Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 31, 2022

Ganesh Chaturthi 2022: इस मराठी परिवार ने 144 साल पहले की थी गणेश महोत्सव की शुरुआत, आज भी निभा रहे परंपरा - Aaj Tak

Ganesh Chaturthi 2022: देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणपति को समर्पित ये त्योहार गांव से लेकर छोटे-बड़े सभी शहरों में मनाया जाता है. इस दिन लोग भगवान गणेश की स्थापना करके उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि गणेश उत्सव की शुरुआत 1892 में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने महाराष्ट्र में की थी. उस वक्त देश में आजादी की लड़ाई चल रही थी. ऐसे में तिलक ने गणेश उत्सव के नाम पर लोगों में एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से गणेश उत्सव मनाया था.

हालांकि बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि इससे पहले गुजरात के पाटण शहर में रहने वाले महाराष्ट्र के एक परिवार ने 1878 में पाटण की गणेशवाड़ी में गणेश महोत्सव की शुरुआत की थी. इसके साक्ष्य आज भी मौजूद हैं.

पाटण शहर में रहने वाले इस मराठी परिवार ने 1878 में अपने घर में गणेश जी की स्थापना की थी. उस वक्त उन्होंने वडोदरा से गणेश जी की मिट्टी से बनी प्रतिमा मंगवाई थी. यह परंपरा आज भी कायम है. भगवान गणेश को समर्पित गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. महाराष्ट्र में लोग बड़ी ही धूमधाम से ये त्योहार मनाते हैं.

मराठी परिवार के सदस्य सुरेश भाई देशमुख का कहना है, 'हमारे परिवार में पिछले 144 साल से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है. हमारे यहां गणेश मूर्ति की खासियत ये है कि 144 साल पहले जिस मिट्टी से मूर्ति का निर्माण हुआ था, आज भी उसी मिट्टी से प्रतिमा बनाई जाती है. जब भी ये मूर्ति खंडित होती है तो उसे मंत्रोच्चार के साथ उसी मिट्टी के साथ दोबारा बनाया जाता है और भगवान गणेश की विधिवत पूजा की जाती है.

Adblock test (Why?)


Ganesh Chaturthi 2022: इस मराठी परिवार ने 144 साल पहले की थी गणेश महोत्सव की शुरुआत, आज भी निभा रहे परंपरा - Aaj Tak
Read More

Tuesday, August 30, 2022

सोनाली फोगाट के पास थी 110 करोड़ की संपत्ति, हिसार के फार्म हाउस से क्या है हत्या का कनेक्शन? - Aaj Tak

सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत का रहस्य सुलझने की बजाए गहराता जा रहा है. साजिश के केंद्र में सोनाली का पीए सुधीर सांगवान है. अब सवाल ये है कि अगर सुधीर सांगवान ने सोनाली को मारने की साजिश रची तो इसके पीछे का सच क्या है. बताया जा रहा है कि सोनाली 110 करोड़ की संपत्ति की मालिक है, और सांगवान की साजिश के तार सोनाली के हिसार के फार्म से जुड़े हैं.

सोनाली का पीए सुधीर सांगवान अपना जुर्म कुबूल चुका है. वह खुलासा कर चुका है कि उसने ही सोनाली फोगाट को ड्रग्स पिलायी. लेकिन अब सवाल ये है कि क्या सुधीर पहले से सोनाली के कत्ल की प्लानिंग कर रहा था. क्या धीरे-धीरे सुधीर सांगवान सोनाली को नशे का आदी बना रहा था?

बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की 110 करोड़ रुपए की संपत्ति है. अब इस संपत्ति की हकदार उनकी इकलौती बेटी यशोधरा है. रिश्तेदारों की मानें तो उसके पति संजय के हिस्से में करीब 13 एकड़ ज़मीन है, वहीं 6 एकड़ में फार्म हाउस और रिसॉर्ट बना हुआ है.

सिरसा रोड व राजगढ़ रोड बाईपास के बीच में गांव ढंढूर की इस जमीन की कीमत करीब 7 से 8 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है. करीब 96 करोड़ रुपये की जमीन के अलावा रिजॉर्ट की कीमत करीब छह करोड़ आंकी जा रही है. संत नगर में करीब तीन करोड़ का आवास व दुकानें हैं. सोनाली के पास स्कॉर्पियो सहित तीन गाड़ियां हैं.

अब सुधीर सांगवान तो गोवा पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन इस केस के अहम किरदार और सांगवान के बेहद करीबी शिवम की पुलिस को तलाश है. बता दें कि शिवम सोनाली के साथ फार्म हाउस पर रहता था. सोनाली की
मौत के अगले दिन से ही शिवम गायब है.

फिलहाल ये सवाल भी है कि क्या लैपटॉप और डीवीआर में कुछ ऐसे सबूत हैं, जो सोनाली की मौत का सच बता सकते हैं.

सुधीर ने सोनाली को पत्नी बताया था

सुधीर पर शक इसलिए भी गहराता है क्योंकि कुछ दिन पहले पता चला था कि सोनाली गुरुग्राम में भी रहा करती थी. गुरुग्राम के सेक्टर 102 के गुडगांव ग्रीन्स में सुधीर ने एक फ्लैट किराये पर ले रखा है. जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को सोनाली और सुधीर गुरुग्राम के इसी फ्लैट से गोवा जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट गए थे.

सूत्रों के मुताबिक, सुधीर ने जब ये फ्लैट किराये पर लिया था, तब उसने रेंट एग्रिमेंट में ये लिखा था कि वो यहां अपनी पत्नी के साथ रहेगा. और पत्नी के नाम के तौर पर उसने सोनाली फोगाट का नाम लिखा था.

ऐसे में शक गहराता है कि कहीं ना कहीं सोनाली फोगाट की मौत की पूरी प्लानिंग सुधीर सांगवान ने ही रची है. क्योंकि 2016 में सोनाली के पति संजय की भी फार्म हाउस में ही मौत हुई थी.

बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत की खबर 23 अगस्त को सुबह 10 बजे करीब आई थी. वह उस वक्त गोवा में थीं. जानकारी मिली थी कि वह अपनी पार्टी यानी बीजेपी के कुछ लोगों के साथ ही गोवा गई थीं.

Adblock test (Why?)


सोनाली फोगाट के पास थी 110 करोड़ की संपत्ति, हिसार के फार्म हाउस से क्या है हत्या का कनेक्शन? - Aaj Tak
Read More

Monday, August 29, 2022

दिल्ली में हर दिन 2 नाबालिगों से रेप, साइबर क्राइम 111% बढ़ गया, NCRB रिपोर्ट ने चौंकाया - Aaj Tak

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2020 की तुलना में 2021 में साइबर क्राइम 111 फीसदी बढ़ गया. 2021 के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, इन अपराधों में यौन शोषण, ऑनलाइन धोखाधड़ी के ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं देश भर में महिलाओं के लिए दिल्ली सबसे ज्यादा असुरक्षित है. यहां पिछले साल हर दिन दो नाबालिग लड़कियों से रेप हुआ. 

NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल साइबर अपराध के 356 से अधिक मामले दर्ज किए गए. इनमें अधिकांश अपराधियों के खिलाफ अश्लील कंटेट भेजने के लिए केस दर्ज किया गया था. डेटा के विश्लेषण से पता चला कि शिकायत करने वालों में ज्यादातर की उम्र 12-17 साल के बीच थी.

हैरानी की बात यहै कि दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराधों पर कंट्रोल करने के लिए एक अलग विंग के साथ-साथ एक सोशल मीडिया केंद्र भी बनाया है, इसके बावजूद इन अपराधों में इतनी तेजी देखने को मिल रही है. 

40 फीसदी बढ़ गया महिला अपराध

एनसीआरबी के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 13,892 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 2020 की तुलना में 40 प्रतिशत से अधिक की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई. वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 9,782 था. वहीं 2021 में 19 महानगरों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 43,414 मामले दर्ज किए गए. 

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले सभी 19 महानगरों की श्रेणी में कुल अपराधों का 32.20 प्रतिशत हैं. दिल्ली के बाद वित्तीय राजधानी मुंबई थी, जहां ऐसे 5,543 मामले और बेंगलुरु में 3,127 मामले आए थे. मुंबई और बेंगलुरु का 19 शहरों में हुए अपराध के कुल मामलों में क्रमश: 12.76 प्रतिशत और 7.2 प्रतिशत का योगदान है.

दिल्ली में हुए सबसे ज्यादा अपहरण 

बीस लाख से अधिक आबादी वाले अन्य महानगरीय शहरों की तुलना में 2021 में राष्ट्रीय राजधानी में अपहरण (3948), पतियों द्वारा क्रूरता (4674) और बालिकाओं से बलात्कार (833) से संबंधित श्रेणियों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए. आंकड़ों से पता चलता है कि 2021 में दिल्ली में हर दिन औसतन दो लड़कियों से बलात्कार हुआ.

रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में 2021 में दहेज हत्या के 136 मामले दर्ज किए गए हैं, जो 19 महानगरों में होने वाली कुल मौतों का 36.26 प्रतिशत है. बालिकाओं के मामले में 2021 में पॉक्सो के तहत 1,357 मामले दर्ज किए गए. आंकड़ों के अनुसार, 2021 में बच्चियों से बलात्कार के 833 मामले दर्ज किए गए, जो महानगरों में सबसे अधिक हैं.

हत्या के मामलों में आई मामूली गिरावट

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हत्या के मामलों में मामूली कमी दर्ज की गई. दिल्ली में 2021 में हत्या के 454 मामले जबकि 2020 में 461 और 2019 में 500 मामले आए थे.

2021 में दिल्ली दर्ज हत्या के ज्यादातर मामले संपत्ति और परिवारिक विवाद से जुड़े थे. 23 मामलों में प्रेम प्रसंग के कारण हत्या हुई और 12 हत्याएं अवैध संबंधों के कारण हुईं. इनमें 87 हत्याओं के पीछे निजी दुश्मनी वजह थी जबकि 10 हत्याएं निजी फायदे के कारण की गई. दिल्ली में दहेज, जादू टोने, बाल/नर बलि तथा साम्प्रदायिक, धार्मिक या जाति की वजहों से कोई हत्या नहीं हुई.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा आत्महत्या के मामले

एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोग आत्महत्या करते हैं. 2021 में देशभर में 1,64,033 लोगों ने आत्महत्या की थी, जिसमें 22,207 लोग महाराष्ट्र और 18,925 लोग तमिलनाडु से थे. इसके बाद मध्य प्रदेश में 14,965 आत्महत्याएं, पश्चिम बंगाल में 13,500 आत्महत्याएं और कर्नाटक में 13,056 आत्महत्या की घटनाएं सामने आई हैं.

Adblock test (Why?)


