Rechercher dans ce blog

Thursday, March 31, 2022

VIDEO: राज्यसभा सांसदों के विदाई समारोह में रूपा गांगुली ने गाया- आज जानें की जिद - ABP न्यूज़

राज्यसभा से रिटायर हो रहे 19 राज्यों के विभिन्न दलों के 72 सदस्यों को गुरुवार को विदाई दी गई. सभापति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मौके उपस्थित थे. इस अवसर पर कुछ सांसदों ने गाना गाकर सदस्यों को विदाई दी. बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने इस मौके पर ‘आज जाने की जिद न करो’ गाकर सुनाया. वहीं कई सांसदों ने मिलकर 1976 में रिलीज हुई फिल्म चलते-चलते का मशहूर गाना कभी ‘अलविदा न कहना’ गया. इस गीत को गाने वालों में भी रूपा गांगुली शामिल थीं.

अप्रैल में रिटायर हो रहे सदस्यों में सदन में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा, ए. के. एंटनी, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी, एम. सी. मैरी कॉम और स्वप्न दासगुप्ता शामिल हैं.

जून में इनका कार्यकाल होगा खत्म
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सुरेश प्रभु, एम. जे अकबर, जयराम रमेश, विवेक तन्खा, वी. विजयसाई रेड्डी का कार्यकाल जून में समाप्त होगा.

जुलाई में ये सांसद होंगे रिटायर
जुलाई में रिटायर होने वाले सदस्यों में पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, पी. चिदंबरम, अंबिका सोनी, कपिल सिब्बल, सतीश चंद्र मिश्रा, संजय राउत, प्रफुल्ल पटेल और के. जे. अल्फोंस शामिल हैं.

कुछ केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं को फिर से नामित किया जाएगा वहीं कांग्रेस के कुछ सदस्यों को पुन: नामित किए जाने पर स्थिति स्पष्ट नहीं है. इनमें से कई सदस्य जी-23 में शामिल हैं जो पार्टी नेतृत्व की आलोचना करते रहे हैं.

गोयल बोले- रिटायर होने वाले सांसद बदल सकतें हैं अपनी पिच
रिटायर हो रहे सदस्यों के विदाई भाषण में गोयल ने कहा कि सदस्यों के कार्यकाल का समाप्त होना राजनीतिक पारी का एक पड़ाव भर है. उन्होंने इन सांसदों को सलाह भी दी कि कि वे चाहें तो अपनी पिच बदल सकते हैं.

गोयल ने कहा, ‘‘टेस्ट मैच लंबा है, हम सब खेलते रहेंगे. कोई उसी पिच पर खेलता है तो कुछ को मौका मिलता है पिच बदलने का. कई लोगों को अभी भी आमंत्रण है पिच बदलने का. पिच बदलना चाहें तो नए अवसर उपलब्ध हैं. मिल-जुल कर हम सब काम करें.’’

गोयल की यह सलाह ऐसे समय में काफी महत्वपूर्ण हो सकती है जबकि जी-23 समूह के कई कांग्रेसी नेताओं के उच्च सदन में फिलहाल वापसी के आसार स्पष्ट नहीं है.

नायडू ने आनंद शर्मा की विशेष तौर तारीफ की
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने अपने संबोधन में यूं तो सभी विपक्षी नेताओं के कार्यकाल की सराहना की लेकिन उन्होंने गृह मंत्रालय संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में आनंद शर्मा का विशेष उल्लेख किया और उनके कामकाज की सराहना की.

यह भी पढ़ें:

Political News: पिता रामविलास की मूर्ति को प्रणाम कर बंगले से निकले चिराग, मां-बहन के साथ अब नानी के घर में रहेंगे

Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 घोषित, DigiLocker और SMS से ऐसे करें चेक

Adblock test (Why?)


VIDEO: राज्यसभा सांसदों के विदाई समारोह में रूपा गांगुली ने गाया- आज जानें की जिद - ABP न्यूज़
Read More

Bihar Board Topper: कम संसाधन में सेल्फ स्टडी कर हारिस ने रौशन किया शहर का नाम, मैट्रिक परीक्षा में पाई 7वीं रैंक - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • आज जारी हुए 10वीं के बोर्ड रिजल्‍ट
  • हारिस से पाया प्रदेश का 7वां स्‍थान

Bihar board result 2022: बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिये गए हैं. मुंगेर के लाल मो. हारिस एराज ने बोर्ड एग्जाम में सफलता हासिल की है और मैट्रिक परीक्षा में टॉप 7 पॉजिशन पर आ कर शहर का नाम रौशन किया है. दिलावरपुर काली ताजिया निवासी पिता मो मोहम्मद मोजम्मिल शाहीन और माता आसिया खातून के चार बच्चो में से सबसे बड़ा बेटा हारिस जिला के टाउन स्कूल का छात्र है. 

एराज की मां आसिया खातून प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है. उन्होंने बीएससी साइंस किया है. वहीं पिता प्राइवेट बिजली मिस्त्री का कार्य करते हैं. पिता ने एमए की पढ़ाई की है. परिजनों के अनुसार एराज बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज था. वह पहले भी कई बार क्लास में अव्वल आ चुका है. 

एराज ने कहा की इस सफलता में उसकी मां पिता के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों का काफी योगदान रहा है. इस सफलता का श्रेय वे अपनी परिवार को देना चाहते हैं. कम संसाधन में भी सेल्फ स्टडी और स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ परिजनों के शिक्षा का काफी असर रहा. 

वहीं मैट्रिक में 482 नंबर लाकर सुगिया के मासूम रजा बिहार टॉप 10 में शामिल हुए हैं. मासूम रजा ने पूरे बिहार में छठा स्थान व शिवहर जिला में पहला स्थान प्राप्त किया है. मासूम  सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं.
(शिवहर से केशव आनंद के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें - 


 

Adblock test (Why?)


Bihar Board Topper: कम संसाधन में सेल्फ स्टडी कर हारिस ने रौशन किया शहर का नाम, मैट्रिक परीक्षा में पाई 7वीं रैंक - Aaj Tak
Read More

Wednesday, March 30, 2022

डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड केस में पुलिस पर गिरी गाज, एसपी को हटाया, डीएसपी एपीओ, एसएचओ सस्पेंड - Navbharat Times

MCD Amendment Bill 2022: दिल्ली के तीन निगमों को एक करने वाला बिल लोकसभा से पास - ABP न्यूज़

MCD Amendment Bill: दिल्ली के तीन नगर निगमों को एक करने वाला बिल ‘दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022 लोकसभा से पास हो गया है. अब इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार पर राजधानी के तीनों नगर निगमों के साथ ‘सौतेला व्यवहार’ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तीनों निगमों की नीतियों और संसाधनों में विसंगतियों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार इनके एकीकरण के लिए विधेयक लेकर आई है.

अमित शाह ने लोकसभा में यह भी कहा कि 10 वर्ष पहले दिल्ली नगर निगम को ‘आनन-फानन’ में तीन निगमों में विभाजित करने के पीछे तत्कालीन कांग्रेस सरकार की मंशा अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है, यहां राष्ट्रपति भवन हैं, संसद है, अनेक दूतावास हैं और इसलिए अनेक बैठकें भी होती हैं तथा राजधानी में अनेक राष्ट्राध्यक्ष भी आते हैं. अमित शाह ने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए जरूरी है कि नागरिक सेवाओं की जिम्मेदारी तीनों निगम ठीक से उठाएं.

इससे पहले सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में ‘दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022’ पेश किया था. चर्चा के दौरान कांग्रेस के मनीष तिवारी ने कहा कि 1991 में दिल्ली में विधानसभा बनाकर उसे विधायी अधिकार दिये गये थे, लेकिन केंद्र सरकार, दिल्ली को संचालित करने की शक्ति फिर अपने पास वापस ले रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के तीन नगर निगमों का विलय करने के लिए सदन में लाया गया यह विधेयक उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है.

वहीं अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद-239AA 3B के अनुसार संसद को दिल्ली संघ राज्यक्षेत्र या इसके किसी भी भाग के बारे में उससे संबंधित किसी भी विषय पर कानून बनाने का अधिकार प्राप्त है. उन्होंने कहा कि यहां अलग तरह से बात की जाती है. अरविंद केजरीवाल भी इसकी दुहाई देते हैं. ऐसा विधेयक मैं महाराष्ट्र में नहीं ला सकता, गुजरात या बंगाल में नहीं ला सकता, न केंद्र सरकार ला सकती है. अगर राज्य और संघ राज्य का अंतर नहीं पता तो ध्यान से संविधान पढ़ना चाहिए.

DA Hike: केंद्र के बाद अब इस राज्य ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, महंगाई भत्ते में की बढ़ोतरी

Adblock test (Why?)


MCD Amendment Bill 2022: दिल्ली के तीन निगमों को एक करने वाला बिल लोकसभा से पास - ABP न्यूज़
Read More

संकट में यूपी गठबंधन? अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात - NDTV India

संकट में यूपी गठबंधन? अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

अखिलेश के करीबी सूत्रों ने कहा कि चाचा और भतीजे के बीच 24 मार्च को आखिरी बार मुलाकात हुई थी.

