Rechercher dans ce blog

Monday, February 28, 2022

अखिलेश यादव ने कुंडा में किया फर्जी वोटिंग का दावा, Video जारी कर बोले- चुनाव रद्द करे चुनाव आयोग - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • रविवार को हुआ था कुंडा में मतदान
  • यूपी में 10 मार्च को आएंगे नतीजे

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा लगातार सुर्खियों में है.समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पर हुए हमले को लेकर मुखर पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने अब इस विधानसभा में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है. उन्होंने एक पोलिंग बूथ का एक वीडियो रिलीज कर कुंडा का चुनाव रद्द करने की मांग की है. 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, ''कुंडा में जिस तरह बूथ पर उपस्थित किसी दल के अवांछित व्यक्ति द्वारा सरेआम महिलाओं के वोटों का बटन दबाया जा रहा है, उसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव आयोग से कुंडा का चुनाव रद्द करने की अपील करें. साथ ही दोषी व्यक्ति को चिन्हित कर तत्काल गिरफ़्तार करवाएं.''

राजा भैया को घेरने की तैयारी

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सपा-बीजेपी के सहयोग से मंत्री बने, लेकिन डेढ़ दशक के बाद सपा ने उनके खिलाफ अपना कैंडिडेट उतारा है. सपा ने गुलशन यादव को प्रत्याशी बनाया है, जो कभी उनके करीबी रहे थे. पिछले डेढ़ दशक से सपा कुंडा में राजा भैया के समर्थन में कोई प्रत्याशी नहीं उतारती रही, जिसके चलते वो आसानी से कुंडा सीट से जीतते रहे हैं. इस बार सपा ने उनके खिलाफ अपना प्रत्याशी गुलशन यादव को उतार दिया है.   

10 मार्च को आएंगे नतीजे

गौरतलब है कि कुंडा विधानसभा क्षेत्र में गत 27 फरवरी को पांचवें चरण में मतदान हुआ था. मालूम हो कि यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं, जिनमें से अब तक पांच चरण पूरे हो चुके हैं और शेष दो चरणों का मतदान 3 मार्च और 7 मार्च को होगा. चुनावी नतीजे 7 मार्च को घोषित होंगे. अभी तक कुल 292 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. बता दें कि राज्य में कुल 403 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. 

 

Adblock test (Why?)


अखिलेश यादव ने कुंडा में किया फर्जी वोटिंग का दावा, Video जारी कर बोले- चुनाव रद्द करे चुनाव आयोग - Aaj Tak
Read More

Russia Ukraine War Latest News : भारतीय मीडिया पर क्यों भड़का रूस? बोला- यूक्रेन में 'सैन्य ऑपरेशन' पर निष्पक्ष जानकारी दें - Navbharat Times

योगी आदित्यनाथ की सरकार में चमकी है ठाकुरों की दबंगई? पढ़िए इस सवाल पर राजा भैया का जवाब - Jansatta

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी से चुनाव लड़ रहे गुलशन यादव ने यूपी सीएम (UP CM) के साथ कुंडा एमएलए (Kunda MLA) पर भी निशाना साधा है।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। पांचवें चरण के दौरान कुंडा में हुए मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी गुलशन यादव (Gulshan Yadav) द्वारा राजा भैया पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। हाल में ही दिए गए एक इंटरव्यू में राजा भैया ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दिया।

एक समाचार चैनल पर हुए इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर द्वारा राजा भैया से योगी आदित्यनाथ को लेकर पूछा गया कि क्या उनकी सरकार में ठाकुरों की दबंगई चमकी है? उनकी सरकार में ठाकुरों का खूब बोलबाला है? इस सवाल पर राजा भैया ने कहा कि मैं ऐसा नहीं मानता हूं। इस दौरान उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उन्हें हमेशा ज्यादा अंक देता हूं।

योगी सरकार को नंबर देने की बात की गई तो राजा भैया ने कहा कि मैं किसी भी सरकार को नंबर देने वाला कौन होता हूं। किसी पार्टी से गठबंधन के विषय पर राजा भैया कहते हैं, ‘ उनकी पार्टी से चुनाव के पहले किसी के साथ भी गठबंधन नहीं हुआ है। ऐसे में नतीजे आने के बाद ही इस बात पर चर्चा की जाएगी।’

जानकारी के लिए बता दें कि कुंडा विधानसभा सीट से राजा भैया के खिलाफ समाजवादी पार्टी से गुलशन यादव मैदान में हैं। जिन्होंने 27 फरवरी को राजा भैया पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। उनसे एक चैनल ने बातचीत में मुलायम सिंह और राजा भैया के रिश्ते पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि रिश्ते तो मां बेटे के खराब हो जाते हैं, यह तो केवल राजनीतिक संबंध थे।

बीजेपी द्वारा समाजवादी पार्टी को गुंडों की पार्टी कहे जाने पर गुलशन यादव ने कहा कि सभी गुंडे भारतीय जनता पार्टी में हैं। उन्होंने बीजेपी के साथ राजा भैया पर निशाना साधते हुए कहा कि यह महात्मा हैं और पूजा-पाठ करते हैं। इनके ऊपर 56 मुकदमे थे, जिसमें से कुछ मुकदमा बाबा ने वापस ले लिए हैं। योगी सरकार के कामकाज पर गुलशन यादव ने कहा कि इनके सांड से जनता परेशान है, एक सांड यहां भी है।

Adblock test (Why?)


योगी आदित्यनाथ की सरकार में चमकी है ठाकुरों की दबंगई? पढ़िए इस सवाल पर राजा भैया का जवाब - Jansatta
Read More

Russia Ukraine War: पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की - ABP न्यूज़

Russia Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट को लेकर सोमवार शाम को एक और उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीके सिंह, किरेन रिजिजू और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे गतिरोध के ताजा हालातों, वहां फंसे भारतीयों को निकालने को लेकर क्या तैयारी की गई है और किस तरह से अति संवेदनशील इलाकों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए रणनीति बनाई जा रही है इस पर जानकारी दी गई.

इससे पहले दिन में हुई बैठक में प्रधानमंत्री ने चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाने के लिए कहा था. इसके तहत वी के सिंह पोलैंड, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप पुरी हंगरी जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और मोलदोवा जाएंगे. 

पीएम मोदी ने रविवार शाम को हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए रूसी हमले के मद्देनजर यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर जोर देते हुए इसे अपनी सरकार की प्राथमिकता करार दिया था. 

बता दें कि यूक्रेन से अब तक करीब 1400 भारतीयों को स्वदेश लाया गया है. चार दिनों पहले युद्ध शुरू होने के समय करीब 20 हजार भारतीय यूक्रेन में थे. इसके बाद यूक्रेन बॉर्डर से करीब आठ हजार भारतीय पड़ोसी देश पहुंचे हैं. इन्हें वापस लाया जा रहा है. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोमवार को कहा कि हम भारतीयों को यूक्रेन के पश्चिमी इलाके की ओर जाने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं. साथ ही हम इस बात पर भी जोर दे रहे हैं कि लोग सीधे सीमावर्ती क्षेत्र में नहीं पहुंचें. वे (भारतीय) पश्चिमी हिस्से में पहुंचे और पास के शहर में रुकें.

बागची ने कहा कि यदि वहां फंसे भारतीय सीधे सीमा पर पहुंचेंगे तक तब वहां काफी भीड़ लग जाएगी, ऐसे में उन्हें निकालने में काफी समय लगेगा. प्रवक्ता ने कहा , ‘‘ घबराये नहीं. हमारी टीम (विदेश मंत्रालय) से सम्पर्क करें. अपने मौजूदगी के स्थान को साझा करें.

उन्होंने कहा कि विमानों की उड़ान हमारे लिये कोई समस्या नहीं है और अधिक उड़ान लगाई जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि एक बार लोग यूक्रेन से सीमा पार कर जाएं तो उन्हें निकाल लिया जाएगा.

गौरतलब है कि यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया के से लगी उसकी (यू्क्रेन की) सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है.

Ukraine- Russia Live: बेलारूस की सीमा पर बैठक खत्म, जंग के बीच रूस से यूक्रेन ने की ये बड़ी मांग

Adblock test (Why?)


Russia Ukraine War: पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की - ABP न्यूज़
Read More

मणिपुर में पहले चरण का मतदान | Manipur Election 1st Phase | Election 2022 - Amar Ujala

Adblock test (Why?)


मणिपुर में पहले चरण का मतदान | Manipur Election 1st Phase | Election 2022 - Amar Ujala
Read More

Russia Ukraine Talks Latest News : खत्म होगी रूस-यूक्रेन की जंग? दोनों देशों करेगें दूसरे दौर की बातचीत, युद्ध विराम की शर्तें जानें - Navbharat Times

21 लाख दीयों से जगमगाएगी महाकाल की महाशिवरात्रि: अयोध्या का टूटेगा रिकॉर्ड; दीपक रिसाइकिल कर बनेगी देव प्रत... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Ujjain Will Be Lit Up With 21 Lakh Lamps; God's Statue Will Be Made By Recycling The Lamps, Will Be Installed In The City

आनंद निगम (उज्जैन)35 मिनट पहले

महाशिवरात्रि पर मंगलवार को उज्जैन में 'शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव' मनाया जाएगा। यह अब तक का सबसे भव्य समारोह होगा। इस दिन पूरे शहर में 21 लाख दीये प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इनमें से 12 लाख दीप क्षिप्रा नदी के तट पर 10 मिनट में जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक यह रिकॉर्ड श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के नाम है।

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार, 1 मार्च को उज्जैन शहर इतिहास लिखेगा। 21 लाख दीयों का दीपोत्सव देखने के लिए आम लोगों को रात 8 बजे के बाद घाटों पर प्रवेश मिलेगा। दीप प्रज्ज्वलित करने और इसकी तैयारियां करने के लिए 1 मार्च की रात्रि 8 बजे तक घाटों पर पहुंचने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे।

सायरन की आवाज के साथ 10 मिनट में जलाने होंगे 12 लाख दीये
कार्यक्रम मंगलवार शाम 7 बजे प्रारंभ होगा। रामघाट पर सायरन बजने के साथ ही 12 लाख दीपक जलाने के लिए 10 मिनट का समय मिलेगा। दीपक जलने के बाद सबको पीछे हटना होगा। दूसरे सायरन की आवाज पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इसे अपने कैमरे में कैद करेगी। सभी वॉलंटियर्स 7.30 बजे फ्री हो जाएंगे। घाटों पर एक साथ 6000 ब्लॉक के 120 सेक्टर में करीब 14 लाख दीपों को रखा जाएगा। दीपोत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यहां दीये जलाएंगे।

