Rechercher dans ce blog
Sunday, October 30, 2022
LIVE TV : Gujarat के Morbi में बड़ा हादसा | Cable Bridge Machhu River | @Zee News - Zee News
LIVE TV : Gujarat के Morbi में बड़ा हादसा | Cable Bridge Machhu River | @Zee News - Zee News
Read More
'जेल में ऐश की जिंदगी जी रहे सत्येंद्र जैन, सुपरिटेंडेंट रखते हैं इनका ख्याल' : ED की कोर्ट में शिकायत - NDTV India
तिहाड़ जेल में आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन ऐश की जिंदगी काट रहे हैं. इस बारे में ED ने की कोर्ट से शिकायत की है. ईडी ने तिहाड जेल में सत्येंद्र जैन के ऐशो आराम की सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में सौंपी. शिकायत में ED ने बताया कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को हेड मसाज, फुट मसाज और बैक मसाज जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया हो रही है. फुटेज के मुताबिक, जेल सुपरिटेंडेंट हर रोज नियमों के विरुद्ध सत्येंद्र जैन से मुलाकात करते हैं ताकि सलाखों के पीछे मंत्री साहेब को कोई दिक्कत न हो.
यह भी पढ़ें
सत्येंद्र जैन के लिए कोर्ट के आदेश की अवेलहना करते हुए घर का बना खाना जेल में मुहैया करवाया जाता है. जेल मैनुअल के विरुद्ध सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन उनसे सेल में अक्सर मिलने आती हैं जो कि गलत है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, इस केस के अन्य आरोपी अंकुश जैन और वैभव जैन जो कि तिहाड़ में ही मौजूद हैं उनसे सत्येंद्र जैन अक्सर अपनी सेल में घन्टो घंटो मीटिंग करते हैं, जो कि केस की जांच के लिए ठीक नहीं.
ED ने अपने एफडेविट में ये भी लिखा कि सत्येंद्र जैन जेल मंत्री भी है जिसका वो गलत फायदा उठा रहे हैं. तिहाड़ प्रशासन के मुताबिक ईडी ने सत्येंद्र जैन के सेल और जिस वार्ड में वो है उसकी फूटेज की मांग की थी. जिसके बाद तिहाड़ प्रशासन ने उन्हें मुहैया कराया. तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि सत्येंद्र जैन के सेल में कोई बाहर से नही आया. हालांकि जब सुबह गिनती खुलती है उस वक्त वार्ड में मौजूद सभी कैदी एक दूसरे से बात कर सकते है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली की आबोहवा लगातार हो रही जहरीली, एयर क्वालिटी बहुत खराब
इस मामले में जिस सह आरोपी की बात कही जा रही है वो भी उसी वार्ड में है जिस वार्ड में सत्येंद्र जैन है लिहाज़ा वो आपस मे बात कर सकते है. गिनती के बाद जब सभी अपने अपने सेल में चले जाते है तब एक दूसरे के सेल में नही जा सकते. तिहाड़ प्रशासन किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से इनकार कर रही है.
VIDEO: शोपियां : चौधरी कुंड गांव की आखिरी कश्मीरी पंडित महिला ने छोड़ा घर
'जेल में ऐश की जिंदगी जी रहे सत्येंद्र जैन, सुपरिटेंडेंट रखते हैं इनका ख्याल' : ED की कोर्ट में शिकायत - NDTV India
Read More
उत्तराखंड: अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित समेत 3 पर लगा गैंगस्टर एक्ट, होगी कुर्की - Aaj Tak
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य और उसके साथियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि पुलकित के साथ ही आरोपी सौरभ और अंकित पर कुर्की की कार्रवाई भी की जा सकती है.
अब ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गैंगस्टर की धाराएं लगने के बाद आरोपियों के ठिकानों पर बुलडोजर भी चले हैं. अब अंकिता हत्याकांड के आरोपियों पर भी गैंगस्टर लगाया गया है, ऐसे में वनंतरा रिजॉर्ट और स्वदेशी आयुर्वेदिक फैक्ट्री पर क्या बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी.
आरोप है कि गैंग लीडर पुलकित आर्य और उसके साथी सौरभ भास्कर व अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता ने रिजोर्ट और आसपास क्षेत्र में असामाजिक कृत्यों को अंजाम दिया. इसके साथ ही अवैध रूप से धन अर्जित कर समाज विरोधी कार्य किए और जघन्य अपराध किए.
सम्बंधित ख़बरें
इस समय अंकिता हत्याकांड मामले में SIT टीम DIG रेणुका देवी के नेतृत्व में जांच कर रही है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा-निर्देश में मामले की मॉनीटरिंग की जा रही है.
वनंतरा रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से थी प्रेसिडेंशियल सुइट की व्यवस्था
बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में डीआईजी (लॉ एंड ऑर्डर) पी रेणुका देवी के नेतृत्व में बनी एसआईटी जांच कर रही है. उन्होंने बताया था कि वनंतरा रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से प्रेसिडेंशियल सुइट की व्यवस्था थी, जिसमें ठहरने वाले वीआईपी को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता था. हालांकि वह वीआईपी कौन था अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
बीते 18 सितंबर की रात नहर में फेंककर की गई थी अंकिता की हत्या
बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके अन्य दो साथियों ने रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात नहर में फेंककर हत्या कर दी थी.
मामला सामने आने के बाद रिजॉर्ट मालिक ने ही राजस्व क्षेत्र में अंकिता भंडारी की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. उसके बाद 19 साल की अंकिता का शव बीते 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चिल्ला नहर से बरामद किया गया था.
उत्तराखंड: अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित समेत 3 पर लगा गैंगस्टर एक्ट, होगी कुर्की - Aaj Tak
Read More
Saturday, October 29, 2022
साउथ कोरिया में हैलोवीन फेस्टिवल में भगदड़: 146 की मौत, 150 जख्मी; दर्जनों लोगों को कर्डियक अरेस्ट आया - Dainik Bhaskar
2 घंटे पहले
कार्डियक अरेस्ट के शिकार हुए करीब 50 लोगों को CPR दी गई। वहीं कई अन्य को आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया है।
साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार देर रात हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से 146 लोगों की मौत हो गई। 150 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से कई को कार्डियक अरेस्ट हुआ है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। नेशनल फायर एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन-सिक ने कहा कि इटावन लेसर जिले में एक संकरी गली में भीड़ बढ़ने से यह घटना हुई।
हादसे में 146 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है। 150 घायल हुए हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पार्टी में भगदड़ मचने से कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित करीब 50 लोगों को सीपीआर दिया गया। इमरजेंसी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि 81 फोन ऐसे लोगों के आए जिन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने बयान जारी कर अधिकारियों से घायलों को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया है। साथ ही उत्सव स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा है।
देखिए इस घटना के बाद की तस्वीरें...
साउथ कोरिया में हैलोवीन उत्सव के दौरान एक संकरी सड़क पर भीड़ बढ़ जाने से कई लोग कुचल गए।
भगदड़ मचने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची।
रेस्क्यू टीम ने स्ट्रेचर में शवों को रखकर संकरी गली से बाहर निकाला।
मौके पर मेडिकल टीम भी पहुंची, जिसने घायल हुए लोगों का वहीं पर प्राथमिक उपचार किया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसे पुलिस ने काबू किया।
जानिए क्या है हैलोविन फेस्टिवल
पश्चिमी देशों में हैलोविन फेस्टिवल मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ये फेस्टिवल पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोग डरवाना मेकअप करते हैं और डरवाने आउटफिट्स पहनते हैं।
हैलोवीन की उत्पत्ति प्राचीन सेल्टिक त्योहार समहिन से हुई है। यह दिन सेल्टिक कैलेंडर का आखिरी दिन होता है। इसलिए सेल्टिक लोगों के बीच यह नए वर्ष की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है। ईसाई समुदाय के लोग इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं। हैलोवीन अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपियन देशों में मनाया जाता है, लेकिन इस त्योहार की शुरुआत आयरलैंड और स्कॉटलैंड से हुई थी।
भगदड़ के दौरान हुई मौतों से जुड़ी ये भी खबरें पढ़िए ...
बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से 2 की मौत:रात 2 बजे मंगला आरती में पहुंचे थे 50 हजार लोग, क्षमता 800 की थी, 50 बेहोश होकर गिर पड़े
जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में 20 अगस्त को मंगला आरती के दौरान दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। 6 श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों को फिलहाल वृंदावन के 3 अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि 50 से ज्यादा लोग बेहोश होकर गिर पड़े।
मंदिर के सेवादारों के मुताबिक, अधिकारियों के परिजन छत पर बनी बालकनी से दर्शन कर रहे थे। अधिकारियों ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ऊपरी मंजिल के गेट बंद करा दिए। भीड़ का दबाव बढ़ने लगा जिससे हादसा हुआ। पूरी खबर पढ़ें...
खाटूश्याम में भगदड़, 3 महिलाओं की मौत:मरने वालों में एक महिला जयपुर की; भीड़ कंट्रोल करने तैनात नहीं थी पुलिस, SHO सस्पेंड
राजस्थान के सीकर में 8 अगस्त को खाटूश्याम मंदिर में भगदड़ मच गई। हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई, इनमें एक जयपुर की थीं। 4 लोग घायल हुए थे। इस घटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी।
सूत्रों के मुताबिक, एकादशी पर भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस अमला तैनात नहीं किया गया था। इस लापरवाही पर SP कुंवर राष्ट्रदीप ने खाटू SHO रिया चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया था।
हादसा सुबह 5 बजे तब हुआ, जब एकादशी के मौके पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई। उस वक्त गेट से बाहर करीब एक लाख लाेग मौजूद थे। देर रात से ही श्रद्धालु लाइन में लगे थे। जैसे ही सुबह मंदिर के पट खुले, भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। पूरी खबर पढ़ें...
साउथ कोरिया में हैलोवीन फेस्टिवल में भगदड़: 146 की मौत, 150 जख्मी; दर्जनों लोगों को कर्डियक अरेस्ट आया - Dainik Bhaskar
Read More
गुजरात: अरविंद केजरीवाल को नवसारी में दिखाए गए काले झंडे, लगे 'मोदी-मोदी' के नारे - Aaj Tak
गुजरात के अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. इस बार का चुनाव और भी रोचक होने वाला है. कारण, इस बार मैदान में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी जोर आजमाइश कर रही है. इस कड़ी में शनिवार को राज्य के नवसारी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमत्री भगवंत मान को काले झंडे दिखाए गए हैं. इस दौरान लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगाए.
बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने 27 साल तक गुजरात में शासन किया लेकिन उनके पास एक भी काम गिनाने के लिए नहीं हैं. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा का पूरा कैंपेन आम आदमी पार्टी को गाली देने पर केंद्रित है. इनके नेता और कार्यकर्ता केजरीवाल को गालियां देते हैं.
सीएम फेस पर मांगे सुझाव
सम्बंधित ख़बरें
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में पार्टी के सीएम फेस को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि जब पंजाब के चुनाव हुए थे, तब हमने जनता से पूछा था कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? जनता ने भारी बहुमत से भगवंत मान का नाम लिया था. अब इसी तर्ज पर हम गुजरात की जनता से पूछना चाहते हैं कि गुजरात का अगला सीएम कौन होना चाहिए. हम जनता की राय जानना चाहते हैं. इसके लिए केजरीवाल ने एक नंबर भी जारी किया. उन्होंने कहा कि आप लोग 635 7000 360 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. व्हाट्सएप कर सकते हैं और अपनी राय दे सकते हैं.
4 तारीख को सीएम चेहरे का ऐलान
केजरीवाल ने कहा कि यह नंबर 3 नवंबर की शाम 5 बजे तक चालू रहेगा. 4 नवंबर को हम जनता के सामने इसके नतीजे रखेंगे. 4 नवंबर को ही आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करेगी. लोगों की राय जानने के लिए ई-मेल आईडी भी जारी कर रहे हैं.
गुजरात: अरविंद केजरीवाल को नवसारी में दिखाए गए काले झंडे, लगे 'मोदी-मोदी' के नारे - Aaj Tak
Read More
Friday, October 28, 2022
Delhi News बाहरी दिल्ली के अलीपुर में बहस दौरान शख्स ने कई लोगों को चढ़ा दी कार सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Jagran NewsPublish Date: Fri, 28 Oct 2022 01:22 PM (IST)Updated Date: Fri, 28 Oct 2022 02:45 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में मामूली झगड़े के बाद हुंडई क्रेटा कार चालक ने गली में खड़े लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी और उन्हें रौंदता हुआ फरार हो गया। इस हमले में महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान अलीपुर की नेहरू कालोनी के रोशन, युवराज व मीना के रूप में हुई है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसा सीसीटीवी में कैद, कार से रौंदने वाला गिरफ्तार
आरोपित की पहचान अलीपुर के नितिन मान के रूप में हुई है। पीड़ितों की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस आगे की जांच कर रही है। सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। उधर, बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त देवेश महला ने बताया कि बुधवार रात को अलीपुर थाना पुलिस को नेहरू एनक्लेव में लोगों पर गाड़ी चढ़ाने को लेकर जानकारी मिली थी। पुलिस कर्मी सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंचे। इस मामले में तीन लोग घायल थे, एक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
लोग समझाने पर भी नहीं माना कार सवार
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आरोपित पहले गली में सामने की एक बाइक को टक्कर मारता है। बाइक सवार युवक जब इसका विरोध करता है तो आरोपित झगड़ा करने लगता है। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग आते हैं और त्योहार पर झगड़ा न करने को लेकर समझाने लगते हैं।
हादसे में घायल रोशन की हालत ज्यादा खराब
इसके बाद आरोपित को इतना गुस्सा आता है कि वह यह नहीं देखता कि सामने कोई बच्चा है, महिला है या कोई और। आरोपित महिला समेत करीब चार लोगों पर गाड़ी चढ़ा देता है। पास में ही एक बच्चा भी कार की चपेट में आ सकता था। उसे युवक ने बचाया। इस घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। युवराज व मीना को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि रोशन की हालत ज्यादा खराब है। उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
शिकायतकर्ता राज कुमार ने बताया कि रात को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के बाहर मौजूद थे। इस दौरान हुंडई क्रेटा कार चालक ने बाइक सवार से बहस करना शुरू कर दिया। इस पर राज कुमार ने कार चालक को समझाने की कोशिश की कि त्योहार पर झगड़ा न करें। इसी दौरान चालक ने कार भगाई व लोगों को कुचलता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने प्राथमिकी कर नितिन मान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अलीपुर इलाके की एक गली में किसी मसले पर कुछ लोग आपस में बहस कर रहे हैं। इस बीच आरोपित नितिन बहस कर रहे लोगों पर तेज रफ्तार कार चढ़ा देता है। कार की चपेट में कई लोग आ जाते हैं। कार लोगों के ऊपर चढ़ाने के बाद नितिन फरार हो जाता है।
#WATCH | Delhi: A car ran over people in Alipur area on Oct 26 following an argument with a bike rider. 3 people injured & admitted to a hospital. Accused driver, Nitin Maan has been arrested, case registered under sec of IPC incl 307 (attempt to murder). Probe on.
