Rechercher dans ce blog

Wednesday, May 31, 2023

Weather Forecast Live: झारखंड के कई जिलों में बारिश के आसार, पटना में लू, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल - प्रभात खबर - Prabhat Khabar

पंजाब और हरियाणा में हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. साथ ही गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में पंचकूला, फतेहबाद, भिवानी, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में बारिश हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, गुरदासपुर, रूपनगर, होशियारपुर, जालंधर और मोहाली में भी वर्षा हुई.

Adblock test (Why?)


Weather Forecast Live: झारखंड के कई जिलों में बारिश के आसार, पटना में लू, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More

रांची टू मुंबई... मॉडलिंग का सपना और लव जिहाद! तनवीर-यश का फरेब और मानवी की कहानी - Aaj Tak

झारखंड की राजधानी रांची में स्थित यश मॉडलिंग कंपनी के मालिक पर लव जिहाद का आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि यहीं पर मॉडलिंग की ट्रेनिंग लेने आई युवती ने लगाए हैं. दरअसल, बिहार की रहने वाली मानवी राज झारखंड के रांची में इसलिए आई थी, ताकि वह खुद को मॉडलिंग में ग्रूम करके एक बेहरतीन मॉडल बन सके.

लेकिन उसे यह नहीं पता था कि आगे जाकर उसके साथ क्या होने वाला है. रांची में वह एक ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ गई. इस इंस्टीट्यूट के मालिक ने जब मानवी को देखा तो वह उसे बहुत पसंद आई. दोनों के बीच एक अच्छी दोस्ती हो गई. लेकिन इंस्टीट्यूट के मालिक के मन में तो कुछ और ही चल रहा था. वह चाहता था कि दोस्ती का ये रिश्ता और आगे बढ़े.

वह मानवी से शादी करना चाहता था. इसके लिए उसने मानवी को प्रपोज किया. तभी मानवी को पता चला कि जिसे वो दोस्त मान रही है उसने उससे झूठ कहा है. दरअसल, इंस्टीट्यूट के मालिक ने अपना नाम उसे यश बताया था. जबकि, उसका असली नाम तनवीर अख्तर खान है. युवती को यह सब पता लगा तो उसने उससे दोस्ती भी तोड़ दी.

यह बात तनवीर को रास नहीं आई. अब वह और ज्यादा उस पर शादी का और धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा. लेकिन मानवी को उससे नफरत हो चुकी थी. इसलिए उसने तनवीर के प्रपोजल को ठुकरा दिया. फिर बात पहुंच गई ब्लैमेलिंग तक. तनवीर, मानवी को ब्लैकमेल करने लगा. दरअसल, उसके पास मानवी की कुछ पर्सनल फोटो थीं. उन्हीं को वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बनाने लगा.

जिससे तंग आकर मानवी ने रांची शहर ही छोड़ दिया. वह मुंबई शिफ्ट हो गई. लेकिन एकतरफा प्यार में पागल तनवीर ने उसका पीछा यहां भी नहीं छोड़ा. वह उसे लगातार धमकाता रहा. जिसके बाद परेशान होकर मानवी ने तनवीर के खिलाफ वर्सोवा थाने में मामला दर्ज करवा दिया.

तनवीर खान (फाइल फोटो)

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह रांची में ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक तनवीर खान से उसकी दोस्ती हो गई. पहली मुलाकात में तनवीर ने अपना नाम यश बताया था. मगर, बाद में उसे पता चला कि उसका असली नाम यश नहीं तनवीर है. दरअसल, ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट में युवा मॉडल्स को मॉडलिंग की बारीकियां सिखाई जाती हैं. उन्हें कैसे दिखना है, किस तरह से बातें करनी है. साथ ही कुछ इंस्टीट्यूट मॉडलिंग असाइनमेंट भी दिलाते हैं. 

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोस्ती के दौरान होली पर नशे की गोलियां खिलाकर तनवीर ने उसके कुछ फोटो खींचे. इसके बाद से तनवीर उसे ब्लैकमेल करने लगा और मारपीट का सिलसिला भी शुरू हो गया. आरोपी तनवीर उस पर धर्म बदलने और शादी का दबाव बनाने लगा. तंग होकर वह मुंबई आ गई. लेकिन तब भी वह उसे ब्लैकमेल करता रहा.

तनवीर ने स्वीकार की अपनी गलती
पुलिस तक मामला पहुंचा तो तनवीर ने अपनी गलती मानी और पीड़िता को FIR वापस लेने के लिए कहने लगा. तनवीर खान ने कोर्ट में दिए एक एफिडेविट में स्वीकार किया कि वह उसे हैरस करता था. मगर, उसका इरादा उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचाना नहीं था.

मानवी राज सिंह (फाइल फोटो)

दबाव बनाने के लिए वह ऐसा करता था, ताकि दोनों साथ रह सकें. इसके अलावा उसी हलफनामे में उसने इस बात को कबूल किया है कि वह आगे से वह ऐसा कुछ भी नहीं करेगा. मगर, इसके बाद भी वह ऐसी हरकतें कर रहा है.

रांची ट्रांसफर किया गया मामला
पीड़िता ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मुंबई से यह केस रांची ट्रांसफर कर दिया गया है. मगर, पुलिस ने अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है.

तनवीर ने कहा- सभी आरोप गलत

वहीं, तनवीर ने इस पूरे मामले पर कुछ और ही कहानी बयां की है. उसने बताया कि उस पर लगाए गए सारे इल्जाम गलत हैं. उसने कहा, ''मानवी मेरे पास काम करती थी. इस बीच मानवी के कारण मेरे बिजनेस में घाटा हो गया, तो मैंने उससे हर्जाना मांगा. बस तभी से वो मुझे झूठे केस में फंसाने के लिए बैल्कमेल कर रही है. मेरी कुछ प्राइवेट फोटो भी उसके पास हैं, जो कि उसने मेरे जानने वालों को भेज दिए''


तनवीर ने कहा कि बावजूद इसके मैंने उसके खिलाफ कोई पुलिस कंप्लेंट नहीं करवाई. मानवी का बॉयफ्रेंड रवजोत सिंह और उसका दोस्त भी मेरे मोबाइल से डाटा चोरी करके मुझे ब्लैकमेल करते थे.

Adblock test (Why?)


रांची टू मुंबई... मॉडलिंग का सपना और लव जिहाद! तनवीर-यश का फरेब और मानवी की कहानी - Aaj Tak
Read More

Tuesday, May 30, 2023

Air India Flight: गालियां दी और फिर हमला किया...एअर इंडिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी - ABP न्यूज़

Air India Flight Misbehave Incident: एअर इंडिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी करने की घटना सामने आई है. एअर इंडिया (Air India) ने बयान जारी कर कहा कि हमारी फ्लाइट AI882 में 29 मई को एक यात्री ने बदतमीजी की. आरोपी यात्री ने चालक दल के सदस्यों को गालियां दी और फिर उनमें से एक पर हमला भी किया. दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर उतरने के बाद यात्री ने आक्रामक व्यवहार जारी रखा और उसे सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया.

एअर इंडिया ने बताया कि हमने नियामक को भी घटना की सूचना दी है. इससे पहले भी अप्रैल के महीने में एक यात्री ने एअर इंडिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार किया था. दरअसल, 10 अप्रैल को दिल्ली-लंदन की फ्लाइट में एक यात्री ने दो महिला केबिन क्रू सदस्यों के साथ बदसलूकी की थी. एयरलाइन ने इस घटना के बाद आरोपी व्यक्ति पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. 

फ्लाइट में बदसलूकी के मामले बढ़े

एअर इंडिया के केबिन क्रू सुपरवाइजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी यात्री पंजाब के 25 वर्षीय जसकीरत सिंह पड्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. हाल ही में फ्लाइट में बदसलूकी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यहां तक कि यात्रियों पर पेशाब करने के भी कई मामले में आ चुके हैं. इसी महीने 11 मई को नशे की हालात में एक महिला यात्री ने दिल्ली-कोलकाता की इंडिगो की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी की थी. 

नशे की हालात में महिला यात्री ने की थी बदतमीजी

आरोपी महिला को कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ को सौंप दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्री का नाम परमजीत कौर था और चालक दल के सदस्यों और साथी यात्रियों ने उसे नशे की हालत में पाया था. उसने क्रू के साथ-साथ अन्य यात्रियों के साथ भी अनुचित व्यवहार किया था. विमान के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आरोपी यात्री को सीआईएसएफ कर्मियों ने हिरासत में ले लिया था. 

ये भी पढ़ें- 

Adblock test (Why?)


Air India Flight: गालियां दी और फिर हमला किया...एअर इंडिया की फ्लाइट में क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी - ABP न्यूज़
Read More

Monday, May 29, 2023

Delhi Murder Case: किस वजह से साहिल ने नाबालिग लड़की को बेरहमी से मार डाला, जानिए क्या बोलीं - ABP न्यूज़

Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी के शाहबाद डेयरी इलाके में दिन दहाड़े एक 16 साल की नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. इस दर्दनाक घटना ने सभी का दिल झकझोर के रख दिया. मामले पर दिल्ली पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner) सुमन नलवा ने सोमवार (29 मई) को कहा कि इस मर्डर केस पर कुछ भी बोलना अभी सही नहीं होगा. हालांकि आरोपी की पहचान कर ली गई, लेकिन हत्या किस वजह से की गई यह कहना सही नहीं है. पुलिस आगे कि जांच चल रही है और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा. 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम साहिल बताया जा रहा है. आरोपी साहिल और नाबालिक लड़की अच्छे दोस्त थे. दोनों के बीच 27 मई को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और दोनों ने एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया. एक दिन बाद जब वो बर्थडे पार्टी में जा रही थी उसी वक्त साहिल ने उस पर हमला कर दिया.

क्या है मामला?

दिल्ली में एक साहिल नाम के लड़के की 16 साल की नाबालिग लड़की से दोस्ती थी. ​साहिल ने किसी बात की गुस्से की वजह से लड़की को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. घटना के सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि साहिल ने लड़की को पहले रोका फिर उस पर 40 से 50 बार चाकू से वार किया. इसके बाद पत्थर से हमला किया. वीडियो में रास्ते से लोग निकल रहे है, लेकिन किसी ने बच्ची को बचाने की कोशिश ​नहीं की. 

यह भी पढ़ें

चाकू से 16 साल की लड़की को गोदता रहा हैवान, पत्थर से कुचला सिर, फिर भी अनदेखा कर निकलते रहे लोग

Adblock test (Why?)


Delhi Murder Case: किस वजह से साहिल ने नाबालिग लड़की को बेरहमी से मार डाला, जानिए क्या बोलीं - ABP न्यूज़
Read More

Sunday, May 28, 2023

'वीर सावरकर का व्यक्तित्व दृढ़ता और विशालता से समाहित', मन की बात में बोले पीएम मोदी - Aaj Tak

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में युवा संगम की चर्चा की तो वहीं वीर सावरकर और कबीर दास को भी याद किया. पीएम मोदी ने युवा संगम के कुछ प्रतिभागियों से बात कर उनके अनुभव की भी जानकारी ली. पीएम मोदी ने एनटी रामाराव को भी याद किया.

मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि ये एपिसोड दूसरी सेंचुरी की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है. जन भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है. पीएम ने कहा कि जब 'मन की बात' का प्रसारण हुआ तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग टाइम जोन में, कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी. इन सबके बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला.

पीएम मोदी ने काशी में तमिल संगमम की भी चर्चा की और कहा कि बीते दिनों हमने मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की. सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम भी हुआ. पीएम ने आगे कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है- युवा संगम का. उन्होंने कहा कि ये युवाओं के संगम का सबसे बड़ा मंच है.

प्रतिभागियों से बात कर जाना अनुभव

पीएम मोदी ने युवा संगम को लेकर अरुणाचल प्रदेश के छात्र ग्यामर न्योकुम और बिहार के सासाराम जिले की विशाखा से फोन पर बात भी की. पीएम मोदी ने ग्यामर और विशाखा से बात कर युवा संगम से जुड़े उनके अनुभव की जानकारी ली और साथ ही इसे लेकर ब्लॉग लिखने की सलाह भी दी.

पीएम मोदी से बिहार के सासाराम की विशाखा ने युवा संगम की अपनी यादें साझा करते हुए कहा कि तमिलनाडु में हमारे कई दोस्त भी बन गए हैं. विशाखा ने तमिलनाडु के राज्यपाल से मुलाकात और इसरो के दफ्तर में जाने को यादगार बताया. विशाखा ने खान-पान से लेकर संस्कृति तक, तमिलनाडु में आयोजित युवा संगम के अपने अनुभव साझा किए.

जापान के हिरोशिमा दौरे की भी की चर्चा

पीएम मोदी ने अपने हालिया जापान दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही मैं हिरोशिमा में था. वहां मुझे Hiroshima Peace Memorial Museum में जाने का अवसर मिला. उन्होंने इसे भावुक कर देने वाला अनुभव बताया और कहा कि जब हम इतिहास की यादों को संजोकर रखते हैं तो वो आने वाली पीढ़ियों की बहुत मदद करता है. पीएम मोदी ने कहा कि कई बार म्यूजियम में हमें नए सबक मिलते हैं तो कई बार हमें बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है.

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही भारत में International Museum Expo का भी आयोजन किया गया था. इसमें दुनिया के 1200 से अधिक म्यूजियम्स की विशेषताएं प्रदर्शित की गई थीं. पीएम ने कहा कि गुरुग्राम के म्यूजियो कैमरा से लेकर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल और दिल्ली के वॉर मेमोरियल तक, देश के संग्रहालयों की भी चर्चा की और कहा कि तमिलनाडु के म्यूजियम ऑफ पॉसिबिलिटीज को दिव्यांगों का ध्यान रखकर बनाया गया है.

आदिवासियों के योगदान को लेकर बन रहे 10 नए म्यूजियम

पीएम मोदी ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय, इंडियन मेमोरी प्रोजेक्ट की भी चर्चा की और कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी भाई-बहनों के योगदान को समर्पित 10 नए म्यूजियम देश में बनाए जा रहे हैं. उन्होंने विक्टोरिया मेमोरियल की बिप्लोबी भारत गैलरी, जलियावाला बाग मेमोरियल के पुनरुद्धार कराए जाने का भी जिक्र किया और कहा कि आज देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को समर्पित पीएम म्यूजियम भी दिल्ली की शोभा बढ़ा रहा है.

पीएम मोदी ने वीर सावरकर को जयंती पर किया याद

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में वीर सावरकर को याद करते हुए कहा कि आज महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती है. उन्होंने कहा कि उनके त्याग, साहस और संकल्प शक्ति से जुड़ी गाथाएं आज भी हम सबको प्रेरित करती हैं. पीएम मोदी ने अपने अंडमान निकोबार दौरे को याद करते हुए कहा कि मैं वो दिन नहीं भूल सकता जब उस कोठरी में गया था जहां वीर सावरकर ने कालापानी की सजा काटी थी.

उन्होंने कहा कि वीर सावरकर का व्यक्तित्व दृढ़ता और विशालता से समाहित था. पीएम ने कहा कि उनके निर्भीक और स्वाभिमानी स्वाभाव को गुलामी की मानसिकता बिल्कुल भी रास नहीं आती थी. उन्होंने ये भी कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन ही नहीं, सामाजिक समानता और सामाजिक न्याय के लिए भी वीर सावरकर ने जितना कुछ किया उसे आज भी याद किया जाता है.

महाराष्ट्र के शिवाजी शामराव डोले की भी की चर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि साल 1965 के युद्ध के समय हमारे तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था. बाद में अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान भी जोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले देश के वैज्ञानिकों से बात करते हुए जय अनुसंधान की बात की थी. पीएम मोदी ने कहा कि 'मन की बात' में आज एक ऐसे व्यक्ति की बात करेंगे जो 'जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान', इन चारो का ही प्रतिबिंब है.

उन्होंने सेना से रिटायर होने के बाद एग्रीकल्चर में डिप्लोमा करने वाले नासिक जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले डोले की चर्चा करते हुए कहा कि 20 लोगों की टीम बनाई. पीएम ने कहा कि डोले ने अपनी टीम के साथ निष्क्रिय पड़ी वेंकटेश्वर कोऑपरेटिव पावर एंड एग्रो प्रॉसेसिंग लिमिटेड नाम की सहकारी संस्था का प्रबंधन अपने हाथ में लिया. डोले ने इसे फिर से पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया.

पीएम मोदी ने की स्टार्टअप्स की चर्चा

पीएम मोदी ने आईओटी इनेबल तकनीक के जरिए वाटर मैनेजमेंट के विकल्प देने वाले स्टार्टअप FluxGen की चर्चा करते हुए कहा कि ये टेक्नोलॉजी पानी के इस्तेमाल के पैटर्न बताएगी और पानी के प्रभावी इस्तेमाल में मदद करेगी. उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर आधारित प्लेटफॉर्म LivNSense का भी जिक्र किया और कहा कि इसकी मदद से वाटर डिस्ट्रीब्यूशन की प्रभावी निगरानी की जा सकेगी.

पीएम ने जलकुंभी से कागज बनाने वाले कुंभी कागज स्टार्टअप की भी चर्चा की और कहा कि छत्तीसगढ़ के बालोद के युवा पानी बचाने के लिए घर-घर जाकर जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के खूंटी में भी बोरी बांध से पानी इकट्ठा कर लोग साग-सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने अमृत सरोवर योजना का भी जिक्र किया और कहा कि हर जिले में 75 अमृत सरोवर के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक 50 हजार से ज्यादा अमृत सरोवर का निर्माण किया जा चुका है.

Adblock test (Why?)


'वीर सावरकर का व्यक्तित्व दृढ़ता और विशालता से समाहित', मन की बात में बोले पीएम मोदी - Aaj Tak
Read More

Saturday, May 27, 2023

Weather Update: उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले 5 दिन आंधी-तूफान, तीन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, - ABP न्यूज़

India Weather Update: अरब सागर से नमी की वजह से उत्तर-पश्चिमी भारत में आज (27th मई) और कल (28 मई) आंधी-तूफान वाला मौसम रहने की संभावना पैदा हो गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, कल से इसका प्रभाव अधिकतर उत्तर प्रदेश में रहेगा और उसके अगले दिन से इसमें कमी आएगी. 

आईएमडी में वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले 5 दिन आंधी-तूफान बना रहेगा. वहीं, दिल्ली में अगले 3-4 दिन आंधी-तूफान की आशंका है. इसके अलावा, हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है लेकिन कल उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका और अन्य इलाकों में आंधी-तूफान रहेगा.

दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक ट्वीट में कहा, पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम यूपी और दक्षिण उत्तराखंड में बारिश/गरज, बिजली/तेज हवाएं जारी रहने की संभावना है. वहीं, दिल्ली हवाई अड्डे के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया कि, खराब मौसम के कारण, दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. बारिश के परिणामस्वरूप, दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव हुआ है.

बिहार-झारखंड का मौसम

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और झारखंड में बारिश की संभावना जतायी है. इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने दो से तीन दिनों तक दिल्ली में बारिश की भी भविष्यवाणी की है और 30 मई तक लू चलने की संभावना नहीं है.

यह भी पढ़ें.

Sengol Dispute: भारतीय परंपराओं से इतनी नफरत क्यों करती है कांग्रेस? सेंगोल विवाद पर जयराम रमेश को अमित शाह ने दिया जवाब

Adblock test (Why?)


Weather Update: उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले 5 दिन आंधी-तूफान, तीन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, - ABP न्यूज़
Read More

Friday, May 26, 2023

Delhi: अरविंद केजरीवाल ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया, पीएम मोदी को लिखा पत्र - अमर उजाला

Arvind Kejriwal boycotted the NITI Aayog meeting

अरविंद केजरीवाल - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को होने वाली नीति आयोग की मीटिंग का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केजरीवाल ने कहा कि वह केंद्र के हालिया अध्यादेश को लेकर नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी शनिवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मानते तो लोग न्याय के लिए कहां जाए। पीएम मोदी गैर बीजेपी सरकारों को काम करने दें।

बता दें कि केंद्र और विपक्ष के बीच लगातार टकराव बढ़ता ही जा रहा है। 27 मई को दिल्ली में होने वाली इस बैठक में शामिल होने से केजरीवाल से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और कांग्रेस शासित प्रदेशों के सीएम मना कर चुके हैं। 

Adblock test (Why?)


Delhi: अरविंद केजरीवाल ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया, पीएम मोदी को लिखा पत्र - अमर उजाला
Read More

Thursday, May 25, 2023

नई संसद के उद्घाटन समारोह से विपक्ष के बायकॉट पर अमित शाह का तीखा हमला, 'कांग्रेस - ABP न्यूज़

New Parliament Inauguration: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार (Boycott) करने के फैसले को लेकर कांग्रेस पर प्रहार किया है. गुरुवार (25 मई) को असम (Assam) पहुंचे अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी का नजरिया नेगेटिव है. पीएम मोदी देश को नई संसद देने का काम कर रहे हैं और कांग्रेस और उनके साथी दल ओछी राजनीति करने का काम कर रहे हैं. ये राष्ट्रपति का नाम लेकर बहाना बना रहे हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के साथ चलने वालों से कहना चाहता हूं कि उनके साथ चलोगे तो उनके जैसे ही बन जाओगे. देश की जनता ने दो तिहाई बहुमत से नरेंद्र मोदी को चुनकर प्रधानमंत्री बनाया, देश कांग्रेस पर निर्भर नहीं होगा. पीएम मोदी जब भी कोई कार्यक्रम करते हैं, तब ये लोग बहिष्कार करने का कार्य करते हैं. आप जो कर रहे हैं उसे भारत के लोग देख रहे हैं. अगली बार इतनी सीटें भी नहीं आएंगी. फिर मोदी जी तीसरी बार 300 से ज्यादा सीटें लेकर प्रधानमंत्री बनेंगे. 

असम के दौरे पर गए गृह मंत्री

अमित शाह असम में हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर तीन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए एक दिवसीय दौरे पर असम गए हैं. उन्होंने इस दौरान गुवाहाटी में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर की आधारशिला रखी. अमित शाह ने असम पुलिस के वेब पोर्टल ‘सेवा सेतु’ का उद्घाटन किया, जहां लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 

"असम के लोग शांति और विकास चाहते हैं"

गुवाहाटी में 44,703 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जिस असम में महीनों तक कर्फ्यू रहता था, गोलीबारी होती थी, उस असम में पीएम मोदी ने विकास का एक नया युग शुरु किया. एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी ये बताता है कि असम के लोग आज शांति और विकास चाहते हैं. भाई भतीजावाद असम में खत्म हो गया है, पीएम नरेंद्र मोदी की इस व्यवस्था में मेरिट के आधार पर चीजें तय होंगी.

ये भी पढ़ें- 

New Parliament Building: नई संसद के उद्घाटन समारोह से बायकॉट पर पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, ऑस्ट्रेलियाई नेताओं का किया जिक्र

Adblock test (Why?)


नई संसद के उद्घाटन समारोह से विपक्ष के बायकॉट पर अमित शाह का तीखा हमला, 'कांग्रेस - ABP न्यूज़
Read More

PM Modi: भारत लौटने के बाद पीएम मोदी ने नई संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने वालों पर साधा निशाना, कही ये बात - अमर उजाला

PM Modi addresses bjp workers at Delhi airport after returning from three-nation visit

PM Modi - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के समापन के बाद गुरुवार तड़के दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पालम हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद पीएम मोदी ने एयरपोर्ट के पास उनका स्वागत करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, आज यहां जो लोग उपस्थित हैं वो मोदी जी को प्यार करने वाले लोग नहीं हैं, ये मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं। ये हिंदुस्तान को प्यार करने वाले लोग हैं। हिंदुस्तान का नाम रोशन होता है तो 140 करोड़ देशवासियों का जज्बा नई ऊंचाइयों को छू लेता है।

प्रधानमंत्री ने अपने ऑस्ट्रेलिया में हुए कार्यक्रम का जिक्र करते हुए भारत में संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने वाली पार्टियों पर निशाना भी साधा। पीएम ने कहा कि सिडनी में उन्हें सुनने के लिए 20,000 लोग इकट्ठा हुए थे। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी दर्शकों में शामिल थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम और पूरा विपक्ष अपने देश के खातिर साथ में मौजूद थे।


 
प्रधानमंत्री ने कहा, मैं दुनिया के देशों में जाकर दुनिया के महापुरुषों से मिलकर हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं, हिंदुस्तान की युवा पीढ़ी के टैलेंट की चर्चा करता हूं और अवसर मिलने पर भारत के नौजवान कैसा पराक्रम करके दिखलाते हैं... ये मैं दुनिया में जाकर बतलाता हूं। उन्होंने कहा, इस यात्रा के दौरान जितना समय मुझे उपलब्ध था, उसका पल-पल मैंने देश की बात करने में, देश की भलाई के लिए निर्णय करने में अपना समय पूरी तरह से उपयोग किया। मैं आप से भी यही कहूंगा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना, हिम्मत के साथ बात कीजिए... दुनिया सुनने को आतुर है।
 
दुनिया भी मेरे साथ दिखती है...
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं यह कहता हूं कि हमारे तीर्थ क्षेत्रों पर हमले स्वीकार नहीं हैं तो दुनिया भी मेरे साथ दिखती है। ऑस्ट्रेलिया... आज भारत को अपना मानता है, भारत को सम्मान से देखता है और वो भारत के भविष्य के साथ अपना भविष्य जोड़ कर देखता है। उन्होंने आगे कहा, आप लोगों को जान कर खुशी होगी कि भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पीएम का आना हम सभी के लिए गौरव की तो बात है ही, लेकिन इतना ही नहीं, उस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री भी थे... विपक्ष के सांसद थे, सत्ता पक्ष के सांसद थे... सब के सब मिलजुल कर भारतीय समुदाय के इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ये यश मोदी का नहीं है, हिंदुस्तान के पुरुषार्थ का है... 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के जज्बे का है।
विज्ञापन

हम अपने दुश्मनों की भी परवाह करते हैं...
पीएम ने कहा, देश के कुछ लोगों ने मुझसे पूछा कि मैंने दुनिया को कोविड वैक्सीन क्यों दी। मैं कहना चाहता हूं कि यह महात्मा बुद्ध और गांधी की धरती है। हम अपने दुश्मनों की भी परवाह करते हैं... आज दुनिया जानना चाहती है कि भारत क्या सोच रहा है।

Adblock test (Why?)


PM Modi: भारत लौटने के बाद पीएम मोदी ने नई संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने वालों पर साधा निशाना, कही ये बात - अमर उजाला
Read More

अलवर का रकबर खान लिंचिंग केस : चार आरोपी दोषी करार, एक बरी - NDTV India

अरवल (राजस्थान):

राजस्थान के अलवर में बहुचर्चित रकबर खान मॉब लिंचिंग मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने चार आरोपियों को दोषी करार दिया है. वहीं एक अन्य बरी हो गया. दोषियों के नाम नरेश, विजय, परमजीत और धर्मेंद्र हैं. वहीं एक अभियुक्त नवल को संदेह का लाभ देते हुए कोर्ट ने दोष मुक्त कर दिया. फैसला आने के बाद कोर्ट रूम में नारे भी लगाए गए.

यह भी पढ़ें

दरअसल 20 जुलाई 2018 को अलवर में रकबर खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

विशेष लोक अभियोजक अशोक शर्मा ने कहा, 'धर्मेंद्र यादव, परमजीत, विजय कुमार और नरेश कुमार को आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या की सजा) और 341 (गलत तरीके से रोकना) के तहत दोषी ठहराया गया है. नवल किशोर को उनके खिलाफ अपर्याप्त सबूतों के कारण बरी कर दिया गया है."

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल जल्द ही चारों को सजा सुनाएंगे. शर्मा ने कहा कि अधिकतम सजा आजीवन कारावास तक हो सकती है. जमानत पर छूटे चारों को हिरासत में ले लिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट हेट क्राइम और मॉब लिंचिंग केस में पीड़ितों के लिए मुआवजा पॉलिसी पर करेगा विचार

31 वर्षीय रकबर, 20 और 21 जुलाई, 2018 के बीच 32 वर्षीय असलम खान के साथ रात में गायों को पैदल ले जा रहा था, जब अलवर के रामगढ़ थाने के अंतर्गत लालवंडी में ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर दोनों को रोका गया. फिर रकबर पर गंभीर रूप से हमला किया गया और कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई, वहीं असलम भागने में सफल रहा. वे लालवंडी से लगभग बारह किलोमीटर दूर हरियाणा के अपने गांव कोलगांव जा रहे थे.

रकबर की मौत के बाद हंगामा मच गया था, जिसके बाद तत्कालीन गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया सहित राजस्थान के शीर्ष पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल का दौरा किया था और न्यायिक जांच के आदेश दिए थे.

गोमांस ले जाने के शक में बिहार के 56 वर्षीय शख्स की पीट-पीटकर हत्या, 3 गिरफ्तार

Adblock test (Why?)


अलवर का रकबर खान लिंचिंग केस : चार आरोपी दोषी करार, एक बरी - NDTV India
Read More

Wednesday, May 24, 2023

हैदराबाद में दिल्ली की श्रद्धा जैसा मर्डर: लिव-इन पार्टनर की चाकू मारकर हत्या की, फिर उसके शरीर के कई टुकड़े... - Dainik Bhaskar

हैदराबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हैदराबाद में दिल्ली के श्रद्धा वाकर हत्याकांड जैसी ही वारदात हुई है। एक व्यक्ति ने अपनी लिव इन पार्टनर की चाकू मारकर हत्या कर दी। फिर शव ठिकाने लगाने के लिए उसके कई टुकड़े कर दिए।

पुलिस ने आरोपी बी चंद्र मोहन (48) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि चंद्र मोहन ने अनुराधा रेड्डी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। उसकी बॉडी को निबटाने के लिए उसके शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया था।

डीसीपी साउथ ईस्ट जोन सीएच रुपेश ने एजेंसी को बताया कि 17 मई को, हमें GHMC के एक कार्यकर्ता से शिकायत मिली। उसने कहा कि अफ़ज़ल नगर कम्युनिटी हॉल के सामने, मूसी नदी के पास, थियागलगुडा रोड के बगल में एक कचरा डंप करने की जगह पर एक अज्ञात महिला का सिर एक काले कपड़े में पड़ा है।

पुलिस ने तफ्तीश के लिए 8 टीमें बनाईं
हमने मामले की जांच के लिए कुल आठ टीमें बनाई। एक सप्ताह तक मामले की तहकीकात करने के बाद हमें एक आरोपी मिला। आरोपी से पूछताछ के बाद मृतका की पहचान वाई अनुराधा रेड्डी (55) के रूप में हुई है। आरोपी का मृतका से संबंध था। आरोपी ने मृतका को अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर एक हिस्से में रखा। आरोपी ने 2018 से अनुराधा से करीब 7 लाख रुपए ले लिए। अनुराधा के बार-बार मांगने के बावजूद पैसे वापस नहीं किए। मृतका आरोपी पर रुपयों के लिए दबाव बना रही थी। वह मृतका के रवैये से खफा हो गया और उसने पीछा छुड़ाने की योजना बनाई।

12 मई को कर दी हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 12 मई को पूर्व नियोजित योजना के तहत महिला की हत्या कर दी। योजना के अनुसार, 12 मई को, दोपहर में आरोपी ने मृतका से पैसे देने के मुद्दे पर झगड़ा किया और चाकू से हमला कर दिया। उसके सीने और पेट पर चाकू से वार किए। जिससे अनुराधा की मौके पर ही मौत हो गई।

पत्थर काटने की दो मशीनें खरीदीं
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए पत्थर काटने की दो छोटी मशीनें (छोटी) खरीदीं। उसके बाद आरोपी ने सिर को धड़ से काटकर काले पॉलीथिन में रख दिया। फिर उसने पत्थर काटने वाली मशीन से काटकर टांगों और हाथों को अलग कर दिया। टांगों और हाथों को फ्रिज में रख दिया। जबकि डिस्पोजल के लिए धड़ को एक सूटकेस में रखा था।

15 मई को आरोपी मृतक का कटा सिर लाकर डंपिंग प्लेस में फेंक कर चला गया। उसके बाद, आरोपी फिनाइल, डेटॉल, परफ्यूम अगरबत्ती, कर्पुरम और परफ्यूम स्प्रे की बोतलें लाया और उन्हें नियमित रूप से मृतक के शरीर के अंगों पर छिड़कता रहा ताकि आसपास के क्षेत्र में बदबू न फैले।

उसके बाद, आरोपी ने मृतका का सेल फोन ले लिया और उसके परिचितों को मैसेज भेजे ताकि उन्हें भरोसा हो सके कि वह जिंदा है और कहीं रह रही है।

दिल्ली में हुआ था श्रद्धा वाकर का मर्डर
दिल्ली में इसी तरह की एक घटना में श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी गई थी। बाद में उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे। इस मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार किया गया है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


हैदराबाद में दिल्ली की श्रद्धा जैसा मर्डर: लिव-इन पार्टनर की चाकू मारकर हत्या की, फिर उसके शरीर के कई टुकड़े... - Dainik Bhaskar
Read More

Weather Update : यहां तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले, कल इन 22 जिलों में अलर्ट - Patrika Hindi News

Weather Update :राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में मौसम पूरी तरह पलट गया। तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले गिरे।

जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में मौसम पूरी तरह पलट गया। तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले गिरे। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। नागौर जिले के परबतसर में आंधी के साथ आई तूफानी बारिश ने कई दुकानों के आगे लगे टिन टप्पर उड़ा दिए। कई जगह पेड़ व बिजली के पोल भी धराशायी हो गए। वहीं कल यानी गुरुवार को 22 जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।

Adblock test (Why?)


Weather Update : यहां तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले, कल इन 22 जिलों में अलर्ट - Patrika Hindi News
Read More

Tuesday, May 23, 2023

रंग लाई नीतीश की बात… केजरीवाल को मिला कांग्रेस का साथ, अब अध्यादेश की लड़ाई राज्यसभा पहुंची, AAP को यहां से मिल सकती संजीवनी - Jansatta

दिल्ली में एक अध्यादेश ने सियासत में उबाल ला रखा है। जब से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए केंद्र ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर अपना अध्यादेश जारी किया है, केजरीवाल सरकार आग बबूला है और इसे लोकतंत्र की हत्या बता रही है। लेकिन अभी तक ये अध्यादेश कानून नहीं बना है, इसे दोनों सदनों में लाया जाएगा- लोकसभा और राज्यसभा।

केजरीवाल की राह आसान नहीं

अब लोकसभा में तो एनडीए आसानी से इस बिल को पारित करवा देगी, लेकिन सारा खेल राज्यसभा में शुरू होगा जहां पर सरकार के पास अभी बहुमत नहीं है। ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल जरूर चाहेंगे कि सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर उनका समर्थन करे जिससे ये अध्यादेश पारित ना हो पाए। लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या वर्तमान में ऐसा हो सकता है? असल में राज्यसभा में एनडीए के पास बहुमत तो नहीं है, लेकिन कई ऐसे दल हैं जिन्होंने समय-समय पार्टी के पक्ष में वोट डाला है और विपक्ष से भी उतनी ही दूरी बना रखी है। ऐसे में केजरीवाल की ये राह आसान तो नहीं रहने वाली है, लेकिन राज्यसभा का ये नंबर गेम समझना जरूरी हो जाता है।

कांग्रेस के साथ ने बदले समीकरण, नंबर गेम में पीछे

राज्यसभा में इस समय कुल 238 सदस्य हैं और बहुमत का आंकड़ा 120 चल रहा है। इस समय ना एनडीए ना यूपीए, किसी के पास भी बहुमत वाला आंकड़ा नहीं है। लेकिन एनडीए सबसे बड़ा दल जरूर है, उसके पास अपने 110 सदस्य हैं, उसमें पांच नामित सदस्य भी शामिल हैं। इसी तरह अभी यूपीए के पास 64 और आम आदमी पार्टी जैसे दूसरे कई दलों के पास कुल 64 सदस्य हैं। अब बड़ी बात ये है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में एक बड़ी पहल कर दी है। उन्होंने कांग्रेस का समर्थन आप को दिलवा दिया है, यानी कि देश की सबसे पुरानी पार्टी एक कई साल पुराने विवाद को लेकर अब केजरीवाल का समर्थन करने वाली है।

दो पार्टियों का साथ जरूरी, इतिहास बढ़ाएगा AAP की चिंता

लेकिन अकेले यूपीए के समर्थन से राज्यसभा में आप की नैया पार नहीं लगने वाली है। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि इस समय राज्यसभा में टीएमसी के पास 12, आप पर10, बीजेडी के पास 9, वाईएसआर पर 9, बीआरएस के 7 लेफ्ट पार्टी के 7, सपा के 3, बसपा का 1, जेडीएस का 1 और अन्य के 5 शामिल हैं। यहां अब ममता से लेकर लेफ्ट तक, अखिलेश से लेकर मायावती तक एक बार के लिए केजरीवाल के साथ जा सकते हैं, लेकिन बीजेडी और वाईएसआर पर भरोसा नहीं किया जा सकता। एक तरफ नवीन पटनायक विपक्षी एकता से खुद को दूर रख रहे हैं तो वहीं कई अहम बिलों पर वाईएसआर ने या तो एनडीए का समर्थन किया है या फिर उसने वॉकआउट का रास्ता चुना। दोनों ही फैसलों में सीधा फायदा एनडीए को पहुंचा है।

AAP को राज्यसभा में कितना मिल सकता समर्थन?

ऐसे में अगर अभी बीजेडी और वाईएसआर के समर्थन को हटा दिया जाए तो AAP को सबसे अनुकूल स्थिति में कुल 98 सदस्यों का समर्थन मिल सकता है। लेकिन ये आंकड़ा 120 से काफी कम है, ये तभी पूरा हो सकता है अगर बीजेडी के 9 और वाईएसआर के भी 9 सदस्य AAP के पक्ष में ही वोट डालें। अगर उन्होंने वॉकआउट कर दिया, तो उस स्थिति में राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा उतना ही कम हो जाएगा, यानी कि एनडीए का रास्ता पूरी तरह साफ और अध्यादेश कानून बन जाएगा।

एक विवाद- 2 अवसर, केजरीवाल का मेगा प्लान

अब नीतीश कुमार ने बातचीत कर कांग्रेस को तो मना लिया है, खुद अरविंद केजरीवाल बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने वाले हैं। इस समय एक विवाद के अंदर आम आदमी पार्टी को दो अवसर दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ जरूरी समर्थन से अध्यादेश को कानून बनने से रोकना है, तो दूसरी तरफ 2024 से पहले वाली विपक्षी एकता में AAP भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकती है।

असल में नीतीश कुमार जिस विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं, उसमें आम आदमी पार्टी को भी वे साथ लेकर चल रहे हैं। ये अलग बात है कि खुद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इस पर कुछ भी खुलकर नहीं बोला है। लेकिन मुद्दों को लेकर आपसी सहमति बनने लगी है, ऐसे में आने वाले दिनों में इस दिशा में कोई बड़ा कदम भी उठाया जा सकता है।

सरल शब्दों में अध्यादेश विवाद समझिए

वैसे जिस अध्यादेश को लेकर सारा बवाल चल रहा है, उसके बारे में जानना भी जरूरी है। असल में कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग की ताकत दिल्ली सरकार के हाथों में दी थी। तर्क दिया गया था कि जो अधिकारी काम नहीं करते, उनकी जवाबदेही तय होना जरूरी है। ऐसे में उनके ट्रांसफर हक दिल्ली सरकार के पास गया था। लेकिन केंद्र सरकार को ये मंजूर नहीं हुआ, ऐसे में कोर्ट के आदेश के कुछ दिन बाद ही एक अध्यादेश ला दिया गया। उसके तहत अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर फिर असल बॉस एलजी को बना दिया गया। ऐसे में सारी विवाद की जड़ यही है और अब लड़ाई राज्यसभा के नंबर गेम तक आ गई है।

Adblock test (Why?)


रंग लाई नीतीश की बात… केजरीवाल को मिला कांग्रेस का साथ, अब अध्यादेश की लड़ाई राज्यसभा पहुंची, AAP को यहां से मिल सकती संजीवनी - Jansatta
Read More

PM Modi Live: सिडनी में बोले मोदी- भारत आज Force of Global Growth, हम दुनिया को एकजुट कर रहे - Aaj Tak

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. उन्होंने सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, भारत माता की जय और मोदी-मोदी के जमकर नारे लगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहे. सिडनी के ओलंपिक पार्क में स्थित इस स्टेडियम में पीएम मोदी 20 हजार भारतीयों को संबोधित करेंगे. यहां सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए पीएम मोदी का स्वागत किया गया. इससे पहले एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में सिडनी में आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया.

3:11 PM (एक घंटा पहले)

पीएम की अपील- अपने साथ ऑस्ट्रेलियाई मित्र को लेकर आएं

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, मैं आपसे कुछ मांगना चाहता हूं, आप देंगे. मैं आपसे ये मांग रहा हूं और अपील करता हूं कि जब भी भारत आएं, अपने साथ कोई न कोई ऑस्ट्रेलियाई मित्र या उनके परिवार को साथ लेकर आएं. इससे उन्हें भारत को जानने और समझने का मौका मिलेगा. आपसे लंबे वक्त के बाद मिलने का मौका मिला. आप स्वस्थ रहिए, आनंद से रहिए. आप सभी का धन्यवाद. भारत माता की जय....

3:05 PM (एक घंटा पहले)

दुनिया में संकट के समय में भारत मदद के लिए आगे- पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम ने कहा, जब भी दुनिया में कोई संकट आता है, भारत मदद के लिए तत्पर्य रहता है. कोई भी आपदा आती है, भारत मदद के लिए आगे आता है. भारत आज Force of Global Growth के तहत काम कर रहा है. हम दुनिया को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास... ये हमारी सरकार का आधार है. यही हमारा विजन है. 

3:02 PM (एक घंटा पहले)

भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी- पीएम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम ने कहा, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. हम राष्ट्र को एक परिवार के रूप में देखते हैं और विश्व को भी परिवार मानते हैं. यही वजह है कि जब हम जी-20 की अध्यक्षता का लोगो तय करता है, तो कहता है वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर. भारत वो देश है, जिसने कोरोना के संकट में दुनिया के 150 से ज्यादा देशोंं में संकट की घड़ी में दवाइयां भेजी हैं. भारत ने 100 से ज्यादा देशों को मुफ्त वैक्सीन भेजकर करोड़ों लोगों का जीवन बचाया. आपने जिस सेवा भावना से काम किया, वही हमारी संस्कृति की विशेषता है. आज सिखों के सरताज गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस है. हमें उनके जीवन से सभी की सेवा करने की शिक्षा मिलती है. इसी प्रेरणा से गुरुद्वारों के लंगरों ने कितने ही लोगों की सेवा की. ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट भी आगे आकर मदद के लिए आगे आए.  

2:58 PM (एक घंटा पहले)

कोरोना में पलभर में लोगों के खाते में पैसे पहुंचे- पीएम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम ने कहा, कोरोना के समय में बहुत से देशों को अपने नागरिकों को पैसे भेजने में दिक्कत आई थी. लेकिन भारत में कुछ ही क्षणों में ये काम हो गया था. रियल टाइम डिजीटल पेमेंट का 40% अकेले भारत में होते हैं. आज फल, सब्जी या पानी पूड़ी के ठेले हों, सब जगह डिजिटल ट्रांजेक्शन हो रहा है. भारत आधुनिक व्यवस्थाएं बना रहा है. लोगों के जीवन को आसान बना रहाी है. भारत का डिजीलॉकर इसका एक उदाहरण है. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर डिग्री और संपत्ति के दस्तावेज इसमें फिजिकल स्टोर होते हैं. बस एक पासवर्ड से ये आपके फोन में बने रहते हैं. 15 करोड़ से ज्यादा भारतीय इससे जुड़े हैं. 

2:55 PM (एक घंटा पहले)

9 साल में 50 करोड़ खाते खोले

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम ने कहा, जब मैं 2014 में आया था, तो मैंने सपना सांझा किया था. वो सपना था कि गरीब से गरीब का अपना बैंक खाता हो, आपको गर्व होगा कि पिछले 9 साल में हमने 50 करोड़ भारतीयों के बैंक खाते खोले हैं. ये हमारी सिर्फ इतनी सफलता नहीं है. इसने पूरे इकोसिस्टम को परिवर्तित कर दिया. अब एक क्लिक पर सीधे करोड़ों करोड़ों भारतीयों के खाते में ट्रांसफर संभव हुआ है.  

2:52 PM (एक घंटा पहले)

भारत का बैंकिंग सिस्टम मजबूती से खड़ा है- पीएम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, जो देश 25 साल के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है, वो देश भारत है. आज IMF भारत को ग्लोबल इकॉनोमी का ब्राइट स्पॉट मानता है. आज दुनिया के तमाम देशों के बैंकिंग सिस्टम खतरे में हैं. जबकि भारत के बैंकिंग सिस्टम की चारों तरफ तारीफ हो रही है.  

2:49 PM (एक घंटा पहले)

भारत में सबसे तेज वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम ने कहा, जिस देश ने सबसे तेज कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान चलाया, वो भारत है. जिस देश की सबसे तेजी से अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, वो देश है भारत. आज जो देश इंटरनेट यूजर्स की संख्या में दनिया में नंबर दो पर है, वो इंडिया है. 

2:47 PM (एक घंटा पहले)

पीएम ने शेन वॉर्न के निधन का किया जिक्र

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, मुझे अच्छा लगा ये जानकर कि आपने आजादी का अमृत महोत्सव खूब धूमधाम से मनाया है. सिडनी, ऑपेरा हाउस जब तिरंगे की रोशनी से जगमग हुआ, तो हर भारतीय का हृदय भावविभोर हो गया. हमारे क्रिकेट के रिश्तों को 75 साल हो गए. पहली बार भारत में आईपीएल खेलने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर आई थीं. ऐसा नहीं है, हम सिर्फ सुख के साथी हैं. अच्छा दोस्त सुख का साथी तो होता ही है, दुख का भी साथी होता है. पिछले साल जब शेन वॉर्न का निधन हुआ, तो भारतीयों ने भी शोक मनाया. ये ऐसा था कि हमने अपना कोई खो दिया हो. आप सभी यहां ऑस्ट्रेलिया में हैं. यहां के विकास को देख रहे हैं. आपका सपना रहा है कि भारत भी विकसित राष्ट्र बने.  जो सपना आपके मन में है, यही सपना मेरा भी है. 140 करोड़ भारतीयों का सपना है. साथियों भारत के पास सामर्थ की कमी नहीं है. भारत के पास संसाधनों की कमी भी नहीं है. आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टेलेंट फैक्ट्री किसी देश में है, वो है भारत. 

2:43 PM (एक घंटा पहले)

पीएम मोदी ने लखनऊ की चाट, जयपुर की जलेबी का किया जिक्र

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, हैरिश पार्क में चाट, जयपुर स्ट्रीट की जलेबी, उसका तो कोई जवाब ही नहीं है. आप कभी मेरे मित्र एंथनी अल्बनीस को वहां ले जाएं. जब खाने की बात चली है, तो लखनऊ का नाम आना स्वाभाविक है. मुझे पता चला है कि सिडनी के पास लखनऊ के नाम की जगह है, लेकिन मुझे ये नहीं पता कि वहां चाट मिलती है या नहीं. 

2:41 PM (एक घंटा पहले)

पीएम मोदी ने कहा- अब हमें फिल्में भी जोड़ रहीं

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा कि हमें क्रिकेट सालों से जोड़ रहा है. लेकिन अब हमें टेनिस और फिल्में भी जोड़ रही हैं. भले ही हमारे खाने का तरीका अलग अलग हो, लेकिन अब हमें मास्टर शेफ जोड़ रहा है. भारत की इस विविधता को ऑस्ट्रेलिया ने खुले दिल से स्वीकारा है. यही वजह है कि सिटी ऑफ पररामट्टा परमात्मा चौक बन जाता है. 

2:37 PM (एक घंटा पहले)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को 3C से डिफाइन किया गया- पीएम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, पहले ये कहा जाता था कि पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध - 3Cs से है. यानी Commonwealth , Cricket और Curry. उसके बाद 3Ds कहा गया-  Democracy , Diaspora और Dosti. अब 3E कहा गया- Energy, Economy और Education. 

2:35 PM (एक घंटा पहले)

समीर पांडे सिटी ऑफ पररामट्टा काउंसिल के मेयर चुने गए- पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, कल ही भारतीय मूल के समीर पांडे सिडनी में सिटी ऑफ पररामट्टा काउंसिल के मेयर चुने गए हैं. मैं आप सबका आभार व्यक्त करता हूं. 

2:32 PM (एक घंटा पहले)

पीएम मोदी ने कहा, 2014 का किया वादा निभाया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, मैं जब 2014 में आया था. तो आपसे वादा किया था. वादा ये था कि आपको फिर भारत के प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आज मैं आपके सामने फिर हाजिर हूं. मैं अकेला नहीं आया हूं. मैं ऑस्ट्रेलिया के पीएम को लेकर साथ आया हूं. वे अपने बहुत व्यस्त कार्यक्रम में से आपने समय निकाला, ये हम भारतीयों के प्रति आपके स्नेह को दर्शाता है. जो आपने अभी कहा, वो दिखाता है, ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति कितना प्रेम है. मुझे इसी साल ऑस्ट्रेलिया के पीएम का अहमदाबाद में स्वागत करने का मौका मिला था. आज उन्होंने लिटिल इंडिया के फाउंडेशन स्टोन को अनविल करने का मौका दिया है. मैं उनका आभार व्यक्ति करता हूं.

2:29 PM (एक घंटा पहले)

नमस्ते ऑस्ट्रेलिया- पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत नमस्ते ऑस्ट्रेलिया से की. उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के पीएम और मेरे प्रिय मित्र एंथनी अल्बनीस, पूर्व पीएम स्कॉट मॉरिसन, विदेश मंत्री, संचार मंत्री, ऊर्जा मंत्री, विपक्ष के नेता, सभी सदस्यों और ऑस्ट्रेलिया के सभी लोगों को इतनी विशाल संख्या में आप लोग पहुंचे हैं, सबको मेरा नमस्कार. 

2:24 PM (2 घंटे पहले)

पीएम मोदी BOSS हैं- ऑस्ट्रेलिया के पीएम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, पीएम मोदी BOSS हैं. उन्होंने कहा, पीएम मोदी का स्वागत करना सौभाग्य की बात है. आखिरी बार मैंने इस मंच पर किसी को ब्रूस स्प्रिंगस्टीन (सिंगर) को देखा था और उन्हें भी वह स्वागत नहीं मिला था जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है.

2:21 PM (2 घंटे पहले)

पारंपरिक अंदाज में पीएम मोदी का हुआ स्वागत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

2:19 PM (2 घंटे पहले)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी द्विपक्षीय वार्ता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा, इस साल की शुरुआत में भारत में अत्यधिक गर्मजोशी से स्वागत के बाद मैं प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया और भारत एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए एक प्रतिबद्धता साझा करते हैं. साथ में हमें इस दृष्टि का समर्थन करने में एक महत्वपूर्ण प्रभावी भूमिका निभानी है.''
 
इससे पहले मीडिया से बातचीत में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी के इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों के सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें समाज में सद्भाव और दोनों समाजों की सुरक्षा से संबंधित मुद्दे शामिल हैं. 

2:19 PM (2 घंटे पहले)

दो दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंचे थे. यह पीएम मोदी के तीन देशों के दौरे का आखिरी पड़ाव है. पीएम मोदी यहां ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया सरकार के मेहमान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. 

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर ट्वीट कर कहा, सिडनी पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया. अगले दो दिनों में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. पीएम मोदी ने सिडनी में उद्योग और निवेश फर्मों के प्रमुखों से भी मुलाकात की. 

2:18 PM (2 घंटे पहले)

पीएम मोदी के स्वागत में हुए रंगारंग कार्यक्रम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

Adblock test (Why?)


PM Modi Live: सिडनी में बोले मोदी- भारत आज Force of Global Growth, हम दुनिया को एकजुट कर रहे - Aaj Tak
Read More

मनीष सिसोदिया की गर्दन पकड़कर पेशी के लिए ले गई पुलिस, केजरीवाल बोले- क्या ऊपर - ABP न्यूज़

Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आज पेशी के लिए पुलिस राउज एवेन्यू कोर्ट ले गई थी. इस दौरान पुलिस मनीष सिसोदिया को सुरक्षा घेरे में ले जाते दिखी. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पुलिस द्वारा सिसोदिया को ले जाने की एक वीडियो क्लिप शेयर की जिसमें उन्होंने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. 

सीएम केजरीवाल ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?' 

बता दें, इस मामले में घिरे मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक के लिए बढ़ा दी है. 

दिल्ली पुलिस तुरंत इस पुलिसकर्मी को सस्पेंड करे

दरअसल, इस क्लिप को सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के अकाउंट से रीट्वीट किया है. आतिशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, राउज एवेन्यू कोर्ट में इस पुलिसकर्मी द्वारा मनीष जी के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार. दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत सस्पेंड करना चाहिए.

दिल्ली पुलिस ने आरोपों पर दिया ये जवाब

वहीं, सीएम केजरीवाल और आप नेताओं द्वारा लगाए आरोपों पर अब दिल्ली पुलिस का जवाब आया है. दिल्ली पुलिस ने दुर्व्यवहार के आरोपों को दुष्प्रचार बताया है. पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी.'

सिसोदिया ने टेबल, चेयर की कोर्ट से की मांग 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष सिसोदिया ने पेशी के दौरान एक टेबल, चेयर और कुछ किताबों की मांग की जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है. दरअसल, आबाकारी घोटाले मामले में सिसोदिया की आज न्यायिक हिरासत खत्म होनी थी जिसको लेकर आज उन्हें पेश किया गया था. 

यह भी पढ़ें.

PM Modi In Australia: बाइडेन-अल्बनीज से मिल चुके, फिर क्यों ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, सामने आई बड़ी वजह

Adblock test (Why?)


मनीष सिसोदिया की गर्दन पकड़कर पेशी के लिए ले गई पुलिस, केजरीवाल बोले- क्या ऊपर - ABP न्यूज़
Read More

Monday, May 22, 2023

असम से इस साल हट जाएगा AFSPA, सीएम हिमंता का ऐलान, जानें क्या है ये कानून? - Aaj Tak

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आफ्सपा (AFSPA) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 2023 के अंत तक आफ्सपा को पूरी तरह से राज्य से हटा लिया जाएगा. 

उन्होंने ट्ववीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमने 2023 के अंत तक राज्य से आफ्सपा को पूरी तरह से हटाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने इसके साथ ही यह भी बताया कि पुलिबल को ट्रेनिंग देने के लिए पूर्व सैन्यकर्मियों की सहायता ली जाएगी.

बता दें कि पूर्वोत्तर के राज्यों में AFSPA को हटाने की लंबे समय से मांग चल रही है. नागालैंड में तो पिछले साल दिसंबर में AFSPA को हटाने की मांग तब तेज हो गई थी, जब सेना की गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद नागालैंड में जबरदस्त हिंसा हुई, जिसमें और 8 लोग मारे गए थे.

किन क्षेत्रों से हटाया गया है AFSPA?

1. असमः यहां 1990 से पूरे इलाके में AFSPA लागू था. अब 23 जिलों से पूरी तरह इसे हटा लिया गया है. सिर्फ एक जिले में ये लागू आंशिक रूप से लागू रहेगा.

2. नागालैंडः यहां 1995 से पूरे इलाके में ये कानून लागू था. शुक्रवार से यहां के 7 जिलों के 15 पुलिस थानों से ये हट जाएगा.

3. मणिपुरः यहां राजधानी इंफाल के 7 क्षेत्रों को छोड़कर पूरे इलाके में 2004 से AFSPA लागू है. अब 6 जिलों के 15 पुलिस थानों से भी इसे हटा लिया गया है.

क्या होता है AFSPA?

- AFSPA को अशांत इलाकों में लागू किया जाता है. ऐसे इलाकों में सुरक्षाबलों के पास बिना वारंट के किसी को भी गिरफ्तार करने की ताकत होती है और कई मामलों में बल प्रयोग भी किया जा सकता है.

- पूर्वोत्तर में सुरक्षाबलों की मदद करने के लिए 11 सितंबर 1958 को इस कानून को पास किया गया था. 1989 में जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ा तो यहां भी 1990 में अफस्पा लागू कर दिया गया. अब ये अशांत क्षेत्र कौन होंगे, ये भी केंद्र सरकार ही तय करती है. AFSPA केवल अशांत क्षेत्रों में ही लागू होता है.

AFSPA से क्या मिल जाते हैं अधिकार?

- सुरक्षाबल किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकते हैं. कानून का उल्लंघन करने वाले को चेतावनी देने के बाद बल प्रयोग और उस पर गोली चलाने की भी अनुमति देता है.

- इस कानून के तहत सुरक्षाबलों को किसी के भी घर या परिसर की तलाशी लेने का अधिकार मिला है. और इसके लिए सुरक्षाबल जरूरत पड़ने पर बल का प्रयोग भी कर सकते हैं.

- अगर सुरक्षाबलों को ऐसा अंदेशा होता है कि उग्रवादी या उपद्रवी किसी घर या बिल्डिंग में छिपे हैं तो उसे तबाह किया जा सकता है. इसके अलावा वाहनों को रोककर उनकी तलाशी भी ली जा सकती है.

- बड़ी बात ये है कि जब तक केंद्र सरकार मंजूरी न दे, तब तक सुरक्षाबलों के खिलाफ कोई मुकदमा या कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती.

अभी किन-किन जगहों पर लागू है AFSPA?

- AFSPA को असम, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर समेत कई हिस्सों में लागू किया गया था. हालांकि, बाद में समय-समय पर कई इलाकों से इसे हटा भी दिया गया.

- फिलहाल, ये कानून जम्मू-कश्मीर, नगालैंड, मणिपुर (राजधानी इम्फाल के 7 क्षेत्रों को छोड़कर), असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में लागू है. त्रिपुरा, मिजोरम और मेघालय से इसे हटा दिया गया है.

AFSPA हटने से क्या फर्क आएगा?

- केंद्र सरकार ने असम, नागालैंड और मणिपुर के जिन इलाकों से AFSPA को हटाया है, वो अब अशांत क्षेत्र नहीं रह जाएंगे. ये इलाके भी अब शांत क्षेत्र रहेंगे.

- सुरक्षाबलों की शक्तियां सीमित हो जाएंगी. जिस तरह अभी सुरक्षाबल बिना वारंट किसी की भी गिरफ्तारी कर सकते हैं, शक के आधार पर उनपर गोली चला सकते हैं, AFSPA हटने के बाद ये सब नहीं हो सकेगा.

Adblock test (Why?)


असम से इस साल हट जाएगा AFSPA, सीएम हिमंता का ऐलान, जानें क्या है ये कानून? - Aaj Tak
Read More

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा का शुद्धिकरण किया: गंगाजल और गौ-मूत्र छिड़का, हनुमान चालीसा पढ़ी; एक विधायक बैलग... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Karnataka Vidhan Sabha Shudhikaran; Siddaramaiah, DK Shivakumar Congress MLA

बेंगलुरु2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसौधा (विधानसभा) के गेट पर पूजन भी किया। - Dainik Bhaskar

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसौधा (विधानसभा) के गेट पर पूजन भी किया।

कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को कर्नाटक विधानसभा का शुद्धिकरण किया। पार्टी नेताओं ने विधानसभा भवन में गंगाजल और गोमूत्र छिड़का और हवन-पूजन के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया। कांग्रेस का कहना था कि भाजपा ने विधानसभा को अपने भ्रष्टाचार से दूषित कर दिया था।

कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने इस साल जनवरी में कहा था कि विधानसभा को गोमूत्र से साफ करने का समय आ गया है।

पूजन के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता, कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 135 सीटों पर बहुमत हासिल किया है।

पूजन के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता, कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 135 सीटों पर बहुमत हासिल किया है।

सोमवार को कर्नाटक विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथग्रहण हुआ।

सोमवार को कर्नाटक विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथग्रहण हुआ।

मुख्यमंत्रभी सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी विधायक के रूप में शपथ ली।

मुख्यमंत्रभी सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी विधायक के रूप में शपथ ली।

मांड्या विधानसभा के कांग्रेस विधायक रवि गनिगा बैलगाड़ी से विधान सौधा (विधानसभा) पहुंचे।

मांड्या विधानसभा के कांग्रेस विधायक रवि गनिगा बैलगाड़ी से विधान सौधा (विधानसभा) पहुंचे।

कांग्रेस ने चुनाव से पहले जारी किया था करप्शन रेट कार्ड
चुनाव से पहले कांग्रेस ने ‌BJP की डबल इंजन सरकार को ट्रबल-इंजन सरकार बताया था। 5 मई को कर्नाटक कांग्रेस ने 'भ्रष्टाचार रेट कार्ड' जारी किया था, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के घोटालों को बताया गया था। तब विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार ने सत्ता में रहते हुए 1.50 लाख करोड़ रुपए लूटे। इसमें मुख्यमंत्री का रेट 2,500 करोड़ और एक मंत्री पद का रेट 500 करोड़ रुपए है।

कांग्रेस ने कहा था- सत्ता में आए तो बजरंगदल बैन होगा
2 मई को कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें PFI और बजरंगदल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया गया था। इसके बाद बजरंग दल और भाजपा ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया था।

PM मोदी ने कहा- कांग्रेस को भगवान राम के बाद बजरंग बली से भी तकलीफ
2 मई को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के विजयनगर में कहा था- यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ होती थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है।

कर्नाटक से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

सिद्धारमैया कैबिनेट के 9 मंत्री करोड़पति, सब पर क्रिमिनल केस

कर्नाटक कैबिनेट में कुल 34 मंत्रियों को शामिल किया जाना है। अभी सिर्फ 8 को शामिल किया गया है।

कर्नाटक कैबिनेट में कुल 34 मंत्रियों को शामिल किया जाना है। अभी सिर्फ 8 को शामिल किया गया है।

कर्नाटक में सिद्धारमैया कैबिनेट में शपथ लेने वाले सभी 9 मंत्रियों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। सबसे ज्यादा 19 केस डिप्टी CM डीके शिवकुमार पर और 13 केस मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर दर्ज हैं। इतना ही नहीं, ये सभी मंत्री करोड़पति भी हैं। यह जानकारी कर्नाटक इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) रिपोर्ट में दी गई है। पढ़ें पूरी खबर...

डीके शिवकुमार तो सुलझ गए​​, 4 नेता बिगाड़ सकते हैं कांग्रेस का काम

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत के साथ बहुमत हासिल हुआ है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत के साथ बहुमत हासिल हुआ है।

कांग्रेस हाईकमान ने कर्नाटक में CM पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का विवाद भले ही सुलझा लिया हो, लेकिन जी. परमेश्वर जैसे कई दिग्गज नेता हैं, जो कांग्रेस के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। भास्कर एक्सप्लेनर में पढ़िए उन्हीं नेताओं की कहानी…

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा का शुद्धिकरण किया: गंगाजल और गौ-मूत्र छिड़का, हनुमान चालीसा पढ़ी; एक विधायक बैलग... - Dainik Bhaskar
Read More

Sunday, May 21, 2023

‍Big Breaking: वंदे भारत एक्सप्रेस पर ओडिशा में हुआ वज्रपात! पुरी से कोलकाता जा रही थी ट्रेन - प्रभात खबर - Prabhat Khabar

एक अन्य यात्री ने मीडिया के लिए एक वीडियो जारी किया है. इसमें दिख रहा है कि ट्रेन में अंधेरा छाया हुआ है. सिर्फ इमरजेंसी लाइट जल रही है. ट्रेन के कांच भले टूटे हैं, लेकिन किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. ट्रेन की बिजली जैसे ही गयी, लोग आतंकित हो गये. हालांकि, बाद में गेट को खोल दिया गया. रेलवे की ओर से तत्काल लोगों की सहायता की गयी.