शहर में यहां भी जलेंगे बड़ी मात्रा में दीप
क्षिप्रा तट के अलावा महाकाल मंदिर में 51,000 दीये, मंगल नाथ मंदिर में 11000 दीये, कालभैरव मंदिर एवं घाट पर 10,000 दीये, गढ़कालिका मंदिर में 1,100 दीये, सिद्धवट मंदिर एवं घाट पर 6000 दीये, हरसिद्धि मंदिर में 5000 दीये, टावर चौक पर 1 लाख दीये और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी 2 लाख दीपक जलाए जाएंगे।

अयोध्या से कितना अलग होगा उज्जैन का दीपोत्सव

  • अयोध्या में दीपावली के मौके पर 9 लाख 45 हजार 600 दीपक जलाए गए थे। उज्जैन में महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीपक जलाए जाएंगे। उज्जैन में रामघाट से भूखी माता घाट तक एक साथ 12 लाख दीपक जलाए जाएंगे। शेष 9 लाख दीये शहर के अन्य स्थानों पर लगाए जाएंगे।
  • अयोध्या दीपोत्सव में विश्वविद्यालय परिसर, महाविद्यालय, विभिन्न गैर शिक्षक संस्थान, एनसीसी, एनएसएस समेत 12 हजार स्वयंसेवक ने सहयोग किया था। इसी तरह उज्जैन में भी नगर निगम और स्मार्ट सिटी के साथ जिला पंचायत से जुड़े 14 हजार से अधिक स्वयं सेवक जुड़ेंगे। इनमें स्टूडेंट्स को भी शामिल किया गया है।
  • अयोध्या में दीपोत्सव में प्रति स्वयंसेवक 75 से 80 दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया था। उज्जैन में प्रति स्वयंसेवक 225 दीपक जलाने का लक्ष्य है।
  • अयोध्या में 9 लाख दीये जलाने में सरकार ने 1.24 करोड़ रुपए खर्च किए थे। उज्जैन में 21 लाख दीपक जलाने में सिर्फ 40 लाख रुपए का खर्चा होगा।
  • रामजन्मभूमि में रामलला के दरबार को भी फूलों से सजाने के बाद यहां 30 हजार दीये जलाए गए थे। महाकाल मंदिर में 51 हजार दीये जलाए जाएंगे।
  • अयोध्या दीपोत्सव में संस्कृति विभाग ने भी राम राज्याभिषेक यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कलाओं की प्रस्तुति आदि में कुल 1 करोड़ 54 लाख रुपए खर्च किए थे। उज्जैन में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।
दीपक बनाने के टेंडर निकाले गए थे। दीये उज्जैन के अलावा देवास और इंदौर में भी बनकर तैयार हुए हैं।

दीपक बनाने के टेंडर निकाले गए थे। दीये उज्जैन के अलावा देवास और इंदौर में भी बनकर तैयार हुए हैं।

मोमबत्ती से प्रज्ज्वलित होंगे दीये
दीयों को प्रज्ज्वलित करने के लिए 14 हजार मोमबत्ती भी तैयार की गई हैं। इन्हें 14 हजार लकड़ी की स्ट्रिप पर चिपकाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए दत्त अखाड़े में दिन रात 25 से अधिक लोग काम कर रहे हैं।

घाटों पर एक साथ 6000 ब्लॉक के 120 सेक्टर में 14 लाख दीयों को रखा जाएगा।

घाटों पर एक साथ 6000 ब्लॉक के 120 सेक्टर में 14 लाख दीयों को रखा जाएगा।

हर बचे सामान का होगा फिर से उपयोग
दीपोत्सव के बाद दीयों को रिसाइकिल किया जाएगा। दीये की मिट्टी से भगवान की प्रतिमा बनाकर शहर में स्थायी रूप से स्थापित की जाएगी। बचे तेल का उपयोग गौशाला आदि में खाद्य पदार्थों के लिए किया जाएगा। स्वयंसेवकों के पहचान-पत्र को रिसाइकिल कर कागज बनाया जाएगा। 3-R (REDUCE (कम उपयोग), RECYCLE (पुन: चक्रण), REUSE (पुन: उपयोग)) के तहत उद्यान में कुर्सियों, बेंच, बर्तन आदि बनाने के लिए लगभग 14,000 खाली तेल की बोतलों का दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा।

दीप प्रज्जवलित करने ये संगठन आगे आए
13000 स्वयं सेवकों को क्षिप्रा घाट पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए लगाया गया है, जिसके लिए 17593 स्व-पंजीकरण पहले ही किया जा चुका है। इसमें कॉलेजों से 2913, निजी स्कूलों से 1210, सरकारी स्कूलों से 3090, राष्ट्रीय सेवा योजना से 1023, खेल और युवा कल्याण से 552, तीर्थ पुरोहितों, पंडितों और अखाड़ों से 513, क्षत्रिय मराठा समुदाय से 56, कायस्थ समुदाय से 285 शामिल हैं। राठौर समुदाय से 95, गुजराती समुदाय से 120, सिंधी समुदाय से 100, अग्रवाल समुदाय से 173, सामाजिक संगठनों, समूहों, एनजीओ,सामाजिक कल्याण समूहों से 1027, कोचिंग संस्थानों से 1300, व्यावसायिक संगठनों से 111, राजनीतिक से 900 और पंचायत से 4000 एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयंसेवक द्वारा पंजीयन करवाया गया है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


21 लाख दीयों से जगमगाएगी महाकाल की महाशिवरात्रि: अयोध्या का टूटेगा रिकॉर्ड; दीपक रिसाइकिल कर बनेगी देव प्रत... - Dainik Bhaskar
Read More

Russia-Ukraine War: PM मोदी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, यूक्रेन में युद्ध में फंसे भारतीयों को निकालने पर मंथन - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • आज रात पोलैंड के लिए रवाना होंगे वीके सिंह
  • भारत सरकार के 4 मंत्री रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में जारी युद्ध की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाईलेवल मीटिंग शुरू हो गई है. इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत दूसरे नेता भी शामिल हैं. बता दें कि बैठक में इस बात पर मंथन किया जा रहा है कि युद्ध की घड़ी में भारतीय लोगों यूक्रेन से जल्द से जल्द भारत लाया जाए.

बैठक में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू, पीयूष गोयल, जनरल वीके सिंह और फॉरेन सेक्रेटरी भी शामिल हैं. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से 4 मंत्रियों को ऑपरेशन गंगा के तहत भेजा जाएगा. 

बता दें कि केंद्र सरकार के 4 मंत्री रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड, हंगरी और रोमानिया में पहुंचेंगे. क्योंकि यूक्रेन से भारतीय लोगों को सड़क के रास्ते से इन्ही देशों में लाया जा रहा है. यहां से विमान से उन्हें भारत लाया जाएगा.

पोलैंड के राजदूत से मिलेंगे जनरल VK सिंह

गौरतलब है कि जनरल वीके सिंह आज रात को पोलैंड के लिए रवाना होंगे. जनरल वीके सिंह पोलैंड में राजदूत एडम बुराकोव्स्की से मुलाकात करेंगे.

यूक्रेन में हालात काफी गंभीर

पोलैंड जाने से पहले जनरल वीके सिंह ने आजतक से कहा था कि सरकार का पूरा ध्यान है कि कैसे वहां फंसे लोगों को सुरक्षित लाया जाए. यूक्रेन में हालात काफी गंभीर हैं, ऐसे में जरूरी है कि लोग धैर्य बनाएं रखें. इसी से संकट से निपटा जा सकता है.

Adblock test (Why?)


Russia-Ukraine War: PM मोदी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, यूक्रेन में युद्ध में फंसे भारतीयों को निकालने पर मंथन - Aaj Tak
Read More

Sunday, February 27, 2022

UP Election 2022: बस्‍ती में बोले पीएम मोदी, परिवारवादियों ने रक्षा उद्योग को बर्बाद कर दिया- हम ड‍िफेंस कॉर‍िडोर बना रहे - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

गोरखपुर, जेएनएन। बस्‍ती में चुनावी जनसभा को संबोध‍ित करते हुए पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने कहा क‍ि आत्मनिर्भर अभियान सिर्फ भाजपा का नहीं, एक-एक नागरिक है। जब देश आत्मनिर्भर हो तो पिछड़ों, किसानोंं और युवाओं को लाभ होगा। पिछली सरकारों ने विदेश से सामान मंगवाने पर जोर दिया। इन लोगों को दूसरे देश पर निर्भर रहना अच्छा लगता है। उनको एक ही बात नजर आती है कमीशन। इसलिए ये लोग कभी आत्मनिर्भर की बात भी नहीं करते है। राष्ट्रभक्ति और परिवार भक्ति में यह फर्क होता है। इन घोर परिवारवादियों ने दशकों तक हमारी सेना को भी पूरी तरह विदेशों पर निर्भर रखा। देश के रक्षा उद्योग को बर्बाद कर दिया। अब उत्‍तर प्रदेश में बहुत बड़ा डिफेंस कॉर‍िडोर बन रहा है। हमारे पास तेल के कुएं है। हम सारा कच्चा तेल बाहर से मंगाते हैं। इन लोगों ने कभी ध्यान ही नहीं दिया है।

पीएम ने कहा क‍ि हम गरीब को पांच लाख रुपये तक का इलाज देते है, राशन व टीका मुक्त लगााते हैं तो सबका विकास होता है। इस देश का हर नागरिक मेरा परिवार है। इसलिए बिना किसी भेदभाव व पक्षपात के सरकार गरीब को छत देती है लेकिन घोर परिवारवादी को सिर्फ अपना परिवार ही दिखता है। ऐसे लोगों को सत्ता से हमेशा दूर रखना है। इसलिए लोगों को एकजुट रहते हुए भाजपा को मतदान करना होगा। पहले मतदान फिर बाकी काम।

यूक्रेन से हजारों भारतीयों को वापस ला रहे : मोदी

पीएम ने कहा क‍ि दो साल से दुनिया में जो स्थित बनी है। उससे आप सभी परिचित है। कोरोना ने पूरी दुनिया को 100 साल में कभी ऐसी महामारी का सामना नहीं करना पड़ा था। बड़े बड़े देशों के सामने संकट खड़ा हो गया। इस समय भी जो वैश्विक हालात है। उस पर प्रत्येक भारतीय की नजर है। इस चुनौती में भारत ने हमेशा अपने एक एक नागरिक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। जब भी संकट आया नागरिकों को वापस लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। आपरेशन गंगा चलाकर हम यूक्रेन से हजारों को भारतीयों को वापस ला रहे है। जो लोग वहां अभी फंसे है उन्हें भी पूरी सुरक्षा के साथ उन्हें वापस लाने का प्रयास है। इस समय भारत को ज्यादा से ज्यादा ताकतवर और आत्मनिर्भर बनाने का है। इस समय जाति पाति से ऊपर उठकर राष्ट्र के साथ खड़े होने का समय है।

