Rechercher dans ce blog

Thursday, September 30, 2021

केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू के डांस का वीडियो वायरल, PM मोदी ने ट्वीट करते हुए कही ये बात - Zee News Hindi

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी यात्रा के दौरान जब हम विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय परियोजनाओं की निगरानी के लिए सुंदर काजलंग गांव गए. जब भी मेहमान इन लोगों के गांव आते हैं तो यह सजोलंग डांस लोगों का पारंपरिक मनोरंजन होता है.

Adblock test (Why?)


केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू के डांस का वीडियो वायरल, PM मोदी ने ट्वीट करते हुए कही ये बात - Zee News Hindi
Read More

विदेश मंत्रालय ने कहा- LAC पर शांति भंग के लिए चीन जिम्मेदार, आरोप किए खारिज - Zee News Hindi

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में स्थिति को लेकर चीन (China) के विदेश मंत्रालय की ओर से की गई टिप्पणी का विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है. हाल ही में चीन के विदेश मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख में तनाव की स्थिति के पीछे भारत को जिम्मेदार बताया था, विदेश मंत्रालय ने चीन के ऐसे बयानों को सिरे से खारिज कर दिया है. 

चीन का भड़काने वाला व्यवहार

विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि चीन के भड़काने वाले व्यवहार, यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने की कोशिश के परिणामस्वरूप पूर्वी लद्दाख में एलएसी से लगते इलाकों में शांति भंग हुई है. चीन के निराधार आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन अभी भी सीमावर्ती इलाकों में लगातार सैनिकों और सैन्य साजो-सामान की तैनाती कर रहा है. चीन की गतिविधियों की प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों को उचित जवाबी तैनाती करनी पड़ी है. उम्मीद है कि चीनी पक्ष पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास शेष मुद्दों के शीघ्र समाधान की दिशा में काम करेगा.

चीन के बयान का कोई आधार नहीं

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि चीन के आरोपों में 'कोई आधार नहीं है' और भारत उम्मीद करता कि चीनी पक्ष द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करेंगें. चीन ने हाल में आरोप लगाया है कि दोनों देशों के बीच तनाव का मूल कारण भारत द्वारा 'आगे बढ़ने की नीति' का अनुसरण करना और चीनी क्षेत्र पर 'अवैध रूप से' अतिक्रमण करना है. इसके जवाब में भारत की प्रतिक्रिया आई है. चीन के आरोपों पर बागची ने कहा कि भारत कुछ दिन पहले ही इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है और ऐसे बयानों को खारिज कर चुका है जिनका कोई आधार नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ने इस महीने की शुरुआत में दुशांबे में एक बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर के अपने चीनी समकक्ष को दिए संदेश का भी जिक्र किया. 

यह भी पढ़ें: क्‍यों पैदा होते हैं जुड़वां बच्‍चे? रहस्‍य से उठ गया पर्दा!

इस घटना के बाद से है तनाव 

पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक झड़प के बाद पूर्वी लद्दाख में पिछले साल 5 मई को भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच सीमा गतिरोध शुरू हो गया था. दोनों पक्षों ने धीरे-धीरे हजारों सैनिकों के साथ-साथ भारी हथियारों के साथ अपनी तैनाती बढ़ा दी. सैन्य और राजनयिक वार्ता की एक श्रृंखला के परिणामस्वरूप, दोनों पक्षों ने पिछले महीने गोगरा क्षेत्र में डिसएंगेजमेंट प्रोसेस (Disengagement Process) को पूरा किया. फरवरी में, दोनों पक्षों ने डिसएंगेजमेंट पर एक समझौते के अनुरूप पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे से सैनिकों और हथियारों की वापसी पूरी की. वर्तमान में संवेदनशील क्षेत्र में LAC पर दोनों पक्षों के लगभग 50 से 60 हजार सैनिक हैं.

(Input: भाषा)

LIVE TV

Adblock test (Why?)


विदेश मंत्रालय ने कहा- LAC पर शांति भंग के लिए चीन जिम्मेदार, आरोप किए खारिज - Zee News Hindi
Read More

एलएसी पर चीनी सैनिकों का जमावड़ा, भारत बोला- पीएलए की यथास्थिति को बदलने की कोशिशों के चलते ही सीमा पर फैली अशांति - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्‍ली, एएनआइ। भारत ने गुरुवार को पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गतिरोध के लिए एक बार फिर चीन को जिम्मेदार ठहराया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीनी सेना की ओर से एलएसी पर यथास्थिति को बदलने के लिए आक्रामक और एकतरफा कोशिशों के चलते ही सीमा पर शांति प्रभावित हुई है। चीन सीमा पर आक्रामक रवैया अपना रहा है। यही नहीं उसने सीमावर्ती क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती जारी रखी है। वह सीमाई इलाकों में बड़े पैमाने पर हथियारों को भी तैनात कर रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने कहा कि चीन के इस रवैये को देखते हुए हमारे सशस्त्र बलों को इन क्षेत्रों में जवाबी तैनाती करनी पड़ी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत के सुरक्षा हित पूरी तरह से महफूज हैं। चीनी सैनिकों के उत्तेजक व्यवहार और उनकी ओर से द्विपक्षीय समझौतों के उल्लंघन के साथ सीमा पर यथास्थिति को बदलने के एकतरफा प्रयास की वजह से ही पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर अशांति बनी हुई है।

बागची ने कहा कि हमारी अपेक्षा है कि चीन पूर्वी लद्दाख में एलएसी के साथ बाकी बचे मुद्दों के शीघ्र समाधान की दिशा में काम करेगा! हम चाहते हैं कि चीन पूरी तरह से द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकाल का पालन करे। दरअसल चीन के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि सीमा पर दोनों देशों के बीच जारी तनाव के लिए नई दिल्‍ली की नीति जिम्‍मेदार है। चीनी विदेश मंत्रालय ने यह भी आरोप लगाया था कि भारत चीन के क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहा है। भारत की प्रतिक्रिया चीन के इन्‍ही आरोपों के जवाब में आई है।

बागची ने कहा कि भारत पहले ही ऐसे बेतुके और बेबुनियाद बयानों को खारिज कर चुका है। चीन ने सीमावर्ती इलाकों में बड़ी संख्या में सैनिकों और हथियारों को तैनात करना जारी रखा है। चीनी की इसी हरकत के जवाब में हमारे सशस्त्र बलों को इन क्षेत्रों में उचित जवाबी तैनाती करनी पड़ी ताकि सुरक्षा हितों को महफूज रखा जा सके। बागची ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की उनके चीनी समकक्ष के साथ दुशांबे में हुई बातचीन का भी हवाला दिया। उन्‍होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि चीनी पक्ष पूर्वी लद्दाख में एलएसी के साथ शेष मुद्दों के शीघ्र समाधान की दिशा में काम करेगा।

इससे पहले थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बृहस्पतिवार को चीन की आक्रामकता के मसले पर कहा कि हम सीमा पर किसी भी दुस्साहस का सामना करने के लिए तैयार हैं। हमने पहले भी ऐसी चुनौतियों का बखूबी सामना किया है। भारतीय थल सेना और सशस्त्र बल खतरे की आशंकाओं का समय-समय पर आकलन करते रहते हैं। मौजूदा वक्‍त में भी भारतीय सेना खतरे का आकलन करने के साथ-साथ रणनीति की तैयारी में जुटी हुई है।

Adblock test (Why?)


एलएसी पर चीनी सैनिकों का जमावड़ा, भारत बोला- पीएलए की यथास्थिति को बदलने की कोशिशों के चलते ही सीमा पर फैली अशांति - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

राजस्थान में बिना आतिशबाजी होगी इस बार भी दिवाली, गहलोत सरकार ने पटाखों की बिक्री पर लगाई रोक - Hindustan Smart

जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने दीपावली को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इस बार भी दिवाली के त्योहार पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. राजस्थान गृह विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए एक अक्टूबर से 31 जनवरी 2022 तक आतिशबाजी बेचने और चलाने पर रोक लगाई है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के इस फैसले पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. 

पिछले साल भी अशोक गहलोत सरकार ने दीपावली के मौके पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसका हिंदू संगठनों ने भी जमकर विरोध किया था. इस साल भी एक अक्टूबर से 31 जनवरी 2022 तक पटाखों की खरीद बिक्री, पटाखे छोड़ने और किसी तरह की आतिशबाजी पर प्रतिबंध रहेगा. इस लिए पटाखा विक्रेताओं को इस साल लाइसेंस भी जारी नहीं किये जाएंगे. सरकार के इस आदेश को पिछले साल राजस्थान फायरवर्क्स डीलर एंड मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन व अन्य ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी जिस पर कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा था कि जीविका से बड़ा किसी की जान बचाना होता है. 

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पड़ोसी महिला को पहले दी लिफ्ट, फिर नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप

अशोक गहलोत सरकार के इस फैसले के बाद हिंदू संगठनों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है. संगठनों का अखन है कि इस  बार भी प्रतिबंध लगाना हिंदुओ की आस्था के साथ खिलवाड़ है. हिंदू संगठनों का कहना है कि सरकार के इस फैसले का सड़कों पर उतरकर विरोध किया जाएगा. 

Adblock test (Why?)


राजस्थान में बिना आतिशबाजी होगी इस बार भी दिवाली, गहलोत सरकार ने पटाखों की बिक्री पर लगाई रोक - Hindustan Smart
Read More

Narendra Giri Case: सीबीआई को मिला आनंद गिरि का लैपटॉप और आईफोन, आश्रम का डीवीआर गायब - Hindustan

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई बुधवार दोपहर प्रयागराज पुलिस लाइन से आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार पहुंची। उनकी निशानदेही पर आश्रम में छापमारी की। वहां से आनंद गिरि का लैपटॉप, आईफोन आदि सामान बरामद कर लिया। 

इस दौरान पता चला कि सीबीआई के पहुंचने से पहले ही आनंद गिरि के आश्रम से किसी ने डीवीआर गायब कर दिया है। यह सुनते ही सीबीआई के अफसर भड़क उठे। अब सीबीआई आश्रम में चोरी करने के आरोप में पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करेगी। देर रात तक सीबीआई छानबीन में जुटी रही।

नरेंद्र गिरि की मौत के बाद यूपी पुलिस आनंद गिरि को बीती 20 सितंबर की रात हरिद्वार स्थित गाजीवाला आश्रम से पकड़कर प्रयागराज लाई थी। एसआईटी ने आनंद गिरि को जेल भेज दिया, लेकिन सीबीआई ने जब तफ्तीश शुरू की तो आंनद समेत तीनों आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर ले लिया। 

