Rechercher dans ce blog

Tuesday, February 28, 2023

पंजाब के CM भगवंत मान को CJI चंद्रचूड़ की दो टूक- राज्यपाल पूछेंगे तो जवाब देना ही पड़ेगा, गवर्नर के लिए भी कही एक बात - Jansatta

पंजाब (Punjab) के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) और मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के बीच बजट सत्र को लेकर छिड़ी तकरार का मामला 28 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud), जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री और गवर्नर दोनों को दो टूक संदेश दिया।

CJI बोले- आप कौन, केंद्र ने आपको क्यों चुना…जैसे सवाल ठीक नहीं

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने संवैधानिक पदाधिकारियों के बीच और संतुलित भाषा में संवाद का आह्वान करते हुए कहा कि संसदीय अधिकारियों के बीच संवाद भी संसदीय होना चाहिए। इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए कि आप कौन हैं? केंद्र ने आपको कैसे चुन लिया? ठीक इसी तरह मुख्यमंत्री का ट्वीट कितना सवालिया हो, लेकिन आप असेंबली सेशन लेट नहीं कर सकते हैं।

‘राज्यपाल जानकारी मांगेंगे तो देनी ही होगी’

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) द्वारा पत्र में इस्तेमाल की गई भाषा की आलोचना करते हुए कहा कि गवर्नर के पास से अधिकार है कि वह मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी मांगे। और एक बार जानकारी मांगी तो आपको सूचना देनी ही होगी। मुख्यमंत्री के पत्र और ट्वीट का लहजा बहुत कुछ कहता है। सुप्रीम कोर्ट ने गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को भी दो टूक मैसेज देते हुए कहा कि ठीक इसी तरह जब कैबिनेट ने बजट सत्र आहूत करने का निर्णय लिया तो, राज्यपाल यह तर्क नहीं दे सकते हैं कि मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं।

जस्टिस पी एस नरसिम्हा ने कहा कि ‘आप (मुख्यमंत्री भगवंत मान) राज्यपाल को जवाब देते हुए इस तरीके से अनियंत्रित भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। ठीक इसी तरीके से आप (राज्यपाल) भी सत्र को नहीं रोक सकते हैं’।

SG ने बताया- गवर्नर ने 3 मार्च को बुलाया सत्र

Bar & Bench की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनवाई के दौरान पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwarilal Purohit)की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (SG Tushar Mehata) ने कहा कि राज्यपाल ने 3 मार्च को सुबह 10 बजे बजट सत्र (Budget Session) आहूत किया है। उन्होंने बजट सत्र बुलाने में देरी की वजह बताते हुए कहा कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के अपमानजनक पत्र पर लीगल एडवाइस मांगी थी। बाद में भगवंत मान ने इस पत्र को ट्वीट भी कर दिया था।

SG तुषार मेहता बोले- मुख्यमंत्री की ये कैसी भाषा?

मेहता ने कहा कि ‘हम विमर्श के किस स्तर पर उतर आए हैं। एक मुख्यमंत्री द्वारा राज्यपाल के लिए इस्तेमाल की जाने यह किस तरह की भाषा है, कृपया देखिये…’। उधर भगवंत मान की तरफ से पेश सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने दलील दी कि हम जब भी कोर्ट आते हैं, यह लेटर दिखाते हैं कहते हैं कि हम सब कर रहे हैं। ऐसा इसलिए कि ये नहीं चाहते हैं कि देश जाने कि आखिर क्या हो रहा है।

Adblock test (Why?)


पंजाब के CM भगवंत मान को CJI चंद्रचूड़ की दो टूक- राज्यपाल पूछेंगे तो जवाब देना ही पड़ेगा, गवर्नर के लिए भी कही एक बात - Jansatta
Read More

Monday, February 27, 2023

Meghalaya-Nagaland Voting LIVE: मेघालय में 64% और नगालैंड में 75 फीसदी मतदान, जानिए अब तक कहां क्या हुआ? - अमर उजाला

04:06 PM, 27-Feb-2023

तीन राज्यों में उपचुनाव भी चल रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, तमिलनाडु के इरोड सीट पर दोपहर तीन बजे तक 59.22 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है। पश्चिम बंगाल की सागरडिघी सीट पर 63.43 प्रतिशत और झारखंड के रामगढ़ सीट पर 62.28 फीसदी लोगों ने मतदान किया है।

04:03 PM, 27-Feb-2023

चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक मेघालय में करीब 64 फीसदी (63.91%) और नगालैंड में 75.9% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 

03:25 PM, 27-Feb-2023

नगालैंड में दोपहर एक बजे तक 58.7 प्रतिशत मतदान
मेघालय में दोपहर  एक बजे तक 44.7 प्रतिशत मतदान
विज्ञापन

03:24 PM, 27-Feb-2023

नगालैंड के भंडारी पोलिंग स्टेशन पर फायरिंग हुई, जिसमें NPP वर्कर घायल हो गया है।

03:24 PM, 27-Feb-2023

नगालैंड के मोकोकचुंग जिले के उमाबस्ती इलाके में अलोगताकि पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दौरान पथराव हुआ। हिंसा के चलते वोटिंग रोक दी गई।

 

12:06 PM, 27-Feb-2023

चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक मेघालय में 26.70% और नगालैंड में 38.68 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 
विज्ञापन

11:35 AM, 27-Feb-2023

नगालैंड सीएम नेफियू रियो ने मतदान किया

एनडीपीपी से प्रत्याशी और नगालैंड के सीएम नेफियू रियो ने कोहिमा में अपना वोट डाला। 

11:05 AM, 27-Feb-2023

मेघालय सीएम ने डाला वोट

मेघालय: मुख्यमंत्री कोनराड संगमा मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए तुरा में मतदान करने पहुंचे। यहां उन्होंने आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर वोट डाला। तस्वीरें बूथ संख्या 29 की हैं।
Image

10:32 AM, 27-Feb-2023

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मेघालय और नगालैंड के मतदाताओं से बदलाव को एक मौका देने का सोमवार को आग्रह किया। दोनों पूर्वोत्तर राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘ मेघालय और नगालैंड के लोगों को एक प्रगतिशील और कल्याणकारी सरकार की चाह है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पहली बार हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का स्वागत करें। मेघालय और नगालैंड के हमारे भाइयों और बहनों से आग्रह है कि बदलाव को एक मौका दें। ’’

10:10 AM, 27-Feb-2023

मेघालय-नगालैंड में 9 बजे तक कितना मतदान?

सुबह 9 बजे तक मेघालय विधानसभा चुनाव में 12.06% और नागालैंड में 15.76% मतदान दर्ज़ किया गया।

09:45 AM, 27-Feb-2023

पहले पांच और पहली बार मतदान करने वाले सम्मानित

मेघालय में पांच पहले वोट डालने वालों को सम्मानित किया गया। मतदान केंद्रों पर ही उनको सम्मानित किया गया। एमीदाओ शैली ने अपना फोटो ट्विट करते हुए लिखा, मैं पहला वोटर बना। चुनाव आयोग की तरफ से दी गई सम्मान प्रतीक के साथ उन्होंने फोटो ट्विट किया।चुनाव आयोग ने मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए यह सम्मान दिया है। इसके साथ ही पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया।

09:12 AM, 27-Feb-2023

इरोड उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार ने डाला वोट

तमिलनाडु: कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन ने इरोड (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतदान किया। तस्वीरें महाजन स्कूल के बूथ संख्या 180 की हैं। उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि हम भारी बहुमत से ये चुनाव जीतेंगे।"

09:11 AM, 27-Feb-2023

झारखंड में रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

झारखंड के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा में मतदान जारी हैं। उपचुनाव में 14 निर्दलीय सहित 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के बीच माना जा रहा है। चुनाव के लिए आजसू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस विधायक ममता देवी को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

08:52 AM, 27-Feb-2023

तमिलनाडु: इरोड सीट पर उपचुनाव, वोटिंग जारी

तमिलनाडु: इरोड (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं। तस्वीरें नियंत्रण कक्ष की हैं।

08:41 AM, 27-Feb-2023

मेघालय: सबसे पहले वोट करने पहुंचे पांच मतदाताओं को मिले स्मृति चिह्न

मेघालय में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग ने सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचने वाले पांच मतदाताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया है। तुरा गारो हिल्स से इस मौके पर तस्वीरें और वीडियो भी सामने आईं।

Adblock test (Why?)


