Rechercher dans ce blog

Friday, June 30, 2023

परयगरज : सएम यग क हथ आवस क चब मलन पर र पड जहद पत चलत ह रकश - अमर उजल

जाहिदा फातिमा। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई भूमि पर बनाए गए 76 आवासों का आवंटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लीडर रोड प्रेस मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में किया। सीएम के हाथ से आवास की चाबी मिलने पर कई गरीबों के मानों सपने सच होते दिखे। आवास की चाबी मिलने पर कई लाभार्थियों के आंखों से आंसू छलक आए। लाभार्थियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया। कहा कि जितनी भी शुक्रिया अदा की जाए वह कम है।

सीएम योगी के हाथ से आवास की चाबी मिलने के बाद दरियाबाद की रहने वाली जाहिदा फातिमा अपने आंसू नहीं रोक सकीं। उनका कहना था कि उनका परिवार काफी गरीब और पिता अब्बास ई रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालते हैं। कहा कि हम लोग गरीबी से जूझते हुए आए हैं। उन्हें उनका घर मिल गया है यह उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति जितना आभार जताया जाए कम है। सीएम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। 

Adblock test (Why?)


प्रयागराज : सीएम योगी के हाथों आवास की चाबी मिलने पर रो पड़ीं जाहिदा, पिता चलाते हैं रिक्शा - अमर उजाला
Read More

शह बल- कनहयलल हतयकड पर गहलत झठ बलत ह: हतयर क NIA न पकड़; गहलत क जवब- गस और रयज... - Dainik Bhaskar

उदयपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमित शाह ने उदयपुर में राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया कि उसने कन्हैया के हत्यारों के लिए स्पेशल कोर्ट में सुनवाई नहीं करवाई।

विधानसभा चुनाव अभियान को रफ्तार देने के लिए शुक्रवार को उदयपुर आए गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। उदयपुर की जनसभा में गृह मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार तो कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ना भी नहीं चाहती थी, उन्हें NIA ने पकड़ा। इस बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए शाह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

गहलोत ने कहा कि कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को राजस्थान पुलिस ने 4 घंटे के अंदर पकड़ लिया था। घटना 28 जून की थी, जबकि एनआईए को इस मामले की जांच 2 जुलाई को सौंपी गई थी। गहलोत ने ट्वीट कर NIA को जांच सौंपने का ऑर्डर भी सार्वजनिक किया।

पहले पढ़िए, शाह ने क्या कहा था?
गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी गहलोत राजनीति कर रहे हैं। गहलोत हत्यारों को तो पकड़ना भी नहीं चाहते थे, एनआईए ने पकड़ा और गहलोत झूठ बोलते हैं कि कार्रवाई नहीं हुई। मैं डंके की चोट के साथ कहता हूं कि स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की होती तो हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते। यही नहीं, जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों की सुनवाई के लिए गहलोत सरकार के एडवोकेट जनरल के पास समय नहीं है।

हत्यारे भाजपा के कार्यकर्ता थे : गहलोत शाह के इस बयान पर गहलोत ने ट्वीट कर कहा- यह उम्मीद की जाती है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर राजनीति नहीं करेंगे, लेकिन आज उदयपुर में गृहमंत्री अमित शाह ने जो किया वह एक गैर जिम्मेदाराना कार्य है।

गहलोत ने कहा कि ये दोनों हत्यारे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। उन्हें ये जांच करवानी चाहिए कि इन दोनों के मददगार कौन भाजपा नेता थे जो इनके लिए पुलिस थानों में फोन करते थे। एक ओपन एंड शट केस में चार्जशीट फाइल होने में भी इतना अधिक समय क्यों लगा और इन्हें अब तक सजा क्यों नहीं हुई?

मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत का ट्वीट...

पढ़िए, अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें...

1. 21 पार्टी के लोगों का लक्ष्य अपने बेटों का भविष्य बनाना
पटना में पिछले दिनों 21 पार्टी के लोग इकट्‌ठा हुए। 21 पार्टियों के नेताओं का लक्ष्य अपने बेटों का भविष्य है। सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल को प्रधानमंत्री बनाना, लालू यादव का लक्ष्य बेटे तेजस्वी को सीएम बनाना, ममता बनर्जी का लक्ष्य भतीजे अभिषेक को सीएम बनाना और अशोक गहलोत का लक्ष्य अपने बेटे वैभव को सीएम बनाना है। गहलोत बिना मतलब इस उम्र में इधर-उधर घूम रहे हैं, सभा का वीडियो कोई दिखाए तो पता चल जाएगा कि सरकार के जाने का समय आ गया है।

2. राहुल पीएम बने तो भ्रष्टाचार भारत की नियति बन जाएगी
21 पार्टी मिलकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। यदि राहुल पीएम बने तो भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले भारत की नियति बन जाएगी और यदि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो भ्रष्टाचारी जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे।

उदयपुर में अमित शाह ने सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है।

3. आदिवासियों के लिए भाजपा ने ही मंत्रालय बनाया
10 साल यूपीए सरकार चली। आदिवासी बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ 90 स्कूल थे। भाजपा ने 500 से ज्यादा स्कूल बना दिए। जनजाति मंत्रालय का बजट पहले एक हजार करोड़ था, प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बढ़ाकर 15 हजार करोड़ कर दिया। अटल बिहारी वाजपेयी ने ही जनजाति मंत्रालय बनाया और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत ने आदिवासियों का आरक्षण बढ़ाया।

4. कोई मोदी के पैर छू रहा, काेई ऑटोग्राफ ले रहा
प्रधानमंत्री जी-7 समिट में गए तो कोई उनके ऑटोग्राफ लेने में लगा था, कोई उनके पैर छू रहा था। विश्व में मिल रहा यह सम्मान मोदी या भाजपा का नहीं, मेवाड़, राजस्थान और देश के लोगों का सम्मान है।

5. लाेकसभा में 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे
देशभर में मोदी जी के लिए जो समर्थन दिख रहा है, उससे यह निश्चित है कि 2024 में 300 से अधिक सीटों के साथ एक बार फिर से मोदी जी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। 2023 में राजस्थान में भी प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी।

शाह ने करवाया वसुंधरा का भाषण
इससे पहले, जनसभा में जब नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अमित शाह को भाषण के लिए बुलाया तो उन्होंने इशारा कर वसुंधरा राजे को बोलने के लिए कहा। अमित शाह के कहने पर वसुंधरा ने भाषण दिया। वसुंधरा से पहले प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भाषण दिया था, इसके बाद सीधे अमित शाह के भाषण का कार्यक्रम था। शाह के इस कदम के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उदयपुर में हुई सभा में जब मंच से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शाह के संबोधन का ऐलान किया तो शाह ने खुद से पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का संबोधन करवाया। इसके बाद उन्होंने वसुंधरा से बातचीत भी की, दोनों नेताओं की इस बॉडी लैंग्वेज के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

वसुंधरा कार्यकर्ताओं से बोलीं- अति आत्मविश्वास में मत आना
वसुंधरा ने कहा कि गहलोत सरकार पूरी पांच साल अपना खुद का उत्थान करने में लगी है। उनके मंत्री खुद मंच से यह बात कहते हैं कि सरकार ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वसुंधरा ने कहा कि आने वाले चुनाव में हम निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे, लेकिन कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में न आएं।

शेखावत ने की वसुंधरा के कार्यकाल की तारीफ
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सभा को संबोधित करते हुए वसुंधरा सरकार के कार्यकाल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पूरा सिस्टम पिछले पांच साल में बिगड़ गया है। उससे पहले यहां डबल इंजन की सरकार थी। भाजपा सरकार हर काम को जमीन पर उतार रही थी और प्रदेश पहले नंबर पर था।

मेवाड़ की 8 विधानसभा सीटों पर फोकस
शाह की सभा में उदयपुर संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा सीटों उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, वल्लभनगर, मावली, झाड़ोल, सलूंबर, खेरवाड़ा व गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता आए थे। इसमें विधानसभा वार विधायक, विधानसभा प्रभारी व संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मा दिया गया था।

देखें सभा से जुड़ी तस्वीरें...

एयरपोर्ट पर वसुंधरा राजे ने अमित शाह का स्वागत किया।

अमित शाह ने मंच पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों को प्रणाम किया।

उदयपुर के गांधी ग्राउंड पर डोम तैयार करने के दौरान गुरुवार को जमकर बारिश हुई। मानसून काे देखते हुए सभा के दौरान बारिश से बचाव को लेकर भी तैयारी की गई थी।

सभा में मौजूद अलग-अलग विधानसभा के वोटर। इस सभा में 8 विधानसभाओं पर फोकस रहा।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


शाह बोले- कन्हैयालाल हत्याकांड पर गहलोत झूठ बोलते हैं: हत्यारों को NIA ने पकड़ा; गहलोत का जवाब- गौस और रियाज... - Dainik Bhaskar
Read More

मणपर क कगपकप म गलबर म द दगइय क मत आस गस क गल छड गए - NDTV India

मणिपुर के कांगपोकपी में गोलीबारी में दो ‘दंगाइयों’ की मौत, आंसू गैस के गोले छोड़े गए

इंफाल में दंगाईयों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

इंफाल:

मणिपुर में कांगपोकपी जिले के हराओठेल गांव में गुरुवार को सुबह सुरक्षा कर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध दंगाइयों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि हथियारों से लैस ‘‘दंगाइयों'' ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की थी. सेना ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को काबू में करने के लिए सुव्यस्थित तरीके से जवाब दिया.

यह भी पढ़ें

सेना ने बताया कि गांव में मुठभेड़ में दो संदिग्ध सशस्त्र दंगाइयों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि एक और दंगाई मारा गया, लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका है क्योंकि घटनास्थल पर रुक- रुक कर गोलीबारी हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि बाद में, दोनों दंगाई जिस समुदाय से आते हैं, उसके सदस्यों ने उनके शवों के साथ इंफाल में मुख्यमंत्री आवास तक जुलूस निकालने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें मुख्यमंत्री आवास तक जाने से रोका तो जुलूस हिंसक हो गया. पुलिस ने इंफाल के बीचोंबीच स्थित ख्वायरमबंद बाजार में एकत्र हुई भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया.

पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रदर्शनकारी सड़क के बीचोंबीच टायर जलाते हुए भी देखे गए.

अधिकारियों ने कहा, ‘‘त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) के साथ पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके बाद वे शव को यहां जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान स्थित मुर्दाघर ले गए.'' इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यालय पर हमला किया गया.

सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विवरण देते हुए कहा गया है कि सशस्त्र दंगाइयों ने सुबह साढ़े पांच बजे बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी. सेना की ‘‘स्पीयर कोर'' के आधिकारिक हैंडल पर कहा गया है, ‘‘स्थिति को और अधिक बिगड़ने से रोकने के लिए क्षेत्र में तैनात सैनिक वहां तुंरत बुलाए गए. सैनिकों ने दंगाइयों की गोलीबारी का सुव्यवस्थित तरीके से जवाब दिया. सैनिकों की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप गोलीबारी बंद हो गई.''

इसमें कहा गया है, ‘‘सेना की अतिरिक्त टुकड़ियों को क्षेत्र में भेजा गया है. अपुष्ट खबरों से कुछ लोगों के हताहत होने का संकेत मिले हैं. क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की भी सूचना है. स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है.''

‘स्पीयर कोर' ने शाम में एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘सुरक्षा बलों के अभियान में हस्तक्षेप करने के लिए क्षेत्र में लोगों की भीड़ को उपयुक्त तरीके से नियंत्रित किया गया.''

इसमें कहा गया है, ‘‘शाम लगभग चार बजे, क्षेत्र में तैनात सैनिकों ने मुनलाई गांव के पूर्व से गोलीबारी की आवाज सुनी. इसके अलावा, शाम लगभग सवा पांच बजे, राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के दक्षिण में बेथेल गांव की दिशा से गोलीबारी की सूचना मिली.''

यह क्षेत्र राजधानी इंफाल से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है. गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं. मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है. वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है.

Adblock test (Why?)


मणिपुर के कांगपोकपी में गोलीबारी में दो ‘दंगाइयों’ की मौत, आंसू गैस के गोले छोड़े गए - NDTV India
Read More

Thursday, June 29, 2023

इफल एयरपरट वपस लट रहल गध पलस न चरचदपर म आग जन स रक नह ह पई पडत स म... - News18 हद

हाइलाइट्स

गुरुवार को मणिपुर दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी.
राहुल गांधी को पुलिस ने चूराचांदपुर में आगे जाने से रोका.

इंफाल. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले को मणिपुर पुलिस ने हिंसा की आशंका के चलते बृहस्पतिवार को बिष्णुपुर में रोक दिया. वहीं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर रास्ता रोकने का विरोध किया और कहा कि ये स्वीकार्य नहीं है. राहुल हिंसा प्रभावित मणिपुर के अपने दो दिवसीय दौरे के लिए बृहस्पतिवार को इंफाल पहुंचने के बाद चुराचांदपुर जिले के लिए रवाना हुए थे. हालांकि पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद राहुल गांधी काफिले के साथ वापस लौट गए. जिले में राहुल की, हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों से राहत शिविरों में मिलने की योजना है. इससे पहले कांग्रेस की राज्य इकाई के अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अपने दो दिवसीय दौरे पर वह नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और अन्य लोगों से भी बातचीत करेंगे.

300 से अधिक राहत शिविरों में 50 हजार लोग रहे हैं
राज्य में कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘इस दौरे का मकसद मणिपुर में जातीय संघर्ष से प्रभावित लोगों को सांत्वना देना है.’ मणिपुर में इस साल मई में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से 300 से अधिक राहत शिविरों में करीब 50,000 लोग रह रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने गांधी के दौरे से पहले कहा, ‘मणिपुर में हालात अच्छे नहीं हैं…हिंसा अब भी जारी है और गोलीबारी होती रहती है.’ उन्होंने दावा किया कि लोगों को ‘भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की डबल-इंजन सरकार पर भरोसा नहीं है.’

शुक्रवार को राहुल गांधी इंफाल में करेंगे दौरा
कांग्रेस की मणिपुर इकाई के प्रभारी डॉ. अजॉय कुमार ने दौरे की शुरुआत में ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘सरकार को लोगों की बात सुननी चाहिए… (मणिपुर के मुख्यमंत्री) बीरेन सिंह सरकार को हटाया जाना चाहिए.’ कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी की शुक्रवार को इंफाल में राहत शिविरों का दौरा करने और बाद में कुछ नागरिक संगठनों के सदस्यों से बातचीत करने की भी योजना है. गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है
मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं. मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है. वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है.

Tags: Manipur, Rahul gandhi

Adblock test (Why?)


इंफाल एयरपोर्ट वापस लौटे राहुल गांधी, पुलिस ने चुराचांदपुर में आगे जाने से रोका, नहीं हो पाई पीड़ितों से मु... - News18 हिंदी
Read More

Amit Shah Bihar Rally LIVE: लखसरय व पटन म जरदर बरश शर अमत शह क करयकरम म बड बध - परभत खबर - Prabhat Khabar

Amit Shah Lakhisarai Rally LIVE:  गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम शुरू होने से ठीक पहले लखीसराय में मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी है. वहीं बारिश के बीच ही सभास्थल पर भाजपा नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. तारकिशोर प्रसाद, राधामोहन सिंह , विजय कुमार सिन्हा , अफजर शमशी, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, जनक राम, रामनारायण मंडल गांधी मैदान सभास्थल पर पहुंच चुके हैं.

Adblock test (Why?)


Amit Shah Bihar Rally LIVE: लखीसराय व पटना में जोरदार बारिश शुरू, अमित शाह के कार्यक्रम में बड़ी बाधा - प्रभात खबर - Prabhat Khabar
Read More

Wednesday, June 28, 2023

चदरशखर आजद पर चल गल उततर परदश क यग सरकर पर कनन वयवसथ क लकर हमलवर वपकष - BBC हद

चंद्रशेखर आज़ाद

इमेज स्रोत, ANI

आज़ाद समाज पार्टी- कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले में जानलेवा हमला हुआ है.

पुलिस के मुताबिक उनकी कार पर कुछ हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं जिसमें वो घायल हुए हैं. गोली उन्हें छू कर निकल गई है.

ये हमला उस वक़्त हुआ जब चंद्रशेखर देवबंद में अपने एक समर्थक के घर जा रहे थे. वो एसयूवी में सवार थे.

विपक्षी पार्टियों ने दिनदहाड़े हुए इस हमले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है और क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

सहारनपुर के एसएसपी डॉक्टर विपिन टाडा ने मीडिया को बताया है कि चंद्रशेखर आज़ाद के क़ाफ़िले पर कार में सवार कुछ हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं.

फ़ायरिंग में घायल चंद्रशेखर आज़ाद

इमेज स्रोत, Vivek Sen/BBC

एसएसपी ने क्या बताया?

एसएसपी के अनुसार, "एक गोली उन्हें (चंद्रशेखर को) छूकर भी निकली है, वो ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए देवबंद सीएचसी लेकर जाया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है."

सहारनपुर एसएसपी ने बताया कि ये घटना देवबंद क्षेत्र की है और आस पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस को शाम सवा पांच बजे चंद्रशेखर आज़ाद के कार पर फ़ायरिंग की सूचना मिली. इस घटना में गोली उनके पेट को छू कर निकली है, लेकिन वो सुरक्षित और ख़तरे से बाहर हैं.

उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तफ़्तीश शुरू कर दी है और मौके पर डॉक्टरों और फ़ारेंसिक टीम पहुंच गई है.

बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा को चंद्रशेखर के एक सहयोगी ने उनके अस्पताल में भर्ती होने और गोली लगने की पुष्टि की.

चंद्रशेखर का दावा है कि उनके साथ एक और व्यक्ति गोली से जख़्मी हुआ है.

कार में गोली से हुआ सुराख़

इमेज स्रोत, AZAD SAMAJ PARTY/ Twitter

हमले के बाद चंद्रशेखर ने क्या कहा

अस्पताल में घायल अवस्था में लेटे चंद्रशेखर ने बताया कि उन्होंने हमलावरों को नहीं पहचाना लेकिन उनके साथियों ने पहचान लिया है.

चंद्रशेखर ने बताया, “हमला करने वालों की गाड़ी सहारनपुर जाने वाली रोड की तरफ़ चली गई. उस समय हमारी एक ही गाड़ी थी और शायद हमारी दो गाड़ियां आगे-पीछे थीं. मेरे भाई को मिलाकर गाड़ी में कुल पांच लोग थे.”

“मेरे साथी डॉक्टर साहब को भी गोली लगी है. मुझे बहुत ज़्यादा याद नहीं है क्योंकि मुझे घबराहट हुई और मैंने सहारनपुर के एक वरिष्ठ अधिकारी को फ़ोन किया और उन्हें बताया कि मेरे ऊपर हमला हुआ है और शायद मुझे गोली लगी है.”

इसके बाद चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि उन्होंने एसएसपी सहारनपुर को फ़ोन किया था और घटना की जानकारी दी थी.

उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्हें किसी पर शक है, इस सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि उनका किसी से झगड़ा नहीं है.

चंद्रशेखर आज़ाद

इमेज स्रोत, ANI

हमलावरों के बारे में पुलिस ने क्या बताया

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से कहा कि एसयूवी में सवार चंद्रशेखर आज़ाद पर कार सवार हमलावरों ने फ़ायरिंग की.

पुलिस का कहना है कि उनकी एसयूवी पर कई राउंड फ़ायरिंग की गई.

हमलावरों ने एसयूवी के दाहिनी तरफ़ गोली चलाई, जो दरवाजा छेदते हुए उनके पेट को छूकर निकल गई.

गोली से एसयूवी के पिछले दरवाजे का शीशा टूट कर बिखर गया है. एक पैसेंजर सीट में गोली के निशान साफ़ देखे जा सकते हैं.

एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने कहा कि पता चला है कि हमलावरों ने जिस कार का इस्तेमाल किया उसका रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा का था.