(Source:CCTV) pic.twitter.com/523eyA2v8C
— ANI (@ANI) October 28, 2022
Edited By: JP Yadav
जागरण फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
Delhi News बाहरी दिल्ली के अलीपुर में बहस दौरान शख्स ने कई लोगों को चढ़ा दी कार सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को किया फायर तो सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़ - NDTV India
खास बातें
- एलन मस्क हैं ट्विटर के नए मालिक
- सीईओ पराग अग्रवाल को किया फायर
- सोशल मीडिया पर बने मीम्स
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है. उनका ट्विटर में एंट्री का अंदाज किसी फिल्म स्टाइल से कम नहीं था. वह ट्विटर ऑफिस में सिंक के साथ दाखिल हुए. सभी को पता था कि बिजनेस में बेबाक फैसले लेने के लिए पहचाने जाने वाला एलन मस्क कुछ हंगामा तो बरपाएंगे ही. इसकी झलक उनके पहले दिन के फैसलों से मिल गई है. उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन्होंने पराग अग्रवाल को फायर कर दिया है. इस तरह सोशल मीडिया पर उनके इस फैसले को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ट्विटर पर लोग फिल्मी मीम्स के जरिये पराग अग्रवाल को ट्विटर से बाहर किए जाने के फैसले पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं, आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही फिल्मी मीम्स पर...
यह भी पढ़ें
Elon Musk Fired Parag Agrawal#ParagAgrawal#ELONMUSK#TwitterTakeoverpic.twitter.com/cfBLAuNNQe
— Chakku🇮🇳 (@iamChakku) October 28, 2022
It was just a meme. Ha ha ha ha.
— मजलबी (sickular) (@liberandujivi) October 28, 2022
Welcome back Trump. #TwitterTakeover#ELONMUSK#ParagAgrawalpic.twitter.com/FKcKlWz8G4
Elon Musk's first day at Twitter HQ#TwitterTakeover#ELONMUSK#ParagAgrawalpic.twitter.com/bUVG0XhwBI
— Hariom Thakkar (@hariom_0702) October 28, 2022
Elon Musk in Twitter HQ rn: pic.twitter.com/UYKYhW4CNf
— Kadak (@kadak_chai_) October 28, 2022
Doesn't matter if you are CEO of a gaint social media platform.
— kumud kakoti (@kumudkakoti1) October 28, 2022
The job security will only be in Government jobs.#ParagAgrawalpic.twitter.com/sMYLI8oIYn
Namak Halal का 12 मिनट लंबा गाना जिसने उड़ाए किशोर कुमार के होश
एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को किया फायर तो सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़ - NDTV India
Read More
'शर्म नहीं आती?'... जब यमुना किनारे अफसरों से उलझे बीजेपी सांसद - Aaj Tak
'शर्म नहीं आती?'... जब यमुना किनारे अफसरों से उलझे बीजेपी सांसद
aajtak.in
- नई दिल्ली,
- 28 अक्टूबर 2022,
- अपडेटेड 4:53 PM IST
यमुना की सफाई पर आप और बीजेपी में ऐसी ठनी कि बीजेपी सांसद परवेश वर्मा बदसलूकी पर उतर आए. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें यमुना के किनारे बीजेपी सांसद परवेश वर्मा से उलझते दिख रहे हैं. झाग पर केमिकल के छिड़काव करने वाले अफसरों ने केमिकल को एप्रूव बताया तो परवेश वर्मा ने कहा कि ये केमिकल तेरे सिर पर डाल दूं?
On the cleaning of Yamuna, AAP and BJP were so determined that BJP MP Parvesh Verma came down on misbehavior. AAP leader Saurabh Bhardwaj tweeted a video in which BJP MP Parvesh Verma is seen getting into a tussle on the banks of Yamuna.
'शर्म नहीं आती?'... जब यमुना किनारे अफसरों से उलझे बीजेपी सांसद - Aaj Tak
Read More
Thursday, October 27, 2022
गुजरात को एक और बड़ी सौगात, टाटा के सहयोग से लगेगा 22 हजार करोड़ का एयरबस प्रोजेक्ट - NDTV India
विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात को एक और बड़ी सौगात मिली है. गुजरात के वडोदरा में एयरबस सी-295 परिवहन विमान के उत्पादन के लिए एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि सुविधा की स्थापना का शिलान्यास समारोह 30 अक्टूबर को होगा और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा, ‘‘पहली बार सी-295 विमान का निर्माण यूरोप के बाहर किया जाएगा.'' पिछले साल सितंबर में भारत ने वायुसेना के पुराने एवरो-748 विमानों के स्थान पर 56 सी-295 परिवहन विमान की खरीद के लिए एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ करीब 21,000 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस परियोजना के तहत पहली बार किसी निजी कंपनी द्वारा सैन्य विमान का निर्माण भारत में किया जाना है.
यह भी पढ़ें
रक्षा सचिव ने कहा, "यह अपनी तरह की पहली परियोजना है जिसमें एक निजी कंपनी द्वारा भारत में एक सैन्य विमान का निर्माण किया जाएगा. परियोजना की कुल लागत ₹ 21,935 करोड़ है. विमान का उपयोग नागरिक उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है."
समझौते के तहत, एयरबस चार साल के भीतर सेविले, स्पेन में अपनी अंतिम असेंबली लाइन से उड़ान की स्थिति में पहले 16 विमान की आपूर्ति करेगी और बाद में 40 विमान भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टीएएसएल) द्वारा निर्मित और ‘असेंबल' किए जाएंगे। यह निर्माण दोनों कंपनियों के बीच एक औद्योगिक साझेदारी के हिस्से के रूप में होगा. महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के लिए नियामकीय अनुमोदन वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (डीजीएक्यूए) द्वारा पिछले सप्ताह प्रदान किया गया था.
ये भी पढ़ें-
हेट स्पीच केस में सपा के दिग्गज नेता आजम खान दोषी करार
गुजरात को एक और बड़ी सौगात, टाटा के सहयोग से लगेगा 22 हजार करोड़ का एयरबस प्रोजेक्ट - NDTV India
Read More
भास्कर अपडेट्स: हेट स्पीच केस में आजम खान दोषी, PM मोदी के बारे में दिया था भड़काऊ भाषण - Dainik Bhaskar
- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates; Subramanian Swamy, Delhi Ghazipur Landfill | Rajasthan MP Uttar Pradesh Mumbai
35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन जिलाधिकारी रामपुर को लेकर भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी करार हए हैं। बीती 21 अक्टूबर को इस मामले में अंतिम फैसला नहीं हो सका था।
पिछली सुनवाई के दौरान आजम खान एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी पर नहीं पहुंचे थे। कोर्ट ने आजम खां को आईपीसी की धारा 153-ए, 505-ए और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दोषी करार दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
आज की अन्य बड़ी खबरें...