Meghalaya-Nagaland Voting LIVE: मेघालय में 64% और नगालैंड में 75 फीसदी मतदान, जानिए अब तक कहां क्या हुआ? - अमर उजाला
Read More

Sunday, February 26, 2023

पुलवामा में आतंकियों ने की एक शख्स की हत्या, कश्मीरी हिंदू था मृतक, पहचान के बाद की हत्या - NDTV India

जम्मू-कश्मीर में टारगेटेड हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब पुलवामा में आतंकियों की गोली से एक शख्स की मौत की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक बाजार जाते वक्त आतंकियों ने जिस शख्स को गोली मारी, उसकी पहचान कश्मीर पंडित के तौर पर हुई है. ये हत्या पहचान के बाद की गई. मृतक संजय शर्मा एक बैंक का कर्मचारी बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

इस बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 11 बजे हुई और पीड़ित की पहचान दक्षिण कश्मीर के जिले में अचन इलाके के निवासी संजय शर्मा के तौर पर हुई है, उनकी उम्र करीब 40 वर्ष थी. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आतंकवादियों ने पुलवामा में अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित अचन निवासी काशीनाथ शर्मा के बेटे संजय शर्मा पर गोली चला दी. घटना के वक्त वह स्थानीय बाजार जा रहे थे.''

उन्होंने कहा कि शर्मा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया, ‘‘उनके गांव में सशस्त्र बल की तैनाती की गई है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.'' वहीं पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, "हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत सरकार जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रही है और मृतक परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

ये भी पढ़ें : "जेल तो जाना पड़ेगा" : मनीष सिसोदिया के मामले पर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा, BJP बोली-"कानून अपना काम कर रहा"

ये भी पढ़ें : "जेल" वाला ट्वीट करने के बाद राजघाट पहुंचे मनीष सिसोदिया हुए भावुक, कहा-"...ख्याल रखना"

Adblock test (Why?)


पुलवामा में आतंकियों ने की एक शख्स की हत्या, कश्मीरी हिंदू था मृतक, पहचान के बाद की हत्या - NDTV India
Read More

Saturday, February 25, 2023

अंडमान-निकोबार में दिखी थी चीनी गुब्बारे जैसी चीज: 2022 में सैन्य ठिकानों के पास घूमा था, ट्रेस नहीं हुआ; अ... - Dainik Bhaskar

नई दिल्ली5 घंटे पहले

ये अमेरिका में दिखे चीनी बैलून की तस्वीर है। दावा किया जा रहा है कि इसी तरह का बैलून अंडमान-निकोबार में भी दिखा था।

साल 2022 में भारत के अंडमान-निकोबार आईलैंड में भी एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखा गया था। ये ऑब्जेक्ट बिलकुल उस चीनी बैलून की तरह दिख रहा था जैसा अमेरिका ने 5 फरवरी को 2023 को साउथ कैरोलिना में मार गिराया था। हालांकि, कोई नहीं जानता था कि अंडमान-निकोबार में दिखा ये ऑब्जेक्ट क्या है। भारत सरकार ने भी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था, लेकिन अब इसकी जांच की जाएगी।

दरअसल, अमेरिका ने जिस बैलून को मार गिराया था, वो चीन का था और जासूसी कर रहा था। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि वो अंडमान-निकोबार आईलैंड में दिखे ऑब्जेक्ट के मामले में जांच करेंगे जिससे आने वाले खतरों का पता लगाया जा सके। साथ ही सेफ्टी प्रोटोकॉल्स में सुधार किए जा सकें।

पहले जानिए कहां दिखा था फ्लाइंग ऑब्जेक्ट...

फ्लाइंग ऑब्जेक्ट अंडमान-निकोबार आईलैंड में दिखा था। ये आईलैंड बे ऑफ बेंगाल में बने भारत के अहम सैन्य बेस के काफी करीब है। इन सैन्य बेस से मिसाइलों का परीक्षण होता है। इसके साथ ही दोनों आईलैंड मलक्का स्ट्रैट के नजदीक हैं। यहां से चीन और नॉर्थ एशियन नेशन्स को एनर्जी के साथ अन्य सामान सप्लाई किए जाते हैं।

2022 में ही जांच क्यों नहीं हुई थी
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा- फ्लाइंग ऑब्जेक्ट अचानक ही अंडमान-निकोबार आईलैंड में लोगों को दिखाई दिया था। ये किसी भी इंडियन रडार सिस्टम पर नहीं दिखा था। इसके पहले की हम ये पता करते कि ये ऑब्जेक्ट कहां से आया है या इसे मार गिराना है या नहीं, ये साउथ-ईस्ट ओशन में चला गया।

क्या हैं ये चीन के गुब्बारे?
भारत और अमेरिका में जिन जासूसी गुब्बारों को देखा गया, उसका इतिहास दूसरे विश्व युद्ध से शुरू होता है। ये कैप्सूल के आकार के होते हैं और कई मीटर लंबे होते हैं। इनका इस्तेमाल आमतौर पर मौसम से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए किया जाता रहा है। चीन का जासूसी गुब्बारा 120 फीट चौड़ा और 130 फीट लंबा था। चीन का दावा है कि ये गुब्बारा भी मौसम की जानकारी जुटाने के लिए ही छोड़ा गया था।

इस तरह के गुब्बारे जमीन से 24 हजार से 37 हजार फीट की ऊंचाई पर आसानी से उड़ सकते हैं। हालांकि, चीन का यह गुब्बारा अमेरिका के ऊपर 60 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। ऐसे गुब्बारों की निगरानी करना बेहद मुश्किल काम है। आम विमान भी 40 हजार फीट तक ही उड़ान भरते हैं, सिर्फ फाइटर जेट्स 65 हजार फीट तक जा सकते हैं। सिर्फ यू-2 जैसे कुछ और जासूसी विमान 80 हजार फीट की ऊंचाई तक जा पाते हैं।

कुछ गुब्बारों में इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर या डिजिटल कैमरे लगे होते हैं, जो उनके रेजोल्यूशन के आधार पर बहुत सटीक तस्वीरें खींच सकते हैं। ये रेडियो सिग्नल और सैटेलाइट ट्रांसमिशन क्षमता से भी लैस होते हैं।

US का दावा- दुनियाभर के सैनिक ठिकानों पर स्पाई बैलून भेज रहा चीन
अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी ने दावा किया है कि स्पाई बैलून के जरिए चीन दुनियाभर के देशों की मिलिट्री साइट्स पर नजर रख रहा है। पिछले कई साल से चीन ऐसा कर रहा है और वह अब तक पांच महाद्वीप के 12 देशों में इसी तरह के बैलून भेजकर खुफिया जानकारी जुटा चुका है।

अमेरिकी अधिकारियों ने यह भी कहा है कि चीन ने स्पाई बैलून भेजकर भारत की जासूसी भी की है। इसके अलावा वह जापान, ताइवान और फिलिपींस के एयरस्पेस में भी घुसपैठ कर चुका है।पिछले कई सालों में चीन के जासूसी बैलून लैटिन अमेरिका, साउथ अमेरिका, साउथ ईस्ट एशिया, ईस्ट एशिया और यूरोप में भी देखे गए हैं।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


अंडमान-निकोबार में दिखी थी चीनी गुब्बारे जैसी चीज: 2022 में सैन्य ठिकानों के पास घूमा था, ट्रेस नहीं हुआ; अ... - Dainik Bhaskar
Read More

प्रियंका गांधी के स्वागत में 2 KM तक बिछा दी गईं गुलाब की पंखुड़ियां, 6 हजार किलो फूलों का हुआ इस्तेमाल - Aaj Tak

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के तीन दिवसीय 85वें महाधिवेशन में शामिल होने शनिवार को छत्तीसगढ़ के नया रायपुर पहुंचीं. इस दौरान प्रियंका का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट के सामने की सड़क पर कालीन की तरह गुलाब की पंखुड़ियों की मोटी परत बिछा दी गई. 

प्रियंका गांधी के स्वागत में लगभग 2 किमी तक सड़क को सजाने के लिए 6 हजार किलोग्राम से अधिक गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया गया. फूलों की कालीन के दोनों तरफ रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधान पहने लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकाम और पार्टी के अन्य नेताओं ने प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत किया. कांग्रेस नेत्री सुबह करीब 8.30 बजे स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंची थीं. 

बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया और झंडे लहराए और उनके समर्थन में नारे लगा. देखें Video:-

 

प्रियंका गांधी हवाईअड्डे से सीएम बघेल के साथ एक कार में निकलीं. उनके साथ दूसरे नेताओं के वाहनों का लंबा काफिला भी था. इस दौरान शहर में जगह जगह खड़े समर्थकों का गांधी ने अभिवादन किया. पिछली सीट पर बैठे CM बघेल ने भी समर्थकों का हाथ हिलाकर उत्साहवर्धन किया. 

खास बात यह है कि एयरपोर्ट से करीब 2 किमी तक सड़क पर गुलाब की मोटी परत तो बिछी ही हुई थी, साथ ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के दौरान पार्टी समर्थकों ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर गुलाब के फूल भी बरसाए. 

महापौर एजाज ने करवाया फूलों का इंतजाम

रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने बताया, सड़क को सजाने के लिए 6,000 किलो से अधिक गुलाब का इस्तेमाल किया गया. मैं हमेशा से अपने वरिष्ठ नेताओं के स्वागत के लिए कुछ नया करने की कोशिश करता हूं. प्रियंका जी के स्वागत के लिए अधिवेशन आयोजन स्थल के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर मंच बनाए गए थे, जहां समर्थकों ने उन पर गुलाब के फूल भी बरसाए.

होर्डिंग्स से पटा शहर 

हवाईअड्डे से सत्र स्थल तक की सड़क को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के रंग-बिरंगे पोस्टरों और होर्डिंग्स से सजाया गया है. होर्डिंग्स में देश को एकजुट करने और मोहब्बत फैलाने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान प्रचारित संदेश लिखे गए हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी 24 से 26 फरवरी तक होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए नया रायपुर पहुंचे हुए हैं.   

BJP ने कांग्रेस को घेरा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस मामले को लेकर कांग्रेस को घेर लिया है. राठौड़ ने ट्विटर पर लिखा, ''आज कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़ी-बड़ी बातें कीं और कुछ ही देर बाद महाधिवेशन में ये प्रियंका के स्वागत में सड़कों पर गुलाब बिछाकर जनता की गाढ़ी कमाई लुटाते दिखे. कांग्रेस का सच व लक्ष्य यही है सेवा- परिवार विशेष की, संघर्ष- राष्ट्र विरोधियों के पोषण का और बलिदान- जनता और देश के हित का.''

 

Adblock test (Why?)


प्रियंका गांधी के स्वागत में 2 KM तक बिछा दी गईं गुलाब की पंखुड़ियां, 6 हजार किलो फूलों का हुआ इस्तेमाल - Aaj Tak
Read More

Friday, February 24, 2023

Delhi LG vs AAP दिल्ली सरकार का अधिकारियों को निर्देश उपराज्यपाल का ना मानें सीधा आदेश.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Jagran NewsPublish Date: Fri, 24 Feb 2023 04:17 PM (IST)Updated Date: Fri, 24 Feb 2023 04:17 PM (IST)

नई दिल्ली, पीटीआई। आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के सीधे आदेशों को ना मानने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि लंबे समय से सरकार और उपराज्यपाल के बीच कई मुद्दों को लेकर चल रही खींचतान के बाद यह आदेश दिया गया है।

सूत्रों ने कहा कि नया मामला सरकारी स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव का है। आप नेता पहले भी कई मौकों पर एलजी पर दिल्ली की चुनी हुई सरकार को दरकिनार कर अधिकारियों को आदेश जारी करने का आरोप लगा चुके हैं।

'एलजी से सीधे आदेश न लें'

केजरीवाल सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे एलजी से सीधे आदेश लेना बंद करें। सभी मंत्रियों ने अपने विभाग सचिवों को लिखा है, लेनदेन के व्यापार नियमों (टीबीआर) के सख्त अनुपालन का निर्देश दिया है।

प्रभारी मंत्री को जानकारी देने का निर्देश

एक सूत्र ने कहा कि सचिवों को एलजी से मिले किसी भी सीधे आदेश की जानकारी प्रभारी मंत्री को देने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों ने दावा किया कि उपराज्यपाल टीबीआर के नियम 49 और 50 और उच्चतम न्यायालय के फैसले का उल्लंघन करते हुए निर्वाचित सरकार को दरकिनार करते हुए विभाग सचिवों को आदेश जारी कर रहे हैं।

एलजी का आदेश मानना नियमों का उल्लंघन

सूत्र ने दावा किया कि एलजी के इस तरह के सीधे आदेशों को लागू करना टीबीआर के नियम 57 का उल्लंघन माना जाएगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और संविधान के उल्लंघन में आदेशों के कार्यान्वयन को सरकार गंभीरता से लेगी।

Edited By: Geetarjun

जागरण फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

Adblock test (Why?)


Delhi LG vs AAP दिल्ली सरकार का अधिकारियों को निर्देश उपराज्यपाल का ना मानें सीधा आदेश.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Thursday, February 23, 2023

MCD में स्‍टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान हंगामे के एक दिन बाद AAP पार्षद पवन सहरावत BJP में शामिल - NDTV India

MCD में स्‍टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान हंगामे के एक दिन बाद AAP पार्षद पवन सहरावत BJP में शामिल

आम आदमी पार्टी के पार्षद पवन सहरावत ने बीजेपी ज्‍वॉइन की

नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी  (AAP) को शुक्रवार को उस समय झटका लगा जब बवाना वार्ड से पाटी के पार्षद पवन सहरावत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. पवन सहरावत ने कहा कि उन्‍होंने नैतिकता के आधार पर AAP को छोड़ा है. उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि वह AAP पार्षदों को एमसीडी सदन की बैठक में ‘‘हंगामा करने का निर्देश'' दिए जाने से व्यथित थे. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मांग की कि स्‍टैंडिंग कमेटी के चुनाव नए सिरे से हो. मोबाइल और पेन की इजाजत न हो. 

यह भी पढ़ें

बवाना से ‘AAP' पार्षद का बीजेपी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा की दिल्ली इकाई के कई अन्य नेता भी मौजूद थे.गौरतलब है कि MCD चुनाव के करीब ढाई माह बाद मेयर चुनाव में AAP की शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हरा दिया था जबकि बीजेपी प्रत्याशी कमाल बागड़ी को हराकर AAP के आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर बने हैं. इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में जमकर हंगामा हुआ था. बता दें, चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने  134 वार्डों में जीत हासिल की थी और नगर निकाय पर बीजेपी के 15 साल पुराने शासन को समाप्त कर दिया था. दूसरी ओर, बीजेपी 104 वार्ड में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन एमसीडी चुनाव में बेहद निराशाजनक रहा था और पार्टी 250 सदस्यीय सदन में महज 9 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी.

ये भी पढ़ें-

Adblock test (Why?)


MCD में स्‍टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान हंगामे के एक दिन बाद AAP पार्षद पवन सहरावत BJP में शामिल - NDTV India
Read More

Amit Shah Speech: कर्नाटक में अमित शाह बोले, 'कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान - ABP न्यूज़

Karnataka Assembly Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह मिशन कर्नाटक पर हैं. उन्होंने बेंगलुरु में गुरुवार (23 फरवरी) को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे परिवारवादी पार्टी बताया. शाह ने कहा कि कांग्रेस ने जरूर देश के आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

उन्होंने कहा ''कांग्रेस एक स्वतंत्रता पाने का मंच थी इस कारण लोग उससे जुड़ रहे थे. आज कांग्रेस परिवारवादी व्यवस्था में घिर चुकी है. कांग्रेस की आंतरिक लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म हो चुकी है. हमारी पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होते हैं. अध्यक्ष के पिता कभी अध्यक्ष नहीं होते.'' 

शाह ने आगे दावा किया कि कांग्रेस पार्टी किसी विचारधारा के साथ नहीं जन्मी थी. कांग्रेस पार्टी में न सांस्कृतिक विचारधारा थी न अर्थव्यवस्था को लेकर विचारधारा थी और न देश के गठन को लेकर कोई विचारधारा थी.

सोनिया गांधी जिक्र किया
शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2004 से 2014 के दौरान एक भी नई नीति नहीं बनाई गई.  मनरेगा के कार्यक्रम को अगर सोनिया गांधी नीति कहती हैं तो नीति के बारे में उनकी समझ पर मुझे तरस आता है, क्योंकि मनरेगा एक कार्यक्रम है नीति नहीं. उन्होंने आगे बोला कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार लंबे समय तक इन राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी और ऐसा शासन चलाया कि इन राज्यों को बीमारू घोषित करना पड़ा था. चारों राज्यों में बीजेपी की सरकार आई, आज ये राज्य बीमारू राज्य नहीं है. 

'धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं'
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा का पहला स्तम्भ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद है. हिंदुस्तान को छोड़कर दुनिया के सारे देश  भू-राजनीतिक देश हैं जबकि हमारा देश भू-सांस्कृतिक देश है. उन्होंने आगे दावा करते हुए सवाल किया  कि विकास पर सबसे पहला अधिकार किसका होना चाहिए? बीजेपी का मानना है कि विकास पर सबसे पहला अधिकार वंचित और गरीब का है. हम धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं.  

अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह ने कहा कि हमारे लोग बड़े गर्व से कहते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्था हमारे यहां है, लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि सिर्फ हम दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था ही नहीं है. हम मदर ऑफ डेमोक्रेसी भी है.  उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण कभी राजा नहीं बने थे, वह नायक थे, वहां गणतंत्र था राजतंंत्र की व्यवस्था नहीं थी. मगध और मगध के बाद के राज्यों में भी गणतंत्र था और कर्नाटक में भी भगवान बसवेश्वर ने गणतंत्र की स्थापना की थी.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव में किस पर हो फोकस, मोदी या टीपू सुल्तान? बीजेपी में छिड़ी बहस

Adblock test (Why?)


Amit Shah Speech: कर्नाटक में अमित शाह बोले, 'कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान - ABP न्यूज़
Read More

काशी विश्वनाथ मंदिर: ₹500 में मिलेगा मंगला आरती का टिकट, पुजारियों का होगा अपना ड्रेस कोड, हुए ये अहम फैसले - Aaj Tak

Varanasi News: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़ते श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टिकट के दामों में इजाफा करने का फैसला लिया गया है. अब मंगला आरती का टिकट ₹350 की वजह ₹500 में मिलेगा. वहीं, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, मध्यान्ह भोग आरती का टिकट ₹180 की जगह ₹300 का हो जाएगा. टिकट की बढ़ी हुई दरें एक मार्च से लागू की जाएंगी. इसके अलावा मंदिर का अपना धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर भी होगा और पुजारी अब एक तरह के ड्रेस कोड में दिखेंगे. 

वाराणसी के मंडल आयुक्त सभागार में आयोजित काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 104वीं  बोर्ड बैठक में यह फैसले लिए गए. वहीं, ट्रस्ट के सदस्यों ने मुद्दा उठाया कि मैदागिन और गोदौलिया पर वाहनों को रोक दिए जाने के कारण दर्शनार्थियों को मंदिर तक पहुंचने में घोर असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंदिर की ओर से पहल करते हुए सुविधा के कार्य कराने की मांग उठी. इस पर ट्रस्ट के सदस्यों सहित सभी अधिकारियों ने इसकी फीजिबिलिटी चेक कराकर नगर निगम या यातायात विभाग का सहयोग लेने की बात कही.  

बोर्ड मीटिंग में हुए ये अहम फैसले:-

  • श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे वर्ष के लिए धार्मिक-सांकृतिक आयोजन के लिए एक कैलेंडर तैयार किया जाएगा. 
  • एक आंतरिक समिति का गठन कर ट्रस्ट की डायरी मार्च माह में छपवाने की तैयारी करने का भी फैसला लिया गया.
  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपए की सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी. 
  • सफाईकर्मियों समेत अन्य कार्मिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा. 
  • कर्मचारियों-अर्चकों की सेवा नियमावली को अंतिम रूप देने के लिए बनाई गई कमेटी को एक माह का समय दिया गया.
  • केनरा बैंक सीएसआर से प्राप्त फंड से मंदिर चौक पर प्री-फ़ैब्रिकेटेड कवरिंग शेड लगाए जाने के फैसले पर मुहर लगाई. 
  • मंदिर में एकरूपता लाने के लिए पुजारियों-अर्चकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर 2 सेट ट्रस्ट की ओर से दिए जाएंगे. 
  • CEO सुनील कुमार वर्मा ने वर्ष 2022-23 के लिए कुल 105 करोड़ की आय और 40 करोड़ के खर्च का लक्ष्य रखा.  

मंदिर के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडे ने कहा कि मंदिर की गरिमा और व्यवस्था सुधारने में मंदिर के अधिकारियों के साथ-साथ ट्रस्ट के सदस्यों की भी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सभी लोग मिलकर मंदिर की गरिमा के अनुरूप व्यवस्थाओं को करने में सहयोग करें.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की 104वीं बोर्ड बैठक.

बोर्ड मीटिंग में अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी (DM) एस. राजलिंगम, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति, मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. सुनील वर्मा मंदिर के ट्रस्टी चंद्रमौली उपाध्याय, पंडित प्रसाद, दीक्षित वेंकट रमन, प्रोफ्रेसर बृजभूषण ओझा उपस्थित रहे. 

Adblock test (Why?)


काशी विश्वनाथ मंदिर: ₹500 में मिलेगा मंगला आरती का टिकट, पुजारियों का होगा अपना ड्रेस कोड, हुए ये अहम फैसले - Aaj Tak
Read More

Wednesday, February 22, 2023

AAP विधायक अमित रतन गिरफ्तार, कोर्ट से रिमांड मांगेगा विजिलेंस ब्यूरो - Jansatta

AAP MLA Arrested: पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफट्टा को विजिलेंस ब्यूरो ने घूसखोरी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। अमित रतन कोटफट्टा पंजाब की बटिंडा ग्रामीण विधानसभा सीट (Bathinda Rural Vidhansabha Seat) से विधायक हैं। AAP विधायक की गिरफ्तारी उनके कथित करीबी रशीम गर्ग को इसी मामले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।

आम आदमी पार्टी विधायक अमित रतन कोटफट्टा की गिरफ्तारी की जानकारी न्यूज एजेंसी PTI ने विजिलेंस ब्यूरो के एक टॉप अधिकारी के हवाले से दी। अधिकारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी विधायक को बुधवार शाम को राजपुरा से पकड़ा गया था। उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। अमित रतन कोटफट्टा की रिमांड लेने के लिए जांच एजेंसी गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी।

इससे पहले आम आदमी पार्टी विधायक अमित रतन कोटफट्टा कथित करीबी रशीम गर्ग को 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। रशीम गर्ग के खिलाफ बटिंडा के एक गांव की मुखिया के पति ने पांच लाख रुपये घूस मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी। गांव की मुखिया के पति का आरोप है कि रशीम गर्ग ने 25 लाख रुपये सरकारी ग्रांट रिलीज करवाने के लिए 5 लाख रुपये मांगे थे।

रशीम गर्ग को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने बटिंडा में 4 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा था। आम आदमी पार्टी विधायक अमित रतन कोटफट्टा (AAP MLA Amit Rattan Kotfatta) ने इससे पहले रशीम गर्ग के साथ किसी भी तरह के संबंध की बात नाकारी थी। उन्होंने विपक्षी दलों पर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करने के आरोप लगाए हैं।

अमित रतन की गिरफ्तारी से पहले कांग्रेस पार्टी के नेता हरिवंदर लड्डी ने गुरुवार को विजिलेंस दफ्तर के बाहर धरने का ऐलान किया था। कहा जा रहा था कि भगवंत मान को भी इस बात का डर था कि विपक्षी दल बजट सत्र के दौरान सदन में प्रदर्शन कर सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि विधायक अमित रतन पर एक्शन को लेकर सीएमओ से सहमति मिल गई थी। उनका वॉइस सैंपल मैच होने के बाद उनपर कार्रवाई की गई। विधायक अमित रतन पहले भी विवादों में रह चुके हैं। वह पहले शिरोमणि अकाली दल में थे। उन्हें अकाली दल से लोगों को नौकरी देने के नाम पर ठगने के आरोप में निकाला गया था।

Adblock test (Why?)


AAP विधायक अमित रतन गिरफ्तार, कोर्ट से रिमांड मांगेगा विजिलेंस ब्यूरो - Jansatta
Read More

Meghalaya Election 2023: राहुल गांधी बोले, 'पीएम मोदी ने पूछा कि मेरे नाम के सरनेम में गांधी है, - ABP न्यूज़

Rahul Gandhu Shillong Rally: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार (22 फरवरी) को मेघायलय विधानसभा चुनाव (Meghalaya Election 2023) के मद्देनजर राजधानी शिलांग में चुनानी रैली की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत मीडिया पर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने अपने सरनेम का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी) पूछा कि आपके नाम में गांधी है, नेहरू क्यों नहीं? राहुल ने कहा कि उन्होंने संसद में जवाब दिया लेकिन मीडिया में मोदी छाए हुए हैं.