उन्होंने कहा कि ज़िले की सीमा को सील कर दिया गया है और हमलावरों और उनकी कार को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

इमेज स्रोत, ANI

विपक्ष का आरोप, 'यूपी में जंगलराज'

चंद्रशेखर आज़ाद पर हुए हमले को लेकर विपक्ष हमलावर है. समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों ने क़ानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है, “यूपी में जंगलराज कहा है.”

उन्होंने आरोप लगाया, “सहारनपुर के देवबंद में आज़ाद सामाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है. बीजेपी राज में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा?”

सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने भी ट्वीट कर यूपी में 'विपक्षी पार्टियों के नेताओं' को निशाना बनाए जाने पर सवाल खड़ा किया है.

उन्होंने लिखा, “प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अराजक तत्व अपनी सभी हदों व सरहदों को तोड़ने लगे हैं. यूपी में विपक्ष अब सत्ता व अपराधियों दोनों के निशाने पर हैं. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है. जाग जाओ सरकार!”

असदु्द्दीन ओवैसी

इमेज स्रोत, ANI

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने हमलावरों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “यूपी में नेताओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वंचित समाज के लिये बहादुरी से लड़ने वाले युवा नेता चंद्रशेखर आज़ाद पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला यूपी में जंगलराज की हक़ीक़त बयाँ करता है. हमलावरों पर सख़्त कार्यवाही की जाए.”

किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट कर अपराधियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है.

विपक्षी पार्टियां पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश के क़ानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरती रही हैं.

इससे पहले गैंगेस्टर से राजनीतिक बने अतीक अहमद और उनके भाई की पुलिस हिरासत में हत्या पर भी विपक्ष ने सवाल खड़े किए थे और इसे बड़ा मुद्दा बनाया था.

मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की इसी महीने लखनऊ की एक कोर्ट में गोली मारकर हत्या की गई तब भी विपक्ष ने सरकार से तीखे सवाल पूछे.

डेढ़ साल के अंदर उत्तर प्रदेश में किसी चर्चित नेता के काफिले पर हुए हमले का ये दूसरा मामला है.

फ़रवरी 2022 में भी एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के काफ़िले पर तब फ़ायरिंग हुई जब वो मेरठ से दिल्ली लौट रहे थे.

ये भी पढ़ेंः-

Adblock test (Why?)


चंद्रशेखर आज़ाद पर चली गोली, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर क़ानून व्यवस्था को लेकर हमलावर विपक्ष - BBC हिंदी
Read More

2025 म उडन भरग Tejas Mk 2 अमरक स हए डल क चलत भरत म बनग 90% परट जन कतन वमन क हग नरमण - Asianet News Hindi

सार

फाइटर जेट के इंजन को लेकर अमेरिका से हुए डील के चलते तेजस मार्क टू (Tejas Mk 2) विमान 2025 में उड़ान भरेगा। यह तेजस मार्क वन की तुलना में 20 फीसदी बड़ा और भारी होगा।

चंडीगढ़। लड़ाकू विमान के इंजन के लिए भारत और अमेरिका के बीच हुए समझौते का लाभ तेजस मार्क टू (Tejas Mk 2) विमान को मिलेगा। इंजन की तलाश में इस विमान को तैयार करने का प्रोजेक्ट काफी लेट चल रहा था। पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच फाइटर जेट के इंजन के लिए समझौता हुआ। इसके अनुसार अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक अपने f414 इंजन को भारत में बनाएगी। इसके लिए कंपनी भारत की सरकारी कंपनी HAL (Hindustan Aeronautics Limited) के साथ पार्टनशिप करेगी।

जनरल इलेक्ट्रिक का f414 इंजन मिलने से पहला तेजस एमके 2 विमान 2025 में उड़ान भड़ेगा। यह जानकारी प्रभुल्ला चंद्रन वीके ने चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान दी। प्रभुल्ला चंद्रन HAL की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) में एवियोनिक्स और हथियार प्रणालियों के निदेशक हैं। एडीए स्वदेशी लड़ाकू विमान के डिजाइन के लिए बनी नोडल एजेंसी है।

तेजस की तुलना में बड़ा और भारी होगा तेजस एमके 2

तेजस एमके 2 विमान तेजस की तुलना में बड़ा और भारी होगा। इसके इंजन की तलाश हो रही थी। पहले फ्रांस और ब्रिटिश रोल्स रॉयस इंजन को इस विमान में लगाने पर विचार किया जा रहा था। तेजस भारत का स्वदेशी फाइटर जेट है, लेकिन भारत के पास वर्तमान में फाइटर जेट का इंजन बनाने की क्षमता नहीं है। इसके चलते इंजन दूसरे देशों से खरीदे जा रहे हैं। स्वदेशी फाइटर जेट इंजन कावेरी पर काम चल रहा है, लेकिन यह अभी विमान में लगाए जाने के लिए तैयार नहीं हुआ है।

बनाए जाएंगे 200 तेजस एमके 2 विमान

प्रभुल्ला चंद्रन ने बताया कि करीब 200 तेजस एमके 2 विमानों का निर्माण किया जाएगा। भारत में इंजन बनाए जाने के बाद तेजस एमके 2 में लगने वाला 90 फीसदी पार्ट भारत में बना होगा। अत्याधुनिक रडार, हथियार और अन्य सिस्टम स्वदेशी होंगे। इजेक्शन सीट और कुछ सेंसर दूसरे देशों से खरीदे जाएंगे। तेजस एमके 2 एक इंजन वाला विमान होगा। प्रभुल्ला ने दावा किया कि यह राफेल से बेहतर होगा।

गौरतलब है कि LCA (Light Combat Aircraft) के तहत तेजस विमान बनाए गए हैं। तेजस के एक अपग्रेड मॉडल भी बनाया गया है। इसे तेजस मार्क वन (Tejas Mk1) कहा जाता है। इसका अगला वर्जन Tejas Mk2 है। प्रभुल्ला ने बताया कि Tejas Mk1 से Tejas Mk2 का डिजाइन बहुत अलग है। यह 20 फीसदी बड़ा है। इसमें अधिक हथियार ले जाने की क्षमता है। प्रभुल्ला ने बताया कि तेजस मार्क टू का सिर्फ एक वर्जन होगा। बाद में इसका ट्रेनर वर्जन बनाया जाएगा।

Adblock test (Why?)


2025 में उड़ान भरेगा Tejas Mk 2, अमेरिका से हुए डील के चलते भारत में बनेगा 90% पार्ट, जानें कितने विमानों का होगा निर्माण - Asianet News Hindi
Read More

PM मद क समन नगरक सहत पर बयन क बद मसलम परसनल ल बरड न बलई आपत बठक लय य फसल - NDTV India

PM मोदी के समान नागरिक संहिता पर बयान के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुलाई आपात बैठक, लिया ये फैसला

समान नागरिक संहिता का अर्थ है देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून होना

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC), यानी समान नागरिक संहिता की वकालत किये जाने के बाद आनन-फानन में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बीती रात एक बैठक बुलाई. यूनिफार्म सिविल कोड के मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ये मीटिंग करीब 3 घंटे चली. मीटिंग में यूनिफार्म सिविल कोड के कानूनी पहलुओं पर चर्चा की गई. इस दौरान बोर्ड से जुड़े वकीलों ने भी अपनी राय रखी. 

यह भी पढ़ें

मीटिंग में फैसला लिया गया कि बोर्ड अपना एक पूरा ड्राफ्ट तैयार करेगा. इसके बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े लोग लॉ कमीशन के अध्यक्ष से मिलने का समय मांगेगे. इस दौरान बोर्ड अपना ड्राफ्ट लॉ कमीशन को देगा. बताया जा रहा है कि शरीयत के ज़रूरी हिस्सों का इस ड्राफ्ट में ज़िक्र होगा. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर ही चर्चा की गई. विपक्ष से भी यूनिफार्म सिविल कोड के मुद्दे को मिलकर संसद में उठाने की गुज़ारिश की जाएगी.

पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध करने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे लोग अपने हितों को साधने के लिए कुछ लोगों को भड़का रहे हैं. समान नागरिक संहिता का अर्थ है देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून होना, जो धर्म पर आधारित न हो.

ये भी पढ़ें :-

Adblock test (Why?)


PM मोदी के समान नागरिक संहिता पर बयान के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुलाई आपात बैठक, लिया ये फैसला - NDTV India
Read More

Bakrid 2023: बजर म आय अललह और महममद लख बकर रज पत ह स गरम घ और फरट खत ह बदम - अमर उजल

तोता परी बकरा - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

ईद-उल-अजहा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। अल्लाह की राह में कुरबानी पेश करने के लिए जानवरों की खरीदारी भी शुरू हो गई है। मंगलवार को बेनिया बकरा मंडी में अल्लाह-मोहम्मद लिखा तोतापरी नस्ल का बकरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। मंगलवार को इस बकरे को लेकर आजमगढ़ के मुहम्मदपुर के परिमल कुमार बेनिया मंडी पहुंचे।

व्यापारी परिमल कुमार का दावा है कि बकरे के एक तरफ अल्लाह और दूसरी तरफ मोहम्मद लिखा हुआ है। उलेमा इस पर मुहर लगा चुके हैं। ऊंची कद काठी वाले तीन साल के इस बकरे का वजन 110 किलो है। इसे रोज 100 ग्राम घी, काजू-बादाम, फ्रूटी, रोटी, दाल और हर तरह की हरी सब्जियां और पत्ते खिलाते हैं। उन्होंने इस बकरे की कीमत छह लाख रुपये लगाई है। भेलूपुर के एक व्यक्ति ने 4,11,786 रुपये इसकी कीमत लगाई। बेनिया बकरा मंडी में मंगलवार को 80 हजार रुपये का विटल नस्ल का बकरा बिका। राजस्थान के सिरोही, मेवाती, बरबरी नस्ल के बकरे 25 से एक लाख रुपये तक के हैं। वहीं, बरबरी नस्ल के शमशेर-सल्लू की जोड़ी 90 हजार रुपये की है। जबकि देसी बकरे पांच से 10 हजार रुपये बिक रहे हैं।

कपड़े व सेवईं की खरीदारी भी बढ़ी

बकरीद को देखते हुए कपड़े की खरीदारी बढ़ी है। खासकर दालमंडी में महिलाओं की अधिक भीड़ हो रही है। वहीं, सेवईं की खरीदारी भी हो रही है। दुकानदार इस्माइल ने बताया कि ईद के दौरान सेवईं व लच्छा महंगा था। इस समय दोनों में 20 से 30 रुपये प्रति किलो दाम घटा है। वहीं, गोला दीनानाथ मंडी में मेवे व मसाले की खरीदारी बढ़ी है।

लहसुन, प्याज व अदरक की बढ़ी बिक्री

कुरबानी को देखते हुए लहसुन, प्याज और अदरक की खपत बढ़ गई है। पहड़िया मंडी में इनकी 15 से 20 प्रतिशत आवक बढ़ी है। थोक व्यापारी राहुल जायसवाल ने बताया कि आवक के साथ ही दाम में भी तेजी आई है। फुटकर में लहसुन 120 से 140 रुपये किलो, प्याज 20 से 25 रुपये किलो और अदरक 250 से 300 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि टमाटर 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है।

Adblock test (Why?)