बुधवार को सीबीआई की एक टीम आनंद गिरि को फ्लाइट से लेकर देहरादून पहुंची। वहां से सीबीआई टीम आनंद गिरि को लेकर पांच गाड़ियों से हरिद्वार स्थित उनके आश्रम पहुंची। टीम को लीड सीबीआई के डीआईजी कर रहे थे। आश्रम के अंदर चले तलाशी अभियान के दौरान सीबीआई ने न केवल आनंद गिरि के आईफोन व लैपटॉप कब्जे में लिया बल्कि उनके चारों सेवादारों का मोबाइल भी जब्त कर लिया। उनके आईफोन की डेटा रिकवरी कराने की तैयारी चल रही है। 

वहीं, आश्रम पहुंचने पर आनंद गिरि ने मीडिया को देखते ही कहा कि सीबीआई जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी। इस दौरान सीबीआई को बताया गया कि चार दिन पहले ही आनंद गिरी के आश्रम में एक युवक घुस आया था, जिसे आसपास के लोगों ने चोरी करते हुए पकड़ा था। 

श्यामपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन आरोपी के पास से डीवीआर बरामद नहीं हुआ था। सीबीआई ने आश्रम से जुड़े दो लोगों से पूछताछ की। दूसरी ओर श्यामपुर के तत्कालीन एसओ अनिल चौहान का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन उसके पास से पुलिस को डीवीआर बरामद नहीं हुआ था।

डीवीआर गायब होना, साजिश या महज संयोग

आनंद गिरि के हरिद्वार स्थित आश्रम से डीवीआर गायब होने के बाद सीबीआई का संदेह और गहराया गया है। इसके कई तर्क हैं। अव्वल तो यह है कि आनंद गिरि की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उनके आश्रम को सील कर दिया था तो वहां चोर घुसा कैसे। इस पूरे मामले में डीवीआर एक महत्वपूर्ण साक्ष्य हो सकता था। 

इसके जरिये सीबीआई को आसानी से पता चल जाता कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत के समय और उससे पूर्व उनके आरोपित शिष्य के आश्रम में क्या-क्या गतिविधियां चल रही थी। उन लोगों के बारे में भी जानकारी होती जो पिछले तीन-चार दिनों में आनंद गिरि से मिलने के लिए आश्रम आये थे। 

ऐसे लोगों से पूछताछ में सीबीआई को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती थी। डीवीआर के गायब होने पर यह सवाल उठना स्वभाविक है कि ये चोरी की आम घटना है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी हुई है। इसी से पर्दा उठाने के लिए सीबीआई अब जेल में बंद उस संदिग्ध से पूछताछ करेगी जिसे चोरी के आरोप में पकड़ा गया था।

Adblock test (Why?)


Narendra Giri Case: सीबीआई को मिला आनंद गिरि का लैपटॉप और आईफोन, आश्रम का डीवीआर गायब - Hindustan
Read More

Actress Soujanya Dies: टीवी ऐक्‍ट्रेस सौजन्‍या ने की आत्‍महत्‍या, बेडरूम में पंखे से लटकी मिली लाश - Navbharat Times

Chhath Puja Ban in Delhi: Chhath Puja 2021 will not be able to be celebrated in public places in Delhi DDMA issue notice due to covid - दैनिक जागरण

नई दिल्ली, एएनआइ। Chhath Puja Ban in Delhi: दिल्ली सरकार ने छठ पूजा को सार्वजनिक स्थानों पर मनाने की रोक लगा दी है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि छठ पूजा किसी भी पब्लिक प्लेस, सार्वजनिक मैदान, नदियों के किनारे, मंदिर इत्यादी जगहों पर नहीं मना सकते हैं। इसके लिए बकायदा दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया है। डीडीएमए ने छठ पूजा पर रोक काेरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाई है। सरकार ने इसे घर पर मनाने के लिए कहा है ताकि संक्रमण ना फैले। बता दें कि छठ बिहार एवं यूपी के लोगों के द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध पर्व है। यह चार दिनों तक चलता है, जिसमें भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। यह ऐसा पर्व है जिसमें उगते और अस्त होते दोनों की सूर्य की पूजा की जाती है।

रामलीला को लेकर चला आ रहा संशय खत्म

वहीं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिल्ली में रामलीला आयोजन लंबे समय से चले आ रहे संशय को खत्म कर दिया है। डीडीएमए ने इसको लेकर आदेश जारी है इसमें रामलीला आयोजन के लिए कड़ी शर्तें रखी गई हैं। वहीं, फेस्टिवल सीजन के दौरान मेले, फूड स्टाल और झूलों की मंजूरी नहीं दी गई है। बता दें कि कोरोना को लेकर सरकार किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है कि जिससे भीड़ बढ़े या फिर संक्रमण का खतरा बढ़े। इसलिए सरकार ने इस तरह के सामूहिक आयोजन पर रोक लगा रखी है।

कोरोना की संक्रमण दर 0.06 फीसद, 41 नए मामले

राजधानी दिल्ली में काेरोना के ताजा मामलों की बात करें तो यह फिलहाल नियंत्रित है। हालांकि, कोरोना की संक्रमण दर 0.05 फीसद से बढ़कर 0.06 फीसद हो गई है। इस वजह से बुधवार को 41 नए मामले आए। वहीं 22 मरीजों ने इस बीमारी काम मात दी और ठीक होकर घर चले गए। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। लिहाजा इस माह अब तक 25 दिन ऐसे रहे हैं जब कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। कोरोना से मृतकों की कुल संख्या 25,087 है।

Adblock test (Why?)


Chhath Puja Ban in Delhi: Chhath Puja 2021 will not be able to be celebrated in public places in Delhi DDMA issue notice due to covid - दैनिक जागरण
Read More

Wednesday, September 29, 2021

Gorakhpur news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर गोरखपुर में खाकी से डर क्यों लगता है? - Navbharat Times

WB Bypoll Live Updates: भवानीपुर में मतदान की धीमी र�¤ - Zee News Hindi

30 सितम्बर 2021, 09:37 बजे

पश्चिम बंगाल में तीन विधान सभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है. भवानीपुर में सुबह 9 बजे तक 7.57 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि समसेरगंज सीट पर 16.32 प्रतिशत और जंगीरपुर सीट पर 17.51 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. (इनपुट- पूजा मेहता)

30 सितम्बर 2021, 08:09 बजे

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधान सभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल ने टीएमसी पर ईवीएम मशीन बंद कर वोटिंग रोकने का आरोप लगाया है. प्रियंका टिबरीवाल ने कहा, 'मदन मित्रा ने 72 नंबर वार्ड के बूथ को कैप्चर करने के लिए मशीनों को बंद करा रखा है ताकि वोटर आएं और चले जाएं.'

30 सितम्बर 2021, 07:12 बजे

पश्चिम बंगाल के सीईओ के अनुसार, भवानीपुर में मतदान शुरू हो गया है और शाम 6:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे.

30 सितम्बर 2021, 07:09 बजे

भवानीपुर समेत 3 सीटों पर मतदान शुरू

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधान सभा सीट (Bhabanipur Assembly Seat) पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज और जंगीरपुर सीट पर भी मतदान शुरू हो गया है. इसके अलावा ओडिशा के पिपिली में भी वोट डाले जा रहे है.

30 सितम्बर 2021, 06:57 बजे

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भवानीपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदान के लिए 97 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान स्थल पर केंद्रीय बल के जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे. भवानीपुर विधान सभा क्षेत्र में केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं. पोलिंग बूथ के बाहर सुरक्षा की कमान कोलकाता पुलिस के पुलिसकर्मी संभालेंगे. हर बूथ के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है और पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी.

30 सितम्बर 2021, 06:52 बजे

बीजेपी की प्रियंका टिबरीवाल से मुकाबला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल से है. दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के उपचुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने श्रीजीव विश्वास को मैदान में उतारा है.

30 सितम्बर 2021, 06:49 बजे

ममता बनर्जी की किस्मत का होगा फैसला

भबानीपुर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मैदान में हैं और उनके लिए ये चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी दांव पर लगी है. ममता बनर्जी को 5 नवंबर तक सदन की सदस्यता ग्रहण करनी है, क्योंकि 2 मई को घोषित हुए विधान सभा चुनाव के नतीजों में नंदीग्राम सीट से हार गई थीं और इसके बावजूद उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

30 सितम्बर 2021, 06:48 बजे

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधान सभा सीट (Bhabanipur Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज और जंगीरपुर सीट पर भी वोट डाले जाएंगे. ओडिशा के पिपिली में भी उपचुनाव होंगे.

Adblock test (Why?)


WB Bypoll Live Updates: भवानीपुर में मतदान की धीमी र�¤ - Zee News Hindi
Read More

Covaxin लेने वालों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर में स्वदेशी वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी - Zee News Hindi

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वैक्सीन पर 29 सितंबर को जारी किए गए आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन अक्टूबर महीने में Covaxin को मंजूरी देने पर अंतिम फैसला (Covaxin Approval Status) करेगा.

Covaxin को जल्द मिल सकती है मंजूरी

बताते चलें कि 5 अक्टूबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का वैक्सीन पर बना वैज्ञानिकों का Expert ग्रुप Strategic Advisory Group Of Experts (SAGE) Covaxin को मंजूरी देने के लिए बैठक करेगा और Covaxin को मंजूरी देने पर अपना फैसला सुनाएगा.

ये भी पढ़ें- Internet का चक्का जाम? क्या टूट जाएगी मोबाइल फोन-इंटरनेट की दोस्ती

डेढ़ घंटे तक चलेगी SAGE की बैठक

जान लें कि SAGE की ये बैठक Covaxin को अंतिम मंजूरी देने के लिए ही होगी. ये मीटिंग डेढ़ घंटे तक चलेगी. भारतीय समय के अनुसार, SAGE की Covaxin को WHO की मंजूरी देने पर बैठक 4 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी. बैठक में SAGE के वैज्ञानिकों के अलावा भारत बायोटेक के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

covaxin

विश्व स्वास्थ संगठन करेगा अंतिम फैसला

गौरतलब है कि बैठक में कोवैक्सीन के भारत में हुए ट्रायल के डेटा के आधार पर उसके सुरक्षित और प्रभावी होने पर चर्चा होगी. जिसके बाद कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर कोई अंतिम फैसला विश्व स्वास्थ संगठन करेगा.

ये भी पढ़ें- युवती ने पुलिसकर्मी के मुंह पर फेंका यूरिन, थाने में भी मचाया बवाल

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) Pfizer-BioNTech, AstraZeneca, Johnson and Johnson, Moderna और Sinopharm को मंजूरी दे चुका है.

LIVE TV

Adblock test (Why?)