राहुल गांधी की स्पीच

रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ''मैंने पीएम से अडानी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा. मैंने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें अडानी जी के विमान में पीएम बैठे हुए हैं और पीएम मोदी आराम कर रहे हैं जैसे कि यह उनका अपना घर हो. पीएम मोदी ने इस संबंध में एक भी एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया.''

'मेरा भाषण कहीं नहीं दिखाई देता'

राहुल गांधी ने आगे कहा, ''उन्होंने (पीएम मोदी) मुझसे एक सवाल पूछा और कहा मेरा नाम गांधी है, नेहरू क्यों नहीं? मैंने संसद में भाषण दिया और फिर आपने देखा कि जब पीएम मोदी भाषण देते हैं तो पूरे टीवी पर छा जाते हैं लेकिन मेरा भाषण कहीं नहीं दिखाई देता है.''

राहुल गांधी का मीडिया पर निशाना

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान मीडिया पर भी निशाना साधा और पीएम मोदी के लोगों के जरिये इसे नियंत्रित किए जाने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा, ''मीडिया में मेरा भाषण नहीं दिखाई देता क्योंकि पीएम मोदी से संबंध रखने वाले 2-3 बड़े उद्योगपतियों की ओर से मीडिया को नियंत्रित किया जाता है. अब हम मीडिया में भी खुद को व्यक्त नहीं कर सकते हैं.''

बता दें कि मेघालय विधानसभा के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा और दो मार्च को मतगणना की जाएगी. 27 फरवरी को ही नगालैंड में वोट डाले जाएंगे. पूर्वोत्तर के तीन राज्यों, मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा के नतीजे एक ही दिन यानी दो मार्च को सामने आएंगे.

यह भी पढ़ें- Meghalaya Election 2023: राहुल गांधी का ममता बनर्जी की पार्टी TMC पर हमला, 'आप उनका इतिहास जानते हैं...'

Adblock test (Why?)


Meghalaya Election 2023: राहुल गांधी बोले, 'पीएम मोदी ने पूछा कि मेरे नाम के सरनेम में गांधी है, - ABP न्यूज़
Read More

शिंदे को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, उद्धव गुट की याचिका पर 2 हफ्ते बाद होगी सुनवाई, तब तक चुनाव आयोग का फै... - India TV Hindi

Supreme Court- India TV Hindi
Image Source : PTI सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना को लेकर मचे बवाल के बीच आज एकनाथ शिंदे को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इस मसले पर कोर्ट 2 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा। उद्धव ठाकरे गुट ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की है। इससे पहले मंगलवार को सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष उद्धव गुट की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने याचिका पर तत्काल सुनवाई का आग्रह किया था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।

उद्धव गुट की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया है, ‘‘ईसी (निर्वाचन आयोग) के आदेश पर यदि रोक नहीं लगाई जाती है, तो वे चिह्न और बैंक खाते अपने कब्जे में ले लेंगे। कृपया इसे संविधान पीठ के समक्ष कल के लिए सूचीबद्ध कीजिए।’’ निर्वाचन आयोग ने शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को शुक्रवार को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी थी और उसे दिवंगत बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित अविभाजित शिवसेना का ‘तीर-कमान’ चुनाव चिह्न आवंटित करने का आदेश दिया था।  

 उनसे उनका सबकुछ चुरा लिया गया - ठाकरे 

इससे पहले इस विवाद को लेकर उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग ने उनके साथ न्याय नहीं किया। उन्होंने कहा था कि उनसे उनका सबकुछ चुरा लिया गया। पार्टी का नाम, पार्टी का चुनाव चिन्ह सब चुरा लिया गया। ठाकरे ने कहा था कि वह लोग ठाकरे नाम नहीं चुरा सकते। हम चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और मामले की सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ही हमारी आखिरी उम्मीद है।

उद्धव गुट अब राज्यभर में करेगा रैलियां 

शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह गंवाने के बाद अब उद्धव ठाकरे गुट एक बार फिर से अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश कर रहा है। उद्धव ठाकरे ने सच्चे शिवसैनिकों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए नयी योजना बनाई है। इस योजना के तहत ठाकरे गुट पूरे महाराष्ट्र में रैलियों का आयोजन करेगा। इसे 'शिवसैनिक निर्धार रैली' का नाम दिया गया है। इस रैली के जरिए आगामी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ पूरी ताकत के साथ लड़ने की शपथ शिवसैनिकों को दिलाई जाएगी। इस सिलसिले में 26 फरवरी को मुंबई के जांभोरी मैदान में पहली शिवसैनिक निर्धार रैली का आयोजन किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Adblock test (Why?)


शिंदे को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, उद्धव गुट की याचिका पर 2 हफ्ते बाद होगी सुनवाई, तब तक चुनाव आयोग का फै... - India TV Hindi
Read More

Tuesday, February 21, 2023

Lok Sabha Elections: '2024 में कांग्रेस करेगी गठबंधन का नेतृत्व', मल्लिकार्जुन खरगे ने किया दावा, - ABP न्यूज़

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में अब करीब एक साल का समय ही बचा है. सत्तारूढ़ बीजेपी से मुकाबला करने के लिए तमाम विपक्षी दल गठबंधन की राजनीति में जुटे हुए हैं. इसी बीच अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस के नेतृत्व वाला समूह बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने वाला है. 

खरगे ने नागालैंड के दीमापुर में एक चुनावी रैली में कहा कि सभी विपक्षी दल मिलकर 2024 में बीजेपी को सबक सिखाएंगे. केंद्र में एक गठबंधन सरकार सत्ता में आएगी जिसका नेतृत्व कांग्रेस करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे लेकर सभी दलों के साथ नियमित रूप से चर्चा कर रही है, क्योंकि लोकतंत्र को बचाने और संविधान को बचाने के लिए बीजेपी को हराना जरूरी है. 

'बीजेपी को बहुमत मिलना मुश्किल'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर समय हर पार्टी को बातचीत के लिए बुला रही है. 2024 में कैसे जीतें इस पर लगातार सभी दल अपने विचार साझा कर रहे हैं. इसलिए बीजेपी को बहुमत मिलना मुश्किल है. अन्य सभी दलों को मिलकर बहुमत मिलेगी. उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस इस गठबंधन का नेतृत्व करने वाली है. इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस अपनी नेतृत्व की भूमिका को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. 

'नागालैंड बीजेपी की प्राथमिकता नहीं'

खरगे ने कहा कि नागालैंड के लिए बीजेपी कभी कोई चिंता या प्राथमिकता नहीं रही है. भाजपा की राजनीति का उद्देश्य नागाओं की स्वदेशी और अनूठी संस्कृति को नष्ट करना है. आपको अपनी संस्कृति, ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति पर इस हमले के खिलाफ खड़ा होना होगा. 

बीजेपी पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के लिए जान दी, क्या बीजेपी के किसी नेता को आजादी के लिए फांसी हुई, कोई जेल गया? उल्टे आजादी दिलाने वाले गांधी जी की हत्या कर दी और ऐसे लोग आज देशभक्ति पर उपदेश देते हैं.

ये भी पढ़ें: 

Lok Sabha Election Survey: छह महीने पहले 440 सीटों पर हार रहे कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले UPA को 50 सीटों का बंपर जंप

Adblock test (Why?)