Bakrid 2023: बाजार में आया अल्लाह और मोहम्मद लिखा बकरा, रोज पीता है सौ ग्राम घी और फ्रूटी, खाता है बादाम - अमर उजाला
Read More

Tuesday, June 27, 2023

बजर म 100 रपए कल बक रह टमटर: मई म 5 रपए कल थ कमत; एक महन म 1900% दम बढ - Dainik Bhaskar

नई दिल्लीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

देश के ज्यादातर बाजारों में टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो के पार निकल गई है। होलसेल मार्केट में टमाटर 65-70 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं। एक हफ्ते पहले होलसेल मार्केट में टमाटर 30-35 प्रति किलो में बिक रहे थे। रिटेल मार्केट में इसकी कीमत करीब 40-50 रुपए किलो थी। यानी दाम करीब-करीब दोगुने हो गए हैं।

एक महीने पहले यानी मई में तो उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में टमाटर 2-5 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। यानी एक महीने में ही टमाटर की कीमतों में 1900% की बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली में 70 रुपए से 100 रुपए तक बिक रहा टमाटर
दिल्ली में 70 से 100 रुपए प्रति किलो में टमाटर बिक रहा है। मध्य प्रदेश के मार्केट में टमाटर 80 से लेकर 100 रुपए जबकि उत्तर प्रदेश में 80 से 100 रुपए, राजस्थान में 90 से 110 रुपए और पंजाब में 60 से 80 रुपए में बिक रहे हैं।

टमाटर की कीमत बढ़ने के 4 कारण

  • कई राज्यों में बारिश के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है।
  • कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे उत्पादन में गिरावट आई है।
  • पड़ोसी राज्यों से पर्याप्त मात्रा में टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
  • कई जगहों पर इस साल टमाटर की बुआई पिछले साल के मुकाबले कम है।

पड़ोसी राज्यों से कम आपूर्ति, ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ी
दिल्ली की आजादपुर थोक मंडी के टमाटर व्यापारी अशोक गणोर ने बताया कि हफ्तेभर में टमाटर की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। इसका कारण हरियाणा और उत्तर प्रदेश से टमाटर की कम आपूर्ति है। टमाटर की आपूर्ति को पूरा करने के लिए अन्य राज्यों से टमाटर मंगाए जा रहे हैं जिससे ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ी है।

महाराष्ट्र के नारायणगांव क्षेत्र के किसान अजय बेल्हेकर ने कहा कि मई में टमाटर की कीमत 2 रुपए प्रति किलो तक आ गई थी। किसानों ने सही कीमत नहीं मिलने की वजह से फसल में कीटनाशकों और उर्वरकों का इस्तेमाल नहीं किया। इससे फसल में बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया और उत्पादन में गिरावट आई। इससे दाम बढ़ गए हैं।

दिल्ली में टमाटर की आपूर्ति को पूरा करने के लिए अन्य राज्यों से टमाटर मंगाए जा रहे हैं जिससे ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ी है। - फाइल फोटो

बिपरजॉय साइक्लोन ने भी बढ़ाई मुश्किलें

  • कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि बिपरजॉय साइक्लोन की वजह से भी टमाटर का उत्पादन प्रभावित हुआ है।
  • गुजरात और महाराष्ट्र टमाटर का उत्पादन करने वाले टॉप राज्यों में शामिल है जहां बिपरजॉय का असर दिखा।
  • साइक्लोन की वजह से गुजरात में टमाटर उत्पादन प्रभावित होने का असर कीमतों के बढ़ने के रूप में सामने आया।

2 महीने में टमाटर के दाम में आ सकती है गिरावट
टमाटर की नई फसल के साथ 1-2 महीने में दाम में गिरावट आने की उम्मीद है। तमिलनाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के अनुसार टमाटर के पौधे जब तीन महीने के हो जाते हैं तो इनसे हफ्ते में दो बार टमाटर तोड़ सकते हैं। ये पौधे 1-2 महीने की अवधि तक फसल देते हैं। हालांकि ये किस्म, मिट्टी और जलवायु परिस्थितियों पर निर्भर करती है।

चीन के बाद भारत सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश
नेशनल हॉर्टिकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के अनुसार, चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश भारत है। ये करीब 7.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से लगभग 25.05 टन प्रति हेक्टेयर की औसत उपज के साथ करीब 2 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है। चीन 5.6 करोड़ टन उत्पादन के साथ टॉप पर है।

भारत में साल 2021-22 में 2 करोड़ टन से ज्यादा टमाटर का उत्पादन हुआ था। यहां मुख्य तौर पर दो तरह के टमाटर उगाए जाते हैं। हाइब्रिड और लोकल। मध्य प्रदेश देश में सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य है। इसके बाद सर्वाधिक टमाटर उगाने वाले राज्यों में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और गुजरात का नंबर है।

टमाटर के साथ ज्यादातर सब्जियां महंगी
टमाटर के अलावा बाकी ज्यादातर सब्जियां भी सामान्य से ऊंचे दाम पर बिक रही हैं। उदाहरण के लिए एक किलो बीन्स की कीमत ₹120-₹140 के बीच है। गाजर की कुछ किस्मों की कीमत ₹100 के करीब पहुंच गई है। एक किलो शिमला मिर्च की कीमत भी ₹80 के पार पहुंच गई है।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


बाजार में 100 रुपए किलो बिक रहा टमाटर: मई में 5 रुपए किलो थी कीमत; एक महीने में 1900% दाम बढ़े - Dainik Bhaskar
Read More

Sunday, June 25, 2023

मणपर म सरकष बल क कड़ कररवई सरच अभयन म 12 बकर तबह अबतक 135 गरफतर; मरटर-IED भ बर.. - दनक जगरण (Dainik Jagran)

Manipur Violence मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों में राज्य पुलिस लगातार सर्च अभियान चल रही है। पिछले 24 घंटों में हिंसा प्रभावित मणिपुर के विभिन्न जिलों में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर उग्रवादियों द्वारा बनाए गए 12 बंकरों को नष्ट कर दिया। ये सभी 12 बंकर पहाड़ी और घाटी इलाकों में बनाए गए थे। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Adblock test (Why?)


मणिपुर में सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई सर्च अभियान में 12 बंकर तबाह अबतक 135 गिरफ्तार; मोर्टार-IED भी बरा.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Uttarakhand Weather: अगल चर दन सभलकर रह...भर बरश क ऑरज अलरट कई जगह भसखलन क आशक - अमर उजल

बारिश - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग की ओर से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका भी जताई गई है। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Uttarakhand Weather: हरिद्वार में खतरे के निशान पर पहुंची गंगा, ऋषिकेश में रीवर राफ्टिंग पर लगी रोक

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है। 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

Adblock test (Why?)


Uttarakhand Weather: अगले चार दिन संभलकर रहें...भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई जगह भूस्खलन की आशंका - अमर उजाला
Read More

इमरजस लगन क सथ ह इन 20 चज क लए इदर गध क हई थ वहवह कई भ उनह नह ठहर सकत थ ग.. - दनक जगरण (Dainik Jagran)

Featured story

History of Indira Gandhi Emergency 25 जून 1975 यह वह दिन था जब देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस जग मोहन लाल सिन्हा ने राज नारायण की याचिका पर अपना फैसला सुनाया था। इनसाइड स्टोरी ऑफ इमरजेंसी में कुलदीप नैयर लिखते हैं- इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले में इंदिरा गांधी को उनके पद से अपदस्थ कर दिया गया था।

Adblock test (Why?)


इमरजेंसी लगने के साथ ही इन 20 चीजों के लिए इंदिरा गांधी की हुई थी वाहवाही कोई भी उन्हें नहीं ठहरा सकता था ग.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

दलल-महरषटर म 62 सल बद एक सथ आय मनसन: पचकल म कर सहत महल बह; MP-रजसथन समत 23 रज... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Monsoon Rainfall Update; Rajasthan Mumbai | Madhya Pradesh Rain News, Assam Flood Situation

नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के पंचकूला में घग्गर नदी में कार सवार महिला पानी के तेज बहाव में बह गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को कार से बाहर निकाला।

दिल्ली और मुंबई में रविवार सुबह मानसून की एंट्री हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 62 साल बाद दोनों जगह एकसाथ मानसून पहुंचा है। इससे पहले 21 जून 1961 को दोनों जगह एक ही दिन मानसून दाखिल हुआ था।

अगले दो दिनों में मानसून दिल्ली और मुंबई को कवर कर लेगा। मुंबई में कल से हो रही बारिश में जेजे फ्लाईओवर पर पानी भर गया। आज शहर के कुछ हिस्सों के लिए यलो और कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के करीब 23 राज्यों में अगले चार दिन भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इनमें झारखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तटीय कर्नाटक और केरल शामिल हैं।

शनिवार की बारिश में मुंबई के जेजे फ्लाईओवर पर पानी भर गया।

शनिवार को 6 राज्यों में दाखिल हुआ मानसून
मानसून भले ही देश में 7 दिन की देरी से दाखिल हुआ, लेकिन शनिवार को एक दिन में यह छह राज्यों- मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में पहुंच गया। कई राज्यों में मानसून तय समय पर पहुंचा है। पूरे उत्तराखंड व हिमाचल में भी एक ही दिन में मानसून छा गया।

पश्चिमी घाट पर महाराष्ट्र के रत्नागिरी के पास 12 दिन से अटका मानसून आगे नागपुर तक पहुंच गया। अगले 24 से 48 घंटे में मानसून महाराष्ट्र में मुंबई तक, मप्र, उत्तर प्रदेश व हरियाणा में और आगे बढ़ेगा। दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, पूूर्वी राजस्थान, गुजरात के कई हिस्सों में भी मानसून फैल जाएगा।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत

दिल्ली के प्रीत विहार की रहने वाली साक्षी आहूजा आज सुबह 5:30 बजे स्टेशन पहुंची थी, जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान प्रीत विहार की रहने वाली साक्षी आहूजा के तौर पर हुई है। उसने पानी से बचने के लिए स्टेशन के बाहर एक बिजली का खंभा पकड़ लिया, जिससे उसे करंट लग गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें...