महिला क्रिकेटर्स को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर फीस मिलेगी, BCCI का ऐतिहासिक फैसला
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल भारतीय महिला क्रिकेटरों को भी पुरुषों के समान मैच फीस मिलेगी। इसकी घोषणा गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट पर की है। । उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- BCCI पुरुषों के समान ही महिलाओं को मैच फीस देगी।
केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली HC पहुंचे BJP के सुब्रण्यम स्वामी, सरकारी आवास पर सुरक्षा नहीं देने का आरोप
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। स्वामी का दावा है कि केंद्र सरकार ने अभी तक उनके आवास पर सुरक्षा प्रदान नहीं की है। स्वामी के वकील ने याचिका में कहा है कि सरकार ने उनके सरकारी आवास के पुन: आवंटन की मांग वाली एक याचिका की सुनवाई के दौरान निरंतर सुरक्षा का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। केस की सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।
अमेरिका के पहले पगड़ी वाले सिख अफसर के हत्यारे को मौत की सजा
अमेरिका के पहले पगड़ी पहनने वाले सिख पुलिस अफसर के हत्यारे को मौत की सजा मिली है। पुलिस अफसर का नाम संदीप धालीवाल था। बुधवार को टेक्सास राज्य की कोर्ट में ज्यूरी ने उनकी हत्या के आरोपी रॉबर्ट सोलिस को सजा-ए-मौत सुनाई।
संदीप धालीवाल हैरिस काउन्टी डिपार्टमेंट में पहले सिख डेप्युटी थे, जिनकी सितंबर 2019 में लाइन ऑफ ड्यूटी में हत्या कर दी गई थी। रॉबर्ट सोलिस के पेरोल उल्लंघन के चलते वे उसकी अरेस्ट का वॉरंट लेकर पहुंचे थे, तभी सोलिस ने उन पर गोली चला दी थी।
अमदाबाद से दिल्ली आ रही अकासा एयर की फ्लाइट पक्षी से टकराया, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई सैफ लैंडिंग
अहमदाबाद से दिल्ली आ रही अकासा एयर की फ्लाइट से मंगलवार को पक्षी टकरा गया। हांलाकि फ्लाइट की सेफ लैंडिंग दिल्ली में ही की गई। इसकी जानकारी DGCA ने दी। DGCA के मुताबिक, हादसा अकासा एयर की फ्लाइट बी-737-8 (मैक्स) में हुआ। पक्षी के टकराने से फ्लाइट में डैमेज भी आ गया।
दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर BJP-AAP का प्रदर्शन
दिल्ली में MCD चुनाव से पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट को लेकर BJP और AAP के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। पहले भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इसके तुरंत बाद आप कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। मौके पर पुलिस भी मौजूद है।
गौरतलब है कि CM अरविंद केजरीवाल आज गाजीपुर साइट पर गए हैं। इसे देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और केजरीवाल डाउन-डाउन के नारे लगाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
कोयंबटूर कार ब्लास्ट का छठा आरोपी गिरफ्तार
कोयंबटूर में 23 अक्टूबर को हुए कार ब्लास्ट में पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह व्यक्ति ब्लास्ट में मरने वाले आतंकी जेमिशा मुबीन का चचेरा भाई अफसर खान है। उसे दो दिन पहले SIT ने पकड़ा है। इसके पहले पकड़े गए 5 आरोपी 15 दिन की पुलिस हिरासत में हैं।
शीतकाल के लिए केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट आज से बंद होंगे
शीतकाल के लिए केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट आज से बंद हो जाएंगे। केदारनाथ में बाबा केदार की वैदिक मंत्रोचार और पूजा-अर्चना होगी। इसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की चल विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी। उधर, दोपहर करीब 12 बजे यमुनोत्री धाम में मां यमुना मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे और माता की डोली अपने मायके खरसाली के लिए प्रस्थान करेगी।
मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन, 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ गुरुवार सुबह निधन हो गया। 62 साल की उम्र में मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक ब्रेन स्टोक के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन सबसे ज्यादा शोहरत उन्हें 80 के दशक में बनाई गई फिल्म थोड़ी सी बेवफाई से मिली।
इसके अलावा इस्माइल ने गॉड एंड गन, आहिस्ता आहिस्ता, बुलंदी, सूर्या, दिल आखिर दिल है, अगर, पुलिस पब्लिक, झूठा सच, निश्चय, लव 86, जिद, थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम जैसी तमाम हिट और चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है।
भोपाल की एक बस्ती में क्लोरीन गैस टैंक हुआ लीक, 3 लोग अस्पताल में भर्ती
भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में बुधवार रात क्लोरीन गैस टैंक लीक हो गया। गैस फैलने से बस्ती में रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इससे लोग घरों से बाहर निकल गए। एक महिला समेत 3 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। करीब तीन घंटे से लोग घरों से बाहर हैं।
ईरान के शिराज में फायरिंग में 15 की मौत, कई घायल; ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी
ईरान के शिराज में बुधवार शाम को फायरिंग में 15 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना शिया समुदाय के पवित्र स्थल शाह चेराग की है, जहां कुछ हमलावरों ने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। हमले की जिम्मेदारी आंतकी संगठन ISIS ने ली है। ईरानी न्यूज एजेंसी IRNA के मुताबिक कुल तीन लोग थे, जिसने इस घटना को अंजाम दिया। हमले में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
भागलपुर में गंगा नदी में पलटी नाव, एक ही परिवार के 6 लोग डूबे, 4 की मौत
बिहार के भागलपुर में बुधवार की शाम गंगा नदी में एक नाव पलट गई। हादसे में नाव पर सवार एक ही परिवार के 6 लोग डूब गए। 4 लोगों की मौत हो गई और बाकी 2 लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी मेला देखने जा रहे थे। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के कलवलिया धार के पास हुई। सभी लोग नाव पर सवार होकर अभिया गांव जा रहे थे, जहां काली पूजा को लेकर मेला लगा हुआ है। घटना की सूचना पर SDRF की टीम रेस्क्यू में जुट गई। घटना की पुष्टि नवगछिया SP सुशांत कुमार सरोज ने की है।
भास्कर अपडेट्स: हेट स्पीच केस में आजम खान दोषी, PM मोदी के बारे में दिया था भड़काऊ भाषण - Dainik Bhaskar
Read More
Wednesday, October 26, 2022
अध्यक्ष खड़गे का बड़ा फैसला, CWC की जगह बनाई नई कमेटी, सदस्यों में थरूर का नाम नहीं - Aaj Tak
कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उनकी तरफ से CWC की जगह एक दूसरी कमेटी का गठन कर दिया गया है. उस कमेटी में 47 सदस्यों को जगह दी गई है, लेकिन शशि थरूर का नाम शामिल नहीं है. लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, एके अंटनी जैसे नामों को जरूर जगह दी गई है.
अब यहां ये समझना जरूरी हो जाता है कि कांग्रेस में हर बड़ा फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) द्वारा लिया जाता है. उस कमेटी में कुल 23 सदस्य होते हैं. लेकिन अब मल्लिकार्जुन खड़गे ने उस कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) को ही खत्म कर दिया है. उसकी जगह उन्होंने एक नई कमेटी बना दी है जिसमें 47 सदस्यों को जगह दी गई है. कहा जा रहा है कि अब ये कमेटी कई बड़े फैसले लेगी.
जानकारी के लिए बता दें कि मल्लिकार्जन खड़गे ने कांग्रेस के संविधान को ध्यान में रखते हुए ही इस नई कमेटी का गठन किया है. कांग्रेस की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है, उसमें साफ लिखा है कि कांग्रेस के आर्टिकलXV (b) के तहत इस स्टीरिंग कमेटी का गठन किया गया है जो अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की जगह काम करेगी.
सम्बंधित ख़बरें
खड़गे ने अपनी इस टीम के कई बड़े चेहरों को जगह दी है. लिस्ट में अभिषेक मनु सिंघवी, आनंद शर्मा, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, हरीश रावत, जयराम रमेश,केसी वेणुगोपाल, मीरा कुमार, पीएल पुणिया, प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला को भी शामिल किया गया है. लेकिन सवाल वहीं है कि इस कमेटी में शशि थरूर को क्यों शामिल नहीं किया गया. उनके नाम की चर्चा लंबे समय से चल रही थी, लेकिन उन्हें शामिल किया जाएगा या नहीं, इस पर अलग-अलग राय थीं. एक गुट अगर थरूर का समर्थन कर रहा था तो एक वो भी था जो उन्हें शामिल नहीं करना चाहता था.
अब क्योंकि अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान शशि द्वारा कई तरह के आरोप लगाए गए थे. उन्होंने मतगणना पर भी सवाल उठाए थे, मीडिया के सामने कुछ बयान भी दिए थे, ऐसे में कांग्रेस के कई नेता उनसे नाराज बताए जा रहे थे. नाराजगी इस बात पर ज्यादा थी कि उन्होंने मीडिया के सामने पार्टी की एक प्रक्रिया को सवालों के घेरे में ला दिया.