दिल्ली में हर दिन 2 नाबालिगों से रेप, साइबर क्राइम 111% बढ़ गया, NCRB रिपोर्ट ने चौंकाया - Aaj Tak
Read More

Breaking News : आम आदमी पार्टी ने LG से इस्तीफे की मांग है| Aam Aadmi Party | Delhi LG | Hindi News - Zee News

Adblock test (Why?)


Breaking News : आम आदमी पार्टी ने LG से इस्तीफे की मांग है| Aam Aadmi Party | Delhi LG | Hindi News - Zee News
Read More

Sunday, August 28, 2022

फोन पर बात करने से इनकार किया तो 12वीं की छात्रा को जिंदा जला दिया, मौत के बाद सुलगा झारखंड - Aaj Tak

पांच दिन तक जिंदगी की जंग लड़ रही दुमका की अंकिता आखिरकार हार गई. रांची के रिम्स में आज सुबह उसकी मौत हो गई. उसकी मौत की खबर दुमका पहुंचते ही आक्रोशित लोग सड़क पर निकल आये और दुमका टॉवर चौक जाम कर अंकिता को न्याय दिलाने की मांग करने लगे. अंकिता के घर पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे.

दरअसल, दुमका के नगर थाना क्षेत्र के जरूवाडीह मोहल्ले के रहने वाले शाहरुख ने अंकिता पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था. शाहरुख ने अंकिता के साथ यह खौफनाक वारदात इसलिए की थी, क्योंकि उसने फ़ोन पर उससे बात करने से इनकार कर दिया था. बुरी तरह से जली अंकिता को दुमका मेडिकल कॉलेज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था.

कड़ी सुरक्षा के बीच निकली शवयात्रा

कड़ी सुरक्षा के बीच अंकिता की अर्थी को घर से निकाला गया. बेतिया घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बड़ी संख्या में दुमका के लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए. शहर का माहौल ना बिगड़े इसके लिए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, हालांकि इसके बारे में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

सुबह 4 बजे शाहरुख ने अंकिता को जलाया था

अंकिता को जलाने की घटना 23 अगस्त को सुबह चार बजे घटी थी. घर में उस वक्त अंकिता के दादा-दादी, उसके पिता और उसका छोटा भाई मौजूद था. जब तक अंकिता नींद से उठती, तब तक आग के लपेटों से वह घिर चुकी थी. उसने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और आंगन में रखे पानी से भरे बाल्टी को अपने ऊपर उड़ेला.

लेकिन फिर भी अंकिता जल रही थी. चीख-पुकार सुनकर दादा-दादी और पिता जग गए. कम्बल लपेटकर आग बुझाया और बुरी तरह जली अंकित को दुमका मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. मामले के संज्ञान आते ही नगर थाना पुलिस ने आरोपी शाहरुख़ को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता का बयान दर्ज किया.

बात न करने पर धमकी देता था शाहरुख

अंकिता के घरवालों ने बताया था कि शाहरुख ने कहीं से अंकिता का फोन नंबर जुगाड़ कर लिया था और बराबर उसे फोन कर दोस्ती करने और अपनी बात मनवाने का दबाव डालता था, लेकिन अंकिता उसे मना करती, शाहरुख ने धमकी दी थी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगे तो मैं तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा और उसके बाद ही इस तरह की घटना घटी.

दादी ने हत्यारे को फांसी दिलाने की मांग की

12वीं में पढ़ रही अंकिता कि बूढ़ी दादी ने आरोपी को तुरंत फांसी पर चढ़ाने की बात कही है. दादी ने कहा कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए, जिसने मेरी पोती की जान ली है, मैं काफी बूढ़ी हो गई हूं, हम कब मर जाए कोई ठिकाना नहीं है, इसलिए हत्यारे को जल्द फांसी की सजा दी जाए ताकि मेरी आत्मा को शांति मिले.

वहीं अंकिता के दादा ने अपनी पोती के बारे में बताते हुए कहा कि घर की हालात को देखते हुए वह कुछ काम करना चाहती थी, वह अपने जान पहचान वालों से नौकरी मांगती थी ताकि घर की माली हालत को दुरुस्त कर सके, वह ग्रेजुएशन कर टीचर बनने की इच्छा रखती थी, लेकिन उसके सारे ख्वाब को उस अपराधी ने खत्म कर दिया.

अधिकारी बोले- आरोपी को फांसी की सजा दिलाएंगे

अंकिता की मौत के बाद अधिकारियों का कहना है कि हम इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर जाएंगे. एसपी ने कहा कि इस संबंध में जितना ठोस साक्ष्य मिला है और डाईंग डिक्लेरेशन में पीड़िता ने जो भी बताया है, उसके आधार पर आरोपी को कैपिटल पनिशमेंट जैसे फांसी की सजा दिलाना ही हमारा मकसद रहेगा.

एसपी ने कहा कि हमने कोर्ट में रिक्विजिशन भी डाल रखा है,  जिसमें फास्ट ट्रैक कोर्ट में विचारण चलेगा, कोर्ट में त्वरित विचारण के लिए दिया जाएगा जैसा कि पिछला 376 कांड में चला था और त्वरित फैसला आया था, इस कांड में भी जल्द से जल्द न्याय मिलेगा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में साक्ष्य को संकलित कर  त्वरित न्याय किया जाता है.

अंकिता की मौत के बाद बीजेपी और हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

अंकिता की दर्दनाक मौत के बाद बीजेपी और हिंदू संगठनों का प्रदर्शन जारी है. बीजेपी महिला मोर्चा ने दुमका के टिन बाजार चौक पर आरोपी शाहरुख का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस वारदात में शाहरुख के साथ छोटू नाम का एक युवक भी शामिल था, उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो हम प्रदर्शन करेंगे.

सिर्फ दुमका ही नहीं, झारखंड के बाकी इलाकों में भी अंकिता की मौत के बाद प्रदर्शन हो रहा है. कई जगह पर बजरंग दल तो कई जगह पर करणी सेना के लोग प्रदर्शन करके आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

(रिपोर्ट- मृत्युंजय पांडेय)

Adblock test (Why?)


फोन पर बात करने से इनकार किया तो 12वीं की छात्रा को जिंदा जला दिया, मौत के बाद सुलगा झारखंड - Aaj Tak
Read More

Noida: मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, DND के पास यमुना में डूबने से 5 लड़कों की मौत - Aaj Tak

दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लायवे (DND) के पास यमुना नदी में डूबने से 5 लड़कों की मौत हो गई. बताया गया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच लड़के यमुना नदी में डूब गए थे. घटना रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. सभी मृतक यूपी के ग्राम सलारपुर गांव के रहने वाले बताए गए हैं.

रविवार दोपहर को पांच लड़कों के डूबने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने डीएम ईस्ट बोट क्लब और फायर ब्रिगेड स्टाफ की मदद से पांचों लड़कों के शव को नदी से बरामद किया और पोस्ट मार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा दिया गया. 

दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी पुलिस के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा यूपी के ग्राम सलारपुर से भगवान कृष्ण की मूर्ति विसर्जन के लिए 17-18 लड़कों का समूह डीएनडी के नीचे यमुना नदी पर आया हुआ था. सभी ने मिलकर मूर्ति विसर्जित की. लेकिन मूर्ति नदी में कुछ दूरी पर जाकर अटक गई. मूर्ति को फिर से पानी में विसर्जित करने के लिए 6 लड़कों ने दोबारा नदी में छलांग लगी दी. लेकिन एक ही लड़का वापस किनारे पर आ सका. बाकी के पांच लड़के पानी के तेज बहाव के चलते यमुना में डूब गए.

डूबे हुए लड़कों की पहचान इस प्रकार की गई है:-

1. अंकित पुत्र राजेंदर आयु: 20 वर्ष
2. भाग्यशाली पुत्र राजेंदर उम्र 16 वर्ष
3. ललित पुत्र हरि किशोर आयु: 17 वर्ष
4. बीरू पुत्र रामनाथ आयु:19 वर्ष
5. ऋतु राज उर्फ शानू पुत्र मुन्ना श्रीवास्तव उम्र 20 वर्ष

 

Adblock test (Why?)


Noida: मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, DND के पास यमुना में डूबने से 5 लड़कों की मौत - Aaj Tak
Read More

17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, 19 को होगी मतों की गणना - NDTV India

नई दिल्ली :

कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक रविवार को हुई. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की तारिख का भी ऐलान कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. वहीं, 19 को मतों की गणना होगी. नामांकन दाखिल करने की तिथि 24 सितंबर से 30 सितंबर तक है. वहीं, स्क्रूटनी की तिथि 1 अक्टूबर की है.

यह भी पढ़ें

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में इस ऑनलाइन बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. सीडब्ल्यूसी की बैठक में 4 सितंबर को नई दिल्ली में महंगाई पर हल्ला बोल रैली और 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई. 

बता दें कि हाल के दिनों में कांग्रेस के अंदर कई मतभेद उभर कर सामने आए हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेतृत्व आंतरिक चुनाव के नाम पर धोखा दे रहा है. उन्होंने राहुल गांधी पर ‘‘अपरिपक्व और बचकाने'' व्यवहार का आरोप भी लगाया था. 

कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उन पर पार्टी को धोखा देने का आरोप लगाया था और कहा था कि उनका ‘डीनएनए मोदी-मय' हो गया है. बता दें कि सीडब्ल्यूसी ने पिछले साल जिस कार्यक्रम को मंजूरी दी थी, उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच पूरी की जानी थी. 


राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.  इसके बाद से अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाल रही हैं. 

Adblock test (Why?)