घटना के बाद स्टेशन के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है। फोरेंसिक साइंस लैब घटनास्थन की जांच कर रही है।

मानसून की 10 तस्वीरें...

महाराष्ट्र के सोलापुर में शनिवार को हुई भारी बारिश के चलते सड़क पर पानी भर गया। राज्य के रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश के चलते मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच की छत से पानी गिरने लगा।

मुंबई के घाटकोपर में राजवाड़ी कालोनी में एक इमारत का हिस्सा ढह गया। चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है, दो को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन जारी है।

हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार सुबह हुई बारिश के बाद सड़क पर पानी भर गया। वाहन सवार लोगों को इस सड़क से निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सुबह से बारिश जारी है। नैनीताल, पिथौरागढ़ समेत सात जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

असम के 19 जिले के करीब 5 लाख लोग अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं। तस्वीर नलबाड़ी जिले की है, जहां बाढ़ का पानी भर जाने के बाद जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

दिल्ली में इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट ड्रग अब्यूज पर वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। लोगों ने बारिश में भीगते हुए इस इवेंट में भाग लिया।

मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे की तस्वीर। यहां शनिवार शाम को जोरदार बारिश हुई। मुंबई में आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

हरियाणा के गुरुग्राम में सिविल हॉस्पिटल के पास सड़क पर पानी गया है, जहां से गुजरने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार रात हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुई भारी बारिश के चलते करीब आठ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इन्हें पानी से बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई।

असम के 19 जिलों में पानी भरा
असम में बारिश और बाढ़ के चलते अब भी 19 जिलों में पानी भरा हुआ है। यहां के 4.89 लाख लोग इसके चलते प्रभावित हैं। इन इलाकों में ट्रांसपोर्टेशन की समस्या आ रही है, जिसके चलते सब्जियों की सप्लाई भी नहीं हाे पा रही है। ऐसे में गुवाहाटी में सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है।

राज्यों का हाल जान लीजिए...

राजस्थान: प्री-मानसून बारिश जारी, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के 21 जिलों में बरसात

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि मानसून 2-4 दिन के अंदर राजस्थान में प्रवेश कर सकता है।

राजस्थान में मानसून के आने में अभी कुछ दिन और लगेंगे, लेकिन प्री-मानसून बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीती रात पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के 21 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने इस माह के अंत तक प्रदेश में मानसून की एंट्री होने का अनुमान जताया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

मध्यप्रदेश: 28-29 जून तक पूरे राज्य को कवर कर लेगा मानसून

इंदौर में पहली बारिश में ही पातालपानी का नजारा इस तरह दिखा। नीमच में सड़कें पानी में डूब गईं।

मंडला से मध्यप्रदेश में एंट्री कर चुका मानसून 28-29 जून तक पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। रविवार को रीवा, शहडोल और नर्मदापुरम में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

उत्तर प्रदेश: 72 घंटे में बारिश और बिजली गिरने से 7 मौतें

नोएडा सेक्टर 10,11 में देर रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है।

उत्तर प्रदेश में शनिवार रात मानसून ने दस्तक दे दी। इसके चलते लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, आजमगढ़, नोएडा और प्रयागराज में देर रात तक भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज 43 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बारिश और बिजली गिरने से 72 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

हरियाणा: 5 जिलों में बारिश; घग्गर नदी में फंसी कार, महिला सुरक्षित निकाली

हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में भी झमाझम बारिश जारी है। मौसम विभाग ने 34 शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।

हरियाणा में प्री-मानसून बारिश से पंचकूला में घग्गर नदी उफान पर चल रही है। नदी के तेज बहाव में एक कार फंस गई, जिसमें सवार महिला चालक को बमुश्किल स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। कालका-शिमला रेल ट्रैक पर चलने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

भूस्खलन और पेड़ गिरने के चलते ट्रैक बाधित हुआ है। कालका से सुबह चलने वाली दो ट्रेनें आधे रास्ते से लौटीं है। ट्रैक से मलबा हटाने का काम जोरों पर चल रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

बिहार: गर्मी का असर, 29 जून तक पटना में स्कूल बंद

प्रदेश के अधिकतर जिलों में धूप खिली हुई है। पश्चिमी चंपारण में बारिश का अलर्ट है।

बिहार में मानसून की एंट्री तो हो गई है। लेकिन कई जगह पर बारिश नहीं हो रही है। नमी अधिक होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। इसका प्रभाव मानसून पर भी पड़ रहा है। पटना में स्कूल खुलने का फैसला 30 जून को लिया जाएगा। 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी 26 जून से खुलने थे। पूरी खबर यहां पढ़ें...

छत्तीसगढ़: पूरे राज्य में मानसून सक्रिय, लेकिन 71% कम बारिश से खेती में 15 दिन की देरी

अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।

छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून के देरी से आने के कारण जून में कोटे की बारिश करीब 71 फीसदी तक कम हुई है। 24 जून तक राज्य में 126.9 मिमी बारिश होनी चाहिए। अभी सिर्फ 37.2 मिमी बारिश हुई है। इसका असर कृषि पर हुआ है। 10 से 15 जून तक मानसून की बारिश शुरू होने पर खेतों में बुआई का काम शुरू हो जाता है। इस साल 15 दिन की देरी हो गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

हिमाचल: मानसून की एंट्री के साथ भारी बारिश, मंडी-कुल्लू में बाढ़, गाड़ियां बहीं

नाले में आई बाढ़ से लगभग 100 सड़कें और 300 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हो गए।

हिमाचल में मानसून की एंट्री के साथ ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। अधिकतर क्षेत्रों में बीती रात से ही भारी बारिश हो रही है। इससे मंडी जिले की सराज घाटी में काफी नुकसान हुआ है। सराज के तुंगाधार में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में कई वाहन बह गए। उधर, पानी डेंजर लेवल के पास पहुंचने पर पंडोह बांध के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


दिल्ली-महाराष्ट्र में 62 साल बाद एक साथ आया मानसून: पंचकुला में कार सहित महिला बही; MP-राजस्थान समेत 23 राज... - Dainik Bhaskar
Read More

Saturday, June 24, 2023

कदरनथ मदर स 23 कल सन चर: तरथ परहत बल- दवर पर गलड क जगह कमकल पलश कय गय; सरक... - Dainik Bhaskar

देहरादूनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में इससे पहले चांदी की परत लगी हुई थी, जिस पर अक्टूबर 2022 में सोने की परत चढ़ाई गई।

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित और चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने मंदिर को दान में मिला 23.78 किलो सोना चोरी होने का आरोप लगाया है। यह सोना मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर परत के रूप में लगाया गया था, जिसे मुंबई के एक व्यापारी ने दान किया था।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, त्रिवेदी का आरोप है कि मंदिर के गर्भगृह में पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में सोने की परत चढ़ाने का काम हुआ था। जब सोने की प्लेटें लगाई गईं थीं, तो अब उन्हें पॉलिश करने की क्या जरूरत थी। लिहाजा इसकी जांच जरूरी है।

वहीं, कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मंत्री नवप्रभात का कहना है कि एक दानदाता के सोना दान करने पर संदेह किया जा रहा है। दान में कितना सोना मिला? तांबे में सोना क्यों मिलाया गया? ऐसे कई सवाल हैं। केदारनाथ ही नहीं बद्रीनाथ में भी ऐसा घोटाला होने की जानकारी मिल रही है।

बढ़ते विवाद के बीच अब उत्तराखंड सरकार ने संस्कृति एवं धार्मिक मामलों के सचिव हरिचंद्र सेमवाल और गढ़वाल कमिश्नर की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाई है। राज्य के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को कहा- कमेटी में विशेषज्ञों के साथ स्वर्णकार भी होंगे। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री सतपाल बोले- विपक्ष जबरन तूल दे रहा

अक्टूबर 2022 की तस्वीर, जिसमें कारीगर ड्रिल मशीन से परत चढ़ाते नजर आ रहे हैं- सोर्स ANI

सतपाल ने विवाद बढ़ने पर कहा कि सोना चढ़ाने का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के विशेषज्ञों की देखरेख में किया गया था। एक दानदाता ने सोना खरीदा और इसे गर्भगृह की दीवारों पर जड़वाया। इसमें मंदिर समिति की कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं थी। काम पूरा होने के बाद इसका बिल और अन्य कागजात दानदाता ने मंदिर समिति के पास जमा कर दिए। विपक्षी दल मामले को जबरन तूल देकर चारधाम यात्रा में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं।

मंदिर समिति ने कहा था- आरोप झूठे हैं
इससे पहले, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने आरोप झूठे बताए थे। कमेटी ने कहा था कि गर्भगृह में 23.78 किलोग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है। सोने की परत चढ़ाने के काम में तांबे की प्लेटों का इस्तेमाल बेस के रूप में किया गया है। इसका कुल वजन करीब 1 हजार किलो से ज्यादा था, जिसकी कीमत 29 लाख रुपए थी।

एक वीडियो वायरल होने के बाद घोटाले का आरोप लगाया गया

18 जून को गौतम नौटियाल नाम के ट्विटर हैंडल पर पॉलिशिंग का यह वीडियो शेयर किया था।