Covaxin लेने वालों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर में स्वदेशी वैक्सीन को मिल सकती है मंजूरी - Zee News Hindi
Read More

'गुलाब' के बाद अब 'शाहीन'...राजस्थान में मध्यम दर्जे की बारिश - Patrika News

Cyclone Shaheen Effect In Rajasthan: भारत के पूर्वी हिस्से में अभी तक 'गुलाब' के अवशेष का असर दिखाई दे रहा है। 'गुलाब' पूरी तरह से विदा नहीं हुआ और उससे पहले ही नए चक्रवात शाहीन की एंट्री हो रही है।

जयपुर। Cyclone Shaheen Effect In Rajasthan: भारत के पूर्वी हिस्से में अभी तक गुलाब के अवशेष का असर दिखाई दे रहा है। गुलाब पूरी तरह से विदा नहीं हुआ और उससे पहले ही नए चक्रवात 'शाहीन' की एंट्री हो रही है। 'शाहीन' का राजस्थान पर ज्यादा असर दिखाई नहीं देगा। अगले दो-तीन दिन के भीतर कुछ स्थानों पर मानसून की हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हो सकती है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि भारत के पूर्वी हिस्सों में 'गुलाब' का असर अब तक दिख रहा है, लेकिन राजस्थान पर ज्यादा असर नहीं दिखा सका। यहां मानसून की सामान्य बारिश होती रही। अब 'शाहीन' चक्रवात की बात की जा रही है तो उसका असर भी राजस्थान पर बड़े रूप में नहीं रहेगा। इतना जरूर है कि पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में तो किसी प्रकार की चेतावनी नहीं है। वैसे भी अगले तीन दिन का पूर्वानुमान है कि कहीं भी भारी बारिश नहीं होगी।

मौसम विभाग की माने तो अरब सागर के ऊपर चक्रवात शाहीन बन रहा है जिसके चलते अगले दो-तीन दिन तक गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र और कच्छ आदि में तेज बारिश की संंभावना बन रही है। उधर, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु, पुडुचेरी व कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

राजस्थान मौसम अपडेट
30 सितंबर को अजमेर, टोंक, करौली, भरतपुर, धोलपुर, दौसा, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, सिरोही, उदयपुर, अलवर, सीकर और झुंझुनूं में कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

1 अक्टूबर को अजमेर, टोंक, बांसवाड़ा, बारां, जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, सवाईमाधोपुर, उदयपुर जिले में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।

Adblock test (Why?)


'गुलाब' के बाद अब 'शाहीन'...राजस्थान में मध्यम दर्जे की बारिश - Patrika News
Read More

BJP में शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह? अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे - Hindustan

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


BJP में शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह? अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे - Hindustan
Read More

कपिल सिब्‍बल का हाईकमान से सवाल- जब पार्टी में अध्‍यक्ष नहीं तो कौन ले रहा फैसले? - Zee News Hindi

नई दिल्ली: पंजाब में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और अब नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस (Congress) में घमासान मचा हुआ है. इसी बीच कांग्रेस के वेटरन नेता और पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने एक बार फिर पार्टी को आईना दिखाया है.

'पार्टी में अध्यक्ष ही नहीं तो कौन ले रहा फैसले'

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने पूछा कि जब पार्टी में अध्यक्ष ही नहीं है तो फैसले कौन ले रहा है. उन्होंने कहा, 'हमारे लोग हमें छोड़कर जा रहे हैं. सुस्मिता जी पार्टी छोडकर चली गई. जितिन प्रसाद को मंत्रालय मिल गया. कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ी है. सवाल उठता है कि ये क्यों जा रहे हैं. हमारी कोई गलती रही होगी, तभी ये सब पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.'

'हम कब तक इंतजार करते रहेंगे'

कपिल ने कहा, 'मैं तो यही कहूंगा कि हर कांग्रेस (Congress) वर्कर को पार्टी आगे कैसे मजबूत हो, इस पर मनन करें. साथ ही हमारे जो साथ छोड़कर चले गए हैं, वे भी पार्टी में वापस लाए जाने चाहिए. हमें ओपन डॉयलाग कन्वर्सेशन की जरूरत है. कांग्रेस को हम कमजोर होते हुए नहीं देख सकते हैं. कब तक हम इंतजार करेंगे.' 

'कांग्रेस का नुकसान मतलब देश का नुकसान'

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा, 'हम कांग्रेस (Congress) के खिलाफ बयान नहीं दे रहे हैं बल्कि हम कांग्रेस के साथ हैं. पंजाब में जो घटनाएं हो रही हैं, हमने उस पर कुछ नहीं कहा. हम चुप रहे. सिद्धू मामले में भी हमने यही कहा कि ये बात पब्लिक प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि पार्टी फोरम में होनी चाहिए. हम किसी व्याक्ति के खिलाफ नहीं हैं. अगर ऐसे ही चलता रहा तो हम भी एक पार्टी के साथ चलेंगे. कांग्रेस का नुकसान होना मतलब देश की नींव का कमजोर होना है.'

ये भी पढ़ें- विपक्षी नेताओं के साथ डिनर के बाद आया Kapil Sibal का पहला बयान, Congress को लेकर कही ये बड़ी बात

'पार्टी में अध्यक्ष पद का हो चुनाव'

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा, 'मैं कांग्रेस (Congress) के उन नेताओं की ओर से मीडिया में बात कर रहा हूं, जिन्होंने पिछले साल अगस्त में पार्टी हाई कमान को पत्र लिखकर कुछ मुद्दे उठाए थे. तब से हम पार्टी आलाकमान के एक्शन का इंतजार कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि पार्टी में अध्यक्ष, कांग्रेस वर्किंग कमेटी और केंद्रीय चुनाव समिति का इलेक्शन होना चाहिए.'

LIVE TV

Adblock test (Why?)


कपिल सिब्‍बल का हाईकमान से सवाल- जब पार्टी में अध्‍यक्ष नहीं तो कौन ले रहा फैसले? - Zee News Hindi
Read More

कांग्रेस का साथ छोड़ TMC चले लुईजिन्हो फलेरियो, आज थामेंगे दामन - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, एएनआइ। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेसी नेता लुईजिन्हो फलेरियो बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो रहे हैं। इनके साथ पूर्व पोंडा विधायक लावू मालेदार, साहित्य अकेडमी सम्मान पाने वाले एन शिवदास और राजेंद्र शिवाजी काकोदकर भी TMC में शामिल होंगे। इसके साथ ही अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को गोवा में बड़ा झटका लगने की संभावना बलवती हो गई है।

बता दें कि सोमवार को फलेरियो ने विधानसभा और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रचंड जीत के बाद पार्टी अब दूसरे राज्यों में भी पैर जमाने की कोशिश में लगी है। त्रिपुरा के बाद पार्टी अब गोवा में भी अपना संगठन मजबूत करने जा रही है। इस बीच गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद मंगलवार को अपने समर्थक नेताओं के साथ कोलकाता पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, फलेरियो बुधवार शाम चार बजे TMC में शामिल होंगे। इसके बाद फलेरियो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे।

इससे पहले यहां पहुंचने पर कोलकाता एयरपोर्ट पर फलेरियो का स्वागत ममता सरकार में अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने किया। माना जा रहा है कि फलेरियो को पार्टी गोवा में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित कर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। गौरतलब है कि हाल में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन तथा सांसद प्रसून बनर्जी ने गोवा का दौरा भी किया था। इस दौरान डेरेक ने कहा था कि पार्टी अगले साल गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। साथ ही दावा किया था कि गोवा के कई नेताओं के साथ वे संपर्क में हैं।

मैं भाजपा में ही रहूंगा, टीएमसी में नहीं जा रहा

जाने-माने अर्थशास्त्री और बालुरघाट से भाजपा विधायक अशोक लाहिड़ी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने की अटकलों को मंगलवार को खारिज कर दिया। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार बंगाल के विकास के लिए उनसे सलाह लेती है तो उन्हें खुशी होगी और वह वित्तीय मामलों पर रचनात्मक सलाह देने के लिए तैयार हैं।

गोवा के सबसे बड़े नेताओं में से एक फलेरियो कांग्रेस के गढ़ नावेलिम से विधायक हैं। इसी सप्ताह उन्हें गोवा के लिए जारी चुनाव समितियों में समन्वय समिति का प्रमुख बनाया गया था। वह हाल ही में पूर्वोत्तर राज्यों के एआइसीसी प्रभारी रहे थे। फिलहाल गोवा विधानसभा में कांग्रेस के पांच विधायक हैं। गोवा में पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन लगातार दलबदल के कारण उसके पास केवल पांच विधायक रह गए हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) और अब TMC जैसी अन्य पार्टियां राज्य में अपने पैर जमाने के मौके तलाश रही हैं।

Adblock test (Why?)


कांग्रेस का साथ छोड़ TMC चले लुईजिन्हो फलेरियो, आज थामेंगे दामन - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Terrorist Babar: पाकिस्तानी सेना ने दी ट्रेनिंग, ISI ने साजिश को अंजाम देने भेजा उरी...पढ़ें गिरफ्तार 19 साल के आतंकी बाबर का कबूलनामा - Navbharat Times

LIVE बिहार पंचायत, मुखिया चुनाव: गया व मुजफ्फरपुर में प्रत्‍याशियों पर हमले, भोजपुर व नवादा में हंगामा - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

पटना, जागरण टीम। LIVE Bihar Panchayat Mukhiya Chunav बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के दूसरे चरण में बुधवार को मतदान के दौरान कई जगह हंगामा व मारपीट की खबरें मिली हैं। सुबह-सुबह भोजपुर में दो मुखिया प्रत्‍याशियों में भिड़त के कारण एक बूथ पर जबरदस्‍त हंगामा हो गया। मधेपुरा में एक महिला वोटर लाइन में खड़े-खड़े हीं बेहोश हो गई तो भोजपुर में एक मतदाता की बूथ पर हीं मौत हो गई। इसके बावजूद 34 जिलों में 48 प्रखंडों की 692 पंचायतों की जनता गांव की सरकार बनाने के लिए मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्‍य के पदों के लिए कुल मिलाकर शांतिपूर्वक वोट डाल रही है। मतदान में 21,131 पदों के लिए प्रतिनिधि चुने जाने हैं। मतदान शांतिपूर्ण रहे, इसके लिए पुलिस-प्रशासन देर रात से हीं अलर्ट है। सुबह से हीं मतदान कर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। मतदान के पल-पल के अपडेट्स के लिए लगतार बने रहिए हमारे साथ।

Bihar Panchayat Mukhiya Chunav 2nd Phase Voting Update

01:50 PM- जमुई के अलीगंज प्रखंड के कोलहाना वार्ड संख्या दो पर मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। इसमें चार लोग घायल हो गए। घटना के कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

01:30 PM- पूर्वी चंपारण के फेनहारा के रुपौलिया पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 48 पर बुधवार को फर्जी मतदाताओं को रोकने के दौरान जमकर झड़प हुई। इस दौरान कुछ लोगों ने एक सहायक दारोगा की पिटाई कर दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया। पुलिस ने नारायण पाण्डेय नामक युवक को हिरासत में लिया। बताया जाता है कि पंचायत चुनाव को लेकर वोट डाले जा रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर हंगामा हो गया।