हमारे सूर्यवीरों ने देश को चुनौती देने वालों को उनके घर में घुसकर मारा : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज पांचवें चरण मतदान हो रहा है। आज का मतदान यूपी में भाजपा एनडीए की प्रचंड बहुमत की सरकार को एक और ठप्पा लगाने वाले है। यूपी को दंगामुक्त, गुंडामुक्त व यूपी के विकास के लिए लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। आज चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर देश अपने सपूत काे याद कर रहा है। कल बाएयर स्‍ट्राइक के तीन साल पूरे होने पर देश ने अपने वायुसेना के पराक्रम को याद किया। हमारे सूर्यवीरों ने देश को चुनौती देने वालों को उनके घर में घुसकर मारा था। ये दिन जब जब आता है। देश का सीना गर्व से और भी चौड़ा हो जाता है। भारत का यह पराक्रम दिल्ली और लखनऊ में बैठक परिवाद के लोगों को पंसद नहीं आता है। य्रे लोग आज भी हमारी सेनाओं से सबूत मांगते है। ऐसे लोगों से यूपी जनता को बहुत सर्तक रहना है।

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मंच पर पहुंच गए हैं। मंच पर पहुंचते ही लोगों ने तालियों की गड़गडाहट से पीएम का स्वागत क‍िया। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संबोधन से पीएम का किया स्वागत।

मोदी के ल‍िए हर बार शुभ साब‍ित हुआ है बस्‍ती दौरा : बस्‍ती का दौरा पीएम नरेंद्र मोदी के लिए शुभदायी है। पहली बार वो वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में आए थे। तब सपा और बसपा के इस गढ़ में भगवा लहराया और मंडल की तीनों बस्ती,खलीलाबाद और डुमरियागंज लोेकसभा की सीटें भाजपा की झोली में चली गई। मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और दूसरी बार वो वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में आए। तब भी वो मंडलीय चुनावी सभा ही करने आए थे। मोदी की इस सभा का असर यह हुआ भाजपा गठबंधन ने मंडल की सभी तेरह विधान सभा की सीटें जीत ली। 

Edited By: Pradeep Srivastava

Adblock test (Why?)


UP Election 2022: बस्‍ती में बोले पीएम मोदी, परिवारवादियों ने रक्षा उद्योग को बर्बाद कर दिया- हम ड‍िफेंस कॉर‍िडोर बना रहे - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री मोदी ने की हाई लेवल मीट‍िंंग, जयशंकर-डोभाल हुए शामिल - Navbharat Times

Manipur Election 2022: मणिपुर में पहले चरण का मतदान आज, 38 सीटों पर पड़ेंगे वोट - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • सीएम एन वीरेन सिंह समेत कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर
  • मतदान केंद्रों पर पहुंचीं पोलिंग पार्टियां, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

मणिपुर में दो चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. दो चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज होना है. मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. चुनाव आयोग ने दावा किया है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए जरूरी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें से 29 पर्वतीय क्षेत्र की सीटें हैं. ये 29 विधानसभा सीटें इम्फाल ईस्ट, इम्फाल वेस्ट और बिष्णुपुर जिले की है. अन्य नौ विधानसभा सीटें चूड़ाचंदपुर, कांगपोकपी और फेरजॉल जिले की हैं. मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 38 विधानसभा सीटों पर 173 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

मणिपुर चुनाव के पहले चरण में जिन 173 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, उनमें 15 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के साथी थोंगम बिस्वजीत सिंह, विधानसभा के स्पीकर वाई खेमचंद सिंह, डिप्टी सीएम युमनाम जोयकुमार के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एन लोकेश सिंह की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है.

चुनाव अधिकारियों ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर स्थानीय पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए जाएंगे. पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं. जिन जिलों में मतदान होना है, वहां की पुलिस अलर्ट पर है. जिले की सीमा पर चेकिंग तेज कर दी गई है.

 

Adblock test (Why?)


Manipur Election 2022: मणिपुर में पहले चरण का मतदान आज, 38 सीटों पर पड़ेंगे वोट - Aaj Tak
Read More

PM Modi in Varanasi: 'काशी में मेरे मृत्यु की कामना की गई तो मुझे आनंद आया' - ABP न्यूज़

PM Modi in Varanasi: 'काशी में मेरे मृत्यु की कामना की गई तो मुझे आनंद आया'. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा. साथ ही पीएम ने कहा काशी की सेवा करते करते चले जाओ तो इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा.

Adblock test (Why?)


PM Modi in Varanasi: 'काशी में मेरे मृत्यु की कामना की गई तो मुझे आनंद आया' - ABP न्यूज़
Read More

Deshhit: भारत का ये एहसान नहीं भूलेंगे पुतिन, पीएम मोदी ने आखिरकार निभाई दोस्ती | PM Modi-Putin - Zee News

Adblock test (Why?)


Deshhit: भारत का ये एहसान नहीं भूलेंगे पुतिन, पीएम मोदी ने आखिरकार निभाई दोस्ती | PM Modi-Putin - Zee News
Read More

Ukraine-Russia War: भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए जारी की एडवाइज़री, कहा समूह में ही करें यात्रा - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से रोमानिया और हंगरी के रस्ते निकाला जा रहा है
  • यूक्रेन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनके लिए टिकट लेने की ज़रूरत नहीं

Ukraine-Russia War के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए स्थितियां काफी चुनौती भरी हैं. हालांकि भारत ने वहां फंसे भारतीयों को लाने के लिए ऑपरेशन गंगा शुरू कर दिया है, जिसके तहत कई भारतीय और छात्रों को यूक्रेन से निकाल लिया गया है, लेकिन कई अभी भी वतन वापसी की राह देख रहे हैं. इसी बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने वहां फंसे भारतीयों और छात्रों के लिए एक अहम एडवाइज़री जारी की है.

पहली एडवाइज़री

पहली एडवाइज़री में कहा गया है- भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से रोमानिया और हंगरी के रस्ते निकाला जा रहा है. हमारी लगातार कोशिश है कि हम आसपास के देशों के और ज़्यादा बॉर्डर अपने नागरिकों के लिए खोल सकें.  

जैसे ही कर्फ्यू हट जाए और आपके आस-पास लोगों की आवाजाही बढ़ जाए, तो भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे संघर्ष भरे इलाकों से निकलने के लिए, पास के रेलवे स्टेशन का इस्तेमाल करें और पश्चिमी क्षेत्रों की तरफ बढ़ें. रेल चल रही हैं और रेल से आना-जाना सुरक्षित है.भारतीय दूतावास की तरफ से दो एडवाइज़री जारी की गई अगर वहां चल रही ट्रेनों में टिकट उपलब्ध हैं, तो उन्हें बुक किया जा सकता है. 

इसके अलावा, यूक्रेन रेलवे पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर, लोगों को वहां से मुफ्त निकाल रही है. इसके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनके लिए टिकट लेने की ज़रूरत नहीं है. ट्रेन का शेड्यूल www.uz.gov.ua/ पर देखा जा सकता है. साथ ही, रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल बोर्ड देखने की भी सलाह दी जाती है, क्योंकि वे सबसे ज़्यादा अपडेटेड और भरोसेमंद हैं. साथ ही, रेलवे स्टेशनों पर रीयल टाइम के आधार पर घोषणाएं की जा रही हैं. 

भारतीय नागरिकों को यह सलाह भी दी गई है कि वे समूह में यात्रा करें. अगर आप अकेले हैं तो आप किसी साथी भारतीय नागरिक की पहचान करें और उनके साथ में यात्रा करें.

रेलवे स्टेशनों पर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को वरीयता दी जा रही है. आखिर में लिखा गया है कि भारतीय दूतावास  यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्रों में बदलती परिस्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है. हम अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं और उनसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा का अनुरोध कर रहे हैं.   

दूसरी एडवाइज़री

भारतीय दूतावास की तरफ से जारी की गई दूसरी एडवाइज़री में कहा गया है कि हाल ही में मिले इनपुट के आधार पर, खारकीव, सुमी और कीव में भयंकर जंग छिड़ी हुई है. हम दोहरा रहे हैं कि इन शहरों और अन्य शहरों में जहां भी कर्फ्यू लगा हुआ है वहां रहने वाले लोग रेलवे स्टेशन की तरफ न जाएं, जब तक कि कर्फ्यू हटा नहीं लिया जाता और आवाजाही शुरू नहीं हो जाती.

ये भी पढ़ें

Adblock test (Why?)


Ukraine-Russia War: भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए जारी की एडवाइज़री, कहा समूह में ही करें यात्रा - Aaj Tak
Read More

Saturday, February 26, 2022

Russia Ukraine Conflict पर UNSC में निंदा प्रस्ताव: रूस के खिलाफ 11 वोट, भारत-चीन समेत तीन मुल्क मतदान से रहे दूर - Jansatta

सुरक्षा परिषद में यह प्रस्ताव अमेरिका की तरफ से पेश किया गया था। भारत ने कहा कि मतभेदों को दूर करने के लिए बातचीत ‘एकमात्र रास्ता’ है।

Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन में सैन्य वार-पलटवार के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में इस मसले पर निंदा प्रस्ताव लाया गया। शुक्रवार को इस प्रस्ताव में रूस के खिलाफ 11 वोट पड़े, जबकि भारत और चीन समेत तीन मुल्क मतदान से दूर रहे।

संयुक्त राष्ट्र में इस प्रस्ताव पर मतदान में दो घंटे की देरी हुई। प्रस्ताव के सह-प्रायोजक अमेरिका और अल्बानिया इस पर समर्थन जुटाने के लिए इससे हिचकिचाने वाले देशों को एक साथ लाने की कवायद में जुटे रहे। अपने सहयोगी देश के साथ वीटो का इस्तेमाल करने के बजाय इससे दूर रहने के चीन के फैसले को कूटनीतिक उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।

15 सदस्यों वाले सुरक्षा परिषद में शुक्रवार दोपहर (वहां के समयानुसार) पेश मसौदा प्रस्ताव पर मतदान हुआ। इसे ऑस्ट्रेलिया, एस्टोनिया, फिनलैंड, जॉर्जिया, जर्मनी, इटली, सहित संयुक्त राष्ट्र के 67 सदस्य देशों के एक ‘‘क्रॉस रीजनल’’ समूह ने सह प्रस्तावित किया था। अल्बानिया, ब्राजील, फ्रांस, गाबोन, घाना, आयरलैंड, केन्या, मैक्सिको, नार्वे, ब्रिटेन और अमेरिका सहित कुल मिलाकर 11 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। पर भारत,चीन और संयुक्त अरब अमीरात मतदान से दूर रहे।