लेकिन अब क्या इसी कारण से शशि थरूर को मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस नई टीम में जगह नहीं दी है? अभी तक कांग्रेस ने थरूर को शामिल ना करने को लेकर कोई सफाई पेश नहीं की है. खुद शशि थरूर ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ऐसे में अभी इस समय सिर्फ कयास लग रहे हैं, तमाम अटकलें चल रही हैं, लेकिन स्पष्ट कुछ नहीं है.
जानकारी के लिए बता दें कि अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को एक अच्छे अंतर से हरा दिया था. उस चुनाव में खड़गे को एक तरफ 7897 वोट मिले तो वहीं शशि थरूर को 1072 वोटों से संतुष्ट होना पड़ गया. बड़ी बात ये रही उस जीत के साथ कांग्रेस को पूरे 24 साल बाद एक गैर गांधी अध्यक्ष मिला.
अध्यक्ष खड़गे का बड़ा फैसला, CWC की जगह बनाई नई कमेटी, सदस्यों में थरूर का नाम नहीं - Aaj Tak
Read More
'करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो', केजरीवाल के दांव पर घमासान, BJP-कांग्रेस ने खोला मोर्चा - Aaj Tak
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करेंसी पर धन की देवी लक्ष्मी और विघ्नहर्ता गणेश की फोटो लगाने की मांग कर दी है. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के मुख्यमंत्री की ओर से दिवाली के ठीक बाद केंद्र सरकार से की गई इस मांग को लेकर सियासत तेज हो गई है. केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ ही विपक्षी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी इसे लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
हरियाणा के गृह मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता अनिल विज ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर तंज किया है. उन्होंने कहा है कि आखिरकार लक्ष्मी के पुजारी केजरीवाल के होठों पर बात आ ही गई. अनिल विज ने कहा कि बहाना चाहे नोट पर तस्वीर छापने का हो लेकिन हर काम करने से पहले लक्ष्मी आंखों के सामने ही रहेगी. उन्होंने भ्रष्टाचार के मसले पर केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि इसे कहते हैं भक्ति. केजरीवाल तेरी माया अपरंपार.
बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर केजरीवाल को घेरा है. अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल ने हाल ही में फतवा जारी कर दिल्ली में पटाखे बैन किए थे. उन्होंने केजरीवाल को कट्टर हिंदू विरोधी बताया है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताते हुए कहा है कि वे हिंदू होने का नाटक कर रहे हैं.
सम्बंधित ख़बरें
कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा
अरविंद केजरीवाल की ओर से करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापने की मांग को लेकर जहां बीजेपी उन्हें घेरने में जुटी है. वहीं, कांग्रेस ने भी केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के गौरव वल्लभ ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के सभी निर्णय बीजेपी ही लेती है. उन्होंने इसे वोट की राजनीति के लिए की गई मांग बताया और कहा कि बीजेपी ने नोटबंदी कर मां लक्ष्मी का अपमान किया था. तभी से जीडीपी पटरी पर नहीं लौट पाई. गौरव वल्लभ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल को मां लक्ष्मी की पूजा कर उनसे माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी को बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बी टीम बताया और कहा कि ये मांग उनकी वोट की राजनीति को लेकर है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अगर वे पाकिस्तान जाते हैं तो वे ये भी कह सकते हैं कि मैं पाकिस्तानी हूं इसलिए मुझे वोट दीजिए. लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी केजरीवाल पर हमला बोला है.
केजरीवाल की भी फोटो लगा दीजिए- अधीर
अधीर रंजन चौधरी ने इसे लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक काम करिए, उसके साथ केजरीवाल की भी फोटो लगा दीजिए. इससे और समृद्धि आएगी. सलमान अनीस सोज ने भी ट्वीट कर केजरीवाल पर तंज किया है. सलमान सोज ने ट्वीट कर कहा कि यदि लक्ष्मी और गणेश समृद्धि ला सकते हैं तो हमें अल्लाह, जीसस, गुरु नानक, बुद्ध और महावीर को भी शामिल कर लेना चाहिए जिससे और अधिक समृद्धि आए.
ईश्वर हमारे दिल में बसते हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा सांसद सैयद तुफैल हसन (एसटी हसन) ने कहा है कि चुनाव के माहौल में हर आदमी अपने आपको सबसे बड़ा हिंदू साबित करने में लगा है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम देश हों या इसाई, किसी भी देश में करेंसी पर धार्मिक चिह्न नहीं छपे हैं. सपा सांसद ने कहा कि हो सकता है कि मलेशिया, इंडोनेशिया में छपी हों लेकिन इससे धार्मिक चीजों के अपमान की संभावनाएं ज्यादा हैं. उन्होंने कहा कि इससे देश में एक गैरजरूरी नई समस्या खड़ी हो जाएगी. एसटी हसन ने कहा कि हम धार्मिक लोग हैं. कोई भी काम ईश्वर, अल्लाह के नाम से शुरू करते हैं. वे हमारे दिल में बसते हैं, उन्हें नोट पर छापने की जरूरत नहीं है.
केजरीवाल ने क्या कहा था
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ लक्ष्मी और गणेश की भी तस्वीर लगाने की मांग करते हुए कहा था कि इससे देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी. उन्होंने कहा था कि लक्ष्मीजी समृद्धि की देवी हैं तो गणेशजी विघ्न दूर करने वाले. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि नए नोट छपते समय ये शुरुआत की जा सकती है.
'करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो', केजरीवाल के दांव पर घमासान, BJP-कांग्रेस ने खोला मोर्चा - Aaj Tak
Read More
Tuesday, October 25, 2022
Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा हुई जहरीली, नोएडा में भी AQI 342, जानें NCR का हाल - Aaj Tak
Delhi pollution: दिवाली के अगले दिन देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में भारी इजाफा देखा गया. दिल्ली-एनसीआर में रोक के बावजूद देर रात तक आतिशबाजी होती रही. इसका असर ये हुआ कि मंगलवार सुबह पॉल्यूशन लेवल बढ़कर 323 AQI पर पहुंच गया.
जहांगीरपुरी में खतरनाक स्तर पर पहुंचा था प्रदूषण
दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी के रियल टाइम डेटा के मुताबिक, दिल्ली के जहांगीरपुरी में सामान्य से 10 गुना ज़्यादा प्रदूषित हवा हो गई है. रात 10.30 बजे के पास दिल्ली के जहांगीरपुरी में AQI 770 पहुंच गया था.
सम्बंधित ख़बरें
कहां-कितना रहा प्रदूषण का स्तर
SAFAR India air quality service के मुताबिक राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 323 दर्ज किया गया. वहीं नोएडा की स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं रही. यहां AQI 342 दर्ज हुआ है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. इससे पहले दिवाली के दिन सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 276 दर्ज किया गया था. वहीं, नोएडा का AQI 309 रिकॉर्ड किया गया था.
दिल्ली के इलाके | वायु गुणवत्ता (AQI) | कैटेगरी |
IIT Delhi | 334 | बहुत खराब |
पूसा | 304 | बहुत खराब |
मथुरा रोड | 323 | बहुत खराब |
गुरूग्राम | 245 | बहुत खराब |
आर के पुरम | 208 | बहुत खराब |
पंजाबी बाग | 202 | बहुत खराब |
दिल्ली यूनिवर्सिटी | 365 | बहुत खराब |
ओखला | 262 | बहुत खराब |
गाजियाबाद | 278 | बहुत खराब |
दिल्ली एयरपोर्ट | 354 | बहुत खराब |
आनंद विहार | 374 | बहुत खराब |
बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.