01:00 PM- पंचायत चुनाव मतदान के साढ़े पांच घंटे बीत चुके हैं। छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान अभी तक कुल मिलाकर शांतिपूर्ण माना जाएगा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के कारण कई जगह वारदातें टालने में सफलता मिली।

12:30 PM- भोजपुर के पीरो के लहठान पंचायत के पिटरों गांव में बूथ संख्या 170 पर लाइन में खड़े मतदाता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक पिटरों गांव के वार्ड नम्बर नौ के निवासी रामेश्वर महतो थे।

12:00 PM- नवादा के महुलियाटांड में चलने-फिरने में लाचार महिला प्यारी देवी को खाट पर लेकर वोट दिलाने गए स्वजन। प्यारी देवी का पैर टूट गया है। महुलियाटांड़ नक्सल प्रभावित इलाका है। 2009 में यहां रैदास जयंती के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नक्सलियों ने कौआकोल थानाध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मियों को गोलियों से भून डाला था।

11:20 AM- पश्चिम चंपारण के चनपटिया प्रखंड के उत्तरी घोघा पंचायत के बूथ नंबर 146 पर दो गुटों विवाद के बाद पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजी। डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा मौके पर पहुंचे। डीएम ने कहा, मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।

11:53 AM- रोहतास जिला के नौहट्टा और रोहतास प्रखंडों के 224 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कैमूर पहाड़ी के सुदूर गांवों में भी मतदान को ले काफी उत्साह है। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। ये दोनों प्रखंड नक्सल प्रभावित रहे हैं। भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव  यहां कराने के लिए  सुरक्षा बलों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। सोन नदी के सभी घाटों से नाव का परिचालन सुबह से ही बंद कर दिया गया है। झारखंड और यूपी की सीमा को भी सील कर सघन जांच की जा रही है।

10:25 AM- सीतामढ़ी के चोरौत प्रखंड में मुखियई के लिए मां शकीला हुसैन व बेटी अनीसा हुसैन आमने-सामने हैं। चोरौत पूर्वी पंचायत में 20 साल से दो भाई राम प्रवेश चौधरी और राम नरेश चौधरी आमने-सामने हो रहे हैं।

11:10 AM- नवादा के कौआकोल प्रखंड में जंगल, पहाड़ पार कर 10 किलोमीटर का फासला तय कर लोग वोट देने जा रहे हैं। इसका कारण प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित दनिया गांव का बूथ पचंबा में स्थानांतरित कर देना है। 11:00 AM- भोजपुर जिले में कई जगहों से बायोमेट्रिक सिस्‍टम खराब होने की खबरें आ रही हैं। अधिकतर जगहों पर ऐसी समस्‍या आ रही है। हालांकि इससे मतदान पर असर नहीं पड़ रहा है। 

10:45 AM-  आरा जिले के पीरो प्रखंड के 216 खैरी तिवारीडीह बूथ पर  बायोमेट्रिक सिस्टम खराब हो गया है। वैशाली जिले में मतदान की रफ्तार ठीक है। यहां पहले दो घंटे में 10 फीसद मतदान हुआ है। कुल 330 बूथों पर मतदान हो रहा है। डीएम उदिता सिंह और एसपी मनीष लगातार निगरानी में जुटे हैं। पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायत में सुबह से तीन घंटे में 20.36 फीसद मतदान।

10:25 AM- पंचायत चुनाव के दौरान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड अंतर्गत रामपुर विश्वनाथ पंचायत के निवर्तमान पंचायत समिति एवं उम्मीदवार राजन चौधरी के ऊपर हमला किया गया। वे क्षेत्र में निकले थे। इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की। गोली बाइक पर लगी है। उम्मीदवार बाल बाल बच गए हैं। हालांकि, पुलिस घटना को संदेहास्पद बता रही है।

10:16 AM- पटना के पालीगंज के जलपुरा में बूथ नंबर दो पर ईवीएम का बटन खराब था। इसके बाद मशीन बदल दी गई। बूथ नंबर 166 परियों पर जीपीएस कंट्रोल खराब मिला। बायोमेट्रिक पहचान में महिलाओं के साथ परेशानी अधिक हो रही है। उनका सत्‍यापन हाथ की धुलाई कराने के बाद हो रहा है। हाथ गंदा रहने या तेल लगा रहेन के कारण मशीन से सत्‍यापन में परेशानी हो रही है।

10:07 AM- अभी भी कई जगह मतदान बाधित है। सीतामढ़ी के नानपुर की मोहानी पंचायत के बूथ नंबर 104 और 107 पर बायोमीट्रिक काम नहीं कर रहा है। लिहाजा, बिना बायोमीट्रिक ही वोटिंग हो रही है। सीतामढ़ी के नानपुर के कोई गांवों के बूथ संख्या 49 पर ईवीएम की खराबी के कारण मतदान ठप पड़ा है।

10:00 AM- नवादा में मुखिया प्रत्याशी समेत दो हिरासत में

नवादा के कौआकोल के जोरावरडीह में हंगामा के आरोप में मुखिया प्रत्याशी समेत दो लोग हिरासत में लिए गए। सेखोदेवरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सविता देवी को हिरासत में लिया गया है। बूथ 129 पर हंगामा के दौरान दोनों को पुलिस ने पकड़ा था।

09:50 AM- गया में मतदान करने जा रहे प्रत्याशी व मतदाताओं पर हमला। प्रत्‍याशी सहित एक दर्जन लोग जख्‍मी। गंभीर रुप से घायल दो लोग गया रेफर। गया जिले के टिकारी थाना अंतर्गतखैरा मध्य विद्यालय बूथ संख्या 211 एवं 212 पर मतदान करने जा रहे निवर्तमान मुखिया व मुखिया पद के प्रत्याशी विमलेश राय उर्फ दरोगा राय एवं उनके परिवार सहित मतदाताओं पर हमला किया गया। प्रत्याशी सहित परिवार के कई  लोग जख्मी हो गए। जख्मी व मुखिया पद के उम्मीदवार विमलेश राय ने बताया कि छठवां पंचायत से ही मुखिया पद के प्रत्याशी खैरा निवासी  एवं उनके परिवार व समर्थकों ने वोटिंग करने से रोकने के लिए हमला कर दिया।

09:45 AM- नवादा में निवर्तमान जिला परिषद सदस्य व प्रत्याशी अजीत यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार। चुनाव के दौरान रजौली थाना में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद वे कौआकोल में थे। लिहाजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

09:33 AM- रोहतास के नौहट्टा प्रखंड के दारानगर बूथ पर जीवितपुत्रिका व्रत को ले सुबह में केवल महिला मतदाताओं से वोट डलवाए जा रहे हैं। आज महिलाएं निर्जला व्रत कर रहीं हैं। इस पहल की ग्रामीणों ने भी प्रशंसा की है।

09:26 AM- पीठासीन पदाधिकारी को लिया गया हिरासत में

भोजपुर जिले के पीरो के कटरिया पंचायत के छछूडिह गांव स्थित बूथ संख्या 158 के पीठासीन पदाधिकारी राजेश प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में लिया। वे एक बुजुर्ग महिला मतदाता को वोटिंग रूम में कुछ बता रहे थे।

09:16 AM- नवादा के कौआकोल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरावरडीह बूथ पर हंगामा। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। वहां प्रत्यशियों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। अब स्थिति सामान्य हो गई है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो को हिरासत में लिया है।

09:15 AM- मधेुपरा के मानिकपुर बूथ संख्या 122 पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदान में देरी हो रही है। इस कारण मतदाता हंगामा कर रहे हैं। इस दौरान एक महिला बेहोश भी हो गई। बाद में होश आने पर वह बगैर वोट डाले घर चली गई। बताया जाता है कि महिला जिउतिया पर्व को लेकर उपवास पर थी। लाइन में देर तक खड़ी रहने के कारण परेशानी हुई।

09:01 AM- मुंगेर के टेटिया बंबर स्थित बनहरा पंचायत के मध्य विद्यालय बनहरा के मतदान केंद्र संख्या 57 पर 776 वोटर हैं।  यहां अभी तक 25 महिला एवं 13 पुरुष वोटों ने मतदान किया है।

08:54 AM- पूर्वी चंपारण के फेनहारा प्रखंड के बूथ संख्या 75 पर ईवीएम में आई तकनीकी गड़बड़ी से मतदान बाधित। मधुबन प्रखंड के बूथ संख्या 100 पर भी ईवीएम खराब है।

08:45 AM- मधेपुरा सदर प्रखंड के मधुबन बूथ पर जिला परिषद प्रत्याशी संजय कुमार के चुनाव चिह्न मछली छाप के बदले ईवीएम में चम्मच छाप हो गया है। इससे प्रत्याशी व समर्थकों में आक्रोश है। हंगामा की आशंका बन गई है। मधेपुरा सदर प्रखंड के हीं शकरपुरा बतौना में पांच प्रत्याशियों ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन किया था, लेकिन तीन के हीं चुनाव चिह्न आए हैं। स्थिति को देखते हुए अंचलाधिकारी योगेंद्र दास ने वार्ड सदस्य का चुनाव रद करने की बात कही है।

08:38 AM- पूर्वी चंपारण के मधुबन प्रखंड के बूथ संख्या 150 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण अभी तक मतदान बाधित पड़ा है। मतदाता कतार में खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं।

08:32 AM- नालंदा जिले के गिरियक के घोसरावा पंचायत में मतदान की सुबह वोटरों को लुभाने के लिए  कथित गुप्त बैठक का वीडियो इंटनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें गांव की अनुसूचित जनजाति बस्ती में भोज के लिए रकम आफर की जा रही है। हम इस वीडियो की सत्‍यता की पुष्टि नहीं करते। हम केवल ऐसा एक वीडियो के वायरल होने की जानकारी दे रहे हैं। औरंगाबाद मेंं भी एक मुखिया प्रत्‍याशी पर अपने पक्ष में मतदान करने को ले मतदाता को पैसे देने का आरोप लगा है।

08:24 AM- मुंगेर के टेटिया बंबर में जगह-जगह ईवीएम खराब थे। वहां एक घंटे बाद वोटिंग शुरू हुई। प्राथमिक विद्यालय गोकुलचक मतदान केंद्र संख्या 40 और 41 पर ईवीएम खराब होने की वजह से लगभग एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ। यहां की सात पंचायतों में 210 पदों के लिए वोट पड़ रहे हैं। अभी तक केवल 1.6 फीसद वोट पड़े हैं।

08:15 AM- सुपौल के प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत  मतदान केंद्र 42 एवं 43 पर 7.25 बजे से मतदान का कार्य प्रारंभ कराया जा सका। वहां भी ईवीएम खराब थे।