17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, 19 को होगी मतों की गणना - NDTV India
Read More

Saturday, August 27, 2022

Hemant Soren: सियासी संकट के बीच मौज मस्ती के बाद हेमंत सोरेन विधायकों के साथ रांची लौटे.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

रांची, डिजिटल डेस्क। Jharkhand Political Crisis झारखंड में पल-पल सियासी परिदृश्य बदल रहा है। मुख्यमंत्री के आवास से निकला विधायकों का काफिला मौज मस्ती के बाद शाम छह बजे रांची लौट आया है। यह विधायक छत्तीसगढ़ नहीं गए हैं। झारखंड के खूंटी जिले के लतरातू डैम में मौज मस्ती करने गए थे। वहां इन्होंने भोजन किया। डैम में मुख्यमंत्री के साथ बोटिंग की। इससे पहले दोपहर में खबर आई थी कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने विधायकों को तीन बसों में भर कर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। यह अटकलें शाम छह बजे निराधार साबित हुईं। इससे पहले दोपहर में जब मुख्यमंत्री अपने विधायकों को लेकर बस से रवाना हुए थे तो उनकी सेल्फी भी मीडिया में वायरल हुई थी। 

साढ़े तीन बजे लतरातू डैम पहुंचे विधायक व सीएम

हेमंत सोरेन अपने विधायकों के साथ अपराह्र साढ़े तीन बजे तक डूमरगढ़ी गेस्ट हाउस लतरातू डैम पहुंचे। तीन बड़ी बसों और दर्जनों छोटी गाड़ियों से सभी नेता भी यहां पहुंचे। खूंटी जिले के इस लतरातू डैम पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात थे। यहां मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों के साथ खूब मस्ती की। बस से रवाना होते समय जब दैनिक जागरण के संवाददाता ने विधायक उमाशंकर अकेला को फोन कर पूछा कि आप लोग कहां जा रहे हैं? लगातार आ रहे फोन काल से गुस्से में कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा- बाघा बॉर्डर जा रहा हूं। 

शाम में कांग्रेस प्रभारी को रिसीव करने पहुंचे कांग्रेसी विधायक

दोपहर में दैनिक जागरण संवाददाता ने जब कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से बात की तो उन्होंने कहा- डंके की चोट पर कह रहा हूं कि सभी विधायक शाम में रांची में ही रहेंगे। उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि शाम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रांची आ रहे हैं। उन्हें रिसीव करने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। कोई कहीं नहीं जा रहा है। मालूम हो कि राजेश ठाकुर भी विधायकों के साथ बस में थे। उन्होंने विधायकों की कई तस्वीरें भी साेशल मीडिया में साझा की।

निशिकांत ने किया था दावा- हेमंत के पास सिर्फ 36 विधायक 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अचानक विधायकों को बाहर ले जाने संबंधित कार्यक्रम के कारण ही ऐसी आशंका पैदा हुई कि झारखंड में विधायकों की कहीं तोड़फोड़ तो नहीं होने वाली है। दरअसल, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक रोज पहले दावा किया था कि हेमंत सोरेन के पास सिर्फ 36 विधायक ही हैं। कयामत तक वह शेष विधायकों का प्रबंध नहीं कर पाएंगे। यह दावा उन्होंने झामुमो के इस दावे पर किया था कि उनके पास 50 विधायकों का समर्थन पत्र है।

दीपिका पांडेय की गाड़ी में अटैची और पानी के बोतल

दरअसल, सुबह हुआ यह कि मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश करते समय कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय की गाड़ी की डिक्की खुल गई। इसमें अटैची और पानी के ढेर सारे बोलत नजर आई। मीडिया वालों ने विधायक से इसके बारे में पूछताछ करनी शुरू कर दी। इसपर विधायक दीपिका पांडेय नाराज भी हो गईं। इसके बाद यह सूचना आने लगी कि कांग्रेस और झामुमो के विधायकों को पूरी तैयारी के साथ मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया है। चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद इन विधायकों को जरूरत पड़ने पर छत्तीसगढ़ ले जाया जा सकता है।

कल निशिकांत ने किया था दावा, आलमगीर कर रहे खंडन

मालूम हो कि शुक्रवार को भाजपा सांसद डा निशिकांत दुबे ने टवीट कर कहा था कि झामुमो और कांग्रेस के विधायक छत्तीसगढ़ पहुंचाए जा रहे हैं। लेकिन देर शाम तक ऐसी कोई कवायद हेमंत सोरेन की ओर से नहीं देखी गई। रात को मुख्यमंत्री आवास पर सभी विधायक भोजन के लिए पहुंचे। उनकी बैठक भी होती रही। आज शनिवार सुबह कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने भी दावा किया था कि कोई विधायक कहीं नहीं जा रहा है। सभी विधायकों को रांची में रहने के लिए कहा गया है। बाहर ले जाने संबंधित अफवाह के कारण सभी दोनों पार्टी के नेता परेशान हैं। 

मुख्यमंत्री आवास में खड़ी बसों ने बढ़ाई आशंका

दोपहर में यह खबर आ गई कि मुख्यमंत्री आवास में तीन बसें मंगाई गई हैं। इन्हीं बसों से इन विधायकों को लेकर छत्तीसगढ़ जाने की तैयारी की गई है। हालांकि इस बारे में मुख्यमंत्री आवास का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति कुछ नहीं बोला। विधायकों ने भी खामोशी की चादर ओढ़ ली थी। मुख्यमंत्री आवास में एक साथ तीन बसें देखकर यह अंदाजा लगाया जाने लगा कि अब कुछ खेला होने वाला है। 

कांग्रेस ने रात में अपने विधायकों के साथ बैठक की

उधर, शनिवार रात कांग्रेस ने बैठक बुलाई। इसमें झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय भी मौजूद थे। कांग्रेस प्रभारी शाम 7.50 बजे दिल्ली से रांची पहुंचे। कांग्रेस अपने विधायकों को सहेजने की कवायद में लगी है। तीन विधायकों की कहानी सामने आने के बाद कांग्रेस ज्यादा अलर्ट मोड में है।

Edited By: M Ekhlaque

Adblock test (Why?)


Hemant Soren: सियासी संकट के बीच मौज मस्ती के बाद हेमंत सोरेन विधायकों के साथ रांची लौटे.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Friday, August 26, 2022

गुजरातः PM नरेंद्र मोदी आज साबरमती रिवरफ्रंट FOB का करेंगे उद्घाटन, ये है ब्रिज की खासियत - Aaj Tak

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज शाम करीब 5:30 बजे अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव को संबोधित करेंगे. साथ ही साबरमती रिवरफ्रंट पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बने अटल फुट-ओवर ब्रिज (FOB) का उद्घाटन करेंगे. पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच फुटओवर ब्रिज के निर्माण में कई बारीकियों का ध्यान रखा गया है. इसे बेहद आकर्षक रूप दिया गया है. 300 मीटर का यह ब्रिज साबरमती रिवरफ्रंट के ईस्ट और वेस्ट को जोड़ता है. यह ब्रिज मल्टीलेवल कार पार्किंग और ईस्ट और वेस्ट बैंक पर विकास को नई दिशा देगा. यहां कला और सांस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. इस ब्रिज का डिजाइन भी बेहद आकर्षक है. 


ये है फुटओवर ब्रिज की खासियत

-  साबरमती नदी पर एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बनाया गया है फुट ओवर ब्रिज
-  74 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया है
-  पैदल यात्री और साइकिल सवार आसानी से पूर्व और पश्चिम तट के बीच आ-जा सकेंगे
-  इंजीनियरिंग का कौशल नजर आएगा
- अहमदाबाद शहर को एक नई पहचान मिलेगी
- अहमदाबाद के लोग बिना ट्रैफिक के शांति से रिवरफ्रंट का आनंद ले सकेंगे
- पुल को निचले और ऊपरी सैरगाह से पहुंचा जा सकता है

ऐसा है फुटओवर ब्रिज


कुल लंबाई- 300 मीटर
इंटरमीडिएट स्पैन- 100 वर्ग मीटर
चौड़ाई- पुल के सिरों पर 10 मीटर और पुल के बीच में 14 मीटर
डिजाइन - 2600 टन वजन के लोहे के पाइप स्ट्रक्चर और रंगीन छत
लकड़ी का फर्श, ग्रेनाइट फर्श, प्लांटर्स, स्टेनलेस स्टील और कांच की रेलिंग आकर्षक फुटओवर ब्रिज को क देंगी 
कैफ़ेटेरिया, बैठने की उचित व्यवस्था
रंग बदलने वाली एलईडी लाइट्स

कल भुज जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे भुज में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री भुज में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. भारत में सुजुकी के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री शाम करीब 5 बजे गांधीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री भुज में करीब 4400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर का उद्घाटन करेंगे. इस नहर की कुल लंबाई लगभग 357 किमी है. नहर के एक हिस्से का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने 2017 में किया था और बाकी हिस्से का उद्घाटन अब किया जा रहा है. ये नहर कच्छ में सिंचाई की सुविधा प्रदान करने और कच्छ जिले के सभी 948 गांवों और 10 कस्बों में पेयजल उपलब्ध कराने में मदद करेगी. प्रधानमंत्री मोदी सरहद डेयरी के नए स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग प्लांट, भुज में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, गांधीधाम में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर कन्वेंशन सेंटर, भुज में 2 सबस्टेशन नखत्राणा आदि का उद्घाटन करेंगे. 

'वीर बालक स्मारक' का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री भुज-भीमासर रोड सहित 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इसके अलावा रविवार को कच्छ के अंजार कस्बे में पीएम मोदी 'वीर बालक स्मारक' का उद्घाटन करेंगे. ये वही स्थान हैं जहां 26 जनवरी 2001 में आए भूकंप में कच्छ के अंजार में एक रैली में भाग लेने के दौरान 185 स्कूली बच्चे और 20 शिक्षक मलबे के नीचे दब गए थे. यह स्मारक अंजार शहर के बाहर बनकर तैयार है और प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे. 


ये भी देखें
 

Adblock test (Why?)


गुजरातः PM नरेंद्र मोदी आज साबरमती रिवरफ्रंट FOB का करेंगे उद्घाटन, ये है ब्रिज की खासियत - Aaj Tak
Read More

'पॉलिटिक्स में होते तो PM बनते', CJI रमना के विदाई समारोह में बोले वकील - Aaj Tak

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना के कार्यकाल का आज (शुक्रवार) आखिरी दिन था. इस दौरान शाम को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने औपचारिक विदाई समारोह आयोजित किया और जस्टिस रमना के कार्यकाल को याद किया. SCBA के अध्यक्ष विकास सिंह ने फ्री की रेबड़ी वाले केस में जस्टिस रमना के फैसले की तारीफ की.

विकास सिंह ने कहा कि जस्टिस रमना 22 साल की उम्र में पत्रकार हुए और 25 साल में वकील. वो राजनीति में भी जाना चाहते थे, उनके नहीं जाने से राजनीति का नुकसान ही हो गया. अगर ये राजनीति में होते तो वहां भी प्रधानमंत्री होते. जस्टिस रमना ने कई राजनीतिक मामलों में न्याय प्रक्रिया के जरिए अपना स्पष्ट मंतव्य और जनहित के प्रति अपने समर्पण का मुद्दा रखा है. फ्रीबीज मामले में उन्होंने जनता के पैसे के प्रति चिंता जताई और समुचित इंतजाम का रास्ता प्रशस्त किया है.

न्यायपालिका को मीडिया में पर्याप्त जगह नहीं

निवर्तमान CJI एनवी रमना ने कहा कि आम धारणा ये थी कि न्यायपालिका आम जनता से काफी दूर है. अभी भी लाखों दबे हुए लोग हैं जिन्हें न्यायिक मदद की जरूरत है और जरूरत के वक्त इससे संपर्क करने के लिए आशंकित हैं. उन्होंने आगे कहा कि अपने संवैधानिक जनादेश को पूरा करने के बावजूद न्यायपालिका को मीडिया में पर्याप्त जगह नहीं मिलती है, जिससे लोग संविधान के बारे में ज्ञान से वंचित हो जाते हैं. 