Delhi | Air Quality Index (AQI) is presently at 323 (overall) in the 'very poor' category, as per SAFAR-India
(Visuals from near Akshardham temple) pic.twitter.com/pOqaqk6ogk
— ANI (@ANI) October 25, 2022
दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने का पहले से ही था अंदाजा
एक्सपर्ट पहले से ही अंदाजा लगा रहे थे कि दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण स्तर बढ़ेगा. पराली जलाने की वजह से वातावरण की स्थिति पहले से ही खराब थी. अब लगातार आतिशबाजी के चलते पॉल्यूशन लेवल में और इजाफा देखने को मिल रहा है.मौसम विभाग का कहना है हवा की सुस्त रफ्तार की वजह से भी दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली बन रही है.
Delhi Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा हुई जहरीली, नोएडा में भी AQI 342, जानें NCR का हाल - Aaj Tak
Read More
Monday, October 24, 2022
Sunday, October 23, 2022
भास्कर अपडेट्स: कारगिल पहुंचे PM मोदी, यहां जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली - Dainik Bhaskar
- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates | Rajasthan Delhi MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today Latest
41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए कारगिल पहुंच गए हैं। 2014 में पहली बार उन्होंने सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। इसके बाद से हर साल वे देश के रक्षा में अपने घर से दूर रह रहे जवानों के साथ ही दीप पर्व मनाते आए हैं।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
सोमालिया के किसमायो में होटल पर हमला, 9 लोगों की मौत, 47 घायल
सोमालिया के किसमायो शहर में रविवार को बंदूकधारियों ने एक होटल पर हमला कर दिया। हमले में 9 लोगों की मौत हो गई और 47 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, विस्फोटकों से भरी हुई एक कार होटल के गेट से टकराई और जमकर धमाका हुआ। इसके बाद तीन हमलावरों ने होटल में हमला कर दिया।
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं। जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।
मणिपुर के थौबल में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 3.3 रही तीव्रता
मणिपुर के थौबल में रविवार की रात करीब 11.41 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इस बात की जानकारी दी गई। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
मुंबई में एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची
मुंबई के लोअर परेल इलाके के ए टू जेड इंडस्ट्रियल एस्टेट में भीषण आग लग गई। घटना रविवार देर रात 11 बजे की है। बीएमसी के मुताबिक, एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंच गई हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मुंबई में DRI ने 15 करोड़ की ड्रग्स की बरामद, 3 अरेस्ट
मुंबई में DRI ने 1.9 किलो एम्फैटेमिन ड्रग्स बरामद की है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 15 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। मामले में नाइजीरियाई नागरिक सहित 3 लोगों को अरेस्ट किया गया है।
भास्कर अपडेट्स: कारगिल पहुंचे PM मोदी, यहां जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली - Dainik Bhaskar
Read More
कर्नाटक: पैर छूने जा रही महिला को मंत्री ने जड़ दिया थप्पड़, Video वायरल - Aaj Tak
कर्नाटक के एक मंत्री ने शिकायत लेकर आई महिला को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मंत्री का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना ने कर्नाटक की BJP सरकार पर निशाना साधा.
घटना चामराजनगर जिले के हंगाला गांव की है. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट मंत्री वीरन्ना सोमन्ना एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मंत्री सोमन्ना लोगों को हक्कू पत्र (जमीन के पेपर) बांटने वाले आए थे.
हक्कू पत्र लेने के लिए कार्यक्रम में भारी तादाद में लोगों की भीड़ पहुंची थी. सोमन्ना जमीन के कागज बांट ही रहे थे कि तभी भीड़ में शामिल एक महिला अपनी शिकायत लेकर मंत्री से मिलने पहुंच गई. महिला को अपने पास आता देख मंत्री बेहद नाराज हो गए. महिला जैसे ही उनके पैर पड़ने के लिए झुकी मंत्री ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया.
सम्बंधित ख़बरें
हालांकि, महिला ने दावा किया है कि मंत्री ने उसे थप्पड़ नहीं, मारा बल्कि उसे दिलासा दिया. महिला ने कहा,'मैं गरीब परिवार से हूं. मैंने उनके पैरों पर गिरकर उनसे जमीन आवंटित करके मेरी मदद करने का अनुरोध किया. तो उन्होंने मुझे सांत्वना दी. उन्होंने हमें जमीन दे दी है और वो 4000 रुपये भी लौटा दिए हैं, जो हमने चुकाए थे.
ऐसा ही एक मामला सितंबर 2022 में महाराष्ट्र कमाठीपुरा में सामने आया था. जिसमें राज ठाकरे की पार्टी मनसे के नेता ने एक महिला को बुरी तरह पीटा था. मनसे नेता का नाम विनोद अरगिले था, जिसने बाद में महिला से मारपीट मामले में माफी मांग ली थी. मामल के तूल पकड़ने पर विनोद ने कहा था कि महिला के साथ किए गए व्यवहार के लिए वह माफी चाहते हैं.
विनोद अरगिले ने कहा था कि महिला ने उनके और पार्टी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. विनोद एमएनएस के मुंबादेवी विभाग प्रमुख थे. पुलिस ने इस मामले में विनोद और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें विनोद महिला से कहता दिख रहा था कि कुछ भी शिकायत कर मैं नहीं डरता. वीडियो में महिला बार-बार पूछती दिख रही थी कि उसे क्यों मारा गया.
कर्नाटक: पैर छूने जा रही महिला को मंत्री ने जड़ दिया थप्पड़, Video वायरल - Aaj Tak
Read More
Deepotsav in Ayodhya 202: आज श्रीराम का राजतिलक करेंगे पीएम मोदी, रामनगरी में है दीपोत्सव, बनेगा विश्व रिकॉर्ड - अमर उजाला
दीपोत्सव - फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
पूरी अयोध्या राममय हो गई है। दीपोत्सव की अद्भुत छटा बिखर रही है। रामकथा पार्कको राजभवन की तरह सजाया गया है। रविवार शाम जब यहां पुष्पक विमान रूपी हेलिकॉप्टर से माता सीता व तीनों भाइयों के साथ भगवान श्रीराम उतरेंगें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद श्रीराम का राज्याभिषेक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि वशिष्ठ की भूमिका में उनका राजतिलक कर आरती उतारेंगे।
अयोध्या का छठा दीपोत्सव इस बार नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। पहली बार प्रधानमंत्री मोदी इसका साक्षी बनेंगे तो 15 लाख दीप प्रज्ज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है। कई देशों के राजदूतों के साथ 10 हजार लोग इसका गवाह बनेंगे। राजतिलक के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पों की वर्षा होगी। श्रीराम की स्तुति गूंजेगी।
सरयू पुल पर 20 मिनट तक ग्रीन आतिशबाजी
अबकी सरयू पुल पर करीब 20 मिनट तक पटाखों की आतिशबाजी होगी। पीएम, सीएम सरयू तट पर बने मंच से इसे निहारेंगे। पुल व घाटों को फूलों व झालरों से सजाया गया है।
आज 5001 बत्ती की महाआरती करेंगे प्रधानमंत्री, रामलला के दर्शन के साथ मंदिर निर्माण की प्रगति भी परखेंगे
पीएम मोदी रामनगरी में 3 घंटे 20 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान वे रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। 6.10 बजे भगवान श्रीराम के स्वरूप का राज्याभिषेक करेंगे। इसके बाद सरयू तट पर आरती में सम्मिलित होंगे और फिर राम की पैड़ी पर दीपोत्सव में शामिल होंगे।
अभूतपूर्व, दिव्य-भव्य होगा दीपोत्सव, पहली बार आठ देशों की रामलीला
अयोध्या में यह पहला अवसर है जब विश्व के आठ देशों की रामलीला का मंचन होगा। देश-विदेश के 1800 से अधिक लोक कलाकार दीपोत्सव का वैभव बढ़ाएंगे।
विश्व रिकॉर्ड की तैयारी, 15 लाख दीप प्रज्ज्वलित होते ही मंत्रमुग्ध होगी दुनिया
अयोध्या रविवार को राम की पैड़ी पर 15 लाख दीप जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम मौजूद रहेगी। रिकॉर्ड बनाने के लिए 15 लाख दीपकों को 5 मिनट तक लगातार जलना जरूरी है। साथ ही सभी दीपकों को 40 मिनट के अंदर जलाना होगा।
Deepotsav in Ayodhya 202: आज श्रीराम का राजतिलक करेंगे पीएम मोदी, रामनगरी में है दीपोत्सव, बनेगा विश्व रिकॉर्ड - अमर उजाला
Read More
राजीव गांधी फाउंडेशन का लाइसेंस रद्द, गृह मंत्रालय ने विदेशी फंडिंग के आरोप में की कार्रवाई - Aaj Tak
केंद्र सरकार ने रविवार को गांधी परिवार से जुड़े एक गैर सरकारी संगठन पर बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय (MHA) ने राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) का FCRA लाइसेंस रद्द किया है. गृह मंत्रालय ने ये कार्रवाई फोरगेन कन्ट्रीब्यूशन (रेगुलेशन) एक्ट (Foreign Contribution (Regulation) Act) के तहत की है. संगठन पर विदेशी फंडिंग कानून के कथित उल्लंघन का आरोप है.
गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, जुलाई 2020 मे MHA ने मंत्रालय के अंदर जांच कमेटी बनाई थी, उसकी रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया है. इस जांच कमेटी में MHA, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के अधिकारी शामिल थे. सूत्रों का कहना है कि FCRA लाइसेंस कैंसिल करने का नोटिस राजीव गांधी फाउंडेशन के ऑफिस बियरर को भेज दिया गया है.
सोनिया, राहुल और प्रियंका ट्रस्टी
सम्बंधित ख़बरें
बताते चलें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी RGF की अध्यक्ष हैं. जबकि अन्य ट्रस्टियों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं. RGF की वेबसाइट के मुताबिक, संगठन को 1991 में स्थापित किया गया.
1991 में हुई फाउंडेशन की स्थापना
राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के विजन को पूरा करने के लिए की गई थी. फाउंडेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rgfindia.org पर दी गई जानकारी के अनुसार 1991 से 2009 तक फाउंडेशन ने स्वास्थ्य, साक्षरता, स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, महिला और बाल विकास, निःशक्तजनों को सहायता, पंचायती राज संस्थाओं, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, और पुस्तकालयों समेत कई मुद्दों पर काम किया है.
फाउंडेशन पर चीन से फंडिंग का आरोप
बता दें कि जून 2020 में बीजेपी ने फाउंडेशन पर विदेशी फंडिंग का आरोप लगाया था. तत्कालीन कानून मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने दावा किया था कि चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए फंडिंग की है. एक कानून है जिसके तहत कोई भी पार्टी बिना सरकार की अनुमति के विदेश से पैसा नहीं ले सकती. कांग्रेस स्पष्ट करे कि इस डोनेशन के लिए क्या सरकार से मंजूरी ली गई थी?
90 लाख रुपए फंडिंग का आरोप
उन्होंने दावा किया था कि राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए 2005-06 की डोनर की सूची है. इसमें चीन के एम्बेसी ने डोनेट किया- ऐसा साफ लिखा है. ऐसा क्यों हुआ? क्या जरूरत पड़ी? इसमें कई उद्योगपतियों, पीएसयू का भी नाम है. क्या ये काफी नहीं था कि चीन एम्बेसी से भी रिश्वत लेनी पड़ी. उन्होंने दावा किया कि चीन से फाउंडेशन को 90 लाख की फंडिंग की गई.
ये भी देखें
राजीव गांधी फाउंडेशन का लाइसेंस रद्द, गृह मंत्रालय ने विदेशी फंडिंग के आरोप में की कार्रवाई - Aaj Tak
Read More
India vs Pak: 'FREE' में मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, बस जान लीजिए ये तरीका - Aaj Tak
T20 World Cup 2022: आज India vs Pak का मैच है. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में हाई-वॉल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल सकता है. आप इस मैच को टीवी पर Star Sports नेटवर्क के अलावा मोबाइल और दूसरे डिवाइस पर भी देख सकते हैं.
भारत vs पाक के इस मैच को Disney+ Hotstar पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. Disney+ Hotstar पर मैच को लाइव देखने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. लेकिन, कई तरीकों से इसे फ्री में भी यूज किया जा सकता है.
Flipkart Super Coin
सबसे पहले Flipkart Super Coin के जरिए इसका एक्सेस लेने का तरीका बता रहे हैं. आप जब भी फ्लिपकार्ट पर कोई नया प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको Super Coin दिया जाता है. इसका यूज आप कई ऑफर को लेने में कर सकते हैं. इसके जरिए आप Hotstar का भी सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.
इसके लिए आपको Flipkart ऐप ओपन करके Super Coin सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद लेटेस्ट वीडियो एंटरटेनमेंट रिवार्ड सेक्शन में जाएं. फिर Disney+ Hotstar ऑफर को एक्टिवेट कर लें. इसके लिए आपको कम से कम 499 Super Coin की जरूरत होगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी के टर्म्स और कंडीशन्स को पढ़ सकते हैं.
Airtel यूजर्स को करना होगा ये काम
Airtel के कई प्रीपेड प्लान्स Disney+ Hotstar के साथ आते हैं. इनके साथ 3 महीने से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी के लिए हॉटस्टार मिलता है. इसके लिए आप 399 रुपये, 839 रुपये, 499 रुपये, 599 रुपये या 3359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ले सकते हैं. इन प्लान्स के साथ Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Vi यूजर्स के लिए ये है ऑफर
Vi के दो प्रीपेड प्लान्स Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. इसमें एक साल की वैलिडिटी दी जाती है. ये प्लान्स 499 रुपये और 601 रुपये के हैं.
Jio यूजर्स के लिए ऑफर
Jio ने अपने कई प्लान्स से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन हटा दिया है. यानी अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादातर प्लान के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री नहीं मिलेगा. कंपनी केवल 1499 रुपये और 4199 रुपये प्रीपेड प्लान के साथ Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. इसके अलावा दूसरे कई प्लेटफॉर्म भी इसका एक्सेस गिफ्ट के तौर पर देते हैं.