08:07 AM- भोजपुर के पीरो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवचंदा बूथ संख्‍या 109 पर पंचायत सदस्य पद के मतदान के ईवीएम में तकनीकी गडबड़ी आ गई है। इस कारण अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। बूथ पर आब्जार्वर राजेश कुमार पहुंच गए हैं। उधर, पटना के पालीगंज प्रखंड में 10 बूथों पर गड़बड़ी के कारण ईवीएम बदला गया है। बूथ 195, 209, 213, 22,12, 44, 61, 92 पर भी ईवीएम बदले गए हैं।

08:00 AM- पूर्वी चंपारण जिले में दूसरे चरण के मतदान के तहत राजेपुर, तेतरिया व मधुबन सहित तीन प्रखंडों के 28 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान कार्य हुआ शुरू। शरुआती दौर में मधुबन के 146,140,144,147 और 116 सहित तेतरिया प्रखंड के बूथ संख्या109 पर ईवीएम में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण अभी तक नही शुरू हुआ मतदान। टेक्नीशियन ईवीएम को ठीक करने में जुटे।

07:58 AM- नवादा के बूथ संख्‍या 136 पर ईवीएम खराब रहने के कारण मतदान में बाधा। आरा के पीरो के तिलाठ  बूथ नंबर 112 पर भी ईवीएम में खराबी के कारण आधा घंटा बाधित रहा मतदान। बाद में दूसरा ईवीएम मंगाना पड़ा। कटिहार के डंडखोरा प्रखंड के पैक्स गोदाम बूथ संख्या 43 पर भी ईवीएम में खराबी।

07:43 AM- भोजपुर में दो मुखिया प्रत्याशी आपस में भिड़े, हंगामा।

पंचायत चुनाव  के मतदान के दौरान  भोजपुर के राजकीय मध्य विद्यालय, तिलाठ के बूथ संख्या 112, 114 पर दो मुखिया प्रत्याशी वापस में भिड़ गए। हंगामा के कारण मतदान में बाधा आई। पुलिस के सामने हीं जमकर हंगामा हुआ।

07:35 AM- कटिहार के कुर्सेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर मतदान केंद्र संख्या छह पर ईवीएम में खराबी से मतदान बाधित है। बक्सर के राज्पुर प्रखंड के मगरांव, मुजफ्फरपुर के मड़वन प्रखंड के मध्य विद्यालय बूथ नंबर 67 तथा सहरसा के कहरा प्रखंड के विशनपुर में सुबह से हीं महिला मतदाताओं की कतारें लगी हुईं हैं।

07:25 AM- अररिया के भरगामा की 20 पंचायतों के 283 बूथों पर मतदान शुरू। बूथ नंबर 144 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान प्रभावित हो गया है।

07:20 AM- मधेपुरा की 17 पंचायतों के 242 बूथों पर मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर ईवीएम में कोई गड़बड़ी आने पर तत्काल इसको बदलने की व्यवस्था कर दी गई है। इसको लेकर पंचायत स्तर पर कलस्टर का निर्माण किया गया है। प्रत्येक कलस्टर में 30 से 35 ईवीएम सुरक्षित रखे गए हैं।

07:15 AM- बांका के 221 बूथों पर सवा लाख मतदाता मतदान करेंगे। मतदान आरंभ हो गया है। यहां कुल 1610 प्रत्‍याशी हैं। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

07:05 AM- सुबह सात बजते हीं मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। मतदान केंद्रों पर लोगों की कतारें लगनी भी शुरू हैं। हालांकि, कई जगह अभी मतदान आरंभ नहीं हो सका है। लोगों का आना जारी है।

06:40 AM- चुनाव आयोग की ओर से प्रत्येक मतदान केंद्र पर छह-छह मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क खोले गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान शाम पांच बजे समाप्‍त हो जाएगा, लेकिन उस समय तक कतार में खड़े मतदाताओं को मतदान का मौका दिया जाएगा।

06:20 AM- चुनाव के दौरान किसी भी तरह कानून-व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कुल 21,131 पदों में 3,402 पदों के लिए निर्विरोध चुनाव हो गया है। वहीं, 319 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए गए है और ये पद रिक्त रह गए हैं।

06:00 AM- बिहार के 34 जिलों में 48 प्रखंडों की 692 पंचायतों के 9886 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट पड़ेंगे। इसमें गांव की सरकार के लिए 21,131 पदों के लिए प्रतिनिधि चुने जाने हैं। इन 21,131 पदों के विरुद्ध 71,467 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 34,177 पुरुष एवं 37,290 महिला प्रत्याशी हैं। कुल 71,467 उम्मीदवारों में सर्वाधिक 40,903 प्रत्याशी पंचायत सदस्य पद के लिए हैं।

दूसरे चरण में यहां हो रहा मतदान

जिला (प्रखंड)

पटना  (पालीगंज)

बक्सर (राजपुर)

नालंदा (थरथरी, गिरियक)

भोजपुर (पीरो)

जहानाबाद (घोसी)

अरवल (अरवल)

सारण (मांझी)

सीवान (सीवान सदर)

गोपालगंज (विजयीपुर)

वैशाली  (हाजीपुर)

रोहतास (रोहतास, नौहट्टा)

कैमूर (दुर्गावती)

गया (टेकारी, गुरारू)

नवादा (कौआकोल)

औरंगाबाद (नबीनगर)

मुजफ्फरपुर (मड़वन, सरैया)

पूर्वी चंपारण (मधुबन, फेनहारा, तेतरिया)

पश्चिमी चंपारण (चनपटिया)

सीतामढी (चोरौत, नानपुर)

दरभंगा (बेनीपुर, अलीनगर)

मधुबनी (पंडौल, रहिका)

समस्तीपुर (ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर)

सुपौल (प्रतापगंज)

सहरसा (कहरा)

मधेपुरा (मधेपुरा)

पूर्णियां (बनमनखी)

कटिहार (कुरसेला, कटिहार, हसनगंज, डंडखोरा)

अररिया (भरगामा)

बेगूसराय (भगवानपुर)

खगड़िया (जिला प्रा.नि.क्षे. -17 व 18)

मुंगेर (टेटियाबम्बर)

जमुई (ई. अलीगंज)

भागलपुर (जगदीशपुर)

बांका (बांका)

Adblock test (Why?)


LIVE बिहार पंचायत, मुखिया चुनाव: गया व मुजफ्फरपुर में प्रत्‍याशियों पर हमले, भोजपुर व नवादा में हंगामा - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Tuesday, September 28, 2021

भास्कर LIVE अपडेट्स: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 59300 और निफ्टी 17700 के नीचे खुला; बैंकिंग, ऑटो ... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates | Punjab Politics | Siddhu | Amrinder Singh | Congress | Rajasthan Delhi MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today Latest

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यह तस्वीर पुणे की है। यहां भारी बारिश की वजह से बाढ़ का पानी लोगों के घरों और दुकानों में भर गया है। - Dainik Bhaskar

यह तस्वीर पुणे की है। यहां भारी बारिश की वजह से बाढ़ का पानी लोगों के घरों और दुकानों में भर गया है।

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके में मूसलाधार बारिश हो रही है। यहां बाढ़ और बिजली गिरने की घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है। NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। अब तक 560 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश की वजह से 200 से ज्यादा पशु बह गए और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मराठवाड़ा, मुंबई और कोंकण क्षेत्र में अगले 24 घंटों में भारी बारिशा का अनुमान लगाया है। वहीं, गुजरात के भी कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। अहमदाबाद समेत राज्य में अन्य हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

आज की अन्य बड़ी खबरें...

सेंसेक्स 59300 और निफ्टी 17700 के नीचे खुला
एक्सपायरी के एक दिन पहले यानी बुधवार को बाजार गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 59,296 पर और निफ्टी 17,657 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 400 पॉइंट गिरकर 59,270 और निफ्टी 120 पॉइंट गिरकर 17,630 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 शेयर्स कमजोरी के साथ और 8 शेयर्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जिसमें HDFC बैंक, ICICI बैंक और बजाज ऑटो के शेयर 1% से ज्यादा गिरकर कर कारोबार कर रहे हैं। वहीं पावर ग्रिड के शेयर 1% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

उत्तर कोरिया ने हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया
उत्तर कोरिया ने जगंग प्रांत में अपनी नई विकसित ह्वासोंग-8 हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह परमाणु क्षमता से लैस है। इस मिसाइल को रक्षा विज्ञान अकादमी ने हाल ही में विकसित किया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर मिसाइल दागी। नॉर्थ कोरिया ने हाल के दिनों में कई मिसाइलों का परीक्षण किया है। साथ ही इसने अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर हथियार कार्यक्रमों को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

राहुल गांधी केरल पहुंचे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के कालीकट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। वह आज कोझीकोड और मलप्पुरम का दौरा करेंगे। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद राहुल का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है। मंगलवार को कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणा के कांग्रेस में शामिल होने के वक्त हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी राहुल गांधी नजर नहीं आए थे।

बिहार में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी
बिहार में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में पंचायत चुनाव के 23,161 पदों के लिए बुधवार सुबह से वोटिंग शुरू हो चुकी है। जितिया पर्व के कारण महिला सुबह से ही पहुंचने लगी हैं। भोजपुर, रोहतास, मुजफ्फरपुर, नालंदा समेत बिहार के 34 जिलों में व्रती महिलाएं भी वोट देने के लिए पहुंची हैं। वे सुबह 6 बजे से ही पहुंचने लगी और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

MP उपचुनाव में शिवराज-कमलनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर
मध्यप्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। लोकसभा की तरह ही विधानसभा की सीटों की हार-जीत से भी मौजूदा सरकारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। फिर भी यह चुनाव दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा का है। इस उपचुनाव को 2023 की सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

REET पेपर लीक में RAS-RPS अफसरों पर एक्शन
राजस्थान में REET पेपर लीक मामले में सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है। एक RAS, 2 RPS और सवाई माधोपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) सहित 20 अधिकारियों-कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसमें 3 कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर इन्हें बर्खास्त किया जाएगा। FIR भी दर्ज कराई गई है। RAS और RPS के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई। REET में इन सबकी भूमिका शक के दायरे में पाई गई। प्रदेश में पहला ऐसा मामला है, जब नकल या पेपर लीक जैसे मामले में RAS और RPS पर कार्रवाई हुई है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

आज के प्रमुख इवेंट्स....

  • IPL में बेंगलुरु की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी।
  • सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब के CM चन्नी ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
  • जापान में प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग होगी। इसमें पहली बार दो महिलाएं भी दावेदार हैं।
खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


भास्कर LIVE अपडेट्स: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 59300 और निफ्टी 17700 के नीचे खुला; बैंकिंग, ऑटो ... - Dainik Bhaskar
Read More

Coronavirus को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी, राज्यों को दिए ये निर्देश - Zee News Hindi

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राष्ट्रव्यापी कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखी चिट्ठी में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने चेताया कि आगामी त्योहारों के मौसम में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन नहीं किए जाने का अंदेशा है जिससे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है.