लोगों के संविधान के करीब लाना मेरा कर्तव्य था

सीजेआई रमना ने कहा कि इन धारणाओं को दूर करना और न्यायपालिका के आसपास जागरूकता पैदा करने और विश्वास पैदा करने के साथ संविधान को लोगों के करीब लाना मेरा संवैधानिक कर्तव्य था.  

पहली बार SC की कार्यवाही की लाइवस्ट्रीमिंग

एडवोकेट विकास ने आगे कहा कि मैं जस्टिस रमना की इस चिंता से बहुत प्रभावित हुआ कि किस तरह उन्होंने राजनीतिक सीमाओं को अक्षुण्ण रखने की कोशिश की. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने आज एक नया प्रयोग देखा और वो प्रयोग था- कोर्ट-1 की कार्यवाही को NIC ने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया. शुक्रवार को CJI एनवी रमना, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस सीटी रविकुमार की विशेष बेंच ने महत्वपूर्ण मामलों में पांच फैसले दिए, जिन पर पूरे देश की नजर थी.

2018 में SC ने दे दी थी लाइवस्ट्रीमिंग की मंजूरी

'सेरेमोनियल बेंच' की कार्यवाही को भी लाइवस्ट्रीम किया गया, जिसमें निवर्तमान CJI रमना, नामित CJI यूयू ललित के साथ बैठे थे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की लाइवस्ट्रीमिंग प्रक्रिया 2018 से पाइपलाइन में है. सुप्रीम कोर्ट ने उसी समय लाइवस्ट्रीमिंग की मंजूरी दे दी थी. हालांकि, शीर्ष अदालत ने अब तक अन्य नियमित सुनवाई के दिनों में अदालती कार्यवाही की लाइवस्ट्रीमिंग शुरू नहीं की थी.

जब CJI बोले- I am sorry...

मॉर्निंग की सेरेमोनियल बेंच के दौरान कोर्ट को अपने संबोधन में CJI रमना ने केसों की लिस्टिंग और पोस्टिंग पर अधिक ध्यान नहीं दे पाने पर बार से माफी भी मांगी. रमना ने कहा- 'मुझे ये स्वीकार करना होगा कि केसों की लिस्टिंग करने और पोस्टिंग करने के मसले पर मैं ज्यादा ध्यान नहीं दे सका. हम डेली बेसिस केसों में ही बिजी बने रहे.

नामित CJI ने बताया अपना विजन

वहीं, इस समारोह में नामित सीजेआई यूयू ललित ने कहा कि आगे मेरे लिए बहुत चुनौती भरी पारी होगी. जजों की नियुक्ति का जो तरीका जस्टिस रमना ने तैयार किया है, वो राह दिखाएगा. जस्टिस रमना ने चीफ जस्टिस और सीएम की कॉन्फ्रेंस जिन मुद्दों और जिस दक्षता के साथ आयोजित की, वो बेजोड़ है. अदालतों के बुनियादी ढांचे की मजबूती का ध्यान रखा और उसमें विकास कार्य की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मैं अपने 74 दिनों के कार्यकाल में जस्टिस रमना से क्यू लेकर आगे बढ़ाऊंगा. इनकी तरह ही साफ और पारदर्शी नजरिया रहेगा.

जस्टिस यूयू ललित शनिवार को CJI पद की शपथ लेंगे. उन्होंने आज अपने कार्यकाल में फोकस एरिया को भी सामने रखा. उन्होंने कहा कि 74 दिनों के अपने छोटे से कार्यकाल में वह 'तीन चीजें' करने की कोशिश करेंगे.

ललित ने कहा कि वे जिन तीन शीर्ष मुद्दों पर फोकस करने वाले हैं, उनमें प्रमुख तौर पर- 
1. केसों की सुनवाई के लिए लिस्टिंग सिस्टम होगा.
2. अर्जेंट केसों की मेंशनिग की जाएगी.
3. संविधान पीठ का गठन होगा. एक संविधान पीठ सालभर केसों की सुनवाई करेगी. तीन जजों की बेंच बनाने पर ध्यान रहेगा.

आज जिन्हें नियुक्त किया, आगे वो SC में बन सकते हैं जज

जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि दो उपलब्धियां हैं. एक देश में हाई कोर्ट के लिए 250 नियुक्तियां हैं. 1/3 रिक्ति को पूरा किया गया. भविष्य में ऐसा भी समय हो सकता है कि सुप्रीम कोर्ट में बड़ी संख्या में ऐसे जज आएं, जो मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना द्वारा अभी नियुक्त किये गए हैं.

उन्होंने कहा कि तीनों लंबे समय से लंबित मुद्दे हैं, जिनकी वकीलों और वादियों द्वारा बार-बार आलोचना की जाती रही है. संविधान पीठ के समक्ष 490 से ज्यादा मामले लंबित हैं. जिसमें 5 न्यायाधीश, 7 न्यायाधीश और 9 न्यायाधीशों की पीठ के मामले शामिल हैं. नामित सीजेआई ने कहा है कि वह लंबित कानूनी मुद्दों को उठाने के लिए संविधान पीठों की स्थापना सुनिश्चित करेंगे.

जस्टिस ललित ने कहा कि 'मैंने हमेशा माना है कि सुप्रीम कोर्ट की भूमिका स्पष्टता और निरंतरता के साथ कानून बनाने की है, ताकि मुद्दों को तेजी से स्पष्ट किया जा सके. हम कड़ी मेहनत करेंगे और हमारे पास सालभर कम से कम एक संविधान पीठ हमेशा काम करेगी. इसके अलावा, जस्टिस ललित ने संकेत दिया है कि केसों को सूचीबद्ध करने के संबंध में प्रशासनिक जटिलताओं को दूर किया जाएगा.

जस्टिस ललित ने अपने भाषण में कहा- 'मैंने रजिस्ट्री अधिकारियों, SCBA और  SCORA अधिकारियों से बात की है. हम लिस्टिंग को यथासंभव सरल और पारदर्शी बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. 

जस्टिस ललित ने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट को मामलों को सूचीबद्ध ना करने और अत्यावश्यक मामलों को सूचीबद्ध करने में देरी के संबंध में कई शिकायतें मिली हैं. जस्टिस ललित ने लिस्टिंग प्रक्रिया को शीघ्र, आसान, सहज और नियमित करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि संविधान पीठ ज्यादा होंगी. पूरे साल एक संविधान पीठ के काम करने की जरूरत है. मेंशनिंग सभी कोर्ट में होगी.


 

Adblock test (Why?)


'पॉलिटिक्स में होते तो PM बनते', CJI रमना के विदाई समारोह में बोले वकील - Aaj Tak
Read More

Wednesday, August 24, 2022

क्या सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत को ऑफर किया था कांग्रेस अध्यक्ष का पद...? पढ़ें उनका जवाब... - NDTV India

क्या सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत को ऑफर किया था कांग्रेस अध्यक्ष का पद...? पढ़ें उनका जवाब...

सोनिया गांधी का कहना है कि खराब स्वास्थ्य की वजह से वह अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकतीं.

नई दिल्ली:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज इस बात का खंडन किया है कि सोनिया गांधी ने उन्हें कांग्रेस प्रमुख बनने की पेशकश की थी. गुजरात में गहलोत ने मीडिया से कहा, 'मैं यह मीडिया से सुन रहा हूं, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी गई हैं, उन्हें मैं निभा रहा हूं.'

यह भी पढ़ें

अंग्रेजी अखबार द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनिया गांधी ने मंगलवार को गहलोत से मुलाकात की और उन्हें कांग्रेस प्रमुख का पद संभालने के लिए कहा है.

नए कांग्रेस अध्यक्ष का 20 सितंबर तक चुनाव होना है.

2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से वह दोबारा अध्यक्ष बनने के लिए इनकार कर रहे हैं. कथित तौर पर राहुल गांधी का कहना है कि गैर गांधी परिवार के अध्यक्ष बनने का समय आ गया है. 

"राहुल गांधी को मजबूर नहीं कर सकते", कांग्रेस अध्यक्ष बनाने को लेकर बोले दिग्विजय सिंह

सोनिया गांधी का कहना है कि खराब स्वास्थ्य की वजह से वह अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकतीं. 

इस सप्ताह की शुरुआत में अशोक गहलोत ने कहा था कि राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और अध्यक्ष पद स्वीकार करना चाहिए.

उन्होंने कहा था, 'अगर राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए निराशा की बात होगी. बहुत से लोग घर बैठ जाएंगे, उसका नतीजा हम भुगतेंगे. उन्हें (राहुल गांधी) देश में कांग्रेस के लोगों की भावनाओं को समझते हुए, इस पद को खुद स्वीकार करना चाहिए.' पार्टी अध्यक्ष के लिए गैर-गांधी नाम की लिस्ट में अशोक गहलोत भी शामिल हैं.

कौन होगा कांग्रेस का अगला अध्यक्ष? राहुल गांधी अभी भी अपनी 'ना' पर अडिग

गहलोत ने साथ ही कहा था, 'उनके अध्यक्ष बनने के समर्थन में सर्वसम्मत राय है. इसलिए, मुझे लगता है कि उन्हें इसे स्वीकार करना चाहिए. यह गांधी या गैर-गांधी परिवार के बारे में नहीं है. यह संगठन का काम है और कोई प्रधानमंत्री नहीं बन रहा है.'

क्या कांग्रेस सिर्फ गांधी परिवार तक ही सीमित है? : बोले पार्टी के दिग्गज नेता आनंद शर्मा

Adblock test (Why?)


क्या सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत को ऑफर किया था कांग्रेस अध्यक्ष का पद...? पढ़ें उनका जवाब... - NDTV India
Read More

CM सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश की नहीं दो पुलिस कांस्टेबल की निकली AK 47, सस्पेंड हुए - Aaj Tak

बुधवार को ED ने झारखंड में अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी. उसी छापेमारी के दौरान रांची में सीएम हेमंत सोरेन के करीबी बताए जाने वाले प्रेम प्रकाश के यहां भी रेड डाली गई थी. उस छापेमारी में एजेंसी को मौके से दो AK 47 राइफल मिली थीं. तब दावा हुआ कि ये राइफल प्रेम प्रकाश की है. लेकिन अब जब्त की गईं दो AK 47 राइफल की असल कहानी सामने आ गई है.

असल में मौके पर मिली AK 47 प्रेम प्रकाश की नहीं बल्कि दो पुलिस कांसटेबल की है जिन्हें अब सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि ये दोनों पुलिस कांस्टेबल रांची जिला बल के लिए काम करते हैं. लेकिन 23 अगस्त को अपनी ड्यूटी खत्म कर जब वे अपने घर वापस जा रहे थे, तेज बारिश की वजह से वे कुछ समय के लिए प्रेम प्रकाश के यहां रुके थे. उनकी पहचान वहां पर किसी स्टाफ से थी, ऐसे में उन्होंने अपनी-अपनी राइफल अलमारी में रखी और चाभी लेकर चले गए. 