18 जून को गौतम नौटियाल नाम के ट्विटर हैंडलर ने मंदिर के गर्भगृह में पॉलिशिंग का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें गर्भगृह में कुछ कारीगर गोल्ड पॉलिश करते नजर आ रहे थे। वीडियो बनाने वाला शख्स इन लोगों से पॉलिश करने की वजह पूछता नजर आया। साथ ही उसने कारीगरों से सवाल भी किया कि मंदिर बंद होने के बाद रात में यह काम क्यों किया जा रहा है।

वीडियो के सामने आने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने दोबारा मोर्चा खोल दिया। वे पहले ही गोल्ड प्लेटिंग के विरोध में थे। संतोष त्रिवेदी का आरोप है कि केदारनाथ धाम में लगाया गया 23 किलो सोना चोरी हो गया है, क्योंकि जब सोने की प्लेटें लगाई गईं थीं, तो पॉलिश करने की क्या जरूरत थी।

गर्भगृह की दीवारों पर केमिकल का इस्तेमाल हो रहा है। यह काम चोरी-छिपे किया जा रहा है। जिसके बारे में न तो पुरातत्व विभाग को पता था, न तीर्थ पुरोहितों को। अब इसकी जांच जरूरी हो गई है।

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की इस तस्वीर के वायरल होने पर भी तीर्थपुरोहितों ने इसे परंपरा का उल्लंघन करार दिया था।

अक्टूबर 2022 में पूरा हुआ था गोल्ड प्लेटिंग का काम
केदारनाथ में पिछले साल सितंबर से अक्टूबर के बीच सोने की परत चढ़ाने का काम पूरा हुआ था। इसके पहले मुंबई के एक व्यापारी ने 23 किलो सोना मंदिर समिति को दान किया था। जिसके बाद गर्भगृह की दीवारों और छत को 550 सोने की प्लेट्स से मढ़ा गया था। गोल्ड प्लेटिंग का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के दो अधिकारियों की देखरेख में हुआ था। करीब 19 कारीगरों ने इस काम को पूरा किया।

एक्सपर्ट्स की देखरेख में गोल्ड प्लेटिंग का काम हुआ था
सोने की परत चढ़ाने से पहले IIT रुड़की, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च रुड़की और ASI की 6 सदस्यों की टीम ने केदारनाथ का दौरा किया था और गर्भगृह का निरीक्षण किया था। इनकी रिपोर्ट के बाद ही सोना लगाने का काम शुरू हुआ। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के मुताबिक यह काम 3 दिनों में पूरा हो गया था।

सोने की परत चढ़ाने का जमकर विरोध हुआ था

सितंबर में परत चढ़ाने का विरोध करते हुए तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ड्रिल मशीन लेकर बाहर आ गए थे।

सितंबर 2022 में जब यह खबर सामने आई कि केदारनाथ धाम में सोने की परत चढ़ाई जानी है तो इसका जमकर विरोध हुआ था। तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी का कहना था कि केदारनाथ मोक्षधाम है और मोक्षधाम में सोना नहीं लगाया जाता। उन्होंने यह भी कहा था कि परत चढ़ाने के लिए ड्रिल मशीन का इस्तेमाल किया गया, जिससे गर्भगृह की पांडवकालीन दीवारों को नुकसान हुआ।

आपने खबर पढ़ी, अब इस मामले पर अपनी राय जरूर बताएं...

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


केदारनाथ मंदिर से 23 किलो सोना चोरी: तीर्थ पुरोहित बोले- दीवारों पर गोल्ड की जगह केमिकल पॉलिश किया गया; सरक... - Dainik Bhaskar
Read More

Delhi NCR Weather Today : दलल-एनसआर म 28 जन क मनसन क एटर! आज तज बरश क लकर यल अलरट - अमर उजल

सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI

विस्तार

Delhi-NCR Weather News Today : दिल्ली-एनसीआर में उमस के साथ गर्मी से परेशान लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान बताते हुए कहा कि आज रात से बारिश शुरू होने वाली है। इसके बाद रविवार से मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा और इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि 25 जून से लेकर 27 जून तक बारिश होगी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली और आस पास के इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है। जिसकी वजह से उमस बनी हुई है। लोगों को इसकी वजह से परेशानी हो रही है। लेकिन मौसम विभाग ने पहले ही 25 से 27 जून तक तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी।

Adblock test (Why?)


Delhi NCR Weather Today : दिल्ली-एनसीआर में 28 जून को मानसून की एंट्री!, आज तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट - अमर उजाला
Read More

Friday, June 23, 2023

लल क रहल क सलह- आप शद कर हम बनग बरत; आपक ममम बलत ह क मर बत ह नह मनत.. - दनक जगरण (Dainik Jagran)

Rahul Gandhi Wedding बिहार में विपक्षी दलों की बैठक हुई। इसमें करीब 15 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। लगभग सभी ने भाजपा के खिलाफ एकजुटता पर मुहर लगाई। इधर बैठक के बाद विपक्षी दलों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें देश का मुद्दा तो उठा साथ ही राहुल गांधी की शादी का भी मुद्दा उठा। लालू यादव ने राहुल से शादी करने की अपील की।

Adblock test (Why?)


लालू की राहुल को सलाह- आप शादी करें हम बनेंगे बराती; आपकी मम्मी बोलती हैं कि मेरी बात ही नहीं मानता.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Weather Update: भषण गरम क दर बत दश क कई हसस म मनसन पहच आज दलल-NCR समत 26 रजय ... - News18 हद

हाइलाइट्स

दिल्ली-NCR में आज भी बारिश की उम्मीद.
मॉनसून अब झारखंड और बिहार में आगे बढ़ गया है.
आज बारिश को लेकर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, सिक्किम में ऑरेंज अलर्ट.

नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में आज भी बारिश (Rainfall) होने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department- IMD) के मुताबिक 23 जून को दिल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 22 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2.4 मिमी. बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के मुताबिक मॉनसून (Monsoon) अब तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के साथ ही झारखंड और बिहार में आगे बढ़ गया है.

आईएमडी के मुताबिक अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण भारत के कुछ और हिस्सों, ओडिशा के शेष हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. आईएमडी ने आज ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण-गोवा, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने तेज आंधी (Thunderstorm) और बारिश को लेकर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और सिक्किम में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.

Weather Update Today

Weather Updates: यूपी, दिल्ली और बिहार के लिए अच्छी खबर, इन दो दिन होगी बारिश, जानिए मौसम का हाल

आईएमडी के मुताबिक 23 जून को विदर्भ, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर आंधी-बिजली और गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है. आईएमडी ने आज पश्चिम मध्य और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर और मन्नार की खाड़ी में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है. केरल-कर्नाटक-गोवा-कोंकण और आंध्र प्रदेश के तटों, लक्षद्वीप क्षेत्र, दक्षिण-पश्चिम और आसपास के दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में तूफान की गति 45-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

Tags: Delhi Weather Update, Heavy rain, Monsoon news, Weather updates

Adblock test (Why?)


Weather Update: भीषण गर्मी का दौर बीता, देश के कई हिस्सों में मॉनसून पहुंचा, आज दिल्ली-NCR समेत 26 राज्यों ... - News18 हिंदी
Read More

Thursday, June 22, 2023

Weather Update दलल-NCR म झमझम बरश गरम स मल लग क रहत; हव भ हई सफ-सथर.. - दनक जगरण (Dainik Jagran)

मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी। इस दौरान कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा भी हो सकती है। अधिकतम तापमान के 39 और न्यूनतम तापमान के 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 26 और 27 तारीख को खासतौर पर हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है।

Adblock test (Why?)


Weather Update दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश गर्मी से मिली लोगों को राहत; हवा भी हुई साफ-सुथरी.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

VIDEO: कमल हरस और समस ककस क जकर कर पएम मद न कय कह बजन लग तलय हसन लग अमरक उपर... - News18 हद

वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने भारत की बढ़ती ताकत, इकोनॉमी और दुनियाभर में फैले भारतीय समुदाय की मेहतन का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका की बुनियाद लोगों के बीच समानता से टिकी है. यहां लाखों लोग ऐसे हैं जिनकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं. उनमें से कुछ गर्व के साथ इस सदन में बैठे हैं. एक उनमें से उनके पीछे बैठी हैं. पीएम मोदी का इशारा कमला हैरिस की तरफ था.

कमला हैरिस भी भारतीय मूल की अमेरिकी हैं. वह अमेरिका की पहली भारतवंशी उपराष्ट्रपति भी हैं. कमला हैरिस का नाम लेते ही उपराष्ट्रपति मुस्कराने लगीं. इसके बाद पीएम ने आगे कहा कि समोसा कॉकस का जायका अब संसद में नजर आता है. मुझे उम्मीद है कि विविध भारतीय पकवान भी यहां नजर आएंगे.

समोसा कॉकस है क्या बला?
अमेरिका में भारतवंशी सांसदों को अनौपचारिक रूप से समोसा कॉकस कहते हैं. इसकी कहानी 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शुरू हुई थी. उस समय पहली बार भारतवंशी कुछ सांसद चुनाव जीतकर संसद में आए थे. बाद में ये संसद में अक्सर आपस में मुलाकात करते थे. उस दौरान हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने पहली बार इस समूह को समोसा कॉकस नाम दिया था. कमला हैरिस भी इस समूह की प्रमुख सदस्य थीं, जो वर्तमान में अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं. राजा कृष्णमूर्ति का कहना था कि उन्होंने अमेरिकी संसद में भारतीय मूल के सांसदों की संख्या को रेखांकित करने के लिए समोसा कॉकस नाम दिया.

Tags: Biden, PM Modi

Adblock test (Why?)