कोविड प्रोटोकॉल में लापरवाही कतई नहीं

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) मामलों में कमी आने के बावजूद गाइडलाइन को लागू करना अहम है ताकि त्योहार को सावधानी, सुरक्षित तरीके से और कोविड प्रोटोकॉल  के साथ मनाया जा सके. भल्ला ने कहा कि कोविड के दैनिक मामले और मरीजों की कुल संख्या देश में तेजी से कम हो रही है लेकिन कुछ राज्यों में स्थानीय तौर पर वायरस का फैलाव हो रहा है और देश में Covid-19 पब्लिक हेल्थ के लिए चुनौती बना हुआ है.

त्योहारों में सतर्कता बरती जाए

राज्यों को भेजे गए केंद्र के पत्र में लिथा है, 'उन कार्यक्रमों में काफी सतर्कता बरती जाए जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे ताकि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की आशंका से बचा जा सके.'  साथ ही कहा गया है, 'मेलों, त्योहारों और धार्मिक कार्यक्रमों में बड़े पैमाने पर लोगों के जमा होने से देश में कोविड-19 के मामले बढ़ सकते हैं.' गृह सचिव ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने यहां हर जिले में संक्रमण दर और अस्पताल व आईसीयू में बेड्स की संख्या पर करीब से निगाह रखनी चाहिए.

जहां ज्यादा संक्रमण वहां तेजी से कदम उठाए जाएं

केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि जिन जिलों में संक्रमण दर अधिक है, वहां पर संबंधित प्रशासन को तेजी से कदम उठाने चाहिए ताकि मामलों में वृद्वि को रोका जा सके और वायरस के फैलाव को काबू किया जा सके. भल्ला ने कहा कि यह भी जरूरी है कि मामलों में बढ़ोतरी की आशंका की चेतावनी देने वाले संकेतों को जल्दी पहचाना जाए और प्रसार को काबू करने के उपाय किए जाएं. उन्होंने कहा, 'इसके लिए स्थानीय एप्रोच की जरूरत पड़ेगी जिसका जिक्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 21 सितंबर 2021 की इडवाइजरी में है.'

यह भी पढ़ें: आ गया बिना सुई वाला टीका! दर्द भी नहीं होगा और चुटकियों में हो जाएगा काम

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

बता दें, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,795 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,36,97,581 हो गई. देश में 201 दिन बाद संक्रमण के 20 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इलाज कर रहे मरीजों की संख्या कम होकर 2,92,206 हो गई, जो 192 दिनों बाद सबसे कम है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 179 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,47,373 हो गई. संक्रमण से मौत के ये मामले 193 दिन में सबसे कम हैं. इससे पहले 19 मार्च को संक्रमण से मौत के 154 मामले सामने आए थे.

LIVE TV
 

Adblock test (Why?)


Coronavirus को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी, राज्यों को दिए ये निर्देश - Zee News Hindi
Read More

कोई भी अपनी मर्जी से कर सकता है धर्मांतरण, हमारा देश वसुधैव कुटुम्बकम: मुख्तार अब्बास नकवी - News18 हिंदी

नई दिल्ली. देश में धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से धर्मांतरण कर सकता है. उन्होंने कहा कि इस देश में हर चीज की आजादी है. मंगलवार को नकवी ईसाई संगठनों से राजधानी दिल्ली में मुलाकात कर रहे थे. इस दौरान समुदाय की तरफ से सरकार को शिक्षा नीति (Education Policy) और धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर दो मेमोरेंडम सौंपे गए हैं.

नकवी ने कहा कि जिसने वोट दिया और जिसने वोट नहीं दिया सबके लिए काम करेंगे. आज हम सबके विकास और सेफ्टी के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर मजहब के लोग रहते हैं, आस्तिक भी हैं और नास्तिक भी हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनेकता में एकता है, पुरानी संस्कृति है. इसलिए इस देश में असहिष्णुता नहीं है.

नकवी ने कहा कि पड़ोसी देश में देखिए क्या हो रहा है, हमारे देश में ऐसा नहीं होता और अगर कोई करता भी है तो समाज उसको स्वीकार नहीं करता है. उन्होंने कहा कि बहुत बार ऐसी बात होती है जैसे धर्मांतरण. धर्मांतरण किसी देश के विकास का पैमाना नहीं हो सकता. अगर इच्छा से कोई धर्मांतरण करना है तो करे. कोई सिख बनेगा कोई कुछ और बनेगा. सबके लिए खुला है. उन्होंने कहा कि हमारा देश वसुधैव कुटुम्बकम है.

नकवी ने ईसाई संगठनों के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंसानियत ही सेवा है. कोरोना में आपकी कई संस्थाएं हैं, जिन्होंने काम किया है. आपके इस जज्बे को सलाम करता हूं. सौंपे गए मेमोरेंडम में ईसाई संगठनों का कहना है कि इस नीति के तहत कई ईसाई स्कूल और कॉलेज बंद हो सकते हैं, क्योंकि पुराने नियम और नई नीति में कई तरह के विरोधाभास हैं. साथ ही संगठनों को धर्मांतरण के आरोप में परेशान किया जा रहा है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


कोई भी अपनी मर्जी से कर सकता है धर्मांतरण, हमारा देश वसुधैव कुटुम्बकम: मुख्तार अब्बास नकवी - News18 हिंदी
Read More

Weather Forecast IMD predicts heavy rainfall during next 2 days in these districts of adjoining Jharkhand, West Bengal, Gujrat, Maharashtra and other states - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, एजेंसी। चक्रवाती तूफान गुलाब ओडिशा के समुद्री तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ चुका है। लेकिन 'गुलाब' का असर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और झारखंड से बढ़ते हुए अन्य राज्यों तक पहुंच गया है। इसके चलते पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र, कोंकण में तेज बारिश हो सकती है। आईएमडी ने 28 और 29 सितंबर को मुंबई, ठाणे और पालघर में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश का अनुमान जताया है।

आईएमडी भुवनेश्वर के निदेशक एचआऱ बिस्वास ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के उत्तरी तटीय क्षेत्रों में मध्यम वर्षा और कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा होगी। मछुआरों को 30 सितंबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। बिस्वास ने बताया कि चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और पश्चिम बंगाल के आसपास के तटीय क्षेत्रों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके कारण अगले 2 दिनों के दौरान झारखंड और पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में भारी से भारी वर्षा होगी।

अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में होगी तेज बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों, तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्से, तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की बारिश संभव है।

गुजरात में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट

गुजरात में चक्रावात गुलाब के प्रभाव से मौसम विभाग ने अगले चार दिन राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है। दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में 2 अक्टूबर तक भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 सितंबर को आणंद, दाहोद, महिसागर, नर्मदा, बनासकांठा और छोटा उदयपुर में अच्छी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही दक्षिण गुजरात के वलसाड, दमन, दादरनगर हवेली और सौराष्ट्र के अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और दीव में 30 सितंबर को 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती।

मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश से 10 मरे

चक्रवाती तूफान गुलाब का असर मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में दिखाई दे रहा है। मुंबई ने आज कई दिनों बाद भारी बरसात देखी। दूसरी ओर मराठवाड़ा में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण पिछले 48 घंटों में 10 लोग मारे गए हैं एवं 200 से ज्यादा पशु बह गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे ऐसी ही बरसात होने की आशंका जताई है। पिछले कुछ दिनों से मुंबई में हल्की-फुल्की बरसात होती आ रही थी। आज एक बार मुंबई सहित निकटवर्ती पालघर, कल्याण, ठाणे आदि जिलों में तेज बरसात हुई। तेज बारिश का यह दौर बुधवार तक जारी रहने की संभावना है। मुंबई में बरसात के कारण निचले इलाकों में जलभराव तो हुआ, लेकिन उपनगरीय ट्रेनों के आवागमन पर कोई खास असर नहीं पड़ा। बरसात के कारण ज्यादातर लोगों ने भी घर से निकलने से परहेज किया। बरसात का ज्यादा असर महाराष्ट्र के मराठवाड़ा एवं विदर्भ क्षेत्रों में दिखाई दिया। मराठवाड़ा के आठ जिलों में पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बरसात में दस लोगों के मारे जाने एवं 200 से ज्यादा पशुओं के बह जाने की खबर है। विदर्भ क्षेत्र में भी कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है। लेकिन वहां से विस्तृत सूचना नहीं मिल सकी है।

Adblock test (Why?)


Weather Forecast IMD predicts heavy rainfall during next 2 days in these districts of adjoining Jharkhand, West Bengal, Gujrat, Maharashtra and other states - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Navjot Singh Sidhu Resigns: नवजोत सिंह सिद्धू ने अब लिया यू-टर्न, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी - Navbharat Times

'गुलाब' के कारण पश्चिमी तट पर बन सकता है चक्रवात, कई राज्‍यों में होगी झमाझम बारिश - News18 हिंदी

नई दिल्‍ली. मौसम विभाग (IMD) ने चक्रवात गुलाब (Gulab Cyclone) को लेकर जानकारी दी है. आईएमडी के अफसरों का कहना है कि चक्रवात गुलाब ने सोमवार को आंध्र प्रदेश में दस्तक दी थी. अब मंगलवार को वह एक गहरे दबाव में तब्‍दील होकर कमजोर हो सकता है. लेकिन हफ्ते के आखिर तक यह एक नए चक्रवात में बदल सकता है. इसके कारण कई राज्‍यों में भारी बारिश हो सकती है.

चक्रवाती तूफान के मंगलवार को कम दबाव के क्षेत्र में बदलने और गुरुवार के आसपास पूर्वोत्तर में अरब सागर और गुजरात तट पर फिर से उभरने की आशंका जताई गई है. अधिकारियों ने कहा कि यह प्रक्रिया संभवत: शुक्रवार को तेज हो सकती है, जिससे क्षेत्र में चक्रवात शाहीन उत्‍पन्‍न हो सकता है.

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार आईएमडी में चक्रवात मामलों की इंचार्ज सुनीता देवी का कहना है, ‘हालांकि इसकी संभावना कम है, हम इसके चक्रवात में तीव्र होने की संभावना से इनकार नहीं कर सकते हैं. कम दबाव का क्षेत्र या गुलाब चक्रवात का बचा भाग मध्य भारत में पश्चिम की ओर बढ़ेगा, जिससे इस क्षेत्र में बहुत अधिक बारिश होगी. यह कम दबाव वाली प्रणाली के रूप में महाराष्ट्र और गुजरात को पार करेगी. अरब सागर से नमी के आने से सिस्टम में फिर से जान आ जाएगी. कम दबाव प्रणाली के तेज होने से अभी इनकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि समुद्र और वायुमंडलीय परिस्थितियां इसकी अनुकूल हैं. चक्रवात अरब सागर के उत्तरी भागों की ओर बढ़ेगा.’