फिर सुबह वो दोनों कांस्टेबल अपनी राइफल लेने प्रेम प्रकाश के घर पर आए थे, लेकिन उन्होंने पाया कि वहां तक ईडी की छापेमारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में उस समय डर के कारण उन्होंने अपनी राइफल मौके से नहीं ली. लेकिन जांच के दौरान एजेंसी ने वो दो AK 47 जब्त भी की और उसकी पीछे की कहानी भी समझ ली. इसी वजह से दोनों पुलिस कांस्टेबल को लापरवाही बरतने के लिए तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. इस मामले पर अरोगोड़ा थाने के एसएचओ विनोद कुमार का बयान सामने आया था. विनोद ने कहा था कि प्रेमप्रकाश के घर से बरामद हथियार (AK-47) झारखंड पुलिस के आधिकारिक सुरक्षाकर्मी के हैं. जब उनसे पूछा गया कि हथियार अलमारी के अंदर क्यों रखे थे तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी.

जानकारी के लिए बता दें कि ईडी ने अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में झारखंड के 17-20 ठिकानों पर छापेमारी की है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और बच्चू यादव से पूछताछ के बाद ईडी ने ये छापेमारी की. दोनों को कुछ समय पहले ही ईडी ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने मार्च में मिश्रा और अन्य के खिलाफ PMLA एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू की थी.

Adblock test (Why?)


CM सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश की नहीं दो पुलिस कांस्टेबल की निकली AK 47, सस्पेंड हुए - Aaj Tak
Read More

Tejashwi Yadav Full Speech: विधानसभा में तेजस्वी ने BJP को धो दिया | Bihar Floor Test - Zee Bihar Jharkhand

Adblock test (Why?)


Tejashwi Yadav Full Speech: विधानसभा में तेजस्वी ने BJP को धो दिया | Bihar Floor Test - Zee Bihar Jharkhand
Read More

Tuesday, August 23, 2022

पाकिस्तान में जा गिरी थी भारत की BrahMos Missile, वायुसेना के 3 अफसरों की गई नौकरी... - India TV हिंदी

Missile- India TV Hindi News
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Missile

BrahMos Missile: पाकिस्तान की सीमा के पार जाकर गिरी भारत की मिसाइल का मामला चर्चा में बना हुआ है। मंगलवार को वायुसेना के 3 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया जिन्हें 9 मार्च को दुर्घटनावश ब्रह्मोस मिसाइल दागे जाने की घटना की उच्चस्तरीय जांच में जिम्मेदार ठहराया गया था। वह मिसाइल पाकिस्तान में गिरी थी। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने इस घटना की जांच में पाया कि 3 अधिकारियों ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन नहीं किया। उस घटना के बाद, रक्षा मंत्रालय ने "गहरा खेद’’ जताया था वहीं पाकिस्तान ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

9 मार्च को गलती से दागी गई थी ब्रह्मोस

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘9 मार्च को गलती से एक ब्रह्मोस मिसाइल दागी गई थी। इस घटना को लेकर जिम्मेदारी तय करने सहित मामले के तथ्यों को स्थापित करने के लिए गठित कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (कर्नल) ने पाया कि तीन अधिकारियों द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।’’ बयान के अनुसार, "इन तीन अधिकारियों को घटना के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है। केंद्र सरकार ने उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। अधिकारियों को 23 अगस्त को बर्खास्तगी के आदेश दे दिए गए हैं।"

वायुसेना ने नहीं किया बर्खास्त अधिकारियों के नाम और रैंक का जिक्र
वायुसेना ने हालांकि उन अधिकारियों के रैंक और नामों का जिक्र नहीं किया है जिन्हें बर्खास्त किया गया है। लेकिन समझा जाता है कि बर्खास्त अधिकारियों में एक ग्रुप कैप्टन हैं। रक्षा मंत्रालय ने 11 मार्च को कहा था कि तकनीकी खराबी के कारण नियमित रख-रखाव के दौरान दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गई थी और पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 15 मार्च को संसद में कहा था कि सरकार ने इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

भारत के जवाब से खुश नहीं था पाकिस्तान
घटना के बाद पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के प्रभारी को ‘‘उड़ने वाली भारतीय सुपर-सोनिक वस्तु’’ द्वारा उसके हवाई क्षेत्र के कथित उल्लंघन करने की बात कहते हुए इस बारे में अपना विरोध दर्ज कराया था। पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि 124 किलोमीटर की दूरी से एक वस्तु भारत की ओर से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंची थी। पाकिस्तान ने इस घटना पर कहा था कि वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरी मिसाइल के ‘दुर्घटनावश चलने’ पर भारत के ‘सरलीकृत स्पष्टीकरण’ से संतुष्ट नहीं है।

पाकिस्तान ने इस घटना से संबंधित तथ्यों का सही तरीके से पता लगाने के लिए संयुक्त जांच की मांग की थी। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने कहा था कि यह घटना परमाणु वातावरण में दुर्घटनावश या अनधिकृत मिसाइल प्रक्षेपण के खिलाफ सुरक्षा प्रोटोकॉल और तकनीकी सुरक्षा उपायों के संबंध में कई बुनियादी सवाल उठाती है।

Latest India News

Adblock test (Why?)


पाकिस्तान में जा गिरी थी भारत की BrahMos Missile, वायुसेना के 3 अफसरों की गई नौकरी... - India TV हिंदी
Read More

Sunday, August 21, 2022

यूपी बीजेपी अध्यक्ष की तलाश के बीच केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट से सियासी अटकलें तेज - NDTV India

नई दिल्ली:

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष (UP BJP Chief) पर नामों की चर्चा के बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का ट्वीट सामने आया है. मौर्य ने लिखा है कि संगठन सरकार से बड़ा है. मौर्य ने इस ट्वीट को पिन करके इस पर जोर भी दिया है. कुछ दिनों पहले ही उप मुख्यमंत्री केपी मौर्य बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिले थे.  मौर्य उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हीं की अगुवाई में बीजेपी ने 2017 में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया था.एक बार फिर से मौर्य का नाम प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में है और इस बीच उन्होंने यह ट्वीट किया. हालांकि राज्य बीजेपी अध्यक्ष के लिए दलित या फिर ब्राह्मण नेता का नाम भी चल रहा है. लेकिन मौर्य अनुभव और जातिगत समीकरणों में फिट बैठते हैं.

यह भी पढ़ें

बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत है और इसीलिए वर्तमान अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के हटने की बात है क्योंकि वे राज्य सरकार में मंत्री भी हैं.बताते चलें कि पिछले विधानसभा चुनाव में  केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए थे लेकिन पार्टी की तरफ से उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. भारतीय जनता पाटी (बीजेपी) ने विधान परिषद चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाकर सदन में भेजा था. 

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश से काफी उम्मीदें हैं. बिहार में जदयू से गठबंधन टूटने के बाद केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के लिए ओबीसी समाज के बड़े चेहरे के तौर पर उत्तर प्रदेश में देखे जा रहे हैं. पार्टी को उम्मीद है कि इसका प्रभाव यूपी से लगे बिहार के जिलों पर भी पड़ सकता है. केशव प्रसाद मौर्य ने इस बार मंत्री पद का शपथ लेने के बाद कहा भी था कि 2024 में 75+ के संकल्प के साथ हम आगे बढ़ेंगे.

केशव प्रसाद मौर्य ने शपथ लेने के बाद कहा था "हमारी सरकार की प्राथमिकता ग़रीब कल्याण की है. यही वजह है कि हमने तीन महीने के लिए मुफ़्त राशन योजना बढ़ा दी है. उन्होने कहा इस योजना से  यूपी में लगभग 15 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा.  केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा "हम पांच साल केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को घरों तक पहुंचाएंगे.  उन्होंने कहा हमारी लोकसभा की तैयारी जारी है और हम लोकसभा में यूपी में 75+ का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 


Adblock test (Why?)


यूपी बीजेपी अध्यक्ष की तलाश के बीच केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट से सियासी अटकलें तेज - NDTV India
Read More

ऋतिक के एड में महाकाल 'मंदिर' नहीं 'रेस्टोरेंट' का जिक्र, विवाद के बाद Zomato की माफी - Aaj Tak

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के साथ एक नया एड कैंपेन शुरू किया है. इसी सीरीज के एक एडवरटाइजमेंट में ऋतिक रोशन कह रहे हैं कि उन्हें भूख लगी थी तो उन्होंने महाकाल से थाली मंगा ली. इस एडवरटाइजमेंट पर विवाद खड़ा हो गया और उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों  ने माफी की मांग की. अब Zomato ने इस पर माफी मांग ली है, साथ ही पूरे मामले को भी समझाया है.

महाकाल नाम का रेस्टोरेंट, मंदिर नहीं

जोमेटो ने अपनी सफाई में कहा है कि ऋतिक रोशन के विज्ञापन में जिस 'थाली' की बात की गई है, वह उज्जैन के 'महाकाल रेस्टोरेंट' की है, इसका श्री महाकालेश्वर मंदिर से लेना-देना नहीं है. महाकाल रेस्टोरेंट, उज्जैन में हमारे सबसे ज्यादा ऑर्डर पाने वाले रेस्टोरेंट में से एक है और उनके मेन्यू में थाली सबसे ज्यादा रिकमेंड होने वाला खाना है.

जोमेटो ने कहा कि ये हमारे पैन-इंडिया एड कैंपेन का हिस्सा है. इसमें हम स्थानीय लेवल के टॉप रेस्टोरेंट को दिखा रहे हैं. ऋतिक रोशन वाले वीडियो में महाकाल रेस्टोरेंट को आसानी के लिए 'महाकाल' बोला गया है. जोमेटो ने आगे कहा कि हम उज्जैन के लोगों की भावनाओं की कद्र करते हैं और ये विज्ञापन वापस ले रहे हैं. हमारी इच्छा किसी की भावना और आस्था को चोट पहुंचाने की नहीं थी.

पुजारियों ने की थी माफी की मांग

ऋतिक के विज्ञापन का वीडियो सामने आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इसका विरोध किया था. पुजारियों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी. पुजारियों का आरोप है कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पूरे देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती है, बल्कि सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने वाले प्रांगढ़ में नि:शुल्क दी जाती है.


 

Adblock test (Why?)