Lok Sabha Elections: '2024 में कांग्रेस करेगी गठबंधन का नेतृत्व', मल्लिकार्जुन खरगे ने किया दावा, - ABP न्यूज़
Read More

जावेद अख्तर ने दिलाई पाकिस्तान को 26/11 आतंकी हमले की याद, कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर कहा- घर में घुस के.... - India TV Hindi

Javed Akhtar reminds pakistanis 26 11 terror video viral on social media kangana ranaut says Ghar me- India TV Hindi
Image Source : JAVED AKHTAR Javed Akhtar

बॉलीवुड गीतकार और लेखक जावेद अख्तर हाल ही में फैज महोत्सव 2023 में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के लाहौर में दिखे थे। यह कार्यक्रम प्रसिद्ध उर्दू कवि फैज अहमद फैज की याद में आयोजित किया गया था जहां जावेद अख्तर ने कवियों के साथ बातचीत की और दर्शकों को भी संबोधित किया। फेस्टिवल से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिग्गज गीतकार ने पाकिस्तान को 26/11 के आतंकी हमले की याद दिलाते हुए देखा जा सकता है। उनका कहना है कि अगर भारत अभी भी पाकिस्तान में घूम रहे हैं हमलावरों के बारे में शिकायत करता है तो पड़ोसी देश को बुरा नहीं मानना चाहिए।

वीडियो में जावेद अख्तर ने कहा, "हम एक-दूसरे को दोष न दें। इससे मसले का हल लड़ाई करने से नहीं होगा। वे हम पर बमबारी कर रहे हैं।" इसके जवाब में 26/11 के आतंकी हमले को याद करते हुए जावेद अख्तर ने जवाब दिया, वो लोग अभी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं लगना चाहिए। बंबई पर हमला हम सबने देखा। हमलावर नॉर्वे या मिस्र से नहीं थे। वे अभी भी आपके देश में मौजूद हैं, इसलिए अगर कोई भारतीय इस बारे में शिकायत करता है तो आपको नाराज नहीं होना चाहिए।'' 

जावेद अख्तर ने दिया सवालों का जबाव-

अख्तर ने एक व्यक्ति के सवाल के जवाब में कहा, जिसने उनसे शांति और दोस्ती का संदेश वापस भारत ले जाने का आग्रह किया था। उस व्यक्ति ने पूछा, "आप कई बार पाकिस्तान गए हैं... जब आप वापस जाते हैं तो क्या आप अपने लोगों को बताते हैं कि ये अच्छे लोग हैं, वे न केवल हम पर बमबारी कर रहे हैं बल्कि हमें माला और प्यार से बधाई भी दे रहे हैं?"

जावेद अख्तर ने कहा - 
जावेद ने सभा को यह भी याद दिलाया कि भले ही नुसरत फतेह अली खान और मेहदी हसन जैसे पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में खुले हाथों से स्वागत किया गया हो, लेकिन पाकिस्तान ने कभी भी लता मंगेशकर और आशा भोसले शो का आयोजन नहीं किया। जावेद अख्तर ने कहा, ''मेहदी हसन भारत में एक संस्कारी हस्ती थे। जब उन्होंने भारत का दौरा किया, तो शबाना आजमी ने इसकी मेजबानी की, मैंने उस कार्यक्रम के लिए लिखा, जिसमें लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसी हस्तियां शामिल थीं। फैज साहब जब आते थे तो ऐसा लगता था कि कोई सत्ताधारी आ रहा है... हर तरफ उसका प्रसारण हो रहा था।''

कंगना ने किया समर्थन-
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सहित नेटिज़ेंस गीतकार की प्रशंसा कर रहे हैं। मणिकर्णिका अभिनेत्री ने जावेद अख्तर के एक वीडियो को फिर से शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा, "जब मैं जावेद साब की कविता सुनती हूं तो लगता था ये कैसे मां स्वरसती जी की इतनी कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो है इंसान में तभी तो सब अच्छा होता है उनके साथ में... जय हिंद @Javedakhtarjadu साब….. घर में घुस के मार.. हा हा''

ये भी पढ़ें-

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: चव्हाण निवास में होगा नया ड्रामा, तीन जिंदगियां लगी दांव पर! हंसते-खेलते परिवार को लगेगी नजर

Desi Vibes With Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने इस एक्टर के समाने शादी पर तोड़ी चुप्पी, सुन उड़ जाएंगे होश

Dadasaheb Phalke Awards 2023: 'द कश्मीर फाइल्स' को मिला दादा साहेब अवॉर्ड, 'आरआरआर' ने भी मारी बाजी

Latest Bollywood News

Adblock test (Why?)


जावेद अख्तर ने दिलाई पाकिस्तान को 26/11 आतंकी हमले की याद, कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर कहा- घर में घुस के.... - India TV Hindi
Read More

Monday, February 20, 2023

भास्कर अपडेट्स: देश के 8 राज्यों में 72 जगहों पर NIA के छापे, गैंगस्टर-टेरर फंडिंग केस में कार्रवाई - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News Live Updates; Sonu Nigam Congress | Mumbai Delhi Jammu Kashmir News

एक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेघालय के नॉर्थ गारो हिल्स में एक चुनावी रैली में शामिल होने जा रहे लोगों की जीप पलट गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 घायल हो गए। विधानसभा चुनाव से पहले बोलमेदांग में हो रही रैली में भाग लेने के लिए ये सभी अडोगरे गांव जा रहे थे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सभा को संबोधित करने वाले थे।

नॉर्थ गारो हिल्स के पुलिस अधिकारी शैलेंद्र बामनिया ने कहा कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए असम के गोलपारा अस्पताल रेफर किया गया है।

आज की अन्य बड़ी खबरें...

देश के 8 राज्यों में 72 जगहों पर NIA के छापे, गैंगस्टर-टेरर फंडिंग केस में कार्रवाई

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत देशभर के 72 जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी गैंगस्टर और टेरर फंडिंग मामले में की जा रही है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना के पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आर्म्स सप्लायर नेक्कस को लेकर भी NIA छानबीन कर रही है।

हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 रही

हिमाचल प्रदेश के चंबा में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में था। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भुकंप रात करीब 10.38 बजे आया था।

सोनू निगम से मुंबई में कंसर्ट के दौरान धक्का मुक्की

सिंगर सोनू निगम के साथ मुंबई के चेम्बूर में एक कंसर्ट में सेल्फी लेने के दौरान धक्का-मुक्की हो गई। सोनू निगम सुरक्षित हैं लेकिन उनके भाई को चोट आई है। दोनों भाई इस समय चेम्बूर के जेन हॉस्पिटल में हैं। सोनू ने बताया कि उन्हें उनके बॉडीगार्ड्स ने बचाया है और वे इस समय ज्यादा बात करने की स्थिति में नहीं हैं।

पुलिस का कहना है कि विधायक फटर्डेकर का बेटा या भतीजा स्टेज पर सेल्फी लेने गया था, लेकिन सिक्योरिटी ने रोक दिया। जिसको लेकर विवाद हो गया। जब पुलिस की टीम सोनू से मिली तो उस वक्त उन्होंने शिकायत नहीं की। शिकायत आती है तो कार्रवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर...

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


भास्कर अपडेट्स: देश के 8 राज्यों में 72 जगहों पर NIA के छापे, गैंगस्टर-टेरर फंडिंग केस में कार्रवाई - Dainik Bhaskar
Read More

बागेश्‍वर धाम के प्रमुख के भाई दलित महिला की शादी में घुसे, मेहमानों पर तानी पिस्‍तौल - NDTV India

बागेश्‍वर धाम के प्रमुख के भाई दलित महिला की शादी में घुसे, मेहमानों पर तानी पिस्‍तौल

वीडियो में सौरभ को एक शख्‍स के सिर पर पिस्‍तौल ताने देखा जा सकता है

छतरपुर :

मध्‍य प्रदेश के बागेश्‍वर धाम के प्रमुख के भाई की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया गया है कि बागेश्‍वर धाम मंदिर के प्रमुख के भाई ने एक दलित महिला की शादी में घुसकर वहां मौजूद अतिथियों को कट्टा ( देसी पिस्‍तौल) दिखाकर धमकाया. रिपोर्ट्स के अनुसार, धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के भाई और धार्मिक उपदेशक सौरभ उर्फ शालिगराम शराब के नशे में थे. पुलिस के अनुसार, सौरभ ने बागेश्‍वर धाम के गीतों के बजाय बुंदेलखंड के लोकप्रिय राई नृत्‍य संगीत बजाए जाने पर आपत्ति जताई. 

ir98242g

यह भी पढ़ें

एक हाथ में सिगरेट लिए सौरभ को एक शख्‍स को गाली देते और उसके सिर पर पिस्‍तौल ताने देखा जा सकता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. बता दें,  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री "भागवत कथा" के लिए देशभर में यात्रा करते हैं. हाल ही में, महाराष्ट्र के एक अंधविश्वास विरोधी संगठन ने उन्हें  नागपुर में एक कार्यक्रम में चमत्कारी शक्तियों को प्रदर्शित करके दिखाने की चुनौती दी है. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सात नेताओं के घर पर ईडी की छापेमारी

Adblock test (Why?)