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में पश्चिमी तट पर हवाएं तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि मानसून ट्रफ वर्तमान में अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित है और इसके अगले चार से पांच दिनों तक बने रहने की संभावना है.

सुनीता देवी के अनुसार एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा भी उत्तरी कोंकण से दक्षिण ओडिशा पर गहरे दबाव से जुड़े एक चक्रवात प्रणाली की ओर बढ़ रही है. अगले दो दिनों तक इसके बने रहने की संभावना है. ये लगातार एक हफ्ते तक देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश कराएगा.’

इसके प्रभाव के कारण उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, केरल और तेलंगाना के अलग-अलग क्षेत्रों में अति भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले दो दिनों तक दक्षिण ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गुजरात, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


'गुलाब' के कारण पश्चिमी तट पर बन सकता है चक्रवात, कई राज्‍यों में होगी झमाझम बारिश - News18 हिंदी
Read More

विदेश जाने वाले भारतीयों को झटका, WHO से कोवैक्सीन को मान्यता मिलने में हो रही देरी - Hindustan

भारत में कोविशील्ड के साथ कोवैक्सीन को पहली बार जनवरी में महामारी से लड़ने के लिए टीके के रूप में दिया जाने लगा था। लेकिन इधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत में विकसित कोविड वैक्सीन कोवैक्सिन के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) में और देरी कर दी है। इसके लिए WHO ने भारत बायोटेक को अधिक तकनीकी प्रश्न भेजे हैं। इस देरी से भारतीयों, विशेषकर छात्रों की अंतर्राष्ट्रीय यात्रा योजनाओं पर प्रभाव पड़ने की संभावना है।

बता दें कि EUA के बिना, Covaxin को दुनिया भर के अधिकांश देशों द्वारा स्वीकृत वैक्सीन नहीं माना जाएगा। भारत बायोटेक का दावा है कि उसने सभी जरूरी दस्तावेज भेज दिए हैं इसके बावजूद  डब्ल्यूएचओ ने ये प्रश्न भेज हैं। पहले खबर आई थी की WHO जल्द इसे मंजूरी देगा लेकिन अब देरी के संकेत आ रहे हैं।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने पिछले शुक्रवार को कहा था, "अप्रूवल के लिए दस्तावेज जमा करने की एक प्रक्रिया है। कोवैक्सिन को डब्ल्यूएचओ की ओर से आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण जल्द मिलने की उम्मीद है।

इससे पहले वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के अध्यक्ष डॉ वीके पॉल ने भी कहा था कि कोवैक्सिन के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी इस महीने के अंत से पहले आने की संभावना है। भारत बायोटेक के अनुसार, कोवैक्सिन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल ने 77.8 प्रतिशत की प्रभावकारिता दर का प्रदर्शन किया था।

बता दें कि COVID-19 के खिलाफ Covaxin, Covishield को इस साल जनवरी में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में सबसे पहले शामिल कियाा गया। रूस निर्मित स्पुतनिक जैसे अन्य तो बाद में ही देश में आए।

Adblock test (Why?)


विदेश जाने वाले भारतीयों को झटका, WHO से कोवैक्सीन को मान्यता मिलने में हो रही देरी - Hindustan
Read More

कैप्टन का दिल्ली प्लान! आज अमित शाह से मिलेंगे अमरिंदर, कृषि कानून पर हो सकती है चर्चा - News18 हिंदी

कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

Amarinder Singh: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली आएंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह उनका पहला दिल्ली दौरा है.

  • News18Hindi
  • Last Updated :
  • Share this:

नई दिल्ली. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज 3:30 बजे दिल्ली आएंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह उनका पहला दिल्ली दौरा है. सूत्रों के मुताबिक इस दौरे के दौरान वो गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. दोनों नेताओं के बीच किसान आंदोलन और कृषि कानून के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के किसी आला नेता से मिलने का समय नहीं मांगा है और ना ही उनकी कोई मुलाकात तय है.

इस बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल्ली दौरे को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. वे व्यक्तिगत दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं. इस दौरान वे अपने दोस्तों से मिलेंगे और नए सीएम के लिए कपूरथला हाउस भी खाली करेंगे. ज्यादा अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है.’

सूत्रों के मुताबिक अमरिंदर सिंह दोपहर में चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया. अमरिंदर की जगह कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के साथ मिलकर चन्नी ने अमरिंदर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था.

इससे पहले अमरिंदर ने कहा था कि वह राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को अगले सीएम या विधानसभा चुनावों में पार्टी के चेहरे के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे. अमरिंदर सिंह के विरोध के बावजूद सिद्धू को इस साल की शुरुआत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था.

बाद में पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री, चरणजीत सिंह चन्नी ने छोटे घरों में मुफ्त पानी की आपूर्ति, बिजली की दरों में कमी और चुनावी राज्य में’आम आदमी’ के लिए एक पारदर्शी सरकार का वादा करते हुए कार्यभार संभाला.

राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राजभवन समारोह में दो उपमुख्यमंत्रियों सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी को भी शपथ दिलाई, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए थे.

– साथ में विक्रांत यादव का भी इनपुट

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

विज्ञापन

Adblock test (Why?)


कैप्टन का दिल्ली प्लान! आज अमित शाह से मिलेंगे अमरिंदर, कृषि कानून पर हो सकती है चर्चा - News18 हिंदी
Read More

Monday, September 27, 2021

बिहार के किस नेता ने कराई कन्हैया कुमार की कांग्रेस में एंट्री, भाकपा में कौन रहे युवा नेता के 'गॉड फादर'? - Navbharat Times

कोरोना का निकला दम: 201 दिनों बाद संक्रमितों की संख्या 20 हजार से नीचे, मृतकों की संख्या में भी भारी कमी - अमर उजाला - Amar Ujala

कोरोना महामारी को लेकर मंगलवार को बड़ी राहत की खबर आई है। करीब 201 दिनों के बाद देश में पहली बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार के नीचे है। इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी भारी कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,795 नए मामले सामने आए हैं और 179 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 26,030 लोग स्वस्थ भी  हुए हैं। वहीं भारत में फिलहाल कोरोना के 2,92,206 एक्टिव मरीज हैं जो कि कुल मामलों के सिर्फ 0.87 फीसदी ही रह गए हैं।। यह आंकड़ा भी 192 दिनों बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। 
विज्ञापन

सोमवार को आए थे 26,041 नए मामले
बता दें कि सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 26,041 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 276 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, 29,621 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए थे। वहीं रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,326 नए मामले सामने आए थे। जबकि 260 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 26,032 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए।  

यहां देखें आज का पूरा आंकड़ा
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 18,795  
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 26,030
बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 179 
देश में कुल मामले: 3,36,97,581
देश में कुल रिकवरी: 3,29,58,002
देश में सक्रिय मामले: 2,92,206
देश में कुल मौतें: 4,47,373

केरल को भी राहत
केरल में कोरोना सक्रमण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। इस बीच मंगलवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 11,699 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस खतरनाक बीमारी से 58 लोगों की जान गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है। 

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87 करोड़ के पार
भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87,07,08,636 के पार हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 1,02,22,525 डोज लगाई गईं।

Adblock test (Why?)


कोरोना का निकला दम: 201 दिनों बाद संक्रमितों की संख्या 20 हजार से नीचे, मृतकों की संख्या में भी भारी कमी - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

पीएम मोदी ने देश को समर्पित की 35 फसलों की विशिष्ट किस्में, कहा- कृषि और विज्ञान के तालमेल का बढ़ना जरूरी - दैनिक जागरण

नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के कृषि जगत को बड़ा तोहफा दिया हैं। उन्होंने आज 35 फसलों की विशेष किस्में देश को समर्पित की। इसके अलावा पीएम द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट आफ बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट (National Institute of Biotic Stress Management) रायपुर के नए परिसर का भी लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया।

संबोधन में क्या बोले पीएम

-पीएम ने कहा, किसानों को पानी की सुरक्षा देने के लिए हमने सिंचाई परियोजनाएं शुरू कीं, दशकों से लटकी करीब-करीब 100 सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने का अभियान चलाया।

-प्रधानमंत्री मोदी बोले, 'हाल के वर्षों में अलग-अलग फसलों की 1300 से अधिक बीज की विविधताएं तैयार की गई हैं, इसी श्रृंखला में आज 35 और फसल किस्मों को किसानों के चरणों में समर्पित कर रहे हैं।'

-पीएम मोदी ने कहा, 'बीते 6-7 सालों में साइंस और टेक्नालाजी को खेती से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए प्राथमिकता के आधार पर उपयोग किया जा रहा है। विशेष रूप से बदलते हुए मौसम में, नई परिस्थितियों के अनुकूल, अधिक पोषण युक्त बीजों पर हमारा फोकस बहुत अधिक है।'

-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कृषि और विज्ञान के तालमेल का लगातार बढ़ते रहना 21वीं सदी के भारत के लिए बहुत जरूरी है। इसी से जुड़ा एक और कदम उठाया जा रहा है, देश के छोटे-छोटे किसानों की जिंदगी में बदलाव की आशा के साथ ये बहुत बड़ी सौगात मैं मेरे देश के किसानों के चरणों में समर्पित कर रहा हूं।'

बता दें कि फसलों की ये विशेष किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने विकसित की हैं। इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और कुपोषण की दोहरी चुनौतियों से निपटना है। इस अखिल भारतीय कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) के संस्थान, राज्य और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्र मिलकर कर रहे हैं।

इसका उद्देश्य किसानों के सामने अधिक कमाई वाली फसलों के विकल्प उपलब्ध करवाने के साथ ही जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए जन जागरूकता पैदा करना भी है। इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय जैविक संस्थान, रायपुर के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस अवसर पर पीएम मोदी किसानों से संवाद करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। साथ ही कृषि विश्वविद्यालयों को ग्रीन कैंपस अवार्ड भी वितरित करेंगे।

क्या है विशेष किस्म वाली 35 फसलें की विशेषताएं?

पीएम मोदी द्वारा पेश की गई 35 नई फसलों की वैराएटी की बात करें तो, इस लिस्ट में चने की ऐसी फसल भी रहने वाली है जो आसानी से सूखे की मार झेल सकती है। इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला चावल भी तैयार किया गया है। अरहर की पैदावार बढ़़ाने के लिए रोग प्रतिरोधी फसल को भी शामिल किया गया है। जल्दी पकने वाली किस्म और रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला चावल भी विकसित किया गया है। इसके अलावा बाजरा, मक्का, कुट्टू जैसी फसलों की अलग वैरायटी भी देश को आज मिलने जा रही है।

Adblock test (Why?)


पीएम मोदी ने देश को समर्पित की 35 फसलों की विशिष्ट किस्में, कहा- कृषि और विज्ञान के तालमेल का बढ़ना जरूरी - दैनिक जागरण
Read More

आईसीएमआर अध्ययन: वैज्ञानिकों ने बताया किस तरह खोले जाएं स्कूल, छोटे बच्चों में कोरोना का खतरा कम - अमर उजाला - Amar Ujala

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिकों ने देशभर में चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने की सिफारिश की है। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव की निगरानी में हुए चिकित्सीय अध्ययन में वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला है कि प्राथमिक स्कूलों के बच्चों में कोरोना का खतरा कम है। इसलिए पहले प्राथमिक स्कूलों को शुरू करना चाहिए। इसके बाद माध्यमिक स्कूलों को खोलना चाहिए।
विज्ञापन

अधिकांश राज्य अलग अलग दिशा निर्देशों के तहत स्कूलों को खोल रहे हैं। दिल्ली की बात करें तो यहां सबसे पहले माध्यमिक स्तर के स्कूलों को खोला गया है। जबकि प्राथमिक स्कूलों को बाद में शुरू करने का फैसला लिया गया। अध्ययन में कहा गया है, 12 साल या उससे अधिक आयु के बच्चों में संक्रमण का उच्च जोखिम है। चूंकि अभी इस आयुवर्ग के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, लेकिन स्कूलों को शुरू करना भी जरूरी है। 

ऐसे में सभी कोविड सतर्कता नियमों का पालन करने के साथ प्राथमिक स्कूलों को सबसे पहले खोलना चाहिए। माध्यमिक स्कूलों को कुछ समय बाद शुरू किया जा सकता है। आईसीएमआर के मुख्य संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. समीरन पांडा और डॉ. तनु आनंद भी अध्ययन में शामिल है। 

उनका कहना है, कोविड-19 के दौरान लंबे समय तक स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों के सर्वांगीण विकास पर असर पड़ा है। इसलिए स्कूलों को खोलने की जरूरत है। शुरुआत प्राथमिक विद्यालयों से की जा सकती है। यह चिकित्सीय अध्ययन इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईजेएमआर) में प्रकाशित होगा।

केवल 24 फीसदी बच्चों ने रेगुलर लीं क्लास
वैज्ञानिकों ने बताया, बीते अगस्त माह में पता चला है कि शहरी क्षेत्रों में केवल 24 फीसदी बच्चों ने नियमित क्लास ली है। स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों ने ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण की है। वहीं झुग्गी और ग्रामीण इलाकों में केवल आठ फीसदी बच्चे हर दिन क्लास लेते रहे। यह सर्वे 15 राज्यों में किया गया था जिसमें 1362 बच्चों से बातचीत की गई थी। वैज्ञानिकों ने हैरानी जताई कि इस सर्वे में शामिल 50 फीसदी से भी अधिक बच्चे फॉर्म में दिए कुछ ही शब्द पढ़ सके।


ब्रिटेन में स्कूल खुलते ही बढ़ने लगे थे केस
वैज्ञानिकों ने ब्रिटेन का उदाहरण देते हुए बताया, वहां माध्यमिक स्कूलों को सबसे पहले खोला गया जिसके बाद संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली। स्कूलों से संक्रमित होकर बच्चे अपने परिवार में पहुंचे और वहां औरों को भी संक्रमित किया लेकिन आयरलैंड में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। इसी साल जून में जारी चौथे राष्ट्रीय सीरो सर्वे के अनुसार 6 वर्ष से अधिक आयु वालों में वयस्क की तरह संक्रमण का जोखिम है लेकिन इनसे कम आयु में यह जोखिम कम है।

जांच कम होते ही संक्रमण दर दो फीसदी पार
देश में रविवार को कोरोना जांच कम होते ही संक्रमण दर में उछाल दर्ज की गई। देशभर में 11.65 लाख सैंपल की जांच हुई, जिनमें 2.24 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। जबकि अन्य दिनों में जांच की संख्या 15 लाख से अधिक रही है व संक्रमण दर 1.90 फीसदी से कम दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, पिछले एक दिन में 26,041 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 276 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 29,621 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। इसी के साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,36,78,786 पहुंच गई है। अब तक कुल 4,47,194 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,99,620 है।

Adblock test (Why?)


आईसीएमआर अध्ययन: वैज्ञानिकों ने बताया किस तरह खोले जाएं स्कूल, छोटे बच्चों में कोरोना का खतरा कम - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

Prayagraj : मौत से पहले किसके आने का था महंत को इंतजार, कहीं पीछे के रास्ते से मौत बनकर तो नहीं आया मुलाकाती - अमर उजाला - Amar Ujala

बाघंबरी गद्दी मठ में महंत नरेंद्र गिरि की मौत किसी मुलाकाती के रूप में तो नहीं आई? इस रहस्यमय घटना के पीछे यह बड़ा सवाल उभरकर सामने आया है। मौत से पहले महंत नरेंद्र गिरि एक आगंतुक की राह देख रहे थे। उनको किसी के आने का बेसब्री से इंतजार था।

उसी व्यक्ति से मिलने के लिए वह पहली मंजिल के अपने निजी कक्ष से उतर कर नीचे आगंतुक कक्ष में पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। वह मुलाकाती कौन था? कब और किधर से मठ में आया? अब इस राज को खोलना चुनौती बन गया है।

Adblock test (Why?)


Prayagraj : मौत से पहले किसके आने का था महंत को इंतजार, कहीं पीछे के रास्ते से मौत बनकर तो नहीं आया मुलाकाती - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

तोपों की तैनाती से चिनुक हेलिकॉप्टर तक, LAC विवाद में भारत ने कैसे बदला समीकरण - News18 हिंदी

नई दिल्ली. लद्दाख में 17 महीने पहले शुरू हुए भारत-चीन (India-China) के बीच विवाद (LAC Dispute) ने पूरे इलाके के समीकरण को बदल दिया है. जितने साजोसामान, सैनिक और हथियारों को तैनात किया गया, उतना कभी इस इलाके में नहीं हुआ. अब जब जंग का मैदान ऊंची पहाड़ियां और ठंडे इलाके हों तो दूर तक मार करने वाले हथियारों की तैनाती करनी ही पड़ेगी. लिहाजा भारतीय सेना ने भी कम समय में अपनी लंबी दूरी तक मार करने वाली तोपों को तैनात कर दिया. सिर्फ लद्दाख के LAC के इलाकों में नहीं बल्कि पूरी LAC पर ऐसी ही तैनाती की गई.

हाल ही में अमेरिका से ली गई अल्ट्रा लाइट हॉवित्ज़र तोप M-777 की तैनाती एलएसी के कई इलाकों में की गई. ये तोप वजन में हल्की होने के कारण ली गई थी जिससे हेलिकॉप्टर के जरिए इन्हें ऊंचे इलाकों में आसानी से कम समय में पहुंचाया जा सके. भारत ने अमेरिका से कुल 145 तोप का सौदा किया जिनमें में पचास फीसदी तोप भारत को मिल चुकी हैं.

चिनुक हेलिकॉप्टर के कारण हुई सहूलियत
इसकी कुल 7 रेजिमेंट बनाई जानी हैं, जिसमें से 3 अब तक स्थापित की जा चुकी हैं. इन तीन रेजिमेंट को एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव के दौरान तैनात किया गया. चूंकि भारतीय वायुसेना के पास हैविलिफ्ट चिनूक हेलिकॉप्टर मौजूद है इसलिए तोपों को आसानी से उन इलाकों में तैनात किया जा सका. हालांकि 17 किलोमीटर मार करने वाली 105 मिलिमीटर तोप की तैनाती सबसे ज्यादा है क्योंकि उन दुर्गम इलाकों में वो पहले से ही तैनात थी और सबसे मुफीद भी है.

इन तोपों को आसानी से किसी भी ऊंची पोस्ट तक पहुंचाया जा सकता है. चीन को अगर भारतीय सेना ने हथियारों का मिरर डिप्लायमेट करके चौंकाया तो उसकी एक वजह है इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट.

बीआरओ का सरानीय काम
भारतीय आर्टिलरी के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल टी. के. चावला ने इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में बॉर्डर रोड ऑर्गनाइज़ेशन की तारीफ करते हुए कहा कि ‘बीआरओ दूरदराज के इलाके में सड़कों का जाल बिछाने के लिए बहुत काम कर रहा है. उनका यह प्रयास जारी रहेगा और हम ज्यादा से ज्यादा एरिया में आर्टिलरी गन पहुंचा सकेंगे. दरअसल पहले सड़क के जरिए बड़ी तोपों को पहाड़ी इलाकों में पहुंचाना मुश्किल होता था. लेकिन बीआरओ ने सड़कों को भारतीय सेना के भारी भरकम टैंक और तोपों के मूवमेंट के लिए बेहतरीन तरीके से तैयार किया.

आधुनिकीकरण का दौर
भारतीय आर्टिलरी अपने आधुनिकरण के दौर से गुजर रही है. ऐसे में नई तोपें तों विदेशों से खरीदी ही जा रही हैं लेकिन देश में भी स्वदेशी तोपों के विकास और निर्माण का काम तेज हुआ है. पुरानी तोपों के बारे में लेफ्टिनेंट जनरल टी. के. चावला ने बताया कि 105 Mm और बोफोर्स तोप पुरानी जरूर हैं पर काम जबरदस्त कर रही हैं.

वहीं भारतीय स्वदेशी तोंपे भी सेना में शामिल होने के लिए तैयार हो रही हैं. स्वदेशी कंपनियां को भी मौका दिया जा रहा है. ले. जन. चावला के मुताबिक स्वदेशी निजी कंपनियों के द्वारा बनाई तोपों ATAGS यानी एडवांस्ड टोड आर्टेलरी गन सिस्टम कुछ मानको पर खरी नहीं उतर रहीं तो वहीं हल्की तोपों की जरूरत पूरी करने के लिए ओएफबी ने जो धनुष गन बनाई है अभी इनमें कुछ दिक्कतें आ रही हैं.

लेफ्टिनेंट जन. चावला मुताबिक संबंधित विभाग और अधिकारियों को इस बाबत बताया भी जा चुका है और उस दिशा में काम भी जारी है. चावला के मुताबिक भारतीय सेना हर तरह की तोप का एक पूरा बुके तैयार कर रही है जिससे हर मैदान में उनका इस्तेमाल किया जा सके. भारतीय सेना ने आर्टिलरी के आधुनिकीकरण के लिए जो प्लान बनाया था उसके मुताबिक 2025 से 2027 तक 3000 से 3600 तोपों को रेजिमेंट में शामिल करना था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


तोपों की तैनाती से चिनुक हेलिकॉप्टर तक, LAC विवाद में भारत ने कैसे बदला समीकरण - News18 हिंदी
Read More

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...