दरअसल, अमेरिका की तरफ से पेश इस प्रस्ताव में रूस के ‘आक्रामक बर्ताव’ की निंदा की गई। साथ ही यूक्रेन से ‘तत्काल और बिना शर्त’ बलों को वापस बुलाने की मांग उठाई गई। हालांकि, यह प्रस्ताव सुरक्षा परिषद में पारित नहीं हो सका, क्योंकि परिषद के स्थाई सदस्य रूस ने इस पर वीटो किया।

Russia Ukraine Crisis LIVE Updates: यहां पाएं पल-पल के ताजा अपडेट्स

यूएस और उसके समर्थक जानते थे कि यह प्रस्ताव विफल हो जाएगा लेकिन उन्होंने दलील दी कि इससे रूस अंतरराष्ट्रीय रूप से अलग-थलग पड़ेगा। इस प्रस्ताव के विफल होने से समर्थकों के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में ऐसे ही प्रस्ताव पर जल्द मतदान कराने की मांग का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि 193 सदस्यीय महासभा में वीटो का प्रावधान नहीं है। अभी यह तय नहीं है कि कब मतदान होगा।

भारत की ओर से कहा गया मतभेदों को दूर करने के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है। साथ ही भारत ने ‘खेद’ जताते हुए कहा कि कूटनीति का रास्ता छोड़ दिया गया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने मतदान पर भारत का पक्ष रखते हुए कहा, ‘‘भारत, यूक्रेन के हालिया घटनाक्रम से बेहद विचलित है। हम अपील करते हैं कि सारे प्रयास हिंसा और शत्रुता को तत्काल रोकने की दिशा में होने चाहिए।’’

अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने अपने रूसी समकक्ष से कहा, ‘‘आप इस प्रस्ताव पर वीटो कर सकते हैं लेकिन आप हमारी आवाज पर वीटो नहीं कर सकते। आप सच पर वीटो नहीं कर सकते। आप सिद्धांतों पर वीटो नहीं कर सकते। आप यूक्रेन की आवाम पर वीटो नहीं कर सकते।’’

ब्राजील के राजदूत रोनाल्डो कोस्टा फिल्हो ने कहा कि उनकी सरकार रूस की सैन्य कार्रवाई को लेकर ‘‘बहुत चिंतित’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘हद पार की गयी है और यह परिषद चुप नहीं बैठ सकती।’’

Adblock test (Why?)


Russia Ukraine Conflict पर UNSC में निंदा प्रस्ताव: रूस के खिलाफ 11 वोट, भारत-चीन समेत तीन मुल्क मतदान से रहे दूर - Jansatta
Read More

Russia-Ukraine War LIVE: बुखारेस्ट से मुंबई पहुंचा 219 भारतीयों का पहला समूह, एयर इंडिया की उड़ान से हुई वापसी - अमर उजाला - Amar Ujala

11:04 PM, 26-Feb-2022

रोमानिया के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करेगा रूस

रूस ने रोमानिया की एयरलाइंस के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का फैसला किया है। इससे पहले रोमानिया भी रूसी एयरलाइंस पर अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने से रोक लगा चुका है।

10:56 PM, 26-Feb-2022

दो बसों से रवाना हुए यूक्रेन से आए गुजरात के 44 छात्र

एयर इंडिया के विमान से यूक्रेन में फंसे 219 भारतीय छात्र शनिवार की शाम मुंबई पहुंच गए। इनमें से 44 छात्र गुजरात के हैं। इन्हें गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम की दो बसों से राज्य के लिए ले जाया जा रहा है।

10:45 PM, 26-Feb-2022

खार्कीव के पास सीमा की ओर बढ़ रहे रूसी टैंक

यूक्रेन के खार्कीव के पास सीमा की ओर रूसी टैंकों का जत्था आते हुए देखा गया है।

10:41 PM, 26-Feb-2022

यूक्रेन को रॉकेट लॉन्चर पहुंचाएगा जर्मनी

रूस के साथ युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन को जर्मनी ने रॉकेट लॉन्चर पहुंचाने की अनुमति दे दी है। जर्मनी ने यूक्रेन को 400 आरपीजी (रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड) का निर्यात करने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही फ्रांस, इटली, ग्रीस, साइप्रस और हंगरी ने कहा है कि हम रूस को 'स्विफ्ट' से निकालने का समर्थन करेंगे।

10:34 PM, 26-Feb-2022

ट्विटर ने कहा- हमें रूस में प्रतिबंध की जानकारी है

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने कहा है कि हमें इस बात की जानकारी है कि रूस में कुछ लोगों के लिए हमारे प्लेटफॉर्म को प्रतिबंधित किया जा रहा है। हम ट्विटर पर सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने पर काम कर रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को रूस ने फेसबुक पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिया था।

10:19 PM, 26-Feb-2022

मुरलीधरन ने की यूक्रेन में फंसे छात्रों के अभिभावकों से बात

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने उन छात्रों के अभिभावकों से बात की जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं। मुरलीधरन ने कहा कि मैंने उनके बच्चों की सुरक्षित वापसी को लेकर उनकी चिंताएं सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि भारत सरकार हर छात्र की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

10:14 PM, 26-Feb-2022

रूस ने किया तटीय शहर पर कब्जा करने का दावा

रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के तटीय शहर पर कब्जा कर लिया है। यहां शनिवार की सुबह एक एयरबेस और एक अस्पताल पर हमला किया गया था। 

10:05 PM, 26-Feb-2022

रूसी सेना ने ध्वस्त किया कंक्रीट का बांध

रूस के सैनिकों ने यूक्रेन में एक कंक्रीट के बांध को ध्वस्त कर दिया है। खेरसोन क्षेत्र में स्थित इस बांध का निर्माण साल 2014 में क्रीमिया के लिए पानी को रोकने के लिए किया गया था।

09:59 PM, 26-Feb-2022

हमें अपने देश पर और सरकार पर गर्व: यूक्रेन से लौटी छात्रा

यूक्रेन से लौटी भारतीय छात्रा धारा वोरा ने कहा कि हमें अपने देश पर और भारत सरकार पर गर्व है। हमें उम्मीद है कि बाकी छात्रों को भी जितना जल्दी संभव हो सकेगा, वापस लाया जाएगा।

09:32 PM, 26-Feb-2022

250 भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट से रवाना हुआ दूसरा विमान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि 'ऑपरेशन गंगा' के तहत रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 250 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का दूसरा विमान उड़ान भर चुका है। यह विमान कल यानी रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा। इससे पहले एयर इंडिया का पहला विमान 219 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंच चुका है।
 
 

09:19 PM, 26-Feb-2022

रूसी सेना को अभियान तेज करने का निर्देश

रूस की सेना को यूक्रेन में हर ओर से आगे बढ़ने का आदेश दिया गया है।

09:10 PM, 26-Feb-2022

'यूक्रेन में फंसे भारतीयों के साथ है भारत सरकार'

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के साथ खड़ी है। निकासी के प्रयासों के हिस्से के तौर पर जहां भी संभव हो उन्हें जमीनी मार्ग से चार पड़ोसी देशों की सीमाओं तक पहुंचने के लिए कहा गया है।

09:05 PM, 26-Feb-2022

अमेरिकी अधिकारी का दावा, रूस ने यूक्रेन भेजे हजारों सैनिक

अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने दावा किया है कि रूस ने पिछले 24 घंटों में दसियों हजार सैनिकों को यूक्रेन के लिए भेजा है।

09:04 PM, 26-Feb-2022

यूक्रेन से लौटे छात्र ने कहा, हमें भारत सरकार पर भरोसा था

यूक्रेन से भारत वापस लौटे एक एमबीबीएस छात्र ने कहा कि मुझे भारत सरकार पर भरोसा था कि वह निश्चित तौर पर हमें अपने देश वापस लेकर आएगी। वहां कुछ डर और तनाव की स्थिति थी लेकिन अब भारत वापस आकर हम बहुत खुश हैं।

08:54 PM, 26-Feb-2022

एयर इंडिया की फ्लाइट अटेंडेंट ने सरकार को कहा शुक्रिया

बुखारेस्ट से 219 भारतीय छात्रों को मुंबई लेकर पहुंचे एयर इंडिया के विमान की फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा है कि हम अपने छात्रों को घर वापस लाकर बहुत खुश हैं। जब हम मुंबई पहुंचे तब छात्र उत्साह से भरे हुए थे। हमें यह मौका देने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद।

Adblock test (Why?)


Russia-Ukraine War LIVE: बुखारेस्ट से मुंबई पहुंचा 219 भारतीयों का पहला समूह, एयर इंडिया की उड़ान से हुई वापसी - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

Russia-Ukraine War के बीच जानें आखिर MBBS की पढ़ाई करने यूक्रेन क्यों जाते हैं छात्र, ये हैं - ABP न्यूज़

Russia-Ukraine War: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध जारी है. राजस्थान (Rajasthan) सहित देशभर के छात्र जो एमबीबीएस (MBBS) करने गए यूक्रेन गए थो वो वहां फंसे हुए हैं. हालांकि, सरकार लगातार छात्रों को यूक्रेन निकालने के लिए प्रयास कर रही ही. इस बीच सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर देश के छात्र विदेश में जाकर एमबीबीएस की पढ़ाई करने को क्यों मजबूर हुए. क्या देश में एमबीबीएस से जुड़ी व्यवस्था नहीं है, क्या देश में ज्यादा और विदेश में कम फीस लगती है. इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज ने राजस्थान के भीलवाड़ा में रहने वाले मेडिकल एडमिशन काउंसलर अतुल बापना (Atul Bapna) से बात की. बातचीत में क्या निकलकर सामने आया आप भी जानें. 

सीटें कम और छात्र हैं ज्यादा
अतुल बापना ने बताया कि देश में आजादी के बाद भी अजीब स्थिति बनी हुई है. पिछले साल देशभर में 16 लाख बच्चों ने नीट की परीक्षा दी. हालात ये हैं कि देश में कुल 549 कॉलेज हैं जिसमें 78333 सीटें हैं. जिसमें 272 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 41388 और 260 निजी मेडिकल कॉलेज में 35540 सीटें है. साथ ही 15 एम्स और 2 जीपमेयर कॉलेज में 1405 सीटें है. अब तुलना कर सकते हैं कि कहां 16 लाख बच्चे और कहां मात्रा 78333 सीटें. यही नहीं राजस्थान की बात करें तो 16 सरकारी कॉलेज में 2900 और 9 निजी कॉलेज में 1900 सीटें है. 