India vs Pak: 'FREE' में मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, बस जान लीजिए ये तरीका - Aaj Tak
Read More
Saturday, October 22, 2022
रैगिंग के नाम पर प्राइवेट पार्ट में डाला टूथब्रश: जूनियर स्टूडेंट का नहाते हुए VIDEO बनाया, ब्लेकमेल कर रहे... - Dainik Bhaskar
- Hindi News
- National
- Gujarat Ragging: Sanitizer Toothbrush Inserted Into Junior’s Private Parts
राजकोट2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गुजरात में राजकोट के मारवाड़ी विश्वविद्यालय में रैंगिंग के नाम पर एक जूनियर छात्र के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। सीनियर्स ने एक जूनियर स्टूडेंट का नहाते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद वे उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। रैगिंग के नाम पर सीनियर्स ने छात्र के प्राइवेट पार्ट में सैनिटाइजर, शहद यहां तक की टूथब्रश और पेंसिल तक डाल दी।
स्टूडेंट ने बताया कि विरोध करने पर सीनियर्स ने उसका प्राइवेट पार्ट काटने की धमकी दी थी। पुलिस ने पांच छात्रों देव परेशभाई रेटिंगा, कुंचित सिंधव, वासु भगवानी भाई चनियारा, हरदीप रंजीतभाई खाचर और एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया है।
बहन से बात करते-करते रोने लगा पीड़ित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला 20 अक्टूबर का है। दरअसल, एक दिन छात्र ने अपनी बड़ी बहन से फोन पर बात करते हुए कहा कि उसे हॉस्टल में नहीं रहना और जोर-जोर से रोने लगा। इस पर बहन को कुछ शक हुआ और पिता के साथ वह अपने भाई से मिलने हॉस्टल पहुंची। पिता और बहन को हॉस्टल में देख स्टूडेंट उनसे लिपटकर रोने लगा और आपबीती सुनाई।
यह तस्वीर मारवाड़ी विश्वविद्यालय की है, जहां वारदात को अंजाम दिया गया।
प्राइवेट पार्ट काट देने को कहा
स्टूडेंट ने पुलिस को बताया कि सीनियर्स ने उसे तीन ऑप्शन दिए थे। अपना प्राइवेट पार्ट काट दे, अपने कान काट दे या हॉस्टल की छत से छलांग लगा दे। यह सुनकर छात्र डर गया और कहने लगा कि मुझे छोड़ दो। इस पर सीनियर्स ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसका यौन शोषण भी किया। सीनियर्स उसे तीन घंटे तक परेशान करते रहे। जब उसकी हालत खराब हो गई तो उसे वहां से भगा दिया।
यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द करने की मांग
गुजरात राज्य NSUI के अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर राजकोट के इस निजी विश्वविद्यालय की मान्यता तत्काल रद्द करने की मांग की। उन्हें पत्र में कहा गया था कि राजकोट में मोरबी रोड पर स्थित मारवाड़ी विश्वविद्यालय विद्या का ठिकाना नहीं बल्कि विवादों का केंद्र बन गया है। इस तरह के विवादों से छात्रों और अभिभावकों की चिंता काफी बढ़ गई है।
रैगिंग के कुछ और मामले हाल ही में सामने आए हैं, उन्हें भी पढ़ें...
9वीं के छात्र की रैगिंग, बुरी तरह पीटकर गंदे पानी में मुर्गा बनाया; धमकी भी दी
MP के टीकमगढ़ के सरोज कॉन्वेंट प्राइवेट स्कूल के 9वीं के छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है। छात्र को सीनियर स्टूडेंट्स ने बुरी तरह पीटा। इसके बाद गंदे पानी से भरे गड्ढे में उसे मुर्गा बना दिया। सीनियर स्टूडेंट्स ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट का VIDEO सामने आया है।
रैगिंग की घटना से छात्र डरा हुआ है कि उसने स्कूल जाना तक बंद कर दिया । घटना के 7 दिन बाद भी कोतवाली पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। पीड़ित छात्र ने 14 अक्टूबर को इस मामले में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पढ़ें पूरी खबर...
ग्वालियर में जूनियर से लगवाई उठक-बैठक, रॉड से पीटा; रात में 20 राउंड फायर
MP के ग्वालियर के MLB कॉलेज में करीब एक महीने पहले रैगिंग का मामला सामने आया था। बीए सेंकड ईयर के एक छात्र की सीनियर छात्रों ने रैगिंग ली। उन्होंने जूनियर छात्र से उठक-बैठक लगवाई और विरोध करने पर रॉड से पीटा। बाद में घटना से जुड़े सीनियर छात्र के घर पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। इससे घर के कांच टूट गए।
सीनियर ने जूनियर छात्र पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। जूनियर छात्र ने रैगिंग की शिकायत प्राचार्य प्रो. केएस राठौर से की है। इसके बाद मामला एंटी रैगिंग कमेटी को सौंप दिया गया है। दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग शिकायत पुलिस को की गई है। पढ़ें पूरी खबर...
रैगिंग के नाम पर प्राइवेट पार्ट में डाला टूथब्रश: जूनियर स्टूडेंट का नहाते हुए VIDEO बनाया, ब्लेकमेल कर रहे... - Dainik Bhaskar
Read More
सलमान ख़ान की जगह करण जौहर करेंगे बिग-बॉस 16 के अगले तीन एपिसोड को होस्ट - BBC हिंदी
ANICopyright: ANI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोज़गार मेले की शुरुआत की.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए दस लाख लोगों को नौकरी देने जा रही है. इस कार्यक्रम के तहत शनिवार को 75 हज़ार लोगों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा जाना है.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, "बीते आठ वर्षों में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ रही है. ये कड़ी है रोज़गार मेले की. आज केंद्र सरकार 75 हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है. विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं."
"इसमें हमारे इनोवेटर्स, उद्यमियों, किसानों, सेवाओं और मैन्युफैक्चरिंग जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है. आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी एफिशियंसी आई है, इसके पीछे 7-8 साल की कड़ी मेहनत है, कर्मयोगियों का विराट संकल्प है. आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वे नंबर तक की छलांग लगाई है."
"ये संभव हो पा रहा है क्योंकि बीते आठ वर्षों में हमने देश की अर्थव्यवस्था की उन कमियों को दूर किया है, जो रुकावटें पैदा करती थीं. आज हमारा सबसे अधिक बल युवाओं के कौशल विकास पर है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के उद्योगों की ज़रूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देने का एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है."
"इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेन किया जा चुका है. रोज़गार के कई नए अवसर बन रहे हैं. आज गाड़ियों से लेकर मेट्रो कोच, ट्रेन के डिब्बे, डिफेंस के साजो-सामान तक अनेक सेक्टर में निर्यात तेजी से बढ़ रहा है. ये तभी हो रहा है क्योंकि भारत में फैक्ट्रियां बढ़ रही हैं और साथ ही काम करने वालों की संख्या बढ़ रही है."
"गांवों में बड़ी संख्या में रोज़गार निर्माण का एक और उदाहरण, हमारा खादी और ग्रामोद्योग है. देश के पहली बार खादी और ग्रामोद्योग, 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो चुका है. इन वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग में 1 करोड़ से अधिक रोज़गार बने हैं. इसमें बड़ी संख्या में हमारी बहनों की ज़िम्मेदारी है."
"बीते वर्षों में सेल्फ हेल्प ग्रुप से 8 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं जिन्हें भारत सरकार आर्थिक मदद दे रही हैं. ये करोड़ों महिलाएं अब अपने बनाए उत्पाद देश भर में बिक्री कर रही हैं, अपनी आय बढ़ा रही हैं. स्टार्ट अप इंडिया अभियान ने तो देश के कई युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है."
"साल 2014 तक जहां देश में कुछ सौ ही स्टार्ट अप थे, आज ये संख्या 80 हज़ार से अधिक हो चुकी है. मुद्रा योजना जैसी विभिन्न योजनाएं छोटे लोन के माध्यम से युवाओं के सपनों को पंख दे रही हैं. ये योजनाएं युवाओं को व्यवसाय शुरू करने और रोजगार का सृजन करने वाला बनने में सक्षम बना रही है."
"21वीं सदी में देश का सबसे महत्वाकांक्षी मिशन है, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत. आज देश कई मामलों में एक बड़े आयातक से एक बहुत बड़े निर्यातक की भूमिका में आ रहा है. अनेक ऐसे सेक्टर हैं, जिसमें भारत आज ग्लोबल हब बनने की तरफ़ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. भारत कई मायनों में आत्मनिर्भर बन रहा है. देश की युवा आबादी को हम अपनी सबसे बड़ी ताक़त मानते हैं. आज़ादी के अमृतकाल में विकसित भारत के निर्माण के सारथी युवा हैं."
सलमान ख़ान की जगह करण जौहर करेंगे बिग-बॉस 16 के अगले तीन एपिसोड को होस्ट - BBC हिंदी
Read More
'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak
ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...
-
Tarek Fateh Death: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक और पत्रकार तारिक फतेह का सोमवार को निधन हो गया. वे 73 साल के थे. वे काफी लम्बे समय से बी...
-
नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) से झटका मिला है. जांच एजेंसी ने एसोसिएटेड जर्नल्स ल...
-
Assembly Election 2023 News: राजस्थान में सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. यहां 200 में से 199 सीटों पर हुए विधानसभा सीटों के लिए हुए ...