VIDEO: कमला हैरिस और समोसा कॉकस का जिक्र कर पीएम मोदी ने क्या कहा, बजने लगी तालियां, हंसने लगीं अमेरिकी उपर... - News18 हिंदी
Read More

Rain in MP: मनसन बढ आग अगल तन दन म मधय परदश क इन 8 जल म हग बरश - Nai Dunia

Rain in MP: भोपाल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। चक्रवात बिपर्जय कम दबाव के क्षेत्र के रूप में दक्षिण उत्तर प्रदेश और उससे लगे मध्य प्रदेश में बना हुआ है। इसके असर से ग्वालियर-चंबल संभाग में चौथे दिन वर्षा होती रही। गुरुवार सुबह तक सबसे अधिक छह सेमी वर्षा दतिया में दर्ज की गई। वहीं, ग्वालियर में तीन मिमी की वर्षा को गुरुवार दिन भर में गति मिली और शाम तक 7.7 मिमी वर्षा और दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह तक के लिए गुना, दतिया, बैतूल, सिवनी, डिंडौरी, शहडोल, बालाघाट और मंडला में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के असर से मानसून आगे बढ़कर ओडिशा में प्रवेश कर चुका है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों में यह छत्तीसगढ़ और उससे लगे पूर्वी मध्य प्रदेश में प्रवेश कर सकता है।

मौसम विभाग के पूर्व विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो चुके बिपर्जय की गति बेहद धीमी हो चुकी है। इसके चलते यह लगातार उप्र और इससे सटे मप्र के हिस्से पर बना हुआ है। इसके असर से मप्र के अधिकतर हिस्सों में वर्षा हो रही है जैसा कि अनुमान था।

वर्षा और नमी के चलते पूर्वी हिस्सों में भी तापमान गिरा है। दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में बनी मौसम प्रणाली भी आगे बढ़ रही है। अगले दो दिनों में प्रदेश में इसका असर दिखने लगेगा और बहुत संभावना है कि अगले दो से तीन दिनों में मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से से मानसून का प्रवेश हो जाए।

Posted By: Navodit Saktawat

Mp
Mp

Adblock test (Why?)


Rain in MP: मानसून बढ़ा आगे, अगले तीन दिनों में मध्‍य प्रदेश के इन 8 जिलों में होगी बारिश - Nai Dunia
Read More

Wednesday, June 21, 2023

UN हडकवरटर म यग दवस क धम पएम मद न 180 दश क परतनधय क कय लड दख शनदर झलकय - Pm modi participated on international yoga day in un headquarters many world leader participated New - News18 हद

05

प्रधानमंत्री कहा, 'योग कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी मुक्त है. इस पर किसी का अधिकार नहीं है.' उधर पीएमओ ऑफिस ने प्रधानमंत्री के हवाले ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मुझे याद है, 9 साल पहले संयुक्त राष्ट्र में यहीं पर मुझे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव करने का सम्मान मिला.' (AP)

Adblock test (Why?)


UN हेडक्वार्टर में योग दिवस की धूम, पीएम मोदी ने 180 देशों के प्रतिनिधियों को किया लीड, देखें शानदार झलकियां - Pm modi participated on international yoga day in un headquarters many world leader participated – New - News18 हिंदी
Read More

International Yoga Day 2023 Updates यग सभ क ह इस पर कई कपरइट नह PM मद क अगआई म दनय न.. - दनक जगरण (Dainik Jagran)

International Yoga day 2023 Updates and Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योग भारत से आता है। सभी प्राचीन भारतीय परंपराओं की तरह यह भी जीवंत और गतिशील है।

International Yoga day 2023 Updates and Latest News: दुनिया भर में योग और ध्यान के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

इस वर्ष विश्वभर में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 मनाया जा रहा है। इस वर्ष योग दिवस 2023 की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग' रखी गई है। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ही परिवार है।

इस थीम का उद्देश्य धरती पर सभी लोगों को एक परिवार के रूप में स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से योग सत्र का नेतृत्व किया, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में ही योग दिवस समारोह में शामिल होंगे।

Adblock test (Why?)


International Yoga Day 2023 Updates योग सभी का है इस पर कोई कॉपीराइट नहीं PM मोदी की अगुआई में दुनिया न.. - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

Monday, June 19, 2023

बलसर टरन हदस: सबआई न सर सकशन क सगनल JE क घर कय सल पछतछ क बद स परवर समत लपत - NBT नवभरत टइमस (Navbharat Times)

भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर रेल हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने बड़ा ऐक्शन लिया है। सीबीआई ने सोरो सेक्शन सिग्नल के जूनियर इंजीनियर (जेई) का घर सील कर दिया है, जहां वह परिवार के साथ किराये पर रह रहा था। बहानागा रेलवे स्टेशन (बालासोर) में हुई दुर्घटना के बाद से सिग्नल जेई से सीबीआई ने पूछताछ की थी। इसके बाद से वह परिवार समेत गायब है।

बालासोर हादसे में अब तक 292 लोगों की मौत हो चुकी है। 2 जून को हुए हादसे के बाद रेलवे की ओर से सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी। सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान सिग्नल जेई से एक अज्ञात स्थान पर पूछताछ की थी।

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से छेड़खानी का अंदेशा
सीबीआई की टीम 16 जून को बालासोर से निकली थी लेकिन सोमवार को अचानक लौटी और सिग्नल जेई के घर को सील कर दिया। हादसे के बाद इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़खानी करने का अंदेशा जताया गया था। इसके बाद जांच एजेंसी मामले में शामिल हुई थी।

तीन दिन के दौरे पर ओडिशा पहुंचे रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तीन दिन के ओडिशा दौरे पर भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर में वैष्णव पुरी जाएंगे, जहां वह शाम को पुरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे और विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के मद्देनजर तीर्थयात्रियों के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
वैष्णव मंगलवार सुबह में रथ यात्रा स्थल भी जाएंगे।

बाद में, वह स्थानीय लोगों से बातचीत करने के लिए बहनागा बाजार जाएंगे, जहां 2 जून की शाम को ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना हुई थी। वह बालासोर जिला अस्पताल भी जाएंगे और अस्पताल और जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलेंगे। इसके अलावा बालासोर रेलवे स्टेशन के विकास का निरीक्षण और समीक्षा करेंगे।

Adblock test (Why?)


बालासोर ट्रेन हादसा: सीबीआई ने सोरो सेक्शन के सिग्नल JE का घर किया सील, पूछताछ के बाद से परिवार समेत लापता - NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
Read More

भपल म यवक क गल म कतत क पटट बधन और पटई क ममल म सरकर अलरट गह मतर न कह य ब... - India TV Hindi

Narottam Mishra - India TV Hindi
Image Source : ANI नरोत्तम मिश्रा

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक के गले में कुत्ते का पट्टा बांधने और पिटाई के मामले में सरकार अलर्ट हो गई है और कड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है। इस घटना पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'मामले में आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) भी लागू किया गया है।'

गृह मंत्री ने क्या कहा?

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'जैसे ही ये मामला सामने आया था, वैसे ही मैंने 24 घंटे का समय भी दे दिया था और पुलिस ने फौरन कार्रवाई भी की और अपराधी गिरफ्तार हुए। रासुका की कार्रवाई की गई और अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे तोड़ने की कार्रवाई की गई। पुलिस को, थानेदार को लाइन अटैच किया गया। ऐसी मानसिकता को हम मध्य प्रदेश में नहीं चलने देंगे, इसे हम कुचल देंगे। वो कार्रवाई करेंगे, जो प्रदेश में नजीर बनेगी।'

क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें कुछ लोग एक व्यक्ति के गले में कुत्ते का पट्टा डाले हुए दिख रहे थे और उसके साथ मारपीट कर रहे थे। इसके साथ ही वह उस पर इस्लाम धर्म स्वीकारने का दबाव बना रहे थे। इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस-प्रशासन में हडकंप मच गया था, जिसका गृह मंत्री ने संज्ञान लिया था। 

इस मामले में पुलिस ने तीन मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया था। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 3/4 के तहत और धारा 365, 341, 342, 323, 327, 294, 427 के तहत मामला दर्ज किया था।

सीएम ने भी जताई थी नाराजगी

इस मामले में सीएम शिवराज ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस कमिश्नर भोपाल और कलेक्टर भोपाल को सख्त निर्देश दिए थे कि अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उदाहरण सेट करें। तीनों अपराधियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई भी हो।

ये भी पढ़ें: 

'आदिपुरुष' को लेकर भड़के महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख, कहा- ये बीजेपी का दोष है, इस फिल्म को बैन करना चाहिए

नीतीश कुमार को झटका! हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा- समर्थन वापसी का अपना पत्र आज शाम राज्यपाल को सौंपेगे

Latest India News

Adblock test (Why?)


भोपाल में युवक के गले में कुत्ते का पट्टा बांधने और पिटाई के मामले में सरकार अलर्ट, गृह मंत्री ने कही ये बा... - India TV Hindi
Read More

Bihar Politics: जतन रम मझ न कय नतश सरकर स समरथन वपस लन क ऐलन अब अमत शह स करग मलकत - NBT नवभरत टइमस (Navbharat Times)

पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में महागठबंधन से पार्टी का समर्थन वापस लेने पर सहमति बनी है। हिंदुस्तान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि जीतन राम मांझी और वह खुद आज दिल्ली जाएंगे और नई संभावनाओं पर विचार करेंगे। साथ ही दिल्‍ली में एनडीए के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। उन्‍होंने कहा कि वो खुले मन से नए संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। एनबीटी डॉट कॉम ने इस बात की सूचना अपने पाठकों को पहले ही दे दी थी। इसके बाद संतोष सुमन ने कहा कि हमारे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं। हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। संतोष मांझी ने कहा कि किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले हम सभी पार्टियों के साथ विचार करेंगे।

एनडीए के नेताओं से करेंगे मुलाकात

जीतन राम मांझी और संतोष मांझी की दिल्‍ली में बीजेपी के 'चाणक्‍य' अमित शाह से मुलाकात होनी है। इसके लिए उन्‍हें समय भी मिल गया है। आज शाम जीतन मांझी और संतोष सुमन के दिल्‍ली रवाना हो रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जीतन मांझी की अमित शाह से मुलाकात कल हो सकती है। जानकारी के अनुसार यह पूरी स्क्रिप्‍ट पहले ही तैयार हो चुकी है।

मांझी, राज्‍यपाल को सौंपेंगे समर्थन वापसी का पत्र

जीतन मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन केवल जेडीयू और आरजेडी को यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। जनता में संदेश देने के लिए उन्‍होंने पहले कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। इसमें महागठबंधन से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया गया। आज शाम पहले वो राज्‍यपाल के पास समर्थन वापसी का पत्र सौंपेंगे। इसके बाद वहां से निकल कर दिल्‍ली की ओर प्रस्‍थान करेंगे।।

Adblock test (Why?)