यूक्रेन में है कम फीस 
अतुल बापना ने बताया कि दूसरा महत्वपूर्ण प्वाइंट है फीस. देश के सरकारी कॉलेज की बात करें तो 5000- 50000 एक साल की फीस में एमबीबीएस हो जाती है लेकिन यहां उच्च रैंक हासिल करने वाले बच्चे ही जा पाते हैं. वहीं देश के निजी कॉलेज की बात करें तो 5-25 लाख रुपए एक साल के लगते हैं. राजस्थान के कॉलेज में 15 लाख रुपए से कम फीस नहीं है. वहीं यूक्रेन की बात करें तो वहां रहने-खाने और फीस की पूरी पढ़ाई 25 से 35 लाख रुपए में हो जाती है.

अन्य देशों में भी जाते हैं छात्र 
अतुल बापना ने बताया कि यही 2 कारण हैं जिसकी वजह से छात्र विदेश जाते हैं. इसमें भी सबसे पहली प्राथमिकता चीन, फिर रशिया और फिर यूक्रेन की होती है. कोरोना के बाद ज्यादातर छात्र यूक्रेन ही गए हैं. इसके अलावा किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान भी जाते हैं.

ये है बड़ा सवाल 
अतुल बापना ने इस दौरान एक सवाल भी उठाया, उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार छात्रों को लाने के लिए अथक प्रयास कर रही है, उम्मीद है कि सभी छात्र सुरक्षित देश लौट आएंगे लेकिन सवाल देश में आने के बाद क्या होगा. सरकार को पॉलिसी बनानी चाहिए कि यहां आने के बाद उनको मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिया जाए.

ये भी पढ़ें: 

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे राजस्थानी छात्रों ने कहा- भयावह हैं हालात, बचने के लिए कर रहे हैं ये उपाय

Rajasthan Old Pension Scheme: सीएम गहलोत ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, जानें कर्मचारी संगठनों ने क्या कहा

Adblock test (Why?)


Russia-Ukraine War के बीच जानें आखिर MBBS की पढ़ाई करने यूक्रेन क्यों जाते हैं छात्र, ये हैं - ABP न्यूज़
Read More

Friday, February 25, 2022

भास्कर इंडेप्थ: रूस-यूक्रेन जंग की आंच भारतीय सेना से लोगों के किचन तक; जानिए दोनों देशों के टकराव का भारत ... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Db original
  • Ukraine Russia War; Impact On India As Russia Putin Military Operation Order On Petrol Price

2 घंटे पहलेलेखक: अनुराग आनंद

रूसी सेना ने यूक्रेन पर धावा बोल दिया है। इसके बाद भारत समेत दुनिया भर के शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 7 साल के उच्चतम स्तर 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई है। इससे भारत में भी पेट्रोल-डीजल के साथ LPG गैस की कीमत बढ़ने की आशंका है।

वहीं, भारत सबसे ज्यादा 49% रक्षा सामान का इम्पोर्ट रूस से करता है, जो जंग की वजह से प्रभावित होगा। ऐसे में जंग का असर सेना के हथियार से लेकर आम लोगों के किचन तक पड़ सकता है। डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए यूक्रेन और रूस भारतीय छात्रों के लिए पसंदीदा जगह है, लेकिन जंग की वजह से छात्र अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं।

आज भास्कर इंडेप्थ में जानते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग से भारत पर क्या और कितना असर पड़ेगा? भारत का रूस और यूक्रेन से कितना एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट होता है? रक्षा सामानों के अलावा भारत रूस से किन 5 चीजों का सबसे ज्यादा इम्पोर्ट करता है?

यूक्रेन-रूस के बीच लड़ाई से भारत पर इन 5 क्षेत्र में असर पड़ेगा

1.एजुकेशन

रूस और यूक्रेन मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए भारतीय स्टूडेंट की पसंदीदा जगहों में से एक है। हर साल बड़ी संख्या में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए भारत से छात्र यूक्रेन और रशिया जाते हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस वक्त रूस में करीब 4,500 छात्र हैं, जबकि यूक्रेन में 5 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। दोनों देशों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 50 हजार से ज्यादा है। ऐसे में जंग के बीच उन छात्रों का नुकसान तो हुआ ही है जो पहले से इन देशों में पढ़ रहे हैं बल्कि इससे उन युवाओं की परेशानी बढ़ गई है जो यूक्रेन या रूस जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे थे।

2. ईंधन

  • क्रूड पेट्रोलियम
  • कोयला
  • प्राकृतिक गैस
  • रिफाइंड पेट्रोलियम

रूस से भारत सबसे ज्यादा पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स खरीदता है। कुल आयात में 50 फीसदी से ज्यादा का हिस्सा पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का होता है। वित्त वर्ष 2020-21 में भारत ने रूस से 5.5 अरब डॉलर मूल्य का आयात किया था, जिसमें से 3.7 अरब डॉलर के केवल पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स थे।

भारत बिजली तैयार करने के लिए 4.87 हजार करोड़ रुपए का कोयला भी सलाना रूस से लाता है। जंग की वजह से कोयला की आपूर्ति प्रभावित होने की भी संभावना है। यही नहीं लड़ाई की वजह से तेल के वैश्विक बाजार पर असर पड़ने के कारण भारत में पेट्रोल, डीजल समेत LPG गैस की कीमत भी बढ़ना तय है।

भारत की कुल ईंधन खपत में प्राकृतिक गैस की खपत का 6% है। इस 6% का 56% हिस्सा भारत रूस, कतर और नॉर्वे जैसे देशों से आयात करता है। ऐसे में पेट्रोलियम के साथ ही प्राकृतिक गैस की कीमत भी बढ़ सकती है।

3. डिफेंस

  • S-400 मिसाइल
  • AK-203 राइफल डील
  • मिलिट्री टेक्नोलॉजी कॉपरेशन

रूस दुनिया का सबसे बड़ा हथियार बनाने वाला देश है। भारत हर साल कुल हथियार की खरीददारी का 49% हिस्सा रूस से खरीदता है। 7 दिसंबर 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस दौरे पर 6 लाख AK-203 राइफल की डील की है, जो अभी पेंडिंग में है। इसके अलावा S-400 मिसाइल भी अभी भारत आना बाकी है। ऐसे में जंग की वजह से इन हथियारों के इम्पोर्ट पर असर पड़ना तय है। अमेठी में रूस के साथ मिलकर हथियार निर्माण होना है, लेकिन अब तक इसपर काम शुरू नहीं हुआ है।

4. स्पेस

राकेश शर्मा पहले भारतीय थे, जिन्होंने 3 अप्रैल 1984 को रूस की मदद से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी। अब 3 दशक बाद एक बार फिर गगनयान मिशन को पूरा करने के लिए रूस और भारत साथ आ गया है। इसके तहत 3 भारतीय को 2022 तक अंतरिक्ष में भेजने की योजना है, जिसके लिए सरकार 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर रही है। जंग की वजह अब गगनयान मिशन पर भी असर पड़ने की संभावना है।

5. सोना-हीरा

पिछले कुछ वर्षों में भारत और रूस के बीच हीरे-जवाहरात के व्यापार में बढ़ोतरी दिखी है। भारत के कई हीरे व्यापारियों ने रूस में हीरा काटने और पॉलिश करने के लिए अपनी दुकान खोले हैं। हर साल भारत रूस से 4.45 हजार करोड़ रुपए का हीरा इंपोर्ट करता है। जंग की वजह से हीरे-जवाहरात के बिजनेस पर भी असर पड़ सकता है। इसके साथ ही शुद्ध सोना की कीमत 2491 रुपए बढ़कर 52540 रुपया हो गया है।

भारत के पेट्रोलियम इम्पोर्ट पर कितना पड़ेगा असर?

यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग की वजह से कई देशों में पेट्रोलियम का एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट प्रभावित होगा। भारत सबसे ज्यादा इराक और सउदी अरब जैसे देशों से पेट्रोलियम इम्पोर्ट करता है, इसलिए भारत पर इसका कम असर पड़ेगा। भारत ने 2021 में रूस से 13.56 करोड़ टन कोयले का इम्पोर्ट किया था। 2020 की तुलना में यह कम था।

इसी तरह भारत ने 2021 में कुल जितने पेट्रोलियम का इम्पोर्ट किया, उसका महज 1% हिस्सा ही रूस से मंगवाया था। ऐसे में साफ है कि भारत पेट्रोलियम समेत दूसरे एनर्जी के लिए रूस और यूक्रेन जैसे देशों पर काफी कम निर्भर है, इसलिए भारत पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

भारत और रूस के बीच कितने का कारोबार?

रूस और यूक्रेन के बीच जंग से भारत पर इसका असर पड़ना तय है, लेकिन ये असर कम होगा। इसकी मुख्य वजह यह है कि रूस और भारत के बीच अब बिजनेस काफी कम रह गया है। भारत अपने कुल सामान का 0.8% रूस को एक्सपोर्ट करता है। वहीं, भारत के कुल इम्पोर्ट में रूस का हिस्सा महज 1.5% है।

इसका साफ मतलब यह है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग का सीधा असर भारत पर नहीं पड़ने वाला है। 2020 में भारत और रूस के बीच बिजनेस संबंधों में 17% की गिरावट आई है।

यूक्रेन और भारत के बीच इकोनॉमिक रिलेशन

भारत और यूक्रेन के बीच भी बहुत ज्यादा व्यापार नहीं है। भारत केवल बड़े पैमाने पर कुकिंग ऑयल यूक्रेन से आयात करता है। पिछले साल भारत के कुल सनफ्लावर ऑयल आयात में 74 फीसद हिस्सेदारी यूक्रेन की थी। इसके अलावा प्लास्टिक और पॉलिमर का एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट भी बड़े पैमाने पर होता है। यूक्रेन में कई बड़ी भारतीय कंपनियां, जैसे रैनबैक्सी, डॉक्टर रेड्डी लैब और सन ग्रुप का बिजनेस है।

जंग से भारत पर कितना असर पड़ेगा, एक्सपर्ट की राय

द मिंट को दिए इंटरव्यू में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) के महानिदेशक और CEO अजय सहाय ने कहा, ‘भारत में रूस से पेट्रो आयात बहुत कम है और इसे अन्य बाजारों से बदला जा सकता है। ऐसे में साफ है कि यूक्रेन और रूस के बीच जंग का कुछ ज्यादा असर भारत पर नहीं पड़ने वाला है।’

हालांकि वैश्विक स्तर पर तेल की कीमत बढ़ने की वजह से भारत में भी तेल की कीमत पर असर पड़ना तय है। इसके अलावा, भारत रूस से सबसे ज्यादा हथियार इम्पोर्ट करता है। हालांकि हथियारों के मामले में भारत ने रूस पर निर्भरता कम की है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार, 2012 से 2016 तक भारत के हथियारों के आयात में रूस का हिस्सा 68% था, जो 2020 तक घटकर 49% हो गया था।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