बागेश्‍वर धाम के प्रमुख के भाई दलित महिला की शादी में घुसे, मेहमानों पर तानी पिस्‍तौल - NDTV India
Read More

Sunday, February 19, 2023

भास्कर अपडेट्स: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर ED का छापा, कांग्रेस का आरोप- महाधिवेशन डिस्टर्ब करने की साजिश - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates; President Murmu | Rajasthan Delhi MP UP Punjab Mumbai News

38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
विधायक देवेंद्र यादव के घर के बाहर तैनात सीआरपीएफ के जवान। - Dainik Bhaskar

विधायक देवेंद्र यादव के घर के बाहर तैनात सीआरपीएफ के जवान।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कम से कम छह नेताओं के यहां प्रवर्तन निदेशालय-ED का छापा पड़ा है। केंद्रीय एजेंसी के अलग-अलग दस्तों ने सोमवार तड़के रायपुर और भिलाई में स्थित इन नेताओं के घरों पर दस्तक दी। छापे वाली जगह के बाहर पूरी गली में सीआरपीएफ के जवान तैनात किये गये हैं। कांग्रेस ने इस कार्यवाही को उनका राष्ट्रीय महाधिवेशन डिस्टर्ब करने की साजिश बताया है। पढ़ें पूरी खबर...

आज की अन्य बड़ी खबरें...

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर फायरिंग, 2 जवान शहीद:ड्यूटी में तैनात थे, नक्सलियों ने अचानक किया हमला

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों ने कायराना हरकत की है। यहां नक्सलियों ने ड्यूटी में तैनात जवानों पर फायरिंग कर दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। दोनों चेक पॉइंट पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी नक्सलियों ने हमला कर दिया। घटना के बाद नक्सली भाग निकले हैं। मामला बोरतलाब थाना क्षेत्र का है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के घर पर पथराव

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली वाले घर पर पथराव हुआ है। ओवैसी ने देर रात 1 बजे अपने घर पर हुए हमले के वीडियो ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने लिखा- मेरे दिल्ली वाले घर पर फिर से हमला हुआ है। 2014 के बाद यह चौथी घटना है। इससे पहले जब मैं जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक झुंड ने पथराव किया, जिससे खिड़कियां टूट गईं। दिल्ली पुलिस को इन्हें तुरंत पकड़ना चाहिए

यह चिंताजनक है कि यह एक हाई सिक्योरिटी जोन में हुआ है। मैंने पुलिस में शिकायत दी है और वे मेरे घर जांच करने पहुंच गए हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में डोलो-650 टैबलेट बनाने वाली दवा कंपनी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई होगी

इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को डोलो-650 टैबलेट बनाने वाली दवा कंपनी के खिलाफ शुक्रवार को दायर याचिका पर सुनवाई होगी। कंपनी पर कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) में करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


भास्कर अपडेट्स: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर ED का छापा, कांग्रेस का आरोप- महाधिवेशन डिस्टर्ब करने की साजिश - Dainik Bhaskar
Read More

Asaduddin Owaisi: दिल्ली में ओवैसी के घर पर पथराव, खिड़कियां टूटीं, AIMIM चीफ ने दर्ज कराई शिकायत - ABP न्यूज़

Asaduddin Owaisi House Stone Pelting: दिल्ली में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के घर पर बदमाशों ने रविवार (19 फरवरी) देर शाम पथराव कर दिया. पथराव के बाद ओवैसी के घर की खिड़कियां टूट गईं. इस घटना की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की है. घर पर पथराव के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी.

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पथराव किया. ये घटना अशोक रोड इलाके में शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई. सूचना के बाद अतिरिक्त डीसीपी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने ओवैसी के घर का दौरा किया और मौके से सबूत इकट्ठे किए.

'खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे'

घटना के संबंध में असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा. लौटने पर मैंने देखा कि खिड़कियों के शीशे टूटे थे और चारों ओर पत्थर पड़े हुए थे. मेरे घर पर काम करने वाले शख्स ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम करीब 5:30 बजे निवास पर पत्थर फेंके."

'यह चौथा हमला है'

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने यह भी कहा कि उनके आवास पर इस तरह का यह चौथा हमला है. उन्होंने कहा, "यह चौथी बार है जब इस तरह का हमला हुआ है... मेरे घर के आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे हैं और उन तक पहुंचा जा सकता है. दोषियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए." 

उन्होंने आगे कहा, "तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए." संसद मार्ग पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि ओवैसी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर थे, जहां उन्होंने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत की.

पथराव की घटना पर दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह पथराव कब हुआ इस बारे में जांच की जा रही है. हालांकि, उस वक्त ओवैसी अपने घर पर नहीं थे. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है और पता लगाने की कोशिश कर रहे ही है कि ये हमला किसने और कब किया था. पुलिस सूत्रों का ये भी कहना है कि अभी तक किसी भी सीसीटीवी में हमला करने वाला कोई संदिग्ध नहीं दिखा है. इस एंगल पर भी जांच हो रही है कि कहीं किसी बंदर ने तो पत्थर नहीं फेंक दिया हो, क्योंकि उस इलाके में काफी बंदर भी हैं.

ये भी पढ़ें- Shivaji Jayanti: JNU में एक बार फिर बबाल! छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर एबीवीपी और लेफ्ट में भिड़ंत

Adblock test (Why?)


Asaduddin Owaisi: दिल्ली में ओवैसी के घर पर पथराव, खिड़कियां टूटीं, AIMIM चीफ ने दर्ज कराई शिकायत - ABP न्यूज़
Read More

Saturday, February 18, 2023

Himachal Weather: तपने लगे पहाड़! शिमला में फरवरी की गर्मी ने तोड़ा 8 साल का रिकॉर्ड, जानें हिमाचल का मौसम - Aaj Tak

Weather Forecast Himachal: हिमाचल प्रदेश में अब तापमान बढ़ने लगा है. पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर दर्ज किया जा रहा है. शिमला में फरवरी में न्यूनतम तापमान ने आठ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले फरवरी 2015 में तापमान 14.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. तापमान में बढ़ोतरी होने से हिमाचल के मौसम में ठंडक कम हो गई है. हिमाचल के पड़ोसी राज्यों के प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान शिमला से कम रहा.

चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस, देहरादून में 11.1 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला में अधिकतम तापमान सामान्य से कई डिग्री अधिक 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. IMD की मानें तो आज मौसम के मिजाज में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है.

प्रदेश के अधिक ऊंचे और कम ऊंचाई वाले इलाकों में आज, 19 फरवरी को हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है. इससे प्रदेश में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

Himachal Pradesh Weather Forecast Updates

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. इन इलाकों में 21 फरवरी तक मौसम बदलने के आसार हैं. 

Adblock test (Why?)


Himachal Weather: तपने लगे पहाड़! शिमला में फरवरी की गर्मी ने तोड़ा 8 साल का रिकॉर्ड, जानें हिमाचल का मौसम - Aaj Tak
Read More

आबकारी घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को CBI का समन, कल होगी पूछताछ | India At 9 - NDTV India

Adblock test (Why?)


आबकारी घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को CBI का समन, कल होगी पूछताछ | India At 9 - NDTV India
Read More

Friday, February 17, 2023

"Rich, Opinionated...": S Jaishankar Slams George Soros For Remarks On PM - NDTV

External Affairs Minister Dr S Jaishankar slammed George Soros for Prime Minister Narendra Modi and said, "Mr Soros is an old, rich opinionated person sitting in New York who still thinks that his views should determine how the entire world works."

Such people actually invest resources in shaping narratives," Mr Jaishankar said.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Adblock test (Why?)