लखनऊ:

चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, जिसे उन्होंने "शिष्टाचार यात्रा" के रूप में वर्णित किया. सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच 30 मिनट तक मुलाकात हुई. हालांकि इस दौरान क्या बातचीत हुए, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन बैठक के समाजवादी पार्टी के खिलाफ चर्चाओं का बाजार गर्म है. अखिलेश यादव के करीबी सूत्रों ने कहा कि चाचा और भतीजे के बीच 24 मार्च को आखिरी बार मुलाकात हुई थी.

यह भी पढ़ें

सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया, "शिवपाल यादव ने एक बड़ी संगठनात्मक भूमिका के लिए कहा था, लेकिन अखिलेश यादव ने सुझाव दिया था कि शिवपाल सपा के समर्थन से अपनी राजनीतिक पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विस्तार करें."

शिवपाल यादव ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाई, फिर भी कहा जाता है कि सपा के भीतर उनका काफी दबदबा है. छह बार के विधायक रहे शिवपाल ने इटावा की जसवंत नगर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि अगर वह भाजपा का साथ देना चाहते हैं तो वह सपा से कम से कम पांच विधायकों को अलग कर सकते हैं. 

अब 2024 के आम चुनावों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, शिवपाल यादव द्वारा भाजपा की ओर किसी भी झुकाव को अखिलेश यादव के खिलाफ देखा जा सकता है. समाजवादी पार्टी ने 2017 के 47 में से 125 सीटों पर जीत हासिल की थी. अखिलेश यादव ने 2024 के आम चुनाव से पहले राज्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी संसदीय सीट छोड़ दी है. 

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने इस बार खुद को भाजपा के एकमात्र विपक्ष के रूप में स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है. समाजवादी पार्टी को चुनाव से पहले उस समय काफी झटका लगा था, जब अखिलेश यादव की भाभी अपर्णा यादव - उनके भाई प्रतीक यादव की पत्नी - ने सपा छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गई थी. राज्य भाजपा ने इस मुद्दे को यह दावा करते हुए भुनाने की कोशिश की थी कि मुलायम सिंह यादव अपने दिल से समाजवादी पार्टी के साथ नहीं हैं और उनका आशीर्वाद उनकी बहू की पार्टी के साथ है.

यह भी पढ़ें:
चाचा-भतीजे में फिर 'रार', अखिलेश यादव की ओर से बुलाई गई सहयोगी दलों की बैठक में नहीं पहुंचे शिवपाल
यूपी विधानसभा स्पीकर के चुनाव के बहाने अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर चलाए तीर
जब विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव से मुस्कुराकर मिलाया हाथ, Video में देखें खास मुलाकात

हॉट टॉपिक : चाचा फिर हुए भतीजे से नाराज, अखिलेश की सहयोगी दलों की बैठक में नहीं पहुंचे शिवपाल


Adblock test (Why?)


संकट में यूपी गठबंधन? अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात - NDTV India
Read More

UP Board Paper Leak: यूपी बोर्ड 12वीं अंग्रेजी पेपर लीक केस में बलिया DIOS और पत्रकार समेत 17 गिरफ्तार - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में नकल कराने के लिए कुख्यात रहे बलिया जिले ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को फिर कलंकित कर दिया। बुधवार अपरान्ह दो बजे से होने वाला इंटरमीडिएट अंग्रेजी का प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। जांच में वायरल प्रश्नपत्र सही मिलने पर 24 जिलों की इंटर की अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त कर दी गई।

यूपी बोर्ड 12वीं अंग्रेजी पेपर लीक केस में बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) बृजेश कुमार मिश्र को निलंबित करके गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसटीएफ ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बलिया पुलिस ने देर रात तक इस प्रकरण में डीआइओएस व एक स्थानीय पत्रकार समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया था। डीआइओएस और पत्रकार को जेल भेज दिया गया था जिन्हें रिमांड पर लेकर एसटीएफ पूछताछ कर रही थी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 24 मार्च से चल रही हैं। नकल पर अंकुश लगाने के लिए शासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बड़े पैमाने पर इंतजाम भी किए लेकिन, परीक्षा शुरू होने के छठे दिन ही इंटर अंग्रेजी का प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।

अफसरों के अनुसार बुधवार सुबह करीब दस बजे बलिया के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को द्वितीय पाली में होने वाले इंटर अंग्रेजी विषय सीरीज 316 ईडी व 316 ईआइ के प्रश्नपत्र मिले। उन्होंने शासन को अवगत कराकर वायरल प्रश्नपत्र जांच के लिए यूपी बोर्ड मुख्यालय पर भेजा। प्रश्नपत्रों के मिलान में वायरल पेपर सही निकले।

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि इंटर अंग्रेजी के उक्त दोनों सीरीज के प्रश्नपत्रों से बलिया सहित 24 जिलों में दो बजे से इम्तिहान होना था। परीक्षा शुरू होने से करीब एक घंटे पहले ही इन जिलों के सभी परीक्षा केंद्रों की इंटर अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त कर दी गई। शेष 51 जिलों में विधिवत परीक्षा कराई गई।

अपर मुख्य सचिव शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसटीएफ को प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध रासुका तक की कार्रवाई होगी।

उधर, बलिया पुलिस ने बताया कि इस मामले में डीआइओएस ब्रजेश मिश्र के साथ ही एक स्थानीय पत्रकार अजीत कुमार ओझा व 15 अन्य लोगों को अलग-अलग थानों से गिरफ्तार किया गया है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि यह भी निर्देश हैं कि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी का सामना न करना पड़े, सभी से अपील की गई है कि वे संयम बनाए रखें। सभी 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा देने बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंच गए थे। कुछ देर बाद उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।

इन जिलों की परीक्षा निरस्त : बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, आंबेडकरनगर व गोरखपुर।

हेल्पलाइन नंबर भी जारी : अपर मुख्य सचिव ने बताया कि निरस्त की गई परीक्षा के संबंध में परीक्षार्थियों में किसी प्रकार की जिज्ञासा हो तो विभाग की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें, जहां उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

  • वाट्सएप नंबर - 8840850347
  • हेल्पलाइन नंबर - प्रयागराज - 18001805310, 18001805312
  • लखनऊ - 18001806607, 18001806608
  • फैक्स नंबर - 0522 2237607

आपात बैठक में सख्त कार्रवाई का निर्णय : माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पहुंची। वहां राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद पेपर लीक प्रकरण पर अफसरों के साथ आपात बैठक की। नवनियुक्त मंत्री ने कहा कि जांच के बाद पेपर लीक कराने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी मीटिंग की गई है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Edited By: Umesh Tiwari

Adblock test (Why?)


UP Board Paper Leak: यूपी बोर्ड 12वीं अंग्रेजी पेपर लीक केस में बलिया DIOS और पत्रकार समेत 17 गिरफ्तार - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

तीनों नगर निगमों को एक करने का बिल क्या गलत तरीके से लाया गया? विपक्ष क्यों कर रहा विरोध,अब क्या होंगे बदलाव - Navbharat Times

DA Hike News: तीन फीसदी बढ़ा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 1 जनवरी 2022 से होगा लागू - Jansatta

[unable to retrieve full-text content]

  1. DA Hike News: तीन फीसदी बढ़ा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 1 जनवरी 2022 से होगा लागू  Jansatta
  2. 7th Pay Commission: मोदी सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 3% बढ़ोतरी का ऐलान  Aaj Tak
  3. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! DA में 3% की बढ़ोतरी, कैबिनेट में हुआ ऐलान  Zee News Hindi
  4. Latest DA Hike : केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी, केंद्रीय कैबिनेट की मंज़ूरी  NDTV India
  5. Google समाचार पर पूरी खबर देखें

DA Hike News: तीन फीसदी बढ़ा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 1 जनवरी 2022 से होगा लागू - Jansatta
Read More

Tuesday, March 29, 2022

हिजाब के बाद अब हलाल विवाद: कर्नाटक में हिंदुओं से हलाल मीट इस्तेमाल नहीं करने की अपील; भाजपा महासचिव ने इस... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Appeal To Hindus In Karnataka Not To Use Halal Meat; BJP General Secretary Called It Economic Jihad

बेंगलुरु36 मिनट पहले

कर्नाटक में पिछले कई महीनों से जारी हिजाब विवाद के बाद अब हलाल विवाद तूल पकड़ता नजर आ रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने मंगलवार को हलाल मीट बेचने को इकोनॉमिक जिहाद बताया। कर्नाटक में कई दक्षिणपंथी संगठन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हिंदुओं से हलाल मीट का इस्तेमाल नहीं करने की अपील कर रहे हैं।

अपील में उगाडी त्यौहार (हिंदू नव वर्ष) के बाद हलाल मीट का इस्तेमाल न करने को कहा जा रहा है। दरअसल उगाडी के एक दिन बाद हिंदू भगवान को मांस की भेंट चढ़ाते हैं और नया साल सेलिब्रेट करते हैं। हलाल मीट नहीं लेने की अपील कर्नाटक के कुछ इलाकों में हिंदू धार्मिक मेले के दौरान मंदिरों के आसपास मुस्लिम वेंडर्स पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद उठी है।

आगे पढ़ने से पहले इस पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दे सकते हैं...

क्या है पूरा मामला?
सीटी रवि ने कहा कि हलाल मीट एक इकानॉमिक जिहाद है। इसका मतलब है कि इसे जिहाद की तरह इस्तेमाल किया जाता है ताकि मुसलमान दूसरों के साथ बिजनेस न करें। इसे थोपा गया है। जब वे सोचते हैं कि हलाल मीट का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए, तो इसे न इस्तेमाल करने के लिए कहने में क्या गलत है।

उन्होंने कहा कि हलाल मीट को उनके (मुस्लिमों के) भगवान को चढ़ाया जाता है। ऐसे में हिंदुओं के लिए यह यह मीट किसी के छोड़े हुए खाने की तरह है। रवि ने सवाल किया कि जब मुस्लिम हिंदुओं से मीट खरीदने से इनकार करते हैं, तो आप हिंदुओं से क्यों कह रहे हैं कि वे मुसलमानों से मीट खरीदें?

हलाल मीट के विरोध के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि ये बिजनेस एकतरफा नहीं बल्कि दोनों तरफ से होता है। उन्होंने कहा कि अगर गैर-मुस्लिम हलाल मीट खाने को तैयार हैं, तभी हिंदू हलाल मीट का इस्तेमाल करेंगे।

एचडी कुमारस्वामी ने राज्य में शांति की अपील की

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी। (फाइल फोटो)

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी। (फाइल फोटो)

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी ने मीट विवाद की निंदा की है और हिंदू युवकों से राज्य में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने को कहा है। कुमारस्वामी ने कहा- मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि आप इस राज्य को कहां ले जाना चाहते हैं। मैं हिंदू युवकों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि राज्य का माहौल खराब न करें।

कांग्रेस पर लगाया आरोप
कुमारस्वामी ने राज्य की ऐसी हालत के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा- कांग्रेस ऐसी सरकार को राज्य में लाई है। अब कांग्रेस भाजपा सरकार को अनैतिक बताती है। मौजूदा हालात के लिए न JDS और न ही एचडी कुमारस्वामी जिम्मेदार हैं। कांग्रेस के टॉर्चर की वजह से राज्य के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

वहीं, राज्य के 61 प्रगतिशील विचारकों ने CM बसवराज बोम्मई को लेटर लिख धार्मिक नफरत रोकने की अपील की है। उन्होंने लेटर में कहा कि यहां जानबूझकर धार्मिक नफरत पैदा करना शर्मनाक है। लेटर लिखने वालों में के. मरालुसिद्दप्पा, प्रोफेसर एस जी सिद्धरमैया, बोलवार महमद कुन्ही और डॉ. विजय शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


हिजाब के बाद अब हलाल विवाद: कर्नाटक में हिंदुओं से हलाल मीट इस्तेमाल नहीं करने की अपील; भाजपा महासचिव ने इस... - Dainik Bhaskar
Read More

Fuel Price Hike: महंगाई की मार! पिछले 9 दिन में आठवीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली - ABP न्यूज़

आज फिर जनता को महंगाई का झटका लगा है. आज 9वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 8वीं बार वृद्धि की गई है. पिछले 9 दिनों में 8 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं. बुधवार यानी आज देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की वृद्धि की गई है.

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 101.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त के बाद 92.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.88 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 75 पैसे बढ़ाए गए हैं और ये 106.69 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं डीजल के दाम 76 पैसे बढ़कर 96.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 84 पैसे और डीजल के दाम 80 पैसे बढ़ाए गए हैं. आज कोलकाता में पेट्रोल 110.52 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है और डीजल के रेट 95.42 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.

कच्चे तेल के दामों में भी आज उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में जोरदार उछाल देखा जा रहा है और ब्रेंट क्रूड के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जा पहुंचे हैं. आज के कच्चे तेल के दाम देखें तो नायमैक्स क्रूड1.02 डॉलर यानी 0.98 फीसदी की तेजी के बाद 105.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं ब्रेंट क्रूड 1.13 डॉलर यानी 1.03 फीसदी की तेजी के बाद 111.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुके हैं. भारत पर भी कच्चे तेल के दामों की तेजी का असर देखा जा रहा है और यहां लगातार ईंधन के दामों में बढ़ोतरी होती जा रही है.

बड़ा फैसला! सरकार ONGC में भी बेचेगी हिस्सेदारी, 30-31 मार्च को करेगी शेयर की बिक्री 

7th Pay Commission: खुशखबरी, कल लाखों कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, DA Hike पर लिया जाएगा ये बड़ा फैसला!

Adblock test (Why?)


Fuel Price Hike: महंगाई की मार! पिछले 9 दिन में आठवीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली - ABP न्यूज़
Read More

IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे रिलेशनशिप स्वीकारने के बाद अब एक साथ हुये स्पॉट, फैशन शो देखने आये - News18 हिंदी

जयपुर. IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे (IAS Tina Dabi and Pradeep Gawande) अपने रिलेशनशिप का खुलासा करने के बाद दोनों अब सार्वजनिक जगहों पर एक साथ स्पॉट भी हो रहे हैं. मंगलवार शाम दोनों जयपुर के हवामहल में आयोजित फैशन शो (Fashion show) देखने एक साथ पहुंचे. प्रदीप गवांडे पहले टीना को छोड़ने आये और उसके बाद लेने भी आए. IAS टीना डाबी दूसरी शादी की बात सामने आने के बाद अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. UPSC- 2016 टॉप करने के बाद से ही टीना डाबी चर्चाओं में रही है. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी का रिसेप्शन आगामी 22 अप्रेल को जयपुर के एक होटल में होगा. इसका कार्ड पर भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी ने जब से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर IAS प्रदीप गवांडे के साथ फोटो शेयर करके अपने रिलेशनशिप को स्वीकार किया है उसके बाद से ही हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीना डाबी और प्रदीप गवांडे को सर्च किया जा रहा है. उनके फोटो पर तरह-तरह के कमेंट किये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि टीना डाबी के हमसफर बनने जा रहे प्रदीप गवांडे की भी अब सोशल मीडिया पर फॉलोवरशिप तेजी से बढ़ने लगी है.

IAS Tina Dabi Marriage: अबूझ पहेली बनी टीना डाबी की दूसरी शादी, वेडिंग कार्ड ने बढ़ाई उलझन

दोनों के बीच चल रही है जोरदार केमेस्ट्री
दोनों के बीच किस तरह की केमेस्ट्री चल रही है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मंगलवार शाम गवांडे टीना डाबी को साथ लेकर हवामहल आये. यहां हैंडलूम कॉर्पोरेशन की ओर से फैशन शो आयोजित हो रहा था. कुछ देर दोनों साथ ही रहे. लेकिन शो शुरू होने से पहले ही गवांडे वहां से निकल गये. बाद में जैसे ही शो खत्म हुआ तो टीना ने प्रदीप गवांडे को फोन करके बुलाया. उसके बाद वे फिर अपनी सरकारी गाड़ी से टीना को लेने के लिए पहुंचे. उसके बाद दोनों वहां से साथ-साथ रवाना हो गये.

रिश्वत केस में आ चुका है IAS Tina Dabi के मंगेतर डॉ. प्रदीप गवांडे का नाम, रिसेप्शन कार्ड वायरल

टीना डाबी की पहली शादी ने भी बटोरी थी सुर्खियां
IAS टीना डाबी की पहली शादी उन्हीं के बैचमेट IAS अतहर आमिर के साथ साल 2018 में हुई थी. दोनों की लव स्टोरी ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन दोनों की शादी 2 साल ही चल पाई. साल 2020 में दोनों ने जयपुर के फैमली कोर्ट में तलाक के लिए म्यूचल प्रार्थना पत्र लगाया. उसे कोर्ट ने साल 2021 में मंजूर करते हुए तलाक की डिक्री जारी कर दी थी. उसके बाद टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी का जब गत वर्ष यूपीएससी में चयन हुआ था तब भी टीना की खूब चर्चा हुई थी.

आपके शहर से (जयपुर)

राजस्थान
जयपुर
राजस्थान
जयपुर

Tags: IAS Tina Dabi, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news

Adblock test (Why?)


IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे रिलेशनशिप स्वीकारने के बाद अब एक साथ हुये स्पॉट, फैशन शो देखने आये - News18 हिंदी
Read More

Monday, March 28, 2022

Bharat Bandh: केरल-बंगाल में दिखा भारत बंद का सबसे ज्यादा असर, चेन्नई में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Author: Mahen KhannaPublish Date: Mon, 28 Mar 2022 09:02 AM (IST)Updated Date: Mon, 28 Mar 2022 03:36 PM (IST)

नई दिल्ली, एएनआइ Bharat Bandh Today। श्रम कानूनों में बदलाव और केंद्र के निजीकरण के फैसले के विरोध में ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल (भारत बंद) आज से शुरू हो गई है। इस दौरान बैंकों और कई औद्योगिक क्षेत्रों में इसका खासा असर देखने को मिला। बता दें कि सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल और केरल में देखने को मिल रहा है। बंगाल में हड़ताल के मद्देनजर लेफ्ट के सदस्यों ने कोलकाता के जादवपुर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में इकट्ठा होकर रेलवे ट्रैक को ब्लाक कर दिया है। 

वहीं आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में विभिन्न ट्रेड यूनियनों और वामपंथी संगठनों के सदस्यों ने पीएसयू बैंकों के निजीकरण को लेकर सड़कों को जाम किया।

चेन्नई में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

चेन्नई में ट्रेड यूनियनों ने आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते सड़कों को जाम कर दिया। इसके मद्देनज़र विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जबरदस्ती बसों में बिठाकर हिरासत में लिया। 

संसद के बाहर भी हुआ प्रदर्शन

भारत बंद का असर देश की संसद के बाहर भी देखने को मिला। आज संसद की कार्यवाही के बीच वामपंथी और द्रमुक सांसदों ने दो दिवसीय 'भारत बंद' को अपना समर्थन दिया और गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया।

दिल्ली में बैंक खाली, सिर्फ आनलाइल हो रहा काम

दो दिवसीय भारत बंद का असर आज दिल्ली के बैंकों में भी देखने को मिला है। तस्वीरों में बैंक सुनसान दिख रहे हैं, बैंको ने अपने कार्यालय के बाहर बंद के समर्थन में पोस्टर भी लगा रखे हैं जिसके चलते केवल आनलाइन काम हो रहा है। बता दें कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में आज और कल हड़ताल का आह्वान किया है।

बंगाल में बैंकिंग सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित

बंगाल के अधिकतर हिस्सों में कई निजी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में हड़ताल का असर नहीं दिखा। राज्य में बैंकिंग सेवाएं भी आंशिक रूप से प्रभावित हुईं क्योंकि कुछ क्षेत्रों में बैंकों की शाखाएं बंद रहीं और कर्मचारियों का एक वर्ग ड्यूटी से नदारद रहा। 

केरल में सड़कें वीरान

ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर केरल की सड़कों तक देखने को मिला है। यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने राज्य में बंद को सफल कराने के लिए दुकानें तक बंद करा दी और राज्य की सड़कें भी वीरान दिखाई दे रहीं हैं। वहीं, एक व्यक्ति ने इस दौरान बताया कि हड़ताल के चलते उन्हें अपने ऑफिस जाने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि उन्हें कोई यातायात का साधन नहीं मिल रहा है।

ओडिशा में भी दिखा असर

ट्रेड यूनियनों द्वारा सरकारी नीतियों के विरोध का असर आज ओडिसा में भी देखने को मिला। ओडिशा में यूनियनों के कर्मियों ने आज सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और कल भी राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया।

यह लोग हैं इस हड़ताल में शामिल

बता दें कि यूनियनों का दावा है कि इस हड़ताल में रोडवेज, बैंक कर्मी और बिजली कर्मी आदि कई लोग हैं। गौरतलब है कि बैंक यूनियन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में इस बंद में शामिल हो रहे हैं।

भारतीय मजदूर संघ ने बनाई दूरी

भारतीय मजदूर संघ ने इस हड़ताल में शामिल न होने का ऐलान किया है। संघ का कहना है कि यह भारत बंद राजनीति से प्रेरित है इसका मुख्य मकसद चुनिंदा राजनीतिक दलों के एजेंडे को पूरा करना है।

Edited By: Mahen Khanna

Adblock test (Why?)


Bharat Bandh: केरल-बंगाल में दिखा भारत बंद का सबसे ज्यादा असर, चेन्नई में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Delhi Heat Wave Alert: दिल्ली के लिए मंगल-बुध भारी, 40 डिग्री पार जा सकता है तापमान, यलो अलर्ट जारी - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों तक हीट वेव का अलर्ट
  • मंगल-बुध 40 डिग्री के पार जा सकता है तापमान

Delhi Weather: उत्तर भारत के तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. मंगलवार-बुधवार को राजधानी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. ऐसे में दिल्लीवासियों के लिए दो दिन भारी पड़ने वाले हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार और बुधवार, दो दिनों तक तापमान 40 डिग्री से अधिक रहेगा. दिल्ली में गंभीर हीट वेव चलेगी, जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

मालूम हो कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान बढ़ रहा है. कुछ ही दिनों में अधिकतम तापमान में 10 से 15 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. मार्च महीने में ही मई-जून वाली गर्मी पड़ने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द इस गर्मी से दिल्लीवासियों को राहत नहीं मिलने वाली है. 

मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों के देशभर के तापमान के बारे में जानकारी दी है. IMD के ट्वीट के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों तक पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान में हीट वेव की स्थिति रहने वाली है, जबकि दो दिनों तक जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश और सौराष्ट्र व कच्छ इलाके में हीट वेव कहर बरपाएगी. वहीं, 30 मार्च और एक अप्रैल को दक्षिणी हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हीट वेव चलने की संभावना है.

दिल्ली में दो दिनों के बाद तापमान में हल्की गिरावट दर्ज किए जाने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 31 मार्च को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. एक अप्रैल को अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. यानी कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस दिन राजधानी में तेज हवाएं चलने की भी संभावनाएं हैं. 

झारखंड में चंद दिनों बाद से चलेगी लू
उधर, मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि झारखंड में भी तापमान में वृद्धि होने वाली है. कम से कम 10 जिले बुधवार से तीन दिनों तक लू की चपेट में आने की संभावना है. उन्होंने आगाह किया कि कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है. लू की चपेट में आने वाले जिले गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, बोकारो, धनबाद, सिमडेगा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां हैं.

Adblock test (Why?)


Delhi Heat Wave Alert: दिल्ली के लिए मंगल-बुध भारी, 40 डिग्री पार जा सकता है तापमान, यलो अलर्ट जारी - Aaj Tak
Read More

अनुराग ठाकुर का अलग अंदाज: केंद्रीय मंत्री ने दुबई में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ मल्हारी सॉन्ग पर किय... - Dainik Bhaskar

दुबई6 घंटे पहले

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को दुबई में एक अलग ही अंदाज में दिखे। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी फिल्म के हिट सॉन्ग मल्हारी का पॉपुलर स्टेप किया। इस दौरान रणवीर सिंह भी मंच पर मौजूद थे और उन्होंने भी ठाकुर का बखूबी साथ दिया।

ठाकुर दुबई के इंडिया एक्सपो में "द ग्लोबल रीच ऑफ इंडियन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री" प्रोग्राम में आए थे। रणवीर सिंह इंडियन पवेलियन में इस कार्यक्रम के मेन हॉस्ट थे।

अनुराग बोले- इंडियन पवेलियन में लोगों की दिलचस्पी
ठाकुर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, देश आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है और समारोह न केवल भारत में बल्कि विदेश में भी हो रहा है। इसी सिलसिले में दुबई एक्सपो के इंडियन पवेलियन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

17 लाख लोगों ने इंडिया पवेलियन को देखा, यह साबित करता है कि साबित करता है कि लोगों का भारत के प्रति काफी आकर्षण है।

17 लाख लोगों ने इंडिया पवेलियन को देखा, यह साबित करता है कि साबित करता है कि लोगों का भारत के प्रति काफी आकर्षण है।

लोगों ने योग, आयुर्वेद, पर्यटन, टेक्सटाइल, कास्मिक वर्ल्ड और सिनेमा को लेकर खूब दिलचस्पी दिखाई। करीब 17 लाख लोगों ने इंडिया पवेलियन को देखा। यहां के लोग भारत के असली ब्रांड एंबेसडर हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों का इंडिया पवेलियन देखने आना साबित करता है कि लोगों का भारत के प्रति काफी आकर्षण है।

भारत में पैदा होंगे रोजगार के अवसर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि दुनियाभर के देश भारत में बनी चीजों की खासियत के बारे में जाने। अगर वो भारत के उत्पादों के फायदे जानेंगे तो खुद को इन्हें खरीदने से रोक नहीं पाएंगे। हमारी इस पहल से भविष्य में भारत में लाखों रोजगार पैदा होंगे, जिससे देश के विकास को नई गति मिलेगी।

अनुराग ठाकुर ने कहा तेजस का लक्ष्य शुरुआती चरण में यूएई में 10 हजार लोगों के मजबूत भारतीय कार्यबल को तैयार करना है।

अनुराग ठाकुर ने कहा तेजस का लक्ष्य शुरुआती चरण में यूएई में 10 हजार लोगों के मजबूत भारतीय कार्यबल को तैयार करना है।

अनुराग ठाकुर 26 मार्च को 3 दिवसीय यात्रा पर शनिवार को यूएई गए थे। रविवार को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय परियोजना ‘तेजस’ (ट्रेनिंग फॉर अमीरात जॉब्स् ऐंड स्किल्स) की शुरुआत की। केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी के भारत-यूएई मजबूत रिश्तों के नजरिए को फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि तेजस का लक्ष्य शुरुआती चरण में यूएई में 10 हजार लोगों के मजबूत भारतीय कार्यबल को तैयार करना है।

एक्सपो में भारत 28 मार्च को मनाया राष्ट्रीय दिवस
दुबई में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े एक्सपो में सोमवार यानी 28 मार्च को भारत ने अपना राष्ट्रीय दिवस मनाया। इस मौके पर हिन्दुस्तानी संस्कृति और तकनीक का नमूना पूरी दुनिया को देखने मिला। एक्सपो 31 मार्च तक चलेगा, तब इसके 182 दिन पूरे हो जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


अनुराग ठाकुर का अलग अंदाज: केंद्रीय मंत्री ने दुबई में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ मल्हारी सॉन्ग पर किय... - Dainik Bhaskar
Read More

Kushinagar Murder Case: BJP की जीत पर मिठाई बांटना बाबर को पड़ा भारी, अपनों ने ही कर दिया कत्ल ! - ABP न्यूज़

Live मैच खत्म

इंडियन प्रीमियर लीग, 2022 / वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई

19.4 Over (RR 8.19)

GT

LSG

20.0 Over (RR 7.9)

गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकटों से हराया

Adblock test (Why?)


Kushinagar Murder Case: BJP की जीत पर मिठाई बांटना बाबर को पड़ा भारी, अपनों ने ही कर दिया कत्ल ! - ABP न्यूज़
Read More

मॉब लिंचिंग का शिकार हुए मुस्लिम युवक के परिजनों को मिलेगा 2 लाख रुपये मुआवजा, - ABP न्यूज़

यूपी के कुशीनगर में मुस्लिम युवक की मॉब लिंचिंग मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. यूपी चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद कुशीनगर में मुस्लिम युवक बाबर अली ने जश्न मनाते हुए मिठाइयां बांटी थीं, जिसके बाद उसकी उसी के समुदाय के लोगों ने हत्या कर दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश में कहा कि इस मामले की जांच सही तरीके से होनी चाहिए. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्‍य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

क्या है मामला 

कुशीनगर के रामकोला थाने के कठघरही गांव में 20 मार्च को चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद मिठाई बांटने और जश्न मनाने पर मुस्लिम युवक बाबर अली (25) की उसी के समुदाय के पड़ोसियों ने जमकर पिटाई की, जिसके बाद 25 मार्च को लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रविवार को जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

उन्होंने बताया कि हालांकि, कुशीनगर के नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक पीएन पाठक व अन्य अधिकारी वहां पहुंच गए और परिजनों को समझाया, जिसके बाद वे शव को दफनाने के लिए राजी हो गए.

अधिकारियों के अनुसार, मृतक की पत्नी फातिमा खातून की शिकायत पर पुलिस ने 21 मार्च को ही चार लोगों अजीमुल्ला, आरिफ, सलमा और ताहिद के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों आरिफ व ताहिद को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि बाकी की तलाश जारी है.

रिपोर्ट के अनुसार, बाबर विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के पीएन पाठक के लिए प्रचार करता था और पार्टी की जीत के दिन उसने न सिर्फ पटाखे फोड़े थे, बल्कि मिठाइयां भी बांटी थीं, जिसके बाद पड़ोसी बहुत नाराज हो गए और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, 20 मार्च को बाबर के पड़ोसियों ने उसे उसके घर में घेरकर डंडे से पीटना शुरू कर दिया और जब वह खुद को बचाने के लिए छत पर चढ़ गया तो उन्होंने उसे वहां से नीचे फेंक दिया.

बाबर के भाई चंदे आलम और पत्नी फातिमा ने बताया कि वे पड़ोसियों से सुरक्षा के लिए कई बार पुलिस और अन्य अधिकारियों के पास गए, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. बीजेपी विधायक पीएन पाठक ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा ने कहा कि 21 मार्च को बाबर अली को पीटकर घायल करने का मामला दर्ज किया गया था और 25 मार्च को उसकी मौत हो गई थी. उन्‍होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 

Political Crisis In Pakistan: पाकिस्तान की संसद में पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश

Pakistan Political Crisis: 'नए सिरे से चुनाव ही इस मसले का हल', अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले मरियम नवाज का बड़ा बयान

Adblock test (Why?)


मॉब लिंचिंग का शिकार हुए मुस्लिम युवक के परिजनों को मिलेगा 2 लाख रुपये मुआवजा, - ABP न्यूज़
Read More

Sunday, March 27, 2022

Petrol and Diesel Price: महंगाई की मार! दिल्ली में आज फिर पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • लगातार दूसरे सप्ताह होगी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी
  • पेट्रोल, डीजल की कीमत में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel price) एक बार फिर बढ़ने वाली हैं. तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है.

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुईं कीमतें आज यानि की सोमवार से लागू होंगी. सोमवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 99.41 रुपये देने होंगे. वहीं, एक लीटर की डीजल के लिए 90.77 रुपये खर्च करने होंगे.

यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इससे पहले रविवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई थी.

क्या है उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम?

दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में फिलहाल किसी तरह के इजाफे की खबर नहीं हैं. आगरा में आज पेट्रोल की कीमत 98.53 रुपये और डीजल के रेट 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में आज  पेट्रोल 98.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.89  रुपये प्रति लीटर की दर पर बेचा जा रहा है.

गोरखपुर में आज तेल के रेट बढ़ गए हैं. यहां आज पेट्रोल 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 90.15  रुपये प्रति लीटर है. वहीं गाजियाबाद में आज फ्यूल के दाम में परिवर्तन हुआ हैं. यहां पेट्रोल की कीमत आज 98.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 90.01 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 98.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 22 मार्च और 23 मार्च को लगातार दो दिन ईंधन की कीमत में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था. वहीं 24 मार्च को दाम स्थिर थे लेकिन इसके बाद तेल की कीमत बढाए जाने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. इस वजह से देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ हैं. 

SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के क्या दाम है इसकी जानकारी आप एक SMS के जरिए भी पा सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

ये भी पढ़ें-

Adblock test (Why?)


Petrol and Diesel Price: महंगाई की मार! दिल्ली में आज फिर पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा - Aaj Tak
Read More

सोमवार से है कर्नाटक बोर्ड की परीक्षा; हिजाब पहनने को लेकर सरकार ने जारी किए ये आदेश - Zee News Hindi

बगलकोटः कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी. सी. नागेश ने रविवार को कहा कि राज्य बोर्ड (Karnatka Board Exam) की 10वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान हिजाब पहनने (Wearing Hijab) की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा सोमवार से शुरू होगी और 11 अप्रैल को संपन्न होगी. राज्य में 3,440 से अधिक केंद्रों में 40,000 से ज्यादा सभागारों में 8.76 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में बैठने वाले हैं. नागेश ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हमने उसे (हिजाब पहनने) को अनुमति नहीं दी है. हमने स्पष्टीकरण दिया है कि वे (हिजाब पहनी छात्राएं) हिजाब पहनकर कैम्पस में आ सकती हैं लेकिन उन्हें कक्षा में हिजाब उतारना होगा.

परीक्षा न देने वाले छात्रों के लिए फिर से परीक्षा नहीं होगी
परीक्षाओं के दौरान भी यह स्थिति लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा न देने वाले छात्रों के लिए फिर से परीक्षा नहीं होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के वकीलों ने उच्च न्यायालय की संपूर्ण पीठ के समक्ष हिजाब के लिए दलील दी थी, जिसके बाद फैसला सुनाया गया. मंत्री ने बताया कि याचिकाकर्ताओं ने सरकारी अधिसूचना को चुनौती दी थी, जिसमें शांति, सौहार्द और लोक व्यवस्था में खलल डाल सकने वाले किसी भी वस्त्र के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने दलील दी थी कि हिजाब पहनना एक मौलिक अधिकार है.

धार्मिक भावनाएं समान पोशाक संहिता का हिस्सा नहीं
नागेश ने कहा, ‘‘कर्नाटक शिक्षा कानून और नियमों के अनुसार, धार्मिक भावनाएं समान पोशाक संहिता का हिस्सा नहीं होनी चाहिए. उच्च न्यायालय ने यही अधिसूचना बरकरार रखी थी. कल, पोशाक संहिता के उल्लंघन की कोई गुंजाइश नहीं है.’’ इस बीच, यहां से 120 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित हुब्बाली में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने छात्रों से बिना डर के परीक्षा देने की अपील की. बोम्मई ने कहा, ‘‘छात्रों की भलाई और कोविड-19 के असर को ध्यान में रखते हुए हमने आसान परीक्षा कराने का फैसला किया है.’’

Zee Salaam Live Tv

Adblock test (Why?)


सोमवार से है कर्नाटक बोर्ड की परीक्षा; हिजाब पहनने को लेकर सरकार ने जारी किए ये आदेश - Zee News Hindi
Read More

ट्रेड यूनियन की हड़ताल से पहले सरकार ने जारी की एडवाइजरी, एजेंसियों को बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करने की दी... - News18 हिंदी

नई दिल्ली. ट्रेड यूनियन ने 28 से 30 मार्च के दौरान हड़ताल का ऐलान किया है. इन दो दिनों के बीच श्रमिकों का राष्ट्रीय सम्मेलन है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान बिजली (Electricity) की सप्लाई में दिक्कतें आ सकती है. लिहाज़ा हड़ताल को देखते हुए बिजली मंत्रायल ने एडवाजरी जारी की है, जिससे कि बिजली की सप्लाई में कोई बाधा न आए.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ‘बिजली मंत्रालय राज्यों, सीईए, सभी आरपीसी, सीपीएसयू, एनएलडीसी, आरएलडीसी को 28 से 30 मार्च तक नेशनल कन्वेंशन ऑफ वर्कर्स द्वारा बुलाई गई हड़ताल के दौरान बिजली ग्रिड की रखरखाव और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए एडवाइजरी जारी करता है.’

इससे पहले विद्युत मंत्रालय ने शनिवार को एक परिपत्र जारी कर राज्यों से अनुरोध किया कि यदि वे पर्याप्त कोयला स्टॉक बनाए रखने में विफल रहते हैं तो आयातित कोयला आधारित बिजली संयंत्रों के खिलाफ कार्रवाई करें.

बता दें कि सरकारी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल पिछले महीने फरवरी में होनी थी, लेकिन कोविड -19 महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए इसे टाल दिया गया था. सीटीयू के संयुक्त मंच ने हड़ताल को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए उनकी यूनियनों से, इसमें शामिल होने का आह्वान किया है.

अखिल भारतीय असंगठित कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) ने कहा कि वह 28 और 29 मार्च को विभिन्न श्रमिक संगठनों की ओर से आहूत हड़ताल का समर्थन करेगी.कांग्रेस के प्रकोष्ठ केकेसी के अध्यक्ष उदित राज ने इसकी घोषणा की.उन्होंने कहा, ‘हमारे नेता राहुल गांधी श्रमिक संगठनों की मांगों के पक्ष में चिंता व्यक्त कर रहे हैं. केकेसी स्पष्ट रूप से न केवल लिखित रूप में समर्थन करता है बल्कि जहां भी संभव हो हड़ताल में भाग लेगा.’

Tags: Electricity

Adblock test (Why?)


ट्रेड यूनियन की हड़ताल से पहले सरकार ने जारी की एडवाइजरी, एजेंसियों को बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करने की दी... - News18 हिंदी
Read More

सीएम नीतीश कुमार की तरफ दौड़ते हुए आया युवक, मंच पर चढ़ चलाया मुक्का, देखिए वीडियो - ABP न्यूज़

बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें नीतीश कुमार पर हमला किया गया है. मामला बख्तियारपुर में गुस्साए एक युवक ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया. युवक मंच पर बेहद तेजी से दौड़ते हुए आया और सीएम की तरफ बढ़ा. सुरक्षाकर्मी कुछ भी समझ पाते, उससे पहले ही युवक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीब पहुंच गया और उन पर हमले की कोशिश करते हुए मुक्का चलाया. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को घेरकर कब्जे में कर लिया, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया.

हालांकि युवक के इस हमले में सीएम को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद बिहार लौटे थे. उसके बाद एक निजी कार्यक्रम में बख्तियारपुर में मंच पर माल्यार्पण करने जा रहे थे. 

इससे पहले भी हो चुका है हमला

इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला हो चुका है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान मधुबनी में आयोजित चुनावी सभा के दौरान भी दर्शकदीर्घा में मौजूद शख्स ने सीएम नीतीश पर प्याज और ईंट से हमला कर दिया था. इस दौरान मंच पर मौजूद सीएम के सुरक्षा गार्ड ने मुख्यमंत्री की रक्षा की थी.

Adblock test (Why?)


सीएम नीतीश कुमार की तरफ दौड़ते हुए आया युवक, मंच पर चढ़ चलाया मुक्का, देखिए वीडियो - ABP न्यूज़
Read More

कल से बिजली कर्मचारियों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल, 24 घंटे पावर की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार ह.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, पीटीआइ। देशभर के बिजली कर्मचारी आगामी 28 और 29 मार्च को हड़ताल करने वाले हैं। दो दिवसीय ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल से पहले बिजली मंत्रालय हाई अलर्ट हो गया है। मंत्रालय ने रविवार को सभी राज्य-संचालित उपयोगिताओं और अन्य एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने और चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति और राष्ट्रीय ग्रिड की स्थिरता सुनिश्चित करने की सलाह दी है। बता दें कि विभिन्न क्षेत्रों के श्रमिकों को प्रभावित करने वाली केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के एक संयुक्त मंच ने 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

बैंकिंग सेक्टर भी हड़ताल में हो रहा है शामिल

हड़ताल को लेकर संयुक्त मंच ने एक बयान में कहा कि एस्मा (Essential Services Maintenance Act) के हरियाणा और चंडीगढ़ में लागू होने की आशंका के बावजूद रोडवेज, परिवहन और बिजली विभागों के कर्मचारियों ने हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया है। साथ ही कहा कि बैंकिंग और बीमा सहित वित्तीय क्षेत्र भी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं।

सभी को जारी की गई एडवाइजरी

बिजली मंत्रालय द्वारा जारी एक एडवाइजरी में कहा गया है कि सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (CITU) ने 28 मार्च को सुबह छह बजे से 30 मार्च, 2022 को शाम छह बजे तक देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। सभी राज्यों, सीपीएसयू (सेंट्रल पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स), सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथारिटी, नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर और रीजनल लोड डिस्पैच सेंटर को एडवाइजरी जारी की गई है।

बिजली मंत्रालय ने कहा सभी अधिकारी रहें सतर्क

इसमें कहा गया है कि सभी बिजली उपयोगिताओं को बिजली ग्रिड के चौबीसों घंटे कामकाज और सभी संयंत्रों, ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करना चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि हड़ताल के दौरान सभी क्षेत्रीय और राज्य नियंत्रण कक्ष के अधिकारी सतर्क रहें और हाई अलर्ट पर रहें। साथ ही मंत्रालय ने सुरक्षित और विश्वसनीय ग्रिड संचालन सुनिश्चित करने के लिए उपाय करने का भी सुझाव दिया है।

Edited By: Dhyanendra Singh Chauhan

Adblock test (Why?)


कल से बिजली कर्मचारियों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल, 24 घंटे पावर की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार ह.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Saturday, March 26, 2022

दिल्लीः कल से शुरू हो जाएंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, जानिए क्या हैं नई गाइडलाइंस - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • विमान में सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा
  • कोरोना संक्रमण में गिरावट के बाद लिया फैसला

देश में कोरोना संक्रमण के केस कम होने पर केंद्र सरकार की ओर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को एक बार फिर से संचालित करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि 27 मार्च 2022 से यह सेवा शुरू हो जाएगी. हालांकि कोविड के नियमों का पालन करना होगा.

बता दें कि कोरोना संकट की वजह से पिछले दो वर्षों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर रोक लगी थी. लेकिन कल से ये पाबंदी खत्म हो जाएगी. सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा (International Commercial Passenger Services) बहाल करने का फैसला लिया है

ये हैं नई गाइडलाइंस

- COVID19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार InternationalFlights पर 3 सीटों को खाली रखने का प्रतिबंध हटा दिया गया है.
-कोरोना के मामलों में कमी आने पर अब चालक दल के सदस्यों के लिए एक पूर्ण पीपीई किट की आवश्यकता खत्म कर दी गई है.
- हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई पैट-डाउन तलाशी फिर से शुरू की जाएगी.
-हवाई अड्डे या विमान में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

कब शुरू हुई थीं कॉमर्शियल फ्लाइट्स

बता दें, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बढ़ते कोरोना के मामले को रोकने के लिए 23 मार्च, 2020 से भारत से अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल यात्री विमान सेवाओं के संचालन को निलंबित कर दिया था. लेकिन अब वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी और कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद सरकार अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को बहाल करने का फैसला लिया है.

ये कहा नागरिक उड्डयन मंत्री ने


गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में कहा था कि उन्हें अगले दो महीनों में एयरलाइन ट्रैफिक प्री-कोविड लेवल तक पहुंचने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा था कि इस जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स से बातचीत की जा रही है, ताकि अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को पूर्ण रूप से बहाल किया जा सके.

Adblock test (Why?)