ऋतिक के एड में महाकाल 'मंदिर' नहीं 'रेस्टोरेंट' का जिक्र, विवाद के बाद Zomato की माफी - Aaj Tak
Read More

राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, बाद में छोड़ा; प्रदर्शनकारियों से मिलने जा रहे थे जंतर-मंतर - NDTV India

राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, बाद में छोड़ा; प्रदर्शनकारियों से मिलने जा रहे थे जंतर-मंतर
नई दिल्ली:

बेरोजगार संघ के प्रदर्शनकारियों से मिलने जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने कुछ देर के लिए रविवार को हिरासत में ले लिया. हालांकि जानकारी के अनुसार बाद में उन्हें छोड़ दिया गया है. पुलिस किसान नेता को लेकर मधु विहार थाने ले गयी थी. स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने भी कहा था कि टिकैत को हिरासत में लिए जाने के कुछ देर बाद ही छोड़ दिया जाएगा.  राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा था कि, 'सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती. यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी. यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा. #ना रुकेंगे #ना थकेंगे #ना झुकेंगे.'

यह भी पढ़ें

वहीं, दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन के लिए किसानों के जत्थे पहुंचने शुरू हो गए हैं. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर से सटे बहादुरगढ में ट्रेन में बैठकर पंजाब से किसान पहुंचना शुरू हो गए हैं. फिरोजपुर से आने वाली ट्रेन में बैठकर भारतीय किसान यूनियन सिद्दूपुरा से जुड़े काफी किसान बहादुरगढ पहुंचे. किसानों का कहना है टिकरी बॉर्डर पर उन्होंने 13 महीने बिताए हैं, इसलिए पहले वो उस जगह जाएंगे, जिस जगह पर उन्होंने रहकर आंदोलन किया उसके बाद आज ही दिल्ली जाएंगे और सोमवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे.

किसानो का कहना है कि सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है. बिना किसान संगठनों से बात किये बिजली बिल 2022 लाया गया, जिससे किसानों को मिलने वाली सस्ती बिजली खत्म करने की साजिश रची गई है. वहीं, एमएसपी भी उनको नही दी गई और ना ही लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के साथ न्याय हुआ है. किसानों का कहना है कि अभी वो दिल्ली बॉर्डर पर पक्के मोर्चा लगाने नहीं आए हैं. अभी तो एक दिन के प्रदर्शन के लिए आए हैं. ताकि, सरकार को चेताया जा सके.

किसानों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो फिर से दिल्ली में पक्के मोर्चे लगाएंगे लेकिन छुपकर नही आएंगे खुलेआम सरकार को बताकर आएंगे. वहीं, किसानों के भारी संख्या में आने की आहट से ही दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई है. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर सिमेंटिड बैरिकेड इकठ्ठा कर लिए है. सड़क को संकरा कर दिया है. वाहनों की चेकिंग भी शुरू कर दी है, ताकि दिल्ली में किसानो को भीड़ इकट्ठा करने से रोका जा सके. इसके लिए हरियाणा पुलिस के साथ भी दिल्ली पुलिस मीटिंग कर रही है. 


Adblock test (Why?)


राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, बाद में छोड़ा; प्रदर्शनकारियों से मिलने जा रहे थे जंतर-मंतर - NDTV India
Read More

गार्ड को गाली देने वाली महिला गिरफ्तार: नोएडा की पॉश सोसाइटी की घटना, पुलिस कर रही पूछताछ - अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

नोएडा में एक महिला गेट खोलने में देरी होने पर भड़क गई और उसने गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें महिला गार्ड पर भड़कती दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर महिला की आलोचना हो रही है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है। 

वीडियो नोएडा के सेक्टर 126 की जेपी सोसायटी का है। जहां एक गार्ड को गेट खोलने में थोड़ी सी देरी हो जाती है। यह देख महिला गार्ड पर भड़क उठती है, आग बबूला होकर महिला गार्ड के साथ बदतमीजी शुरू कर देती है। गार्ड को वह भद्दी-भद्दी गालियां देती है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला वहां मौजूद अन्य गार्डों को भी अपशब्द कहती है। एक गार्ड को पकड़कर वह धक्का-मुक्की करती भी दिखाई देती है। वीडियो में महिला ने गार्ड की ओर हाथ दिखाते हुए कहती हुई सुनाई दे रहा, ‘संभाल लो इन बिहारियों को।' वहां मौजूद एक गार्ड ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

स्वाति मालिवाल ने की निंदा
महिला का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल ने भी इस मामले में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ये महिला सरेआम इस गार्ड से इतनी गुंडागर्दी और गाली गालौज कर रही है। ये किस प्रकार का घटियापन है। नोएडा पुलिस इस महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई बहुत जरूरी है। 

Adblock test (Why?)


गार्ड को गाली देने वाली महिला गिरफ्तार: नोएडा की पॉश सोसाइटी की घटना, पुलिस कर रही पूछताछ - अमर उजाला
Read More

Saturday, August 20, 2022

पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने रची चंडीगढ़ और मोहाली को दहलाने की साजिश - Aaj Tak

देश की खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पंजाब को दहलाने की साजिश रची है. खुफिया अलर्ट के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है. 

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पंजाब को दहलाने की साजिश है. इसको लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को अलर्ट जारी किया है. खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि ISI ने चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमले की साजिश रची है. अलर्ट के मुताबिक, आतंकी चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमला कर सकते हैं और बस स्टैंड को निशाना बना सकते हैं. 

खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस, जीआरपी, स्टेट इंटेलिजेंस एजेंसी को आपस में कोर्डिनेशन बनाकर इनपुट पर काम करने के लिए कहा है. बता दें कि बीते 3 दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन टीआरएफ में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है.  

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का अलर्ट

खुफिया एजेंसियों का इनपुट है कि टीआरएफ के आतंकी जम्मू कश्मीर में सरपंच, पंच, मजदूर और यहां बसे गैर स्थानीय नागरिकों को निशाना बना सकते हैं. आज तक के पास मौजूद खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों को लगता है कि अमरनाथ यात्रा के पूरा होने बाद सुरक्षाबल रिलैक्स मोड में हैं. आतंकी इसी का फायदा उठाकर बड़े हमले की फिराक में हैं. अलर्ट के मुताबिक, लश्कर के फ्रंट ऑर्गनाइजेशन TRF के कश्मीर कमांडर बासित अहमद डार ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले करने के लिए सॉफ्ट टारगेट सेट किए हैं. सरपंच, पंच, लेबर और जम्मू कश्मीर में मौजूद बाहरी लोगों पर हमले का टास्क TRF के आतंकी यासिर बिलाल भट्ट, इरफान अहमद भट्ट लोन, साकिब अहमद लोन को दिया गया है. 

Adblock test (Why?)


पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने रची चंडीगढ़ और मोहाली को दहलाने की साजिश - Aaj Tak
Read More

राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में फैला संक्रमण पूरी तरह खत्म: अब ऑक्सीजन सप्लाई देने में जुटे डॉक्टर, CM योगी ने... - Dainik Bhaskar

कानपुरएक घंटा पहले

राजू श्रीवास्तव की हालत अब डॉक्टर्स के कंट्रोल में है। ब्रेन में फैले संक्रमण को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। डॉक्टर्स अब फोरब्रेन पार्ट (दिमाग के अगले हिस्से) में ऑक्सीजन सप्लाई करने में जुटे हैं। इसके लिए देश के बेस्ट डॉक्टर्स से कंसल्ट किया जा रहा है। उनकी हालत अब पहले से बेहतर बनी हुई है। ये जानकारी राजू के निजी सचिव गर्वित नारंग ने दी है।

सीएम योगी ने OSD को दिल्ली भेजा
गर्वित नारंग के मुताबिक, सीएम योगी ने अपने OSD को दिल्ली भेजा है। वे रविवार को एम्स दिल्ली पहुंचकर राजू के परिजनों से मिलेंगे और उनका हालचाल लेंगे। वहीं, इलाज में लगे डॉक्टर्स से भी वे बातचीत कर मुख्यमंत्री को हेल्थ अपडेट देंगे।

यूरिन और मोशन पास हो रहे
राजू को यूरिन और मोशन पास हो रहे हैं। उन्हें दूध के अलावा फिर से जूस भी देना शुरू कर दिया गया है। राजू की सेहत को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ से भी लगातार अपडेट लिया जा रहा है। उनकी बॉडी में फिलहाल पहले के मुकाबले मूवमेंट थोड़ा कम है। डॉक्टर्स का पूरा फोकस अब उन्हें होश में लाने में है। बीपी कंट्रोल में है, लेकिन वेंटीलेटर अब भी लगा हुआ है।

राजू श्रीवास्तव के फैन्स ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थनाएं की।

राजू श्रीवास्तव के फैन्स ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थनाएं की।

राजू श्रीवास्तव के फैन्स उज्जैन में भी उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। उज्जैन के महाकाल मंदिर में शनिवार को राजू के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया। शहर के हास्य कवि दिनेश दिग्गज महाकाल मंदिर में राजू की फोटो लेकर पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में फोटो रखकर राजू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। कायस्थ समाज के मंगेश श्रीवास्तव ने राम रामेश्वर महादेव मंदिर में पं. सतीश शर्मा से महामृत्युंजय मंत्र जाप करवाया।

कानपुर में राजू के छोटे भाई काजू की पत्नी श्रेया, उनकी भतीजी तनु ने संकट मोचन मंदिर में पौधा लगाकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

कानपुर में राजू के छोटे भाई काजू की पत्नी श्रेया, उनकी भतीजी तनु ने संकट मोचन मंदिर में पौधा लगाकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

ब्रेन के नीचे का हिस्सा डॉक्टर्स के कंट्रोल में
बीते गुरुवार की देर रात को राजू की तबीयत बेहद क्रिटिकल हो गई थी। रात में ही उनका सीटी स्कैन किया गया था। उनके ब्रेन में संक्रमण पाया गया था। सूजन के साथ ही फोरब्रेन में पानी मिला था। PRO के मुताबिक ब्रेन में संक्रमण को डॉक्टर्स ने कंट्रोल कर लिया है। ब्रेन के नीचे का हिस्सा डॉक्टर्स के कंट्रोल में है। वे बीते 11 दिनों से एम्स दिल्ली में एडमिट हैं और कोमा में हैं।

राजू अपनी पत्नी शिखा (बाएं), बेटी अंतरा और बेटे आयुष्मान के साथ। -फाइल फोटो

राजू अपनी पत्नी शिखा (बाएं), बेटी अंतरा और बेटे आयुष्मान के साथ। -फाइल फोटो

ये खबरें में भी पढ़ें-

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में फैला संक्रमण पूरी तरह खत्म: अब ऑक्सीजन सप्लाई देने में जुटे डॉक्टर, CM योगी ने... - Dainik Bhaskar
Read More

Heavy Rainfall Himachal: बारिश ने हिमाचल में बरपाया कहर, कई लोग लापता, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर - अमर उजाला