"Rich, Opinionated...": S Jaishankar Slams George Soros For Remarks On PM - NDTV
Read More

महादेव का महापर्व: महाकाल-काशी में अब तक 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, गुजरात में 31 लाख रुद्राक्षों से 3... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Mahashivratri Celebrations Update; Ujjain Mahakaleshwar | Kashi Vishwanath, Somnath

उज्जैन/वाराणसी26 मिनट पहले

देशभर में शिव-पार्वती के विवाह उत्सव शिवरात्रि की धूम है। काशी, महाकाल, हरिद्वार, ओंकारेश्वर, सोमनाथ समेत सभी ज्योतिर्लिंगों और बड़े शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। उत्तरप्रदेश के काशी के विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए पूरी रात भक्त लाइन में लगे रहे। वाराणसी पुलिस का दावा है कि सुबह 8.30 बजे तक 3 लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं। ऐसा ही हाल उज्जैन में महाकाल का है। यहां भी सुबह 8.30 बजे तक पौने दो लाख श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन किए हैं।

गुजरात के धर्मपुर में 31 लाख रुद्राक्षों से 31.5 फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया गया है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। मंदिर के पट तड़के 3 बजे खुल गए थे। अब तक 2 लाख भक्तों ने दर्शन कर लिए हैं।

उज्जैन का महाकाल मंदिर: एक घंटे पहले खोले गए पट
महाकाल मंदिर के पट आज एक घंटे पहले सुबह 3 बजे खोल दिए गए थे। आमतौर पर सुबह 4 बजे यह पट खुलते हैं। पट खुलने के बाद सुबह 4 बजे से 5 बजे तक भस्मारती हुई। जिन्हें पास मिले हुए थे, उन्होंने गर्भगृह के करीब गणेश मंडपम में बैठकर भस्मारती के दर्शन किए। जबकि, आम श्रद्धालुओं ने छत के रास्ते कार्तिक मंडपम से भस्मारती दर्शन किए।

सुबह बाबा महाकाल का दूल्हे के रूप में श्रृंगार किया गया है। उन्हें गुलाबी रंग का सेहरा बांध गया।

सुबह बाबा महाकाल का दूल्हे के रूप में श्रृंगार किया गया है। उन्हें गुलाबी रंग का सेहरा बांध गया।

भस्म आरती के समय बाबा का सुंदर श्रृंगार किया गया।

भस्म आरती के समय बाबा का सुंदर श्रृंगार किया गया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के सामने शिव बारात की आकर्षक रंगोली बनाई गई है। रंगोली का ड्रोन वीडियो।

श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के सामने शिव बारात की आकर्षक रंगोली बनाई गई है। रंगोली का ड्रोन वीडियो।

महाकाल मंदिर में सुबह 8.30 बजे तक करीब पौने दो लाख श्रद्धालुओं ने महादेव के दर्शन किए।

महाकाल मंदिर में सुबह 8.30 बजे तक करीब पौने दो लाख श्रद्धालुओं ने महादेव के दर्शन किए।

भक्त लगातार 44 घंटे तक दर्शन कर सकेंगे
महाकाल में 19 फरवरी की रात तक गर्भगृह के कपाट खुले रहेंगे। इस तरह यहां भक्त लगातार 44 घंटे तक दर्शन कर सकेंगे। शिवरात्रि के अगले दिन यानी 19 फरवरी को सुबह 11 बजे महाकाल का सेहरा उतारा जाएगा। उनके स्वर्ण आभूषण लॉकर में रखकर सील किए जाएंगे। दोपहर 12 बजे से भस्म आरती होगी, जो साल में एक बार ही दिन में आयोजित की जाती है।

महाकाल के दर्शन के लिए रात में ही डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार लग गई थी। आज श्रद्धालुओं को महाकाल के दर्शन दो घंटे में हो पा रहे हैं।

महाकाल के दर्शन के लिए रात में ही डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार लग गई थी। आज श्रद्धालुओं को महाकाल के दर्शन दो घंटे में हो पा रहे हैं।

महाशिवरात्रि पर्व के चलते उज्जैन के सभी होटल बुक हैं। इसकी वजह से लोगों ने शुक्रवार की रात पार्किंग, फुटपाथ और मंदिर के आसपास गुजारी।

महाशिवरात्रि पर्व के चलते उज्जैन के सभी होटल बुक हैं। इसकी वजह से लोगों ने शुक्रवार की रात पार्किंग, फुटपाथ और मंदिर के आसपास गुजारी।

क्षिप्रा तट पर अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी
महाशिवरात्रि पर उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम होगा। इसमें बनने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 21 लाख दीये जलाए जाने हैं। इसके लिए 52 हजार लीटर तेल, रुई की 25 लाख बाती, 600 किलो कपूर और चार हजार माचिस मंगाई गई हैं। अभी तक अयोध्या में 15.76 लाख दीये जलाने का रिकॉर्ड है। खास बात यह है कि पूरा कार्यक्रम जीरो वेस्ट होगा। इधर, वाराणसी में भारत की मेजबानी में हो रही G-20 की थीम पर शिव बारात का आयोजन किया जाना है।

उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के लिए 21 लाख दीये और बाकी सामग्री पहुंच चुकी है।

उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के लिए 21 लाख दीये और बाकी सामग्री पहुंच चुकी है।

काशी विश्वनाथ मंदिर: ​​​दर्शन के लिए 3 से 4 किमी लंबी लाइन
जानकारी के मुताबिक, काशी विश्वनाथ मंदिर में एक भक्त को लाइन में लगने से लेकर दर्शन करने तक में औसतन 30 से 35 मिनट का वक्त लग रहा है। मंदिर का पट सुबह 3.30 बजे खुल गया था। वाराणसी पुलिस का दावा है कि सुबह (6 बजे तक) विश्वनाथ मंदिर में 2 लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह 3.30 बजे बाबा की श्रृंगार आरती की गई।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह 3.30 बजे बाबा की श्रृंगार आरती की गई।

विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए शुक्रवार शाम से ही लोग पहुंचे हुए हैं। मंदिरों के चारों गेट के बाहर 3 से 4 किमी लंबी लाइन देखी गई। हालांकि, मंदिर प्रबंधन ने भक्तों को तेजी से दर्शन कराने की योजना बनाई है, ताकि भीड़ को मैनेज किया जा सके।

यह काशी कॉरिडोर के अंदर का आज सुबह का फोटो है। यहां से गर्भगृह में एंट्री होती है।

यह काशी कॉरिडोर के अंदर का आज सुबह का फोटो है। यहां से गर्भगृह में एंट्री होती है।

नीचे तस्वीरों में देखिए, देशभर में शिव के महापर्व का उत्साह...

तमिलनाडु के रामेश्वरम में रामानाथस्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर्व पर पूजा-अर्चना की।

तमिलनाडु के रामेश्वरम में रामानाथस्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर्व पर पूजा-अर्चना की।

गुजरात के धर्मपुर में 31 लाख रुद्राक्ष से 31.5 फीट ऊंचा 'रुद्राक्ष शिवलिंग' बनाया गया है।

गुजरात के धर्मपुर में 31 लाख रुद्राक्ष से 31.5 फीट ऊंचा 'रुद्राक्ष शिवलिंग' बनाया गया है।

गुजरात के वेरावल में सोमनाथ मंदिर में सोमनाथ मंदिर सुबह 4 बजे से भक्तों के लिए खोला गया। यहां चार घंटे की विशेष पूजा-आरती और महामृत्युंजय यज्ञ किया गया।

गुजरात के वेरावल में सोमनाथ मंदिर में सोमनाथ मंदिर सुबह 4 बजे से भक्तों के लिए खोला गया। यहां चार घंटे की विशेष पूजा-आरती और महामृत्युंजय यज्ञ किया गया।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में श्री लिंगराज मंदिर में रात से ही श्रद्धालु जमा होने लगे। मंदिर को खूबसूरत रोशनी से सजाया गया है।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में श्री लिंगराज मंदिर में रात से ही श्रद्धालु जमा होने लगे। मंदिर को खूबसूरत रोशनी से सजाया गया है।

देवघर में महाशिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ की शृंगार पूजा नहीं की जाती है। रात 9 बजे तक मंदिर का पट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद रात साढ़े नौ बजे से बाबा भोलेनाथ की चार पहर की विशेष पूजा शुरू होगी।

देवघर में महाशिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ की शृंगार पूजा नहीं की जाती है। रात 9 बजे तक मंदिर का पट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद रात साढ़े नौ बजे से बाबा भोलेनाथ की चार पहर की विशेष पूजा शुरू होगी।

वाराणसी में शुक्रवार की रात को गंगा आरती के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी।

वाराणसी में शुक्रवार की रात को गंगा आरती के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी।

गंगा आरती के दौरान महादेव की आरती करते हुए पुजारी, शुक्रवार से ही यहां उत्सव जैसा माहौल है।

गंगा आरती के दौरान महादेव की आरती करते हुए पुजारी, शुक्रवार से ही यहां उत्सव जैसा माहौल है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


महादेव का महापर्व: महाकाल-काशी में अब तक 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, गुजरात में 31 लाख रुद्राक्षों से 3... - Dainik Bhaskar
Read More

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...