दिल्लीः कल से शुरू हो जाएंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, जानिए क्या हैं नई गाइडलाइंस - Aaj Tak
Read More

दो दिन के भारत बंद का ऐलान, बैंकों के कर्मचारी संगठन भी होंगे शामिल, सेवाओं पर पड़ेगा बुरा असर - NDTV India

दो दिन के भारत बंद का ऐलान, बैंकों के कर्मचारी संगठन भी होंगे शामिल, सेवाओं पर पड़ेगा बुरा असर

Bharat Bandh Today : केंद्र की नीतियों के खिलाफ बैंकों और मजदूर संगठनों की हड़ताल

नई दिल्ली:

ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दो दिन के भारत बंद का ऐलान किया है. बैंक यूनियनों ने इस भारत बंद और हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया है. उनका कहना है कि सरकारी बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग कानून अधिनियम 2021 को लेकर वो विरोध प्रदर्शन करेंगे. स्टेट बैंक ने ग्राहकों को सूचना दी है कि बैंकिंग सेवाएं 28-29 मार्च को प्रभावित रहेंगी.सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के ज्वाइंट फोरम ने सोमवार औऱ मंगलवार को सरकार की नीतियों को कर्मचारी विरोधी बताते हुए इस राष्ट्र व्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. ऑल इंडिया बैंक एंप्लायीज एसोसिएशन (All India Bank Employees Association ) ने इस हड़ताल का समर्थन किया है. इन कर्मचारी संगठनों ने 22 मार्च को बैठक की थी. सभी राज्यों में अपनी तैयारियों का जायजा लेने के बाद दो दिन हड़ताल का ऐलान किया गया है.

यह भी पढ़ें

कर्मचारी संगठनों का कहना है कि वो केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी, किसान विरोधी, जनता विरोधी और राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ ये हड़ताल कर रहे हैं. बैंक यूनियन सरकारी बैंकों (public sector banks) के निजीकरण को लेकर अपना विरोध जताएंगी. सरकार ने 2021 के बजट में दो और सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन की घोषणा की थी.

बैंक में ऐसे तमाम कर्मचारी हैं, जो रिटायर होने वाले हैं, अगर वो हड़ताल में शामिल होते हैं को उनकी सेवा सुविधाओं में कोई असर नहीं पड़ेगा. कोयला, स्टील, तेल, दूरसंचार, डाक विभाग और बीमा से जुड़े कर्मचारियों के भी इस हड़ताल में शामिल होने की संभावना है. रेलवे और रक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारी संगठन बड़े पैमाने पर इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए मुहिम में जुटे हुए हैं. 

Adblock test (Why?)


दो दिन के भारत बंद का ऐलान, बैंकों के कर्मचारी संगठन भी होंगे शामिल, सेवाओं पर पड़ेगा बुरा असर - NDTV India
Read More

Earth Hour 2022: रात 8.30 बजे से दुनियाभर में एक घंटे के लिए बंद की गईं लाइटें, जानें किन- किन इमारतों की रो.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, एजेंसियां। ऊर्जा संरक्षण पर जागरूकता बढ़ाने के लिए शनिवार को विश्व स्तर पर अर्थ आवर मनाया जा रहा है। हर साल मार्च के आखिरी शनिवार को दुनिया भर में मनाया जाने वाला अर्थ आवर सभी को रात 8:30 बजे से रात 9:30 बजे के बीच एक घंटे के लिए गैर-जरूरी बिजली बंद करने के लिए प्रोत्साहित करता है। अर्थ आवर को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए बनाया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति भवन में अर्थ आवर मनाया गया। दुनिया भर के लोग शनिवार, 26 मार्च 2022 को रात 8:30 से 9:30 बजे के बीच प्रकृति और पृथ्‍वी के समर्थन में लाइट बंद कर देते हैं।

दिल्‍ली में अर्थ आवर शुरू होने के बाद इंडिया गेट लाइटों को बंद कर दिया गया।

अर्थ आवर शुरू होने के बाद कोलकाता के हावड़ा ब्रिज का वीडियो। दुनिया भर में लोग आज अर्थ आवर के दौरान रात 8:30 से 9:30 बजे के बीच एक घंटे के लिए लाइटें बंद कर रहे हैं।

मुंबई में अर्थ आवर के दौरान बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) बिल्डिंग की लाइटों को बंद कर दिया गया।

190 से अधिक देशों के लोग अर्थ आवर मनाने को तैयार

यह 2007 में आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक लाइट-आफ इवेंट के रूप में शुरू हुआ था। 2008 में 29 मार्च को रात 8 बजे से रात 9 बजे तक 35 देशों में अर्थ आवर मनाया गया। इस साल 190 से अधिक देशों के लोग अर्थ आवर मनाने को तैयार हैं। ये सभी लोग धरती की रक्षा के लिए अपना समर्थन दिखा रहे हैं।

वर्ल्ड वाइड फंड-इंडिया ने जारी किया अर्थ आवर एंथम

इस वर्ष के आयोजन के 16वें संस्करण की थीम 'हमारे भविष्य को आकार दें' है। भारत में वर्ल्ड वाइड फंड-इंडिया (WWF) ने 'हमारी पृथ्वी' नामक अर्थ आवर इंडिया एंथम जारी किया है। इसे शांतनु मोइत्रा द्वारा संगीतबद्ध किया गया है और मोहित चौहान द्वारा गाया गया है। इस गाने में भारतीय नागरिकों से तत्काल जलवायु परिवर्तन के खतरे खिलाफ कार्रवाई की अपील की गई है।

बिजली कंपनी ने दिल्लीवासियों से गैर जरूरी लाइटें बंद करने की अपील की

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीएसईएस (बिजली कंपनी) ने अपने 46 लाख से अधिक उपभोक्ताओं व लगभग 1.8 करोड़ निवासियों से एक सुरक्षित, निष्पक्ष और अधिक टिकाऊ भविष्य के लिए एक साथ खड़े होने का आग्रह किया है। बिजली वितरण कंपनी ने अर्थ आवर के दौरान दिल्लीवासियों से गैर जरूरी लाइटें बंद करने को कहा है।

अगली पीढ़ी के लिए बनाया जा सकता है बेहतर भविष्य

बिजली बचाने के लिए यह कदम न सिर्फ बचत का माध्यम बनता है, बल्कि इससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिकता का भाव भी आता है। यह दिखाता है कि मिलकर प्रयास करें, तो अगली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है।

जागरण न्‍यू मीडि‍या की पहल में आप भी शामिल हों। अर्थ आवर से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Edited By: Dhyanendra Singh Chauhan

Adblock test (Why?)


Earth Hour 2022: रात 8.30 बजे से दुनियाभर में एक घंटे के लिए बंद की गईं लाइटें, जानें किन- किन इमारतों की रो.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

यूक्रेन-भारत की अजब प्रेम की गजब कहानी... रूसी हमलों से बचकर लौटीं एना बनेंगी अनुभव की दुल्‍हनिया, 'दहेज' में लाईं कॉफी मशीन - Navbharat Times

अब मोदी की जिंदगी पर वेबसाइट भी: द मोदी स्टोरी में PM से जुड़े कई अनसुने किस्से; इमरजेंसी में सिख बन गए, एक... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Narendra Modi Story; Mahatma Gandhi's Granddaughter Sumitra Gandhi Kulkarni Launched Modistory.in Website

दिल्ली3 घंटे पहले

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन से जुड़ी वेबसाइट 'द मोदी स्टोरी' शनिवार को लॉन्च की गई। इसे महात्मा गांधी की पोती सुमित्रा गांधी कुलकर्णी ने लॉन्च किया।

इस वेबसाइट पर मोदी के जीवन से जुड़े कई किस्से मिल जाएंगे। इनमें इमरजेंसी के दौरान सिख बनना हो या फिर एक स्वयंसेवक के घर पानी के साथ रोटी खाना। बहुत कम लोग होंगे जो इन कहानियों को जानते होंगे।

इस वेबसाइट की लॉन्चिंग के फौरन बाद बीजेपी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर इसका लिंक शेयर करते हुए तारीफ की। इनमें स्मृति ईरानी और ​​अनुराग ठाकुर भी शामिल हैं। कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी 'द मोदी स्टोरी' को लेकर रिएक्शन दिया।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने modistory.in के सोशल मीडिया अकाउंट को शेयर करते हुए मोदी की तारीफ की। कहा- इसमें मोदीजी की वह बातें हैं जो उनके मिलनसार व्यक्तित्व को दर्शाती हैं, इसमें मोदी से जुड़ी कई अनसुनी कहानियां हैं।

इस वेबसाइट में मोदी की जीवन यात्रा की तमाम बातें हैं।

इस वेबसाइट में मोदी की जीवन यात्रा की तमाम बातें हैं।

नीरज चोपड़ा का वीडियो मैसेज
वेबसाइट पर जेवेलियन थ्रो के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने भी मोदी से पहली मुलाकात का अनुभव साझा किया। वीडियो मैसेज में नीरज ने कहा- जब हम मोदीजी से मिले, तब हमें ऐसा लगा ही नहीं कि हम भारत के प्रधानमंत्री से बात कर रहे हैं। उन्होंने हर खिलाड़ी से बात की। वो हमारे बारे में व्यक्तिगत रूप से काफी बातें जानते थे। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में खेलों का स्तर काफी बेहतर हुआ है।

