दोहराता हूं जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि कृषि असफल हो जाती है तो कुछ भी सफल नहीं हो सकता है।कृषि क्षेत्र में 13,888 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान रखा गया, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 20 फीसदी अधिक है।
विविधीकरण पर एक विशेष योजना के लिए 1,000 करोड़ के प्रारंभिक बजट का प्रावधान
किसानों को जागरूक करने के लिए 2574 किसान मित्र रखे जाएंगे।
धान की सीधी बिजाई और मूंग की फसल के लिए 125 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव
पराली के प्रबंधन के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए 9331 करोड़ रुपये का प्रावधान
बागवानी क्षेत्र में 253 करोड़ रुपये
राज्य में पांच नए बागवानी एस्टेट बनाए जाएंगे
टिशू कल्चर के तहत सरकार ने सेब की नई किस्म विकसित की। आने वाले दो सालों में पंजाब में सेब के अपने बागान होंगे।
01:02 PM, 10-Mar-2023
कानून व्यवस्था पर खर्च होंगे 10 हजार 523 करोड़ रुपये
10 हजार 523 करोड़ रुपये कानून व्यवस्था पर खर्च होंगे। सड़क और पुलों के नवीनीकरण के लिए 3297 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। ग्रामीण विकास के लिए 3319 करोड़ रुपये खर्च होंगे।12:55 PM, 10-Mar-2023
कांग्रेस विधायकों का हंगामा
बजट के बीच में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया। इस पर स्पीकर ने कहा कि बजट अभी पढ़ा जा रहा है। इस पर बहस का समय दिया जाएगा। स्पीकर ने कांग्रेसी विधायकों को कहा कि खबर लगाने के लिए इस तरह हंगामा न करे।12:50 PM, 10-Mar-2023
पहली बार बॉर्डर एरिया के लिए बजट
बजट में पहली बार बॉर्डर एरिया के लिए 40 करोड़ का बजट रखा गया है।साइबर क्राइम से निपटने के लिए 30 करोड़ का बजट
पुलिस लाइन व पुलिस दफ्तरों के लिए जमीन लेने के लिए 30 करोड़ और नई इमारतों के लिए 10 करोड़ खर्च होंगे
8678 करोड़ समाज भलाई के लिए खर्च होंगे
बजट में चीमा ने एजीटीएफ की उपलब्धियां गिनाई।
12:46 PM, 10-Mar-2023
सैनिक स्कूल कपूरथला के लिए तीन करोड़ का प्रावधान
एनआरआई पंजाब शिक्षा सेहत फंड रजिस्टर हो गया है। अब एनआरआई सीधे अपने देश की सेवा कर पाएंगे।राज्य की रक्षा भलाई के लिए 84 करोड़ का बजट रखा गया है
सैनिक स्कूल कपूरथला के लिए तीन करोड़ का प्रावधान किया गया है।
पंजाब टूरिज्म पर 281 करोड़ रुपये खर्च होंगे और टूरिज्म प्रमोट करने के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे
इंटेलिजेंस विंग पर 40 करोड़ खर्च होंगे
12:37 PM, 10-Mar-2023
रोजगार एवं स्किल डेवलपमेंट
बजट में रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के लिए 231 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया हैदीनदयाल उपाध्याय योजना के लिए 163 करोड़ तय किए गए हैं
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 5 नई नीति आई
बजट में उद्योगों के लिए 3133 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
प्रशासनिक सुधार के लिए 117 करोड़ का इंतजाम
12:25 PM, 10-Mar-2023
परिवार व सेहत
परिवार व सेहत विभाग के लिए 4781 करोड़ का बजट रखा142 आम आदमी क्लीनिक जल्द शुरू होंगे। आम आदमी क्लीनिकों से 10 लाख मरीजों को फायदा मिला।
सेकेंडरी अस्पतालों के लिए नए प्रोजेक्ट के लिए 39 करोड़ का शुरुआती बजट रखा गया
कैंसर से निपटने के लिए न्यू चंडीगढ़ में स्थापित अस्पताल के लिए 17 करोड़ का बजट
नशा मुक्ति केंद्र को चलाने और अपग्रेड करने के लिए 40 करोड़ का बजट
24 इमरजेंसी सेवाओं के लिए 61 करोड़ का बजट रखा गया है।
12:18 PM, 10-Mar-2023
दो नए मेडिकल कॉलेज का एलान
बजट में होशियारपुर और कपूरथला में दो नए मेडिकल कालेज बनाने का एलान किया गया हैमोहाली में लिवर इंस्टीट्यूट के लिए 25 करोड़ तय किए गए हैं
12:11 PM, 10-Mar-2023
जल्द आएगी नई स्पोर्ट्स नीति
जल्दी ही राज्य की नई स्पोर्ट्स नीति आएगी, जिसके लिए 258 करोड़ का बजट रखा गया है।स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला के लिए 53 करोड़ तय किए गए हैं।
तीन करोड़ से खेलों का सामान खरीदा जाएगा
मेडिकल शिक्षा व खोज के लिए 1015 करोड़ रुपये खर्च होंगे
12:05 PM, 10-Mar-2023
शिक्षा क्षेत्र
शिक्षा क्षेत्र के लिए स्कूल और हायर एजुकेशन के उचित इंतजाम होंगे।सरकारी स्कूलों का बजट 99 करोड़ का किया।
अध्यापकों की स्किल सुधारने के लिए 20 करोड़ का बजट तय।
अध्यापक केवल पढ़ाएंगे, स्कूलों से जुड़ा सारा काम एस्टेट मैनेजर देखेंगे।
स्कूल ऑफ एमिनेंस के लिए 200 करोड़ का शुरुआती बजट रखा
विभिन्न स्कॉलरशिप योजना के लिए 78 करोड़ रखे गए
उच्च शिक्षा के लिए रोजगार व कोचिंग का इंतजाम होगा। कॉलेज के लिए 68 करोड़ का बजट रखा
11:57 AM, 10-Mar-2023
पशुओं के इलाज के लिए शुरू होगी मोबाइल यूनिट
लंपी बीमारी से निपटने के इंतजाम पूरे हैं। अफ्रीकन फ्लू से बचाने के लिए 25 करोड़ रखे गए हैं।पशुओं के इलाज के लिए मोबाइल इलाज यूनिट शुरू होगी।
मछली पालन के लिए उचित इंतजाम किए जाएंगे।
पर्यावरण को बचाने के लिए एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
Punjab Budget Live: पंजाब सरकार ने नहीं लगाया कोई नया कर, मान बोले-ये जनहितैषी बजट - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment