Rechercher dans ce blog

Sunday, October 31, 2021

दिल्‍ली में LPG कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 266 रुपये का इजाफा, जानें क्‍या हैं नये रेट - News18 हिंदी

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में कमर्शियल सिलेंडर के लिए एलपीजी (LPG Commercial Cylinder Prices) की कीमतों में आज से 266 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इसके साथ दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 2000.50 रुपये हो जाएगी, जो कि इससे पहले 1734 रुपये थी. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. वहीं, दिवाली (Diwali 2021) से पहले एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ना लोगों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

इसके अलावा एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर अब मुंबई में 1683 रुपये की जगह 1950 रुपये में मिलेगा. वहीं, कोलकाता में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है. जबकि चेन्नई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2133 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर नहीं बढ़े दाम
फिलहाल, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है. इस वक्‍त दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का मिल रहा है. इससे पहले 6 अक्टूबर को इसके दाम में बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि पिछले महीने तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के भाव में 15 रुपये का इजाफा किया था.

दिल्‍ली में पेट्रोल 110 के करीब, डीजल 98 के पार
बता दें कि दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में भी 35-35 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके साथ दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत रुपये बढ़कर 109.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अक्टूबर महीने में 25 दिन से ज्यादा पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. हर रोज 30 और 35 पैसे करके बीते महीने पेट्रोल 7.45 रुपये महंगा हो गया. जबकि डीजल 7.90 रुपये बढ़ गया. 1 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 101.89 रुपये प्रति लीटर था, तो डीजल के भाव 90.17 रुपये प्रति लीटर चल रहे थे. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों की वजह से हर रोज देश में फ्यूल प्राइज बढ़ रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान है कि अभी क्रूड ऑयल और महंगा हो सकता है.

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

दिल्‍ली की 10 बड़ी खबरें: Delhi-NCR की हवा हुई जहरीली, राजधानी में कई जगह AQI 300 पार, गाजियाबाद में बिगड़े हालात

इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


दिल्‍ली में LPG कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 266 रुपये का इजाफा, जानें क्‍या हैं नये रेट - News18 हिंदी
Read More

Sameer Wankhede News: समीर वानखेड़े के बाद मलिक का अमृता फडणवीस पर निशाना, बोले- BJP और ड्रग्स माफियाओं की खोलूंगा पोल! - Navbharat Times

विवाद के बीच सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र का विज्ञापन वापस लिया - NDTV India

विवाद के बीच सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र का विज्ञापन वापस लिया

मशहूर फैशन एवं आभूषण डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी.

नई दिल्ली:

मशहूर फैशन एवं आभूषण डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र के विज्ञापन की देशभर में कड़ी आलोचना के बीच रविवार को अपना मंगलसूत्र अभियान वापस ले लिया और कहा कि विज्ञापन से समाज के एक वर्ग को पहुंची पीड़ा पर उन्हें ‘‘गहरा दुख'' है. इस विज्ञापन के विरोध में सोशल मीडिया मंचों पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने भी खुलकर इसकी आलोचना की थी.

यह भी पढ़ें

इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची को मंगलसूत्र के ‘आपत्तिजनक एवं अश्लील' विज्ञापन को हटाने के लिए रविवार को 24 घंटे का ‘अल्टीमेटम' दिया था और चेतावनी दी कि अगर वह इसे 24 घंटे में नहीं हटाएंगे तो उनके खिलाफ मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सब्यसाची ने इंस्टाग्राम पर लिखा,‘‘ धरोहर और संस्कृति पर सतत चर्चा की पृष्ठभूमि में मंगलसूत्र अभियान का मकसद समावेशिता और सशक्तीकरण पर बातचीत करना था. इस अभियान का मकसद उत्सव मनाना था और हमें इस बात का गहरा दुख है कि इससे हमारे समाज के एक वर्ग को कष्ट पहुंचा है. इसलिए हमने इस अभियान को वापस लेने का निर्णय लिया हैं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Adblock test (Why?)


विवाद के बीच सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र का विज्ञापन वापस लिया - NDTV India
Read More

LPG Price 1 Nov: एलपीजी सिलेंडर 265 रुपये हुआ महंगा, दिवाली से पहले फूटा महंगाई बम - Hindustan

LPG Prices 1st Nov: दिवाली से पहले LPG पर महंगाई बम फूटा है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की आज भारी बढ़ोतरी की गई है। राहत की बात ये है कि यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर में ही हुई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर 2000 रुपये के पार पहुंच गया है। इससे पहले यह 1733 रुपये का था। मुंबई में 1683 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का सिलेंडर अब 1950 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में अब 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2133 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को राहत

अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो आज इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है।  बता दें 6 अक्टूबर को इसके दाम में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, एक अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे। कोलकाता में 926 और चेन्नई में अभी भी 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिल रहा है।  कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही थी कि इस बार एलपीजी सिलेंडर का दाम 1000 रुपये के पार चला जाएगा।

महीना दिल्ली कोलकाता मुंबई चेन्नई
नवंबर 1, 2021 2000.5 2073.5 1950 2133
अक्टूबर 1, 2021 1736.5 1805.5 1685 1867.5
सितंबर 1, 2021 1693 1770.5 1649.5 1831
अगस्त 18, 2021 1640.5 1719.5 1597 1778.5
अगस्त 1, 2021 1623 1701.5 1579.5 1761
जुलाई 1, 2021 1550 1629 1507 1687.5
जून 1, 2021 1473.5 1544.5 1422.5 1603
मई 1, 2021 1595.5 1667.5 1545 1725.5
अप्रैल 1, 2021 1641 1713 1590.5 1771.5
मार्च 1, 2021 1614 1681.5 1563.5 1730.5
फरवरी 25, 2021 1519 1584 1468 1634.5
फरवरी 15, 2021 1523.5 1589 1473 1639.5
फरवरी 4, 2021 1533 1598.5 1482.5 1649


स्रोत: IOC

दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG सिलेंडर के दाम को 819 रुपये कर दिया गया। जुलाई में 834.50 का हुआ तो 18 अगस्त को कीमतों में 25 रुपये का इजाफा कर 859.50 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद एक सितंबर को 25 रुपये और बढ़ गया और अक्टूबर में भी 15 रुपये महंगा हो गया।

lpg price latest

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


LPG Price 1 Nov: एलपीजी सिलेंडर 265 रुपये हुआ महंगा, दिवाली से पहले फूटा महंगाई बम - Hindustan
Read More

'...तो थोड़ी महंगाई भी झेलिए' : बढ़ती महंगाई पर एमपी के मंत्री का बेतुका बयान, देखें VIDEO - NDTV India

इंदौर:

पेट्रोल-डीजल के दिनों-दिन बढ़ते दामों को लेकर मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने रविवार को कहा कि अगर जनता की आमदनी बढ़ रही है, तो उसे थोड़ी महंगाई भी स्वीकार करनी चाहिए. साथ ही मंत्री ने कहा कि सरकार नागरिकों को हर चीज मुफ्त में नहीं दे सकती. सिसौदिया ने इंदौर में कहा, ‘जनता को समझना चाहिए कि अगर हमारी आमदनी बढ़ रही है, तो हमें निश्चित रूप से थोड़ी महंगाई भी स्वीकार करनी पड़ेगी. यह एक व्यावहारिक बात है.'

यह भी पढ़ें

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से पूछा गया कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों की मार झेल रहे आम आदमी को राहत देने के लिए क्या राज्य सरकार इन पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) नहीं घटा सकती? इस पर उन्होंने कहा, ‘अब सरकार (नागरिकों को) मुफ्त में हर चीज तो दे नहीं सकती. पेट्रोलियम पदार्थों पर कर वसूली से सरकार को राजस्व मिलता है. इसी राजस्व से विकास और जनहित की सरकारी योजनाएं चलती हैं.'

महंगाई की मार! PM उज्जवला योजना के सिलेंडर कबाड़ में बेच रहे लोग, गैस भराने को नहीं हैं पैसे

सिसौदिया ने कहा, ‘आप (आम आदमी) यह नहीं कह सकते कि आज पेट्रोल-डीजल का भाव वही होना चाहिए जो 10 साल पहले था, भले ही इस अवधि में आपकी तनख्वाह 6,000 रुपये से बढ़कर 50,000 रुपये पर पहुंच गई हो.'

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने दावा किया कि गुजरे बरसों में समाज के हर तबके की आमदनी बढ़ी है. उन्होंने कहा, "पहले हमारे घरों में केवल एक मोटरसाइकिल होती थी जो पिताजी (घर के मुखिया) के पास रहती थी.आज हमारे घरों में हर व्यक्ति के पास गाड़ी है जिससे पेट्रोल-डीजल की खपत तीव्रता से बढ़ रही है."

सिसौदिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "क्या देश में कांग्रेस की पिछली सरकारों के कार्यकाल में महंगाई नहीं बढ़ी थी? क्या महंगाई केवल नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में बढ़ी है? हमें स्वीकार करना पड़ेगा कि यह (महंगाई का) एक पहिया है जो लगातार घूमता रहता है."

राज्य में रबी सत्र के दौरान खाद के संकट पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने दावा किया कि वर्तमान में डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) की जरूरत केवल सरसों और धनिया उगाने वाले किसानों को है. उन्होंने हालांकि भरोसा दिलाया कि सूबे में एकाध हफ्ते के भीतर डीएपी की कमी दूर कर दी जाएगी.

राज्य में लम्बे समय से पंचायत चुनाव टलने पर सिसौदिया ने कहा कि पहले कोविड-19 के प्रकोप और फिर कानूनी अड़चनों के चलते ये चुनाव आगे बढ़े हैं, लेकिन राज्य सरकार जल्द से जल्द ये चुनाव कराने को कटिबद्ध है.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की विश्वस्तरीय मार्केटिंग के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार कराया है और इन उत्पादों को अमेजन व फ्लिपकार्ट सरीखे ई-कॉमर्स मंच पर पेश करने में भी स्व-सहायता समूहों की मदद की जाएगी.

महंगाई की मार से आम इंसान परेशान, दीवाली से पहले सस्ता नहीं होगा खाद्य तेल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Adblock test (Why?)


'...तो थोड़ी महंगाई भी झेलिए' : बढ़ती महंगाई पर एमपी के मंत्री का बेतुका बयान, देखें VIDEO - NDTV India
Read More

सब्यसाची मुखर्जी को मंगलसूत्र ऐड के चलते मध्य प्रदेश के मंत्री ने दी चेतावनी: '24 घंटे में हटाओ वरना...' - News18 हिंदी

मुंबई: सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) के मंगलसूत्र विज्ञापन की वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने रविवार 31 अक्टूबर को फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को उनके मंगलसूत्र ऐड की वजह से चेतावनी दी है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि अगर डिजाइनर ने 24 घंटे के भीतर ऐड को नहीं हटाया, तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

ऐसा पहली बार नहीं है, जब डिजाइनर को उनकी नई क्रिएशन की वजह से सत्ता से चेतावनी मिली हो. इससे पहले भाजपा के एक कानूनी सलाहकार ने सब्यसाची के मंगलसूत्र कलेक्शन से जुड़े ऐड को लेकर कानूनी नोटिस जारी किया था.

मध्य प्रदेश के मंत्री ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है, ‘मैंने मंगलसूत्र का विज्ञापन देखा है. यह बेहद आपत्तिजनक है. मन आहत भी हुआ है. आभूषणों में मंगलसूत्र का सबसे ज्यादा महत्व होता है. हम मानते हैं कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा माता पार्वती का प्रतीक है, जबकि काला हिस्सा शिव का प्रतिनिधित्व करता है.’

वे आगे कहते हैं, ‘मंगलसूत्र दाम्पत्य सुख के लिए धारण किया जाता है. मैं पहले भी चेतावनी दे चुका हूं. मैं डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को व्यक्तिगत रूप से चेतावनी दे रहा हूं और 24 घंटे का अल्टीमेटम दे रहा हूं. अगर उन्होंने 24 घंटे में यह विज्ञापन नहीं हटाया तो केस रजिस्टर होगा. कानूनी कार्रवाई होगी.’

Sabyasachi Mukherjee, Narottam Mishra, Madhya Pradesh minister warns Sabyasachi Mukherjee, Sabyasachi Mukherjee mangalsutra ad, Mp Home Minsiter Narottam Mishra Video, सब्यसाची मुखर्जी, नरोत्तम मिश्रा
सब्यसाची के मंगलसूत्र ऐड को मंत्री आपत्तिजनक और अश्लील बता रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram/sabyasachiofficial)

ये भी पढ़ें: डिजाइनर सब्यसाची के नए मंगलसूत्र एड कैंपेन पर भड़के लोग, कहा- मंगलसूत्र और कामसूत्र अलग हैं…

मंत्री विज्ञापन को आपत्तिजनक और अश्लील बता रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा-महाराष्ट्र पालघर यूनिट के कानूनी सलाहकार आशुतोष दुबे द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस में कहा गया है कि मंगलसूत्र ऐड में अर्ध-नग्न मॉडल को लिया जाना अश्लील और अपमानजनक है.

पिछले कुछ समय में कई विज्ञापनों के कॉन्टेंट को लेकर लोग आपत्ति जता चुके हैं, जिसमें फैबइंडिया का ‘जश-ए-रियाज’, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का सिएट एड और डाबर का करवा चौथ का विज्ञापन, जिसमें एक लेस्बियन कपल को दिखाया गया था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


सब्यसाची मुखर्जी को मंगलसूत्र ऐड के चलते मध्य प्रदेश के मंत्री ने दी चेतावनी: '24 घंटे में हटाओ वरना...' - News18 हिंदी
Read More

Drugs Cruise Case: समीर वानखेड़े के डाक्‍यूमेंट देखने आए अरुण हलदर, पत्‍नी बोली- अब आरोप लगाने वालों की होगी जांच - Navbharat Times

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़, 5-5 लाख रुपए के इनामी तीन महिला नक्सली ढेर - Hindustan

छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में रविवार को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। तीनों महिला नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। यह मुठभेड़ कटेकल्याण क्षेत्र के अदवाल और कुंजेरास के जंगल में शाम 6 बजे हुई है। 

मारे गए तीनों हार्डकोर नक्सली हैं। नक्सलियों का शव जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रविवार शाम करीब छह बजे कटेकल्याण पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अदवाल और कुंजेरास गांव के बीच मुठभेड़ हुई है।  

जंगल में डीआरजी के जवान सर्चिंग अभियान में जुटे थे, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। कई घंटे की मुठभेड़ के बाद जवानों को भारी पड़ता देख अन्य नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। पल्लव ने बताया कि मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान राजे मुचकी कटेकल्याण मिलिट्री इंटेलिजेंस चीफ, गीता मरकाम केएएमएस चीफ और ज्योति उर्फ भीमे नुप्पो कटेकल्याण एरिया सीएनएम के तौर पर की गई है। 

तीनों पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना स्थल से एक 12 बोर की बंदूक, दो देसी रिवाल्वर, एक मज्जल लोडिंग गन, दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दवाएं, माओवादी साहित्य सहित बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की गई हैं।

Adblock test (Why?)


छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़, 5-5 लाख रुपए के इनामी तीन महिला नक्सली ढेर - Hindustan
Read More

जज कर रहा था किशोर से कुकर्म: मां ने दर्ज कराया मुकदमा, कहा- डेढ़ महीने से कर रहे थे शारीरिक शोषण, जोधपुर हा... - दैनिक भास्कर

भरतपुर31 मिनट पहले

भरतपुर के मथुरा गेट थाने में रविवार को एक महिला ने एक विशेष जज और उनके दो कर्मचारियों के खिलाफ अपने नाबालिग बेटे के साथ कुकर्म करने का मामला दर्ज कराया। बच्चे की उम्र 14 साल है। उधर, देर शाम जोधपुर हाईकोर्ट ने आरोपी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गुलिया को निलंबित कर दिया। इस संबंध में राजस्थान सिविल सर्विस 1958 के रूल्स 13 के तहत तुरंत प्रभाव से आदेश जारी कर दिया गया है।

रविवार को बच्चे को साथ लेकर उसकी मां मथुरा गेट थाने पहुंची और मजिस्ट्रेट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। महिला का कहना है कि मजिस्ट्रेट बच्चे को डरा-धमका कर डेढ़ महीने से उसके साथ कुकर्म कर रहा था। दो दिन पहले इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद उसने पुलिस के पास जाने का निर्णय लिया।

टेनिस खिलाड़ी है पीड़ित बच्चा, वहीं बढ़ाई जान पहचान
मथुरा गेट थाना इलाके में रहने वाली महिला ने बताया कि उसका 14 साल का बच्चा शहर के कंपनी बाग स्थित डिस्ट्रिक्ट क्लब में टेनिस खेलने जाता है। क्लब में भरतपुर के कई अधिकारी और भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट के विशेष न्यायाधीश जितेंद्र गुलिया भी आते थे। उन्होंने पहले बच्चे से जान-पहचान बढ़ाई और फिर उसे अपने घर ले जाने लगे।

खाने-पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर किया कुकर्म
एक दिन मजिस्ट्रेट जितेंद्र गुलिया ने बच्चे को अपने घर ले जाकर उसकी कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया। जब बच्चा बेहोश हो गया तो उन्होंने उसके साथ कुकर्म किया। इतना ही नहीं मजिस्ट्रेट ने बच्चे के साथ अश्लील वीडियो भी बना लिया। जब बच्चे को होश आया तो उन्होंने उसका अश्लील वीडियो दोस्तों को दिखाकर बदनाम करने की धमकी दी। साथ ही कहा कि तेरे बड़े भाई को जेल भिजवा दूंगा और तेरी मां के साथ भी गलत काम करूंगा।

बच्चे की मां को कैसे लगा पता?
महिला ने बताया कि उनका बच्चा पिछले डेढ़ महीने से गुमसुम रहने लगा था। 28 अक्टूबर को मजिस्ट्रेट जितेंद्र गुलिया बच्चे को छोड़ने के लिए उसके घर पहुंचे। घर की बालकनी में बच्चे की मां खड़ी हुई थीं। घर पहुंचने के बाद मजिस्ट्रेट ने बच्चे को किस किया और उसे घर के बाहर छोड़कर चले गए। यह सब बच्चे की मां ने देख लिया, जिस पर मां ने बच्चे से सख्ती से पूछताछ की। तब बच्चे ने अपनी मां से कहा कि ये बहुत खतरनाक लोग हैं। यह कभी भी भैया को जेल भिजवा सकते हैं। हम सभी को मरवा सकते हैं। पुलिस इनके इशारे पर काम करती है। इतना कहकर बच्चा रोने लगा।

बच्चे ने अपनी मां को बताई सबकी घिनौनी करतूत
जब बच्चे की मां ने दोबारा उससे पूछा तो उसने बताया कि मजिस्ट्रेट जितेंद्र गुलिया उसे शराब पिलाते हैं। जूस में कोई नशीली चीज मिलाकर देते हैं। फिर कपड़े उतारकर मेरे साथ गलत काम करते हैं। यह सब करने से मना करने पर धमकियां देते हैं। बच्चे ने बताया कि मजिस्ट्रेट के साथ रहने वाले दो लोग अंशुल सोनी और राहुल कटारा ने भी उसके साथ कुकर्म किया है।

बच्चे के घर पहुंचकर दी धमकी
बच्चे की मां ने बताया कि जब उन्होंने बच्चे को खेलने के लिए नहीं भेजा तो 29 तारीख को उनके घर अंशुल सोनी, राहुल कटारा और एसीबी के सीओ परमेश्वर लाल यादव कुछ पुलिसकर्मियों को अपने साथ लेकर आए। घर पर पहुंचे अधिकारियों ने महिला को धमकी दी कि वह बच्चे को जज साहब के पास भेज दे, नहीं तो वह सभी को जेल में सड़वा देंगे। जब महिला ने बच्चे को भेजने से मना किया तो सभी ने गालियां दीं। इस पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। इस पर सभी लोग महिला के घर से चले गए। देर रात मजिस्ट्रेट ने महिला को फोन किया तो उसने उन्हें बताया कि बच्चे ने सब कुछ उसे बता दिया है।

माफी मांगने घर आए मजिस्ट्रेट का वीडियो बनाया
मजिस्ट्रेट ने 30 तारीख को राहुल कटारा को बच्चे के घर भेजा। राहुल कटारा ने माफी मांगते हुए कहा कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। कुछ देर बाद अंशुल सोनी भी बच्चे के घर पहुंच गया। उसने भी बच्चे की मां और बच्चे से माफी मांगी। इसके बाद दोपहर में मजिस्ट्रेट गुलिया बच्चे के घर पहुंचे। उन्होंने भी बच्चे से माफी मांगी और आगे से कुछ भी करने से मना किया। इस दौरान बच्चे के घरवालों ने मजिस्ट्रेट का माफी मांगते हुए वीडियो बना लिया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला ने बताया कि शाम को ACB के सीओ परमेश्वर लाल यादव उसके घर पहुंचे और माफी मांगने के बहाने उनके रिश्तेदारों को रंगदारी के मामले में फंसाने की धमकी दी।

पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
मथुरा गेट थाना अधिकारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि मथुरा गेट थाना इलाके की एक महिला ने अपने बच्चे के साथ कुकर्म का मामला दर्ज करवाया है। महिला का कहना है कि उसके बच्चे के साथ सामूहिक कुकर्म हुआ है। बच्चे की उम्र कम होने के कारण मामला पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है, जिसकी जांच सीओ सिटी सतीश वर्मा कर रहे हैं। महिला ने मजिस्ट्रेट जितेंद्र गुलिया और उनके दो साथियों पर कुकर्म के आरोप लगाए हैं।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


जज कर रहा था किशोर से कुकर्म: मां ने दर्ज कराया मुकदमा, कहा- डेढ़ महीने से कर रहे थे शारीरिक शोषण, जोधपुर हा... - दैनिक भास्कर
Read More

Maharashtra News: समीर वानखेड़े की पत्नी ने मांगी सुरक्षा, कहा- तीन लोगों ने घर की रेकी की, - ABP न्यूज़

Maharashtra News: मुंबई NCB के ज़ोनल डारेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने दावा किया है कि उनके पति समीर और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा खतरे में है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले तीन लोगों ने घर की रेकी की. हम पुलिस के सीसीटीवी की फुटेज मुहैया कराएंगे. क्रांति ने मांग की है कि परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिए.

समीर वानखेड़े क्रूज़ ड्रग्स मामला सामने आने के बाद से चर्चा में हैं. इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद से महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर लगातार कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि समीर वानखेड़े और उनका परिवार मुसलमान है, जबकि उन्होंने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र पेश किया. हालांकि नवाब मलिक के इन आरोपों को समीर वानखेड़े और उनके परिवार ने गलत बताया है. 

समीर वानखेड़े से 2017 में शादी करने वाली क्रांति रेडकर ने हाल ही में NCP के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए कहा था कि मलिक उनके पति के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर घटिया स्तर की राजनीति कर रहे हैं.

समर्थन में उतरे रामदास अठावले

ऑफिसर समीर वानखेड़े के बचाव में आए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, "मैं नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि समीर वानखेड़े और उनकी फैमिली को बदनाम करने की साजिश को बंद कर दें. अगर वे कहते हैं कि समीर मुस्लिम हैं, तो फिर वे मुसलमान पर आरोप क्यों लगा रहे हैं." आठवले ने कहा कि समीर वानखेड़े के साथ रिपब्लिकन पार्टी खड़ी है, समीर को कोई नुकसान नहीं होगा.

Indian Railways ने इन सभी ट्रेनों का बदल दिया टाइम टेबल, आपने भी कराया है टिकट तो फटाफट चेक करें नया टाइम

Delhi Schools Reopen: दिल्ली में कल से खुलेंगे स्कूल, बच्चों को स्कूल भेजने से पहले इन 5 बातों का जरूर रखे ध्यान

Adblock test (Why?)


Maharashtra News: समीर वानखेड़े की पत्नी ने मांगी सुरक्षा, कहा- तीन लोगों ने घर की रेकी की, - ABP न्यूज़
Read More

मध्यप्रदेश: मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर विवाद, नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची मुखर्जी को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं तो दर्ज होगा केस - अमर उजाला - Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: मुकेश कुमार झा Updated Sun, 31 Oct 2021 06:11 PM IST

सार

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि यह आपत्तिजनक है। इस विज्ञापन को देखकर मेरा मन बहुत आहत है। 

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा - फोटो : फाइल फोटो

ख़बर सुनें

विस्तार

डाबर (फेम क्रीम गोल्ड ब्लीच द्वारा जारी किए गए विज्ञापन) के बाद डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर विवाद खड़ा हो गया है। इस क्रम में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुखर्जी के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि यह आपत्तिजनक है। इस विज्ञापन को देखकर मेरा मन बहुत आहत है। 
विज्ञापन

24 घंटे का अल्टीमेटम 
मिश्रा ने कहा है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सब्यसाजी को 24 घंटे का अल्टीमेटम देता हूं। अगर वह मंगलसूत्र का विज्ञापन नहीं हटाते हैं, तो उनके खिलाफ केस दर्ज होगा। उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। साथ ही अलग से पुलिस भी भेजी जाएगी। अगर उनमें हिम्मत तो दूसरे धर्म के खिलाफ करें। 

मंगलसूत्र में भगवान-शिव पार्वती का स्वरूप
राज्य के गृह मंत्री मिश्रा ने कहा, 'मंगलसूत्र में भगवान-शिव पार्वती का स्वरूप है। हम मानते हैं कि मंगलसूत्र का पीला भाग देवी पार्वती और काला भाग भगवान शिव का प्रतीक है, जो महिला और उसके पति की रक्षा करता है। मां पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखी हो जाता है।' उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में मंगलसूत्र का बड़ा महत्व है, हम सब इसका आदर करते हैं।

विज्ञापन हिंदू संस्कृति के खिलाफ
सब्यसाची के मंगलसूत्र विज्ञापन में एक महिला को कम गर्दन वाली पोशाक पहने और एक पुरुष के साथ अकेले और अंतरंग स्थिति में दिखाया गया था। डिजाइनर द्वारा इन तस्वीरों को साझा करने के बाद विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया का एक वर्ग ने इसे हिंदू संस्कृति के खिलाफ और अश्लील करार दिया। इससे पहले डाबर का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। विज्ञापन में दो युवतियों को एक साथ करवाचौथ मनाते दिखाया गया था। डाबर के इस विज्ञापन को भी लोगों ने हिंदु धर्म के खिलाफ बताया था। हालांकि, बाद में इसे हटा दिया गया। 

Adblock test (Why?)


मध्यप्रदेश: मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर विवाद, नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची मुखर्जी को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं तो दर्ज होगा केस - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

त्योहार पर तीसरी लहर की चिंता: यूरोप दौरे से लौटते ही 3 नवंबर को 40 जिलों के DM से मिलेंगे PM मोदी, वैक्सीन... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • PM Modi Will Meet DMs Of 40 Districts On November 3 As Soon As He Returns From Europe Tour, Will Question On Vaccination

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिवाली के त्योहार को लेकर बाजारों में निकली भारी भीड़ और इस दौरान कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में दोबारा हुई बढ़ोतरी ने केंद्र सरकार को चिंता में डाल दिया है। इसके चलते फिलहाल यूरोप दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां से लौटते ही तत्काल छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों और 40 जिलों के DM के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। यह बैठक 3 नवंबर को होगी, जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन की धीमी दर को लेकर सवाल-जवाब किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार खुद कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार खुद कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित कर रहे हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी बैठक
प्रधानमंत्री मोदी इस समय यूरोप के दौरै पर हैं। जहां वे जी20 समिट के बाद जलवायु परिवर्तन को लेकर हो रहे COP26 समिट में भाग लेंगे। पीएमओ ने रविवार को बताया कि इस दौरे से प्रधानमंत्री मोदी 2 नवंबर की रात में वापस भारत लौटेंगे। लेकिन कोविड-19 के मामलों में दोबारा बढ़ोतरी देखकर पीएम मोदी ने 3 नवंबर की दोपहर में मुख्यमंत्रियों और जिलाधिकारियों के साथ बात करने का निर्णय लिया है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 12 बजे होगी। इसमें राज्यों में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन कैंपेन की समीक्षा की जाएगी।

PMO ने बताया कि बैठक में उन 40 जिलों के DM तलब किए गए हैं, जहां कोविड वैक्सीन की 1st डोज अब तक 50 % से कम लोगों को ही दी गई है, जबकि 2nd डोज देने की दर भी बेहद कम है। ये 40 जिले झारखंड मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मेघालय के हैं। बैठक में कुछ अन्य राज्यों के CM भी बुलाए गए हैं।

दिवाली की शॉपिंग के लिए दिल्ली के सदर बाजार में उमड़ी भीड़।

दिवाली की शॉपिंग के लिए दिल्ली के सदर बाजार में उमड़ी भीड़।

12 हजार से ज्यादा मामले मिलने से चिंता
PM मोदी की बैठक का निर्णय पिछले 24 घंटे के अंदर 12,830 नए कोविड-19 के मामले मिलने के बाद लिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान 446 लोगों की मौत दर्ज की गई है, जबकि 14,667 लोग संक्रमण से रिकवर होकर स्वस्थ हो गए हैं।

देश में अब कोविड-19 के कुल 3,42,73,300 मामले हैं, जबकि सक्रिय मामले 1,59,272 हैं। अब तक 3,36,55,842 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 4,58,186 की मौत हो चुकी है।

दिल्ली के लाजपत नगर की तस्वीरें भी डराने वाली हैं।

दिल्ली के लाजपत नगर की तस्वीरें भी डराने वाली हैं।

जमकर लापरवाही कर रहे हैं लोग, 2nd डोज नहीं लगवा रहे
देश में पिछले दिनों कोरोना मामलों में कमी आने के बाद आम लोगों ने जमकर लापरवाही दिखाई है। बहुत सारे लोग कोविड-19 वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में बताया था कि देश में 10.34 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की 2nd डोज नहीं लगवाई है, जबकि उनका एक्सपायरी पीरियड भी बीत गया है।

राज्यों को भेजी जा चुकी हैं 112 करोड़ वैक्सीन
केंद्र सरकार अब तक राज्यों को 112 करोड़ कोविड वैक्सीन दे चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सभी राज्यों को त्योहारों को ध्यान में रखकर कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


त्योहार पर तीसरी लहर की चिंता: यूरोप दौरे से लौटते ही 3 नवंबर को 40 जिलों के DM से मिलेंगे PM मोदी, वैक्सीन... - Dainik Bhaskar
Read More

वैक्‍सीन देने में सुस्‍त हैं देश के 40 जिले, विदेश से लौटते ही पेच कसेंगे पीएम मोदी - Navbharat Times

'दलित हैं समीर वानखेड़े', रामदास आठवले बोले- आरोप लगाकर समुदाय को बदनाम कर रहे नवाब मलिक - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • रामदास आठवले बोले- नवाब मलिक के आरोप निराधार
  • 'समीर वानखेडे़ दलित, जानबूझकर बदनाम किया जा रहा'

क्रूज ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर हैं. एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक उनपर लगातार गंभीर आरोप लगा रहे हैं. अब रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने इस मामले में एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े का बचाव किया है. इतना ही नहीं आठवले ने वानखेड़े पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया.

इससे पहले समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति और पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने रामदास आठवले से मुलाकात की. रामदास आठवले ने कहा, वानखेड़े पर नवाब मलिक के आरोप निराधार हैं. इनमें कोई तथ्य नहीं हैं. समीर वानखेड़े दलित हैं. वे दलित समाज से आते हैं. उन पर जानबूझ कर रोज आरोप लगाए जा रहे हैं. उनपर आरोप लगाकर पूरे दलित समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. हमारी पार्टी समीर वानखेड़े के साथ खड़ी है. उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचने देंगे. 

आठवले ने कहा, आरपीआई की ओर से मैं नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि समीर और उसके परिवार को बदनाम करने की साजिश बंद करो. अगर वह कह रहे हैं कि समीर मुसलमान हैं तो वह भी मुसलमान हैं. तो फिर क्यों आरोप लगा रहे हैं? 

मैंने और मेरे बेटे ने कभी इस्लाम कबूल नहीं किया- समीर के पिता
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने कहा, हम आज यहां आए थे. रामदास आठवले ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नवाब मलिक एक दलित की सीट छीन रहे हैं. वे हमारे साथ खड़े हैं, उन्हें हर दलित की चिंता है. अभी तक नवाब मलिक के सभी आरोप गलत साबित हुए. 
 
समीर के पिता ध्यानदेव वानखेडे़ ने कहा, नवाब मलिक ने कहा कि हमने एक दलित का अधिकार छीना. हम खुद दलित हैं. अगर आपको कुछ कहना है तो आप कोर्ट जाएं. क्योंकि मेरे बेटे ने आपके दामाद को गिरफ्तार किया है, इसलिए आप आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, मैंने और मेरे बेटे ने कभी इस्लाम कबूल नहीं किया. ये आरोप गलत हैं. 

समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम- नवाब मलिक

इससे पहले नवाब मलिक ने एक बार फिर वानखेड़े पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं. दलितों के अधिकार को छीना. इसकी जांच की जानी चाहिए. समीर वानखेड़े ने धर्मपरिवर्तन नहीं किया. वे जन्म से मुस्लिम हैं. उनके पिता ने धर्म परिवर्तन किया. वानखेड़े ने फर्जी दलित सर्टिफिकेट बनवाया और नौकरी हासिल की. मैं अपने आरोप पर कायम हूं कि वे फर्जी दलित प्रमाणपत्र के आधार पर इस पद पर बैठे हैं. 
 

 

Adblock test (Why?)


'दलित हैं समीर वानखेड़े', रामदास आठवले बोले- आरोप लगाकर समुदाय को बदनाम कर रहे नवाब मलिक - Aaj Tak
Read More

National Unity Day: पीएम मोदी बोले- सरदार पटेल हमेशा मजबूत, समावेशी, संवेदनशील भारत चाहते थे, एकजुट होने पर लक्ष्य होगा पूरा - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

गांधीनगर, एएनआइ। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरदार पटेल को याद किया। पीएम ने कहा कि सरदार पटेल ना केवल इतिहास बल्कि सभी भारतीयों के दिलों में  बसते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरदार पटेल हमेशा मजबूत, समावेशी, संवेदनशील भारत चाहते थे, एकजुट होने पर लक्ष्य पूरा होगा। बता दें कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर आयोजित एकता परेड को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया। 

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की है। आज गृह मंत्री इस मौके पर केवड़िया में सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के पास राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल हुए हैं। शाह कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। इस खास मौके पर परेड भी आयोजित हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

- प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल हमारे देश को एक शरीर के रूप में रूप में देखते थे। इसलिए उनके 'एक भारत' का मतलब यह भी था कि जिसमें सभी को समान अवसर और समान सपने देखने का अधिकार हो। आगे पीएम ने कहा कि दशकों पहले, उस दौर में भी, उनके आंदोलनों की ताकत यह थी कि वे पुरुषों और महिलाओं, हर वर्ग, को शामिल करते थे। आज जब हम 'एक भारत' की बात करते हैं तो उसका स्वरूप क्या होना चाहिए? भारत में महिलाओं के पास एक से अधिक अवसर हैं।

- इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने अपना हित सुरक्षित करने के लिए 'आत्मनिर्भर' के एक नए मिशन पर यात्रा शुरू की है। इसके साथ ही हमें सरदार पटेल की यह कहावत याद रखनी होगी कि सामान्य प्रयास से, हम देश को आगे तक ले जा सकते हैं।

- प्रधानमंत्री ने कहा कि जल, थल, आकाश और अंतरिक्ष सहित हर मोर्चे पर भारत की ताकत और संकल्प अभूतपूर्व है। इसके बाद देश के दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचने से लोगों के दिलों की दूरी कम हो जाएगी और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलेगा।

- पीएम मोदी ने कहा कि आज सरदार पटेल की प्रेरणा से भारत बाहरी और आंतरिक सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने में सक्षम होता जा रहा है। पिछले 7 सालों में देश को दशकों पुराने अवांछित कानूनों से छुटकारा मिला। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रिकॉर्डेड वीडियो संदेश के माध्यम से समारोह को संबोधित किया।

-बता दें कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने लगातार तीनों कार्यक्रमों में भाग लिया था। लेकिन इस साल इटली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के चलते हिस्सा नहीं ले पाए हैं।

- अपने संबोधन में पीएम ने आगे कहा कि सरदार पटेल हमेशा मजबूत, समावेशी, संवेदनशील भारत चाहते थे। हमारा लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब हम एकजुट रहें।

- पीएम ने कहा कि बीते वर्षों में जो अनेक रिफॉर्म किए गए हैं उनका सामूहिक परिणाम है कि भारत निवेश का एक आकर्षक डेस्टिनेशन बन गया है। आगे कहा कि आजाद भारत के निर्माण में सबका प्रयास जितना तब प्रासंगिक था, उससे कहीं अधिक आजादी के इस अमृतकाल में होने वाला है। आजादी का ये अमृतकाल, विकास की अभूतपूर्व गति का है, कठिन लक्ष्यों को हासिल करने का है। ये अमृतकाल सरदार साहब के सपनों के भारत के नवनिर्माण का है।

- इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में देश ने दशकों पुराने अवां​छित कानूनों से मुक्ति पाई है। राष्ट्रीय एकता को संजोने वाले आदर्शों को नई ऊंचाई दी है। जम्मू-कश्मीर हो, पूर्वोत्तर हो या हिमालय का कोई गांव आज सभी प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं।

- इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें ये याद रखना है कि नाव में बैठे हर मुसाफिर को नाव का ध्यान रखना ही होता है। हम एक रहेंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे, देश अपने लक्ष्यों को तभी प्राप्त कर पाएगा।

-  इसके साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ एक भौगोलिक इकाई नहीं है बल्कि आदर्शों, संकल्पनाओं, सभ्यता, संस्कृति के उदार मानकों से परिपूर्ण राष्ट्र है। धरती के जिस भूभाग पर हम 130 करोड़ से अधिक भारतीय रहते हैं वो हमारी आत्मा, सपनों, आकांक्षाओं का अखंड हिस्सा है। 

जानें- अमित शाह ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा

-अमित शाह ने कहा कि आज सरदार पटेल की जन्म जयंती है। मैं पूरे देश में करोड़ों देशवासियों को बताना चाहता हूं- 'सदियों में कभी कोई एक ही सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है।

- इस दौरान अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का विशेष महत्व है। आज का राष्ट्रीय एकता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव का दिन है। आजादी के बाद अंग्रेजों ने जाते समय देश को कई टुकड़ों में बंटने की साजिश रची थी, लेकिन सरदार पटेल ने उस साजिश को नाकाम किया और 'अखंड भारत' बनाने का संकल्प लिया।

-गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल ने वुशू मार्शल आर्ट का भी प्रदर्शन किया।

बता दें कि इस कार्यक्रम में अमित शाह के अलावा भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ,जल, थल, वायुसेना के अधिकारी, ओलंपिक, एशियन व विविध खेलों में मेडल विजेता खिलाड़ियों के साथ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान आयोजित हुई परेड में पुरुष हॉकी टीम के कप्तान, ओलंपियन मनप्रीत सिंह और अन्य एथलीट ने हिस्सा लिया।

बता दें कि सरदार पटेल ने 560 रियासतों को भारत में मिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के किए प्रयासों के लिए हर साल उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।

Adblock test (Why?)


National Unity Day: पीएम मोदी बोले- सरदार पटेल हमेशा मजबूत, समावेशी, संवेदनशील भारत चाहते थे, एकजुट होने पर लक्ष्य होगा पूरा - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Chakrata Accident: उत्तराखंड के चकराता में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, अब तक 14 लोगों की मौत - Navbharat Times

एमपी के गृहमंत्री की सब्यसाची को चेतावनी, मंगलसूत्र का विज्ञापन नहीं हटाया तो होगी कार्रवाई - Nai Dunia

भोपाल, दतिया। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को 24 घंटे में मंगलसूत्र वाला विज्ञापन हटाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा अगर विज्ञापन नहीं हटाया जाता है तो सब्यसाची के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है। आभूषणों में सर्वाधिक महत्व का आभूषण मंगलसूत्र होता है। हम मानते हैं कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा मां पार्वती का प्रतीक होता है और काला हिस्सा भगवान शिव जी की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है। मां पार्वती जी की कृपा से जीवन दांपत्य सुखमय होता है। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि मैं पहले भी चेतावनी दे चुका हूं, डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को मैं व्यक्तिगत रूप से चेतावनी दे रहा हूं और 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दे रहा हूं। 24 घंटे के अंदर यह विज्ञापन जो आपत्तिजनक और अश्लील है, नहीं हटाया तो केस रजिस्टर्ड होगा और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। और अलग से फोर्स भेजी जाएगी।

डाबर को भी दी थी चेतावनी, हटाया विज्ञापन

सब्यसाची मुखर्जी के विज्ञापन का इंटरनेट मीडिया पर महिलाओं द्वारा विरोध किया जा रहा। अनेक सामाजिक संगठनो ने इस विज्ञापन को हटाने और फैशन डिजाइनर माफी मांगने की बात कही है। गौरतलब है कि इसके पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डाबर को करवा चौथ का विज्ञापन हटाने की चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर विज्ञापन नहीं हटा तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद डाबर कंपनी ने अपना विज्ञापन इंटरनेट से हटा लिया था।

Posted By: Prashant Pandey

NaiDunia Local
NaiDunia Local

Adblock test (Why?)


एमपी के गृहमंत्री की सब्यसाची को चेतावनी, मंगलसूत्र का विज्ञापन नहीं हटाया तो होगी कार्रवाई - Nai Dunia
Read More

Ayodhya: महिला बैंक मैनेजर आत्महत्या मामला, IPS आशीष तिवारी समेत तीन पर FIR - News18 इंडिया

अयोध्या. रामगरी अयोध्या (Ayodhya) में पीएनबी बैंक मैनेजर सुसाइड केस में पुलिस ने आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) और अयोध्या के पूर्व एसपी रहे आशीष तिवारी सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आईपीएस आशीष तिवारी, हेडकांस्टेबल अनिल रावत और विवेक गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बीते शनिवार को अयोध्या में पीएनबी बैंक की मैनेजर ने अपने आवास पर सुसाइड कर ली थी. बैंक मैनेजर के पिता की तहरीर पर अयोध्या पुलिस ने यह कार्रवाई की है. वहीं अयोध्या के पुलिस अधीक्षक शैलेष पांडेय ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की जांच जारी है.

बता दे कि अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की सहानगंज शाखा की उप प्रबंधक श्रद्धा गुप्ता ने शनिवार को अपने किराए के मकान में फंदे से लटकी पायी गई थी. घटनास्थल से कथित तौर पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को इससे लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. वहीं सुसाइड नोट बरामद होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया था. श्रद्धा गुप्ता मूलत: लखनऊ की रहने वाली थी. बीते 5 सालों से अयोध्या में पीएनबी बैंक में कार्यरत थीं.

विवेक की हरकतों से टूटा था रिश्ता
बता दें कि करीब एक साल पहले उनकी बहन श्रद्धा की शादी बलरामपुर के उतरौला निवासी विवेक गुप्ता से तय हुई थी. चिनहट इलाके में बीबीडी के पास दयाल रेजीडेंसी में रहने वाला विवेक उस वक्त लखनऊ स्थित एचसीएल में नौकरी करता है. बताया जा रहा है कि विवेक की हरकतें खराब थीं. कई युवतियों से उसकी दोस्ती थी, जिनका उसके घर पर भी आना-जाना था. कुछ और बातें पता चलने पर विवेक से श्रद्धा की शादी तोड़ दी गई थी. मगर वो श्रद्धा को परेशान कर रहा था.

पुलिस अधिकारियों के नाम पर देता था धौंस
मृतका के भाई शुभम गुप्ता का आरोप है कि विवेक गुप्ता न सिर्फ उनकी बहन श्रद्धा को बल्कि पूरे परिवार को तंग कर रहा था. समझाने पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. वह पुलिस अधिकारियों का नाम लेकर धौंस देता था. कहता था कि उसका कोई कुछ नहीं कर सकता. शुभम का आरोप है कि विवेक की कुछ पुलिसकर्मी मदद करते थे, इसी के चलते वह दबंगई कर रहा था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


Ayodhya: महिला बैंक मैनेजर आत्महत्या मामला, IPS आशीष तिवारी समेत तीन पर FIR - News18 इंडिया
Read More

क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान के बाद मुनमुन धमेचा रिहा, सैनिटरी पैड्स में पिल्स छिपाने का लगा था आरोप - Hindustan

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान के बाद मुनमुन धमेचा रिहा, सैनिटरी पैड्स में पिल्स छिपाने का लगा था आरोप - Hindustan
Read More

पीएम मोदी बोले- सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं, बल्कि सभी भारतीयों के मन में बसते हैं - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पीएम बोले- पटेल ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिए जीवन समर्पित किया
  • सशक्त और समावेशी भारत चाहते थे पटेल- पीएम

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर आयोजित एकता परेड को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, वल्लभभाई पटेल को आज देश अपनी श्रद्धांजली दे रहा है. सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं रहते, बल्कि वे सभी भारतीयों के दिल में रहते हैं.

पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिए जीवन का हर पल जिसने समर्पित किया, ऐसे राष्ट्र नायक सरदार वल्लभभाई पटेल को आज देश अपनी श्रद्धांजली दे रहा है.

सशक्त और समावेशी भारत चाहते थे पटेल
पीएम ने कहा, सरदार पटेल हमेशा चाहते थे कि, भारत सशक्त हो, समावेशी भी हो, संवेदनशील हो और सतर्क भी हो, विनम्र हो, विकसित भी हो. उन्होंने देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा. आज उनकी प्रेरणा से भारत, बाहरी और आंतरिक, हर प्रकार की चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम हो रहा है.

नरेंद्र मोदी ने कहा, आजाद भारत के निर्माण में सबका प्रयास जितना तब प्रासंगिक था, उससे कहीं अधिक आजादी के इस अमृतकाल में होने वाला है. आजादी का ये अमृतकाल, विकास की अभूतपूर्व गति का है, कठिन लक्ष्यों को हासिल करने का है. ये अमृतकाल सरदार साहब के सपनों के भारत के नवनिर्माण का है. 

भारत के नवनिर्माण का समय 
मोदी ने कहा, आजादी का यह अमृत काल विकास की गति का है अद्भुत और सिद्धि को हासिल करने का है. यह सरदार साहब के भारत के नवनिर्माण का है. सरदार साहब हमारे देश को एक शरीर के रूप में देखते थे. एक जीवंत इकाई के रूप में देखते थे. इसलिए उनकी एक भारत का मतलब यह भी था, जिसमें हर किसी के लिए एक समान अवसर हो, एक समान सपने देखने का अधिकार हो. 

उन्होंने कहा, आज से कई दशक पहले उस दौर में भी उनके आंदोलनों की ताकत यह होती थी कि उसमें महिला-पुरुष हर वर्ग, हर पंथ की सामूहिक उर्जा लगती थी. इसलिए आज जब हम एक भारत की बात करते हैं तो उस एक भारत का स्वरूप क्या होना चाहिए. उसे एक भारत का स्वरूप होना चाहिए. एक ऐसा भारत, जिसकी महिलाओं के पास एक से अनेक अवसर हो, एक ऐसा भारत जहां दलित, वंचित, आदिवासी, वनवासी देश का प्रत्येक नागरिक खुद को एक समान महसूस करें. एक ऐसा भारत जहां पर बिजली पानी जैसी सुविधाओं में भेदभाव नहीं, एक समान अधिकार हो यही तो आज देश कर रहा है. इसी दिशा में नित नए लक्ष्य तय कर रहा है और यह तब हो रहा है क्योंकि आज देश के हर संकल्प में सब का साथ जुड़ा हुआ है. 

पीएम की जगह अमित शाह हुए शामिल
केवड़िया में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माण के बाद मोदी सरकार ने सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली की राजधानी रोम में होने की वजह से गृह मंत्री अमित शाह इस एकता परेड में शामिल हुए. एकता परेड में देश की सभी राज्यों के पुलिसकर्मियों के जरिए परेड हुई. साथ ही सीआईएसएफ और बीएसएफ के साथ-साथ देश की दूसरी अन्य फोर्सेज भी इस परेड में शामिल हुए. 

 

Adblock test (Why?)


पीएम मोदी बोले- सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं, बल्कि सभी भारतीयों के मन में बसते हैं - Aaj Tak
Read More

किसान आंदोलन: राकेश टिकैत ने दी खुली चेतावनी, कहा- हमें जबरन हटाया तो सरकारी दफ्तरों को बना देंगे गल्ला मंडी - अमर उजाला - Amar Ujala

सार

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार की सुबह ट्वीट किया और लिखा-अगर किसानों को बॉर्डरो से जबरन हटाने की कोशिश हुई तो वे देश भर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बना देंगे।

ख़बर सुनें

विस्तार

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है। राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को सीधे चेतावनी दी है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार की सुबह ट्वीट किया और लिखा-अगर किसानों को बॉर्डरो से जबरन हटाने की कोशिश हुई तो वे देश भर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बना देंगे।
विज्ञापन

गाज़ीपुर बॉर्डर से हटाए जा रहे बैरिकेडिंग पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन जेसीबी की मदद से यहां लगे टैंट को उखाड़ने की कोशिश कर रहा है। अगर प्रशान यहां से टैंट उखाड़ेगा तो किसान सरकारी दफ़्तरों के बाहर टैंट लगा लेंगे।

भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि सरकार पिछले कई दिनों से साजिशें कर रही है। मगर ऐसी साजिशों से किसान आंदोलन का समाधान नहीं हो पाएगा। उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को सिंघु बॉर्डर पर किसानों की बड़ी बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

जारी है किसान आंदोलन, खाली नहीं हुआ दिल्ली बॉर्डर: टिकैत
इससे पहले अमरोहा में किसान महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। दिल्ली बॉर्डर खाली नहीं हुआ है। यह आंदोलन किसानों की रोटी और खेती बचाने के लिए है। 

सरकार किसानों की जमीन बड़ी कंपनियों को देने की तैयारी में है। इससे रोटी भी बड़े लोगों की तिजोरी में बंद हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। सरकार को 26 नवंबर तक का अल्टीमेट है। 26 तक समाधान नहीं निकला तो नई रणनीति का एलान किया जाएगा। राकेश टिकैत शनिवार को अमरोहा के जोई मैदान में किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। 


उन्होंने कहा सरकार लोगों को लड़ाने और तोड़ने का काम किया है। देश के हालात बेहद खराब हैं यह समझना पड़ेगा। पिछले एक साल से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहा है, लेकिन यह सरकार आरोप लगाने के अलावा कुछ और नहीं कर रही है। इन लोगों ने आंदोलन में शामिल हुए सिख समाज के लोगों को  खालिस्तानी बता दिया गया और मुसलमानों को पाकिस्तानी। जब यहां के लोग धरने में शामिल हुए तो आंदोलन जाटों का बता दिया। 

Adblock test (Why?)


किसान आंदोलन: राकेश टिकैत ने दी खुली चेतावनी, कहा- हमें जबरन हटाया तो सरकारी दफ्तरों को बना देंगे गल्ला मंडी - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

Saturday, October 30, 2021

बाइडन, मैक्रों, मर्केल... G20 में पीएम मोदी का 'स्‍वैग' देखकर लोगों को क्‍यों आ गई मनमोहन सिंह की याद? - Navbharat Times

Patel's Birth Anniversary: अमित शाह बोले- एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है, भारत का भविष्य उज्ज्वल है - ABP News

Patel's Birth Anniversary: राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाया जा रहा है. इस मौके पर आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गुजरात के केवड़िया में ‘Statue of Unity’ पर जाकर पटेल जी को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन सभी को प्रेरणा देता है.

अमित शाह ने क्या कहा?

अमित शाह ने कहा, ‘’आज जो परंपरा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की है, देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिन के रूप में मनाने की परंपरा को आज हम आगे बढ़ा रहे हैं. आज सरदार पटेल की जन्म जयंती है. मैं पूरे देश में करोड़ों देशवासियों को बताना चाहता हूं. 'सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है.’’

अमित शाह ने आगे कहा, ‘’सरदार पटेल जी की दी हुई प्रेरणा ने ही आज देश को एक और अक्षुण्ण रखने का कार्य किया है. आज उनकी प्रेरणा देश को आगे ले जाने में, हमें एकजुट रखने में सफल हुई है. केवड़िया किसी जगह का नाम नहीं है, ये तीर्थ स्थान बन गया है. राष्ट्र की एकता का तीर्थ स्थान, देश भक्ति का तीर्थ स्थल और आज ये आसमान को छूने वाली स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पूरी दुनिया को संदेश दे रही है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है.’’


अमित शाह ने कहा, ‘’जब देश में 2014 में बदलाव हुआ, मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी तब 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. ये इसलिए किया गया कि वर्षों तक आजादी के लिए सरदार पटेल ने जो संघर्ष किया, वो देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा देता रहे.’’

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर हुआ परेड का आयोजन

बता दें कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान अमित शाह के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.



यह भी पढे़ं-


नमाज़ पर राजनीति: अमित शाह को कांग्रेस नेता हरीश रावत की चुनौती, कहा- सरकारी आदेश दिखाएं


UP Employees News: दिवाली से पहले डीए का भुगतान कर सकती है योगी सरकार, जानिए- कर्मचारियों को कितनी मोटी रकम मिलेगी

Adblock test (Why?)


Patel's Birth Anniversary: अमित शाह बोले- एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है, भारत का भविष्य उज्ज्वल है - ABP News
Read More

गुजरात: अमित शाह ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, बोले- आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखी - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • मोदी सरकार ने सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का किया था ऐलान
  • सरदार पटेल की जयंती पर अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी

गृह मंत्री अमित शाह सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती यानी एकता दिवस के मौके पर स्टैचू ऑफ यूनिटी पर आयोजित एकता परेड में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. शाह मुख्य अतिथि के तौर पर गुजरात के केवड़िया में होने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज के जरिए समारोह को संबोधित करेंगे. 

 


इससे पहले सरदार पटेल की जयंती पर अमित शाह ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. शाह ने कहा, मातृभूमि के लिए सरदार साहब का समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता व अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है. अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में वंदन व समस्त देशवासियों को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शुभकामनाएं. 

 


उन्होंने कहा, सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया. 

पीएम की जगह अमित शाह होंगे शामिल
केवड़िया में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माण के बाद मोदी सरकार ने सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली की राजधानी रोम में होने की वजह से गृह मंत्री अमित शाह इस एकता परेड में शामिल होंगे. एकता परेड में देश की सभी राज्यों की पुलिसकर्मी के जरिए परेड की जाएगी. साथ ही सीआईएसएफ और बीएसएफ के साथ-साथ देश की दूसरी अन्य फोर्सेज भी इस परेड में शामिल होंगे. साथ ही इन जवानों के जरिए परेड के साथ-साथ काफी खतरनाक करतब दिखाए जाएंगे.

अनुराग ठाकुर ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, आधुनिक भारत के निर्माता भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर नमन एवं उनके स्मरण में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं. राष्ट्र की एकता-अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने व देश के एकीकरण उनका योगदान अविस्मरणीय व पीढ़ियों तक के लिए प्रेरणादायी है. 

 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, मां भारती के अमर सपूत, आधुनिक भारत के शिल्पकार, राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, किसान हित चिंतक, भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष 'भारत रत्न' श्रद्धेय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन.  'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में आपका विराट योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. 


 

Adblock test (Why?)


गुजरात: अमित शाह ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, बोले- आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखी - Aaj Tak
Read More

बढ़ती ही जा रही NCB गवाह की मुश्किलें, किरण गोसावी के खिलाफ एक और केस दर्ज, जानें अब तक कितने मामले - Hindustan

आर्यन खान ड्रग केस में एनसीबी के गवाह किरण गोसावी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले से ही धोखाधड़ी के मामले में पुलिस कस्टडी में कैद किरण गोसावी के ऊपर एक और मामला दर्ज किया गया है। पुणे पुलिस ने बताया है कि गोसावी के खिलाफ पीड़ित को धमकी देने और साजिश से संबंधित एक और मामला दर्ज किया गया है। इस तरह गोसावी पर कुल तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। फिलहाल वह धोखाधड़ी मामले में 5 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुणे पुलिस ने बताया कि क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी गवाह किरण गोसावी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,409,506 (2), 120 (बी) और हथियार अधिनियम 3 (बी) के तहत पीड़ित को धमकी देने और साजिश से संबंधित धाराओं के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ कुल 3 मामले दर्ज हो चुके हैं। 

दरअसल, आर्यन खान ड्रग्स मामले का एनसीबी गवाह गोसावी गुरुवार यानी 28 अक्टूबर को ही पुणे पुलिस की गिरफ्त में आया था। 2018 के धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे गोसावी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उसे आठ दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

बता दें कि किरण गोसावी को चार साल पुराने शेराबनो कुरैशी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर 3.09 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। इसी केस में गोसावी फरार चल रहा था। 2019 में पुणे सिटी पुलिस ने उसे वांटेड घोषित किया। वह तब से लापता था और उसे केवल एनसीबी गवाह के रूप में क्रूज रेड के दौरान देखा गया था। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने 14 अक्टूबर को उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।

कई जगहों पर पहचान छुपा कर रहा
पुणे पुलिस ने कहा है फरारी के दौरान गोसावी ने लखनऊ, जबलपुर, हैदराबाद और फतेहपुर में रहने के दौरान अपना परिचय सचिन पाटिल के रूप में दिया था। पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि गोसावी खुद को स्टॉप क्राइम एनजीओ और सीआईबीसीए जासूसी एजेंसी के सदस्य के रूप में पेश करता था। उन्होंने कहा कि हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के जरिए उसकी तलाश कर रहे थे।

क्रूज पर रेड के बाद आर्यन के साथ वायरल हुई थी सेल्फी
किरण गोसावी उस समय चर्चा में आ गया जब क्रूज पर एनसीबी की रेड के बाद आर्यन खान के साथ उसकी एक सेल्फी वायरल हुई थी। एक बार से पुलिस की नजरों में आने के बाद किरण गोसावी ने पहले कहा था कि वह लखनऊ में आत्मसमर्पण करेग, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पुणे सिटी पुलिस ने आज उसको गिरफ्तार कर लिया। 

गोसावी का ही बॉडीगार्ड है प्रभाकर सैल
आर्यन खान मामले में कई हैरान करने वाला दावे करने वाला प्रभाकर सैल कथित तौर पर किरण गोसावी का बॉडीगार्ड है। इस मामले में प्रभाकर ने हलफनामे के साथ दावा किया है कि आर्यन खान को छोड़ने के लिए उसने अपने 25 करोड़ रुपए के लेने-देन की बात सुनी थी। इसमें कुछ पैसे समीर वानखेड़े को भी दिए जाने की बात भी थी।
 

Adblock test (Why?)


बढ़ती ही जा रही NCB गवाह की मुश्किलें, किरण गोसावी के खिलाफ एक और केस दर्ज, जानें अब तक कितने मामले - Hindustan
Read More

कश्मीर में शहीद हुआ बेगूसराय का 'लाल' लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन, केंद्रीय मंत्री ने किया बहादुरी को सलाम - Navbharat Times

G-20 के मंच से PM मोदी का ऐलान- भारत नए साल से वैक्सीन की 5 अरब डोज का उत्पादन करने को तैयार - Hindustan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोम में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत अगले साल के अंत तक कोविड-19 टीके की पांच अरब खुराक का उत्पादन करने के लिए तैयार है। उन्होंने यह टिप्पणी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत के योगदान को रेखांकित करते हुए की। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों की मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुविधा देने पर भी जोर दिया और टीकाकरण प्रमाण पत्र को परस्पर आधार पर मान्यता देने की प्रणाली बनाने पर जोर दिया जिसके लिए यह व्यवस्था की गई है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेखांकित किया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा भारत में विकसित कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए अधिकृत करने का फैसला लंबित है और सुझाव दिया कि इसे मंजूरी देने से भारत अन्य देशों की मदद कर सकता है। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य निकाय का तकनीकी सलाहकार समूह तीन नवंबर को बैठक करने वाला है जिसमें वह कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए अधिसूचित करने के लिए अंतिम ' खतरा-लाभ आकलन' करेगा। उल्लेखनीय है कि भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन और एस्ट्राजेनेका व ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा तैयार कोविशील्ड का भारत में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है। 

पीएम मोदी ने महामारी के दौरान 150 देशों को की गई चिकित्सा आपूर्ति और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को कायम रखने में भारत के योगदान को भी रेखांकित किया। श्रृंगला ने बताया कि मोदी ने यह टिप्पणी जी-20 बैठक के तहत आयोजित 'वैश्विक अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्वास्थ्य ' सत्र में हस्तक्षेप करते हुए की। 

लचीली वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की जरूरत पर जोर देते हुए मोदी ने भारत द्वारा किए गए साहसी आर्थिक सुधार पर बात की और  जी-20 देशों को भारत को आर्थिक उभार और आपूर्ति श्रृंखला में विविधिकरण के लिए साझेदार बनाने के लिए आमंत्रित किया। श्रृंगला ने बताया कि मोदी ने महामारी से लड़ाई और भविष्य की वैश्विक स्वास्थ्य समस्याओं की पृष्ठभूमि में ' एक धरती, एक स्वास्थ्य' का दृष्टिकोण पेश किया। 

Adblock test (Why?)


G-20 के मंच से PM मोदी का ऐलान- भारत नए साल से वैक्सीन की 5 अरब डोज का उत्पादन करने को तैयार - Hindustan
Read More

MP उपचुनाव पर भास्कर EXIT POLL: खंडवा लोकसभा सीट भाजपा के खाते में जाने की संभावना, 3 में से 2 विधानसभा सीट... - दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • BJP Can Be Successful In Saving Khandwa Seat; Congress May Lose Jobat Seat, Likely To Be Compensated From Raigaon, Prithvipur May Remain In Possession

मध्य प्रदेश9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट जोबट, पृथ्वीपुर और रैगांव पर मतदान खत्म हो गया है। परिणाम 2 नवंबर को आएगा। इन चारों सीटों पर संभावित नतीजे क्या होंगे, इसके लिए भास्कर ने एग्जिट पोल किया। इसके मुताबिक खंडवा लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है। वहीं, विधानसभा की तीन सीटों में से दो कांग्रेस और एक भाजपा के खाते में जा सकती है। एग्जिट पोल मतदाताओं से बातचीत, भास्कर रिपोर्टर्स और खुफिया तंत्र से फीडबैक के आधार पर बना है।

खंडवा : OBC चेहरा उतारने का लाभ बीजेपी को मिलने की उम्मीद
बीजेपी ने खंडवा लोकससभा सीट पर 25 साल बाद ओबीसी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल को मैदान में उतारा। इसका बीजेपी को फायदा मिलता दिख रहा है। हालांकि कांग्रेस ने खंडवा लोकल से राजनारायण सिंह पुरनी को मैदान में उतार कर दांव खेला, लेकिन यह ज्यादा कारगर होता दिखाई नहीं दिया।

यहां मतदाताओं ने प्रत्याशी की बजाय पार्टी को वोट दिया है। हालांकि बुरहानपुर में कांग्रेस के पक्ष में मतदान ज्यादा होने के आसार हैं, लेकिन शेष 6 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी की पकड़ मजबूत दिखाई दी। बड़वाह में कांग्रेस विधायक के अपने पाले में लाकर भाजपा ने गुर्जर वोटर्स को साधने का बड़ा दांव खेला।

कांग्रेस ने सचिन पायलट की सभा कराकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन इसका मतदाताओं पर ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा। मतदान का प्रतिशत देखें, तो 2019 की तुलना में 14% कम मतदान हुआ है। इसका फायदा बीजेपी को मिलेगा, ऐसा चुनावी विश्लेषकों का मानना है। यह सीट भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई थी।

जोबट : सुलोचना की छवि डैमेज करने में कामयाब नहीं हो पाई कांग्रेस
जोबट चुनाव में शुरू से ही एक-दूसरे की व्यक्तिगत छवि को डैमेज कर चुनाव पलटने की कोशिश चलती रही। कांग्रेस प्रचार के अंतिम दौर में भी जनता के मुख्य मुद्दों से ज्यादा सुलोचना को बागी बताकर उनकी व्यक्तिगत छवि पर वार करती रही, लेकिन उसे इसका फायदा मिलता दिखाई नहीं दिया। कांग्रेस इस सीट को गंवाती हुई दिख रही है। दूसरी तरफ भाजपा ने कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल और उनके परिवार की दबंग (धनबल-बाहुबल) वाली छवि का प्रचार किया।

खास बात है कि यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोकस ज्यादा रहा। शिवराज सिंह चौहान ने भी झाबुआ में 5 अक्टूबर को आदिवासी सम्मेलन कर ताकत दिखाने का प्रयास किया था। जोबट सीट पर 2018 में कांग्रेस जीती थी। यह सीट कलावति भूरिया के निधन की वजह से खाली हुई थी।

रैगांव : BSP के परंपरागत वोटर्स को साधने में सफल होते दिख रही कांग्रेस
बीते 31 वर्षों से रैगांव में कांग्रेस की जीत का सूखा इस बार खत्म हो सकता है। कांग्रेस के आशान्वित होने की बड़ी वजह उप चुनाव के मैदान में बसपा की गैर मौजूदगी भी है। बसपा के परंपरागत वोटर्स पर कांग्रेस हर वक्त निगाह लगाए रही। उसे अपनी तरफ लाने की कोशिश भी की है। बसपा से विधायक रह चुकीं ऊषा चौधरी भी इस बार कांग्रेस के ही पाले में हैं। रैगांव सीट भाजपा नेता जुगल किशोर बागरी के निधन की वजह से रिक्त हुई थी।

उधर, बीजेपी की सबसे बड़ी चिंता भी मतदाताओं का यही वर्ग है, जिस पर सेंध लगाने की हर कोशिश बीजेपी ने भी की। रैगांव आरक्षित सीट पर जातीय समीकरणों का भी अलग ट्रेंड है। यहां पूर्व के चुनावों में बीजेपी को सवर्ण मतदाताओं का सहयोग मिलता रहा है, लेकिन इस बार अधिकांश उन बूथों में मतदाताओं की भीड़ नजर नही आई, जहां से पहले बीजेपी बढ़त बनाती रही है। बीजेपी की बड़ी उम्मीद महिला मतदाताओं पर टिकी है। महिलाओं का मतदान प्रतिशत भी पुरुषों के मुकाबले थोड़ा ही सही, लेकिन ज्यादा रहा है।

पृथ्वीपुर : दलित वोट बैंक को साधने से कांग्रेस को मिल सकती है बढ़त
बीजेपी ने इस सीट को कांग्रेस से छीनने के लिए ताकत झोंक दी थी। शिवराज सिंह चौहान की सबसे ज्यादा 8 सभाएं भी पृथ्वीपुर में हुई। इस सीट पर बीजेपी ने सपा से आए शिशुपाल सिंह यादव पर दांव खेला। इस सीट पर जातीय समीकरण ही जीत-हार का फैसला करते दिखाई दे रहे हैं और इस समीकरण में बाजी कांग्रेस के हाथ में जाती नजर आ रही है।

मुख्य रूप से कांग्रेस को दलित वोटर्स काे साधे रखने का फायदा मिलता दिख रहा है। इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के चुनाव लड़ने की रणनीति भी एक-दूसरे से उलट रही है। बीजेपी ने बड़ी सभाएं कर ताकत दिखाने की कोशिश की, जबकि कांग्रेस ने छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं और डोर-टू-डोर संपर्क की रणनीति पर काम किया। इससे जातियों के समूहों से सीधे संवाद कर बीजेपी के पाले में जाने से रोका। इस सीट पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन की वजह से उपचुनाव हुए हैं।

पृथ्वीपुर में शिवराज की सबसे ज्यादा 8 सभाएं, कमलनाथ की सबसे कम 1
बीजेपी ने पृथ्वीपुर सीट को अपनी नाक का सवाल बनाकर चुनाव लड़ा है। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सबसे ज्यादा 8 सभाएं हुई। हालांकि रैगांव सीट बचाने के लिए उन्होंने 7 सभाएं की। कमलनाथ ने उप चुनाव के दौरान सबसे कम 1 सभा पृथ्वीपुर में की। जानकारों का कहना है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में सभाएं करने के बजाय घर-घर संपर्क की रणनीति पर काम किया है। जबकि भाजपा ने माहाैल बनाने के लिए सभाएं की।

शिवराज ने 39 व कमलनाथ ने 14 सभाएं की
उपचुनाव में आचार संहिता लागू होने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 39 सभाएं की, जबकि कमलनाथ ने 14 सभाएं की। शिवराज ने सभाओं के अलावा जोबट, रैगांव, खंडवा, बुरहानपुर व पृथ्वीपुर में रात्रि विश्राम भी किया, लेकिन कमलनाथ ने पूरे प्रचार के दौरान किसी भी चुनावी क्षेत्र में रात नहीं बिताई। खंडवा संसदीय क्षेत्र की बात करें तो इसके अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभा क्षेत्रों में शिवराज सिंह चौहान ने 19 सभाएं की हैं, जबकि कमलनाथ ने यहां 8 सभाएं की।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


MP उपचुनाव पर भास्कर EXIT POLL: खंडवा लोकसभा सीट भाजपा के खाते में जाने की संभावना, 3 में से 2 विधानसभा सीट... - दैनिक भास्कर
Read More

आर्यन की रिहाई के बाद नवाब मलिक बोले- समीर वानखेड़े ने प्राइवेट आर्मी बना रखी थी, जिसमें... - ABP News

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक ने एक बार फिर मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है. उन्होने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े के करीबी कुछ लोग निर्दोष व्यक्तियों को फर्जी मामलों में फंसा रहे हैं.

नवाब मलिक ने कहा, "आर्यन खान की आज रिहाई हुई है, हमारी पहले दिन से भूमिका थी कि ये फर्ज़ीवाड़ा है. फेक केस बनाया गया. कोई भी ड्रग नहीं मिला था. जो तस्वीर मीडिया को जारी की गई वो तस्वीर समीर वानखेड़े के केबिन की थी. जो लोग सही में गुनहगार थे उन लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हुई."

नवाब मलिक ने कहा कि हमारी लड़ाई व्यकि नहीं, फर्जीवाड़े के खिलाफ है. उन्होंने कहा, "वानखेड़े ने एक प्राइवेट आर्मी बना रखी थी, जिसमें वानखेड़े ने कई लोगों को रखा हुआ था, जो मुबंई के लोगों के घरों में जाकर डराकर, बोगस मुकदमो में फंसाकर उनसे उगाही करते थे और छापा मारा करते थे."

आपको बता दें कि नवाब मलिक पिछले कई दिनों से समीर वानखेड़े को निशाना बना रहे हैं, जिन्होंने मुंबई तट के नजदीक क्रूज जहाज पर छापेमारी का नेतृत्व किया था, जिसमें कथित तौर पर मादक पदार्थ की जब्ती की गई थी. वानखेड़े ने मलिक द्वारा पहले लगाए गए इसी तरह के आरोपों का खंडन किया था.

मंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि दो अक्टूबर को क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ बरामद होने का मामला ‘फर्जी’ है. इसी मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया था.

IND vs NZ: शमी को निशाना बनाए जाने पर विराट कोहली का पहला बयान आया सामने, जानिए क्या कहा

Petrol Diesel Price Today: मध्य प्रदेश के इस जिले में पेट्रोल 121 रुपए प्रति लीटर के पार, 110 रुपये पर पहुंची डीजल की कीमत

Adblock test (Why?)


आर्यन की रिहाई के बाद नवाब मलिक बोले- समीर वानखेड़े ने प्राइवेट आर्मी बना रखी थी, जिसमें... - ABP News
Read More

जी-20 शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी ने की कई नेताओं से मुलाकात, बाइडन संग दिखाया हाई पंच, मैक्रों से गले मिले - अमर उजाला - Amar Ujala

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रोम Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Sat, 30 Oct 2021 08:16 PM IST

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और इस दौरान विश्व के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। 

ख़बर सुनें

विस्तार

पांच दिवसीय दौरे पर इटली गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोम स्थित रोमा कन्वेंशन सेंटर में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने कई विदेशी नेताओं से मुलाकात की। नरेंद्र मोदी ने जी 20 सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन सहित कई राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की।
विज्ञापन

हालांकि, ये मुलाकात अनौपचारिक ही थी और इस दौरान ये नेता बेहद दोस्ताना अंदाज में नजर आए। बाइडन के साथ हाई पंच दिखाया तो मैक्रों से गले मिले। इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम से इतर भी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात की। इस दौरान एनएसए अजित डोवाल भी मौजूद रहे। मोदी ले मैक्रों को भारत आने का न्योता भी दिया।


रोम में पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने हिंदी में ट्वीट किया, "हम भारत के साथ पर्यावरण,स्वास्थ्य और नव परिवर्तन के लिए समान महत्वाकांक्षाओं को साझा करते हैं। हम ठोस परिणामों की दिशा में मिलकर काम करना जारी रखेंगे, खासकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में।"



इटली के पीएम पहुंचे थे आगवानी करने
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी खुद पीएम मोदी को रिसीव करने पहुंचे थे। इससे पहले पीएम मोदी ने यूरोपियन परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल व यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री मोदी और अन्य देशों के नेता 'वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य सत्र में शामिल हुए।  

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पोप ने महामारी के दौरान जरूरतमंद देशों को भारत की सहायता की सराहना की। इसके अलावा अन्य देशों के नेताओं ने कोविड-19 महामारी और दुनिया भर के लोगों के लिए इसके परिणामों पर बात की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौती पर भी गहराई से चर्चा की। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपीय आयोग व परिषद के अध्यक्षों व इटली के पीएम के साथ बैठक की थी। इस दौरान जलवायु परिवर्तन, अफगानिस्तान व अन्य क्षेत्रीय व वैश्विक हितों पर चर्चा हुई थी। 
 

बैठक की थीम 'जनता, पृथ्वी और समृद्धि'
यह आठवां जी20 शिखर सम्मेलन है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। इस बार होने वाली बैठक की थीम जनता, पृथ्वी व समृद्धि है। यह विषय संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास के एजेंडा 2030 पर आधारित है। पिछले साल जी20 शिखर बैठक कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल हुई थी। उसकी मेजबानी सऊदी अरब ने की थी। इससे पहले जून 2019 में जापान के ओसाका में हुई जी-20 बैठक में पीएम मोदी ने व्यक्तिगत तौर पर भाग लिया था। 

Adblock test (Why?)


जी-20 शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी ने की कई नेताओं से मुलाकात, बाइडन संग दिखाया हाई पंच, मैक्रों से गले मिले - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...