भास्कर इंडेप्थ: रूस-यूक्रेन जंग की आंच भारतीय सेना से लोगों के किचन तक; जानिए दोनों देशों के टकराव का भारत ... - Dainik Bhaskar
Read More

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने रूस के खिलाफ वोटिंग से किया परहेज, जानिए किसने-किसने विरोध में किया वोट! - Navbharat Times

शहीद कैप्टन का नाम देखकर रो पड़ी बहन: शहीदों को श्रद्धांजलि देने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंची थीं; नहीं पता था... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • National Wal Memorial Delhi | Sister Got Emotional To See Brother Captain Kd Sambyal Name At National War Memorial

6 घंटे पहले

दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल पर एक महिला वहां अपने शहीद भाई का नाम भी लिखा देखकर ऐसी भावुक हुई कि वहीं रोने लगी। इस भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल शहीद कैप्टन केडी सांब्याल की बहन शगुन वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंची थी, लेकिन उसे ये नहीं पता था कि इस मेमोरियल पर लिखे 13,300 शहीदों के बीच उसके शहीद भाई का नाम भी लिखा गया है।

बता दें नेशनल कैपिटल में बने नेशनल वॉर मेमोरियल में उन सभी शहीद जवानों के नाम सुनहरे अक्षरों में लिखे गए हैं, जिन्होंने देश की आजादी से अब तक सैन्य संघर्षों में अपनी शहादत दी है।

नेशनल वॉर मेमोरियल पर सुनहरे अक्षरों में लिखा गया कैप्टन केडी सांब्याल का नाम।

नेशनल वॉर मेमोरियल पर सुनहरे अक्षरों में लिखा गया कैप्टन केडी सांब्याल का नाम।

ऑपरेशन पराक्रम में शहीद हुए थे कैप्टन सांब्याल
193 फील्ड (आर्टिलरी) रेजीमेंट के कैप्टन केडी सांब्याल साल 2002 में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर शहीद हुए थे। ऑपरेशन पराक्रम 13 दिसंबर, 2001 को भारतीय संसद पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से सटी सीमा पर पूरी भारतीय सेना की तैनाती का कोडनेम था। पाकिस्तान के साथ भारतीय सेना का यह गतिरोध करीब 5 महीने तक चला था। इसी दौरान पाकिस्तानी सेना के साथ एक झड़प में कैप्टन सांब्याल शहीद हुए थे। कैप्टन सांब्याल जम्मू-कश्मीर में ही LOC से सटे सांबा जिले के ही रहने वाले थे।

शगुन के पति ने शेयर किया वीडियो
नेशनल वॉर मेमोरियल पर कैप्टन सांब्याल का नाम देखकर शगुन के रोने का वीडियो उनके पति ने ही शेयर किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, आज आज अचानक दिल्ली जाने का प्रोग्राम बना और कनॉट प्लेस में घूमते हुए मैंने अपनी पत्नी से नेशनल वॉर मेमोरियल चलने के लिए कहा।

शगुन के पति ने आगे लिखा, जब हम कैप्टन विक्रम बत्रा और मेजर अजय सिंह जसरोटिया के नामों को फोटो ले रहे थे, मैंने अपनी पत्नी को कैप्टन विजयंत थापर का नाम तलाशने के लिए कहा। इसी दौरान उसे अपने भाई (कैप्टन केडी सांब्याल) का नाम इन सभी नामों के बीच सुनहरे अक्षरों में लिखा दिखाई दिया। उसने बेहद उत्साह से मेरा नाम पुकारा और कहा, देखो यहां भइया का नाम है।

शहीदों की लिस्ट में भाई का भी नाम लिखा देखकर भावुक हुई शगुन।

शहीदों की लिस्ट में भाई का भी नाम लिखा देखकर भावुक हुई शगुन।

फैमिली को भी नहीं पता था यहां कैप्टन सांब्याल का नाम है
शगुन के पति ने आगे लिखा, शगुन को इस बारे में (कैप्टन सांब्याल का नाम लिखा होने के बारे में) कोई आइडिया नहीं था, ना ही उनका परिवार ही ये जानता था। वह इस मौके पर बेहद हैरान और भावुक हो गई।

सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया है ये वीडियो
दिल को भावुक कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके 1.3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 9 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर 3,000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट भी किया है और कैप्टन सांब्याल को उनके बलिदान के लिए धन्यवाद भी कहा है।

नेशनल वॉर मेमोरियल पर भाई का नाम दिखातीं शगुन सांब्याल।

नेशनल वॉर मेमोरियल पर भाई का नाम दिखातीं शगुन सांब्याल।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


शहीद कैप्टन का नाम देखकर रो पड़ी बहन: शहीदों को श्रद्धांजलि देने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंची थीं; नहीं पता था... - Dainik Bhaskar
Read More

Thursday, February 24, 2022

Share Market Ukraine Crisis: सेंसेक्स 2800 अंक गिरा तो हाहाकार, रूस का शेयर मार्केट तो आधा हो गया; क्या दलाल स्ट्रीट पर होगा ब्लैक फ्राइडे - Navbharat Times

यूक्रेन पर एक्शन में मोदी: पोलैंड के रास्ते भारतीयों को निकालेगी सरकार, हाई लेवल मीटिंग में सीधे यूक्रेन से... - Dainik Bhaskar

नई दिल्लीएक घंटा पहले

रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। इसके चलते वहां का एयर स्पेस बंद हो गया है, लेकिन केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए प्लान-B पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग की गई है।

मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कैबिनेट सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।

विदेश सचिव हर्ष वी. शृंगला ने मीटिंग के बाद बताया कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के वैकल्पिक तरीकों पर चर्चा की गई। इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। भारतीय नागरिकों को पोलैंड के रास्ते भारत लाया जाएगा। इसके लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाक रिपब्लिक और हंगरी के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे। पोलैंड-यूक्रेन की सीमा पर भारतीय दूतावास ने अपना कैंप लगा लिया है।

शृंगला ने इंडियन एयरफोर्स की मदद से भारतीयों को सीधे यूक्रेन से एयरलिफ्ट करने की संभावना पर भी मीटिंग में चर्चा होने की बात कही। उन्होंने कहा, इसके लिए हम रक्षा मंत्रालय के साथ संपर्क में है ताकि यूक्रेन की सिचुएशन के हिसाब से कदम उठाया जा सके। इसके लिए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज रात यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात करेंगे। विदेश सचिव ने कहा, हमने यूक्रेन की राजधानी कीव से सभी भारतीयों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए सड़क मार्गों की मैपिंग कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने मीटिंग में स्पष्ट कहा है कि सभी नागरिकों की सुरक्षित वापसी टॉप प्रायोरिटी है, इसे सुनिश्चित किया जाए। भारत सरकार यूक्रेन की सभी यूनिवर्सिटीज से इंडियन स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लासेज चलाने की रिक्वेस्ट भी कर रही है। विदेश सचिव हर्ष वी. शृंगला ने पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच थोड़ी देर बाद रात में ही बात होने की भी पुष्टि की।

यूक्रेन में रूस के हमले से पहले भारत वापस नहीं जा पाने के कारण वहां मौजूद इंडियन स्टूडेंट्स नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार ने इसके लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए।

यूक्रेन में रूस के हमले से पहले भारत वापस नहीं जा पाने के कारण वहां मौजूद इंडियन स्टूडेंट्स नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार ने इसके लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए।

शृंगला ने कहा कि एक माह से वहां मौजूद सभी भारतीयों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था ताकि सही संख्या की जानकारी मौजूद रहे। इसी के आधार पर हमें करीब 20,000 नागरिकों की वहां मौजूदगी की जानकारी है। अब तक 4000 भारतीय नागरिक यूक्रेन से पिछले कुछ दिन में वापस लौट चुके हैं। दिल्ली में बनाए गए कंट्रोल रूम को अब तक 980 कॉल्स और 350 ई-मेल्स मिल चुके हैं।

शृंगला ने रूस पर यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, जापान आदि द्वारा लगाए प्रतिबंधों को लेकर कहा कि हमें देखना होगा इनसे हमारे हितों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। यह स्वीकार करना होगा कि किसी भी प्रतिबंध का हमारे संबंधों पर प्रभाव पड़ेगा।

उधर, न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मीटिंग में साथ ही इस संकट के कारण देश के हितों पर होने वाले प्रभाव की समीक्षा भी की गई। दरअसल, यूक्रेन और रूस, दोनों के साथ भारत के एकसमान सामरिक व कूटनीतिक रिश्ते हैं। भारत दोनों ही देशों से बड़े पैमाने पर रक्षा उपकरणों की खरीद भी करता है। ऐसे में इस संकट के कारण देश की रक्षा खरीद प्रभावित होने की संभावना बन रही है। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल सरकार के सभी शीर्ष लोगों को इस मुद्दे पर डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तरीके से कोई भी कमेंट पब्लिकली करने पर रोक लगा दी गई है।

मोदी-पुतिन की बातचीत
PMO से जारी बयान में कहा गया- प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की। इस दौरान खासतौर पर यूक्रेन के मसले पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने पुतिन से कहा कि नाटो और रूस को यूक्रेन मसला गंभीरत बातचीत से सुलझाना चाहिए। यूक्रेन और रूस के बीच फौरन सीजफायर होना चाहिए। मोदी ने यूक्रेन में मौजूद भारतीयों और खासकर स्टूडेंट्स की सुरक्षा मुद्दा उठाया। मोदी ने कहा कि भारतीयों को सुरक्षित वापसी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दोनों नेता इस बात पर सहमत थे कि इस मुद्दे पर दोनों देशों के डिप्लोमैट्स संपर्क में रहेंगे।

पूरा दिन भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए क्या किया गया...