मौसम विभाग के अलर्ट के बीच भारी बारिश ने हिमाचल प्रदेश में कहर बरपा दिया है। हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। रात से जारी भारी बारिश से प्रदेश के मंडी, चंबा, कांगड़ा, शिमला व अन्य जिलों में व्यापक नुकसान हुआ है। कई लोगों की मौत की आशंका है। मंडी जिले में बादल फटने से कई लोग दब गए हैं। प्रदेश में अलग-अलग जगह अब तक 13 लोगों के मरने की सूचना है जबकि कई लोग मलबे में दबे हैं। कई गाड़ियां बह गई हैं। चंबा में भूस्खलन से मां बेटे सहित तीन से चार लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। कांगड़ा के भनाला की गोरडा (शाहपुर) में एक मकान गिर गया, जिसकी जद में आने से 12 साल के बच्चे की जान चली गई। मंडी जिले में नौ लोगों की मौत हो गई है। गोहर में प्रधान के परिवार के सात लोगों के शव बरामद हुए हैं। मलबे में दबने से प्रधान व उनकी पत्नी की भी मौत हो गई।

336 सड़कें ठप
राज्य आपदा संचालन केंद्र शिमला की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह प्रदेश में 336 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं। इसके अलावा 1525 बिजली ट्रांसफार्मर  और 132 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी हैं। सबसे ज्यादा सड़कें मंडी जिले में 122, चंबा जिले में 97, कुल्लू 50,  शिमला 38 और सोलन जिले में 23 सड़कें ठप हैं। तीनों एनएच मंडी पठानकोट, मंडी कुल्लू और मंडी जालंधर वाया धर्मपुर बंद हो गए हैं।

रेलवे चक्की पुल बहा
उधर, कांगड़ा जिले में भारी बरसात होने के कारण रेलवे चक्की पुल रात को बह गया। भारी बारिश को देखते हुए चंबा, मंडी के बाद कांगड़ा और कुल्लू जिले में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज और कल दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। और प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा है। 

जिला के मंडी-कटौला-पराशर मार्ग पर बागी नाला में बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी कहर बरपाया है। यहां बाढ़ की चपेट में आने से एक पूरा परिवार दब गया। बागी नाले पर बनाया पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह कस्बे थुनाग बाजार में भी नाले की बाढ़ ने दर्जनों दुकानों और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। थुनाग बाजार में भी भारी तबाही हुई है।
संदोआ, पुराना कटौला के स्तार मोहम्मद पुत्र स्वर्गीय लाल हुसैन का पूरा परिवार बाढ़ की चपेट में आने से पांच लोग दब गए, जबकि एक बच्ची का शव घर से लगभग आधा किलोमीटर नीचे बरामद हुआ है।
विज्ञापन
गोहर विकास खंड के अन्तर्गत काशण में भयंकर भूस्खलन से पंचायत प्रधान खेम सिंह का घर जमींदोज हो गया है। मकान के अंदर खेम सिंह सहित परिवार के आठ लोग दब गए। इस समय स्थानीय लोग स्वयं जमींदोज हुए मकान के लेंटर को तोड़कर अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया।

Adblock test (Why?)


Heavy Rainfall Himachal: बारिश ने हिमाचल में बरपाया कहर, कई लोग लापता, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर - अमर उजाला
Read More

20 अगस्त 2022, आज का राशिफल: शनिवार के दिन आज मिथुन वाले इन चीजों में रहें सतर्क, जानें अपनी राशि का हाल - Aaj Tak

राशिफल

मेष

मेष- सम्मानित लोगों का आगमन संभव है. आकर्षक प्रस्ताव पाएंगे. लक्ष्यों को पूरा करेंगे. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. परिजनों का सहयोग बना रहेगा. चहुंओर शुभता के संचार रहेगा. स्मरणीय पल साझा करेंगे. भव्यता बढ़ेगी. बैंकिग व बचत कार्यां से जुड़ेंगे. समता का भाव रखेंगे. अपनों को प्राथमिकता में रखेंगे.

वृषभ

वृषभ- नए ढंग से चीजें देखने की समझ बढ़ेगी. जीवनशैली संवार पाएगी. सभी का मान सम्मान करेंगे. स्वाभिमान से कार्य करेंगे. शुभकर प्रस्ताव मिलेंगे. बड़े प्रयासों को गति देंगे. व्यापार बेहतर रहेगा. आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा. स्मरणीय पल साझा करेंगे. श्रेष्ठता पर जोर देंगे. शुभकार्यां में सक्रियता से जुटेंगे. बड़ा सोचेंगे.

मिथुन

मिथुन- लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. रिश्तों के प्रति संवेदनशील रहेंगे. सूझबूझ सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे. भेंट संवाद में सहजता रखेंगे. प्रलोभन में न आएं. नीति नियमों का पालन करेंगे. संबंधियों का मान सम्मान रखेंगे. संस्कारों को बढ़ावा देंगे. पारंपरिक कार्यों से जुड़ेंगे. अपनों से सीख सलाह रखेंगे. अतिथि का सम्मान करेंगे.

कर्क

कर्क- लक्ष्यों की प्राप्ति सहजता बढ़ेगी. आर्थिक उपलब्धियों को बढ़ावा मिलेगा. पेशेवर मामले पक्ष में बनेंगे. कारोबारी पक्ष प्रभावशाली रहेगा. वचन बनाए रखेंगे. प्रबंधन में सफल रहेंगे. श्रेष्ठ कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. जोखिम उठाने की सोच रखेंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव रहेगा. फोकस रखेंगे. तेजी लाएंगे.

सिंह

सिंह- तेजी बढ़ाने का समय है. पैतृक मामलों मे सुधार होगा. प्रबंधकीय विषयों पर अमल बढ़ाएंगे. संवाद बेहतर रहेगा. सामंजस्य से काम लेंगे. अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे. संपत्ति के मामले संवरेंगे. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. आर्थिक मामले पक्ष में बनेंगे.

कन्या

कन्या- उद्योग व्यापार से जुड़े जन अच्छा करेंगे. लंबी दूरी की यात्रा संभव है. लंबित योजनाओं में गति आएगी. अनुकूलता बढ़त पर रहेगी. आस्था अध्यात्म को बल मिलेगा. पेशेवर मामले सधेंगे. संकल्प पूरा करें. निसंकोच आगे बढें़ेगे. संसाधनों में वृद्धि होगी. शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी. पुण्यार्जन बढ़ेगा.

तुला

तुला- भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. जल्द भरोसे की आदत से बचेंगे. नियम अनुशासन के साथ आगे बढ़ेंगे. आर्थिक लेनदेन में स्पष्टता रखेंगे. विनम्र व संतुलित रहेंगे. समय साधारण बना है. स्वास्थ्य से समझौता न करें. रहन सहन आकर्षक बना रहेगा. धर्म्य धर्म और अनुशासन का पालन बनाए रखें. मितभाषी रहें.

वृश्चिक

वृश्चिक- प्रियजनों से करीबी बढ़ेगी. श्रेष्ठ जनों से भेंट होगी. घर परिवार का साथ सहयोग बना रहेगा. योजनाओं को गति देंगे. भूमि भवन के मामले संवरेंगे. स्वास्थ्य संकेतों के प्रति सजग रहेंगे. व्यवस्था को बल मिलेगा. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. कार्ययोजनाएं लक्ष्य पाएंगी. उपलब्धियां उत्साहित रखेंगी.

धनु

धनु- उम्मीद के अनुरूप परिणाम बनेंगे. निजी जीवन में सफलता मिलेगी. नियम अनुशासन रखेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. साझा मामले सहज रहेंगे. लोगों का साथ और विश्वास पाएंगे. आवश्यक प्रयास बनाए रखेंगे. रुटीन पर ध्यान दे. लेनदेन में अतिरिक्त सतर्कता बरतें. ठगों से बचें.

मकर

मकर- करियर व्यापार अच्छा रहेगा. प्रतियोगिता में शामिल होंगे. खर्च पर नियंत्रण रखेंगे. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएंगे. श्रेष्ठ प्रयासों से सभी प्रभावित होंगे. विनम्र रहेंगे. संतान से सुखद समाचार मिल सकता है. उूर्जा उत्साह से भरे रहेंगे. नवीनता पर जोर देंगे. सोच बड़ी रखेंगे. सकारात्मक प्रयासों से लाभ बढ़ेगा. विनम्रता रखें. शांत रहें.

कुंभ

कुंभ- आवश्यक विषयों में सक्रियता बनी रहेगी. उचित प्रस्ताव मिलेंगे. सफलता संवार पर रहेगी. आस्था विश्वास से कार्य करेंगे. करीबियों स्मरणीय पल बनेंगे. व्यक्तिगत कार्यां में रुचि रखेंगे. संस्कार परंपरा पर फोकस बढ़ाएंगे. गरिमा गोपनीयता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों की ओर रुझान रहेगा.

मीन

मीन- आवश्यक विषयों में सक्रियता बनी रहेगी. उचित प्रस्ताव मिलेंगे. सफलता संवार पर रहेगी. आस्था विश्वास से कार्य करेंगे. करीबियों स्मरणीय पल बनेंगे. व्यक्तिगत कार्यां में रुचि रखेंगे. संस्कार परंपरा पर फोकस बढ़ाएंगे. गरिमा गोपनीयता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों की ओर रुझान रहेगा.

Adblock test (Why?)


20 अगस्त 2022, आज का राशिफल: शनिवार के दिन आज मिथुन वाले इन चीजों में रहें सतर्क, जानें अपनी राशि का हाल - Aaj Tak
Read More

Friday, August 19, 2022

CBI Raid Live: भाजपा का केजरीवाल से सवाल- एक जैसी फोटो और हूबहू खबर...विदेश के दो अखबारों में कैसे छपी? - अमर उजाला

05:24 PM, 19-Aug-2022

घर के बाद कार की भी सीबीआई ने ली तलाशी

सीबीआई अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर की तलाशी के बाद उनकी कारों की भी तलाशी ली है। बता दें कि सीबीआई की यह कार्रवाई बीते आठ घंटे से जारी है। 

04:59 PM, 19-Aug-2022

सीबीआई को पेंसिंल, नोटबुक और ज्योमेट्री बॉक्स मिलेंगेः राघव चड्ढा

आप नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापेमारी हुई थी तो उन्हें चार मफलर मिले थे। अब मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी में उन्हें पेंसिंल, नोटबुक और ज्योमेट्री बॉक्स मिलेंगे।

04:36 PM, 19-Aug-2022

छापों को राजनीतिक हठकंडा बनाना निंदनीय: अखिलेश यादव

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास और कार्यालयों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होेंने ट्वीट कर कहा है कि छापों को राजनीतिक हठकंडा बनाना निंदनीय है।

04:10 PM, 19-Aug-2022

भाजपा नेता बग्गा ने सिसोदिया को भेजे बादाम

इस बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया कहीं गिरफ्तारी के बाद सत्येंद्र जैन जी की तरह याददाश्त ना भूल जाएं, इसलिए उन्हें बादाम भेजे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन बादाम भेजने की डिटेल का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है।