Bihar Politics: जीतन राम मांझी ने किया नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान, अब अमित शाह से करेंगे मुलाकात - NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
Read More

इडग रचन ज रह इतहस! 50 अरब डलर क एयरकरफट डल पर आज बड फसल - ABP नयज

Indigo Aircraft Order: भारत की सबसे बड़ी एयलाइन इंडिगो सबसे बड़ी खरीदारी करने रही है. इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर का एयरक्राफ्ट खरीदने की मंजूरी मिल सकती है. अगर बोर्ड मंजूरी देता है तो इंडिगो सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट खरीदने वाली कंपनी बन जाएगी.

500 एयरबस में A320 Neo, A321Neo और A321 XLR एयरक्राफ्ट शामिल हैं. एयरलाइन के इस ऑर्डर की कीमत 50 अरब डॉलर है, लेकिन बड़े पैमाने पर ऑर्डर देने पर इसकी कीमता छूट के तहत और भी कम हो सकती है. बता दें कि मार्च में रखे गए 470 विमानों के एयर इंडिया के ऑर्डर से यह बड़ा है.  

इंडिगो के पास 2030 तक उसी A320 फैमिली के 477 विमानों की डिलीवरी टाली गई है. ऐसे में बोर्ड की ओर से पेश किया गया यह आदेश काफी महत्वपूर्ण होगा. इस आदेश पर यह भी निर्भर करेगा कि एयरलाइन कितना विस्तार करना चाहती है. 

घरेलू बाजार का 60 फीसदी हिस्सा

इंडिगो के पास भारत के घरेलू बाजार का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है. इंडिगो ने अपने विस्तार और बड़े बेड़े का लाभ उठाया है. साथ ही बाजार पर कब्जा जमाने के लिए बड़ी डील की है. ईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरलाइन डिलीवरी स्लॉट तय करना चाहती है, ताकि बेडे का आकार बना रहे. यह 100 विमानों को रिटायर कर देगा. ऐसे में 700 से ज्यादा विमानों के आकार को बनाए रखने के लिए इसकी आवश्यकता होगी. 

8 घंटे तक हो सकेंगी उड़ाने  

कोविड के बाद हवाई यात्रा में तेज सुधार, एयरबस और बोइंग में ऑर्डर बुक भरने के बाद एयरलाइंस ने कई नए विमान ऑर्डर दिए हैं. एयरलाइन की ओर से 300 लंबी दूरी के ए321 नियो और ए321 एक्सएलआर विमान का ऑर्डर दिए जाने की संभावना है. ये लंबी दूरी के विमान 8 घंटे तक उड़ानें संचालित कर सकते हैं. 

कंपनी के शेयरों में भी उछाल 

इंडिगो ने मौजूदा समय में 75 इंटरनेशनल शहर में उड़ानें जोड़ी हैं. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने पहले कहा था कि एयरलाइन की योजना वित्त वर्ष 23 में अपनी अंतरराष्ट्रीय सीट हिस्सेदारी 23% से बढ़ाकर अगले दो वर्षों में 30 फीसदी करने की है. पिछले तीन महीनों में एयरलाइन के शेयर की कीमत 30 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 2426 रुपये प्रति शेयर हो गई है, जिससे इसे लगभग 94,000 करोड़ रुपये का मार्केट प्राइस है. 

ये भी पढ़ें 

Pakistan Crisis: कंगाली से गुजर रहा पाकिस्तान, ऊपर से 11 महीने में गंवा दी 7.15 अरब डॉलर की रकम!

Adblock test (Why?)


इंडिगो रचने जा रही इतिहास! 50 अरब डॉलर के एयरक्राफ्ट डील पर आज बड़ा फैसला - ABP न्यूज़
Read More

Sunday, June 18, 2023

Tarot Card Horoscope: मष सह धन रश वल क लगग कई बड झटक सभ 12 रशय क जन - ABP नयज

Daily Tarot Card Rashifal 19 June 2023: आज का दिन मेष राशि वालों के जुड़ेंगे नए रिश्ते, कर्क राशि वालों को मिलेंगे बेहतरीन परिणाम, तुला राशि वालों को रहना होगा सतर्क और मकर राशि वालों को देना होगा खुद पर ध्यान. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)

मेष राशि (Aries), 21 मार्च  19 अप्रैल
आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, दोस्तों के साथ मिलने का प्लान बनेगा, मूड खुशनुमा बना रहेगा. वर्कप्लेस पर किसी को भी राय देने से पहले ठीक से सोच समझ लें. अपने सिद्धांतों को भूले नहीं. पर्सनल लाइफ में नए रिश्ते जुड़ सकते हैं, किसी अपने से विशेष लाभ प्राप्त होगा. 

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल  20 मई
आज सेहत का ध्यान रखें, अगर आपका या घर में किसी का स्वास्थ्य खराब चल रहा है तो सतर्क रहें, लापरवाही ना करें. अपने आज्ञा चक्र पर तिलक लगाएं, लाभ मिलेगा. ऑफिस में किसी जूनियर से अनबन ना करें, चारों तरफ की परिस्थिति समझते हुए आगे बढ़ें. पर्सनल लाइफ में जल्द ही कोई गुड न्यूज़ मिलेगी.

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई  20 जून
आज सेहत अच्छी रहेगी, मन शांत रहेगा, क्रिएटिव माइंड एक्टिव रहेगा. आज आप काफी स्ट्रॉन्ग हार्टेड फील करेंगे. डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलेंगी. दूसरों को भी आपसे प्रोत्साहन मिलेगा. वर्कप्लेस पर सफलता मिलेगी बशर्ते छोटे छोटे चैलेंजेस से घबराएं नहीं. पर्सनल लाइफ में किसी जान पहचान के व्यक्ति से धन लाभ होगा. जल्द ही गुड न्यूज़ मिलेगी.

कर्क राशि (Cancer), 21 जून  22 जुलाई
आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छे परिणाम लाएगा. सेहत अच्छी रहेगी, आस पास के लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे. वर्कप्लेस पर एनालिटिकल पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी, शिव जी की आराधना से किस्मत चमकेगी. पर्सनल लाइफ में भी अपनी का साथ मिलेगा, जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.

सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई   22 अगस्त
आज सेहत को लेकर सावधानी बरतें, बोन हेल्थ पर विशेष ध्यान दें. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, सतर्क रहें. ऑफिस में आलस का त्याग कर अपने प्लांस को एक्शन में लाएं, डिले करने से नुकसान हो सकता है. पर्सनल लाइफ में किसी को जज करने या राय देने से पहले ठीक से सोच समझ लें. 

कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त  22 सितंबर
आज परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे, स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. काफी फ्रेश फील करेंगे. वर्कप्लेस पर धन लाभ के योग बन रहे हैं, जल्द ही कोई लाभकारी अवसर मिलेगा. लाल फलों का सेवन ज़रूर करें. पर्सनल लाइफ में जल्द ही किसी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे. नया घर लेने का प्लान बनेगा.

तुला राशि (Libra),23 सितंबर 22 अक्टूबर
आज सेहत को लेकर लापरवाही ना करें, एल्कोहोल लेने से बचें और अपने शब्दों का चयन सोच समझ कर करें. गॉसिप का हिस्सा ना बनें. प्रोफेशनल लाइफ में किसी से अनबन ना करें, नुकसान हो सकता है, नज़र दोष से भी बचने की आवश्यकता है. आज प्रॉपर्टी में निवेश ना करें. पर्सनल लाइफ में अपनी जिम्मेदारियों को समझें. 

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर  21 नवंबर
आज सेहत अच्छी रहेगी, माइंड में प्रोडक्टिव थॉट्स आएंगे, फाइनेंशियल प्लानिंग करने की अवश्यकता है, खर्चों पर नियंत्रण रखें और जेबकतरों से सावधान रहें. पर्सनल लाइफ में विभिन्न प्रकार के चैलेंजेस के बाद भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा करेंगे. 

Zodiac Sign Personality: करियर को लेकर बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं इन राशि के लोग, सफलता पा कर ही लेते हैं दम

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर  21 दिसंबर
आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, किसी महिला से स्नेह, सराहना और मदद प्राप्त होगी. लव और लग्ज़री के लिए बहुत अच्छा दिन है. वर्कप्लेस में किसी के इंफ्लूएंस में ना आएं, प्रैक्टिकल डिसीजंस लाभ देंगे. पर्सनल लाइफ में भी आपके द्वारा लिए गए निर्णय लाभकारी साबित होंगे. 

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर  19 जनवरी 
आज सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है, दूसरों को खुश करते करते खुद को ना भूलें, मी टाइम स्पेंड करें, प्रॉपर रेस्ट करें. ऑफिस में कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें, अधूरे कार्यों को सहनशीलता से पूरा करें. पर्सनल लाइफ में भी हार्ड वर्क करना पड़ेगा किंतु परिणाम मनचाहे मिलेंगे. 

कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी  18 फरवरी
आज अपनी अप्रोच को सकारात्मक रखें, बेवजह के तनाव से दूर रहें. प्रोफेशनल लाइफ में लोगों को राय देने से पहले ठीक से सोच समझ लें. पर्सनल लाइफ में बच्चों की चिंता मन में लगी रहेगी. किसी परिणाम का इंतजार रहेगा. आज येलो कलर का ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग करें. 

मीन राशि (Pisces), 19 फरवरी  20 मार्च
आज सेहत अच्छी रहेगी, मन भी खुश रहेगा. जीवन में नए अवसर प्राप्त होंगे. ऑफिस में बैठे बिठाए काम करवाने में सफल रहेंगे, वाणी में विनम्रता बढ़ेगी. जूनियर्स का सपोर्ट मिलेगा. पर्सनल लाइफ में भी मान सम्मान बढ़ेगा, फैमिली के लोगों से रिश्ते मज़बूत होंगे.

Adblock test (Why?)


Tarot Card Horoscope: मेष, सिंह, धनु राशि वालों को लगेगा कोई बड़ा झटका, सभी 12 राशियों का जानें - ABP न्यूज़
Read More

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...