'द मोदी स्टोरी' में मोदी की जीवन यात्रा पर गहराई से जानकारी दी गई है। इसमें कई क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों ने अपने अनुभव साझा किए हैं। वेबसाइट के सोशल मीडिया अकाउंट के मुताबिक- यहां मोदी से जुड़े उन तमाम लोगों की बातें और यादें शामिल की गई हैं, जो उन्हें करीब से देखा, समझा और जाना है। ये बातें वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का एक स्रोत हैं। ये उनको एक नया आत्मविश्वास देती हैं कि वे भी मोदी की तरह बन सकते हैं।

आइए देखते है इस वेबसाइट में लिखे मोदी के बचपन से जुड़े अनकहे किस्से-
सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहते थे। उनके एक टीचर ने यह बताया। मोदी बचपन से ही संन्यासी बनना चाहते थे। बचपन से ही उन्हें संन्यासी जीवन पसंद था। एक बार तो घर ही छोड़कर चले गए थे।

मोदी एक सैनिक स्कूल में पढना चाहते थे।

मोदी एक सैनिक स्कूल में पढना चाहते थे।

आपातकाल में सिख बने
मोदी के एक पड़ोसी के मुताबिक, इमरजेंसी के दौरान मोदी ने सिखों का रूप धर लिया था। इस वजह से वो पुलिस से बच जाते थे। इसका भी एक रोचक प्रसंग है। दरअसल, मोदी एक बार सिख भेष में बाहर निकले तो एक पुलिसकर्मी उनके पास आया और पूछा, नरेंद्र मोदी कहां रहते हैं? जिस पर उन्होंने जवाब दिया, मुझे नहीं पता। आप अंदर जाकर पूछताछ कर सकते हैं।

नरेन्द्र मोदी संघ से जुड़ने के बाद लगातार सक्रिय रहे हैं।

नरेन्द्र मोदी संघ से जुड़ने के बाद लगातार सक्रिय रहे हैं।

पानी के साथ खा ली थी सूखी रोटी
गुजरात के डॉ. अनिल रावल ने 1980 के दशक में मोदी के साथ यात्रा का एक किस्सा बताया। रावल के मुताबिक- मोदी ने मुझे बताया कि एक बार एक स्वयंसेवक ने उन्हें खाने के लिए न्योता दिया। स्वयंसेवक एक झुग्गी में पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। एक थाली में, उन्होंने मुझे आधी रोटी और एक दूध की छोटी कटोरी दी। बच्चा मां की गोद में था और दूध की कटोरी को गौर से देख रहा था। मैं समझ गया था कि दूध उसके लिए है। मैंने आधी रोटी पानी के साथ खा ली और दूध छोड़ दिया।

बेहद गरीबी में गुजरा मोदी का बचपन
6 भाई बहनों वाले परिवार में मोदी का बचपन गरीबी में गुजरा। वडनगर रेलवे स्टेशन पर उनके पिता की चाय की दुकान थी। स्कूल से लौटने के बाद मोदी पिता का हाथ बंटाते और चाय बेचा करते थे।
इसी तरह के कई और किस्से इस वेबसाइट पर मौजूद हैं।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


अब मोदी की जिंदगी पर वेबसाइट भी: द मोदी स्टोरी में PM से जुड़े कई अनसुने किस्से; इमरजेंसी में सिख बन गए, एक... - Dainik Bhaskar
Read More

Friday, March 25, 2022

Petrol Diesel Rates Today: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगी आग, पांच दिनों में चौथी बार बढ़े दाम - NDTV India

Petrol Diesel Rates Today: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगी आग, पांच दिनों में चौथी बार बढ़े दाम 

पांच दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम चौथी बार बढ़े हैं.

नई दिल्‍ली :

Petrol Diesel Rates Today: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) लगातार बढ़ रहे हैं. एक बार फिर दामों में इजाफा हुआ है. पेट्रोल 76 से 84 पैसे प्रति लीटर और डीजल 76 से 85 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. पिछले पांच दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में यह चौथी बढ़ोतरी की गई है. हालांकि पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के बाद से ही दाम बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में महज पांच दिनों में तीन रुपये से ज्‍यादा की वृद्धि ने आम उपभोक्‍ता की चिंता को बढ़ा दिया है. 

यह भी पढ़ें

दिल्‍ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की वृद्धि हुई है. दिल्‍ली में अब पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 97.81 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.87 रुपये हो गई है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 84 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ 113.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 85 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 97.55 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 83 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 108.1 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 93.01 रुपये प्रति लीटर है. चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत 76 पैसे बढ़कर 104.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76 पैसे बढ़कर 94.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. 

देश में 22 मार्च को संशोधित दर जारी करते हुए करीब साढे़ चार महीने के लंबे अंतराल के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए थे. अभी तक की गई सभी चारों बढ़ोतरी 80 पैसे प्रति लीटर की है. जून 2017 में दैनिक मूल्य संशोधन शुरू होने के बाद से ये एक दिन में सबसे तेज बढ़ोतरी है.  

Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के दाम क्या रोज बढ़ेंगे? तेल कंपनियां अब पुराने ढर्रे पर लौटेंगी : सूत्र

उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले 4 नवंबर से कीमतें स्थिर थीं. इस अवधि के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में करीब 30 अमरीकी डालर प्रति बैरल की वृद्धि हुई है. 10 मार्च को विधानसभा चुनाव मतगणना समाप्‍त होने के बाद से ही दरों में संशोधन के कयास लगाए जा रहे थे.

पेट्रोल-डीजल, सोना-चांदी के साथ इन चीजों में महंगाई से भी बढ़ेंगी आम जनता की मुश्किलें

तेल कंपनियां ने कच्चे तेल की कीमतों में नवंबर की शुरुआत में करीब 82 अमेरिकी डॉलर की तुलना में 117 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी के बावजूद रिकॉर्ड 137 दिनों के लिए पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन नहीं किया था, अब उपभोक्ताओं को इसका बोझ डाल रहे हैं. 

गुड मॉर्निंग इंडिया: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिर बढ़ीं, चार दिनों में तीसरी बार हुआ इजाफा

 
 

Adblock test (Why?)


Petrol Diesel Rates Today: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगी आग, पांच दिनों में चौथी बार बढ़े दाम - NDTV India
Read More

चीन में पढ़ाई करने की ख्‍वाहिश रखने वाले छात्रों को यूजीसी ने किया आगाह, कहा- सोच समझकर ही लें दाखिला - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

यूजीसी ने चीन में पढ़ाई करने की ख्‍वाहिश रखने वाले छात्रों को आगाह करते हुए कहा है कि कई छात्र इन पाबंदियों के कारण अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए वहां नहीं जा सके हैं। इसलिए ऐसा फैसला लेने में सावधानी बरतें...

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। चीन में पढ़ाई करने की ख्‍वाहिश रखने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने आगाह किया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक यूजीसी ने ऐसे छात्रों को चीन में जारी कोविड पाबंदियों को ध्‍यान में रखने की सलाह देते हुए कहा है कि कई छात्र इन पाबंदियों के कारण अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए वहां नहीं जा सके हैं। चूंकि चीनी प्राधिकारियों ने आनलाइन मोड में पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराए जाने की बात कही है लेकिन इसे लेकर भी सतर्क रहने की दरकार है।  

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एक सार्वजनिक नोटिस में यह भी कहा है कि नियमों के अनुसार यूजीसी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) बिना पूर्व स्वीकृति के केवल आनलाइन मोड में किए गए ऐसे पाठ्यक्रमों को मान्यता नहीं देते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब कुछ चीनी विश्वविद्यालयों ने वर्तमान और आगामी शैक्षणिक वर्षों के लिए विभिन्न डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नोटिस जारी किया था।

यूजीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि छात्रों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि चीन ने सख्‍त कोविड-19 पाबंदियां लागू कर रखी हैं। यही नहीं चीन ने नवंबर 2020 से सभी वीजा निलंबित हैं। इन पाबंदियों के चलते बड़ी संख्या में भारतीय छात्र अपने कोर्सों को पूरा करने के लिए चीन नहीं लौट सके हैं। चूंकि अब चीन की ओर से कहा जा रहा है कि आनलाइन माध्‍यम से पढ़ाई करिये लेकिन इस बारे में भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।

मौजूदा नियमों के अनुसार यूजीसी और एआइसीटीई बिना पूर्व अनुमति के केवल आनलाइन मोड से कई डिग्री पाठ्यक्रमों को मान्यता नहीं देते हैं। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सोच समझकर ही आनलाइन मोड से पढ़ाए जाने वाले शिक्षा के पाठ्यक्रमों में दाखिला लें ताकि भविष्‍य में रोजगार या अन्‍य समस्‍याओं से बचा जा सके। यूजीसी की ओर से यह बयान ऐसे वक्‍त में जारी किया गया जब चीनी विदेश मंत्री भारत दौरे पर रहे...

Edited By: Krishna Bihari Singh

Adblock test (Why?)


चीन में पढ़ाई करने की ख्‍वाहिश रखने वाले छात्रों को यूजीसी ने किया आगाह, कहा- सोच समझकर ही लें दाखिला - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...