Adblock test (Why?)


‍Big Breaking: वंदे भारत एक्सप्रेस पर ओडिशा में हुआ वज्रपात! पुरी से कोलकाता जा रही थी ट्रेन - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More

जी-20 समिट से पहले जम्मू-कश्मीर में जैश का आतंकी गिरफ्तार: सेना की खुफिया जानकारी PAK पहुंचा रहा था; विदेशी... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • NIA Arrests A Jaish E Mohammad Operative Before G20 Summit Identified As Mohd Ubaid Malik Of Kupwara District For His Involvement In The Terror Conspiracy Case In Jammu And Kashmir

श्रीनगर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जी-20 की बैठक शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 22 मई से 24 मई तक होनी है। जी-20 की तैयारियों के बीच कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। - Dainik Bhaskar

जी-20 की बैठक शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 22 मई से 24 मई तक होनी है। जी-20 की तैयारियों के बीच कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

श्रीनगर में सोमवार से जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग होने वाली है। उससे पहले NIA ने रविवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ओवर ग्राउंड वर्कर मोहम्मद उबैद मलिक को गिरफ्तार किया है। इसके बाद विदेशी मेहमानों को गुलमर्ग ले जाने का प्रोग्राम कैंसल कर दिया गया है।

NIA के मुताबिक, उबैद कुपवाड़ा का रहने वाला है। वह पाकिस्तान में बैठे जैश कमांडर से लगातार संपर्क में था। जांच में सामने आया है कि वह पाकिस्तानी कमांडर को सीक्रेट इन्फॉर्मेशन के अलावा सुरक्षाबलों के मूवमेंट की जानकारी भेज रहा था।

जी-20 की बैठक शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 22 मई से 24 मई तक होनी है। जी-20 की तैयारियों के बीच कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। श्रीनगर में कन्वेंशन सेंटर और आस पास के क्षेत्र में NSG और मरीन कमांडो 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भी मदद ली जा रही है।

जी-20 से पहले श्रीनगर में सिक्योरिटी की 8 तस्वीरें...

श्रीनगर में डल झील के किनारे पैदल मार्च करते सुरक्षा बल के जवान।

श्रीनगर में डल झील के किनारे पैदल मार्च करते सुरक्षा बल के जवान।

जी-20 मीटिंग से पहले सिक्योरिटी अलर्ट पर है। जवान हर जगह गश्त कर रहे हैं।

जी-20 मीटिंग से पहले सिक्योरिटी अलर्ट पर है। जवान हर जगह गश्त कर रहे हैं।

डल झील में मरीन कमांडो तैनात हैं। जवान दिन-रात सुरक्षा कर रहे हैं।

डल झील में मरीन कमांडो तैनात हैं। जवान दिन-रात सुरक्षा कर रहे हैं।

किसी भी तरह की गतिविधि से निपटने के लिए तैयार भारतीय सेना के जवान।

किसी भी तरह की गतिविधि से निपटने के लिए तैयार भारतीय सेना के जवान।

झील के आसपास सुरक्षा ज्यादा कड़ी है क्योंकि यहीं पर जी-20 की मीटिंग होनी है।

झील के आसपास सुरक्षा ज्यादा कड़ी है क्योंकि यहीं पर जी-20 की मीटिंग होनी है।

विस्फोटक या IED की जांच के लिए स्कैनर और खोजी कुत्तों को लगाया गया है।

विस्फोटक या IED की जांच के लिए स्कैनर और खोजी कुत्तों को लगाया गया है।

सेना के जवानों की चप्पे-चप्पे पर नजर है। बम जांच के लिए स्कैनर का इस्तेमाल करता हुआ जवान।

सेना के जवानों की चप्पे-चप्पे पर नजर है। बम जांच के लिए स्कैनर का इस्तेमाल करता हुआ जवान।

डल झील में बोट के जरिए पूरे इलाके की निगरानी करते मार्कोस जवान।

डल झील में बोट के जरिए पूरे इलाके की निगरानी करते मार्कोस जवान।

जी-20 मीटिंग से पहले सभी तैयारियां पूरी। झील की सफाई करते कर्मचारी।

जी-20 मीटिंग से पहले सभी तैयारियां पूरी। झील की सफाई करते कर्मचारी।

श्रीनगर में झील किनारे मार्कोस का कड़ा पहरा है। जगह-जगह निगरानी की जा रही है।

श्रीनगर में झील किनारे मार्कोस का कड़ा पहरा है। जगह-जगह निगरानी की जा रही है।

मीटिंग से पहले आतंकी हमले का इनपुट
सूत्रों से इनपुट मिले हैं कि आतंकवादी श्रीनगर में G20 कार्यक्रम खलल डालने के लिए कुछ बड़े हमलों को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। राजौरी और पुंछ में हाल के हमलों जैसी घटना को रोकने के लिए सेना अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है। इस क्षेत्र में बीते दिनों दो अलग-अलग हमलों में विशेष बल के पांच कमांडो सहित सेना के दस जवान शहीद हो गए थे।

बैठक से पहले अलगाववादी हिरासत में
G20 बैठक से पहले, कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में संदिग्धों और अलगाववादियों को हिरासत में लिया गया है। कुछ को अरेस्ट भी किया गया है। उधर, G20 विरोधी प्रचार के तहत कश्मीर में बड़ी संख्या में लोगों को ब्रिटिश फोन नंबरों से बार-बार कॉल की जा रही हैं। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और ऐसे संदिग्ध कॉल का जवाब नहीं देने को कहा है।

चीन का बैठक में हिस्सा लेने से इनकार
इस G20 बैठक में चीन ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। चीन का कहना है वह विवादित क्षेत्र पर किसी भी प्रकार की G20 बैठक का पूरी तरह से विरोध करता है। चीन के इस बयान पर भारत ने आपत्ति जताई है। भारत ने पड़ोसी देश को जवाब देते हुए कहा, वह अपने क्षेत्र में बैठकें आयोजित करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है। इससे पहले मार्च में जब अरुणाचल प्रदेश में जी-20 मीटिंग आयोजित की गई थी। तब भी चीन ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया था, तब पाकिस्तान ने चीन के इस बॉयकाट का समर्थन किया था।

जी-20 बैठक के पहले श्रीनगर में तीन लेयर की सिक्योरिटी है। जगह-जगह BSF, MARCOS कमांडो, CRPF और पुलिस के जवान तैनात हैं।

जी-20 बैठक के पहले श्रीनगर में तीन लेयर की सिक्योरिटी है। जगह-जगह BSF, MARCOS कमांडो, CRPF और पुलिस के जवान तैनात हैं।

एक महीने पहले चीन-पाक ने उठाया था कश्मीर मुद्दा
कश्मीर में जी-20 बैठक के विरोध में चीन और पाकिस्तान हर बार साथ खड़े नजर आए। इस महीने की शुरुआत में, चीन और पाकिस्तान दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए लंबे समय से चल रहे कश्मीर विवाद मुद्दे को उठाया था।

पाकिस्तान के बचाव में उतरते हुए चीन ने कहा था, 'भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद काफी समय से अटका हुआ है और किसी भी एकतरफा कार्रवाई से बचते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार हल किया जाना चाहिए।'

तुर्की और सऊदी अरब ने भी नहीं कराया रजिस्ट्रेशन
एक तरफ जहां चीन और पाकिस्तान इस बैठक से दूरी बना रहे। वहीं कुछ देश और हैं जिन्होंने मीटिंग में शामिल होने की रजामंदी नहीं दी। मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि चीन के अलावा तुर्की और सऊदी अरब ने भी श्रीनगर में जी20 टूरिज्म ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 22 मई है।

जी-20 बैठक को लेकर श्रीनगर में सेना के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

जी-20 बैठक को लेकर श्रीनगर में सेना के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बड़ी बैठक
तुर्की और सऊदी अरब दोनों OIC के सदस्य हैं। ये देश पाकिस्तान की तरह जम्मू-कश्मीर में कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए भारत पर आरोप लगाते रहे हैं। हालांकि, तीन G20 सदस्य देशों की अनुपस्थिति को G20 बैठक की मेजबानी करने के भारत के निर्णय के संदर्भ में तीन देशों द्वारा एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि अगस्त 2019 में धारा 370 हटाने के बाद से जम्मू और कश्मीर में पहला बड़ा इंटरनेशनल प्रोग्राम है।

जी-20 मीटिंग को लेकर डल झील को फव्वारों से सजाया गया है।

जी-20 मीटिंग को लेकर डल झील को फव्वारों से सजाया गया है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


जी-20 समिट से पहले जम्मू-कश्मीर में जैश का आतंकी गिरफ्तार: सेना की खुफिया जानकारी PAK पहुंचा रहा था; विदेशी... - Dainik Bhaskar
Read More

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...