  • यूक्रेन से भारतीय नागरिकों के बॉर्डर पार कर हंगरी, पोलैंड, स्लोवाक रिपब्लिक और रोमानिया पहुंचने की संभावना है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस संभावना को देखते हुए इन चारों देशों के भारतीय दूतावासों से स्पेशल टीम यूक्रेन से सटे बॉर्डर पोस्ट पर भेज दी गई है। ये टीमें वहां पहुंचने वाले भारतीयों के दस्तावेज पूरे करने में मदद करेगी।
  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में कहा, यूक्रेन में जैसे ही एयर स्पेस खोला जाएगा। स्पेशल फ्लाइट्स फिर से शुरू की जाएंगी।
  • यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने राजधानी कीव में दूतावास के पास स्कूल में 200 से अधिक भारतीय छात्रों के रहने का प्रबंध किया है।
  • कतर के दोहा में भारतीय दूतावास ने कहा है कि इंडिया-कतर बाइलेटरल एयर एग्रीमेंट के तहत यूक्रेन से आने वाले भारतीय यात्रियों को यहां से होते हुए यात्रा करने की भारत सरकार ने अनुमति दे दी है।
  • यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सत्पथी ने कहा है कि हम यहां प्रशासन के संपर्क में हैं। भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास प्रयास कर रहे हैं कि अपने नागरिकों को यहां (यूक्रेन) से कैसे निकाला जा सकता है। जब तक हर भारतीय वापस हमारे देश नहीं पहुंच जाता, तब तक भारतीय दूतावास यहां काम जारी रखेगा।
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने अपनी तीसरी एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा है कि किसी भारतीय नगारिक को हवाई सायरन या बम की चेतावनी मिल रही है तो वे बमप्रूफ शेल्टर्स में चले जाएं।

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने अपनी तीसरी एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा है कि किसी भारतीय नगारिक को हवाई सायरन या बम की चेतावनी मिल रही है तो वे बमप्रूफ शेल्टर्स में चले जाएं।

  • केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा, सरकार इराक, कुवैत से भी भारतीयों को वापस लाई है। यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद है, इसलिए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
  • भारतीय राजदूत पार्थ सत्पथी ने कहा, यूक्रेन में एयर स्पेस बंद है, रेलवे शेड्यूल पूरी तरह बिगड़ चुका है और सड़कें ध्वस्त हो गई हैं। मैं अपील करता हूं, जो भारतीय नागरिक जहां है, वहीं शांति से रहे और धैर्य के साथ हालात का सामना करे।
  • यूक्रेन में मौजूद इंडियन स्टूडेंट्स के मुताबिक, इंडियन एम्बेसी ने स्टूडेंट्स को फ्लैट से निकलने के लिए मना कर दिया है। कहा गया है कि 6 दिन जहां, जैसे हैं, उसी हालत में बिताएं। यही नहीं, एम्बेसी ने एटीएम तक जाने से भी रोका है, क्योंकि कोई लूट की घटना हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें...

यूक्रेन संकट से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें...
रूस का हमला:यूक्रेन के शहरों में हाहाकार, दुकानों में सामान खत्म हुआ लेकिन ग्राहकों की लंबी कतारें; कई जगह लूटपाट

रूस-यूक्रेन जंग:रूस के समर्थन में खुलकर सामने आया चीन; दुनिया को डर- अब चीन कहीं ताइवान पर हमला न कर दे

यूक्रेन में 12 जगहों पर हुए धमाके:पुतिन बोले- रूस-यूक्रेन युद्ध को टाला नहीं जा सकता, हथियार डाल दे यूक्रेनी सेना

भास्कर एक्सक्लूसिव- यूक्रेन ने भारतीय खतरे में डाले:डनिप्रो में मौजूद स्टूडेंट ने कहा-यूनिवर्सिटी ने जबरन रोका, रूस के सामने विदेशियों को शील्ड बनाने की प्लानिंग

पुतिन के 10 बेबाक अंदाज:यूक्रेन पर हमला ही नहीं, दुनिया को अपने हैरतअंगेज कारनामों से भी चौंका देते हैं रूसी राष्ट्रपति

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


यूक्रेन पर एक्शन में मोदी: पोलैंड के रास्ते भारतीयों को निकालेगी सरकार, हाई लेवल मीटिंग में सीधे यूक्रेन से... - Dainik Bhaskar
Read More

रूस यूक्रेन हमले के बीच कच्चे तेल पर भारत का बड़ा फायदा - IndiaTV Paisa

Indian Oil- India TV Paisa
Photo:FILE

Indian Oil

Highlights

  • ब्रेंट क्रूड के दाम 100 डॉलर को पार करते हुए 104 डॉलर प्रति बैरल के पार चले गए हैं
  • भारत ने इस मौके का फायदा उठाते हुए सस्ता क्रूड खरीदा है
  • रूसी तेल पर यूरोप ने रोक लगा दी है। जिससे यूराल क्रूड की कीमतों में गिरावट आई है

सिंगापुर। पूरी दुनिया की नजर इस समय रूस और यूक्रेन के बीच जारी संकट पर है। युद्ध के आगाज के साथ ही ब्रेंट क्रूड के दाम 100 डॉलर को पार करते हुए 104 डॉलर प्रति बैरल के पार चले गए हैं। लेकिन भारत ने इस मौके का फायदा उठाते हुए सस्ता क्रूड खरीदा है। 

समाचार एजेंसी रॉयटर ने कारोबारी सूत्रों और रिफाइनिटिव डेटा के आधार पर खबर दी है कि देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प ने डिस्काउंट के साथ रूसी यूराल क्रूड खरीदा है। दरअसल रूसी तेल पर यूरोप ने रोक लगा दी है। जिससे यूराल क्रूड की कीमतों में गिरावट आई है। 

यह बीते दो साल में पहली बार रूसी यूराल क्रूड की खरीद है। यूराल क्रूड को आखिरी बार आईओसी द्वारा अप्रैल 2020 में पारादीप बंदरगाह पर आयात किया गया था।

रूस और पश्चिम के बीच यूक्रेन को लेकर बढ़ते तनाव के कारण 2005 के बाद वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। ऐसे में भारत के लिए रूसी फ्लैगशिप ग्रेड को ज्यादा खरीदने का अवसर पैदा हुआ। हालांकि डील कितनी कीमत पर हुई, इसका खुलासा नहीं हुआ है। 

सूत्रों ने कहा कि उच्च सल्फर तेल की मांग के लिए एक निविदा में, आईओसी ने यूरोपीय व्यापारियों विटोल और ट्रैफिगुरा से 2 मिलियन बैरल यूराल क्रूड खरीदा है। यह तेल अप्रैल में सप्लाई किया जाएगा।

इससे पहले रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद, तेल आपूर्ति बाधित होने की चिंताओं के बीच वैश्विक तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमत गुरुवार को 100 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई। बाद में गिरावट बढ़कर 104 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गईं। 

इसके अलावा भारतीय रिफाइनर नायरा एनर्जी ने भी अप्रैल डिलीवरी के लिए 2 मिलियन बैरल यूराल क्रूड खरीदा है। यूराल के अलावा, आईओसी ने एक्सॉनमोबिल से अबू धाबी अपर जकुम क्रूड से 2 मिलियन बैरल और ट्रैफिगुरा से 1 मिलियन बैरल इराकी बसरा हेवी क्रूड खरीदा है। 

क्रूड इंपोर्ट के आंकड़े समझें

साल 2021 में भारत का रूल को जाने वाला थर्मल कोल इंपोर्ट 1.6 फीसदी से घटकर 1.3 फीसदी पर आ गया था। अब इसमें और कमी आने की संभावना लग रही है। इसके अलावा भारत रूस से क्रूड ऑयल भी इंपोर्ट करता है, 2021 में भारत ने रूस से 43,000 BPD क्रूड इंपोर्ट किया है। भारत का रूस से होने वाला क्रूड इंपोर्ट कुल इंपोर्ट का केवल 1 फीसदी है।

Adblock test (Why?)


रूस यूक्रेन हमले के बीच कच्चे तेल पर भारत का बड़ा फायदा - IndiaTV Paisa
Read More

UP Election: नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर आई मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा? - ABP न्यूज़

Mayawati on Nawab Malik Arrest: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की गिरफ्तारी पर बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) अपनी प्रतिक्रिया दी है. आज सुबह मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए नवाब मलिक के गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने आज सुबह अपनी ट्वीट में नवाब मलिक का नाम लिए बिना कहा कि कभी आतंकवाद तो कभी महाराष्ट्र में चल रही जांच एजेंसियों की गतिविधियों को लेकर उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election) प्रभावित करने की कोशिश हो रही है.  

नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के आमचुनाव को प्रभावित करने के लिए देश में कभी आतंकवाद के नाम पर व कभी महाराष्ट्र में चल रही जांच एजेन्सियों की गतिविधियों को भी लेकर जो कुछ हो रहा है, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण. जनता जरूर सतर्क रहे.’

अखिलेश यादव ने भी साधा था बीजेपी पर निशाना
मायावती से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नवाब मलिक के गिरफ्तारी पर बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी इस तरह की एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोगों को अपमानित करती है. झूठे मुकदमे में फंसाती है और झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजती है. अखिलेश यादव ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कुछ भी कर सकते हैं. इनसे संभलकर रहना जरूरी है.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से देश की सियासत में उबाल आया है. दरअसल, ED ने नवाब मलिक को बुधवार को मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के मामले में अरेस्ट किया है.

यह भी पढ़ें: 

UP Election 2022: हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी पर भूपेश बघेल ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?

UP Election 2022: वीआईपी के प्रमुख मुकेश साहनी का बड़ा दावा, निषाद पार्टी और बीजेपी को लेकर कही यह बात

Adblock test (Why?)


UP Election: नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर आई मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा? - ABP न्यूज़
Read More

Wednesday, February 23, 2022

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के रेट्स, चेक कर लें ताजा कीमतें - Aaj Tak

Weather Update: बिहार समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में आज बदल जाएगा मौसम, होगी झमाझम बारिश, जानिए IMD अपडेट - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • बिहार, पंजाब में आज हो सकती है बारिश
  • उत्तर भारत में बढ़ रहा न्यूनतम तापमान

Weather Forecast: उत्तर भारत में लगातार बढ़ रहे न्यूनतम तापमान (North India Temperature) के बीच आज कई राज्यों में बारिश (Rainfall) की संभावना जताई गई है. बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों में आज मौसम में बदलाव आ सकता है. यहां झमाझम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पश्चिमी हिमालय पर बारिश के साथ बर्फबारी भी होगी, जिससे उन इलाकों में ठंड बढ़ेगी.

मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली में कल से दो दिनों तक तेज बारिश का अनुमान जताया गया है. 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आने वाले दिनों में तापमान लगातार बढ़ेगा. भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान साफ रहेगा और दिन के समय धूप खिली रहेगी. 

अपने शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तराखंड के देहरादून में भी आज बादल छाए रह सकते हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, जयपुर में आज का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी बादलों के छाए रहने का अनुमान है. 