02:45 PM, 19-Aug-2022

इसे खबर नहीं विज्ञापन कहते हैं- भाजपा सांसद 
सीएम केजरीवाल विदेश के दो अखबारों में छपीं दिल्ली सरकार की दो खबरों पर गर्व महसूस कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर भाजपा केजरीवाल सरकार को घेर रही है। भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स और खलीज टाइम्स में हूबहू खबर छपी है। दोनों अखबारों में छह तस्वीरें लगी हैं, जोकि एक जैसी हैं। इसे खबर नहीं विज्ञापन कहते हैं। केजरीवाल बताएं कि इसके लिए कितना पैसा दिया और रिपोर्टर को कैसे सेट किया।

02:01 PM, 19-Aug-2022

केजरीवाल और सिसोदिया झूठ के सौदागर
बता दें कि कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर यह आरोप लगाया है कि दोनों अखबारों में सिसोदिया की खबरें पैसे देकर प्रकाशित करवाई गई हैं। खबरों में लगीं फोटो दिल्ली के सरकारी स्कूल की नहीं बल्कि मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल के बच्चों की हैं । मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया देश में भी झूठ बेच रहे हैं और विदेश में भी।
 

02:00 PM, 19-Aug-2022

कपिल के वार पर राघव का पलटवार
आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा के उस ट्वीट पर तंज सका है जिसमें मिश्रा ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स और खलीज टाइम्स में पैसे देकर खबर तो छपवा ली पर झूठ और चोरी की आदत नहीं गई। राघव ने कहा कि यह हास्यास्पद है। भाजपा खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, लेकिन कभी किसी नेता की इन अखबारों में खबर नहीं छपी। अगर पैसे देकर ही ऐसे अखबारों में खबर छपवाई जा सकती है तो ऐसे में सबसे अमीर राजनीतिक दल के नेताओं की रोज खबर छपनी चाहिए।

01:10 PM, 19-Aug-2022

छापेमारी पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि छापों को राजनीतिक हथकंडा बनाना निंदनीय है।

12:29 PM, 19-Aug-2022

हिरासत में विधायक और कार्यकर्ताओं
छापेमारी की सूचना के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर एकत्रित हुए आम आदमी पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

12:09 PM, 19-Aug-2022

भारत अब रुकेगा नहीं
सीएम ने कहा, अगर आप चाहते हैं कि विश्व के सभी प्रमुख अखबारों में भारत छाया रहे, इसके लिए देश के सभी 130 करोड़ नागरिकों से अपील है कि हमारे इस मिशन से जुड़ें। अड़चनें बहुत आएंगी लेकिन भारत अब रुकेगा नहीं।

12:09 PM, 19-Aug-2022

9510001000 पर कॉल कर मिशन से जुड़ें
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनके भरोसे देश छोड़ दिया तो ये देश को बर्बाद कर देंगे। इसके लिए हम सभी को मोर्चा संभालना होगा। आज मैं एक नंबर जारी कर रहा हूं। भारत को दुनिया का नंबर-एक देश बनाने की चाह रखने वाले नागरिक 9510001000 पर मिस कॉल करके इस मिशन से जुड़ें।

12:06 PM, 19-Aug-2022

ये पहली बार नहीं, सात साल में कई बार कराई गई कार्रवाई
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अड़चने तो बहुत आएंगी। पिछले सात साल में मनीष के ऊपर कई बार कार्रवाई कराई गई। ये पहली बार नहीं है। लेकिन इनके हाथ कुछ नहीं लगा। इस बार भी कुछ हाथ नहीं लगेगा। हम अड़चनों से डरने और रुकने वाले नहीं हैं।

12:03 PM, 19-Aug-2022

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स को दिखाकर बोले- गर्व की बात
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स को दिखाते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत के बारे में ऐसी खबर छपना अहम और गर्व की बात है। इस अखबार के पहले पन्ने पर छपने से ये जाहिर होता है कि मनीष सिसोदिया देश ही नहीं दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं। कुदरत और भगवान हमारे साथ है। ब्रह्मांड की सारी शक्तियां हमारी मदद कर रही हैं। अगर हम लोगों ने इन नेताओं के सहारे देश को छोड़ दिया तो हम बहुत पीछे रह जाएंगे। तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दो साल पहले भारत के बारे में एक खबर छपी थी, जोकि कोरोना महामारी में मौते के बारे में थी।

11:47 AM, 19-Aug-2022

शायद अब भाजपा को आम आदमी पार्टी की और जरूरत नहीं- संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित ने सीबीआई कार्रवाई का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हमेशा आम आमदी पार्टी और भाजपा के बीच समझौते पर संदेह था। आप पैसा कमा रही है, कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रही है और भाजपा का समर्थन कर रही है। अब भाजपा को लगा होगा कि आम आदमी पार्टी की अब और जरूरत नहीं है, इसलिए AAP के सारे पाप सामने आ जाएंगे। दीक्षित ने कहा कि शराब नीति, स्कूल निर्माण, शिक्षक भर्ती जैसे मामलों में सीबीआई की 10 छापेमारी होनी चाहिए थीं।

11:43 AM, 19-Aug-2022

तीसरा चोर भी जल्दी पकड़ा जाएगा- कपिल मिश्रा

छापेमारी पर दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं पांच साल से कह रहा हूं कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल तीनों भ्रष्टाचार में जेल जाएंगें। दो विकेट गिर चुके और तीसरा चोर भी जल्दी पकड़ा जाएगा।

Adblock test (Why?)


CBI Raid Live: भाजपा का केजरीवाल से सवाल- एक जैसी फोटो और हूबहू खबर...विदेश के दो अखबारों में कैसे छपी? - अमर उजाला
Read More

भास्कर अपडेट्स: बिहार के CM नीतीश के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, गया में सूखे के हालात का सर्वे करने गए... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates; YouTuber Bobby Kataria | Rajasthan Delhi MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News Coronavirus Vaccine Today Latest

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

CBDT ने फॉरेन टैक्स क्रेडिट (FTC) मामले में टैक्स पेयर्स को राहत देने का फैसला किया है। इसके तहत नियमों में बदलाव किया जा रहा है। पहले जो नियम थे उनके मुताबिक, FTC क्लेम के लिए ड्यू डेट के पहले इनकम टैक्स रिटर्न जरूरी था। अब बदलाव के तहत करंट फाइनेंशियल ईयर यानी चालू वित्त वर्ष में ही FTC के क्लेम किए जा सकेंगे। दूसरी शब्दों में कहें तो FTC के क्लेम चालू वित्त वर्ष में ही सैटल कर दिए जाएंगे।

आज की अन्य खबरें...

बिहार के CM नीतीश के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, गया में सूखे के हालात का सर्वे करने गए थे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। नीतीश गया में सूखे के हालात का जायजा लेने पहुंचे थे, मगर खराब मौसम की वजह से आपात स्थिति में हेलिपैड पर उतारा गया।

मुंबई के बोरीवली वेस्ट में 40 साल पुरानी इमारत ढही

मुंबई के बोरीवली वेस्ट में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। साईबाबा नगर में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पहुंच गई है। इसमें 14 से 15 लोगों के फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है। यह इमारत 40 साल पुरानी बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर...

मोदी बोले- सरकार बनाने में उतनी मेहनत नहीं लगती, जितनी देश बनाने में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोवा के पणजी में 'हर घर जल उत्सव' कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित किया। मोदी ने कहा कि10 करोड़ ग्रामीण परिवार पानी का व्यवस्था से जुड़ चुके हैं। ये सबका प्रयास का बेहतरीन उदाहरण है। इस उपलब्धि के लिए देशवासियों को और विशेषकर माताओं-बहनों को बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि देश ने विशेषकर गोवा ने आज एक उपलब्धि हासिल की है। आज गोवा देश का पहला राज्य बना है, जिसे हर घर जल सर्टिफाई किया गया है।' सरकार बनाने के लिए उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती, लेकिन देश बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर जेल में बंद आतंकी मुनि मोहम्मद की हार्टअटैक से मौत

जम्मू-कश्मीर की कोतबलवाल जेल में बंद आतंकी मुनि मोहम्मद की शुक्रवार को दिल का दोहरा पड़ने से मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन से हथियारों और विस्फोटकों को इकट्ठा करने का आरोपी था। उसे 29 मई को NIA ने गिरफ्तार किया था।

NCB के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी, मैसेज में लिखा- तुमको खत्म कर देंगे

महाराष्ट्र NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को दी गई शिकायत में जांच करने को कहा है। समीर को जिसे अकाउंट से धमकी दी गई है वह 14 अगस्त को बनाया गया था। धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा है, "तुमको पता नहीं तुमने क्या किया है, इसका हिसाब तुमको देना पड़ेगा। तुमको खत्म कर देंगे।"

बिहार में SSB जवान ने आत्महत्या की, तेलंगाना का रहने वाला था

बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर में SSB के एक जवान चीमाला विष्णु ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। वे 45वीं बटालियन में काम कर रहे थे और तेलंगाना के रहने वाले थे।

यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, सड़क के बीचों-बीच शराब पीने सहित कई आरोप

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क के बीचों-बीच शराब पीने, पुलिस को धमकाने और ट्रैफिक रोकने के आरोप में यूट्यूबर बॉबी कटारिया को जल्द ही उत्तराखंड पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। बॉबी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और 67 IT एक्ट की धारा 342, 336, 290 और 510 के तहत मामला दर्ज किया गया था। राजधानी देहरादून की कैंट थाना पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया है।

मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI टीम

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर शुक्रवार सुबह CBI टीम जांच पहुंची। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया। जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले महीने दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी की CBI जांच के लिए सिफारिश की थी। यह कार्रवाई उसके बाद ही हो रही है।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में कई दुकानों में आग लगी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के सुल्तानपोरा कांडी इलाके में कई दुकानों में आग लग गई। दमकल विभाग और पुलिस मौके पर मौजूद है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कोरोना अपडेट्स; बीते 24 घंटे में देश में मिले 14 हजार से ज्यादा नए केस, दिल्ली में सबसे ज्यादा 8 मौतें

देश में कोरोना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीत 24 घंटे में देश में 14,019 नए केस आए, 13,927 मरीज ठीक हुए और 37 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को देश में 10,296 नए केस आए थे। सबसे ज्यादा केस कर्नाटक में आए। राज्य में गुरुवार को 2,329 संक्रमित मिले, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई। यहां पॉजिटिविटी रेट 7.79% है। दिल्ली में सबसे ज्यादा 8 मौतें हुई हैं।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


भास्कर अपडेट्स: बिहार के CM नीतीश के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, गया में सूखे के हालात का सर्वे करने गए... - Dainik Bhaskar
Read More

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...