Weather Update Today

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 14.0 27.0
श्रीनगर 1.0 8.0
अहमदाबाद 18.0 35.0
भोपाल 14.0 31.0
चंडीगढ़ 16.0 24.0
देहरादून 11.0 24.0
जयपुर 15.0 27.0
शिमला  7.0 16.0
मुंबई  19.0 32.0
लखनऊ 16.0 29.0
गाजियाबाद 15.0 27.0
जम्मू 12.0 18.0
लेह -11.0 2.0
पटना 14.0 28.0

मौसम विभाग की मानें तो जम्मू में आज भी बारिश जारी रहेगी. आज का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जम्मू में बारिश अगले कई दिनों तक होगी. उधर, लेह में कड़ाके की ठंड अब भी जारी रहेगी. लेह का न्यूनतम तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज बर्फबारी होने की उम्मीद है. 

देशभर के मौसम से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज दिन में धूप खिलेगी. लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, बिहार में आज बारिश का अनुमान जताया गया है. पटना में आज तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, पटना का आज का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां आज और कल बारिश होगी. 

Delhi Weather Update

वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश जारी है. शिमला में आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. शिमला में आज भी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, शिमला में 27 फरवरी तक बारिश जारी रहने की संभावना है. 

बिहार, बंगाल समेत इन राज्यों में आज बारिश
आज देश के कई हिस्सों में बारिश होगी. skymetweather के अनुसार, आज बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तम भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है.

Adblock test (Why?)


Weather Update: बिहार समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में आज बदल जाएगा मौसम, होगी झमाझम बारिश, जानिए IMD अपडेट - Aaj Tak
Read More

UP Election Phase 4 Live: चौथे चरण का मतदान खत्म, पांच बजे तक 57.45 फीसदी वोटिंग, लखीमपुर खीरी में लोगों ने जमकर डाले वोट - अमर उजाला - Amar Ujala

06:04 AM, 23-Feb-2022

सपा का आरोप- भाजपा नेताओं की मेहमाननवाजी कर रहा प्रशासन

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि लखीमपुर जिले की धौरहरा-141 विधानसभा सीट पर बूथ संख्या-55 (रानीपुरवा) में भाजपा के नेता प्रशासन के अधिकारियों से मेहमाननवाजी करा रहे हैं और वोटरों पर दबाव बनाकर मतदान प्रभावित कर रहे हैं।

05:51 AM, 23-Feb-2022

यूपी में पांच बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान

  • बांदा-57.48 फीसदी मतदान
  • फतेहपुर-56.96 प्रतिशत मतदान
  • हरदोई-55.40 फीसदी मतदान
  • लखीमपुर खीरी-62.42 फीसदी मतदान
  • लखनऊ-45.98 प्रतिशत मतदान
  • पीलीभीत-61.42 प्रतिशत मतदान
  • रायबरेली-58.32 फीसदी वोटिंग
  • सीतापुर-58.30 फीसदी मतदान
  • उन्नाव -54.12 प्रतिशत वोटिंग

05:41 AM, 23-Feb-2022

समाजवादी पार्टी का आरोप- मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा

सपा का आरोप है कि उन्नाव जिले में 164-मोहान विधानसभा सीट के बूथ संख्या-228 में जबरदस्ती समाजवादी पार्टी के एजेंट को बाहर कर दिया गया है। ब्लॉक प्रमुख वहां बैठी हैं, मतदाताओं को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है।

05:28 AM, 23-Feb-2022

करहल: पांच बजे तक 73 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

करहल के बूथ संख्या-266 (प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर) में मतदान का पिछला रिकॉर्ड टूट गया है। पांच बजे तक 73 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। 20 फरवरी को इस बूथ पर 72.50 फीसदी वोट पड़े थे।

05:19 AM, 23-Feb-2022

पीलीभीत: वोट देने के लिए नाव से नदी पार कर पहुंचे थारू परिवार

मतदान में भागीदारी वोटर के लिए जरूरी है लेकिन लंबी दूरी और उसमें भी कई समस्याओं के आड़े आने के बाजवूद वोट डालने का उत्साह थारू परिवारों से ही सीखा जा सकता है। कलीनगर तहसील में ढकिया ताल्लुके महाराजपुर के मौजा गोरख डिब्बी और थारू पटटी में करीब 170 परिवार रहते हैं। इनमें वोटरों की संख्या भी पांच सौ के करीब है। वोट डालने के लिए गांव से सात किमी की दूरी तय कर नदी पर आना पड़ता है। नाव से नदी को पार कर फिर तीन किमी की दूरी तय कर नगरिया खुर्द और रमनगरा क्षेत्र के बूथों पर आकर वोट डाल पाते हैं। बुधवार को सुबह से वोट डालने के लिए आने वाले इन परिवारों की भीड़ नदी पर देखने को मिली। मतदाताओं का कहना है कि हर बार उम्मीदों को आगे रखकर वोट जरूर करते हैं।

05:06 AM, 23-Feb-2022

करहलः तीन बजे तक 64.69 फीसदी मतदान

110-विधानसभा क्षेत्र करहल के बूथ संख्या 266 पर तीन बजे तक 64.69 फीसदी मतदान हुआ है।

04:54 AM, 23-Feb-2022

समाजवादी पार्टी ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप

सपा ने हरदोई जिले की 159 बिलग्राम-मल्लावा विधानसभा सीट के बूथ नंबर 334 और 335 पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। साथ ही चुनाव आयोग से कहा है कि मामले का संज्ञान लिया जाए।

04:40 AM, 23-Feb-2022

पौने तीन बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा

पीलीभीत सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौनेरा के मजरा हरकिसनापुर में मुख्य मार्ग कच्चा होने से नाराज लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। गांव में 425 मतदाता हैं। सदर विधायक संजय सिंह गंगवार 12 बजे समझाने पहुंचे। सड़क बनवाने का भरोसा दिया लेकिन लोगों ने कहा कि पहले का वादा झूठा निकला, हम वोट नहीं डालेंगे। इस वजह से पौने तीन बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि एसडीएम को भेजा है। एसडीएम मतदान के लिए मतदाता को समझाएंगे।


 

04:26 AM, 23-Feb-2022

11 बजे शुरू हुआ मतदान

पीलीभीत जिले में बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव इमलिया और पीलीभीत सदर विधानसभा क्षेत्र के गौनेरा गांव के मजरा हरकिसनापुर में विरोध और बहिष्कार के माहौल रहा। इमलिया में सुबह दस बजे तक 20 मतदाता भी पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंचे। रेलवे के अंडरपास में जलभराव की दिक्कत का हवाला देकर लोगों ने वोट डालने से मना कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे निर्वाचन अधिकारी योगेश कुमार गौड़ गांव पहुंचे। इमलिया में 579 मतदाता हैं। मतदाताओं को समझाया तब कहीं जाकर 11 बजे के बाद कुछ लोगों ने वोट डालना शुरू किया।

04:15 AM, 23-Feb-2022

उन्नाव में दोपहर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत

  • पुरवा विधानसभा सीट- 52.50 फीसदी मतदान हुआ
  • सदर विधानसभा सीट- 51.20 फीसदी मतदान हुआ
  • भगवंतनगर विधानसभा सीट- 45.78 फीसदी मतदान हुआ
  • सफीपुर विधानसभा सीट- 51 फीसदी मतदान हुआ
  • मोहान विधानसभा सीट- 50.61 फीसदी मतदान हुआ
  • बांगरमऊ विधानसभा सीट- 48 फीसदी मतदान हुआ

04:06 AM, 23-Feb-2022

यूपी में तीन बजे तक 49.89 प्रतिशत मतदान

  • बांदा-50.07 फीसदी मतदान
  • फतेहपुर-52.51 प्रतिशत मतदान
  • हरदोई-46.44 फीसदी मतदान
  • लखीमपुर खीरी-52.98 फीसदी मतदान
  • लखनऊ-47.83 प्रतिशत मतदान
  • पीलीभीत-54.81 प्रतिशत मतदान
  • रायबरेली-50.83 फीसदी वोटिंग
  • सीतापुर-50.26 फीसदी मतदान
  • उन्नाव -47.31 प्रतिशत वोटिंग

03:57 AM, 23-Feb-2022

फतेहपुर में दोपहर 3 बजे तक 52.73 फीसदी मतदान हुआ

  • जहानाबाद विधानसभा सीट- 54.79 फीसदी मतदान हुआ
  • बिंदकी विधानसभा सीट- 56.20 फीसदी मतदान हुआ
  • सदर विधानसभा सीट- 51.80 फीसदी मतदान हुआ
  • अयाह शाह विधानसभा सीट- 52.69 फीसदी मतदान हुआ
  • हुसैनगंज विधानसभा सीट- 51.64 फीसदी मतदान हुआ
  • खागा विधानसभा सीट- 48.32 फीसदी मतदान हुआ

03:52 AM, 23-Feb-2022

हरदोई में दोपहर 3 बजे तक 46.44 फीसदी मतदान

  • सवायजपुर विधानसभा सीट-  47.75 फीसदी मतदान हुआ
  • शाहाबाद विधानसभा सीट-  51.7 फीसदी मतदान हुआ
  • हरदोई सदर विधानसभा सीट- 47.5 फीसदी मतदान हुआ
  • गोपामऊ विधानसभा सीट- 43.19 फीसदी मतदान हुआ
  • सांडी विधानसभा सीट- 43.4 फीसदी मतदान हुआ
  • बिलग्राम मल्लावां विधानसभा सीट- 50 फीसदी मतदान हुआ
  • विधानसभा सीट बालामऊ- 44 फीसदी मतदान हुआ
  • संडीला विधानसभा सीट- 42 फीसदी मतदान हुआ

03:50 AM, 23-Feb-2022

यूपी में 1 बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान

  • बांदा- 37.60 फीसदी मतदान
  • फतेहपुर- 40.17 प्रतिशत मतदान
  • हरदोई- 34.45 फीसदी मतदान
  • लखीमपुर खीरी- 40.97 फीसदी मतदान
  • लखनऊ- 35.09 प्रतिशत मतदान
  • पीलीभीत- 41.21 प्रतिशत मतदान
  • रायबरेली- 40.14 फीसदी मतदान
  • सीतापुर- 36.84 फीसदी मतदान
  • उन्नाव- 35.01 प्रतिशत मतदान

03:40 PM, 23-Feb-2022

सीतापुर में 3 बजे तक 49.18 प्रतिशत मतदान

महोली-50.5 प्रतिशत
सीतापुर-43.25 प्रतिशत
हरगांव-53.43 प्रतिशत
लहरपुर-50.36 प्रतिशत
बिसवां-47.96 प्रतिशत
सेवता-52.93 प्रतिशत
महमूदाबाद-44.33 प्रतिशत
सिधौली-49.5 प्रतिशत
मिश्रिख-50.37 प्रतिशत     
 

Adblock test (Why?)


UP Election Phase 4 Live: चौथे चरण का मतदान खत्म, पांच बजे तक 57.45 फीसदी वोटिंग, लखीमपुर खीरी में लोगों ने जमकर डाले वोट - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...